राहतगढ़ में 50 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

राहतगढ़ में 50 बिस्तरों के  कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर।  कोरोना संक्रमण से सभी लोग डरे जरूर  किंतु घबराए नही  उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में 50 बिस्तरों की कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर  श्री विनोद कपूर, श्री विनोद ओसवाल, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ,अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध सहित अधिकारी डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के ये तीन हथियार हमारे हाँथ में है। कोरोना से डरना तो है पर घवराना नहीं है। मैं स्वयं कोरोना पॉजिटिव रहा हूँ तो तकलीफ जानता हूँ। इसके लिए इलाज के साथ हमने  घरेलु उपाय जैसे योग करना, गर्म पानी पीना, भाप लेना ये सभी किये और अभी नेगेटिव है।
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में कोरोना केयर सेंटर का शुभारम्भ किया। जिसमे ऐसे चिन्हित कोरोना मरीज रखे जायेंगे जिनके घर छोटे है और परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक है ताकि अन्य सदस्यों में न फैले इसके साथ ही जिस गांव में कोरोना मरीज निकलेंगे वहाँ सर्वे करा कर सभी को मेडिकल दवा किट भी दी जाएगी। इस कोरोना केयर सेंटर में मरीजों हेतु बेहतर सुबिधाए मुहैया कराई गई है जिसमें खाने पीने की सुविधा, साफ सफाई, पेरामेडिकल स्टॉफ, मेडिकल स्टॉफ मेडिकल इक्विपमेंट, दवा आदि का विशेष ध्यान रखा गया है। इमरजेंसी हेतु ऑक्सीजन की व्यबस्था भी की जा रही है। 1 एम्बुलेंस वर्तमान में हमने दी है दो और जल्द ही आ जाएंगी। जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में 50 बिस्तर का कोविड केअर  सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा की ।चर्चा के दौरान उन्होंने डॉक्टर यू पैरामेडिकल स्टाफ से उनकी अपनी व्यवस्थाओं के संबंध में एवं गोबर से संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
  
प्रारंभिक लक्षण मिलते ही कोविड केअर सेंटर में आए : कलेक्टर 

प्रारंभिक लक्षण मिलते ही संबंधित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में आकर अपना इलाज प्रारंभ कराएं उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ में कोविड केअर  सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह कोविड केअर सेंटर परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह के निर्देशानुसार प्रारंभ किया गया है और इस कोविड केअर सेंटर में एक्सरे, दबाये,एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि  सेवा करने वाली समस्त व्यक्ति अपनी स्वयं की रक्षा करें गाइडलाइन के अनुसार पी पी ई किट, मास्क  ,सैनिटाइजर का उपयोग कर सेवा में लगे रहे ।उन्होंने कहा कि घर पर सही प्रकार से होम आइसोलेट नहीं रह पाते व्यक्ति इसलिए यह कोविड-केअर सेंटर प्रारंभ किया गया है ।उन्होंने कहा कि घर पर होम आइसोलेट रहने पर व्यक्ति या व्यक्ति के परिजन किसी न किसी प्रकार की गलती कर संक्रमित हो जाते हैं ।इसलिए इस प्रारंभिक लक्षण मिलते ही सभी व्यक्ति कोविड केयर सेंटर पर आकर अपना इलाज कराएं। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर ने किया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

छिंदवाड़ा: पांच युवा बने प्राण वायु दाता, आपस के इकठ्ठा किये 14 लाख रुपये और मंगाए 120 आक्सीजन सिलेंडर


छिंदवाड़ा: पांच युवा बने प्राण वायु दाता,  आपस के इकठ्ठा किये 14 लाख रुपये और मंगाए 120 आक्सीजन सिलेंडर


छिंदवाड़ा :  कोरोना आपदा की तस्वीर बड़ी भयावह है। कोविड दवाओं, रेमडीसीवर और ऑक्सीजन की मारामारी और कालाबाजारी तक हो रही है। आक्सीजन के अभाव में मरीजो का दम तोड़ दिया। ऐसे हालातो में मदद की तस्वीर सुकून देती नजर आती है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पांच युवाओं की सेवा की सोच ने एक उदाहरण पेश किया है। छिंदवाड़ा में आक्सीजन की कमी से तड़फते लोगो को मदद करने पांच  युवाओं ने आपस में चंदा कर 14 लाख रुपए जुटाए और गाजियाबाद की एक कंपनी से बात कर 120 सिलेंडर  बुलवा लिए। इनको जरूरतमंद लोगों को मुहैया करा रहे है। एक व्यवस्था भी इसके वितरण की बनाई है। 
छिंदवाड़ा के इन युवाओं राहुल द्विवेदी, अजय राजपूत, शोभित मिगलानी, विशाल कालिया, संदीप मालवी का ग्रुप है। पहले दिन से ही इनके पास भीड़ उमड़ पड़ी और फोन आने लगे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

ऐसी है व्यवस्था
आक्सीजन सिलेंडरों को लेकर अफरातफरी नही मचे । इसके लिए एक व्यवस्था बनाई है। जरूरतमंद लोगों से सिलेंडर की लागत में बतौर अमानत  छोटे सिलेंडर के लिए 10 हजार रुपए और बड़े सिलेंडर के लिए 15 हजार रुपए की राशि ली गई है । यह राशि सिलेंडर लौटाने पर मरीज के परिजनों को लौटा दी जाएगी। इन युवाओं ने यह तय किया है कि सिलेंडर डॉक्टर के पर्चे के आधार पर अमानत राशि जमा कराने के बाद ही दी जाएगी। मरीज चाहे जिला अस्पताल में हो या प्राइवेट अस्पताल में जरूरतमंदों को डॉक्टर का पर्चा लाना होगा कि मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम है या हालत गंभीर है और तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत है। मरीज का आधार कार्ड, फोटो और ऑक्सीजन लेबिल आदि मंगाया जाता है। 

पहले दिन से लगी भीड़ ,ऑक्सीजन कंस्टेटर भी मंगा रहे है 

प्राणवायु दाता बने युवाओं का यह ग्रुप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के बाद  ऑक्सीजन कंस्टेटर मशीन खरीदने की तैयारी में भी है।  इसके अलावा और 40 सिलेंडर भी पूना की एक कंपनी से मंगा रहे हैं। ऑक्सीजन कंस्टेटर मशीन के 200 पीस खरीदे जा रहे है ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकें। 
 छिंदवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते  आक्सीजन सिलेंडरों की  मांग  तेजी से बढ़ी है। जैसे जैसे लोगो को इसका  पता चलता जा रहा है । वैसे वैसे इन  युवाओं के पास सैकड़ों की संख्या में न केवल लोग पहुंच रहे है। बल्कि हजारों की संख्या में फोन आए है ।

ये है  फोन नम्बर 

9425776666
9300180180
7049235535 
9425146966
9300612333

ग्रुप के सदस्यों ने अपील की है कि केवल जरूरतमंद ही फोन करे । अनावश्यक फ़ोन कर सदस्यों का समय खराब ना करे जाने किसका समय खराब चल रहा हो। 
जरूरतमंद तक समय पर सिलेंडर पहुँचा तो बच सकती है जान। युवाओं के इस काम की सराहना भी जमकर हो रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: अनाज खरीदी केन्द्रों का संचालन कर रहीं महिला समूह, 5702 किसानों का खरीदा गया गेहूं

SAGAR: अनाज खरीदी केन्द्रों का संचालन कर रहीं महिला समूह, 5702 किसानों का खरीदा गया गेहूं

सागर । जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन में सागर जिले में पहली वार अनाज खरीदी केन्दों का दायित्व महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया। जिले में कुल 207 खरीदी केन्द्रों में से 56 केन्दोें का संचालन आजीविका महिला स्व. सहायता समूहों के द्वारा किया जा रहा है। सागर जिले में इन सभी 56 केन्दों में अब तक 371700  क्विंटल गेहूं की खरीदी इन महिलाओं ने की है। अब तक इनके द्वारा 5702 किसानों के गेहूं उत्पाद को क्रय किया जा चुका है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

डाॅ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक स्वावलंबन के लिए उन्हें विभिन्न गतिविधियों के आयाम से जोड़ा जा रहा है। गौर तलब है कि कोविड के खतरों से निपटने के लिए ये समूह मास्क पीपीई किट सैनेटाइजर के उत्पादन से जुडे़ हैं। शालाओं में गणवेश तैयार करने के कार्य को भी वे युद्ध स्तर पर संपादित कर रहे हैं जिले में उनके द्वारा निराश्रित गौ-वंशों के लिए बनाई गई गौ-शालाओं के संचालन का भी दायित्व सौंपा गया है। महिलाओं ने उन्हें सौंपे गये कार्यों को कुशलता पूर्वक चलाकर ये साबित किया है कि उनने नेतृत्व क्षमता की कमी नहीं हैं। इसी कारण से उन्हें अनाज संग्रहण केन्द्रों का भार सौंपा गया है। जिले में इन महिलाओं ने रिकार्ड गेहूं क्रय कर सागर जिले को प्रदेश में अग्रिम पंति में अंकित किया है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मिसाल: कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी करने बालाघाट से नागपुर तक स्कूटी से सफर तय किया ,प्रज्ञा ने सात घण्टे में

मिसाल: कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी करने बालाघाट से नागपुर तक स्कूटी से सफर तय किया ,प्रज्ञा ने सात घण्टे में

बालाघाट। कोरोना आपदा में ड्यूटी बड़ा कठिन काम है। वह भी कोविड हॉस्पिटल में । ऐसे दौर में लापरवाहियों की कई तस्वीर दिख रही है । ऐसे में ड्यूटी के प्रति लगाव की तस्वीर भी सामने आ रही है। ऐसी मिसाल  बालाघाट की बेटी ने दिखाई। बालाघाट की प्रज्ञा घरड़े नाम की यह बेटी पेशे से डॉक्टर है और नागपुर के निजी अस्पताल के एक कोविड केयर सेंटर में सेवाएं देती हैं. 

डॉ. प्रज्ञा छुट्टी पर अपने घर आईं थीं. अचानक संक्रमण बढऩे के बाद उन्हें छुट्टी के बीच ही नागपुर चिकित्सकीय सेवाएं देने लौटना पड़ रहा था. लेकिन लॉकडाउन में महाराष्ट्र की ओर जाने वाली बसें और ट्रेन के साधन नहीं मिल पाने पर इस महिला चिकित्सक ने अपनी स्कूटी से ही नागपुर तक का सफर तय करने का निर्णय लिया. पहले डॉ प्रज्ञा को अकेले इतना लंबा रास्ता स्कूटी से तय करने देने में उनके परिजन हिचक रहे थे. लेकिन डॉ. प्रज्ञा की सेवा भावना और दृढ़ इच्छाशक्ति देखते हुए उन्होंने इस बात पर सहमति दे दी. वे सुबह स्कूटी से नागपुर के लिए निकल गई और दोपहर वहां पहुंचने के बाद से ही उन्होंने कोविड के मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया.बालाघाट की इस साहसी बेटी प्रज्ञा ने बताया कि वह नागपुर में प्रतिदिन 6 घंटे एक कोविड अस्पताल में सेवा देती हैं. जहां वे आरएमओ के पद पर कार्यरत हैं.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 इसके अलावा प्रतिदिन शाम की पाली में भी एक अन्य अस्पताल में कार्यरत हैं. जिसके कारण उन्हें लगभग रोज 12 घंटे से अधिक समय तक पीपीई किट पहनकर काम करना पड़ता है. प्रज्ञा ने बताया कि वह अपने घर आईं थीं. इस दौरान लॉकडाउन लग जाने के कारण नागपुर वापसी का साधन नहीं मिला. लेकिन जब उन्हें यह मालूम हुआ कि संक्रमण के बढने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वह स्कूटी से ही लगभग 180 किमी तक का सफर तय कर नागपुर पहुंच गईं. डॉ. प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें स्कूटी चलाकर बालाघाट से नागपुर पहुंचने में लगभग 180 किमी की दूरी तय करनी पड़ी इसमें करीब 7 घंटे का समय उन्हें लगा. उन्होंने बताया कि तेज धूप और गर्मी के साथ में अधिक समान होने से थोड़ी असुविधा जरूर हुई. रास्ते में भी कुछ खाने पीने को नहीं मिला. लेकिन वह दोबारा अपने काम पर लौट गईं, इस बात की संतुष्टि है.उनकी देशभर में सराहना हो रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

बीना रिफाइनरी के पास बनेगा 1000 बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल, 5 मई से होगा शुरू: मंत्री भूपेंद्र सिंह

बीना रिफाइनरी के पास बनेगा  1000 बिस्तरों का अस्थाई अस्पताल, 5 मई से होगा शुरू: मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ एक सप्ताह के अंदर सभी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित

सागर । 5 मई से प्रारंभ होगा बीओआरएल ग्राम चक्क आगासौद में 1000 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल  एवं एक सप्ताह के अंदर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी सुनिश्चित उक्त निर्देश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने गुरुवार को बीना के आगासौद में स्थित  ग्राम चक्क आगासौद बीओआरएल  का निरीक्षण के दौरान  संबंधित अधिकारियों को दिए।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  बीना रिफाइनरी की ऑक्सीजन प्लांट का भ्रमण किया , जहाँ इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का निर्माण होता है।उल्लेखनीय है कि इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन 90 प्रतिशत ऑक्सीजन की क्षमता वाली होती है जबकि मैडीकल ऑक्सीजन में ऑक्सीजन का प्रतिशत 95 प्रतिशत होता है। इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कर उसे संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु उपयोग में लाया जाएगा।
अस्पताल के लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, पीआईयू अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सक्रियता से इस दिशा में कार्य करें जिससे शीघ्र अतिशीघ्र ऑक्सीजन सप्लाई सहित  समस्त व्यवस्थाएँ धरातल पर लाई जा सकें। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 1000 बिस्तरों के अत्याधुनिक अस्पताल में इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मदद से उपचार किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ी तो अन्य जगह के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया जाएगा । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने कहा कि 1000 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श के सख्त निर्देश है कि इस अस्पताल को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कर 5 मई को इस अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि अस्पताल परिसर  चक्क आगासौद में एंबुलेंसओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अच्छे से अच्छे पोषण युक्त खाना के लिए अक्षय फाउंडेशन द्वारा खाना वितरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि अस्पताल तक ऑक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है एवं पेयजल लाइट सड़क आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पीडब्लूडी के अधिकारियों को उन्होंने दो रास्तों से करीब डेढ़ किलोमीटर की अप्रोच रोड बनाने के निर्देश दिए।इसी प्रकार इलेक्ट्रिसिटी की लगातार आपूर्ति हेतु एमपीईबी के अधिकारियों को सब स्टेशन का प्रपोजल बनाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्थाई अस्पताल के स्थान पर कम्युनिकेशन सिस्टम के सुचारु रूप से चलने हेतु बी एस एन एल के प्रबंधक को इस संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सागर सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक  महेश राय, कुरवाई विधायक  हरि सिंह सप्रे , गौरव सिरोठया, कलेक्टर  दीपक सिंह पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह,  अनुविभागीय अधिकारी  प्रकाश नायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं बोओआरएल की समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगाए रासुका : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह


रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगाए रासुका  : मुख्यमंत्री
 शिवराज सिंह 

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश

भोपाल । मुख्यमंत्री  Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों और भ्रामक जानकारियां देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से #Corona संक्रमण की स्थिति पर वर्चुअली उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी सम्मिलित हुए।

जनता के सहयोग से लगा कोरोना कर्फ्यू प्रभावी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के लिए जिस तरह से जनता आगे आई है और सभी ने सहयोग किया है उससे संक्रमण फैलने की गति कम हुई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू को बनाए रखना जरूरी है। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जनता को संक्रमण से बचाना है। अतः घर पर ही रहें अनावश्यक बाहर ना निकले और संक्रमण की चैन को तोड़े। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के पॉजिटिव हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

ऑक्सीजन आपूर्ति 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डीआरडीओ सहित केंद्र सरकार स्तर पर लगातार बातचीत जारी है। ऑक्सीजन की आपूर्ति में हर संभव सहयोग मिल रहा है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इलाज की व्यवस्था के संबंध में मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग से निरोग कार्यक्रम और काढ़ा वितरण जैसी गतिविधियां आरंभ की जा रही हैं। प्रदेश में टीकाकरण को गति दी जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण होगा।

 
Share:

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगाए रासुका : मुख्यमंत्री

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगाए रासुका  : मुख्यमंत्री

★ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश

भोपाल । मुख्यमंत्री  Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों और भ्रामक जानकारियां देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से #Corona संक्रमण की स्थिति पर वर्चुअली उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी सम्मिलित हुए।

जनता के सहयोग से लगा कोरोना कर्फ्यू प्रभावी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के लिए जिस तरह से जनता आगे आई है और सभी ने सहयोग किया है उससे संक्रमण फैलने की गति कम हुई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू को बनाए रखना जरूरी है। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जनता को संक्रमण से बचाना है। अतः घर पर ही रहें अनावश्यक बाहर ना निकले और संक्रमण की चैन को तोड़े। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के पॉजिटिव हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

ऑक्सीजन आपूर्ति 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डीआरडीओ सहित केंद्र सरकार स्तर पर लगातार बातचीत जारी है। ऑक्सीजन की आपूर्ति में हर संभव सहयोग मिल रहा है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इलाज की व्यवस्था के संबंध में मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग से निरोग कार्यक्रम और काढ़ा वितरण जैसी गतिविधियां आरंभ की जा रही हैं। प्रदेश में टीकाकरण को गति दी जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण होगा।

Share:

साग़र में बढ़ता कोरोना संक्रमण , जिला आपदा समिति की बैठक ,कई निर्णय हुए

साग़र में बढ़ता कोरोना संक्रमण ,
जिला आपदा समिति की बैठक ,कई
निर्णय हुए




साग़र।  कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में सागर जिला आपदा समिति (क्राइसिस समिति)की बैठक जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिले के अर्बन एवं रूरल एरिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों की योजना तैयार करने हेतु जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित करते हुए समिति के निर्णय लिए गये।
इसके अंतर्गत मुख्यतः फायर सेफ्टी व्यवस्थाएं, निर्बाध वॉटर सप्लाई एवं ऑक्सीजन सप्लाई, सॉलिड वेस्ट एवं  मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि विषयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की पूर्व समय में फायर एवं ऑक्सीजन कमी से हुई समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी कोविड हॉस्पिटलस में फायर सेफ्टी इक्विपमेंटस की व्यवस्था दुरुस्त हो साथ ही आवश्यक ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था पहले से ही रहे। इसके साथ ही सॉलिड वेस्ट एवं मेडिकल वेस्ट का अलग-अलग सावधानी से निपटान किया जाये। केंट के सदर क्षेत्र में तंग गलियां और छोटे छोटे मकानों को चिन्हित करें जहाँ कोविड मरीज होम आइसोलेट हैं। इन मरीजों को संस्थागत आइसोलेट किया जाये। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के ऐसे स्थल चिन्हित करें जहाँ सख्ती के साथ नियमों का पालन कराने की आवश्यकता है। एवं आवश्यकता अनुसार मेन पावर बढ़ाये।
एसपी श्री अतुल सिंह ने कहा की सबसे पहले तो फायर एवं ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याएं न होने पाएं परन्तु यदि ऐसी घटना होती है तो  इन समस्याओं के होने पर नजदीकी हॉस्पिटल्स को शॉर्टलिस्ट कर रखा जाये। जहाँ पर मरीजों को तुरंत सुरक्षति सिफ्ट किया जा सके।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive