कोरोना काल मे बड़ी मदद , 83 नए इंटर्न डाक्टर मिले , बीएमसी के 2016 के बेच छात्र अब ड्यूटी पर ★ परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल जुड़वाया जाएगा : मन्त्री गोविंद राजपूत

कोरोना काल मे बड़ी मदद , 83 नए इंटर्न डाक्टर मिले , बीएमसी के 2016 के बेच छात्र अब ड्यूटी पर
★ परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल  जुड़वाया जाएगा : मन्त्री गोविंद राजपूत

सागर । सागर कोरोना संक्रमण अदृश्य  युद्ध है इसे अपने प्रयासों से हर हाल में जीतना होगा एवं भगवान का दूसरा रुप होते हैं डॉक्टर इस कहावत को अपने प्रयासों से मूर्त रूप दें एवं अपनी सेवाओं के माध्यम से सागर जिले को कोरोना मुक्त करें ।उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके  83 डाक्टरों की कोरोना संक्रमण की बीमारी को दूर करने में अपनी सहभागिता लेने के अवसर पर व्यक्त किए। 
शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र से एम बी बी एस की डिग्री पूर्ण होने पर इंटर्नशिप पर आज सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के  2016 के बेच के 83 डॉक्टर्स ने अपनी सेवा देना आज से ही प्रारंभ की।आज इनको कार्य की शपथ दिलाई गई। 
मंत्री श्री राजपूत ने डॉक्टरों की समस्याओं के बारे में कहा कि उनकी परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल  को जोड़ने के लिए शिवराज सिंह चौहान से बात कर उनकी परिवीक्षा अवधि में यह सेवाकाल भी जुड़वाया जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा आप पूरी ईमानदारी एवं निश्चिंता के साथ इलाज करें बाकी का कार्य हम एवं हमारी सरकार पर छोड़ दें। 
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि आज पूरा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बड़ा सौभाग्य महसूस कर रहा है कि इतने बड़े संकट के समय आप जैसे योग्य ईमानदार डॉ इस कॉलेज को मिल रहे हैं और पूरी ईमानदारी तन्मयता के साथ कोरोना संक्रमण का इलाज करेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि आप सभी की सेवा से हमारा सागर कोरोना मुक्त होगा। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा ,नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ,सीएससी श्री रामबरन प्रजापति ,थाना प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, डॉक्टर एस के पिप्पल ,डॉ मनीष जैन ,डॉ उमेश पटेल  सहित सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

मदद मिलेगी बीएमसी को

एमबीबीएस 2016 बैच के 83 स्टूडेंट की फाइनल ईयर की  परीक्षा पूर्ण हो चुकी है  किंतु रिजल्ट नहीं आया है। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते चिकित्सकों की कमी को देखते हुए इनकी पदस्थापना कोविड- वार्डों में की जा रही है मरीजों की फाइल कंप्लीट करना और अन्य काम  इनको करना होगा ताकि कार्य की अधिकता से जूझ रहे चिकित्सकों को सहायता मिले एवं वह अपना पूरा ध्यान मरीजों के उपचार पर केंद्रित कर सकें। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में , जानी व्यवस्थाएं ★विधायक ने कोविड में भर्ती कांग्रेस विधायक तरवर लोधी से की चर्चा ,पूरी उदारता सिखाई राजनीतिक मतभेद भूलकर

विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में , जानी व्यवस्थाएं

★विधायक  ने  कोविड में भर्ती कांग्रेस विधायक तरवर लोधी से की चर्चा ,पूरी उदारता सिखाई राजनीतिक मतभेद भूलकर


सागर। कोरोना कहर में कोविड वार्डो के अंदर की शिकायतें मिलने पर साग़र के विधायक शेलेन्द्र जैन जिला चिकित्सालय पहुँचे ।  पी.पी.ई. किट पहनकर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल जाना है। 
  इस दौरान जिले की बण्डा सीट से कांग्रेस विधायक तरवर लोधी से मिले। उन्होंने बण्डा क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। जिसे सुलझाने का भरोसा भी जैन ने जताया। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया टेलीफोन पर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड की अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थी। मुझे लगा कि कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड के अन्दर जैसे अराजकता की स्थिति फैली हो। टेलीफोन पर मिली शिकायतों के आधार पर मैंने आज कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण करने का निर्णय किया।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट


उन्होंने  बताया कि पूर्ण देखभाल की जा रही है एवं डाक्टर्स भी प्रतिदिन आ रहे है। उन्होंने कहा अन्दर जाकर मुझे सन्तुष्टि हुई एवं मरीजो से बात करके मन को शांति मिली। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सूचनायें टेलीफोन पर मिल रही थी वैसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है। साफ-सफाई को लेकर एक-दो समस्यायें है, इस पर मैंने निर्देश दिये है कि प्रतिदिन व्यवस्थित साफ-सफाई हो। 

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती बण्डा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बण्डा विधायक ने बण्डा के कोविड सेन्टर की अवस्थाओं के विषय में विधायक शैलेन्द्र जैन को बताया, जिस पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जब तक बण्डा विधायक पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक बण्डा के लोगों को जो भी परेशानियाँ हो मुझसे कहे एवं माननीय सांसद  से कहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वेक्सीनेशन सेंटर पर सेवा - मदद ★ लोगो के आधारकार्ड जमा करवाकर वैक्सीन लगवाने तक के लिए सक्रिय रहती है टीम , कई दफा फोन पर भी लोगो को बुलाना पड़ता है ★ दिनभर नाम पुकारते है पात्रों का ,यह भी बताते है कि दूसरा डोज कब लगेगा

वेक्सीनेशन सेंटर पर सेवा - मदद 
★ लोगो के आधारकार्ड जमा करवाकर वैक्सीन लगवाने तक के लिए सक्रिय रहती है टीम , कई दफा फोन पर भी लोगो को बुलाना पड़ता है 

★ दिनभर नाम पुकारते है पात्रों का ,यह भी बताते है कि दूसरा डोज कब लगेगा

★ यदि वैक्सीन खत्म हो जाये तो घण्टो से इंतजार कर रहे लोगो की नाराजगी झेलते हुए  समझाकर घर भेजते है और दूसरे दिन पहली प्राथमिकता में लगवाते है



साग़र। कोरोना संक्रमण  के कहर से बचाने में मददगार  कोरोना वैक्सीन है। देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण चल रहा है। वैक्सीन सेंटरों पर अव्यवस्थाओं और कमियों  खूब सामने आ रही  है ।  सागर में शासकीय पाली  क्लिनिक  के सेंटर की तस्वीर हटके है। यहां रोजाना 4- 5 सौ लोग आते है । इनमे कुछ परिजनों के साथ भी आते है। ऐसे में भीड़भाड़ होना स्वाभाविक है।   लेकिन यहां अव्यवस्था कम सुविधा ज्यादा है। इसकी वजह है कि सेवादल कांग्रेस से जुड़े कुछ युवक और अन्य लोग। 
पाली क्लिनिक पर वैक्सीन लगवाने जाए तो यहां लोगो के नाम पुकारते हुए और अपने ही निराले अंदाज में लोगो से बतियाते सेवादल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे दिखेंगे। रजिस्ट्रेशन खिड़की पर  उनके साथ कुछ  लड़के लोगो के आधार कार्ड लेते हुए मिलेंगे । यदि फोटो कॉपी नही है तो एक पर्ची पर नाम मोबाइल नम्बर लिखकर देते है।  एक खिड़की  के बाहर जमा लोगो को नाम लेकर बुलाते है और सोशल डिस्टेंस के साथ वैक्सीन लगवाने की हिदायत देते है। यहां चारों तरफ कुर्सियां और बेंच रखी है। जिनपर लोग बैठे रहते अपने नम्बर के इंतजार में। गर्मी से बचने एक बड़ा पर्दा  भी लगा हुआ है। अस्पताल का पूरा स्टॉफको बड़ी राहत इन युवाओं से मिल रही है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

यदि वैक्सीन खत्म हो जाये तो घण्टो इंतजार कर रहे लोगो की नाराजगी ब्यहि बनती है। ये टीम उनको मनाने का काम करती है। पिछले एक महीने से अधिक समय से सिंटू कटारे और उनके साथी दिनभर समय देते है। आज से यह सेंटर रविशंकर स्कूल में चला गया है। 
सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे कहते है कि यहां परेशानियां देखी तो सेवादल ने यह लोगो की मदद करना शुरू किया। लोगो को फोन से भी बुलाते है। वैक्सीन खत्म होने पर मना भी लेते है। 
उधर पाली क्लिनिक की प्रभारी मेडिकल आफीसर डॉ सलोनी बताती है कि रोजाना 4 - 5  सो लोग आते है। इनमे परिजन भी  रहते है। व्यवस्थाओं को सभालेने में हमारा स्टाफ और सिंटू कटारे और उनके साथियों की मदद मिल रही है।
उधर जब लोगो को बड़े आराम से वैक्सीन लगती है तो लोग सराहना भी करते है।  परिजन के साथ आये चंदन सुहाने तारीफ भी करते है। 


गरीबो को राशन वितरण किया शुरू

उधर सेवादल ने  आज से ढूंढावली हनुमान मंदिर के प्रांगण में मजदूर-गरीब परिवारों की कामकाजी महिलाओ को राशन वितरित करना शुरू कर दिया है। । राशन में दाल- आटा- चावल-बिस्किट-दूध आदि करीब दो दर्जन परिवारों को वितरित किया । 
जैसा कि विदित है कि कांग्रेस सेवादल ने पिछले लाकडाऊन में करीब 104 दिन तक लगभग 3000 परिवारों की राशन से मदद की थी। सेवादल अध्यक्ष ने इन्ही महिलाओं को कोरोना की सावधानियो से जागृत किया और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया ।
आज सेवादल अध्यक्ष के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,प्रवीण यादव,नवीन यादव,अंकुर यादव,आदि सदस्य मोजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सुखद खबर.. डॉ सत्येंद्र मिश्रा 6-7 मई तक सागर आएंगे


सुखद खबर..
डॉ सत्येंद्र मिश्रा 6-7 मई तक सागर आएंगे


सागर।कहते हैं....जब दुआएं अनंत हो तो दवाएं भी उतनी तेजी से अपना असर दिखाती हैं। यही हुआ  बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र मिश्रा के साथ लाखों दुआएं उनके साथ थी लगभग 12 दिन से हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती डॉ मिश्रा आईसीयू से निकलकर सांस ठीक करने (रेस्पियरी यूनिट) में पहुंच गए हैं और सब कुछ ठीक-ठाक होने पर 6-7 मई तक उनकी वहां से छुट्टी हो जाएगी।
आज उन्होंने डॉक्टरों से कहा मेरी छुट्टी कर दो तो डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया कि मिश्रा जी आपके हिसाब से तो हम लोगों ने आपका इलाज कर दिया है लेकिन छुट्टी तो हमारे हिसाब से ही होगी डॉक्टर साब ने भी कह दिया ठीक है जो आप समझे सच बात है वेंटिलेटर निकल चुका है। दो-तीन दिन में ऑक्सीजन का लेवल (बगैर ऑक्सीजन लगाये) 95- 97 तक होने की उम्मीद है पूरा स्टाफ बहुत प्रसन्न है लाखों में एक आध मरीज होता है जो इतने जल्दी ठीक होता है वहाँ के डॉक्टरों से भी डॉ मिश्रा ने कहा हजारों लाखों शुभचिंतकों ने अपनी दुआएं भी आपकी दवाओं के साथ हमें दी हैं इसलिए हम जल्दी ठीक हो गए। जल्दी ही फिर हम मरीजों की सेवा में हाजिर हो जाएंगे।
डॉ सत्येंद्र मिश्रा ने कहा कोरोना से डरने का काम नहीं है अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें आपको कुछ नहीं होगा।  डॉ मिश्रा के भाई अशोक मिश्रा ने कहा कि सब कुछ दुआओं का असर है यह दुआएं इतनी ताकतवर थी कि डॉक्टर साब ठीक हो करके आ रहे हैं हम लोगों को इंतजार है उनके सागर पहुंचने का और भाग्योदय तीर्थ अस्पताल के उन सभी डॉक्टरों और ट्रस्टीयों को भी इंतजार है डॉ साब को सागर पहुंचने पर उनके स्वागत किया जायेगा। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: 9 हजार से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती ★ आज बीएमसी से 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए

SAGAR: 9 हजार से  अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीती
★ आज बीएमसी से 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए
सागर । यदि व्यक्ति अपना आत्मबल और मनोबल बनाए रखें तो यह कोरोना संक्रमण को आसानी से जीता जा सकता है जिसकी सागर जिले में अब तक नो हजार 445 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर जीत हासिल की है।
यहां बताना चाहेंगे कि सागर जिले में आज दिनांक तक 2 लाख 52 हजार 459 लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी जिसमें से 2 लाख 49 हजार 654  लोगों की जांच रिपोर्ट परीक्षण की गई । 2 लाख 49 हजार 654 लोगों की जांच रिपोर्ट के पश्चात 2 लाख 37 हजार 451व्यक्ति नेगेटिव पाए गए आज दिनांक तक सागर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 11648 हैं जिनमें से 9445 व्यक्ति कोरोना संक्रमण बीमारी को मात देकर स्वस्थ होकर अपने  घर पहुंचे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिले में 2030 एक्टिव केस

सागर जिले में आज दिनांक तक 2030 कुल एक्टिव केस है जो कि विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में उपचाररत है। 2030 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 1416 व्यक्ति  होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण बीमारी के लिए उपचार रत है।  173 लोगो का कोरोना संक्रमित बीमारी के दौरान उनका निधन हो गया।  होम आइसोलेट व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इस प्रकार मध्य प्रदेश की पॉजिटिव रेट 7.1 है वही सागर जिले की पॉजीटिव रेट 4.5 आंकी गई है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की रिकवरी रेट 82.36 है तो वही सागर जिले की 80.96 दर्ज की गई है । अब बात करें विगत 7 दिनों की तो आज पॉजिटिव रेट मध्य प्रदेश की 23.3 दर्ज की गई है, तो सागर जिले की 18.79 पर दर्ज की गई है। 

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से 38 व्यक्तियों ने जीती कोरोना की जंग

उधर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज शनिवार के दिन कई लोगों के लिए सुखद खबर लेकर आया। यहाँ 38 व्यक्तियों ने कोरोना को हराया और अपने सामान्य जीवन में वापस लौटे। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से आई यह सुखद खबर कोरोना संक्रमण की लड़ाई लड़ रहे 38 व्यक्तियों को जिंदगी की खुशी दे गया।
संभाग आयुक्त एवं बीएमसी के अध्यक्ष श मुकेश शुक्ला ने बीएमसी से 38 व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए उन सभी व्यक्तियों और उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी हैं।
 बीएमसी के अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल ने बताया कि, कोविड वार्ड में उपचाररत इन व्यक्तियों का संपूर्ण परीक्षण करने के उपरांत शनिवार को 38 व्यक्तियों को बीएमसी से डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जिन व्यक्तियों को आज डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है, उन्हें बीएमसी प्रबंधन द्वारा कुछ निर्देश भी दिए गए हैं जिसके तहत वे प्रतिदिन अपनी ऑक्सीजन एवं तापमान की रीडिंग लेकर 1 सप्ताह तक दर्ज कराएँगे और स्वयं को घर पर ही आइसोलेट करेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त व्यक्तियों को यह सलाह भी दी गई है कि वे प्रतिदिन गर्म पानी पीयें एवं दिन में तीन बार भाप अवश्य लें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : मेडिकल स्टोर, फार्मासिस्ट्स, ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट्स को कोरोना संक्रमण के लक्षणों से मिलते-जुलते उपचार, परीक्षण के लिए आने वालों की जानकारी रखना होगी

SAGAR : मेडिकल स्टोर, फार्मासिस्ट्स, ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट्स को  कोरोना संक्रमण के लक्षणों से मिलते-जुलते उपचार, परीक्षण के लिए आने वालों की जानकारी रखना होगी


सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत , द. प्र.सं. 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आदेश पारित किया गया है।
जारी आदेशानुसार सागर जिले में संचालित समस्त मेडिकल स्टोर संचालको, फार्मासिस्ट्स, ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट्स को आदेशित किया गया है कि उनके पास जो भी व्यक्ति सर्दी, खासी , जुखाम , तीन जवर, आईएलआई ( फेफडो में गंभीर संक्रमण ) जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षणों से मिलते - जुलते उपचार की दवाईयां लेने के लिए निजी चिकित्सकों के प्रिस्क्रिप्शन लेकर या बिना किसी चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के आते है , तो ऐसे समस्त व्यक्तियों के नाम , पिता, पति का नाम , पूर्ण पता तथा मो.नं. एक रजिस्टर में अंकित करें तथा प्रतिदिन उक्त जानकारी जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर सागर को व्हाटसएप नंबर 07582-242802 पर तथा अनुभाग अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी , विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें ।
सागर जिले में संचालित समस्त निजी चिकित्सालयों एवं सी.टी. स्कैन, एक्सरे संचालकों को आदेशित किया गया है उनके पास जो भी व्यक्ति सदी , खांसी , जुखाम , ज्वर , आईएलआई ( फेफड़ों में गंभीर संक्रमण ) जैसे कोरोना संक्रमण के लक्षणों से मिलते - जुलते उपचार, परीक्षण हेतु आते है , तो ऐसे समस्त व्यक्तियों के नाम , पिता, पति का नाम , पूर्ण पता तथा फोन , एक रजिस्टर में अंकित करे तथा प्रतिदिन उक्त जानकारी जिला स्तरीय कोरोना कट्रोल रूम , स्मार्ट सिटी कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर सागर को व्हाटसएप नंबर 07582-242802 पर तथा अनुभाग अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी , विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करावे ।
सागर जिले में उक्त्तानुसार सर्दी , खांसी , जुखाम , तीव्र ज्वर की दवाई लेने वाले व्यक्तियों के लिए अनिवार्य होगा कि वे अपना पूर्ण नाम , पता , मोबाइल नम्बर एवं अन्य जानकारी संबंधित मेडीकल स्टोर्स को अनिवार्यत उपलब्ध करावें।
अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 स 0 की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।


 
Share:

बीएमसी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने और कोरोना संक्रमण रोकने ठोस कदम उठाएँ : मंत्री गोपाल भार्गव

बीएमसी की व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने और कोरोना संक्रमण रोकने ठोस कदम उठाएँ : मंत्री गोपाल भार्गव

सागर । चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में सागर संभाग के प्रमुख बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं सागर के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने निर्देश दिए हैं कि यहाँ की व्यवस्थाएँ शीघ्र ही दुरुस्त की जाएँ। कोरोना संक्रमण तथा इसके फैलाव ंको रोकने हेतु हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में आवश्यक है कि लगातार ऊर्जा के साथ सक्रिय रहते हुए सही दिशा में कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि कंटेंन्मेंट क्षेत्र में सख्ती बरतकर यह सुनिश्चित किया जाए कि संक्रमण और ना फैले। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे तत्काल अपना परीक्षण कराएँ साथ ही अपने संपर्क की चेन को तोड़ें।
कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में शामिल हुए नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में बने कोविड केयर सेंटर भी प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना कर्फ्यू का और सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन को तोड़ना है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन,  हीरा सिंह राजपूत, शैलेश केशरवानी, कमिष्नर  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श अतुल सिंह, डीआईजी  राम शंकर डेहरिया उपस्थित थे।                  

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

ग्वालियर: एसपी अमित सांघी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के परिजनों और होम आईसोलेट पुलिस अफसरों/कर्मियों के मिलने पहुचे घर ★ हालचाल जाना और ध्यान रखने को कहा # पहल


ग्वालियर: एसपी अमित सांघी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के परिजनों और होम आईसोलेट पुलिस अफसरों/कर्मियों के मिलने पहुचे घर
★ हालचाल जाना और ध्यान रखने को कहा

# पहल

ग्वालियर । कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस महकमा भी बुरी तरह से है। इन  कोरोना वारियर्स  और उनके परिजनों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी भी विभाग के मुखिया की है। इस दिशा में एक तस्वीर ग्वालियर से सामने आई है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी आज कोरोना संक्रमित अधिकारियों और कर्मियों के घर गए । इसी के साथ होम आईसोलेट पुलिस वालों के यहां भी  गए। उनका हालचाल जाना। उनकी जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए। यही नही जहां भी ऐसे पुलिस कर्मी है वहा आधिकारियो को भेजा। ताकि मनोबल बना रहे। उनकी पहल को सोशल मीडिया पर सराहा ब्यहि जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी
ने एक पहल करते हुए ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों को कोरोना महामारी से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों का हालचाल जानने के लिये उनके घर भेजा। पुलिस अधीक्षक  की इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से संक्रमित हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेहत पर नजर रखना तथा पुलिस विभाग के जवानों व अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करना है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इस पहल के तहत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने पुलिस लाइन में निवासरत कोरोना से संक्रमित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से मुलाकात उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली साथ ही उनसे कहा कि पुलिस एक परिवार है और इस
संकट की घड़ी में पूरा पुलिस परियार आपके साथ है। हम सभी को मिलजुल कर ही इस महामारी से छुटकारा पाना होगा, इसके लिये पुलिस को सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है।पुलिस
अधिकारियों ने उनको समझाइश देते हुए कहा कि आप स्वंय भी अपना ध्यान रखें. हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें बिना वजह घर से बाहर ना निकलें और अपने
आस-पास के लोगों को भी इस महामारी से बचाव के लिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्वालियर में बने क्वारेंटाइन भवन की निरीक्षण भी किया। 


#पहल
ये है ग्वालियर के एसपी #अमित #सांघी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के परिजनों और होम आईसोलेट पुलिस अफसरों/कर्मियों के घर मिलने पहुचे। उनका हालचाल जाना और ध्यान रखने को कहा।

@ChouhanShivraj @DGP_MP @brajeshabpnews



एसपी ग्वालियर के साथ-साथ अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्रीमती हितिका वासल, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम  सत्येन्द्र सिंह तोमर, अति० पुलिस अधीक्षक शहर ,पूर्व श्रीमती सुमन गुर्जर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा  रवि भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक मुरार  आर०एन० पचौरी, नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार, नगर पुलिस अधीक्षक
विश्वविद्यालय  विजय भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर आत्माराम शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज  उमेश द्विवेदी व रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन  रंजीत सिंह द्वारा भी  अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत कोरोना महामारी से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के निवास पर पहुंचकर
उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हे फल भेट कर उनकी समस्याओं को जाना। पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी परिवारों को आर्युवेदिक महाविद्यालय द्वारा प्रदाय किया गया "काढा' प्रदान किया व उनको
प्रतिदिन इनका सेवन करने के लिये कहा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive