
कपिल साहू पर डकैती का मामला झूठा, आई जी को दिया ज्ञापन, यदि मांग पूरी नही हुई तो आत्मदाह करेंगे परिजनसाग़र। साग़र जिले के नरयावली थाना क्षेत्र की जरुआखेड़ा चौकी अन्तर्गत कपिल साहू पर डकैती मामला झूठा बनाया गया। कपिल साहू के परिजनों ने इस आशय का एक ज्ञापन साग़र झोंन के पुलिस महा निरीक्षक को सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराकर प्रकरण को खात्मा लगानी की मांग की है। झूठा मामला दर्ज किए जाने से साहू समाज मे भी आक्रोश बढा है । वही कपिल साहू...