
SAGAR : लॉक डाउन के दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 165 कोरोना पाजिटिव केस निकलेसागर। जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। रविवार को लॉक डाउन का दूसरा दिन था, और 165 नए केस के साथ कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। वहीं 9 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए। सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 165 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है। ...