बीएमसी परिसर में कोरोना हेल्प- डेस्क की शुरूआत , तीन शिफ्टों में रहेंगे अधिकारी - कर्मचारी, डेस्क के फोन नम्बर हुए जारी

बीएमसी परिसर में कोरोना हेल्प- डेस्क की शुरूआत , तीन शिफ्टों में रहेंगे अधिकारी - कर्मचारी,  डेस्क के फोन नम्बर हुए जारी

 
सागर । कोरोना संक्रमण वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुये कोविड मरीजो के परिजनो सहित अन्य नागरिकों की सुवधिा को दृष्टिगत रखते हुये बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज परिसर में कोरोना हेल्प  
डेस्क की शुरूआत विधायकशैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रमसिंह कुशवाहा, एम.डी.एम. पवन बारिया, सी.एस.पी. मनभरण प्रसाद प्रजापति, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, गोपालगंज टी.आई.श्रीमति उपमासिंह, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर  सचिन मसीह, बी.एस.सी.के डाक्टर एवं अधिकारी तथा स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों एवं नागरिकों की उपस्थिति में  हुई।
नगर विधायक  ने बी.एम.सी.परिसर में प्रांरभ किये गये हेल्प डेक्स में उपस्थित मरीजों के परिजनों की इलाज संबंधी समस्यायें सुनी और उनका निराकरण मौके पर किया तथा उन्हें बी.एम.सी.में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देकर और उनके निराकरण किये जाने हेतु बी.एम.सी.के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने हेल्प डेस्क के माध्यम से कोविड मीराजों और उनके परिजनों हेतु जो सहायता प्रदान हो सके अधिक से अधिक सहायता दिलाये जाने हेतु संबंधित बी.एम.सी.के अधिकारियों से चर्चा की।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में बनाये गये कोरोना हेल्प डेस्क के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से बी.एम.सी.के कोविड वार्ड में जो मरीज भर्ती है परंतु उनसे परिजनों का मरीज से संपर्क नहीं हो पाता है इसलिये इस कोरोना हेल्प डेस्क में चार टेबिलें लगायी गई है, जिनमें कर्मचारी तैनात रहेंगे और किसी भी कोविड मरीज के परिजनों द्वारा अगर अपने मरीज से बात करने की इच्छा जाहर की जायेगी तो यहाॅ से मोबाईल लगाकर उससे वीडियो काल के माध्यम से बात करा दी जायेगी साथ ही इसके माध्यम से मरीज से संबंधित कोई जानकारी पूछने पर हेल्प डेस्क में बैठे कर्मचारी हरसंभव जानकारी देंगे। इसी प्रकार हेल्पडेस्क के आने वाले कोविड मरीज के परिजनों को भी पेयजल एवं अन्य सुविधायें उपलबध रहेगी इसके साथ ही जो भी स्वयंसेवी संस्थायें कोविड मरीज के परिजनों को खाद्य सामग्री की सहायता करना चाहते है वे यहाॅ आकर कर सकते है। 

ये रहे फोन नम्बर

कोविड से संबंधित जानकारी नागरिकगण कोविड कंट्रोल सेंटर के दूरभाष नम्बर 07582-242831 एवं टोल फ्री नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है साथ ही कोई भी कोविड मरीज से संबंधित परिजन अपने मरीज की जानकारी लेना चाहते है तो कंट्रोल रूम हेल्प डेक्स के मोबाईल नम्बर 09329462324, 09329475494 पर भी संपर्क कर जानकारी ले सकते है।  

तीन तीन शिफ्टों में रहेंगी व्यवस्थाएं
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश के तत्काल पश्चात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट सामने तैयार किया गया  है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने  बताया कि हेल्पडेस्क कंट्रोल रूम में प्रतिदिन  हेल्प डेक्स पर एक जिलाधिकारी ,एक नायब तहसीलदार, दो पटवारी प्रतिदिन तीन तीन शिफ्ट में उपस्थित रहकर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की सहायता करेंगे ।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने एवं उनकी अन्य समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: प्रत्येक ब्लॉक में बनेगा सौ बैड की क्षमता का कोविड केयर सेंटर

SAGAR:  प्रत्येक ब्लॉक में बनेगा सौ बैड की क्षमता का कोविड केयर सेंटर

सागर ।  सागर सहित प्रदेश के कई बड़े जिले कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं।संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों की उचित उपचार की व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर कलेक्टर ने भाग लिया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री बैस ने समस्त जिले के कलेक्टर्स से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है जिसका सामना हमें पूरे विश्वास और सफल रणनीति से करना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि सागर जिले के सभी ब्लॉक्स में सौ बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी में सौ बैड की क्षमता वाला कोविड केयर अस्पताल संचालित होगा। यह सेंटर प्राइवेट हेल्थकेयर फैसिलिटी- राय अस्पताल के सहयोग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी का यह सेंटर मंगलवार तक क्रियाशील हो जाएगा।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

कोरोना का दूसरा स्ट्रेन खतरनाक, साग़र में बेड की कमी, हमारी कोशिश खुरई में ही बेहतर इलाज की: मन्त्री भूपेन्द्र सिंह ★ खुरई में 50 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का शुभारंभ

कोरोना का दूसरा स्ट्रेन खतरनाक,  साग़र में बेड की कमी, हमारी कोशिश खुरई में ही बेहतर  इलाज की:  मन्त्री भूपेन्द्र सिंह 
★ खुरई में 50 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का शुभारंभ
★ कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पताल से दूर नये स्थान पर की जाएगी टेस्ट करने की व्यवस्था 

साग़र।  पिछले वर्ष जो कोरोना था वो इतना खतरनाक नहीं था, जितना इस साल वाला है, पहले कोरोना केवल पहले से बीमार और बुजुर्गों को हो रहा था, लेकिन इस बार कोरोना का संक्रमण सभी को हो रहा है और दो-तीन दिन में ही हालात बिगड़ जाते हैं। हमारे खुरई में जब सिविल अस्पताल है तो यह जरूरी था कि, खुरई में कोविड-19 का केयर सेंटर बने। यह बात सोमवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह सिविल अस्पताल खुरई में 50 बेड की क्षमता के कोविड-19 केयर सेंटर के शुभारंभ पर कही।_
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, बीच में सवा साल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में व्यवस्थाएं बिगड़ीं, कई डाॅक्टर अपना ट्रांसफर करा के चले गए, मशीनें बंद पड़ी हैं। धीरे-धीरे करके अब हम खुरई अस्पताल को फिर से वह सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे कि खुरई की जनता को परेशान न होना पड़े, अन्य जगह न जाना पड़े। 
उन्होंने कहा कि, मेडीकल काॅलेज सागर में अभी यह हालात हैं कि एक भी बेड खाली नहीं है और हमारे पास प्राईवेट अस्पतालों की भी कमी है। इस कठिन परिस्थिति में हमारी यह कोशिश है कि खुरई वासियों को कोरोना में इलाज की बेहतर व्यवस्था अपने ही क्षेत्र में मिलें। इस हेतु हमने खुरई में यह कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना की है। अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, भूख न लगना, स्वाद न आना तो तत्काल कोरोना का एंटीजेन टेस्ट कराएं, उक्त टेस्ट की रिपार्ट पांच मिनिट में आ जाती है। इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट भी करा सकते हैं, लेकिन इसकी रिपार्ट आने में समय लगता है। हमने यह तय किया है कि, खुरई में एंटीजेन टेस्ट के लिए सिविल अस्पताल की जगह खुरई नगर में एक अन्य स्थान निर्धारित कर वहां पर एंजीजेन टेस्ट की व्यवस्था करेंगे। 
श्री सिंह ने कहा कि, सिविल अस्पताल में केवल कोविड पाॅजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्था होगी। अकेले टेस्ट के लिए यहां तक न आना पढे़ ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि, अभी टेस्ट दोपहर 3 बजे तक होता था हमने क्षमता को बढ़ाने शाम 5 बजे तक का समय तय कर दिया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, अगर किसी को ज्यादा सर्दी, खांसी बुखार है तो उसे एक्स-रे कराना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि, हमारा ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे नहीं जाना चाहिए। हमने अपने स्तर पर सिटी स्केन मशीन उपलब्ध कराने की भी कोशिश की थी लेकिन वह अभी तीन महीने तक उपलब्ध नहीं हो पाएगी, इसलिए हमने अभी अतिआवश्यक व्यवस्थाओं पर ज्यादा ध्यान दिया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हमारे द्वारा कोरोना को रोकने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

खुरई में एम्बूलेंस की संख्या बढ़ाने हम तीन नई एम्बूलेंस की व्यवस्था की है, इससे किसी को सिटी स्केन या इमरजेंसी में जिला मुख्यालय जाने हेतु आसानी होगी। यह एम्बूलेंस लगभग 8-10 दिन में उपलब्ध हो जाएंगी। वेंटिलेटर की कमी को दूर करने 22 लाख लागत के 5 वेंटिलेटर दे रहे हैं। प्रेसर के साथ ऑक्सीजन देने के लिए 8 लाख लागत के 20 ऑक्सीजन कंस्टेंटर, 15 लाख लागत के 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर, इसके अलावा 25 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर की भी व्यवस्था की गई है। 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर भावनगर से आना है, चूंकि भावनगर में ट्रांसपोटर्स की हड़ताल है तो, हमने सागर के ट्रांसपोर्टर्स बात कर ली है, आगाम दो दिन में यह 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर खुरई मे उपलब्ध हो जाएंगे।  
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, डाॅक्टर्स, नर्स और टेक्निकल स्टाॅफ की कमी को पूरा करने कांट्रेक्ट असाइनमेंट पर जितना चाहें उतने स्टाॅफ की भर्ती कर सकते हैं। सरकार की तरफ से छूट है कि जितना स्टाफ रखना चाहें रख सकते हैं पर किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं होती चाहिए।  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि, हमारी लोगों से अपील है कि, मास्क का सही उपयोग करें आपको कभी कोरोना का संक्रमण नहीं हो सकता, समय-समय पर हाथों को साफ करें और अनावश्यक घर से न निकलें। मंत्री श्री सिंह ने सिविल अस्ताल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने बीएमओ खुरई को निर्देशित किया। अस्पताल में पानी की समस्या को दूर करने तत्काल नगर पालिका द्वारा बोर की व्यवस्था की जाएगी। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि, जो भी व्यक्ति मास्क के बिना मिलें उनके खिलाफ चालानी कार्यवाई की जाए। हो सके तो अन्य शहरों की तर्ज पर खुरई में भी खुली जेल बनाकर मास्क का उपयोग न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। कार्यक्रम को कलेक्टर दीपक सिंह ने संबोधित किया उन्होंने ने खुरई सिविल अस्पताल के चिकित्सकीय स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए और लोगों से मास्क लगाने की अपील की।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना वारियर्स डॉ सत्यम मिश्रा को बचाने की जद्दोजहद, एयर एम्बुलेंस से ले गए हैदराबाद, साग़र से भोपाल तक बना ग्रीन कॉरिडोर

कोरोना वारियर्स डॉ सत्यम मिश्रा को बचाने की जद्दोजहद, एयर एम्बुलेंस से ले गए हैदराबाद, साग़र से भोपाल तक बना ग्रीन कॉरिडोर

★ शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र में टीवी और चेस्ट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्यम मिश्रा कोविड मरीजो की सेवा में लगे थे, हुए पाजिटिव, फेफड़े खराब हुए

सागर ।  ( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। कोरोना  संक्रमण की भयावह तस्वीर अब सामने आने लगी है। कोविड मरोजो को सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स और स्टाफ भी कोरोना संक्रमण का शिकार बन रहा है । ऐसे में हॉस्पिटलों में कोविड मरीजो का इलाज करना चुनोती बनता जा रहा है।  साग़र के सरकारी बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। मेडिकल कालेज के टीबी  और चेस्ट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्यम मिश्रा कोविड मरीजो की सेवा में लगे थे ।  38 वर्षीय डॉ मिश्रा 12 अप्रैल को कोरोना के शिकार हुए। उनके इलाज के दौरान तेजी से फेफड़े खराब होने लगे। डॉ मिश्रा को मेडिकल कालेज से सागर के ही एक निजी कोविड हास्पिटल भाग्योदय तीर्थ में भर्ती कराया गया। भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  उनकी हालत सुधरी नही  है। अब उनको हैदराबाद में फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये ले जाया गया है। रविवार को भोपाल में एयर एंबुलेंस आई। भोपाल से सागर में भाग्योदय हॉस्पिटल तक सड़क मार्ग से विशेष एम्बुलेंस आई। और आज सुबह 5 बजे भोपाल 175 किलोमीटर के कॉरिडोर बनाकर ले गए। भोपाल से एयर एम्बुलेंस के जरिये हैदराबाद ले जाया गया। 
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई व्यवस्थाएं

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा कोरोना संक्रमित होने के पश्चात फेपड़ों में अत्याधिक संक्रमित हो जाने के कारण उचित इलाज हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा मध्य प्रदेश शासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई एयर एंबुलेंस के माध्यम से डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को हैदराबाद भेजा गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश के तत्काल पश्चात हैदराबाद के डॉक्टरों से चर्चा करने के पश्चात रविवार को ही एयर एंबुलेंस का भुगतान कर एयर एंबुलेंस भोपाल बुलाई गई ।भोपाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से विशेष एंबुलेंस के माध्यम से हैदराबाद के डॉक्टरों की विशेष टीम रात्रि में  सागर भाग्योदय अस्पताल पहुंची ।
सागर पहुंचते ही हैदराबाद की डॉक्टरों की टीम ने डॉ सतेंद्र मिश्रा का संपूर्ण परीक्षण करने के उपरांत प्रातः 5:00 विशेष एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के लिए भेजा गया ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सागर भाग्योदय अस्पताल से लेकर भोपाल एयरपोर्ट तक 175 किलोमीटर लंबा ग्रीन काली रोड बनाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह द्वारा उपलब्ध कराया गया पुलिस बल की माहिती भूमिका रही ।

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा का इलाज कर रहे है छय एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि हैदराबाद के डॉक्टरों की टीम रात्रि 12 बजे पहुंची उन्होंने डॉ मिश्रा को वेंटिलेटर पर रखकर संपूर्ण परीक्षण किया ।तत्पश्चात प्रातः 5 बजे सड़क मार्ग से ग्रीन कालीडोर के माध्यम से भोपाल एयरपोर्ट ले गए जहां से एयर एंबुलेंस के माध्यम से प्रातः 10.30 हैदराबाद की अस्पताल पहुंचे और उनका इलाज प्रारंभ कराया गया।

बीएमसी के डॉक्टर उमेश पटेल का कहना है कि  कलेक्टर दीपक सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से डॉ मिश्रा का इलाज संभव हो पाया। उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार भी जताया।
  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - मुख्यमंत्री 37 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे

दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - मुख्यमंत्री 

37 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे

★ मॉयलॉन लैब के बाद हैटरो हैल्थकेयर से एक लाख इंजेक्शन आपूर्ति का निर्णय

★ ऑक्सीजन एक्सप्रेस के सुझाव को मिली केन्द्र की हरी झण्डी
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जन-प्रतिनिधियों से निरंतर परामर्श किया जाए। उनसे प्राप्त सूचनाओं पर कमिश्नर्स त्वरित कार्रवाई करें। प्रदेश में सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करते हुए पॉजिटिविटी रेट घटाने के पूरे प्रयत्न हों। किस अस्पताल में कितने बेड हैं, इसकी जानकारी प्रचार माध्यमों के साथ ही हिन्दी एप के माध्यम से भी दी जाए। समाजसेवी संगठनों को जोड़कर लोगों की मदद के लिए प्रेरित किया जाए। कोरोना संक्रमित लोग कोविड केयर सेंटर से लाभान्वित हों। होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों से चिकित्सक सम्पर्क में रहें और जरूरी मार्गदर्शन देते रहें। औषधियों और इंजेक्शन के वितरण की न्यायपूर्ण व्यवस्था हो। इनकी कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के कमिश्नर्स, प्रभारी अधिकारियों से कोरोना संक्रमण पर चर्चा एवं समीक्षा कर रहे थे।

नए ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे

समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति इस माह के आखरी तक 700 मीट्रिक टन हो जाएगी। आज प्रदेश को 390 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है। प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर बढ़ रही है। टेंकर्स की संख्या भी अब 46 हो गई है। प्रदेश के 37 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। ये प्लांट आगामी एक से तीन माह में स्थापित करने की तैयारी है। इससे भविष्य की दिक्कतें समाप्त होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा पीआईयू और कार्य एजेंसी इन संयंत्रों के लिए स्थल चयन करें, तेजी से कार्य सम्पन्न हो।

इंजेक्शन की नहीं होगी कमी, बढ़ रही आपूर्ति

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में संभागों को आज 17 हजार इंजेक्शन भेजे जा चुके हैं। संभागों से जिलों तक इनका वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की आज हैटरो हैल्थकेयर लिमिटेड से भी इंजेक्शन आपूर्ति के संबंध में चर्चा हुई है। कंपनी को एक लाख इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए कहा गया है। इसके पूर्व मॉयलॉन लैब ने भी इंजेक्शन की आपूर्ति की है। निरंतर अनुश्रवण से परिणाम मिल रहे हैं और मध्यप्रदेश को होने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति में निरंतर वृद्धि हुई है।

रोगियों के हित में जल्दी मिले रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जाँच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए। टेस्ट रिपोर्ट आने तक जाँच करवाने व्यक्ति को आइसोलेशन में रहना है, यह परामर्श दिया जाए। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयासों में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। ऐसे निर्धन परिवार, जो होम आइसोलेशन में हैं यदि उनके लक्षण गंभीर होते हैं तो प्राथमिकता से कोविड केयर सेंटर ले जाया जाए। इन केन्द्रों में चाय, नाश्ता, भोजन उपलब्ध करवाया जाए। रोगियों की पूरी देखभाल की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे में न जाना पड़े, इसके लिए बेड की उपलब्धता प्रदर्शित करें। निर्धारित नंबरों पर नागरिकों को जानकारी मिलना चाहिए। गंभीर रोगियों को सभी जिले में प्रशासनिक अधिकारी अथवा अस्पताल द्वारा उपचार देने में पूरा सहयोग प्रदान किया जाए। इंदौर में राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा की गई पहल अनुकरणीय है। अन्य संभाग में भी यह पहल हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी भी स्थिति में संक्रमण की चेन तोड़ना है। ऐसे प्रयास करें कि यह कार्य एक अभियान बन जाए।

प्रांतों से मिल रहा सहयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन और औषधियों के आवश्यक प्रबंध के लिए गुजरात, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। सभी राज्यों से सहयोग मिल रहा है। मध्यप्रदेश में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से भी ऑक्सीजन आपूर्ति में सहयोग मिला है। संकट के दौर में सभी राज्यों में परस्पर सहयोग और समन्वय की भावना है।

संभागों से चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर्स से चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि सभी संभागों में रोगियों की संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन के न्यायपूर्ण वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। कमिश्नर भोपाल ने बताया कि संभाग में टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कल भोपाल में 8566 टेस्ट हुए हैं। जबलपुर कमिश्नर को मेडिकल कॉलेज जबलपुर में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। टेस्ट क्षमता में वृद्धि के लिए कमिश्नर रीवा को भी निर्देशदिए गए। कमिश्नर सागर को संभाग के सभी जिलों में जाँच और उपचार की सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में सागर में 500 बेड क्षमता है। अभी 398 बेड का उपयोग हो रहा है। कमिश्नर इंदौर ने बताया कि इंदौर में 7400 बेड उपलब्ध हैं, वर्तमान में 6422 बेड का ही उपयोग हो रहा है।

जन-सहयोग है जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आम जनता खुद कर्फ्यू व्यवस्था को लागू करें। जन-सहयोग से हम शीघ्र ही इस संक्रमण पर विजय प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे सोमवार को मंत्रियों से भी चर्चा कर उनके सुझावों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देंगे।

'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' केन्द्र की पहल सराहनीय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से राज्यों तक उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की पहल की है। निश्चित ही यह सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गत सप्ताह ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेल के माध्यम से टेंकर लोड कर भेजे जाने का सुझाव दिया गया था।

ऑक्सीजन की क्षति न हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे समय जब ऑक्सीजन की बहुत जरूरत है, भोपाल के पास एक ऑक्सीजन टैंकर पलटा, लेकिन ऑक्सीजन की क्षति नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन, परिवहन विभाग ने तत्परता से कार्यवाही की। मुख्यमंत्री ने कहा इसी तरह सभी का सतर्क रहना आवश्यक है। रोगियों के कार्य की वस्तुओं को सहेजने के लिए सजगता प्रशंसनीय है। इसी तरह ऑक्सीजन के अनावश्यक उपयोग पर नियंत्रण भी आवश्यक है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

आगर-मालवा और शाजापुर जिलों के सैम्पल उज्जैन जाएंगे

बैठक में बताया गया कि उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन सहित आगर-मालवा और शाजापुर के सैम्पल भी भेजे जाएंगे। उज्जैन में वर्तमान में प्रतिदिन 2 हजार टेस्ट की क्षमता है। टेस्ट रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो इस उद्देश्य से झाबुआ और अलीराजपुर में लिए गए सैम्पल अहमदाबाद भेजे जा रहे हैं। इससे एक दिन में ही रिपोर्ट मिलने लगी है।

छह संभाग में एक-एक हजार बिस्तर क्षमता केन्द्रों के लिए भवन चिन्हित होंगे

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि छह संभागों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में कमिश्नर्स को कोविड केयर सेंटर के लिए भवनों को चिन्हित करने को कहा गया है। भविष्य में बढ़ने वाली रोगी संख्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए यह तैयारी करने को कहा गया है। इन भवनों में लगभग एक हजार बेड उपलब्ध होंगे। आइसोलेशन रोगियों के लिए जरूरत होने पर ऑक्सीजन बेड के रूप में भी इनका उपयोग किया जा सकता है। नर्सिंग स्टाफ एवं 450 अनुबंधित चिकित्सकों की सेवाएं इन केन्द्रों में ली जाएंगी।

अन्य राज्यों के रोगी लाभान्वित हो रहे

कोविड की नियमित समीक्षा में आज यह तथ्य भी सामने आया कि म.प्र. में जाँच, उपचार की बेहतर व्यवस्थाएँ होने से अन्य प्रांत के रोगी भी आ रहे हैं। ग्वालियर में झाँसी के रोगी आकर जाँच करवाते हैं। ग्वालियर संभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर प्रशासन को निर्देश दिए कि आइसोलेशन में रहने वालों का ध्यान रखें। छोटे आवास गृह में रहने वाले लोगों को आवश्यक सुविधाएँ दी जाएँ। ग्वालियर में 57 निजी अस्पताल भी इलाज कर रहे हैं। अच्छे अस्पतालों को अधिग्रहण कर सेवाएँ ली जा रहीं हैं। ग्वालियर की विस्तृत समीक्षा में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता कर्फ्यू स्वतः स्फूर्त हो, सभी दल भी इसमें सहयोगी हों।

अब मोबाइल फीवर क्लीनिक का संचालन

स्वास्थ्य विभाग के प्रजेंटेंशनमेंअपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में 12 हजार 248 रोगी हैं। रिकवर हुए रोगियों की संख्या 6497 है। एक्टिव केस 4,706 हैं। देश में मध्यप्रदेश के 4.4 प्रतिशत रोगी हैं। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट बीस है लेकिन रिकवर होकर रोगी घर आ रहे हैं। भोपाल, इंदौर में अभी केस स्थिर हैं। लेकिन नियंत्रण की चुनौती का सामना कर सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में 720 फीवर क्लीनिक चल रहे हैं। अब चलित फीवर क्लीनिक के संचालन की तैयारी भी की गई है। नागरिकों के घर तक सैम्पल लेने के लिए वाहन पहुँचेंगे। रैपिड टेस्ट के पश्चात पॉजीटिव परिणाम पर संबंधित व्यक्ति को वहीं किट भी प्रदान की जाएगी। साथ ही होम आयसोलेशन के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबलपुर और रीवा संभाग में रेपिड टेस्ट की क्षमता बढ़ाएंगे। इसी तरह विंध्य अंचल में व्यवस्थाएँ बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी रीवा में 1500 प्रतिदिन की टेस्ट क्षमता को 2000 तक ले जाने का प्रयास है। संभाग में लेब की सुविधा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही सिंगरौली में अधिक टेस्ट हो सकें, इसके भी प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री के अन्य निर्देश

 होम आयसोलेशन में रहने वाले रोगियों का स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो, इसके लिए चिकित्सक सम्पर्क कर मार्गदर्शन दें।

वार्ड और मोहल्ले स्तर पर लोग स्वयं कोरोना कर्फ्यू लगाएँ। आगामी 30 अप्रैल तक इस व्यवस्था को प्रभावी रखा जाए।

बिस्तर क्षमता बढ़ाने के निरंतर प्रयास हों।

संक्रमण की चैन तोड़ने केलिए सरकार और समाज मिलकर कार्य करते रहें।

औषधियों और ऑक्सीजन की आपूर्ति की वितरण व्यवस्था सुचारू रखें।

वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होगी, जिलों से आवश्यक राशि के प्रस्ताव समय पर मिलें।

शासकीय सेवक निर्धारित सीमा से अधिक कार्य पर न आएं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीएमसी में पीपीटी किट पहनकर पहुचे विधायक शेलेन्द्र जैन, समस्याओं को निपटाने करेंगे प्रशासनिक अधिकारियी से चर्चा

बीएमसी में पीपीटी किट पहनकर पहुचे विधायक शेलेन्द्र जैन, समस्याओं को निपटाने करेंगे प्रशासनिक अधिकारियी से चर्चा


सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र में लगातार आ रही शिकायतों के सम्बंध में  विधायक शैलेंद्र जैन ने  आज स्वयं पी पी ई किट पहनकर कोविड आईसीयू में पहुंचे उसके पूर्व जब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां के प्रशासन से उन्होंने अचानक कोविड आई सी यू में जाने की बात कही तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तत्काल मना कर दिया । यह संभव नहीं है इसमें बहुत रिस्क है । 
जिस पर विधायक शैलेंद्र ने कहा कि मैं आज अपनी इच्छा शक्ति से यह मन बना कर आया हूं कि आज अंदर जाकर कॉविड  आई सी यू  की व्यवस्थाएं देख लूंगा । वहां भर्ती मरीजों से बात करूंगा और बाहर आकर उनके परिजनों को अपनी ओर से आश्वस्त करूंगा कि उन को दी जाने वाली व्यवस्थाएं और वे ठीक है।  विधायक शैलेंद्र जैन ने पीपीई कित पहनकर कोविड आईसीयू में पहुंचे और वहां पर भर्ती लगभग प्रत्येक मरीज से बात की जिसमें सभी ने उन्हें सकारात्मक उत्तर दिया।  विधायक जैन ने चिकित्सकों से उनकी जानकारी ली और अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने मरीजों से कहा कि हम जिस बीमारी से लड़ रहे हैं इसमें हमारी इच्छा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है सकारात्मक इच्छाशक्ति के साथ आप इस बीमारी के साथ लड़ी है पूरी ताकत के साथ पूरा प्रशासन और पूरी चिकित्सा व्यवस्था और चिकित्सक आपके साथ हैं मैं स्वयं आपके साथ हूं आपको हारने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि एनआरएचएम और अन्य मदों से आउट सोर्स के आधार पर हमें मेन पावर मिल रहा है सब पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि यह वायरस जनित रोग है अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाएं सकारात्मक विचारों के साथ लड़े इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सकों और प्रशासन को निर्देशित किया कि रोगियों की काउंसलिंग कराएं उनके शंकाओं का समाधान करें।
आईसीयू के अकस्मात निरीक्षण के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा लगातार शिकायतें आ रही थी कि उनके परिजनों की कोई भी जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रही है अंदर एक ऐसा इलाज चल रहा है यह भी जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है।  इसके संबंध में आज हमने निर्णय लिया और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यदि डॉक्टर्स के राउंड के समय सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मरीज और डॉक्टर का संवाद परिजनों को दिखाया जाए तो उन्हें काफी संत संतुष्टि होगी और दिन में कम से कम 2 बार मरीज के परिजन मरीज की वीडियो कॉल पर बात हो जाए ऐसा हमारा प्रयास होगा इसके संबंध में आज मेडिकल कॉलेज के डीन और संभाग आयुक्त के साथ चर्चा करेंगे। 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : ऑक्सीजन की प्रति घंटे के हिसाब से कीमत तय ,लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे डेढ़ सौ एवं हाईफ्लो ऑक्सीजन व्हिथ वेंटीलेटर 300 रुपये

SAGAR : ऑक्सीजन की प्रति घंटे के हिसाब से कीमत तय ,लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे डेढ़ सौ एवं हाईफ्लो ऑक्सीजन व्हिथ वेंटीलेटर 300 रुपये 


सागर । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने सागर के निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों की बैठक बुलाकर ऑक्सीजन की कीमतें तय की गई। डॉक्टर गढ़पाले ने बताया कि निजी चिकित्सालयों के डॉक्टरों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर आखिर इनकी कीमतें को प्रति घंटे के हिसाब से निश्चित किया गया है। जिसमें लो फ्लो ऑक्सीजन प्रति घंटे के हिसाब से डेढ़ सौ रुपए एवं हाईफ्लो ऑक्सीजन व्हिथ वेंटीलेटर प्रति घंटे के हिसाब से ₹300 के हिसाब से प्रदान की जाएगी ।
डॉ गढ़पाले ने बताया कि कीमतें तय हो जाने से कोरोना संक्रमित मरीजों को अब निश्चित कीमतों पर सभी निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन मिल सकेगी ।डॉ गढ़वाले ने ऑक्सीजन की कीमतें निश्चित करने पर समस्त निजी चिकित्सालयों के डाक्टरों का आभार व्यक्त किया है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉ सत्येंद्र मिश्रा के परीक्षण के लिए हैदराबाद की टीम रात तक पहुचेगी सागर

डॉ सत्येंद्र मिश्रा के परीक्षण के लिए हैदराबाद की टीम रात तक पहुचेगी सागर
 
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव हो जाने और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के बाद उनके इलाज के लिए विधायक  शैलेंद्र जैन एवं कलेक्टर  दीपक सिंह  द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया गया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने  तत्काल संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की गई ।
अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुलाई जा रही हैदराबाद की डॉक्टरों की टीम और एयर एंबुलेंस भोपाल पहुंच चुकी है। जो सड़क मार्ग से विशेष एंबुलेंस लेकर सागर के लिए रवाना हुई। डॉक्टर्स की टीम विशेष एंबुलेंस के साथ सड़क मार्ग से सागर पहुंच रही है। जिसकी रात करीब 12 बजे पहुंचने की उम्मीद है। 

डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा का इलाज कर रहे  डॉक्टर सौरभ जैन  एम.डी. (क्षय एवं छाती रोग विशेषज्ञ)  ने बताया कि डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा का रात भर ऑब्जरवेशन करने के बाद सुबह टीम विशेष एंबुलेंस से लेकर उन्हें भोपाल रवाना होगी और भोपाल करीब 10 बजे पहुंचेगी। भोपाल से एयर एंबुलेंस के माध्यम से हैदराबाद में लगभग दोपहर 1 बजे पहुंचेगी

मुंबई हेड ऑफिस से विशेष परमिशन लेकर बैंक के माध्यम किया गया एयर एंबुलेंस का भुगतान
 हैदराबाद में इलाज हेतु भेजे जाने हेतु एयर एंबुलेंस की व्यवस्था एवं उसकी भुगतान करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा बैंक आफ इंडिया के हेड ऑफिस मुंबई से विशेष परमिशन लेकर कलेक्टर कार्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया इंडिया की शाखा को रविवार के दिन खोला गया और अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन ,एलडीएम  दीपेंद्र यादव के द्वारा शाखा प्रबंधक श्री शनि राघव द्वारा बैंक को खोलकर 18 लाख 25 हजार की राशि आईसीएटीटी हेल्थ सालूशन प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू को हस्तांतरित की गई। 
 अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि डॉ सतेंद्र मिश्रा को उचित एवं समय पर इलाज मिल सके जिसके मद्देनजर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive