म्यूटेशन के चलते कोरोना संक्रमण ज्यादा घातक: डॉक्टर सरमन सिंह

म्यूटेशन के चलते कोरोना संक्रमण ज्यादा घातक: डॉक्टर सरमन सिंह

साग़र। डॉ हरिसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर द्वारा भारत में करोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिवार तथा आम जन के मन में भय और आशंकाओं को दूर करने के लिए तथा उनमें सकारात्मक भावना उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय अंतर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, यूनिवर्सिटी सैनिटाइजेशन कमेटी तथा टीएलसी के संयुक्त तत्वाधान में एक ऑनलाइन परिचर्चा 'कोविड टू कोविन' का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम में मेडिकल स्पेशलिस्ट के रूप में प्रोफेसर डॉ सरमन सिंह, एम्स भोपाल के निदेशक एवं सीईओ उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने प्रोफेसर सरमन सिंह से कोविड से संबंधित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों की ओर से तथा आम जनता के मन में उठने वाले सवालों को प्रस्तुत किया, जिसका उन्होंने सरल सभी में जवाब दिया। प्रोफेसर सरमन सिंह ने कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए बताया कि कॉविड के ईलाज के दौरान स्टीरियड दवाई का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह पर ही करना चाहिए। कोई भी इलाज लेने से पहले चाहे वो ऑक्सीजन देना ही क्यों न हो अपने डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने के उपरांत किसी भी व्यक्ति को बहुत मेहनत वाले व्यायाम कम से कम ४ से ६ महीने तक नहीं करने चाहिए। संक्रमण के बाद कुछ समय के लिए हल्का-फुल्का व्यायाम और योग काफी होता है ।

डायबिटीज और  बीपी वाले मरीजों में कोरोना ज्यादा घातक होता है। ये संक्रमण दिल और रक्त वाहिनी कैपिलरी में असर डालता है। कोविड-19 के टीकाकरण से संबंधित कई सवाल एवं भ्रांतियों को उन्होंने दूर किया जैसे कि कोई भी कंपनी का टीका उपलब्ध हो उस टीके के दोनों डोज लगवा लेना चाहिए। कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के उपरांत कम से कम 3 से 4 हफ्ते के बाद ही टीका लगवाना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा ने व्यापक तरीके से आम लोगों के सवालों को प्रोफेसर सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया और पूछा की यदि बच्चों में कोविड संक्रमण होता है उसे कैसे पहचाने और क्या-क्या करना चाहिए ।क्यों यह वायरस इतना घातक है जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की।  इस पर उन्होंने कहा कि यदि बच्चों पर यह संक्रमण होता है तो तुरंत ही शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिये। यह वायरस इसलिए इतना घातक है क्योंकि यह भारत में ये म्यूटेशन के कारण बहुत संक्रामक हो गया है।

जब श्री सोहगौरा ने घर में एसी चलाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि घर में एसी कूलर चलाने में कोई दिक्कत नहीं है ।जहां सेंट्रल एसी है वहां एसी चलाने से खतरा है सेंट्रल एसी वाले कक्ष में कोरोना वायरस को मारने वाली तकनीकों का उपयोग करना चाहिए।

स्टीम या भाप लेने के बारे में जब पूछा तो उन्होंने कहा कि यदि आप कहीं बाहर से आते हैं तो भाप लेना चाहिए ।नाक में वायरस है तो वह नष्ट हो जाएगा ।गले या फेफड़े तक पहुंचने के बाद भाप का फायदा नहीं है। 3 बार से ज्यादा भाप ना लें । गर्गल भी दो या तीन बार ही करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है तो सीटी स्कैन कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे मरीजों को रेमदेसीविर दवा की भी जरूरत नहीं है। ऑक्सीजन का स्तर ९० से ९३ के बीच  है या मामूली लक्षण की श्रेणी में आता है वह घर में भी ठीक हो सकता है। वह व्यक्ति अपने आप को आइसोलेट कर ले।

 अंत में संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर सिंह ने कहा कि आज भी कारगर दवा फेस मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखना है। उन्होंने कोविड टीकाकरण को अधिक व्यापक करने की बात कही।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर जनक दुलारी ने अपने स्वागत संबोधन में सभी लोगों से कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह किया और  कहा स्थानीय सागर जिला  प्रशासन की मदद करते हुए  विश्वविद्यालय का ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक एवं स्टेडियम देकर विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में अपनी सहभागिता के बारे में अवगत कराया। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी डॉ किरण माहेश्वरी ने डॉक्टर प्रोफेसर सरमन सिंह का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया तथा विश्वविद्यालय की ओर से कई चिकित्सकीय सवाल पूछे l

विश्वविद्यालय सेनिटाइजेशन कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके त्रिवेदी ने करना काल में विश्वविद्यालय परिसर में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में टीएलसी के कोऑर्डिनेटर डॉ संजय शर्मा ने दर्शकों की ओर से कोरोना से संबंधित सवाल डॉक्टर सरमन सिंह से किए जिसका उन्होंने बड़े ही आसान तरीके से जवाब दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशुतोष द्वारा किया गया।

डॉक्टर भूपेंद्र कुमार पटेल ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गण अधिकारी गण, कर्मचारी गण और काफी संख्या में विद्यार्थीगण शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया जिसमें देश भर के कई लोगो ने सहभागिता निभाई तथा  प्रोफेसर सरमन सिंह से कोविड से संबंधित प्रश्न पूंछे.।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

BMC में छेड़खानी करने वाले वार्ड बॉय पर कार्यवाई हेतु कमिश्नर को लिखा पत्र कलेक्टर ने

BMC में छेड़खानी करने वाले वार्ड बॉय पर कार्यवाई हेतु कमिश्नर को लिखा पत्र कलेक्टर ने

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार रत मुंबई से सागर अपने रिश्तेदार के घर आयी एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त एवं बीएमसी के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बीएमसी के वार्ड बॉय दीपक बसोर बैन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना का इलाज ले रही एक युवती द्वारा प्रस्तुत आवेदन में उल्लेखित है कि बीएमसी के वार्ड बॉय दीपक बसोर बैन द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई।
पत्र द्वारा बताया गया कि, श्री दीपक बसोर बैन, वार्ड बॉय बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत शासकीय सेवक के कर्तव्यों के विरूद्ध होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है। अतः श्री दीपक बसोर बैन, वार्ड बॉय बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज सागर के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। पत्र के साथ एफ.आई.आर. की प्रति भी संलग्न की है।
                                     
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का दुखद निधन, ★ राजनीति का लंबा सफर तय किया था स्व राठौर ने

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह  राठौर का दुखद निधन,

★ राजनीति का लंबा सफर तय किया था स्व राठौर ने

टीकमगढ़। बुन्देलखण्ड अंचल के प्रभावशाली कांग्रेस नेता , पूर्व आबकारी मन्त्री और पृथ्वीपुर से विधायक ब्रजेन्द्र सिंह राठौर का आज कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 

पूर्व मंत्री स्व राठौड़  दमोह उप चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी थे और वहां उन्होंने बहुत मेहनत की थी । आज दमोह उप चुनाव में हुई कांग्रेस के जीत के शिल्पकार वही थे लेकिन इसी दौरान वे वहां कोरोना संक्रमित हो गए । हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर के सिम्स हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया था । यहा से वे वापिस निबाड़ी चले गए लेकिन वहां फिर उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब हालत में सुधार नही हुआ तो पूर्व सीएम कमलनाथ के आग्रह पर उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल ले जाया गया जहां चिरायु अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था लेकिन वहां भी उनकी हालत में सुधार नही हुआ और आज उनका असमयिक दुःखद निधन हो गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बु देलखण्ड अंचल को बड़ी क्षति, विरासत में मिली राजनीति


कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पृथ्वीपुर के विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर को राजनीति विरासत में मिली। चार बार विधायक चुने गए। पांचवीं बार की जीत उनके जीवन में यादगार रहेगी। 

63 वर्षीय राठौर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के इकलौते कांग्रेसी विधायक हैं। इस बार उन्होंने पृथ्वीपुर में भाजपा की जमानत जब्त करा दी है। दोनों जिलों की पांचों विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक पर कांग्रेस विजयी हुई है। पृथ्वीपुर से भाजपा उम्मीदवार और पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अभय यादव को लगभग दस हजार वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा है। प्रदेश में यह एकमात्र ऐसी सीट है, जहां भाजपा की जमानत जब्त हो गई है। यहां भाजपा तीसरे नंबर पर रही। बृजेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के डॉ. शिशुपाल यादव को 7 हजार से अधिक वोटों से हराया है।

1980 से राजनैतिक शुरुआत
हायर सेकंडरी पास बृजेंद्र की राजनैतिक शुरुआत 1980 से हुई। सबसे पहले वे जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे लौटकर नहीं देखा। 1981 में पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके बाद एक बार फिर जनपद अध्यक्ष चुने गए। राठौर को मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नजदीकी माना जाता है। वे 1993 और 1998 में निवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीते थे। वर्ष 2003 में निवाड़ी से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते। 2008 में पृथ्वीपुर नई विधानसभा बनी, जिसमें बृजेंद्र सिंह विधायक चुने गए। 2013 में पूर्व मंत्री सुनील नायक की प|ी भाजपा की अनीता नायक से लगभग 8 हजार वोट से चुनाव हार गए थे।

पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे
उनके पिता स्वर्गीय अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे। बृजेंद्र को राजनीति विरासत में मिली है। उनका जन्म 1 जनवरी 1957 को जेर गांव में हुआ था। प|ी मीरा गृहणी हैं। उनका एक पुत्र नितेंद्र सिंह हैं।1987 में वैद्यराज की उपाधि ली
बृजेंद्र सिंह ने सन 1973 में पृथ्वीपुर से हायर सेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की। 1987 में इलाहाबाद के हिंदी विश्वविद्यालय से वैद्यराज की उपाधि ले आए। ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : विवाह, निकाह समारोह पर 8 मई तक रोक

SAGAR :  विवाह, निकाह समारोह पर 8 मई तक रोक

सागर।  न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के आदेश द्वारा जिले के संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्रान्तर्गत संपूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में 8 मई को प्रातः 06 बजे तक कोराना कर्फ्यू लागू किये जाने का आदेश पारित किया गया था।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों के कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये विवाह, निकाह समारोह को 8 मई को प्रातः 06 बजे तक के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
उन्होंने जनसामान्य से अनुरोध किया है कि वह उक्त अवधि में आयोजित किये जाने वाले विवाह, निकाह समारोह को स्थगित किया जावे, ताकि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके । अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा ।                     
 
Share:

गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है ,ना बाहर जाएं ना बाहर के लोगों को अंदर आने दे : मन्त्री गोविंद राजपूत


गांव में कर्फ्यू लगाना है कोरोना को हराना है ,ना बाहर जाएं ना बाहर के लोगों को अंदर आने दे : मन्त्री गोविंद राजपूत


★ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चिलचिलाती धूप में तख्ती हाथ में लेकर ग्राम कर्फ्यू का दिया संदेश
 
सागर । कोरोना के कहर से अपने क्षेत्र वासियों को बचाने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को बिलहरा में  कोविड सेंटर  का निरीक्षण करते हुए बिलहरा क्षेत्र में ग्राम वासियों को ग्राम कर्फ्यू का संदेश देते हुए कहा कि आप सभी लोग घरों में रहे सुरक्षित रहे ,गांव में कर्फ्यू लगा दे, गांव की सभी सीमाएं बंद कर लो ना कोई बाहर से गांव में प्रवेश करें और ना ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जाए तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बेलहरा क्षेत्र में हाथ में तख्ती लेकर ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे अपने गांव को घेर ले गांव की सारी सीमाएं बंद कर दें ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में ना आए और ना ही गांव का कोई व्यक्ति बाहर जाए जिससे गांव में कोरोना संक्रमण कम हो सके कोरोना की चैन को तोड़ना बहुत जरूरी है इसलिए हमें सख्त से सख्त कदम उठाने होंगे कोरोना को रोकने का सबसे अच्छा सरल तरीका यही है कि हम घर में रहे सुरक्षित रहे लोगों के संपर्क में कम आए  दूरी बना कर बात करें ,मास्क अवश्य लगाएं ,हाथों को समय-समय पर साबुन  से धोएं, उन्होंने जनता का  आवाहन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का यह संदेश है की कोरोना से लड़ने के लिए ग्राम कर्फ्यू ग्रामीण अपनी स्वेच्छा से लगाएं ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे बिलहरा बस स्टैंड से विभिन्न क्षेत्रों में श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री का संदेश  दिया।

एक मरीज हो या 10 व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए
राजस्व एवं परिवार मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में स्थित कोविड  सेंटर का निरीक्षण करते हुए सेंटर प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सेंटर में मरीजों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े सेंटर में एक मरीज हो या 10 सभी की व्यवस्था होनी चाहिए इसको लेकर कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए यह समय पूरी ताकत से लोगों की मदद करने का है
दवाइयों की नहीं आने देंगे कमी
श्री राजपूत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उन्हें इस संकटकाल में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी कोवीड सेन्टर पर दवाइयों की सारी व्यवस्था रहेगी चिकित्सा के लिए हमारे पास जो उपलब्ध स्टाफ है वह 24 घंटे आपकी सेवा में उपस्थित रहेगा और जो आपके सुझाव होंगे उन पर भी विचार किया जाएगा हमें हर हाल में अपने गांव को सुरक्षित रखना है इसके लिए जो भी करना पड़े वह मैं करूंगा और आप सभी का सहयोग इसमें मिलेगा तो हम अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचा पाएंगे

एक दूसरे का करें सहयोग
श्री राजपूत ने कहा कि  खुद को सुरक्षित रखते हुए संकट के समय में एक दूसरे का सहयोग करें बिलहरा क्षेत्र में शुरुआती उपचार के लिए सेंटर खोल दिया गया है यहां पर ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा जिन्हें प्रारंभिक कोरोना के लक्षण है या तबीयत ठीक नहीं है तो उन्हें लाकर सेंटर में भर्ती कराएं यहां उनकी देखभाल होगी अधिक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जैसीनगर अथवा सागर जिला अस्पताल बीएमसी पहुंचाया जाएगा मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी हर हाल में कोरोना से हम जीतेंगे
इस अवसर पर कुछ ग्रामीण सहित कोविड सेंटर  के कर्मचारी नगर पालिका के लोग उपस्थित रहे।                              
 
Share:

कोरोना काल मे बड़ी मदद , 83 नए इंटर्न डाक्टर मिले , बीएमसी के 2016 के बेच छात्र अब ड्यूटी पर ★ परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल जुड़वाया जाएगा : मन्त्री गोविंद राजपूत

कोरोना काल मे बड़ी मदद , 83 नए इंटर्न डाक्टर मिले , बीएमसी के 2016 के बेच छात्र अब ड्यूटी पर
★ परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल  जुड़वाया जाएगा : मन्त्री गोविंद राजपूत

सागर । सागर कोरोना संक्रमण अदृश्य  युद्ध है इसे अपने प्रयासों से हर हाल में जीतना होगा एवं भगवान का दूसरा रुप होते हैं डॉक्टर इस कहावत को अपने प्रयासों से मूर्त रूप दें एवं अपनी सेवाओं के माध्यम से सागर जिले को कोरोना मुक्त करें ।उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके  83 डाक्टरों की कोरोना संक्रमण की बीमारी को दूर करने में अपनी सहभागिता लेने के अवसर पर व्यक्त किए। 
शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र से एम बी बी एस की डिग्री पूर्ण होने पर इंटर्नशिप पर आज सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के  2016 के बेच के 83 डॉक्टर्स ने अपनी सेवा देना आज से ही प्रारंभ की।आज इनको कार्य की शपथ दिलाई गई। 
मंत्री श्री राजपूत ने डॉक्टरों की समस्याओं के बारे में कहा कि उनकी परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल  को जोड़ने के लिए शिवराज सिंह चौहान से बात कर उनकी परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल भी जुड़वाया जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा आप पूरी ईमानदारी एवं निश्चिंता के साथ इलाज करें बाकी का कार्य हम एवं हमारी सरकार पर छोड़ दें। 
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि आज पूरा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बड़ा सौभाग्य महसूस कर रहा है कि इतने बड़े संकट के समय आप जैसे योग्य ईमानदार डॉ इस कॉलेज को मिल रहे हैं और पूरी ईमानदारी तन्मयता के साथ कोरोना संक्रमण का इलाज करेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि आप सभी की सेवा से हमारा सागर कोरोना मुक्त होगा। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा ,नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ,सीएससी श्री रामबरन प्रजापति ,थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, डॉक्टर एस के पिप्पल ,डॉ मनीष जैन ,डॉ उमेश पटेल  सहित सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

मदद मिलेगी बीएमसी को

एमबीबीएस 2016 बैच के 83 स्टूडेंट की फाइनल ईयर की  परीक्षा पूर्ण हो चुकी है  किंतु रिजल्ट नहीं आया है। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते चिकित्सकों की कमी को देखते हुए इनकी पदस्थापना कोविड- वार्डों में की जा रही है मरीजों की फाइल कंप्लीट करना और अन्य काम  इनको करना होगा ताकि कार्य की अधिकता से जूझ रहे चिकित्सकों को सहायता मिले एवं वह अपना पूरा ध्यान मरीजों के उपचार पर केंद्रित कर सकें। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में , जानी व्यवस्थाएं ★विधायक ने कोविड में भर्ती कांग्रेस विधायक तरवर लोधी से की चर्चा ,पूरी उदारता सिखाई राजनीतिक मतभेद भूलकर

विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में , जानी व्यवस्थाएं

★विधायक  ने  कोविड में भर्ती कांग्रेस विधायक तरवर लोधी से की चर्चा ,पूरी उदारता सिखाई राजनीतिक मतभेद भूलकर


सागर। कोरोना कहर में कोविड वार्डो के अंदर की शिकायतें मिलने पर साग़र के विधायक शेलेन्द्र जैन जिला चिकित्सालय पहुँचे ।  पी.पी.ई. किट पहनकर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल जाना है। 
  इस दौरान जिले की बण्डा सीट से कांग्रेस विधायक तरवर लोधी से मिले। उन्होंने बण्डा क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। जिसे सुलझाने का भरोसा भी जैन ने जताया। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया टेलीफोन पर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड की अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थी। मुझे लगा कि कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड के अन्दर जैसे अराजकता की स्थिति फैली हो। टेलीफोन पर मिली शिकायतों के आधार पर मैंने आज कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण करने का निर्णय किया।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट


उन्होंने  बताया कि पूर्ण देखभाल की जा रही है एवं डाक्टर्स भी प्रतिदिन आ रहे है। उन्होंने कहा अन्दर जाकर मुझे सन्तुष्टि हुई एवं मरीजो से बात करके मन को शांति मिली। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सूचनायें टेलीफोन पर मिल रही थी वैसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है। साफ-सफाई को लेकर एक-दो समस्यायें है, इस पर मैंने निर्देश दिये है कि प्रतिदिन व्यवस्थित साफ-सफाई हो। 

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती बण्डा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बण्डा विधायक ने बण्डा के कोविड सेन्टर की अवस्थाओं के विषय में विधायक शैलेन्द्र जैन को बताया, जिस पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जब तक बण्डा विधायक पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक बण्डा के लोगों को जो भी परेशानियाँ हो मुझसे कहे एवं माननीय सांसद  से कहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वेक्सीनेशन सेंटर पर सेवा - मदद ★ लोगो के आधारकार्ड जमा करवाकर वैक्सीन लगवाने तक के लिए सक्रिय रहती है टीम , कई दफा फोन पर भी लोगो को बुलाना पड़ता है ★ दिनभर नाम पुकारते है पात्रों का ,यह भी बताते है कि दूसरा डोज कब लगेगा

वेक्सीनेशन सेंटर पर सेवा - मदद 
★ लोगो के आधारकार्ड जमा करवाकर वैक्सीन लगवाने तक के लिए सक्रिय रहती है टीम , कई दफा फोन पर भी लोगो को बुलाना पड़ता है 

★ दिनभर नाम पुकारते है पात्रों का ,यह भी बताते है कि दूसरा डोज कब लगेगा

★ यदि वैक्सीन खत्म हो जाये तो घण्टो से इंतजार कर रहे लोगो की नाराजगी झेलते हुए  समझाकर घर भेजते है और दूसरे दिन पहली प्राथमिकता में लगवाते है



साग़र। कोरोना संक्रमण  के कहर से बचाने में मददगार  कोरोना वैक्सीन है। देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण चल रहा है। वैक्सीन सेंटरों पर अव्यवस्थाओं और कमियों  खूब सामने आ रही  है ।  सागर में शासकीय पाली  क्लिनिक  के सेंटर की तस्वीर हटके है। यहां रोजाना 4- 5 सौ लोग आते है । इनमे कुछ परिजनों के साथ भी आते है। ऐसे में भीड़भाड़ होना स्वाभाविक है।   लेकिन यहां अव्यवस्था कम सुविधा ज्यादा है। इसकी वजह है कि सेवादल कांग्रेस से जुड़े कुछ युवक और अन्य लोग। 
पाली क्लिनिक पर वैक्सीन लगवाने जाए तो यहां लोगो के नाम पुकारते हुए और अपने ही निराले अंदाज में लोगो से बतियाते सेवादल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे दिखेंगे। रजिस्ट्रेशन खिड़की पर  उनके साथ कुछ  लड़के लोगो के आधार कार्ड लेते हुए मिलेंगे । यदि फोटो कॉपी नही है तो एक पर्ची पर नाम मोबाइल नम्बर लिखकर देते है।  एक खिड़की  के बाहर जमा लोगो को नाम लेकर बुलाते है और सोशल डिस्टेंस के साथ वैक्सीन लगवाने की हिदायत देते है। यहां चारों तरफ कुर्सियां और बेंच रखी है। जिनपर लोग बैठे रहते अपने नम्बर के इंतजार में। गर्मी से बचने एक बड़ा पर्दा  भी लगा हुआ है। अस्पताल का पूरा स्टॉफको बड़ी राहत इन युवाओं से मिल रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

यदि वैक्सीन खत्म हो जाये तो घण्टो इंतजार कर रहे लोगो की नाराजगी ब्यहि बनती है। ये टीम उनको मनाने का काम करती है। पिछले एक महीने से अधिक समय से सिंटू कटारे और उनके साथी दिनभर समय देते है। आज से यह सेंटर रविशंकर स्कूल में चला गया है। 
सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे कहते है कि यहां परेशानियां देखी तो सेवादल ने यह लोगो की मदद करना शुरू किया। लोगो को फोन से भी बुलाते है। वैक्सीन खत्म होने पर मना भी लेते है। 
उधर पाली क्लिनिक की प्रभारी मेडिकल आफीसर डॉ सलोनी बताती है कि रोजाना 4 - 5  सो लोग आते है। इनमे परिजन भी  रहते है। व्यवस्थाओं को सभालेने में हमारा स्टाफ और सिंटू कटारे और उनके साथियों की मदद मिल रही है।
उधर जब लोगो को बड़े आराम से वैक्सीन लगती है तो लोग सराहना भी करते है।  परिजन के साथ आये चंदन सुहाने तारीफ भी करते है। 


गरीबो को राशन वितरण किया शुरू

उधर सेवादल ने  आज से ढूंढावली हनुमान मंदिर के प्रांगण में मजदूर-गरीब परिवारों की कामकाजी महिलाओ को राशन वितरित करना शुरू कर दिया है। । राशन में दाल- आटा- चावल-बिस्किट-दूध आदि करीब दो दर्जन परिवारों को वितरित किया । 
जैसा कि विदित है कि कांग्रेस सेवादल ने पिछले लाकडाऊन में करीब 104 दिन तक लगभग 3000 परिवारों की राशन से मदद की थी। सेवादल अध्यक्ष ने इन्ही महिलाओं को कोरोना की सावधानियो से जागृत किया और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।
आज सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,प्रवीण यादव,नवीन यादव,अंकुर यादव,आदि सदस्य मोजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive