SAGAR : कोरोना लहर 168 नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

SAGAR : कोरोना लहर 168  नए केस मिले, 11 हुए डिस्चार्ज,
कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज बुधवार को 168 मरीज संक्रमित निकले। वहीं 11 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए। उधर कलेक्टर दीपक सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वे काम पर वापिस लौटे। 

बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार आज बुधवार को  168 नए केस डिक्लेयर किये हैं।  नए केस को मिलाकर अब 7391 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 161 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-168
- अब तक कुल मरीज- 7391
- कोरोना से अधिकृत मौत- 161
- स्वस्थ हुए मरीज- 6566
 

कलेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अपनी कोरोना जांच निगेटिव आने पर पुनः कार्यभार संभाल लिया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले उनके पिताजी एवं बेटे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया था और वर्कफ्राम होम कर रहे थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं के काम की गति धीमी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

 ★ कलेक्टर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार की दोपहर जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएं ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड तक पहुंचने की व्यवस्था अलग से की जावे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वार्ड के बाजू में 10 विस्तरो का  आइसोलेशन वार्ड भी 24 घंटे के अंदर प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तिली अस्पताल में तैयार किए गए कोविड वार्ड में संपूर्ण व्यवस्थाओं में धीमी प्रगति होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं पीडब्ल्यूडी के प्रति अप्रषन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन एमडी गायकवाड, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री हरिशंकर जयसवाल ,डॉ अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने करें सख्त उपाय-कलेक्टर श्री सिंह

समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संपूर्ण रोकने हेतु सख्त कदम उठाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अंतर्गत कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं एवं कहीं भी भीड़ एकत्र ना होने दें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने  निर्देश दिए कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरु से सतत संपर्क में रहें और धार्मिक  स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोको टोको अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई की जाए और खुली जेल में धारा 151 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को भेजा जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी रूप से पुलिस कार्रवाई करें।पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सभी थाना प्रभारी लगातार फील्ड पर रहकर कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपना ध्यान अवश्य रखें और समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यवाही करें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, काम की गति बढाने के निर्देश

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा,  काम की गति बढाने के निर्देश

सागर । लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों के प्रगतिशील कार्यों की नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।  
विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी के अधिकारियों से अब तक हुए झील के डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण के साथ ही बेस्ट वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंवेकमेंट स्टोन पिचिंग आदि आगामी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। किसी भी कारण से झील के निर्माणकार्य में रुकावट न आये यदि कोई समस्या हो तो तत्काल हमें सूचित करें। इंवेकमेंट बनाने हेतु झील के चारो ओर लगभग तीन लेयर में कार्य होना है अतः इस कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करायें, जिससे आगामी बारिस पूर्व जलभराव स्तर तक इंवेकमेंट का कार्य पूर्ण किया जा सके। स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कार्यगति बढ़ाने व (एसआर-2) तिली चैराहे से सिविल लाइन तक स्मार्ट रोड के संपूर्ण कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा कर सराहना की एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की बड़े अथवा मंझोले नालों की मास्टर प्लान में अंकित जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटायें। एक इंच भी अतिक्रमण नही छोड़ना है यह अतिक्रमण हटा कर नाला निर्माण के साथ सुंदर प्लांटेशन कर ग्रीन काॅरीडोर बनाएं।
 निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने लाखा बंजारा झील कंपनी अस्वथ इंफ्राटेक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आवश्ययक मेनपावर को साईट पर उपस्थित करें। अपने डिजाइनर को साईट पर सदैव उपस्थित रखें एवं वर्तमान कार्यों के साथ ही आगामी कार्यों जैसे घाट निर्माण, पार्क निर्माण, लाखा बंजारा की मूर्ति एवं फाउंटेन आदि की इंजीनियरिंग संबंधित सारी ड्राइंग डिजाइन विस्त्रित जानकारी सहित कार्यालय में शीघ्र जमा करें, जिससे इनकी समीक्षा व जांच पश्चात तेजी से कार्य किया जा सके और जन भावनाओं से जुड़ी झील का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। स्मार्ट रोड की समीक्षा कर कहा की स्मार्ट रोड अंतर्गत आने वाली बाउंड्री वाॅलों को अंदर की तरफ नई बाउंड्री वाॅल बनाते हुए हटाते जाएं व कार्यगति को बढ़ायें।
 सीईओ श्री सिंह ने समीक्षा दौरान मोंगाबधान निर्माण कार्य, नाला टैपिंग पाइप सहित अन्य मटेरियल आदि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारीयों को दिये। हमें झील प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर पूर्ण करना है। स्मार्ट रोड की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को मशीने व मेनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा, उपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे,  स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री प्रियांश दुबे, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एई श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, पीएमसी एक्सपर्ट सहित संबंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिला कलेक्टर श्री सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर टेंडरिंग व प्रस्तावित   प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक ली

सागर। स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत अंडर टेंडरिंग, अंडर डीपीआर, आरएफपी स्टेज  एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा की सभी स्तर के प्रोजेक्ट्स की एक टाइमलाइन तैयार कराएं और टाइम लाईन अनुसार कार्य प्रगति की समीक्षा व मॉनिटरिंग मुख्य कार्यपालन अधिकारी करें। मल्टी लेविल पार्किंग शहर के लिए महत्वपूर्ण व अत्यावश्यक प्रोजेक्ट है इसके अंतर्गत जिला अस्पताल, ओल्ड आरटीओ कैम्पस एवं मोतीनगर के पास इस प्रोजेक्ट पर कार्य योजना तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत स्मार्ट फीचर्स सहित सड़कों का निर्माण करें, साथ ही प्लेसमेकिंग  अंतर्गत व्य्वस्थित व सुंदर स्ट्रीट प्लानिंग करें। प्लेसमेकिंग कार्य के साथ चार्जिंग पॉइंट, स्ट्रीट चेयर आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही बस टर्मिनल के साथ ही शहर में व्यवस्थित ओटो स्टैंड तैयार किए जाएं। कटरा यातायात चैकी के पुनर्निर्माण हेतु योजना तैयार करें। सीएम राइज स्कूल निर्माण हेतु स्कूल प्रिंसिपल, जिला शिक्षा अधिकारी, जनभागीदारी समिति एवं जन प्रतिनिधियों से बात करें। सोलर पवार हेतु रूफ टॉप एवं ग्राउंड मोल्ड दोनों पर कार्य करें, राजघाट में चिन्हित जमीन पर बड़ा सोलर प्लांट स्थापित करें। साथ ही शहर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की बिल्डिंगों का भी पुनर्विकास कर स्मार्ट स्कूलों में बदलें इनकी जियो टेंगिग आदि करें। शहर में सिटीजन इन्फॉर्मेशन सेंटर स्थापित करें। पुराने तहसीली परिसर में बिल्डिंगो का निर्माण करें जिनमे शहर के विभिन्न स्थलों पर बने जिला मुख्यालय एवं संभागीय मुख्यालयों के कार्यालय सिफ्ट किये जा सकें। जिससे आमजन को एक ही स्थल पर विभिन्न विभागों की सुविधाएं मिल सकें। किसी भी कार्य हेतु लोगों को भटकना न पड़े। इसके अलावा कमर्शियल काम्प्लेक्स, फिटनेस एंड वैलनेस सेंटर प्लांटोरियम, साइंस म्यूजियम, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्राउंड वॉटर रिचार्ज पिट आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में  निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार (वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा),  स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,  स्मार्ट सिटी सीए श्रीमति आकांछा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी टीएल श्री संजय केड़िया, पीएमसी एक्सपर्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAFAR : एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे दो ,अंतर्राज्यीय ठग पकड़े, कई बैंक धोखाधड़ी का खुलासा

SAFAR : एटीएम से छेड़छाड़ कर भाग रहे दो ,अंतर्राज्यीय ठग पकड़े, कई बैंक धोखाधड़ी का खुलासा

★आरोपियों पर साग़र, जबलपुर और राजस्थान के जिलो में दिया वारदातों को अंजाम 

साग़र। साग़र पुलिस ने सिविल लाईन थाना क्षेत्र में ATM से छेड़छाड़ करके भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनसे  साग़र ,जबलपुर और राजस्थान के जिलो में बैंक धोखाधड़ी के मामलो का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एटीएम , नगद राशि और औजार आदि जब्त किए है। आरोपी हरियाणा के है। 

पुलिस प्रेस नोट जे अनुसार  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देशानुसार, अति.पुलिस अधीक्षक सागर शहर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक
मकरोनिया के मार्गदर्शन में बैंक एटीएम पर नजर रखते हुये एटीएम ठगों एंव चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एटीएम ठगों/एटीएम से छेड़छाड़ करने वालों की तलाश व निगरानी की जा रही है। सायवर सेल द्वारा मोबाईल पर सूचना दी गई कि  सिविल लाईन में ऐक्सिस बैंक के बाजू में एस.बी.आई. के एटीएम से कुछ लोग छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल एटीएम के पास पहुंच कर एटीएम के पास  पतासाजी  कर एटीएम से निकले दो लड़कों का आसपास पता किया ।  सायवर सेल व बाज 13 के
की मदद से तुरंत घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पिंपलापुरे मार्ग पर रोक कर
सीसीटीव्ही फुटेज हुलिया के आधार पर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम मोहम्मद शौकीन पिता हनीफ उम्र 25 साल निवासी ग्राम लोहिंगा जिला मेवात व कायम खान पिता रमजान खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरोनी जिला मेवात हरियाणा का होना बताया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिन्हें शंका के आधार पर थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा बताया गया कि हम लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिये मशीन से छेडछाड
कर पैसे निकाल लेते है। जो हमारे खाते से कटता नहीं है यदि कट भी जाता है तो सात दिनों  के अंदर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती है। इस तरह यह काम हम कई वर्षों से कई जगह कर चुकें हैं। घटना स्थल थाना गोपालगंज का होना पाये जाने से थाना सिविल लाईन में जीरो पर प्रकरण कायम कर थाना गोपालगंज में धारा 454 ताहि. 66-डी आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।आरोपियों से तीस हजार रूपये नगद 07 एटीएम,02 मोबा.,01 पेन कार्ड व
पेंचकश सहित अन्य औजार जप्त किये गये व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलवर गेट थाना में भी अपराध पंजीबद्ध है व जबलपुर में भी वारदात का पता चला है। दोनों जिलों की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : सोशल मीडिया पर गलत खबरें या सूचनाएं , होगी कार्यवाही आदेश जारी

SAGAR : सोशल मीडिया पर गलत खबरें या सूचनाएं , होगी कार्यवाही आदेश जारी

सागर ।  वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते समय - समय पर अनेक कदम उठाए गए है व यह प्रयास किया गया है कि संक्रमण के फैलाव को कम किया जाए व जो लोग संक्रमित है उन्हें अस्पतालों में यथोचित स्वास्थ लाभ मिल सकें किन्तु यह संज्ञान में आया है कि कभी - कभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मस जैसे ट्विटर , फेसबुक , वाट्सएप , इन्स्टाग्राम, टिकटॉक इत्यादि पर भ्रामक खबरे, गलत खबरे व झूठी आपत्तिजनक संदेश, वीडियों , तस्वीरें, ऑडियो क्लिप्स इत्यादि फैलाये जाते है । इस प्रकार की सूचनाएँ जनता के बीच बिना वजह पैनिक की स्थिति पैदा करती है व सरकारी मशीनरी के प्रति उत्तेजनाओं को भड़काने का भी प्रयास इनसे होता है । साथ ही इस प्रकार के संदेश कई बार विभिन्न समुदायों की भावनाओं को भड़काने का भी कार्य करते है । अतः मेरे अभिमत में इस प्रकार की सूचनाओं के प्रसारण से कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है व मानव स्वास्थ्य , सुरक्षा व लोक शांति के लिए भी खतरनाक हो सकती है । अतः कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
कोई भी व्यक्ति या समूह सोशल मीडिया प्लेटफॉमर्स  ट्विटर , फेसबुक , वाट्सएप , यू - ट्यूब , टिकटॉक , इन्स्टाग्राम इत्यादि ) पर कोई भी ऐसी भ्रामक खबर , वीडियों , ऑडियों , फोटो , थीम इत्यादि न ही स्वंय भेजगें व न ही शेयर, फॉरवर्ड करेगें । ( अ ) जो असत्य हो व जिसके तथ्यों की पुष्टि नहीं की गई हो । ( ब ) जो किसी समुदाय या धर्म के प्रति अपमानजनक व भेदभावपूर्ण हो । जो आम जनता में पैनिक या भय व संशय, भ्रांति की स्थिति पैदा करें । यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा व किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत व सूचना एवं औद्योगिकी एक्ट के अन्य प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1976 की धारा ( 2 ) के तहत एक पक्षीय पारित किया गया है । 
Share:

पाली क्लिनिक पर वैक्सीनेशन स्थल पर सेवादल लगा व्यवस्था बनाने में

पाली क्लिनिक वैक्सीनेशन स्थल 
पर सेवादल लगा व्यवस्था बनाने में


साग़र। पाली क्लीनिक बडा बाजार के वैक्सीनेशन स्थल पर लोगो की सुविधा के लिये कांग्रेस सेवादल ने अपनी सेवाएं दी और वही अंबेडकर जयंती पर डा.अंबेडकर जी को याद किया और उनके बताये पथ पर चलने का संकल्प लिया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने डा. अंबेडकर को स्मरण करते हुये कहा कि
वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। साथ ही साथ कटारे ने वैक्सीन के लिये एक दूसरे को प्रोत्साहित करने की लोगों से अपील की ।

शास.अवकाश होने के कारण पाली क्लीनिक पर अत्याधिक भीड को सेवादल के सदस्यों ने नियंत्रित किया ,वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में लोगो की मदद के साथ उनके बैठने,पानी पीने की व्यवस्था भी सेवादल सदस्यों ने की।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का भी आह्वान किया ।इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, नवीन यादव,विक्की यादव,अरविंद राजपूत,अर्जुन नागार्च,मोहन विश्वकर्मा,रमेश गुप्ता,सन्नी सैनी आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
 
Share:

SAGAR : बेकाबू कोरोना, 218 नए केस मिले, 9 हुए डिस्चार्ज, दो की मौत

SAGAR : बेकाबू कोरोना,  218   नए केस मिले, 9 हुए डिस्चार्ज, दो की मौत
 

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज  मंगलवार को 218 मरीज संक्रमित निकले। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। वहीं 9 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए।  साग़र के दो  लोगो की मौत हो गई। 

सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 218 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है।  नए केस को मिलाकर अब 7223 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 161 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-218
- अब तक कुल मरीज- 7223
- कोरोना से अधिकृत मौत- 161
- स्वस्थ हुए मरीज- 6555
 


कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर
87 लोगों को भेजा गया खुली जेल

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है । जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 87 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

नव संवत के उपलक्ष्य में पुजारी पुरोहितों ने किया पंचांग पूजन

नव संवत के उपलक्ष्य में पुजारी पुरोहितों ने किया पंचांग पूजन


सागर।  भारतीय नववर्ष के प्रारंभ पर कल मंगलवार को मंदिरों में गोरी,गणेश,विष्णु,सूर्यादि पंच देव पूजन और नव संवत्सर2078 के पंचांग के पूजन किया गया।  कल 13 अप्रैल से ही पुजारी संघ द्वारा तैयार किया गया  बुंदेलखंड का संकटमोचन पंचांग प्रारम्भ हो गया है। अब तिथिभ्रम,त्योहारों पर असमंजस समाप्त हुआ अब इस नवीन पंचांग से ही मुहूर्त देखे जाएंगे इसी के आधार पर पूरे बुंदेलखंड में त्योहार मान्य रहेंगे।कल विभिन्न मंदिरों में सुबह 10 बजे पञ्चाङ्ग पूजन का आयोजन किया गया।युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने बताया कि हम प्रतिवर्ष नये सम्वत्सर में धार्मिक गोष्ठी का  आयोजन करते थे जो पिछले वर्ष भी नही हो पाया साथ ही जबलपुर से पञ्चाङ्ग बुलाकर वितरित करते थे इस बार स्थानीय पंचांग आ जाने से सभी को बहुत उत्साह था और जोरदार तैयारियां भी कर रखी थीं गोष्ठी के लिये वृंदावन से आचार्य बद्रीश जी महाराज आने वाले थे पर कोरोना ने फिर पानी फेर दिया,अब सब पंडित पुजारियों से परामर्श करके  निश्चय किया और शासन की गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए 5-5पंडितों ने बिभिन्न जगह नवसंवत्सर पंचांग का पूजन किया और सनातन धर्मियों को ऑनलाइन सम्वत्सर का फल सुनाया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पुजारी संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि शहर के मकरोनिया में बालमुकुंद तिवारी और डॉ श्यामनहोहर चतुर्वेदी, तिली के पशुपतिनाथ मंदिर में सुशील पाठक,गोलू तिवारी,अंशुल पराशर,लक्ष्मीपुरा चंपावाग रघु शास्त्री ,गोपालगंज में कुंजबिहारी शुक्ला,बीजासेन मंदिर पीटीसी ग्राउंड में रामचरण शास्त्री श्रीहरि,शिवनारायण शास्त्री,अमित कटारे,शनिचरी मंदिर में रमाकांत त्रिवेदी,मेडिकल कॉलेज डॉ प्रमोद शास्त्री ,बड़ाबाजार में डॉ रामचंद शर्मा,अष्टसखी मंदिर बरियाघाट पर गौरव दीक्षित, सत्यम मुणौतिया सिद्धिविनायक मंदिर खुरई में प्रशांत मिश्रा, सचिन शर्मा,बालाजी धाम गढ़ाकोटा में अजय जारोलिया, अभिषेक मिश्रा,देवी मंदिर सुमरेड़ी में मुकेश द्विवेदी,वैष्णोदेवी मंदिर बरोदिया में राजेश तिवारी आदि ने पांच पांच लोगों के साथ पंचांग पूजन किया और सम्वत्सर का फल सुनाया।खुरई में ब्राह्मणों को मंदिर मंदिर जाकर पंचांग भी वितरित किये गए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive