Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : जिले में लगा कोरोना कर्फ्यू 15 अप्रैल की रात से 21 अप्रैल की सुबह 06 बजे तक ★ सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रो के अलावा कुछ थाना क्षेत्रों और तहसील क्षेत्र में भी बढाया कोरोना कर्फ्यू

सागर : जिले में लगा कोरोना कर्फ्यू
15 अप्रैल की रात से  21 अप्रैल की सुबह 06 बजे तक 

★ सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रो के अलावा कुछ थाना क्षेत्रों और तहसील क्षेत्र में भी बढाया कोरोना कर्फ्यू

साग़र। साग़र जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर दीपक सिंह ने आज 15 अप्रैल से 21 अप्रैल की सुबह तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए है। 
कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा जारी आदेश के मूताबिक  कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये इस न्यायालय द्वारा  प्रदेश में कोविड-19 के प्रकरणों की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु कोरोना कर्फ्यू के संबंध में दिशा-निर्देश के अनुक्रम में मैं दीपक सिंह, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर जिला अंतर्गत निम्नानुसार क्षेत्रों में दिनांक 15/04/2021 रात्रि 10.00 बजे
से दिनांक 21/04/2021 को प्रातः 06.00 बजे तक "कोरोना कर्फ्यू " लगाये जाने का आदेश जारी
किया जाता है:

1. जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों – नगर निगम सागर, छावनी बोर्ड केंट, नगरीय निकाय मकरोनिया,
शाहपुर, राहतगढ़, सुरखी, बिलहरा, बांदरी, मालथौन, खुरई, बीना, देवरी, बण्डा, शाहगढ, रहली, गढ़ाकोटा ।

2. थाना क्षेत्र बहेरिया, सिविल लाइन, केंट एवं मकरोनिया की संपूर्ण सीमा।

3. तहसील क्षेत्र  : साग़र तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोरिया, सानौधा, नरयावली, तहसील रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना बुजुर्ग, चाँदपुर एवं तहसील गढ़ाकोटा अंतर्गत रोन, बलेह, चुनौआ बुजुर्ग, तहसील खुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत खिमलासा, तहसील बीना अंतर्गत मण्डी बामौरा, भानगढ़ तहसील राहतगढ़ अंतर्गत सिहौरा, तहसील केसली अंतर्गत ग्राम पंचायत केसली, ग्राम पंचायत महाराजपुर, गौरझामर, तहसील
बण्डा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा, बहरोल, दलपतपुर, हीरापुर, विनायका, बरायठा, तहसील जैसीनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत जैसीनगर आदि की संपूर्ण सीमा।


निम्नानुसार गतिविधियों को कोरोना कपर्दू में प्रतिबंध से छूट रहेगी :

1. अन्य राज्यों से माल, सेवाओं का आवागमन।

2. अस्पताल, नर्सिग होम, केमिस्ट दुकाने, मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
सेवाएं।

3. समस्त किराना दुकान बंद रहेंगी। समस्त इच्छुक किराना व्यापारी आर्डर पर किराना सामग्री होम सप्लाई अधिकतम 20 रू0 के चार्ज पर संबंधित के निवास पर कर सकेगें। इसके लिए वे पूर्व से
होम डिलेवरी सेवा देने की सूचना, डिलेवरी बॉय की सूची सहित संबंधित थाना को देगें। संबंधित संचालक इस हेतु अपने स्टॉफ का कोविड टेस्ट अनिवार्यतः करायेगें। इसका समय दोपहर 12.00 से
सायं 05.00 रहेगा।

4. होटल/रेस्टोरेंट/टिफिन सेंटर होम डिलेवरी कर सकेगें। इसके लिए वे पूर्व से होम डिलेवरी सेवा
देने की सूचना, डिलेवरी बॉय की सूची सहित संबंधित थाना को देगें। संबंधित संचालक इस हेतु अपने स्टॉफ का कोविड टेस्ट अनिवार्यतः करायेगें। इसका समय प्रातः 10.00 से 12.00 एवं रात्रि
07.30 से 09.30 तक रहेगा ।

5. पेट्रोल पम्प, बैंक एवं ATM |

6. फल/सब्जी के ठेले, दूध वितरित करने वाले विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में प्रातः 07:00 से 09:00 एवं सायं 06:00 से 08:00 बजे तक घर-घर फल/सब्जी/ दूध का वितरण कर सकेंगे।

7. औघोगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा/तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों/कर्मचारियों का आवागमन।

8. एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, टेली कम्युनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, होम डिलेवरी सेवायें, दूध एकत्रीकरण एवं वितरण के लिये परिवहन ।
9. सावर्जनिक वितरण प्रणाली की दुकाने 
10. केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारीयों/कर्मचारीयों का शासकीय कार्य से
किया जा रहा आवागमन।

11. इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर आदि के द्वारा सेवा प्रदाय के लिये आवागमन। इस हेतु वे पूर्व से संबंधित थाने में सूचना देकर पावती हमेशा अपने पास रखेगें ।

12. निजी कंस्ट्रक्शन गतिविधियों (यदि मजदूर कंस्ट्रक्शन कैंपस/परिसर में रूके हो)।
13. विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा किये/कराये जा रहे निर्माण कार्य । इस हेतु संबंधित एजेंसी के कार्मिकों को आवागमन हेतु परिचय पत्र विभागीय अधिकारी द्वारा दिये जायेगें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

14. कृषि संबंधी सेवायें (जैसे किसी उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र, खाद बीज, कीटनाशक दवायें कस्टम
हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र की दुकाने आदि।) सागर जिले के सभी कृषक अपनी फसल कटाई, कृषि कार्य हेतु हार्वेस्टर, ट्रेक्टर एवं अन्य मशीनी उपकरणों इत्यादि का पूर्ववत उपयोग कर सकेंगे । यदि उक्त उपकरणों में कोई खराबी आती है अथवा मरम्मत आवश्यक होती है, तो संबंधित मैकेनिक
अथवा तकनीकी कर्मचारी स्थल पर जाकर उक्त सुधार/ मरम्मत कार्य कर सकेंगे ।

15. परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधिकारीगण।

16. टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी।

17. राज्य शासन द्वारा फसलों के उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मी तथा उपार्जन स्थल हेतु आवागमन कर रहे किसान बंधु 

18. बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक ।

19. आईटी कंपनियाँ, बीपीओ/ मोबाईल कंपनियों का सपोर्ट स्टॉफ एवं यूनिटस ।

20. समाचार पत्र वितरण करने वाले हॉकर्स। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्यरत अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारगण। इस हेतु वे अपने संस्थान द्वारा जारी अधिकृत परिचय पत्र साथ रखेगे।

साग़र में कोरोना कर्फ्यू आदेश हुए जारी

21. यात्रियों के रूकने हेतु होटल। ये होटल अपने यहां रूकने वाले यात्रियों को केवल रूम में खाना सप्लाई करेंगे।

22. शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेगे।

23. लॉकडाउन अवधि के दौरान शादी समारोह वर पक्ष, वधु पक्ष व्यवस्थापक सहित 50 से अधिक शामिल नहीं होंगे। इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/थाना प्रभारी आयोजक व
सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की सूची प्राप्त होने पर अधिकतम 50 व्यक्तियों की सूची का अनुमोदन कर सकेगें । इस हेतु शादी घरों के संचालकों को संबंधित थाना में समारोह आयोजन की
पहले से सूचना देनी होगी।

24. पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन एवं आपात कालीन सेवायें, आपदा प्रबंधन, जेल, जिला प्रशासन, कोषालय, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई आदि अत्यावश्यक सेवायें देने वाले विभाग अपने अधीनस्थों को परिचय पत्र उपलब्ध कराये जिससे असुविधा उपलब्ध न हो ।
25. समस्त आटा चक्कियां खुली रहेगी ।
26. मेडिकल इमरजैंसी हेतु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन। दो पहिया वाहन पर 02 व्यक्ति रहेगें व चार पहिया वाहन में वाहन चालक सहित अधिकतम 03 व्यक्ति रहेगें।

27. रेलवे स्टेशन/बस स्टेण्ड/अस्पताल/नर्सिग होम से केवल यात्री/मरीजों को घर/अस्पताल तक लाने ले जाने के लिये आटो रिक्शा चालन की अनुमति उपरोक्त स्थानों पर ही होगी।
28. धार्मिक स्थलों पर प्रातः काल एवं सायं काल अधिकतम 05 व्यक्ति अपने रीति रिवाज अनुसार उपासना कार्य संपादित कर सकेगें।

कलेक्टर दीपक सिंह का बयान, कोरोना कर्फ्यू पर

29. यात्री बसों का संचालन कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुये यथावत चालू रहेगा।
30. उपरोक्त छूट प्राप्त दुकानदार/प्रतिष्ठान/ नागरिक अनिवार्यतः सोशल डिस्टेंसिंग के नियम, मास्क आदि का कड़ाई से पालन करेंगे। यह आदेश आम जनता को संबोधित हैं चूंकि वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जावे, अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता हैं।
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा0द0सं0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौत


SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौत

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज गुरुवार को  को 278 मरीज संक्रमित निकले। तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक सबसे जयादा केस गुरुवार को मिले हैै। 
बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज गुरुवार को  278 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7669 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 164 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। आज बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कलेक्टर दीपक सिंह ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। 


कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-278
- अब तक कुल मरीज- 7669
- कोरोना से अधिकृत मौत- 164
- स्वस्थ हुए मरीज- 6566 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौत

SAGAR : कोरोना विस्फोट, 278 नए केस मिले, तीन को मौत

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज गुरुवार को  को 278 मरीज संक्रमित निकले। तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक सबसे जयादा केस गुरुवार को मिले हैै। 
बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज गुरुवार को  278 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7669 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 164 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। आज बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कलेक्टर दीपक सिंह ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। 


कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-278
- अब तक कुल मरीज- 7669
- कोरोना से अधिकृत मौत- 164
- स्वस्थ हुए मरीज- 6566 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अस्पताल में पारदर्शिता रखने के लिए सीसीटीवी एवं स्क्रीन लगाई जाएगी ★ लॉक डाउन से नही आत्मनियंत्रण से ही कोराना होगा परास्त ★ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने ली कोविड समीक्षा बैठक, बीएमसी का किया निरीक्षण

अस्पताल में पारदर्शिता रखने के लिए सीसीटीवी एवं स्क्रीन लगाई जाएगी
★ लॉक डाउन से नही आत्मनियंत्रण से ही कोराना होगा परास्त
★ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने ली कोविड समीक्षा बैठक,  बीएमसी का किया निरीक्षण

सागर । कोरोना के इलाज के लिए अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं इलाज में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। साथ ही कोविड अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा एवं स्क्रीन लगाई जाएगी। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री एवं सागर जिले की कोरोना प्रभारी श्री गोपाल भार्गव ने जिले की कोविड समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन , जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ,सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर आर एस वर्मा, सीएमएचओ डा सुरेश बोद्ध सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।

लोक निर्माण मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सहित सागर जिले में कोरोना इलाज के लिए कोई कमी आड़े नहीं आएगी। इलाज से संबंधित पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा गुरुवार को हवाईजहाज के माध्यम से रेमडीसिवेर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शासन- प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए मुझे नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह 2 या 3 दिवस के अंतराल से लगातार बैठकें आयोजित कर समीक्षा की जाएगी। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं के माध्यम से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि तहसील, ब्लाक स्तर पर भी कोविड-19 का इलाज प्रारंभ करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। शीघ्र ही यहां कोविड-19 का इलाज प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सागर जिले में 1200 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है, आवश्यकता पड़ने पर और भी पलंग व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से उनके परिजनों को बातचीत कराने एवं अन्य व्यवस्थाएं कराने के लिए प्रत्येक अस्पताल में हेल्पलाइन भी प्रारंभ कराई गई है।

उन्होंने कहा कि समस्त निजी चिकित्सालयों में समस्त कोरोना इलाज की संपूर्ण रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं जो 24 घंटे के अंदर अपने मुख्य द्वार पर चस्पा करेंगे।
इस दौरान कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हो रहे कोरोनावायरस इलाज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोनावायरस संक्रमण एवं  उसके नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने एवं नियंत्रण के लिए रोको टोको अभियान, खुली जेल, स्मार्ट सिटी कार्यालय में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मंत्री श्री भार्गव ने बीएमसी का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएमसी के आईसीयू वार्ड का भी दौरा किया।  मंत्री श्री भार्गव ने आईसीयू के प्रवेश द्वार पर वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मंत्री श्री भार्गव ने बीएमसी के डीन और अधीक्षक को निर्देश दिये कि मरीजों के बेहतर इलाज में कोई कमी न रहे। उन्होंने यहाँ आक्सीजन, दबाईयाँ इंजेक्शन, बैड, चिकित्सा स्टॉफ, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखने के निर्देश दिये।मंत्री श्री भार्गव ने बैठक में कोविड के नियंत्रण व रोकथाम के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बीएमसी में स्थित हेल्प डेस्क को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों को  उनकी स्थिति जानने में  सुविधा होती है ।मंत्री श्री भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की ।
इस दौरान कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने सागर एवं संभाग के अन्य जिलों में कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम के  किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से   अवगत कराया। मंत्री श्री भार्गव ने निर्देश दिये कि उपचार के लिये आक्सीजन, दबाईयां, इंजेक्षन, बैड, चिकित्सा स्टॉफ, आदि पर्याप्त संख्या में हमेषा उपलब्ध रहे। इस अवसर पर कमिष्नर श्री मुकेश शुक्ला,  कलेक्टर श्री दीपक सिंह, डीन डॉ आर एस वर्मा  सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे। 

कोरोना संक्रमण रोकने स्वयंसेवी, समाजसेवी एवं समाज के समस्त वर्ग सहयोग प्रदान करें
-मंत्री श्री भार्गव

कोरोना संक्रमण को रोकने एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं ,समाजसेवी एवं समस्त वर्ग सहयोग प्रदान करें साथ ही अपनी महती भूमिका निभाएँ। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग और सागर के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठन, आईएमए, प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन,नर्सिंग एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, टेंट एसोसिएशन, कार्टिंग एसोसिएशन, मैरिज गार्डन एसोसिएशन, धर्म गुरूओं के साथ बैठक में व्यक्त किए। इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री गौरव सिरोठिया, कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने समस्त वर्गों द्वारा जन जागरूकता अभियान के माध्यम से एवं सोशल मीडिया में सकारात्मक खबरों के माध्यम से नियंत्रण किया जा सकता है। जनजागरूकता के द्वारा संदेश दिए जा सकते हैं, जैसे व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, कोविड गाइडलाइन का पालन करें, मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें आदि।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एव नियंत्रण के लिए समस्त वर्ग रोको टोको अभियान, मास्क बैंक का गठन कर मास्क का वितरण कराएँ। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि चिकित्सालय में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है और प्रदर्शन के लिए शीघ्र ही अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं । शासन द्वारा तय की गई कीमतों पर ही उचित इलाज मिल सके इसके लिए समस्त अस्पताल, तय कीमतों का  बोर्ड अस्पतालों के मुख्य द्वार पर  चस्पा करें ।
उन्होंने कहा कि समस्त धर्म गुरु अपने-अपने धर्म का पूजन अर्चन अपने घरों पर रहकर ही पूजन अर्चन करें और इसका प्रचार प्रसार कर समस्त लोगों को जागरूक कर घर पर ही धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए प्रेरित करें।
  मंत्री श्री भार्गव ने चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों से चर्चा करते हुए कहा कि आप पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा  एवं धर्य के साथ कार्य करें सरकार आपके साथ है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : कोरोना लहर 168 नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

SAGAR : कोरोना लहर 168  नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज,
कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज बुधवार को 168 मरीज संक्रमित निकले। वहीं 11 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए। उधर कलेक्टर दीपक सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे काम पर वापिस लौटे। 

बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज बुधवार को  168 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7391 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 161 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-168
- अब तक कुल मरीज- 7391
- कोरोना से अधिकृत मौत- 161
- स्वस्थ हुए मरीज- 6566
 

कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपनी कोरोना जांच निगेटिव आने पर पुनः कार्यभार संभाल लिया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले उनके पिताजी एवं बेटे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया था और वर्कफ्राम होम कर रहे थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

 ★ कलेक्टर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार की दोपहर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएं ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड तक पहुंचने की व्यवस्था अलग से की जावे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वार्ड के बाजू में 10 विस्तरो का  आइसोलेशन वार्ड भी 24 घंटे के अंदर प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तिली अस्पताल में तैयार किए गए कोविड वार्ड में संपूर्ण व्यवस्थाओं में धीमी प्रगति होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं पीडब्ल्यूडी के प्रति अप्रषन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन एमडी गायकवाड, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिशंकर जयसवाल ,डॉ अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने करें सख्त उपाय-कलेक्टर श्री सिंह

समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संपूर्ण रोकने हेतु सख्त कदम उठाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अंतर्गत कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं एवं कहीं भी भीड़ एकत्र ना होने दें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने  निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरु से सतत संपर्क में रहें और धार्मिक  स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोको टोको अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए और खुली जेल में धारा 151 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को भेजा जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी रूप से पुलिस कार्रवाई करें।पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी लगातार फील्ड पर रहकर कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपना ध्यान अवश्य रखें और समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यवाही करें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, काम की गति बढाने के निर्देश

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा,  काम की गति बढाने के निर्देश

सागर । लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों के प्रगतिशील कार्यों की नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।  
विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी के अधिकारियों से अब तक हुए झील के डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण के साथ ही बेस्ट वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंवेकमेंट स्टोन पिचिंग आदि आगामी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। किसी भी कारण से झील के निर्माणकार्य में रुकावट न आये यदि कोई समस्या हो तो तत्काल हमें सूचित करें। इंवेकमेंट बनाने हेतु झील के चारो ओर लगभग तीन लेयर में कार्य होना है अतः इस कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करायें, जिससे आगामी बारिस पूर्व जलभराव स्तर तक इंवेकमेंट का कार्य पूर्ण किया जा सके। स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कार्यगति बढ़ाने व (एसआर-2) तिली चैराहे से सिविल लाइन तक स्मार्ट रोड के संपूर्ण कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा कर सराहना की एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की बड़े अथवा मंझोले नालों की मास्टर प्लान में अंकित जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटायें। एक इंच भी अतिक्रमण नही छोड़ना है यह अतिक्रमण हटा कर नाला निर्माण के साथ सुंदर प्लांटेशन कर ग्रीन काॅरीडोर बनाएं।
 निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने लाखा बंजारा झील कंपनी अस्वथ इंफ्राटेक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आवश्ययक मेनपावर को साईट पर उपस्थित करें। अपने डिजाइनर को साईट पर सदैव उपस्थित रखें एवं वर्तमान कार्यों के साथ ही आगामी कार्यों जैसे घाट निर्माण, पार्क निर्माण, लाखा बंजारा की मूर्ति एवं फाउंटेन आदि की इंजीनियरिंग संबंधित सारी ड्राइंग डिजाइन विस्त्रित जानकारी सहित कार्यालय में शीघ्र जमा करें, जिससे इनकी समीक्षा व जांच पश्चात तेजी से कार्य किया जा सके और जन भावनाओं से जुड़ी झील का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। स्मार्ट रोड की समीक्षा कर कहा की स्मार्ट रोड अंतर्गत आने वाली बाउंड्री वाॅलों को अंदर की तरफ नई बाउंड्री वाॅल बनाते हुए हटाते जाएं व कार्यगति को बढ़ायें।
 सीईओ श्री सिंह ने समीक्षा दौरान मोंगाबधान निर्माण कार्य, नाला टैपिंग पाइप सहित अन्य मटेरियल आदि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारीयों को दिये। हमें झील प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर पूर्ण करना है। स्मार्ट रोड की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को मशीने व मेनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे,  स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री प्रियांश दुबे, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एई श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, पीएमसी एक्सपर्ट सहित संबंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिला कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर टेंडरिंग व प्रस्तावित   प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक ली

सागर। स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत अंडर टेंडरिंग, अंडर डीपीआर, आरएफपी स्टेज  एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा की सभी स्तर के प्रोजेक्ट्स की एक टाइमलाइन तैयार कराएं और टाइम लाईन अनुसार कार्य प्रगति की समीक्षा व मॉनिटरिंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी करें। मल्टी लेविल पार्किंग शहर के लिए महत्वपूर्ण व अत्यावश्यक प्रोजेक्ट है इसके अंतर्गत जिला अस्पताल, ओल्ड आरटीओ कैम्पस एवं मोतीनगर के पास इस प्रोजेक्ट पर कार्य योजना तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत स्मार्ट फीचर्स सहित सड़कों का निर्माण करें, साथ ही प्लेसमेकिंग  अंतर्गत व्य्वस्थित व सुंदर स्ट्रीट प्लानिंग करें। प्लेसमेकिंग कार्य के साथ चार्जिंग पॉइंट, स्ट्रीट चेयर आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही बस टर्मिनल के साथ ही शहर में व्यवस्थित ओटो स्टैंड तैयार किए जाएं। कटरा यातायात चैकी के पुनर्निर्माण हेतु योजना तैयार करें। सीएम राइज स्कूल निर्माण हेतु स्कूल प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी, जनभागीदारी समिति एवं जन प्रतिनिधियों से बात करें। सोलर पवार हेतु रूफ टॉप एवं ग्राउंड मोल्ड दोनों पर कार्य करें, राजघाट में चिन्हित जमीन पर बड़ा सोलर प्लांट स्थापित करें। साथ ही शहर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की बिल्डिंगों का भी पुनर्विकास कर स्मार्ट स्कूलों में बदलें इनकी जियो टेंगिग आदि करें। शहर में सिटीजन इन्फॉर्मेशन सेंटर स्थापित करें। पुराने तहसीली परिसर में बिल्डिंगो का निर्माण करें जिनमे शहर के विभिन्न स्थलों पर बने जिला मुख्यालय एवं संभागीय मुख्यालयों के कार्यालय सिफ्ट किये जा सकें। जिससे आमजन को एक ही स्थल पर विभिन्न विभागों की सुविधाएं मिल सकें। किसी भी कार्य हेतु लोगों को भटकना न पड़े। इसके अलावा कमर्शियल काम्प्लेक्स, फिटनेस एंड वैलनेस सेंटर प्लांटोरियम, साइंस म्यूजियम, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्राउंड वॉटर रिचार्ज पिट आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में  निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार (वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा),  स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,  स्मार्ट सिटी सीए श्रीमति आकांछा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी टीएल श्री संजय केड़िया, पीएमसी एक्सपर्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAFAR : एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे दो ,अंतर्राज्यीय ठग पकड़े, कई बैंक धोखाधड़ी का खुलासा

SAFAR : एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे दो ,अंतर्राज्यीय ठग पकड़े, कई बैंक धोखाधड़ी का खुलासा

★आरोपियों पर साग़र, जबलपुर और राजस्थान के जिलो में दिया वारदातों को अंजाम 

साग़र। साग़र पुलिस ने सिविल लाईन थाना क्षेत्र में ATM से छेड़छाड़ करके भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनसे  साग़र ,जबलपुर और राजस्थान के जिलो में बैंक धोखाधड़ी के मामलो का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एटीएम , नगद राशि और औजार आदि जब्त किए है। आरोपी हरियाणा के है। 

पुलिस प्रेस नोट जे अनुसार  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देशानुसार, अति.पुलिस अधीक्षक सागर शहर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक
मकरोनिया के मार्गदर्शन में बैंक एटीएम पर नजर रखते हुये एटीएम ठगों एंव चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एटीएम ठगों/एटीएम से छेड़छाड़ करने वालों की तलाश व निगरानी की जा रही है। सायवर सेल द्वारा मोबाईल पर सूचना दी गई कि  सिविल लाईन में ऐक्सिस बैंक के बाजू में एस.बी.आई. के एटीएम से कुछ लोग छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल एटीएम के पास पहुंच कर एटीएम के पास  पतासाजी  कर एटीएम से निकले दो लड़कों का आसपास पता किया ।  सायवर सेल व बाज 13 के
की मदद से तुरंत घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पिंपलापुरे मार्ग पर रोक कर
सीसीटीव्ही फुटेज हुलिया के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम मोहम्मद शौकीन पिता हनीफ उम्र 25 साल निवासी ग्राम लोहिंगा जिला मेवात व कायम खान पिता रमजान खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरोनी जिला मेवात हरियाणा का होना बताया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिन्हें शंका के आधार पर थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा बताया गया कि हम लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिये मशीन से छेडछाड
कर पैसे निकाल लेते है। जो हमारे खाते से कटता नहीं है यदि कट भी जाता है तो सात दिनों  के अंदर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती है। इस तरह यह काम हम कई वर्षों से कई जगह कर चुकें हैं। घटना स्थल थाना गोपालगंज का होना पाये जाने से थाना सिविल लाईन में जीरो पर प्रकरण कायम कर थाना गोपालगंज में धारा 454 ताहि. 66-डी आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।आरोपियों से तीस हजार रूपये नगद 07 एटीएम,02 मोबा.,01 पेन कार्ड व
पेंचकश सहित अन्य औजार जप्त किये गये व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलवर गेट थाना में भी अपराध पंजीबद्ध है व जबलपुर में भी वारदात का पता चला है। दोनों जिलों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive