
मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया गाड़ी और कमरों के नोट होने के आरोपो का खंडन★ दमोह में हार के डर से बौखलाई कांग्रेस का स्टंट है, SST की जांच में कुछ नही निकलासाग़र। दमोह उपचुनाव में मतदान एक दिन पहले जीत - हार के दावों के बीच कांग्रेस ने दमोह जिले के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह के सरकारी वाहन और एक होटल के कमरे में करोड़ो रुपये होने और चुनाव में बटने के आरोप लगाए और जमकर हंगामा होटल के बाहर किया। उधर नगरीय प्रशासन मन्त्री...