
टीकाकरण केन्द्र पर नही था अमला,नेत्र चिकित्सालय में चालू नही हुई ओ. पी. डी. भटकते रहे मरीज,★ पूर्व मन्त्री सुरेन्द्र चौधरी ने जताई सख्त नाराजगीसागर । कैन्ट अस्पताल में संचालित कोविड टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण हेतु तैनात अमले के केन्द्र पर मौजूद न होने तथा इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय की स्थानांतरित की गई ओ. पी.डी के चालू न होने की जानकारी से इलाज के लिए भटक रहे मरीजों द्वारा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी...