Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई के कोविड अस्पताल में मरीजों के पॉजिटिविटी दर में आई कमी


खुरई के कोविड अस्पताल में मरीजों के पॉजिटिविटी दर में आई कमी


साग़र।  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासो से सिविल अस्पताल खुरई में प्रारंभ किए गए कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है।तीन दिन पहले जो मरीज पॉजिटिव आये थे उन्हें खुरई के कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त इलाज मिल रहा है। केयर सेंटर में भर्ती 21 मरीजों में से 20 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोविड केयर सेंटर में जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। मरीजों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जा रही है।
चिकित्सक की सलाह पर कोविड अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों को रेमडिसिविर इंजेक्शन दिए गए। उक्त इंजेक्शन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर उपलब्ध कराए गए एवं अभी तक खुरई में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है।
खुरई कोविड केयर सेंटर में एक करोड़ की लागत से 3 एम्बूलेंस, 5 वेंटिलेटर, प्रेसर के साथ ऑक्सीजन देने 20 ऑक्सीजन कंस्टेंटर, 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर, 25 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित कई व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं।सिविल अस्पताल खुरई के कोविड केयर सेंटर में मरीजों की रिपोर्ट्स एवं स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह हर घण्टे अपडेट ले रहे हैं एवं जानकारी प्राप्त कर आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों से मास्क लगाने की अपील की है।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

आत्मबल से जीतें ये जंग- कोरोना फाईटर अनिल चौबे

आत्मबल से जीतें ये जंग- कोरोना फाईटर  अनिल चौबे

सागर । कोरोना संक्रमण से बचें जरूर किंतु अपने आत्मबल से इसे भी जीता जा सकता है यह कहना है श्री अनिल चैबे जो विगत दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद सागर के निजी चिकित्सालय में भर्ती हुए और वहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे।
श्री चैबे ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने से वे कमजोर महसूस कर रहे थे। परंतु, उन्होंने ठीक होने का जज्बे और आत्मबल को निरंतर बनाए रखा और निजी चिकित्सालय से छुट्टी करा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आ गये। यहाँ, मेडिकल कॉलेज के डॉ मनीष जैन ने उनका उत्साह वर्धन करते हुए लगातार इलाज किया। डॉ मनीष जैन के इलाज एवं श्री चैबे के हैसले से आज वे कोरोना की जंग जीतकर अपनी साधारण जिंदगी में वापस लौट पाए।
श्री अनिल चैबे ने लोगों से अपील की है कि सभी व्यक्ति शासन की कोविड गाइडलाइन और प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन करें और यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो वह अपना आत्मबल और मनोबल बनाए रखे साथ ही डॉक्टरों की सलाह के साथ-साथ पोषण युक्त खाना खाएँ। अंत में कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       
Share:

संभाग आयुक्त ने देखी नरयावली नाका मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ★ बीएमसी की मर्चुरी की व्यवस्थाएं हुई दुरस्त

संभाग आयुक्त ने देखी नरयावली नाका मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
★ बीएमसी की मर्चुरी की व्यवस्थाएं हुई दुरस्त 


सागर ।कोविड मरीजो के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित नरयावली नाका मुक्ति धाम में अव्यवस्थाओं  की शिकायतें और मीडिया में खबरे आने पर  संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ल ने नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार एवं उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह कुशवाहा के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। उन्होंने यह सब कोविड एवं नान कोविड से मृत होने वाले शव के अंतिम संस्कार के संबंध में वहाॅ पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुये कहा कि कोविड से मृत होेने वाले जो शव अंतिम संस्कार हेतु यहाॅ आते है उनका परम्परागत तरीके से विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाय ।साथ ही अंतिम संस्कार में लगने वाली सभी आवश्यक सामग्री आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिये।

कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि  यह  बहुत ही पुण्य का कार्य है किंतु इस कार्य में जो भी अधिकारी कर्मचारी लगे हैं वह पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ  यह कार्य करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि उक्त समस्त अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत समस्त आवश्यक सामग्री अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराई जाए।

 इस अवसर पर उन्होने नरयावली नाका श्मशानघाट में इस संकट के समय  में लगे अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया और वहाॅ पदस्थ इस कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों भी स्वयं को सुरक्षित रखने के हेतु सभी आवश्यक सामग्री का उपयोग करें ताकि सभी लोग संक्रमित होने से बच सकें।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बीएमसी की मर्चुरी की व्यवस्थाएं की गई दुरस्त -कमिश्नर श्री शुक्ला

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है और  मृत व्यक्तियों के परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके समस्त आवश्यक प्रबंध किए जाएं । उक्त निर्देश संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने बीएमसी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बीमसी कि मर्चुरी केफ्रिज बन्द होने और अन्य कमियों की जानकारी मीडिया में आई थी। 

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि बीएमसी में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मर्चुरी से मुक्तिधाम भेजने की सूचना समय पर प्रदान की जावे ।उन्होंने कहा कि  मर्चुरी में अतिरिक्त फीजर, एयर कंडीशन एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में स्थापित हेल्प डेस्क को व्हाट्सएप बनाएं , जिसमें समस्त जानकारी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की उनकी परिजनों को प्राप्त हो सके उन्होंने बीएमसी के सारी वार्ड में केवल  पीड़ित व्यक्ति ही जाए अन्य लोग ना जाए ऐसी व्यवस्थाएं करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने ऑक्सीजन एवं रेमडीसीवेर इंजेक्शन की उपलब्धता एवं मांग की भी समीक्षा की और निर्देश दिए ऑक्सीजन की किसी भी स्थिति में कमी नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ,सीएसपी श्री प्रजापति ,मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉ एस के पिप्पल, सुमित रावत ,डॉ अभय तिर्की, डॉ अमरजीत राय सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लापता कोविड मरीज का शव मिला, परिजनों ने की शिनाख्त, तीन दिन से लापता थे मुन्ना लाल जैन

लापता कोविड मरीज का शव मिला, परिजनों ने की शिनाख्त, तीन दिन से लापता थे मुन्ना लाल जैन

★ मेडिकल कालेज प्रबंधन के रिकार्ड में  बेहतर इलाज कराने डिस्चार्ज किये गए थे मुन्ना लाल


साग़र। साग़र शहर के कोरोना संक्रमित मरीज मुन्ना लाल जैन के लापता होने की गुत्थी अभी सुलझी नही थी कि उनकी लाश मिलने से मामला और अधिक उलझ गया है। शास्त्री वार्ड निवासी मुन्ना लाल 14 अप्रैल को कोविड लक्षण मिलने पर शासकीय बुंदवलखण्ड  मेडिकल कालेज साग़र में एडमिट हुए थे। 18 अप्रैल तक उनके बेटे अंशुल का पिता से सम्पर्क बना रहा । 19 तारीख के बाद जब कोई खबर नही मिली तो बेटे ने मेडिकल कालेज में तलाशी की। सोसल मीडिया पर खबर चली। 21 अप्रैल को बीएमसी प्रबंधन ने बताया कि मुन्ना लाल 19 अप्रैल को डिस्चार्ज हुए। उनको परिजन बेहतर इलाज के लिए ले गए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस जानकारी ने मुन्ना लाल के परिजनों की चिंताएं बढा दी। परेशान बेटे अंशुल ने गोपालगंज थाना  में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई।  आज शुक्रवार को केंट थाना क्षेत्र में मुन्ना लाल का शव मिला।  सबइंस्पेक्टर विकास कुमार के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही मिले है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मुन्ना लाल बीएमसी से लापता हुए थे। 
बेटे अंशुल का कहना था कि परिजनों को बिना बताए किस आधार पर पिता को डिस्चार्ज किया गया। बीमसी प्रशाज़न किं लापरवाहि है। 
शिनाख्ती करने पूछे उनके रिश्तेदारों ने भी लापरवाही का आरोप लगाया है । बहरहाल मुन्ना लाल की मौत ने कई सवाल खड़े किए है । 
बीएमसी ने गायब मुन्नालाल जैन के बेटे अंशुल को DAMA स्लिप देकर पल्ला झाड़ लिया है। इस स्लिप के मूताबिक मुन्नालाल के परिजन बेहतर इलाज के लिए डिस्चार्ज करा लें गए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------





Share:

SAGAR: कोरोना विस्फोट 395 नए पॉजिटिव केस आए, 14 डिस्चार्ज, 5 की मौत ★ तीन हजार से अधिक व्यक्ति होम आइसोलेशन से हुए मुक्त

SAGAR:  कोरोना विस्फोट 395 नए  पॉजिटिव केस आए, 14 डिस्चार्ज, 5 की मौत
★ तीन हजार से अधिक व्यक्ति होम आइसोलेशन से हुए मुक्त

सागर।  सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक हफ्ते से कोरोना कर्फ्यू के बीच सर्वाधिक आंकड़ा संक्रमण और इससे हो रही मौतों का है। बीमसी के मूताबिक आज शुक्रवार को 395  लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। वही 14 मरीज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घण्टो में 5  मरीजो की मौट हुई है। इस समय एक्टिव केसों की संख्या 2882 है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


तीन हजार से अधिक व्यक्ति होम आइसोलेशन से हुए मुक्त

सक्रमित व्यक्तियों को ओम आइसोलेशन करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है और अत्याधिक संक्रमित होने पर स्मार्ट सिटी कार्यालय से संचालित  कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से उनको प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिन में दो बार परीक्षण किया जा रहा है और परीक्षण के उपरांत आवश्यकता पड़ने पर उनको बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया जा रहा है ।
आज शुक्रवार तक 4389 होम आइसोलेशन  किए गए व्यक्तियों में से 3279 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को जीतकर होम आइसोलेशन से मुक्त हुए ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त होम आइसोलेट व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वह होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें और घर पर रहकर ही स्वस्थ लाभ लेवे ।और कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन किए जाने वाली वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी समस्या के साथ अपना तापमान और ऑक्सीजन का प्रतिशत संबंधित डॉक्टर को बताएं।      

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

राहतगढ़ में 50 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

राहतगढ़ में 50 बिस्तरों के  कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर।  कोरोना संक्रमण से सभी लोग डरे जरूर  किंतु घबराए नही  उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में 50 बिस्तरों की कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर  श्री विनोद कपूर, श्री विनोद ओसवाल, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध सहित अधिकारी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के ये तीन हथियार हमारे हाँथ में है। कोरोना से डरना तो है पर घवराना नहीं है। मैं स्वयं कोरोना पॉजिटिव रहा हूँ तो तकलीफ जानता हूँ। इसके लिए इलाज के साथ हमने  घरेलु उपाय जैसे योग करना, गर्म पानी पीना, भाप लेना ये सभी किये और अभी नेगेटिव है।
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में कोरोना केयर सेंटर का शुभारम्भ किया। जिसमे ऐसे चिन्हित कोरोना मरीज रखे जायेंगे जिनके घर छोटे है और परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक है ताकि अन्य सदस्यों में न फैले इसके साथ ही जिस गांव में कोरोना मरीज निकलेंगे वहाँ सर्वे करा कर सभी को मेडिकल दवा किट भी दी जाएगी। इस कोरोना केयर सेंटर में मरीजों हेतु बेहतर सुबिधाए मुहैया कराई गई है जिसमें खाने पीने की सुविधा, साफ सफाई, पेरामेडिकल स्टॉफ, मेडिकल स्टॉफ मेडिकल इक्विपमेंट, दवा आदि का विशेष ध्यान रखा गया है। इमरजेंसी हेतु ऑक्सीजन की व्यबस्था भी की जा रही है। 1 एम्बुलेंस वर्तमान में हमने दी है दो और जल्द ही आ जाएंगी। जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में 50 बिस्तर का कोविड केअर  सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा की ।चर्चा के दौरान उन्होंने डॉक्टर यू पैरामेडिकल स्टाफ से उनकी अपनी व्यवस्थाओं के संबंध में एवं गोबर से संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
  
प्रारंभिक लक्षण मिलते ही कोविड केअर सेंटर में आए : कलेक्टर 

प्रारंभिक लक्षण मिलते ही संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में आकर अपना इलाज प्रारंभ कराएं उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ में कोविड केअर  सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह कोविड केअर सेंटर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह के निर्देशानुसार प्रारंभ किया गया है और इस कोविड केअर सेंटर में एक्सरे, दबाये,एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि  सेवा करने वाली समस्त व्यक्ति अपनी स्वयं की रक्षा करें गाइडलाइन के अनुसार पी पी ई किट, मास्क  ,सैनिटाइजर का उपयोग कर सेवा में लगे रहे ।उन्होंने कहा कि घर पर सही प्रकार से होम आइसोलेट नहीं रह पाते व्यक्ति इसलिए यह कोविड-केअर सेंटर प्रारंभ किया गया है ।उन्होंने कहा कि घर पर होम आइसोलेट रहने पर व्यक्ति या व्यक्ति के परिजन किसी न किसी प्रकार की गलती कर संक्रमित हो जाते हैं ।इसलिए इस प्रारंभिक लक्षण मिलते ही सभी व्यक्ति कोविड केयर सेंटर पर आकर अपना इलाज कराएं। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर ने किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

छिंदवाड़ा: पांच युवा बने प्राण वायु दाता, आपस के इकठ्ठा किये 14 लाख रुपये और मंगाए 120 आक्सीजन सिलेंडर


छिंदवाड़ा: पांच युवा बने प्राण वायु दाता,  आपस के इकठ्ठा किये 14 लाख रुपये और मंगाए 120 आक्सीजन सिलेंडर


छिंदवाड़ा :  कोरोना आपदा की तस्वीर बड़ी भयावह है। कोविड दवाओं, रेमडीसीवर और ऑक्सीजन की मारामारी और कालाबाजारी तक हो रही है। आक्सीजन के अभाव में मरीजो का दम तोड़ दिया। ऐसे हालातो में मदद की तस्वीर सुकून देती नजर आती है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पांच युवाओं की सेवा की सोच ने एक उदाहरण पेश किया है। छिंदवाड़ा में आक्सीजन की कमी से तड़फते लोगो को मदद करने पांच  युवाओं ने आपस में चंदा कर 14 लाख रुपए जुटाए और गाजियाबाद की एक कंपनी से बात कर 120 सिलेंडर  बुलवा लिए। इनको जरूरतमंद लोगों को मुहैया करा रहे है। एक व्यवस्था भी इसके वितरण की बनाई है। 
छिंदवाड़ा के इन युवाओं राहुल द्विवेदी, अजय राजपूत, शोभित मिगलानी, विशाल कालिया, संदीप मालवी का ग्रुप है। पहले दिन से ही इनके पास भीड़ उमड़ पड़ी और फोन आने लगे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

ऐसी है व्यवस्था
आक्सीजन सिलेंडरों को लेकर अफरातफरी नही मचे । इसके लिए एक व्यवस्था बनाई है। जरूरतमंद लोगों से सिलेंडर की लागत में बतौर अमानत  छोटे सिलेंडर के लिए 10 हजार रुपए और बड़े सिलेंडर के लिए 15 हजार रुपए की राशि ली गई है । यह राशि सिलेंडर लौटाने पर मरीज के परिजनों को लौटा दी जाएगी। इन युवाओं ने यह तय किया है कि सिलेंडर डॉक्टर के पर्चे के आधार पर अमानत राशि जमा कराने के बाद ही दी जाएगी। मरीज चाहे जिला अस्पताल में हो या प्राइवेट अस्पताल में जरूरतमंदों को डॉक्टर का पर्चा लाना होगा कि मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम है या हालत गंभीर है और तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत है। मरीज का आधार कार्ड, फोटो और ऑक्सीजन लेबिल आदि मंगाया जाता है। 

पहले दिन से लगी भीड़ ,ऑक्सीजन कंस्टेटर भी मंगा रहे है 

प्राणवायु दाता बने युवाओं का यह ग्रुप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के बाद  ऑक्सीजन कंस्टेटर मशीन खरीदने की तैयारी में भी है।  इसके अलावा और 40 सिलेंडर भी पूना की एक कंपनी से मंगा रहे हैं। ऑक्सीजन कंस्टेटर मशीन के 200 पीस खरीदे जा रहे है ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकें। 
 छिंदवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते  आक्सीजन सिलेंडरों की  मांग  तेजी से बढ़ी है। जैसे जैसे लोगो को इसका  पता चलता जा रहा है । वैसे वैसे इन  युवाओं के पास सैकड़ों की संख्या में न केवल लोग पहुंच रहे है। बल्कि हजारों की संख्या में फोन आए है ।

ये है  फोन नम्बर 

9425776666
9300180180
7049235535 
9425146966
9300612333

ग्रुप के सदस्यों ने अपील की है कि केवल जरूरतमंद ही फोन करे । अनावश्यक फ़ोन कर सदस्यों का समय खराब ना करे जाने किसका समय खराब चल रहा हो। 
जरूरतमंद तक समय पर सिलेंडर पहुँचा तो बच सकती है जान। युवाओं के इस काम की सराहना भी जमकर हो रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: अनाज खरीदी केन्द्रों का संचालन कर रहीं महिला समूह, 5702 किसानों का खरीदा गया गेहूं

SAGAR: अनाज खरीदी केन्द्रों का संचालन कर रहीं महिला समूह, 5702 किसानों का खरीदा गया गेहूं

सागर । जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में सागर जिले में पहली वार अनाज खरीदी केन्दों का दायित्व महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया। जिले में कुल 207 खरीदी केन्द्रों में से 56 केन्दोें का संचालन आजीविका महिला स्व. सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। सागर जिले में इन सभी 56 केन्दों में अब तक 371700  क्विंटल गेहूं की खरीदी इन महिलाओं ने की है। अब तक इनके द्वारा 5702 किसानों के गेहूं उत्पाद को क्रय किया जा चुका है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

डाॅ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक स्वावलंबन के लिए उन्हें विभिन्न गतिविधियों के आयाम से जोड़ा जा रहा है। गौर तलब है कि कोविड के खतरों से निपटने के लिए ये समूह मास्क पीपीई किट सैनेटाइजर के उत्पादन से जुडे़ हैं। शालाओं में गणवेश तैयार करने के कार्य को भी वे युद्ध स्तर पर संपादित कर रहे हैं जिले में उनके द्वारा निराश्रित गौ-वंशों के लिए बनाई गई गौ-शालाओं के संचालन का भी दायित्व सौंपा गया है। महिलाओं ने उन्हें सौंपे गये कार्यों को कुशलता पूर्वक चलाकर ये साबित किया है कि उनने नेतृत्व क्षमता की कमी नहीं हैं। इसी कारण से उन्हें अनाज संग्रहण केन्द्रों का भार सौंपा गया है। जिले में इन महिलाओं ने रिकार्ड गेहूं क्रय कर सागर जिले को प्रदेश में अग्रिम पंति में अंकित किया है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive