मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा : सिंटू कटारे

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा : सिंटू कटारे

सागर। दुनिया कोरोनावायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है, इस महामारी के चलते बाजार में जबरदस्त आर्थिक मंदी भी है, जिसके चलते रोज मेहनत-मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार संकट झेल रहे है।
इन्ही परिवारों की मदद के लिये कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज दूसरे दिन भी अपना सेवा अभियान जारी रखा जिसमें शहर की विभिन्न क्षेत्रों की मजदूर  परिवारों की 20 जरूरतमंद महिलाओं को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट के पैकिट वितरित किये गये पैकिट में एक छोटे परिवार के लिये एक सप्ताह तक भरण-पोषण के लिये पर्याप्त राशन रहता है। 
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कमजोर और मजबूर तबके की मदद करना संवेदनशील समाज की पहचान है और जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की इस  सेवा अभियान का मुख्यभाव है
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियां जैसे स्वस्थता आदि का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल राशन वितरण कर रहा है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आदर्श यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 3 मई से 9 मई 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 3 मई से 9 मई 2021 तक 

★ पंडित अनिल पांडेय
t
शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से  वैशाख कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दूंगा। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । इस राशिफल में आपको अनुकूल समय एवं प्रतिकूल समय के बारे में बताया जाएगा। अगर अनुकूल समय में आप कार्य करेंगे तो सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी और अगर आप तो प्रतिकूल समय में कार्य करेंगे  तो सफल होने की उम्मीद कम होगी । जैसे कि अगर आप नदी की धारा के अनुकूल तैरेंगे तो  नदी को पार करने में कम समय लगेगा ।  तथा नदी की धारा के प्रतिकूल तैर कर नदी पार करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा ।  साथ ही मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा  प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे उसके उपरांत 4 मई को 1:05 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे चंद्रमा 7 मई को 8:24 दिन से नींद में और 9 मई को 6:06 सायं काल से मेष राशि में गोचर करेंगे। शुक्र प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे  तदोपरांत 4 मई को 12:35 दिन से वृष राशि में गोचर करेंगे। पूरे सप्ताह सूर्य मेष राशि में मंगल मिथुन राशि में बुध और राहु वृष राशि में गुरु कुंभ राशि में और शनि मकर राशि में भ्रमण करेंगे।। 
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल

 मेष राशि के जातकों के लिए 3 और 4 मई का दिन बहुत अच्छा है 5 और 6 तारीख भी उपयुक्त है सात आठ और 9 तारीख अत्यंत हानिकारक है आपकी जो कार्य नहीं हो रहे हैं उनको करवाने के लिए आपको 3 और 4 मई को प्रयास करना चाहिए । जोक अत्यंत आवश्यक हूं उनको सात आठ और 9 मई को करने का प्रयास नहीं करना चाहिए । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए कार्यों में से 30% कार्य ही  सफल हो पाएंगे । इस सप्ताह आपको शासन से सहयोग मिलेगा। आपके लग्न में इस समय उच्च के सूर्य विराजमान हैं अतः आपको हर तरफ से प्रसन्नता मिलेगी। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का अच्छा योग है ।जहां जहां से आपको धन प्राप्त हो सकता है आप को आवश्यक रूप से प्रयास करना चाहिए। अगर आपके द्वारा प्रयास करेंगे अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके  शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं। भाग्य आपका मामूली साथ देगा । अधिकारियों से बातचीत करते समय संयम बरतें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार ।आपका इस सप्ताह का रत्न है पुखराज या सनेला । लग्न राशि के हिसाब से आपको मूंगा पहनना चाहिए। रत्न पहनने के पहले उनको टेस्ट अवश्य करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों के लिए 3 और 4 मई ठीक है 5 और 6 मई अत्यंत शुभ फलदायक है सात आठ और 9 मई उत्तम है। इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। आपको रिस्क वाले कार्यों को 5 और 6 मई को करने का प्रयास करना चाहिए । 5 और 6 मई को किए गए कार्यों में से 90% कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। हो सकता है आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह हेतु इस सप्ताह प्रयास करना चाहिए ।शासन से आपको सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने से पहले माता और पिता जी से आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार । इस सप्ताह आपको पुखराज पहनने से लाभ होगा । आपका लग्न राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड है। रत्न पहनने के पहले उसको टेस्ट अवश्य करें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 3 और 4 मई अत्यंत खराब है।  इस दिन आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उनमें से 30% कार्यों में ही आपको सफलता प्राप्त होगी । 5 और 6 मई उत्तम है । सात आठ और 9 मई अत्यंत लाभकारी है । आपको अपने समस्त लंबित कार्यों को सात आठ और 9 मई को करवाने का प्रयास करना चाहिए । इस दिन आप द्वारा किए गए प्रयासों में 95% से ऊपर सफलता मिलेगी। कि सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है धन लाभ का उत्तम योग है भाग्य सामान्य रूप से ही साथ देगा आपको या तो नसों की पीड़ा या अन्य शारीरिक  इस सप्ताह हो सकता है । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना का है करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार ‌। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न के अनुसार रत्न पन्ना  । रत्न धारण करने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अति उत्तम है ‌ 5 और 6 तारीफ अत्यंत हानिकारक है । 7 ,8 और 9 तारीफ लाभदायक है । आपको अपने लंबित कार्यों को 3 और 4 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप  प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह  आप अपने शत्रुओं को परास्त कर लेंगे। इस सप्ताह आपके पास व्यापार से धन आने का अच्छा योग है । शासन में आपकी प्रतिष्ठा अत्यंत बढ़ेगी। इस सप्ताह आपके पेट में पीड़ा हो सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तथा उस दिन भगवान राम या कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार । सप्ताह का शुभ रत्न पन्ना । आपका लग्न रत्न मोती है।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत हानिकारक है । पांच और छः तारीख अति उत्तम है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत खराब है । आपको चाहिए कि अपने लंबित कार्यों को इस सप्ताह 5 और 6 तारीख को करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 90% से ऊपर सफलता प्राप्त होगी । अन्य दिनों में काम करने से आपके काम केवल 30% सफल होंगे। इस सप्ताह कार्यालय आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी । नौकरी में सामान्य दिनचर्या ही रहेगी । भाग्य इस सप्ताह आपका अत्यंत साथ देगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । जीवन साथी  से संबंध अच्छे रहेंगे । जिन जातकों के भी विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह होने का समय आ गया है । उनको अपने विवाह हेतु प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें। विवाह के  इच्छुक जातकों को पुखराज धारण करना चाहिए ।आपका लग्न रत्न  माणिक्य है । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख उत्तम है । 5 और 6 तारीख अत्यंत खराब है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत लाभदायक है । आपको अपने सभी लंबित कार्यों को करने हेतु 7 8 और 9 तारीख को प्लान करना चाहिए । इस दिन आप द्वारा किए गए कार्यों में से 95% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इसके विपरीत 5 और 6 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों में से कुल 40% कार्यों में ही सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में आपको असहयोग प्राप्त होगा । पिताजी को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका नरम गरम साथ देगा । इस सप्ताह आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है । आपके पेट में पीड़ा का योग है । गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शादी ब्याह में बाधाएं आएंगी । सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को व्रत रहें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 3 बार जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार । सप्ताह का रत्न मूंगा । आपका  लग्न रत्न पन्ना।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत लाभदायक है  । 5 और 6 तारीख भी अच्छी है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत हानिकारक है । आपको अपने रिस्क वाले कार्य 3 और 4 मई को करने चाहिए । सात आठ और 9 मई को रिस्क वाले कार्य बिल्कुल नहीं करना चाहिए।  इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ बहुत कम देगा । वाहन या लोहे से दुर्घटना का योग है । आपके जीवन साथी की उन्नति का योग है । बच्चों की शिक्षा अच्छी चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल पुष्प और अक्षत डालकर सूर्य देव को प्रातः काल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार सप्ताह का रत्न मूंगा । आज का लग्न रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख उत्तम है 5 और 6 तारीख अत्यंत शुभ फलदायक है सात आठ और 9 तारीख ठीक है। इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपका लाभदायक है । परंतु रिस्क वाले काम आपको 5 और 6 तारीख को करना चाहिए । इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । जिन जातकों के विवाह अभी नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए यह ठीक समय है । विवाह के लिए आपको प्रयास करना चाहिए । सफलता मिल सकती है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को  परास्त कर सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव का पूजन करें ।आपका सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार । आपका सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । आपका लग्न रत्न मूंगा।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
धनु राशि के जातकों के लिए 3और 4 तारीख उत्तम है। 5 और 6 तारीख भी ठीक है । सात आठ और नौ तारीख अति उत्तम है। आपको रिस्क वाले कार्य सात आठ और 9 तारीख को करना चाहिए। आपकी पत्नी को इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है। इस सप्ताह आपके पास धन  आने का अच्छा योग है। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपके बच्चों की उन्नति होगी। सांस संबंधी बीमारी हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार । इस सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न पुखराज ।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत लाभदायक है 5 और 6 तारीख शुभ है सात आठ और 9 तारीख भी अच्छी है आपको अपने विशेष कार्य तीन और चार को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको कार्यालय से अच्छा सपोर्ट मिलेगा । शारीरिक कष्ट हो सकता है । माताजी का प्यार भी आपको मिल सकता है । बच्चों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव को शांत करने हेतु उपाय करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार । सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत खराब है । 5 और 6 तारीख अत्यंत शुभ है । सात आठ और 9 तारीख भी ठीक है । इस सप्ताह आपको वाहन या मकान योग है । जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह का भी योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा ।अतः परिश्रम पर विश्वास करें । बच्चों को परेशानी हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत और पुष्प डालकर भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । 3 और 4 तारीख ठीक है । 5 और 6 तारीख हानिकारक है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत फलदायक है। आपको अपने रिस्क वाले कार्यों को सात आठ और 9 तारीख को करना चाहिए । 5 और 6 तारीख को महत्वपूर्ण कार्यों को करना चाहिए। इस वर्ष आपकी एक बड़ी धनराशि खर्च हो सकती है। समय आने पर विवाह मकान या वाहन में यह खर्चे होंगे । भाग्य आपका ठीक है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा बृहस्पति के शांति का उपाय करवाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार। इस सप्ताह का रत्न मूंगा ।आपका लग्न रत्न पुखराज। परंतु आप अभी पुखराज ना पहने। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वर्तमान में सूर्य मेष राशि में है । यहां यह उच्च के होते है । सूर्य की स्थिति मिथुन कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदाई है । सूर्य की स्थिति का फायदा मिथुन कर्क और सिंह राशि वालों को उठाना चाहिए।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर

 यूट्यूब लिंक   https://youtu.be/oIUoyCdTlgI


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दमोह उपचुनाव: काँग्रेस के अजय टण्डन ने भाजपा के राहुल सिंह को 17 हजार से अधिक वोटो से हराया

दमोह उपचुनाव: काँग्रेस के अजय टण्डन ने भाजपा के राहुल सिंह को 17 हजार से अधिक वोटो से  हराया 

दमोह। एमपी में एकमात्र उपचुनाव वाले क्षेत्र दमोह में भाजपा को झटका लगा है। दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन ने भाजपा के राहुल सिंह को 17089 मतों से  पराजित किया। राहुल सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में  शामिल हुए थे। उन्होंने सन 2018 में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को कम वोटो से हराया था। दमोह के इन नतीजों के कई अर्थ निकाले जा रहे है। राहुल सिंह ने अपनी हार का जिम्मेवार भितरघात और जयंत मलैया को बताया। 

दमोह प्रत्याशी अजय टण्डन ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बना ली थी। दो तीन राउंड में बढ़त भी मिली लेकिन ज्यादा अंतर नही था। राहुल सिंह खुद अपना पोलिंग बूथ हार गए। ऐसी अटकलें थी कि कुल 26 राउंड में से 17 के बाद ग्रामीण इलाकों में लोधी बाहुल्य वोट है। जो उम्मीद थी। हालांकि जब तक जीत का अंतर 18 हजार था। इसके बाद के राउंड की गिनती में झलक दिखी। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन पिछड़े भी। लेकिन पहले लम्बा अंतर मिलने से उनका जितना तय हो गया।  दमोह का रुझान समझते ही केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद प्रह्लाद पटेल ने जीत की अग्रिम शुभकामनाओं का ट्वीट  गिनती के दौरान ही कर दिया था। 

इस चुनाव से पूर्व मंत्री जयंत मलैया की आगे की राजनीति पर भी फर्क पड़ेगा।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मांन मनोव्वल के बाद जयंत मलैया सक्रिय हुए। लेकिन उनके समर्थक नही निकले। कही न कही भितरघात भी देखी जा रही है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कहर को रोकने में सरकार और स्थानीय प्रशासन की कमजोरी का असर भी मतदाताओं में देखने मिला। वही भाजपा दलबदल को लेकर बने गुस्सा को शांत नही कर सकी। कई जगह राहुल सिंह के खुलकर विरोध हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

भाजपा ने  लगाई थी पूरी ताकत

उपचुनाव में  भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। चुनावी प्रबंधन में माहिर नेताओं की टीम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खड़ी की। खुद मुख्यंमन्त्री ने आधा दर्जन से अधिक सभाएं की। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मन्त्री और सांसद- विधायक  मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कई दिनों तक यहां रहे।उन्ही की देखरेख में कमान थी। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड के प्रभावशाली नेता और मन्त्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जैसे नेताने पूरे महीने समय दिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद प्रह्लाद पटेल ने की जिम्मेदारियां खूब थी। प्रचार ,प्रबंधन और धन सब कुछ के सहारे लड़ने के बाद भी भाजपा यहां से बुरी तरह हारी। इसके नतीजे आने वाले समय मे दिखेंगे। 
उधर दमोह की जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर गयी। पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेताओं के सहारे कांग्रेस यहां थी।  कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी यहां  मेहनत करते नजर आए। फिलहाल  दमोह के नतीजों ने पूरे प्रदेश में सन्देश दिया है। 

राहुल सिंह ने भाजपा की हार के लिए भितरघात प्रमुख कारण बताया

भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने  कहा जयंत मलैया के कारण चुनाव हारे है। जिन्हें शहर का प्रभारी बनाया था उनका ही वार्ड हार गए। जो पार्टी को मा कहा करते थे उनका ही वार्ड पोलिंग हार गए और कहा मलैया परिवार की रणनीति सफल हुई और हम चुनाव हार गए।

पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट

जीत आखिर सच की ही हुई।
दमोह उपचुनाव के परिणाम से प्रदेश से भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गयी है। भाजपा की "जनता से पहले चुनाव को प्राथमिकता" की नीति व सोच को जनता ने इस परिणाम से कड़ा सबक सिखा दिया है।दमोह की जनता ने आज देश भर में संदेश दे दिया है कि वो किस रास्ते पर चलना चाहती है, उसने बता दिया कि वो सच्चाई के साथ है, भारत की जोड़ने वाली संस्कृति के साथ है।
भाजपा सरकार के पिछले एक वर्ष के नाकारापन , कुशासन की सजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है, इस परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है।



केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्वीट

दमोह के विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन जी को शुभकामनाएँ ।हम जीते नहीं पर सीखे बहुत ?!




दमोह विधानसभा उपचुनाव में जनता का जनादेश शिरोधार्य है ।हम कांग्रेस उम्मीदवार को उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं । भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व दमोह के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर गहराई से असफलता के कारणों की समीक्षा करेगा। दमोह उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मैं दमोह की जनता, चुनाव कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।

: विष्णु दत्त शर्मा अध्यक्ष  भाजपा मध्य प्रदेश



दमोह विधानसभा चुनाव अभी तक 

1951 हरिश्चंद्र मरोठी कांग्रेस
1957 हरिश्चंद्र मरोठी कांग्रेस
1962 आनंद श्रीवास्तव निर्दलीय
1967 प्रभु नारायण टंडन कांग्रेस
1972 आनंद श्रीवास्तव निर्दलीय
1975 प्रभु नारायण टंडन कांग्रेस (उपचुनाव)
1977 प्रभु नारायण टंडन कांग्रेस
1980 चंद्रनारायण टंडन कांग्रेस
1984  जयंत मलैया भाजपा (उपचुनाव)
1985  मुकेश नायक कांग्रेस
1990  जयंत मलैया भाजपा
1993  जयंत मलैया भाजपा
1998  जयंत मलैया भाजपा
2003  जयंत मलैया भाजपा
2008  जयंत मलैया भाजपा
2013   जयंत मलैया भाजपा
2018   राहुल सिंह लोधी कांग्रेस
2021 उपचुनाव अजय टंडन कांग्रेस

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

म्यूटेशन के चलते कोरोना संक्रमण ज्यादा घातक: डॉक्टर सरमन सिंह

म्यूटेशन के चलते कोरोना संक्रमण ज्यादा घातक: डॉक्टर सरमन सिंह

साग़र। डॉ हरिसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर द्वारा भारत में करोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिवार तथा आम जन के मन में भय और आशंकाओं को दूर करने के लिए तथा उनमें सकारात्मक भावना उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, यूनिवर्सिटी सैनिटाइजेशन कमेटी तथा टीएलसी के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑनलाइन परिचर्चा 'कोविड टू कोविन' का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम में मेडिकल स्पेशलिस्ट के रूप में प्रोफेसर डॉ सरमन सिंह, एम्स भोपाल के निदेशक एवं सीईओ उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने प्रोफेसर सरमन सिंह से कोविड से संबंधित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों की ओर से तथा आम जनता के मन में उठने वाले सवालों को प्रस्तुत किया, जिसका उन्होंने सरल सभी में जवाब दिया। प्रोफेसर सरमन सिंह ने कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए बताया कि कॉविड के ईलाज के दौरान स्टीरियड दवाई का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह पर ही करना चाहिए। कोई भी इलाज लेने से पहले चाहे वो ऑक्सीजन देना ही क्यों न हो अपने डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने के उपरांत किसी भी व्यक्ति को बहुत मेहनत वाले व्यायाम कम से कम ४ से ६ महीने तक नहीं करने चाहिए। संक्रमण के बाद कुछ समय के लिए हल्का-फुल्का व्यायाम और योग काफी होता है ।

डायबिटीज और  बीपी वाले मरीजों में कोरोना ज्यादा घातक होता है। ये संक्रमण दिल और रक्त वाहिनी कैपिलरी में असर डालता है। कोविड-19 के टीकाकरण से संबंधित कई सवाल एवं भ्रांतियों को उन्होंने दूर किया जैसे कि कोई भी कंपनी का टीका उपलब्ध हो उस टीके के दोनों डोज लगवा लेना चाहिए। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के उपरांत कम से कम 3 से 4 हफ्ते के बाद ही टीका लगवाना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने व्यापक तरीके से आम लोगों के सवालों को प्रोफेसर सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया और पूछा की यदि बच्चों में कोविड संक्रमण होता है उसे कैसे पहचाने और क्या-क्या करना चाहिए ।क्यों यह वायरस इतना घातक है जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की।  इस पर उन्होंने कहा कि यदि बच्चों पर यह संक्रमण होता है तो तुरंत ही शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिये। यह वायरस इसलिए इतना घातक है क्योंकि यह भारत में ये म्यूटेशन के कारण बहुत संक्रामक हो गया है।

जब श्री सोहगौरा ने घर में एसी चलाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि घर में एसी कूलर चलाने में कोई दिक्कत नहीं है ।जहां सेंट्रल एसी है वहां एसी चलाने से खतरा है सेंट्रल एसी वाले कक्ष में कोरोना वायरस को मारने वाली तकनीकों का उपयोग करना चाहिए।

स्टीम या भाप लेने के बारे में जब पूछा तो उन्होंने कहा कि यदि आप कहीं बाहर से आते हैं तो भाप लेना चाहिए ।नाक में वायरस है तो वह नष्ट हो जाएगा ।गले या फेफड़े तक पहुंचने के बाद भाप का फायदा नहीं है। 3 बार से ज्यादा भाप ना लें । गर्गल भी दो या तीन बार ही करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है तो सीटी स्कैन कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे मरीजों को रेमदेसीविर दवा की भी जरूरत नहीं है। ऑक्सीजन का स्तर ९० से ९३ के बीच  है या मामूली लक्षण की श्रेणी में आता है वह घर में भी ठीक हो सकता है। वह व्यक्ति अपने आप को आइसोलेट कर ले।

 अंत में संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर सिंह ने कहा कि आज भी कारगर दवा फेस मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखना है। उन्होंने कोविड टीकाकरण को अधिक व्यापक करने की बात कही।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जनक दुलारी ने अपने स्वागत संबोधन में सभी लोगों से कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह किया और  कहा स्थानीय सागर जिला  प्रशासन की मदद करते हुए  विश्वविद्यालय का ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक एवं स्टेडियम देकर विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में अपनी सहभागिता के बारे में अवगत कराया। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी डॉ किरण माहेश्वरी ने डॉक्टर प्रोफेसर सरमन सिंह का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया तथा विश्वविद्यालय की ओर से कई चिकित्सकीय सवाल पूछे l

विश्वविद्यालय सेनिटाइजेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके त्रिवेदी ने करना काल में विश्वविद्यालय परिसर में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में टीएलसी के कोऑर्डिनेटर डॉ संजय शर्मा ने दर्शकों की ओर से कोरोना से संबंधित सवाल डॉक्टर सरमन सिंह से किए जिसका उन्होंने बड़े ही आसान तरीके से जवाब दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशुतोष द्वारा किया गया।

डॉक्टर भूपेंद्र कुमार पटेल ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गण अधिकारी गण, कर्मचारी गण और काफी संख्या में विद्यार्थीगण शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया जिसमें देश भर के कई लोगो ने सहभागिता निभाई तथा  प्रोफेसर सरमन सिंह से कोविड से संबंधित प्रश्न पूंछे.।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

BMC में छेड़खानी करने वाले वार्ड बॉय पर कार्यवाई हेतु कमिश्नर को लिखा पत्र कलेक्टर ने

BMC में छेड़खानी करने वाले वार्ड बॉय पर कार्यवाई हेतु कमिश्नर को लिखा पत्र कलेक्टर ने

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार रत मुंबई से सागर अपने रिश्तेदार के घर आयी एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त एवं बीएमसी के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बीएमसी के वार्ड बॉय दीपक बसोर बैन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना का इलाज ले रही एक युवती द्वारा प्रस्तुत आवेदन में उल्लेखित है कि बीएमसी के वार्ड बॉय दीपक बसोर बैन द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई।
पत्र द्वारा बताया गया कि, श्री दीपक बसोर बैन, वार्ड बॉय बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत शासकीय सेवक के कर्तव्यों के विरूद्ध होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है। अतः श्री दीपक बसोर बैन, वार्ड बॉय बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज सागर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। पत्र के साथ एफ.आई.आर. की प्रति भी संलग्न की है।
                                     
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का दुखद निधन, ★ राजनीति का लंबा सफर तय किया था स्व राठौर ने

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह  राठौर का दुखद निधन,

★ राजनीति का लंबा सफर तय किया था स्व राठौर ने

टीकमगढ़। बुन्देलखण्ड अंचल के प्रभावशाली कांग्रेस नेता , पूर्व आबकारी मन्त्री और पृथ्वीपुर से विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर का आज कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 

पूर्व मंत्री स्व राठौड़  दमोह उप चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी थे और वहां उन्होंने बहुत मेहनत की थी । आज दमोह उप चुनाव में हुई कांग्रेस के जीत के शिल्पकार वही थे लेकिन इसी दौरान वे वहां कोरोना संक्रमित हो गए । हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर के सिम्स हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया था । यहा से वे वापिस निबाड़ी चले गए लेकिन वहां फिर उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब हालत में सुधार नही हुआ तो पूर्व सीएम कमलनाथ के आग्रह पर उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया जहां चिरायु अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था लेकिन वहां भी उनकी हालत में सुधार नही हुआ और आज उनका असमयिक दुःखद निधन हो गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बु देलखण्ड अंचल को बड़ी क्षति, विरासत में मिली राजनीति


कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पृथ्वीपुर के विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर को राजनीति विरासत में मिली। चार बार विधायक चुने गए। पांचवीं बार की जीत उनके जीवन में यादगार रहेगी। 

63 वर्षीय राठौर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के इकलौते कांग्रेसी विधायक हैं। इस बार उन्होंने पृथ्वीपुर में भाजपा की जमानत जब्त करा दी है। दोनों जिलों की पांचों विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक पर कांग्रेस विजयी हुई है। पृथ्वीपुर से भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अभय यादव को लगभग दस हजार वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा है। प्रदेश में यह एकमात्र ऐसी सीट है, जहां भाजपा की जमानत जब्त हो गई है। यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही। बृजेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के डॉ. शिशुपाल यादव को 7 हजार से अधिक वोटों से हराया है।

1980 से राजनैतिक शुरुआत
हायर सेकंडरी पास बृजेंद्र की राजनैतिक शुरुआत 1980 से हुई। सबसे पहले वे जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे लौटकर नहीं देखा। 1981 में पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके बाद एक बार फिर जनपद अध्यक्ष चुने गए। राठौर को मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नजदीकी माना जाता है। वे 1993 और 1998 में निवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीते थे। वर्ष 2003 में निवाड़ी से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते। 2008 में पृथ्वीपुर नई विधानसभा बनी, जिसमें बृजेंद्र सिंह विधायक चुने गए। 2013 में पूर्व मंत्री सुनील नायक की प|ी भाजपा की अनीता नायक से लगभग 8 हजार वोट से चुनाव हार गए थे।

पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे
उनके पिता स्वर्गीय अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे। बृजेंद्र को राजनीति विरासत में मिली है। उनका जन्म 1 जनवरी 1957 को जेर गांव में हुआ था। प|ी मीरा गृहणी हैं। उनका एक पुत्र नितेंद्र सिंह हैं।1987 में वैद्यराज की उपाधि ली
बृजेंद्र सिंह ने सन 1973 में पृथ्वीपुर से हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की। 1987 में इलाहाबाद के हिंदी विश्वविद्यालय से वैद्यराज की उपाधि ले आए। ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : विवाह, निकाह समारोह पर 8 मई तक रोक

SAGAR :  विवाह, निकाह समारोह पर 8 मई तक रोक

सागर।  न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के आदेश द्वारा जिले के संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्रान्तर्गत संपूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8 मई को प्रातः 06 बजे तक कोराना कर्फ्यू लागू किये जाने का आदेश पारित किया गया था।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों के कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये विवाह, निकाह समारोह को 8 मई को प्रातः 06 बजे तक के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
उन्होंने जनसामान्य से अनुरोध किया है कि वह उक्त अवधि में आयोजित किये जाने वाले विवाह, निकाह समारोह को स्थगित किया जावे, ताकि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके । अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा ।                     
 
Share:

गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है ,ना बाहर जाएं ना बाहर के लोगों को अंदर आने दे : मन्त्री गोविंद राजपूत


गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है ,ना बाहर जाएं ना बाहर के लोगों को अंदर आने दे : मन्त्री गोविंद राजपूत


★ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चिलचिलाती धूप में तख्ती हाथ में लेकर ग्राम कर्फ्यू का दिया संदेश
 
सागर । कोरोना के कहर से अपने क्षेत्र वासियों को बचाने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को बिलहरा में  कोविड सेंटर  का निरीक्षण करते हुए बिलहरा क्षेत्र में ग्राम वासियों को ग्राम कर्फ्यू का संदेश देते हुए कहा कि आप सभी लोग घरों में रहे सुरक्षित रहे ,गांव में कर्फ्यू लगा दे, गांव की सभी सीमाएं बंद कर लो ना कोई बाहर से गांव में प्रवेश करें और ना ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जाए तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बेलहरा क्षेत्र में हाथ में तख्ती लेकर ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे अपने गांव को घेर ले गांव की सारी सीमाएं बंद कर दें ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में ना आए और ना ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जाए जिससे गांव में कोरोना संक्रमण कम हो सके कोरोना की चैन को तोड़ना बहुत जरूरी है इसलिए हमें सख्त से सख्त कदम उठाने होंगे कोरोना को रोकने का सबसे अच्छा सरल तरीका यही है कि हम घर में रहे सुरक्षित रहे लोगों के संपर्क में कम आए  दूरी बना कर बात करें ,मास्क अवश्य लगाएं ,हाथों को समय-समय पर साबुन  से धोएं, उन्होंने जनता का  आवाहन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का यह संदेश है की कोरोना से लड़ने के लिए ग्राम कर्फ्यू ग्रामीण अपनी स्वेच्छा से लगाएं ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे बिलहरा बस स्टैंड से विभिन्न क्षेत्रों में श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री का संदेश  दिया।

एक मरीज हो या 10 व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए
राजस्व एवं परिवार मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में स्थित कोविड  सेंटर का निरीक्षण करते हुए सेंटर प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सेंटर में मरीजों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े सेंटर में एक मरीज हो या 10 सभी की व्यवस्था होनी चाहिए इसको लेकर कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए यह समय पूरी ताकत से लोगों की मदद करने का है
दवाइयों की नहीं आने देंगे कमी
श्री राजपूत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उन्हें इस संकटकाल में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी कोवीड सेन्टर पर दवाइयों की सारी व्यवस्था रहेगी चिकित्सा के लिए हमारे पास जो उपलब्ध स्टाफ है वह 24 घंटे आपकी सेवा में उपस्थित रहेगा और जो आपके सुझाव होंगे उन पर भी विचार किया जाएगा हमें हर हाल में अपने गांव को सुरक्षित रखना है इसके लिए जो भी करना पड़े वह मैं करूंगा और आप सभी का सहयोग इसमें मिलेगा तो हम अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचा पाएंगे

एक दूसरे का करें सहयोग
श्री राजपूत ने कहा कि  खुद को सुरक्षित रखते हुए संकट के समय में एक दूसरे का सहयोग करें बिलहरा क्षेत्र में शुरुआती उपचार के लिए सेंटर खोल दिया गया है यहां पर ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा जिन्हें प्रारंभिक कोरोना के लक्षण है या तबीयत ठीक नहीं है तो उन्हें लाकर सेंटर में भर्ती कराएं यहां उनकी देखभाल होगी अधिक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जैसीनगर अथवा सागर जिला अस्पताल बीएमसी पहुंचाया जाएगा मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी हर हाल में कोरोना से हम जीतेंगे
इस अवसर पर कुछ ग्रामीण सहित कोविड सेंटर  के कर्मचारी नगर पालिका के लोग उपस्थित रहे।                              
 
Share:

Archive