कोरोना सैंपललिंग बढा कर जांच समय सीमा में करे : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ★ सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ साग़र क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए निर्देश

कोरोना सैंपललिंग बढा कर जांच समय सीमा में करे : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल
★ सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

★ साग़र क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में दिए निर्देश

सागर। कोरोना पीड़ित व्यक्ति को समय पर एवं समुचित इलाज मुहैया किया जाए एवं कोरोना सेंपलिंग बढ़ाकर जांच समय सीमा में की जावे । उक्त निर्देश केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद पटेल ने जिले की आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए।
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री पहलाद पटेल ने कहां की कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को समय पर एवं समुचित इलाज मुहैया हो सके इसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को  संपूर्ण मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल  बनाया जाएं और शासन की गाइड लाइन के अनुसार इलाज करें ।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की जांच सेंपलिंग को बढ़ाकर समय सीमा में रिपोर्ट देवे । उन्होंने कहा कि कोरोना संपूर्ण को देखते हुए लॉकडाउन में वृद्धि कर उसका सख्ती से पालन कराने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से एवं प्रचार प्रसार कर पालन कराएं । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रोको टोको अभियान को और सशक्त बनाए बनाए जाए और बगैर मास्क लगाने वालों को खुली जेल में भेजा जावे  ।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कोविड-19 अस्पतालों के साथ-साथ अन्य सेंटरों जिसमें बीड़ी अस्पताल ,स्वामी विवेकानंद अस्पताल में पलंगों को  बढ़ाया जावे ,इसके लिए निजी क्षेत्र की आवश्यकता हो तो उनसे भी परामर्श कर निजी क्षेत्र में भी पलंग बढ़ाएं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाए
-मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

कोरोना का समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए बीएमसी को कोविड अस्पताल बनाएं


जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती के साथ लॉकडाउन पालन कराया जाए एवं कोरोना इलाज का समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 का अस्पताल बनाया जाए। उक्त  निर्देश  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का सख्ती के साथ इसका पालन कराया जाए । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना एवं अन्य इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल बनाकर इलाज प्रारंभ किया जाए ,जिसके तहत संपूर्ण मेडिकल कॉलेज में मात्र कोरोना का इलाज प्रारंभ करें ,और जिला चिकित्सालय में अन्य रोगों का इलाज प्रारंभ करें ,जिससे पीड़ित व्यक्तियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और समय पर इलाज मुहैया हो सकेगा ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर प्रारंभ की गई खुली जेल की भांति संपूर्ण विकास खंड स्तर पर भी खुली जेल प्रारंभ कर   रोको टोको अभियान चलाकर कोविड गाइडलाइन का पालन कराएं और गाइडलाइन का पालन न करने वालों को खुली जेल में भेजें ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जन जागरण अभियान चलाकर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मास्क बैंक स्थापित करें और निशुल्क मास्को का वितरण कराएं । मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना जांच की समय सीमा भी तय की जाए और अधिकतम 24 घंटे के अंदर व्यक्ति को कोरोना का परीक्षा परिणाम प्राप्त हो सके इसकी समुचित व्यवस्था की जावे।
उन्होंने कहा कि विगत दिनों ऑक्सीजन की कमी कि खुद समाचार प्राप्त हुए थे, किंतु परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि जिले में कहीं भी ऑक्सीजन की समस्या नहीं है और इसको भोपाल स्तर पर मानिटरिंग की जा रही है।
मंत्री श्री ठाकुर ने  समस्त सागर जिले वासियों के साथ-साथ प्रदेश वासियों से अपील की कि वह बगैर कारण घरों से ना निकले आवश्यकता होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें साथ ही दिन में अनेक बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोते रहें।
मंत्री श्री ठाकुर ने वैक्सीनेशन के बारे में निर्देश दिए कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए और आज से प्रारंभ हो रहे  वैक्सीनेशन महोत्सव में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जाए।

सभी निजी चिकित्सालय मुख्य द्वार पर करें इलाज की कीमतें प्रदर्शित
-कलेक्टर श्री सिंह

   
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोविड-19 का इलाज कर रहे समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए हैं कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित इलाज की कीमतों का अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कीमतों का प्रदर्शन बोर्ड अथवा बैनर पर समस्त प्रकार की की रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए । जिसमें पलंग कमरे का चार्ज, सीटी स्कैन ,एक्सरे चार्ज ,जाँचो के चार्ज एवं अन्य जो भी फीस चिकित्सालय द्वारा दी जा रही है उसका प्रदर्शन स्पष्ट रूप से बड़े बड़े अक्षरों में लिखकर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा कोविड19 के इलाज के लिए कीमते निर्धारित की हैं उसका प्रदर्शन समस्त अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब स्पष्ट रूप से अपने मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करें। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विज्ञान और नवरात्रि : नवरात्रि त्योहार क्या है और उसका वैज्ञानिक विश्लेषण ★ पंडित अनिल पांडेय

विज्ञान और नवरात्रि : नवरात्रि त्योहार क्या है और उसका वैज्ञानिक विश्लेषण
★ पंडित अनिल पांडेय



मां दुर्गा की आराधना का त्यौहार आ रहा है जो कि 13 अप्रैल से प्रारंभ होगा।  इस नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं तथा यह चेत्र माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। 
1 वर्ष में चार नवरात्रि में होती हैं । दो प्रकट नवरात्रि तथा दो गुप्त नवरात्रि। प्रकट नवरात्रि में पहली चैत्र मास में चेत्र नवरात्रि तथा दूसरी अश्वनी मास में शारदीय  नवरात्रि । गुप्त नवरात्रि भी दो होती हैं ।पहली आषाढ़ मास में दूसरी पौष मास में। प्रगट नवरात्रि भक्तजन मां दुर्गा के नौ रूपों की वंदना करते हैं। गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के अन्य 10 रूपों की वंदना होती है। गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक क्रियाओं तथा अन्य  सिद्धियों  की सिद्धि हेतु पूजा अर्चना की जाती है।
आज हम विशेष रूप से प्रकट नवरात्रि की चर्चा करेंगे। पहली प्रकट नवरात्रि  चैत्र नवरात्रि कही जाती है । यह चेत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा  से नवमी तक मनाई जाती है।  इस नवमी को रामनवमी भी कहा जाता है। दूसरी नवरात्रि अश्वनी शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है इसे शारदीय नवरात्रि भी कहते हैं।

इन दोनों नवरात्रों में 6 माह का अंतर होता है। नवरात्रि में पहले ही दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री राजा हिमालय की पुत्री हैं ।इन्हें सती भी कहा जाता है । पूर्व जन्म की भांति इस जन्म में भी इनकी शादी भगवान शिव से हुई है ।मां शैलपुत्री वृषभ पर सवार हैं । इनके 2 हाथ हैं।एक हाथ में त्रिशूल है तथा दूसरे हाथ में कमल पुष्प है । मां शैलपुत्री के दूसरे नाम पार्वती और हेमवती भी है।

नवरात्र पर्व के दूसरे दिन हम मा ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हैं साधक इस दिन अपने  मन को मां के चरणों में लगाते हैं ।इनके भी मां शैलपुत्री की भांति दो हाथ हैं ।एक हाथ एक हाथ में जप की माला है तथा दूसरे हाथ में कमंडल है। कुंडलिनी शक्ति जागृत करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है मां दुर्गा का यह स्वरूप अनंत फल देने वाला है तथा इससे व्यक्ति के मानसिक शक्ति की वृद्धि होती है।

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है मां चंद्रघंटा की कृपा से अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते हैं दिव्य शक्तियों का अनुभव होता है तथा विविध प्रकार की दिव्य ध्वनियां सुनाई देती है। मां चंद्रघंटा का स्वरूप अत्यंत सौम्यता एवं शांति से परिपूर्ण रहता है। मां के शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है । इनके दस हाथ में जेल में विभिन्न प्रकार के शस्त्र एवं वाण विभूषित हैं। मां का वाहन सिंह है तथा इनकी मुद्रा युद्ध के लिए तैयार रहने की  होती है ।
नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा देवी की उपासना होती है। साधक को इस दिन अत्यंत पवित्र होकर मां की आराधना करना चाहिए । जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की है ।यह आदिशक्ति हैं । इनके शरीर की कांति एवं प्रभा सूर्य के समान तेज है । मां की आठ भुजाएं हैं । इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहते हैं ।इनके 7 हाथों में क्रमश कमंडल ,धनुष ,बाण , कमल पुष्प ,अमृतपूर्ण  कलश ,चक्र तथा गदा है। तथा आठवें हाथ में सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली जपमाला है। इनका वाहन सिंह है।

मां का पांचवा रूप मां स्कंदमाता है। इनकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है। मां मोक्ष का द्वार खोलने वाली परम सुख दाई है। मां भगवान स्कंद अर्थात कुमार कार्तिकेय की माता जी हैं कुमार कार्तिकेय प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे कुमार कार्तिकेय की मां होने के कारण इन्हें मां स्कंदमाता कहा जाता है। मां की चार भुजाएं हैं उनके दाहिने तरफ की नीचे वाली भुजा जो ऊपर उठी हुई है उस में कमल पुष्प है । बायीं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वर मुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर कि ओर उठी  है , उसमें भी कमल पुष्प है । यह कमल के आसन पर विराजमान है तथा इनका भी वाहन सिंह है।

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है । यजुर्वेद के तैत्तिरीय आरण्यक मां कात्यायनी का उल्लेख है। स्कंद पुराण में बताया गया है कि मा परमेश्वर के नैसर्गिक क्रोध से उत्पन्न हुई है। मां कात्यायनी विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन की पुत्री थी। महिषासुर का संहार किया है । जय महिषासुर का अत्याचार पृथ्वी पर अत्यंत बढ़ गया था तब भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों ने अपने-अपने तेज कांच देकर महिषासुर के विनाश के लिए मां कात्यायनी को उत्पन्न किया था। मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत चमकीला है इनकी चार भुजाएं हैं माताजी का दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में तथा नीचे वाला वर मुद्रा में है बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल पुष्प है इनका वाहन सिंह है।
नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गाजी की सातवीं शक्ति कालरात्रि की पूजा की जाती है। इन्हें मां देवी काली, महाकाली ,भद्रकाली ,भैरवी आदि नाम से भी पुकारा जाता है। माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस भूत प्रेत पिशाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है । यह सभी नकारात्मक ऊर्जामां के आने से पलायन कर जाती है। मां का शरीर घने अंधकार की तरह काला है ।सिर के बाल बिखरे हुए हैं । इनके तीन नेत्र हैं ।मां की नासिका से अग्नि की भयंकर ज्वाला निकलती है । इनका वाहन गर्दभ है । इनके ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ  की वर मुद्रा से सभी को वर प्रदान करती हैं ।दाहिने तरफ की नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है। बाईं तरफ के ऊपर वाला हाथ में लोहे का कांटा और नीचे वाले हाथ में कटार है।
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है इनकी उपासना से भक्तों के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इनका वर्ण पूर्णतः गौर है। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण भी श्वेत है । महागौरी की चार भुजाएं हैं। इनका वाहन वृषभ है। उनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। ऊपर वाले बाएं हाथ में डमरू और नीचे के बाएं हाथ में बर मुद्रा है ।इनकी मुद्रा अत्यंत शांत है।


नवरात्रि के नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।यह मां सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं इनकी उपासना के उपरांत सभी सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं और सिस्टर में कुछ भी अगम में नहीं रह जाता । मां सिद्धिदात्री की चार भुजाएं हैं। उनके हाथों में गदा, चक्र, शंख एवं कमल है । मां का वाहन सिंह है तथा यह कमल के आसन पर आसीन हैं।
नवरात्र के वैज्ञानिक पक्ष की तरफ अगर हम ध्यान दें तो हम पाते हैं कि दोनों प्रगट नवरात्रों के बीच में 6 माह का अंतर है। चैत्र नवरात्रि के बाद गर्मी का मौसम आ जाता है तथा शारदीय नवरात्रि के बाद ठंड का मौसम आता है। हमारे महर्षि यों ने शरीर को गर्मी से ठंडी तथा ठंडी से गर्मी की तरफ जाने के लिए तैयार करने हेतु इन नवरात्रियों की प्रतिष्ठा की है। नवरात्रि में व्यक्ति पूरे नियम कानून के साथ अल्पाहार  एवं शाकाहार  या पूर्णतया निराहार व्रत रखता है । इसके  कारण शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन होता है ।अर्थात शरीर के जो भी विष तत्व है वे बाहर हो जाते हैं । पाचन तंत्र को आराम मिलता है । लगातार 9 दिन के  आत्म अनुशासन की पद्धति के कारण मानसिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाती है ।जिससे डिप्रेशन माइग्रेन हृदय रोग आदि बिमारियों  के होने की संभावना कम हो जाती है।
वर्ष के बीच में जो हम एक-एक दिन का व्रत करते हैं उससे मानसिक स्थिति मजबूत नहीं हो पाती है केवल पाचन तंत्र पर ही उसका प्रभाव पड़ता है ।
देवी भागवत के अनुसार सबसे पहले माने महिषासुर के सेना का वध किया था उसके बाद उन्होंने महिषासुर का वध किया महिषासुर का अर्थ होता है ऐसा असुर जोकि भैंसें के गुण वाला है अर्थात जड़  बुद्धि है । महिषासुर का विनाश करने का अर्थ है समाज से जड़ता का संहार करना। समाज को इस योग्य बनाना कि वह नई बातें सोच सके तथा निरंतर आगे बढ़ सके।
समाज जब आगे बढ़ने लगा तो आवश्यक था कि उसकी दृष्टि पैनी होती तथा वह दूर तक देख सकता ।अतः तब माता ने धूम्रलोचन का वध कर समाज को दिव्य दृष्टि दी। धूम्रलोचन का अर्थ होता है धुंधली दृष्टि। इस प्रकार माता जी माता ने धूम्र लोचन का वध कर समाज को दिव्य दृष्टि प्रदान की।
समाज में जब ज्ञान आ जाता है उसके उपरांत बहुत सारे तर्क वितर्क होने लगते हैं ।हर बात के लिए कुछ लोग उस के पक्ष में तर्क देते हैं और कुछ लोग उस के विपक्ष में तर्क देते हैं ।समाज की प्रगति और अवरुद्ध जाती है । चंड मुंड इसी तर्क और वितर्क का प्रतिनिधित्व करते हैं ।माता ने चंड मुंड की हत्या कर समाज को बेमतलब के तर्क वितर्क से आजाद कराया।
समाज में नकारात्मक ऊर्जा के रूप में मनो ग्रंथियां आ जाती हैं ।रक्तबीज इन्हीं मनो ग्रंथियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिस प्रकार एक रक्तबीज को मारने पर अनेकों रक्तबीज पैदा हो जाते हैं उसी प्रकार एक नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने पर हजारों तरह की नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। जिस प्रकार सावधानी से रक्तबीज को मां दुर्गा ने समाप्त किया उसी प्रकार नकारात्मक ऊर्जा को भी सावधानी के साथ ही समाप्त करना पड़ेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

नवरात्रि में रात्रि का दिन से ज्यादा महत्व  है 

इसका विशेष कारण है। नवरात्रि में हम व्रत संयम नियम यज्ञ भजन पूजन योग साधना बीज मंत्रों का जाप कर सिद्धियों को प्राप्त करते हैं। राज्य में प्रचलित के बहुत सारे और रोज प्रकृति स्वयं ही समाप्त कर देती है। जैसे कि हम देखते हैं अगर हम जिनमें आवाज दें तो वह कम दूर तक जाएगी परंतु रात्रि में वही आवाज दूर तक जाती है दिल में सूर्य की किरणें आवाज की तरंगों को रेडियो तरंगों को आज को रोकती है अगर हम दिन में रेडियो से किसी स्टेशन के गाने को सुनें तो वह रात्रि में उसी रोडियो से उसी स्टेशन के गाने से कम अच्छा सुनाई देगा और संघ की आवाज भी घंटे और  शंख की आवाज भी दिन में कम दूर तक जाती है जबकि रात में ज्यादा दूर तक जाती है दिन में वातावरण में कोलाहल रहता है जबकि रात में शांति रहती है। नवरात्रि में  सिद्धि हेतु रात का ज्यादा महत्व दिया गया है ।
हमारे शरीर में 9 द्वार हैं। 2 आंख ,  दो कान , दो  नाक , एक मुख ,एक मलद्वार , तथा एक मूत्र द्वार। नौ द्वारों को सिद्ध करने हेतु पवित्र करने हेतु नवरात्रि का पर्व का विशेष महत्व है। नवरात्रि में किए गए पूजन अर्चन तप यज्ञ हवन आदि से यह नवो द्वार शुद्ध होते हैं।
नवरात्रि हमें यह भी संदेश देती है की सफल होने के लिए सरलता के साथ ताकत भी आवश्यक है जैसे माता के पास कमल के साथ चक्र एवं त्रिशूल आदि हथियार भी है समाज को जिस प्रकार  कमलासन की आवश्यकता है उसी प्रकार सिंह अर्थात ताकत ,वृषभ अर्थात गोवंश , गधा अर्थात बोझा ढोने वाली  ताकत , तथा पैदल अर्थात स्वयं की ताकत सभी कुछ आवश्यक है।
मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वह आपको पूरी तरह सफल करें ।आप इस नवरात्रि में  जप तप पूजन अर्चन कर मानसिक एवं शारीरिक दोनों रुप में आगे के समय के लिए पूर्णतया तैयार हो जाएं।



जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी
मकरोनिया सागर


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल  : 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2021 तक 

★ पंडित अनिल पांडेय 

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2077  चैत्र कृष्ण पक्ष की  अमावस्या से विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 चैत्र  शुक्ल पक्ष की षष्ठी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । यह साप्ताहिक राशिफल आपको अनुकूल समय एवं प्रतिकूल समय के बारे में बताएगा। अगर अनुकूल समय में कार्य करेंगे तो सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी और अगर आप तो प्रतिकूल समय में कार्य करेंगे तू तो सफल होने की उम्मीद कम होगी । अगर आप नदी की धारा के अनुकूल तैरेंगे तो  नदी को पार करने में कम समय लगेगा ।  तथा नदी की धारा के प्रतिकूल तैर कर नदी पार करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा । स साथ ही मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा व्हाट्सएप कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा 12 अप्रैल को 10:54 दिन से मेष राशि में प्रवेश करेगा तथा 14 तारीख को 10:29 रात से वृष राशि में गोचर करेगा । चंद्रमा 17 तारीख को 10:01 दिन से मिथुन राशि में गमन करेंगे। सूर्य देव 12 और 13 तारीख को मीन राशि में रहेंगे तथा 13 तारीख के 4:40 रात अंत से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मेष राशि सूर्य उच्च के होते हैं अतः मेष मिथुन कर्क सिंह वृश्चिक धनु मीन आज राशियों के लिए अत्यधिक फलदायक होंगे। मंगल 12 तारीख को वृष राशि में रहेंगे तथा 13 तारीख को रात 10:40 से मिथुन राशि गमन करेंगे । बुद्ध 12 13 14 एवं 15 तारीख को मीन राशि में रहेंगे तथा 16 तारीख के 8:32 रात से मेष राशि में गोचर करेंगे । पूरे सप्ताह गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में शुक्र मेष राशि में तथा राहु वृष राशि में रहेंगे ।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल
 
 मेष राशि के जातकों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख बहुत अच्छी है ।15 16 17 एवं 18 तारीख  अच्छी है। इस प्रकार यह पूरा सप्ताह मेष राशि वालों के लिए अच्छा है। विशेष कार्यों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख बहुत उपयुक्त है । इस सप्ताह आपको शासन से बहुत सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध एवं शादी ब्याह के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है, परंतु किसी बड़े व्यक्ति के असहयोग से मामला बिगड़ सकता है । अतः आपको इस संबंध में बहुत सतर्क रह कर कार्य करना है । गलत रास्तों से धन आने का  योग है । आपके पराक्रम में इस सप्ताह कमी आएगी । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । शत्रुओं से बचने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की आराधना करना चाहये। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार । लाल रंग का रुमाल रखना आपके लिए फलदायक होगा ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख हानिकारक है। 15 और 16 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 17 एवं 18 तारीख ठीक है । विशेष कार्यों के लिए 15 और 16 तारीख का सहारा लें । 12 13 एवं 14 तारीख को अधिकांश कार्यों में आपको असफलता मिलेगी  । आपको और आपके जीवनसाथी को  शारीरिक कष्ट हो सकता है । बच्चों को भी कष्ट संभव है ।शासन से सहयोग में कमी आएगी । भाग्य एकाएक आपका साथ दे सकता है  । । आपको चाहिए  कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत , तांबे के पात्र में जल चावल एवं लाल पुष्प डालकर गायत्री मंत्र या सूर्य देव के मंत्र के साथ सूर्य देव को जल अर्पण करें। सप्ताह का सबसे उपयुक्त  दिन शुक्रवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

मिथुन राशि के जातकों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख  लाभदायक है । 15 एवं 16 तारीख हानिकारक है ।  17 एवं 18 तारीख बहुत शुभ है । आप द्वारा  17 एवं 18 तारीख को किए गए कार्यों में से 90% कार्य सफल होंगे ।15 एवं 16 तारीख को किए जाने वाले कार्यों से आपको हानि प्राप्त होगी । समय की अनुकूलता को देखकर कार्य करने से सफलता में वृद्धि होती है। इस सप्ताह  आपको धन प्राप्ति का योग है ।यह धन व्यापार या किसी अन्य श स्रोत से भी प्राप्त हो सकता है । आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट संभव है । शत्रुओं में वृद्धि होगी । वाहन दुर्घटना का योग है । भाग्य सामान्य रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस पूरे सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं। सप्ताह का अनुकूल दिन रविवार ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख अत्यंत अनुकूल है । 15 एवं 16 तारीख लाभकारी है । 17 एवं 18 तारीख हानिकारक है । आपको अपने कार्यों को करने के लिए 12 13 एवं 14 तारीख का सहयोग लेना चाहिए ।  17 और 18 तारीख को आपको विशेष कार्यों को टालना चाहिए । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है। शासन से आपको विशेष सहयोग मिलेगा । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें । आपका शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख लाभदायक है । 15 एवं 16 तारीख शुभ है । तथा 17 एवं अट्ठारह तारीख ठीक है । इस सप्ताह भाग गया आपका आपका भाग्य साथ देगा शासन आपके अनुकूल रहेगा नौकरी में कोई परेशानी आ सकती है जनता का आपको सहयोग मिलेगा गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । आपको चाहिए कि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की आराधना करें। आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए 12,,13 एवं 14 तारीख अत्यंत खराब है। 15 एवं 16 तारीख सामान्य है। 17 एवं 18 तारीख अत्यंत लाभकारी आपको चाहिए कि आप 17 और अट्ठारह तारीख का उपयोग अपने लाभकारी कार्यों हेतु करें । 12 ,13 एवं 14 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों में  हानि की संभावना है। 12 13 एवं 14 को आप 30% कार्यों में ही सफल होंगे। इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में हानि होगी । भाग्य आपका कभी साथ देगा और कभी नहीं देगा । पुत्रीयों से आपको लाभ प्राप्त होगा । पराक्रम में कमी होगी । जनता में सम्मान मिलेगा ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । शुभ दिन रविवार ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है 12 13 एवं 14 तारीख अत्यंत शुभ है 15 एवं 16 तारीख अत्यंत हानिकारक है ।17 एवं 18 तारीख ठीक है । आप को 12 13 एवं 14 तारीख को किए गए कार्यों में से 90% से ऊपर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।  15 और 16 तारीख को आपको कम से कम कार्यों को करने का प्रयास करना चाहिए । इस तारीख को आपको अधिकांश कार्यों में  असफलता हाथ लगेगी । कार्यालय में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से समर्थन कम मिलेगा । जिन जातकों की शादी तय नहीं हुई है उनकी शादी तय होने का यह सुनहरा समय है। प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। आपको चाहिए इस सप्ताह आप चीटियों को प्रतिदिन खाना दें। शुभ दिन बुधवार।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  कम सफलता देने वाला है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  ज्यादा जोखिम वाले काम  करने का प्रयास कम से कम करें। आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है । आपके प्रयासों से शत्रु समाप्त हो सकते हैं । वाहन या किसी अन्य चीज से आपको चोट लगने का खतरा है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। शुभ दिन बृहस्पतिवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 12 13 एवं 14 तारीख ठीक है  । 15 और 16 तारीख अत्यंत हानिकारक है । इस दिन आप सभी कार्यों को टालने का प्रयास करें  । इस दिन आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको हानि की संभावना 80% के आसपास है । 17 और 18 तारीख अत्यंत अनुकूल है ।  इस दिन आपको सफलता की उम्मीद 90% से ऊपर है । 15 तारीख के उपरांत आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । व्यापार में हानि हो सकती है । पुत्र पुत्रियों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल है । भाग्य आपका साथ दे सकता है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर से बाहर निकलने के पहले अपने माता पिता जी से आशीर्वाद प्राप्त करें। शुभ दिन रविवार।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 12 13 और 14 तारीख अत्यंत शुभ फलदायक है । 15 और 16 तारीख सामान्य है ।17 और 18 तारीख हानिकारक है। शुभ फलदायक दिन में काम करने से आपको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी तथा 17 और 18 को काम करने से आपको अधिकांश कार्यों में असफलता हाथ लगेगी। इस सप्ताह जनता में आपका यश बढ़ेगा । आपको अपने अधिकारियों से इस सप्ताह अच्छा समर्थन मिलेगा ।आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है । छात्रों को पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । आपके या आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर  उनकी पूजा करें ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए पूरा सप्ताह ठीक है। भाग्य सप्ताह आपका साथ दे सकता है। जाटों की शादी नहीं हुई है जिन जातकों की शादी नहीं हुई है मुझे लिए शादी का बहुत अच्छा योग आया । प्रयास करने पर उनका विवाह तय हो सकता है । जिन जातकों का इस समय विंशोत्तरी दशा खराब होगी उनके एक्सीडेंट का खतरा भी है। धन का आते आते रुकने का योग है। भाई बहनों का बहुत अच्छा प्यार मिलेगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं। शुभ दिन शनिवार।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। 17 और 18 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 17और 18 तारीख को आप जो भी काम करेंगे उनका परिणाम आपके लिए अनुकूल होगा।  इस सप्ताह आपके पास बहुत धन आने का योग है । व्यापार में 16 तारीख के बाद फायदा होने का योग है ।जनता में आपको समर्थन इस सप्ताह 14 तारीख के बाद कम मिलेगा ।  भाई बहनों का प्यार इस सप्ताह आपको कम मिल पाएगा ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप  राहु को शांत करने का उपाय करें। शुभ दिन रविवार।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में अभी तक कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा । 14 अप्रैल से यो यो योग समाप्त हो रहा है । परंतु करीब 10 दिन इस योग का प्रभाव जातकों पर रहेगा । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी 
मकरोनिया  ,सागर (म प्र)
यूट्यूब लिंक:- https://youtu.be/0JeUPWXIrlQ
Share:

राजनीतिक तरीके से लडकर कोरोना से नहीं जीतेगी सरकार ★ ब्रजेश राजपूत / ग्राउंड रिपोर्ट

राजनीतिक तरीके से लडकर कोरोना से नहीं जीतेगी सरकार


★  ब्रजेश राजपूत / ग्राउंड रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 पर लिखी मेरी किताब " चुनाव है बदलाव का" , में मैंने बीजेपी की हार के कारणों का जब ब्यौरा लिखा तो उसमें एक कारण था कि बहुत ज्यादा एजेंसियों पर आधारित होकर बीजेपी का प्रचार जिससे आम कार्यकर्ता चकाचौंध होकर देखता ही रहा और कुछ दिनों में घर जा बैठा। बहुत ज्यादा इवेंट पर आधारित चमक दमक वाले कार्यक्रम जिनका मीडिया में प्रचार तो हुआ मगर वो कार्यक्र्रम संदेश कुछ भी देने में विफल रहे।  
आप यदि सोच रहे हों कि अचानक ये पुरानी राग क्यों गाने लगा तो बता दूं कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वास्थ्य आग्रह कवर करने गया तो यहीं लाइनें देर तक याद आतीं रहीं। भोपाल के बीचोंबीच राजभवन के सामने बने मिंटो हाल जिसे भोपाल की बेगम सुलतानजहां ने 1909 में अंग्र्रेज शासकों के अतिथि गृह के तौर पर बनाया था और जिसमें बाद में मध्यप्रदेश की विधानसभा लगी, वहां पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के बगल में साफ सुथरा उंचा तंबू ताना गया था। जिसमें धवल सफेद मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्य का आग्रह या सत्याग्रह करने जैसा स्वास्थ्य आग्रह का कार्यक्रम रखा वो भी पूरे चौबीस घंटे का। मुख्यमंत्री इस जगह पर बने अस्थाई टेंट तंबू में 24 घंटे रहेंगे और वो भी अपने सारे कामकाज निपटाते हुये तो निश्चित ही ये हम पत्रकारों के लिये चौंकाने वाली बात थी। आखिर इस तमाशे सरीखे आग्रह की जरूरत भला क्यों पड गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने जनप्रिय हैं कि उनके आग्रह और मनुकहार को टालना सचमुच में मुश्किल काम होता है ये बात हम सारे पत्रकार जो उनको लंबे समय से कवर कर रहे हैं जानते हैं। फिर मास्क पहनकर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति आग्रह या कोरोना से बचाव की बात तो वो कई दिनों से लगातार जनता से कई दिनों से प्रचार के अलग अलग माध्यमों से कर ही रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने भोपाल के भवानी चौक पर गोले में खडे होकर जब हूटर बजा तो उसमें शामिल हुये फिर वहीं बाजार में दुकानों के सामने बैठकर ग्राहकों की जगह तय करने के लिये गोले बनाये उसी दिन वो शाम को इंदौर गये और छप्पन दुकानों के सामने भी ऐसे ही गोले बनाकर आये साथ ही जनता से आग्रह किया कि मास्क लगायें और अपना स्वास्थ्य बचायें। वो यही नहीं रूके वो इंदौर से उज्जैन भी गये और भगवान महाकाल के दरवार में सपत्नी प्रार्थना की कि इस महामारी से हमारे प्रदेश को बचाओ। उज्जैन में भी उन्होंने जनता से मास्क का आग्रह किया। महाकाल मंदिर में उन्होंने जो दंडवत प्रणाम किया वो फोटो अगले दिन सारे अखबारो में प्रमुखता से छपी। 
स्वास्थ्य आग्रह के इस कार्यक्रम के पहले भी मुख्यमंत्री जी ने भोपाल के आनंद नगर से लेकर कई इलाकों में मास्क को लेकर जागरूकता फैलाने के लिये रोड शो भी किया जिसमें उनके लंबे चौडे काफिले को देखने और उनको सुनने भीड जुटी। और हम पिछले साल के अनुभव से जान चुके हैं कि जहां भीड वहां कोरोना और ये संभव नहीं है कि जहां पर मुख्यमंत्री जायें उनको देखने मिलने सुनने लोग यानिकी भीड ना आये। भोपाल इंदौर और उज्जैन सभी जगह ये हुआ और यही सवाल स्वास्थ्य आग्रह की पहली पत्रकार वार्ता में हमारे किसी साथी पत्रकार ने पूछ दिया जिससे मुख्यमंत्री तो नहीं वहां मौजूद प्रशासन बुरी तरह असहज हो गया और देर तक उस पत्रकार साथी का नाम पूछता रहा जिसने ये सवाल पूछ कर रंग में भंग कर दिया था। प्र्रशासन के अफसर भूल गये कि सवाल वही होते हैं जो सच्चाई सामने लाये और असहज करे वरना बाकी तो मुंह दिखाने, जनसंपर्क करने और नंबर बढाने के लिये कुछ भी पूछा जा सकता है। 
कडवी सच्चाई ये है कि ऐसे कोरोना रिटर्न की केंद्र और राज्य सरकारों ने कल्पना भी नहीं की थी। कोरोना वाइरस के हल्के होते ही सरकारें जल्दबाजी में तैयार हुयीं वैक्सीन की जय जयकार में लग गयीं। जबकि वाइरोलाजी के जानकार जानते हैं कि महामारी कुछ महीनों में जाती नहीं बल्कि कई सालों तक रहती है। पिछले साल ही विषेशज्ञ बताने लगे कि ये वाइरस तेजी से म्यूटेट हो रहा है यानिकी अपना रूप बदल रहा है। जिससे आने वाले दिनों में ये तय करना मुश्किल होगा कि जिस वाइरस के फार्म के लिये वैक्सीन बनी है उससे दूसरा रूप तैयार हो गया तो वैक्सीन की प्रामाणिकता संदिग्ध हो जायेगी। वही हो रहा है वैक्सीन लगाना अब रामबाण उपचार नहीं रहा। किसी को पहली तो किसी को दूसरी वैक्सीन के बाद भी कोरोना जकड रहा है। सरकारें यदि विशेषज्ञों के संपर्क में होती और सलाहें लेंती तो इस बीमारी से मेडिकल तरीके से निपटने में अपनी उर्जा लगाती। मगर सारा जोर फोटो बाजी, टीवी पर लंबे प्रसारण भाषण और इवेंट बनाने में होकर रह गया है। यही वजह है कि बीमारी दोबारा आई है तो अस्पताल तो हैं मगर उनमें आक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है। बीमार मरीज यदि अस्पताल पहुंच भी गया तो वहां वो इन जीवनरक्षक संसाधनों के अभाव में अंदर और बाहर दम तोड रहा है। सरकार पहले कोरोना को केवल हाथ धोने की बीमारी बता रही थी तो अब मास्क पहनकर बचने की बीमारी बता कर सरलीकरण कर रही है। जबकि असल चुनौती अस्पताल और संसाधनों की ही जिसकी बात ना कर रही है और ना करना चाह रही है। सवाल वही है कि आजादी के इतने सालों बाद भी क्यों अस्पतालों के नाम पर सिर्फ भवन ही खडे हैं बाकी संसाधन कहां गायब है उनके बारे में क्यों नहीं सरकारें बात करतीं क्यों आग लगने पर ही कुआ खोदने की आदत का शिकार हो कर रह गयीं हैं हमारी सरकारें। पूछता है आम आदमी।
 
★ ब्रजेश राजपूत,  एबीपी न्यूज
 भोपाल
Share:

SAGAR : लॉक डाउन के पहले दिन कोरोना विस्फोट, अब तक के सबसे अधिक 95 केस निकले, ज्यादातर 50 साल से ऊपर के , एक कोरोना मरीज की मौत



SAGAR :  लॉक डाउन के पहले दिन कोरोना विस्फोट, अब तक के सबसे अधिक 95 केस निकले, ज्यादातर 50 साल से ऊपर के , एक कोरोना मरीज की मौत

★ जिले में कुल 6714 कोरोना के मामले दर्ज, 158 मौत। 

★ रेमडीसीवीर इंजेक्शन के लिए सैकड़ो परेशान, 4 गुने दाम पर भी नहीं मिल रहे। 

सागर। जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। शनिवार को लॉक डाउन का पहला दिन था, और 95 नए केस के साथ कोरोना विस्फोट हो गए। वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। 

सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 95 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है। बीते साल आज ही के दिन पहले मामला सामने आया था। नए केस को मिलाकर अब 6714 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 158 की मौत हो चुकी है। 

प्रायवेट अस्पतालें फुल, मरीजों को पलंग तक नसीब नहीं हो रहे

सागर में कोविड और नॉन कोविड अस्पतालें फुल हो गई हैं। गम्भीर मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया जा रहा है। गम्भीर मरीजों के परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। दूसरी तरफ सागर से लेकर सारे प्रदेश में हजारों मरीज और उनके परिजन कोरोना मरीजों को लिखे गए रेमडीसीवीर इंजेक्शन लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। 4 गुने दाम पर भी इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं।


कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-95
- अब तक कुल मरीज- 6714
- कोरोना से अधिकृत मौत- 158
- स्वस्थ हुए मरीज- 6034
- एक्टिव मरीज- 523


नगर निगम द्वारा  शहर  की गलियों को कराया जा रहा है  सेनेटाईज

नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो की गलियों में सेनेटाईज एवं साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है साथ ही निगम कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क के घूमते पाये जाने वाले लोगों को समझाईस दी जा रही है कि वह बिना मास्क के न घूमे इसलिये वह स्वयं को व दूसरों को खतरे में डालने का कार्य कर रहे है इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि में भी साफ सफाई कार्य किया जा रहा है ताकि निकलने वाले कचरे को तुरंत कचरा गाड़ी के माध्यम से उठवाया जा रहा है।
इस दौरान शहर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायस संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रषासन के साथ-साथ आम नागरिकों का सहयोग भी आवष्यक है तभी हम मिलकर इस संक्रमण की रोकथाम करने में सफल होंगे इसके लिये जरूरी है कि अनावष्यक रूप से बाहर न घूमे, अगर जरूरी हो तो घर से निकलते समय मास्क लगाये और परिचित हो या अपरिचित हो उनसे बात करते समय सोषल डिस्टेंसिंग का पालन अवष्य करें और अपने हाथो को सेनेटाईजस करें या बार-बार धोते रहें इसके अलावा अपने घरों का सूखा और गीला कचरा कचरा गाड़ी में ही डाले इसके अलावा दुकानदार अपनी दुकानों से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित करें और उसे खुले में न फेंककर कचरा गाड़ी आने पर उसी में डाले।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


--------------------------


Share:

SAGAR: सोमवार से जिला हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू वार्ड ★ जिले में अब तक 1340 कोरोना वॉलिंटियर के पंजीयन ★ ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण ★ ऑक्सीजन गैस की मांग और आपूर्ति हेतु इच्छित गढ़पाले नोडल अधिकारी



SAGAR: सोमवार से जिला हॉस्पिटल  में कोविड आईसीयू वार्ड
★ जिले में अब तक 1340 कोरोना वॉलिंटियर के पंजीयन
★  ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण

★ ऑक्सीजन गैस की मांग और आपूर्ति हेतु इच्छित गढ़पाले नोडल अधिकारी 



सागर ।  बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वार्ड आरंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, डॉक्टर एमडी गायकवाड डॉ डीके  गोस्वामी, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह जिला चिकित्सालय मैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला चिकित्सालय में 19 बिस्तर का आईसीयू वार्ड एवं 10 बिस्तर  का आइसोलेशन वार्ड सोमवार से प्रारंभ करें। जिससे कोविड-19 पीड़ित व्यक्तियों को इलाज मिल सके । कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ही सीटी स्कैन एवं एक्स-रे की व्यवस्था सुरक्षित की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय की कोविड वार्ड  प्रारंभ करने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अन्य निजी चिकित्सालयों का भार कम होगा और शीघ् इलाज मिल सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता की भी समीक्षा की । कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन स्टोर  रूम का निरीक्षण कर वहां रखे सिलेंडरों का भौतिक सत्यापन भी किया ।
जिले में अब तक 1340 कोरोना वॉलिंटियर के पंजीयन

जिले में  कोविड-19 संक्रमण से बचावं के लिए  जन अभियान परिषद से संबद्ध सामाजिक संगठन एवं  कोरोना वालेंटियर सदस्यों ,नगर के समाजसेवी, शिक्षा जगत, रोटरी क्लब, व्यापारी संगठन , सेवा भारती ,नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे 'मैं कोरोना वॉलिंटियर' अभियान के तहत वॉलिंटियर के रूप में राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल


एवं सीएम  हेल्प लाइन 181 के माध्यम से अभी तक  1340 वालंटियर के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। अभी भी पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है।
उक्त अभियान का जिले का नोडल अधिकारी के.के मिश्रा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को बनाया गया है , शासन द्वारा वॉलिंटियर के पंजीयन हेतु विभिन्न प्रकार की  श्रेणी एवं उपश्रेणी निर्धारित की गई है, 'वैक्सीनेशन स्वयंसेवक' के तहत उप श्रेणी वैक्सीनेशन सेंटर वॉलिंटियर ,वैक्सीनेशन प्रेरक, वैक्सीनेशन हेल्पर चिकित्सा स्वयं सेवक के तहत उप श्रेणी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना,चिकित्सा हेतु  परिवहन में सहयोग, मास्क जागरूकता स्वयं सेवक के तहत उप श्रेणी मास्क वितरण ,मास्क लगाने के लिए टोकना एवं प्रेरित करना ,बिना मास्क लगाए घूमने वालों को रोकना,मोहल्ला टोली संगठन स्वयं सेवक के तहत उप श्रेणी होम कोरेंटाइन  मददगार ,संस्थागत कोरेंटाइन मददगार ,अपने मोहल्ले गली कॉलोनी की जवाबदारी इत्यादि  निर्धारित की गई है।
जिला नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पंजीकृत स्वयं सेवकों की सूची जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जावेगी तदुपरांत सभी स्वयंसेवकों के लिए जिला एवं विकास खंड स्तर पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं सेवकों को कार्य के उद्देश्य, स्वरूप, कार्यक्षेत्र, उत्तरदायित्व, आवश्यक सावधानियों आदि के विषय पर विस्तार से जानकारी दी जावेगी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयारध्पंजीकृत जिले के स्वयं सेवकों को कोरोना की रोकथाम हेतु हेतु जिला स्तर पर उस श्रेणी के जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागी बनाया जावेगा जिस श्रेणी हेतु संबंधित व्यक्ति द्वारा वालंटियर के रूप में कार्य करने हेतु पंजीयन किया गया है।

औद्योगिक क्षेत्र सिदगुंवा ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण

अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया द्वारा सिद्धगुआ में स्तिथ गौरी ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्री बारिया ने कलेक्टर के निर्देशानुसार स्टॉक चेक किया और केवल शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल को  ऑक्सीजन सप्लाई किये जाने के सम्वन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट  पर हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई ।
श्री पवन बारिया ने बताया कि इंडस्ट्रियल औद्योगिक क्षेत्र में अन्य उद्योगों का भी निरीक्षण किया जहां संबंधित द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जाती थी और उनका स्टाक भी चेक किया गया ।उन्होंने बताया कि अब संबंधित ऑक्सीजन प्लांट संचालक को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अनुमति के आधार पर ही ऑक्सीजन सप्लाई कर सकेगा। श्री बारिया ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट संचालक को सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।


सभी चिकित्सालय इलाज की कीमतें करें प्रदर्शित : कलेक्टर श्री सिंह

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोविड-19 का इलाज कर रहे समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए हैं कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित इलाज की कीमतों का अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कीमतों का प्रदर्शन बोर्ड अथवा बैनर पर समस्त प्रकार की की रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए । जिसमें पलंग कमरे का चार्ज, सीटी स्कैन ,एक्सरे चार्ज ,जाँचो के चार्ज एवं अन्य जो भी फीस चिकित्सालय द्वारा दी जा रही है उसका प्रदर्शन स्पष्ट रूप से बड़े बड़े अक्षरों में लिखकर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा कोविड19 के इलाज के लिए कीमते निर्धारित की हैं उसका प्रदर्शन समस्त अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब स्पष्ट रूप से अपने मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करें। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

  
रेमडीसीविर इंजेक्शन का क्रय विक्रय की जानकारी का रिकार्ड संधारित करना होगा 

रेमडीसीविर इंजेक्शन का जिले में संचालित समस्त थोक एवं फुटकर दवाई विक्रेताओं के लिए क्रय विक्रय का रिकार्ड संधारित करना होगा और इसकी जानकारी औषधि निरीक्षक के समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत करना होगी। उक्त निर्देश  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के समस्त दवा विक्रेताओं को दिए। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  जिले के समस्त मेडीकल संचालक , रिटेलर्स , होलसेलर्स , स्टॉकिस्ट एव सप्लायर्स को आदेशित किया जाता है कि कोरोना वायरस ( कोविड- 19 ) से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडीसीविर इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है । जिन दवा व्यापारियों द्वारा रेमडीसीविर इंजेक्शन का कय - विक्रय किया जाता है , वह सभी दवा - व्यापारी निम्न पंजी का संधारण अनिवार्य रूप से करेगा । कोविड संक्रमित मो.नं. आधार कार्ड नामांकित रिकमण्ड मरीज का नाम की छायाप्रति कोविड करने वाले हॉस्पिटल , वार्ड चिकित्सक एवं बेड कमांक का नाम एवं पता औषधि रेमडीसीविर इंजेक्शन का रिकार्ड औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम , 1940 एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों के तहत संधारित किया जायेगा । निरीक्षण ध् जांच के दौरान निरीक्षण कर्ता अधिकारी ध् जांच अधिकारी के समक्ष रिकार्ड प्रस्तुत किया जावेगा । उक्त रिकार्ड जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी । उक्त आदेश के कियान्वयन एवं पालन के लिये श्री प्रीत स्वरूप , औषधि निरीक्षक सागर मो.नं. - 7974689070 नोडल अधिकारी होगें ।

ऑक्सीजन गैस की मांग और आपूर्ति हेतु श्री गड़पाले नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा कोविड -19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के अनुक्रम में सागर जिले में ऑक्सीजन गैस की मांग एवं आपूर्ति में समन्वय स्थापित किये जाने हेतु श्री इच्छित गड़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर ( मो न. 9826071047 ) को नोडल अधिकारी तथा श्रीमती मंदाकिनी पाण्डे महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर मो. 9424459780 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उक्त दोनों अधिकारी बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज , जिले के सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों एवं जिले में ऑक्सीजन गैस पूर्तिकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए मांग अनुरूप ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित कर वस्तुस्थिति से कलेक्टर को अवगत करायेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।                  

बगैर अनुमति के ऑक्सीजन सप्लाई उद्योगों को न की जाए
-कलेक्टर श्री सिंह


कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले की विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था के तहत बगैर अनुमति के किसी भी उद्योग को ऑक्सीजन की सप्लाई न की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिये।  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले,  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय एवं   निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा है कि ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था के लिए किसी भी स्थिति में उद्योगों को  ऑक्सीजन की सप्लाई न की जाए। प्राथमिकता के साथ  शासकीय एवं निजी चिकित्सालय मेंऑक्सीजन प्रदान की जाए।  10 अप्रैल के आदेश में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाय को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में कोविड -19 के प्रकरणों की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये कोविड -19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु निर्देश जारी किये गये है । तत्सम्बंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 6 ( 200 ) के तहत सागर जिले के समस्त ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स को आदेशित किया गया है कि  ऑक्सीजन गैस का उपयोग इंडस्ट्रीज, व्यवसायिक उपयोग नहीं करेंगे , केवल चिकित्सा क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा सकेगा । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 6 ( 2 ) 6 ) के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पाली क्लीनिक साग़र में वैक्सीन की कमी , लोग हुए नाराज

पाली क्लीनिक साग़र में वैक्सीन की कमी , लोग हुए नाराज 


साग़र। बडा बाजार की शास. पाली क्लिनिक अस्पताल से घनी आबादी वाले डेढ दर्जन वार्डो की आबादी जुडी है।
इस कारण पाली क्लीनिक पर वेक्सीन लगवाने वालो की भीड उमडती है । पिछले दो दिनों से वैक्सीन की कमी थी और आज खत्म होने पर विवाद की  स्थिति निर्मित हुई । यहां लोग आक्रोशित हो गए। कई लोग बिना टीका लगवाए घर चले गए। इस दौरान  शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने फोन पर  विधायक शेलेन्द्र जैन और विभिन्न अधिकारियों से बात कर तत्काल और वैक्सीन बुलवाई तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। वैक्सीन की कमी पर घर वापस लौट गये लोगो को घरों से बुलाकर वैक्सीन का लाभ दिलाया। 
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,मयंक तिवारी,गोविंद सोनी,जयदीप यादव आदि उपस्थित थे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़को पर पसरा सन्नाटा

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़को पर पसरा सन्नाटा 

सागर। शुक्रवार की रात 8 बजे से शुरू हुआ दो दिन का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया।  इसका व्यापक असर आज शनिवार को  देखने मिला। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से दूध फल सब्जी वालो के ठेले दिखे । इनपर खरीदारों भी  करते लोग नजर आए। 
इस दौरान शहर में पुलिस भी प्रमुख चौराहों पर व्यवस्था में जुटी रही है।  आने जाने वालों को रोकने टोकने में लगी मिली।   पुलिस वाहनों से माईक के जरिये घरों में रहने की अपील भी करत्ते दिखे। 
दोपहर बाद 4 बजे के आसपास मौसम में आये बदलावूर बारिश के चलते  भी लोग घरों में हो कैद रहे। गलियों में  छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आए । 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने कोविड वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिधात्मक आदेष जारी किया है। आदेष शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से लागू हो गया है और सोमवार प्रात'ः 6 बजे जिले के सभी नगरीय निकायों में लॉक डाउन (कोराना कर्फ्यू) रहेगा। आदेष लागू कराने में पुलिस व प्रषासन के अधिकारियों ने सजगता से कार्य किया। कोरोना कर्फ्यू के चलते शनिवार को शहर की सड़कें सूनी रही। इसमें नागरिकों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इस दौरान आवष्यक सेवाएं भी जारी रही ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive