Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोविड 19 से हालत बिगड़ी ★ फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद ले जाने की तैयारी ★ मुख्यमंत्री से हुई चर्चा, विधायक शेलेन्द्र जैन की, पूर्व महापौर अभय दरे ने दिए एक लाख रुपये

बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र मिश्रा की कोविड 19  से हालत बिगड़ी
★ फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए हैदराबाद ले जाने की तैयारी
★ मुख्यमंत्री से हुई चर्चा, विधायक शेलेन्द्र जैन की, पूर्व महापौर अभय दरे ने दिए एक लाख रुपये

@विंनोद आर्य

साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़) । साग़र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका शिकार मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स और स्टाफ भी होता जा रहा है।  शासकीय बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय  के एक और चिकित्सक डॉ सतेंद्र मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन कोरोना से संक्रमित होकर गंभीर हो गए हैं. उन्हें  डॉ अपार जिंदल{ लंग्स ट्रांसप्लांट यूनिट } हैदराबाद के यहां शिफ्ट करने  की तैयारी चल रही है.। करीब एक करोड़ रुपये का टोटल खर्चा आएगा। इसका इस्टीमेट भी आ गया है। 
38 साल के डॉ मिश्रा पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा है। डॉ मिश्रा ने कोरोना महामारी के इस काल में अपने प्राणों की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों का निरंतर उपचार कर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे थे। इसी दौरान वे पाजिटिव हो गए।

 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बीमसी के डॉ उमेश पटेल ने बताया कि
उनकी हालत देखते हुए मेडिकल काकेज के डॉक्टर्स ने सहयोग और दुआओं की अपील की है। बीएमसी के डाक्टर उमेश पटेल ने कहा कि सभी चिकित्सकों ,समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन से निवेदन है कि आगे आकर डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा सर के प्राणों की रक्षा के लिए इलाज के उचित प्रबंध कराएं। 
अगर इलाज मिलने में विलंब होता है तो  कोरोना मरीजों के इलाज में अपनी सेवाएं दे रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल गिरेगा एवं निश्चित तौर पर उनके द्वारा दी  रही स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी करेगा।

डॉ शुभम जैसी स्थिति नही बने

पूर्व में हमारे युवा साथी डॉक्टर शुभम उपाध्याय कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे एवं  शासन प्रशासन से सहायता विलंब से प्राप्त होने के कारण उनको बचाया नहीं जा सका था।

मदद के आगे आये पूर्व महापौर अभय दरे

डॉ सत्येंद्र मिश्रा के इलाज के लिए जनप्रतिनिधियों और सामाजिक लोग आगे आये है। पूर्व महापोर अभय दरे ने एक लाख रुपये की राशि उनके इलाज के लिए देने की घोषणा की और सरकार पूरी मदद कराने का भरोसा दिलाया। 

मुख्यमंत्री से चर्चा हुई विधायक शेलेन्द्र जैन

विधायक  शैलेंद्र जैन ने बताया कि आज सुबह जैसे ही मेरे संज्ञान में यह विषय आया मैंने तुरंत मुख्यमन्त्री को इस विषय से अवगत करा कर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करने के लिए आग्रह किया।  जिसके लिए उन्होंने अपने ओ एस डी मनीष पांडे को नियुक्त कर दो ढाई घंटे के अंदर सारी अनुमतियां प्राप्त की और सारी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उन्होंने अनुमति दी, और इस संबंध में सागर कलेक्टर दीपक सिंह को निर्देशित किया है परंतु डॉक्टरों ने निर्णय लिया है एअरलिफ्ट करने के पूर्व उनका एक विशेष दल यहां आकर और डॉक्टर मिश्रा का चेकअप करेगा और अगले ही दिन इनको हैदराबाद या चेन्नई ले जाया जाएगा और उनका पूर्ण इलाज किया जाएगा।उनके इलाज में पैसों की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी हम सभी सागर वासी उनके स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हैं।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोरोना कर्फ्यू : शहर में पसरा रहा सन्नाटा ,बेवजह घूमने वालों पर पुलिस पुलिस की सख्ती,150 पहुचे खुली जेल,रोको टोको अभियान में 823 लोगों पर कार्यवाही , 32 हजार रूपये वसूले


कोरोना कर्फ्यू : शहर में पसरा रहा सन्नाटा ,बेवजह घूमने वालों पर पुलिस पुलिस की सख्ती,150 पहुचे खुली जेल,रोको टोको अभियान में  823 लोगों पर कार्यवाही , 32 हजार  रूपये वसूले

सागर । कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश के तत्काल पश्चात पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों  एवं रास्तो पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए खुली जेल  भेजा गया । अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, नगर दंडाधिकारी श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री विक्रम सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ लगातार शहर का भ्रमण करते रहे और बाहर घूम रहे बेवजह व्यक्तियों को घर जाने की समझाइश दी ।


कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 150 से अधिक लोगों को भेजा गया खुली जेल

केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है । जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक  लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया। 

रोको टोको अभियान अंतर्गत 823 लोगों पर कार्यवाही कर 32080 रूपये के काटे चालाना


 रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 823 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 32080 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाताऔर चालानी कार्यवाही की जाती है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 265 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 26500 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 558 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 5580 रूपये के चालाना काटे गए।         

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       

Share:

आईपीएल का सट्टा खिलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया , साग़र से लेकर हरियाणा दिल्ली तक जुड़े तार, बेबसाईट्स के जरिये दिल्ली से खिला रहे थे सट्टा

आईपीएल का सट्टा खिलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया , साग़र से लेकर हरियाणा दिल्ली तक जुड़े तार, बेबसाईट्स के जरिये दिल्ली से खिला रहे थे सट्टा



साग़र। आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा इन दिनों तेजी से खिलाया जा रहा है। पुलिस की भूमिका पर भी सन्देह  बना है। सागर के पुराने खिलाड़ी फिर मैदान में है। इस दफा पकड़े सट्टा में इनको भी पकड़ा गया है। सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट्स की आईडी लेकर इसे खिलाया जा रहा था। 

थाना मोतीनगर पुलिस ने  आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 14 अप्रैल को आरोपी रिजवान कुरैशी को आई.पी.एल. मैच में मोबाइल के जरिये सट्टा लगाने की सूचना पर तस्दीक कर गिरफ्तार कर धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
थी। पूछताछ पर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सट्टा के नेटवर्क जो कि विभिन्न
वेबसाइट 

से आनलाइन ID's खरीदकर  कर
उन्हे स्वयं व अपने अधिनस्थों से मोबाइल फोन, लेपटॉप के जरिये चलवाकर
रूपये पैसों का दाव लगाकर ऑनलाइन सागर शहर से बाहर दिल्ली में रहकर खिलाया जा रहा था। सागर में आई.पी.एल. का सट्टा संचालित करने वाले हरियाणा, राजस्थान, मंदसौर के नेटवर्क की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में सर्वप्रथम सागर में ही इसके जगह जगह के नेटवर्क, व्यक्तियों एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। एवं दिल्ली में इसके संचालन के केन्द्रीय स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद रेड कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में पूर्व में क्रिकेट सट्टा में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से दिल्ली एवं अन्य राज्यों में सागर के लोगो द्वारा क्रिकेट सट्टा के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर उन जगह तक अपने मुखबिरों से पुख्ता जानकारी कराई जाकर विशेष टीम गठित कर दिल्ली स्थित द्वारिका नगर में एक फ्लैट पर छापा मार कार्यवाही की जाकर क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। यहां बता दे साग़र के सटोरिया बंग्लादेश तक मे पकड़े गए है 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


आरोपीगण से पूछताछ पर पाया गया कि सागर के ही आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के सटोरियों के साथ मिलकर अन्य राज्यों के लोगो के द्वारा आनलाइन सट्टा का संचालन परसेंटेज पर ID's वितरित कर रूपये पैसो का दाव लगाकर किया जाता है। इनके पास से 21 एनरायड मोबाइल फोन, आई फोन, दो एपल और लेनोवा के लेपटॉप , वायफाय मोडेम और सट्टे के लिखापढ़ी के रजिस्टर आदि जब्त किए है। 

ये पकड़े गए  आरोपी
★ बादल उर्फ मोंटू जैन पिता अरविंद जैन उम- 27 वर्ष नि. वर्धमान कालोनी सागर म.प्र.

★ कैलाश पिता लीलाराम छावडा उम- 30 वर्ष नि. सभाष नगर सागर म.प्र.

★ मोहित पिता सतीश लालवानी उम- 27 वर्ष नि. सुभाष नगर सागर म.प्र.

★ दीपक पिता सफरमल कोटवानी उम- 31 वर्ष नि. सुभाष नगर सागर म.प्र.

★ सरोमित्र उर्फ बबलू चौहान पिता रामपाल सिहं 6 चौहान उम- 37 वर्ष नि. ग्राम रतेरा थाना भुवानी हरियाणा

★ नितेश कुमार पिता पाले राम उम- 29 वर्ष नि. छोतूराम चौक थाना चांदनीवाल पानीपत हरियाणा
★ सुदर्शन पिता रविन्द्र कुमार उम- 25 वर्ष नि. रेवाडी थाना खौड जिला रेवाडी हरियाणा

★ अलीन हुसैन पिता जऊर खान उम- 29 वर्ष नि. अलवर थाना एन.ई.बी. राजस्थान
★  वसीम अकरम पिता दिलावर खान उम- 22 वर्ष  नि. वेयरलाका दिल्ली रोड अलवर राजस्थान
★  रुद्रांश तिवारी पिता गोपाल तिवारी उम- 21 वर्ष नि. पशुपति नाथ मंदिर थाना नयाबाद जिला मंदसौर,  म.प्र.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : जिला अस्पताल के में 1800 रू में करा सकेंगे लंग्स का सी टी स्कैन

SAGAR : जिला अस्पताल के में 1800 रू में करा सकेंगे लंग्स का सी टी स्कैन


सागर । कोविड - 19 संक्रमण की रोकथामध्बचाव हेतु जिला चिकित्सालय तिली सागर में की गई व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कोरोना मरीजों हेतु उपलब्ध आईसीयू, एसडीयू बेड्स की संख्या, ऑक्सीजन एवं आवश्यक मेडिसिन्स की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। पश्चात जिला चिकित्सालय के महिला मेडिसिन वार्ड एवं पुरुष मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण कर दोनों वार्डों के मरीजों को पुरुष मेडिसिन वार्ड में बेड्स की संख्या बढ़ा कर सिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया एवं  महिला मेडिसिन वार्ड को पूरी तरह सेपरेट कर 30 बेड का कोरोना वार्ड बनाएं जहाँ कोरोना मरीजों हेतु अलग से आने जाने हेतु रास्ता हो। इसके साथ ही 8 प्राइवेट रूम्स को भी शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए। जिससे बढ़ते कोरोना मरीजों के इलाज हेतु बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित  की जा सके।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में एमआरआई सीटीस्कैन हेतु उपलब्ध अत्याधुनिक 16 स्लाइस हाई रिवोल्युशन मशीन द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती ओपीडी, आईपीडी मरीजों की सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) मात्र रूपये 933ध्- में एवं शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक अन्य बाहरी मरीजों की रुपये 1800ध्- में सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) की जा सकेगी।
इसके पश्चात बीड़ी अस्पताल में बनाये गये कोरोना आइसोलेसन सेंटर का भी निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व दवाइयां, साफ-सफाई, खाना-पानी, स्टॉफ आदि का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।
नवोदय विद्यालय के 67 कमरों में 134 बेडो के बनाये गये आइसोलेसन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आर पी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, एसडीएम श्री पवन वारिया, सीएमऐचो श्री सुरेश बौद्ध, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


जिला चिकित्सालय में 18 सौ रुपए में होगी सीटी स्कैन : 
कलेक्टर श्री सिंह

सागर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्कैन मशीन के माध्यम से अब जिले वासियों को 18 सो रुपए में सीटी स्कैन कराने की सुविधा प्रदान की गई है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अभी निजी लेब में  रूपये 3000 में सीटी स्कैन की जाती है किंतु अब जिला चिकित्सालय में रूपये 1800 में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में एमआरआई सीटीस्कैन हेतु उपलब्ध अत्याधुनिक 16 स्लाइस हाई रिवोल्युशन मशीन द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती ओपीडी, आईपीडी मरीजों की सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) मात्र रूपये 933 में एवं शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक अन्य बाहरी मरीजों की रुपये 1800 में सीटी एचआरसीटी चैस्ट जाँच(लंग्स सीटी स्कैन से इन्फेक्शन की जाँच) की जा सकेगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के बीच निकले 324 नए केस, 25 हुए डिस्चार्ज, एक कि मौत ★ बीएमसी कोविड अस्पताल के गेट पर डीन ने लगवाया ताला, बिना अनुमति कोई मरीज भर्ती नहीं होगा @चैतन्य सोनी

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के बीच निकले 324 नए केस, 25 हुए डिस्चार्ज, एक कि मौत 

★ बीएमसी कोविड अस्पताल के गेट पर डीन ने लगवाया ताला, बिना अनुमति कोई मरीज भर्ती नहीं होगा 


@चैतन्य सोनी

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज शुक्रवार को 324  मरीज संक्रमित निकले। एक लोग की मौत हो गई। वही 25 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए।  अब तक सबसे जयादा केस शुक्रवार को मिले हैै। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कल गुरूवार को प्रशासन ने 21 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया था। 
बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज शुक्रवार को 324 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7993 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 165 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है।  


कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-324
- अब तक कुल मरीज- 7993
- कोरोना से अधिकृत मौत- 166
- स्वस्थ हुए मरीज- 6591


बीएमसी कोविड अस्पताल के गेट पर डीन ने लगवाया ताला, बिना अनुमति कोई मरीज भर्ती नहीं होगा

★  जिला अस्पताल, बीएमसी और निजी अस्पतालों में हालात भयावह, मरीज भटक रहे, भर्ती नहीं हो पा रहे। 

★ निजी एम्बुलेंस सीधे कोविड में करा रहे थे मरीज भर्ती, डीन ने डलवा दिया ताला। 

 कोरोना आउट ब्रेक से हालात बदत्तर हो गए हैं। सागर में बीएमसी, जिला अस्पताल तो ठीक निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा। संक्रमित मरीजों की कतारों से परेशान होकर बीएमसी कोविड अस्पताल के गेट पर डीन के आदेश पर ताला जड़ दिया गया है। गम्भीर मरीज भटक रहे हैं, लेकिन भर्ती नहीं हो पा रहे। 

जिले में अब इलाज और भर्ती तो ठीक है ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज अस्पतालों के भर दम तोड़ते नजर आएं तो कोई बड़ी बात नहीं है। दरअसल बीएमसी, जिला अस्पताल से लेकर छोटे, बड़े प्रायवेट अस्पतालों तक में कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा। शुक्रवार को तिली चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद कोरोना मरीज को डिस्चार्ज कर दूसरी जगह ले जाने के लिए बोल दिया। बीएमसी, जिला अस्पताल ने भी भर्ती करने से मना कर दिया। परिजन कोविड मरीज को ऑटो में लिए शाम तक अस्पताल-अस्पताल भटक रहे थे। 
दूसरी तरफ बीएमसी में ऑक्सीजन की कमी को मेनटेन करने व कोविड के  सामान्य मरीजों सहित गंभीर मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर दिया जा रहा है। डीन के आदेश के बगैर कोई भी कोविड मरीज भर्ती नहीं हो पा रहा। इधर कोविड अस्पताल के एंट्री गेट पर चेनल पर ताला डाल दिया गया है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पन्ना की गुन्नौर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री निलंबित


पन्ना की गुन्नौर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री निलंबित

सागर ।  सागर संभाग कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने पन्ना जिले की गुन्नौर जनपद पंचायत  के सहायक यंत्री श्री बीके रिछारिया को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य विमुखता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के अंतर्गत की है।ं
निलंबन अवधि में श्री रिछारिया का मुख्यालय कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जिला टीकमगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री रिछारिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।        

 
Share:

मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया गाड़ी और कमरों के नोट होने के आरोपो का खंडन ★ दमोह में हार के डर से बौखलाई कांग्रेस का स्टंट है, SST की जांच में कुछ नही निकला

मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया गाड़ी और कमरों के नोट होने के आरोपो का खंडन
★ दमोह में हार के डर से बौखलाई कांग्रेस का स्टंट है, SST की जांच में कुछ नही निकला

साग़र। दमोह उपचुनाव में मतदान एक दिन पहले  जीत - हार के दावों के बीच कांग्रेस ने दमोह जिले के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह के सरकारी वाहन और एक होटल के कमरे में करोड़ो रुपये  होने और चुनाव में बटने के आरोप लगाए और जमकर हंगामा होटल के बाहर किया। उधर नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने इन आरोपो को निराधार और कांग्रेस की सम्भावित पराजय की बौखलाहट बताया। उन्होंने आज शाम को साग़र में मीडिया से कहा कि   वे चुनाव आचार सहिंता का पालन करते हुए  , लेकिन कोविड प्रभारी मंत्री होने के नाते नरसिंहगढ़ में एक गेस्ट हाऊस में 48 घण्टे पहले चले गए थे। चूंकि मन्त्री है इस नाते सरकारी कामकाज को लेकर वाहन आता जाता रहता है। आज भी ऐसा हुआ। लेकिन में नही था। ड्राईवर वहां रुका और खाना खाकर चला गया। उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस अपनी हार को लेकर ऐसे स्टंट रच रही है और जनता और आयोग को भृमित करने का काम कर रही है।  होटल और गाड़ी में कोई पैसा sst की जांच में नही मिला है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक नाटक किया गया यह उनकी हार पराजय की बौखलाहट है बिना तथ्यों प्रमाणों के आरोप लगाए है मैने 5 बजे दमोह छोड़ दिया था नरसिंहगढ़ माइसेम सीमेंट के रेस्ट हाउस में रुका था ,। आज जो रुपये पैसे की बात सामने आई है इसमें कोई भी सत्यता नही है ।  दोनों कमरों की जांच की गई कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद जनकजीकी sst ने गाड़ी की जांच की बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की गई है । कांग्रेस के नेता उपस्थित रहे फिर भी एक रुपया जप्त नही हुए । हम मंत्री है शासकीय फाइलों को सरकारी गाड़ी से लेकर आते है । आज भी ड्राइवर फाइल लेकर गया था उसे पता नही था कि हम दमोह में नही है । होटल में ड्राइवर खाना खा रहा था तभी कांग्रेस के लोग पहुँच गए और उन्होंने षड्यंत्र लगाने का काम किया है। 

दमोह में आज कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन और समर्थकों ने दोपहर को एक होटल के बाहर  इकठ्ठा हो गए।  वहां मौजूद MP 04 cz 4692 के गाड़ी  और होटल के कमरे में करोड़ो रुपये होने को लेकर जमकर हंगामा किया और जांच कर कार्यवाई की मांग की । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: हरिद्वार कुंभ से जिले में लौट रहे लोगो को थाने में सूचना देना होगी ★ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई ★ कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से कराएं पालन ★ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन , 58 को भेजा खुली जेल : कलेक्टर श्री सिंह

 SAGAR:  हरिद्वार कुंभ से जिले में  लौट रहे लोगो को  थाने में सूचना देना होगी


★ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
★ कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से कराएं पालन
★ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन , 58 को भेजा खुली जेल
: कलेक्टर श्री सिंह

सागर । जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से दिए । कलेक्टर श्री  सिंह ने कहा कि  21 तारीख को प्रातः 6 बजे तक चलने वाला कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए खुली जेल में भेजें ।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति पर सड़क पर भीड़ भाड़ एवं बेवजह घूमने वाले व्यक्ति नजर नहीं आने चाहिए । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बीना विकासखंड में बीना जंक्शन पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको बीना मैं बनाये गए क्वॉरेंटाइन  सेंटर में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करे उसके पश्चात ही उनको घर भेजे। उन्होंने कहा कि समस्त ब्लॉकों मैं कम से कम 20 विस्तरो का  आइसोलेशन सेंटर बनाये।
 हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले से जिले में वापिस लौट रहे समस्त व्यक्तियों को संबंधित थाने में सूचना देना अनिवार्य होगा

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ का समापन होने उपरांत जिले से कुंभ में गये लोगो की वापसी जिले में हो रही है। जिसमें प्रायः देखने में आया है कि अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे है । तसंबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने आगामी आदेश तक संपूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में द 0 प्र 0 सं 0 1973 की धारा 144 तहत् निम्नलिखित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये किए है।
हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले से जिले में वापिस लौट रहे समस्त व्यक्तियों को संबंधित थाने में सूचना देना अनिवार्य होगा । कुंभ मेले से जिले में आये व्यक्तियों को सात दिवस ( आवश्यकतानुसार ) संस्थागत कोरनटाईन में रखा जायेगा । अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

वैक्सीनेशन के प्रतिदिन के लक्ष्य को पूर्ण न करने का  अब सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति पर सतत निगरानी रखी जाएगी उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार ,जिला पंचायत सीईओ श्री  इकचित गढ़पाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड समस्त एसडीएम समस्त बी एम ओ सहित अन्य अधिकारी, डाक्टर, कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के प्रतिदिन के लक्ष्य को 100ः पूर्ण करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ऑक्सीजन की मांग एवं पूर्ति के लिए नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की मांग एवं पूर्ति के लिए समस्त अस्पताल अपनी ऑक्सीजन की मांग एवं पूर्ति की अद्यतन जानकारी नोडल अधिकारी को सुनिश्चित कराएं।
 कलेक्टर श्री सिंह ने वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत कराने के लिए समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वह विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन की लक्ष्य को शत-प्रतिशत करें। समस्त वैक्सीनेशन सेंटर पर गर्मी से बचाने के लिए शेड लगाए जाएं एवं शुद्ध शीतल पेयजल भी उपलब्ध कराएं।

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 58 लोगों को भेजा गया खुली जेल

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है । जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 58 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive