Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: सोमवार से जिला हॉस्पिटल में कोविड आईसीयू वार्ड ★ जिले में अब तक 1340 कोरोना वॉलिंटियर के पंजीयन ★ ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण ★ ऑक्सीजन गैस की मांग और आपूर्ति हेतु इच्छित गढ़पाले नोडल अधिकारी



SAGAR: सोमवार से जिला हॉस्पिटल  में कोविड आईसीयू वार्ड
★ जिले में अब तक 1340 कोरोना वॉलिंटियर के पंजीयन
★  ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण

★ ऑक्सीजन गैस की मांग और आपूर्ति हेतु इच्छित गढ़पाले नोडल अधिकारी 



सागर ।  बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वार्ड आरंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, डॉक्टर एमडी गायकवाड डॉ डीके  गोस्वामी, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह जिला चिकित्सालय मैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला चिकित्सालय में 19 बिस्तर का आईसीयू वार्ड एवं 10 बिस्तर  का आइसोलेशन वार्ड सोमवार से प्रारंभ करें। जिससे कोविड-19 पीड़ित व्यक्तियों को इलाज मिल सके । कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ही सीटी स्कैन एवं एक्स-रे की व्यवस्था सुरक्षित की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय की कोविड वार्ड  प्रारंभ करने से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अन्य निजी चिकित्सालयों का भार कम होगा और शीघ् इलाज मिल सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता की भी समीक्षा की । कलेक्टर श्री सिंह ने ऑक्सीजन स्टोर  रूम का निरीक्षण कर वहां रखे सिलेंडरों का भौतिक सत्यापन भी किया ।
जिले में अब तक 1340 कोरोना वॉलिंटियर के पंजीयन

जिले में  कोविड-19 संक्रमण से बचावं के लिए  जन अभियान परिषद से संबद्ध सामाजिक संगठन एवं  कोरोना वालेंटियर सदस्यों ,नगर के समाजसेवी, शिक्षा जगत, रोटरी क्लब, व्यापारी संगठन , सेवा भारती ,नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे 'मैं कोरोना वॉलिंटियर' अभियान के तहत वॉलिंटियर के रूप में राज्य शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल


एवं सीएम  हेल्प लाइन 181 के माध्यम से अभी तक  1340 वालंटियर के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। अभी भी पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है।
उक्त अभियान का जिले का नोडल अधिकारी के.के मिश्रा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को बनाया गया है , शासन द्वारा वॉलिंटियर के पंजीयन हेतु विभिन्न प्रकार की  श्रेणी एवं उपश्रेणी निर्धारित की गई है, 'वैक्सीनेशन स्वयंसेवक' के तहत उप श्रेणी वैक्सीनेशन सेंटर वॉलिंटियर ,वैक्सीनेशन प्रेरक, वैक्सीनेशन हेल्पर चिकित्सा स्वयं सेवक के तहत उप श्रेणी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देना,चिकित्सा हेतु  परिवहन में सहयोग, मास्क जागरूकता स्वयं सेवक के तहत उप श्रेणी मास्क वितरण ,मास्क लगाने के लिए टोकना एवं प्रेरित करना ,बिना मास्क लगाए घूमने वालों को रोकना,मोहल्ला टोली संगठन स्वयं सेवक के तहत उप श्रेणी होम कोरेंटाइन  मददगार ,संस्थागत कोरेंटाइन मददगार ,अपने मोहल्ले गली कॉलोनी की जवाबदारी इत्यादि  निर्धारित की गई है।
जिला नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पंजीकृत स्वयं सेवकों की सूची जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जावेगी तदुपरांत सभी स्वयंसेवकों के लिए जिला एवं विकास खंड स्तर पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं सेवकों को कार्य के उद्देश्य, स्वरूप, कार्यक्षेत्र, उत्तरदायित्व, आवश्यक सावधानियों आदि के विषय पर विस्तार से जानकारी दी जावेगी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयारध्पंजीकृत जिले के स्वयं सेवकों को कोरोना की रोकथाम हेतु हेतु जिला स्तर पर उस श्रेणी के जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागी बनाया जावेगा जिस श्रेणी हेतु संबंधित व्यक्ति द्वारा वालंटियर के रूप में कार्य करने हेतु पंजीयन किया गया है।

औद्योगिक क्षेत्र सिदगुंवा ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम ने किया निरीक्षण

अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया द्वारा सिद्धगुआ में स्तिथ गौरी ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्री बारिया ने कलेक्टर के निर्देशानुसार स्टॉक चेक किया और केवल शासकीय एवं निजी हॉस्पिटल को  ऑक्सीजन सप्लाई किये जाने के सम्वन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट  पर हल्का पटवारी की ड्यूटी लगाई गई ।
श्री पवन बारिया ने बताया कि इंडस्ट्रियल औद्योगिक क्षेत्र में अन्य उद्योगों का भी निरीक्षण किया जहां संबंधित द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जाती थी और उनका स्टाक भी चेक किया गया ।उन्होंने बताया कि अब संबंधित ऑक्सीजन प्लांट संचालक को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अनुमति के आधार पर ही ऑक्सीजन सप्लाई कर सकेगा। श्री बारिया ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट संचालक को सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।


सभी चिकित्सालय इलाज की कीमतें करें प्रदर्शित : कलेक्टर श्री सिंह

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोविड-19 का इलाज कर रहे समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए हैं कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित इलाज की कीमतों का अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कीमतों का प्रदर्शन बोर्ड अथवा बैनर पर समस्त प्रकार की की रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाए । जिसमें पलंग कमरे का चार्ज, सीटी स्कैन ,एक्सरे चार्ज ,जाँचो के चार्ज एवं अन्य जो भी फीस चिकित्सालय द्वारा दी जा रही है उसका प्रदर्शन स्पष्ट रूप से बड़े बड़े अक्षरों में लिखकर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करें ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा कोविड19 के इलाज के लिए कीमते निर्धारित की हैं उसका प्रदर्शन समस्त अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब स्पष्ट रूप से अपने मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करें। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

  
रेमडीसीविर इंजेक्शन का क्रय विक्रय की जानकारी का रिकार्ड संधारित करना होगा 

रेमडीसीविर इंजेक्शन का जिले में संचालित समस्त थोक एवं फुटकर दवाई विक्रेताओं के लिए क्रय विक्रय का रिकार्ड संधारित करना होगा और इसकी जानकारी औषधि निरीक्षक के समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत करना होगी। उक्त निर्देश  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के समस्त दवा विक्रेताओं को दिए। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  जिले के समस्त मेडीकल संचालक , रिटेलर्स , होलसेलर्स , स्टॉकिस्ट एव सप्लायर्स को आदेशित किया जाता है कि कोरोना वायरस ( कोविड- 19 ) से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडीसीविर इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है । जिन दवा व्यापारियों द्वारा रेमडीसीविर इंजेक्शन का कय - विक्रय किया जाता है , वह सभी दवा - व्यापारी निम्न पंजी का संधारण अनिवार्य रूप से करेगा । कोविड संक्रमित मो.नं. आधार कार्ड नामांकित रिकमण्ड मरीज का नाम की छायाप्रति कोविड करने वाले हॉस्पिटल , वार्ड चिकित्सक एवं बेड कमांक का नाम एवं पता औषधि रेमडीसीविर इंजेक्शन का रिकार्ड औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम , 1940 एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों के तहत संधारित किया जायेगा । निरीक्षण ध् जांच के दौरान निरीक्षण कर्ता अधिकारी ध् जांच अधिकारी के समक्ष रिकार्ड प्रस्तुत किया जावेगा । उक्त रिकार्ड जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी । उक्त आदेश के कियान्वयन एवं पालन के लिये श्री प्रीत स्वरूप , औषधि निरीक्षक सागर मो.नं. - 7974689070 नोडल अधिकारी होगें ।

ऑक्सीजन गैस की मांग और आपूर्ति हेतु श्री गड़पाले नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा कोविड -19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के अनुक्रम में सागर जिले में ऑक्सीजन गैस की मांग एवं आपूर्ति में समन्वय स्थापित किये जाने हेतु श्री इच्छित गड़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर ( मो न. 9826071047 ) को नोडल अधिकारी तथा श्रीमती मंदाकिनी पाण्डे महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर मो. 9424459780 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उक्त दोनों अधिकारी बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज , जिले के सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों एवं जिले में ऑक्सीजन गैस पूर्तिकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए मांग अनुरूप ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति सुनिश्चित कर वस्तुस्थिति से कलेक्टर को अवगत करायेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।                  

बगैर अनुमति के ऑक्सीजन सप्लाई उद्योगों को न की जाए
-कलेक्टर श्री सिंह


कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले की विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था के तहत बगैर अनुमति के किसी भी उद्योग को ऑक्सीजन की सप्लाई न की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिये।  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले,  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय एवं   निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा है कि ऑक्सीजन की सुचारू व्यवस्था के लिए किसी भी स्थिति में उद्योगों को  ऑक्सीजन की सप्लाई न की जाए। प्राथमिकता के साथ  शासकीय एवं निजी चिकित्सालय मेंऑक्सीजन प्रदान की जाए।  10 अप्रैल के आदेश में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाय को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में कोविड -19 के प्रकरणों की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये कोविड -19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु निर्देश जारी किये गये है । तत्सम्बंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 6 ( 200 ) के तहत सागर जिले के समस्त ऑक्सीजन गैस सप्लायर्स को आदेशित किया गया है कि  ऑक्सीजन गैस का उपयोग इंडस्ट्रीज, व्यवसायिक उपयोग नहीं करेंगे , केवल चिकित्सा क्षेत्र में इसका उपयोग किया जा सकेगा । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 6 ( 2 ) 6 ) के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पाली क्लीनिक साग़र में वैक्सीन की कमी , लोग हुए नाराज

पाली क्लीनिक साग़र में वैक्सीन की कमी , लोग हुए नाराज 


साग़र। बडा बाजार की शास. पाली क्लिनिक अस्पताल से घनी आबादी वाले डेढ दर्जन वार्डो की आबादी जुडी है।
इस कारण पाली क्लीनिक पर वेक्सीन लगवाने वालो की भीड उमडती है । पिछले दो दिनों से वैक्सीन की कमी थी और आज खत्म होने पर विवाद की  स्थिति निर्मित हुई । यहां लोग आक्रोशित हो गए। कई लोग बिना टीका लगवाए घर चले गए। इस दौरान  शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने फोन पर  विधायक शेलेन्द्र जैन और विभिन्न अधिकारियों से बात कर तत्काल और वैक्सीन बुलवाई तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। वैक्सीन की कमी पर घर वापस लौट गये लोगो को घरों से बुलाकर वैक्सीन का लाभ दिलाया। 
इस दौरान शहराध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,मयंक तिवारी,गोविंद सोनी,जयदीप यादव आदि उपस्थित थे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़को पर पसरा सन्नाटा

SAGAR : कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़को पर पसरा सन्नाटा 

सागर। शुक्रवार की रात 8 बजे से शुरू हुआ दो दिन का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया।  इसका व्यापक असर आज शनिवार को  देखने मिला। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से दूध फल सब्जी वालो के ठेले दिखे । इनपर खरीदारों भी  करते लोग नजर आए। 
इस दौरान शहर में पुलिस भी प्रमुख चौराहों पर व्यवस्था में जुटी रही है।  आने जाने वालों को रोकने टोकने में लगी मिली।   पुलिस वाहनों से माईक के जरिये घरों में रहने की अपील भी करत्ते दिखे। 
दोपहर बाद 4 बजे के आसपास मौसम में आये बदलावूर बारिश के चलते  भी लोग घरों में हो कैद रहे। गलियों में  छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आए । 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने कोविड वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिधात्मक आदेष जारी किया है। आदेष शुक्रवार की रात्रि 8 बजे से लागू हो गया है और सोमवार प्रात'ः 6 बजे जिले के सभी नगरीय निकायों में लॉक डाउन (कोराना कर्फ्यू) रहेगा। आदेष लागू कराने में पुलिस व प्रषासन के अधिकारियों ने सजगता से कार्य किया। कोरोना कर्फ्यू के चलते शनिवार को शहर की सड़कें सूनी रही। इसमें नागरिकों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इस दौरान आवष्यक सेवाएं भी जारी रही ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

हरेक जिले होगी कोविड सेंटर की शुरुआत, सभी कलेक्टर्स को कोविड से निपटने दो करोड़ का बजट : मन्त्री विश्वास सारंग

हरेक जिले होगी कोविड सेंटर की शुरुआत, सभी कलेक्टर्स  को कोविड से निपटने दो करोड़ का बजट : मन्त्री विश्वास सारंग



भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री  Vishvas Kailash Sarang ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना का संकट मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है।  

हम पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयार हैं। प्रदेश के किसी भी जिले में बिस्तरों की कमी नहीं आने देंगे। हमारे पास समुचित बिस्तर उपलब्ध हैं। 

मध्यप्रदेश में सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर बिस्तरों की संख्या पर्याप्त है। प्रत्येक जिले में कोविड सेंटर की शुरूआत जल्द से जल्द की जाएगी। जिला कलेक्टर्स को भी कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए 2 करोड रूपए का बजट रखा गया है। 

कोरोना का संक्रमण न फैले हम उस पर विचार कर रहे हैं, उसके इलाज की व्यवस्था हो उसके लिए सरकार तैयार है संकट बड़ा  है लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं। इस भीषण संक्रमण से निपटने के लिए मत्रियों को भी जिले का प्रभार सौंपा गया  है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

90 प्रतिशत ऑक्सीजन अस्पतालों के लिए सुरक्षित, शेष 10 प्रतिशत उद्योगों को ★सभी जिलों में होगी सीटी स्केन की व्यवस्था ★ मुख्यमंत्री ने क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप्स से की चर्चा, कई जिलों से मिले सुझाव

90 प्रतिशत ऑक्सीजन अस्पतालों के लिए सुरक्षित, शेष 10 प्रतिशत उद्योगों को
★सभी जिलों में होगी सीटी स्केन की व्यवस्था

★ मुख्यमंत्री ने क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप्स से की चर्चा, कई जिलों से मिले सुझाव

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जब तक कोरोना पूरी तरह नियंत्रित नहीं होता, सरकार और समाज को मिलकर लड़ना होगा। जन सहयोग से ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। कई बार कमी की खबरों के संदर्भ में संग्रहण की प्रवृति बढ़ जाती है। कालाबाजारी और संग्रहण पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। वर्तमान में 180 लाख में टन उपलब्धता है। आज गुजरात के मुख्यमंत्री से भी मध्यप्रदेश के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए चर्चा की है। नब्बे प्रतिशत ऑक्सीजन अस्पतालों के लिए सुरक्षित कर दी गई है। उद्योगों को दस प्रतिशत ऑक्सीजन ही दी जायेगी। कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए प्राथमिकता से आक्सीजन की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में सीटी स्केन की व्यवस्था जल्द से जल्द की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों  से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रित करने के लिए तीन दिशाओं में कार्य किया जा रहा। जन-जागरूकता द्वारा फेस मास्क के उपयोग, उचित दूरी, बार-बार हाथ धोने जैसे व्यवहार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दूसरा रोगी के बेहतर उपचार एवं देखभाल के लिए हर संभव व्यवस्था स्थापित की जा रही है। साथ ही प्रदेश में वेक्सीनेशन को गति दी जा रही है।

ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम गठित

राज्य में ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए समीक्षा की जा रही है। एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। श्री पी नरहरि को इसका प्रभारी बनाया गया है। प्रतिदिन मध्यप्रदेश के  एमएसएमई सेक्टर द्वारा आक्सीजन उत्पादन के साथ अन्य प्रांतों से आक्सीजन बुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

जनता का सहयोग जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रत्येक व्यक्ति को वेक्सीन लगवाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी नागरिक प्रदेश में जन-जागरण में सहयोग दें। आम नागरिकों द्वारा कोविड के दृष्टिगत अनुकूल व्यवहार की अपेक्षा है। आमजन से आग्रह है कि लोग घरों से अनावश्यक रूप से न निकले और संक्रमण रोकने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं भी संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठा था। अनेक वालेंटियर्स इस कार्य में साथ दे  रहे हैं। अस्पतालों में भी अनेक वारियर्स कठिन हालातों में जुटे हुए हैं। इनका सम्मान किया जाएगा।

टीका उत्सव

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती  तक टीका उत्सव रहेगा। इसके लिए तैयारियाँ पूरी की जाएं। कोविड परिस्थितियों पर सब गंभीर रहे। जन-प्रतिनिधि जनता को मास्क के उपयोग की समझाइश दें। इस क्षेत्र में कार्य कर रहे वालेंटियर्स सक्रिय हैं। अनेक  स्वैच्छिक  संगठन भी कार्य कर रहे हैं।

6 जिलों में किल कोरोना II अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बैतूल, छिन्दवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है। यहाँ किल कोरोना II अभियान शुरू किया जायेगा। इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर सर्वे कर प्रभावित व्यक्तियों की जाँच और इलाज की व्यवस्था होगी।

सुविधाओं में निरंतर वृद्धि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में बिस्तर क्षमता बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक जिले में सीसीसी ज्यादा सक्षम बनाए जा रहे हैं। इस माह के अंत तक अधिक से अधिक एक लाख केस भी आ जाएं, उसके अनुरूप इंतजाम किये जा रहे हैं। करीब एक लाख इंजेक्शन की व्यवस्था कर आपूर्ति प्रारंभ हो चुकी है। भारत सरकार से अतिरिक्त वेंटिलेटर मिल रहे हैं। निजी अस्पतालों से अनुबंध कर रोगियों के लिए व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग का प्रेजेंटेशन

अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रेजेंटेशन में बताया कि कल प्रदेश में करीब पाँच हजार केस आए हैं, जो चिंतनीय है। देश में करीब डेढ़ लाख केस आए हैं। कुल पॉजिटिव प्रकरण वाले 66 प्रतिशत रोगी आइसोलेशन व्यवस्था में हैं। प्रदेश में सक्रिय केस 32 हजार 707 हैं। जहाँ तक बेड ऑक्यूपेंसी की बात है, प्रदेश में कुल 34 प्रतिशत रोगी अस्पतालों में दाखिल हैं। प्रदेश में सामान्य बेड का 8 प्रतिशत रोगियों द्वारा उपयोग हो रहा है। ऑक्सीजन बेड 18 प्रतिशत और आईसीयू बेड 8 प्रतिशत ही उपयोग में आ रहे हैं।

निर्धारित दरों पर जाँच  हो

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निजी अस्पतालों में जाँच की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। निजी अस्पतालों द्वारा तय की गई दरों को अस्पताल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करना आवश्यक किया गया है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि जनता से तय राशि से अधिक वसूली न हो। राज्य स्तर से हास्पिटल एडमिशन प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों के आपदा प्रबंधन समूह स्थानीय परिस्थियों का आकलन कर लॉकडाउन की अवधि और स्वरूप के संबंध में निर्णय लें। 

जिलों से प्राप्त हुए सुझाव

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ वर्चुअली हुए इस संवाद में जिले के समूहों से कई सुझाव भी प्राप्त हुए। इंदौर से लॉकडाउन बढ़ाने और किराना, दूध, सब्जी और किराना दुकानों का समय प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक करने का सुझाव प्राप्त हुआ। जबलपुर, उज्जैन, देवास आदि से भी इस आशय का सुझाव प्राप्त हुआ। ग्वालियर के आपदा प्रबंधन समूह ने बाजार को प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक खोलने, विवाह समारोह में रात्रि भोज के स्थान पर लंच आयोजित करने, विवाह में अतिथियों की संख्या 250 तक सीमित रखने जैसे सुझाव दिये।

श्रमिकों के लिए वाहनों  की व्यवस्था की जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़वानी के समूह से लॉकडाउन बढ़ाने और महाराष्ट्र से आ रहे श्रमिकों के संबंध में चर्चा के बाद निर्देश दिये कि महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की सीमा पर पहुँचने वाले श्रमिकों को उनके गाँवों तक पहुँचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाए। साथ ही ग्राम स्तर पर उनके आइसोलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बुरहानपुर को बधाई

गुना और शाजापुर के समूह ने जानकारी दी कि मरीजों की संख्या में कमी आना शुरू हुई है। इसी प्रकार बुरहानपुर के समूह ने जानकारी दी कि रेडक्रास के माध्यम से रेमडिसीवर इंजेक्शन की व्यवस्था कर ली गई है। इससे कई मरीजों को राहत मिली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर के समूह को बधाई देते हुए पहल को अनुकरणीय बताया।

अन्य जिलों के सुझाव

नरसिंहपुर के आपदा प्रबंधन समूह ने ग्रामीण क्षेत्र में भी लॉकडाउन की आवश्यकता बताई। छिंदवाड़ा में विकास खण्ड स्तर पर कोविड केयर सेंटर खोलने, अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए वीडियो कालिंग सुविधा देने की आवश्यकता बताई। रीवा में कोरोना संबंधी सावधानियों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक पुलिस बल उपलब्ध कराने, विदिशा में नवरात्रि पर्व और विवाह समारोह में भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में सुझाव प्राप्त हुए। शिवपुरी से धार्मिक स्थलों में टीकाकरण की व्यवस्था संबंधी सुझाव प्राप्त हुए। रायसेन के समूह ने धार्मिक कथा और कलश यात्रा में भीड़ कम करने के लिए आवश्यक उपाय करने और मंदसौर में आयुष चिकित्सकों की सेवाएँ लेने जैसे सुझाव रखे।

Share:

लॉक डाउन की विसंगतियों को लेकर कांग्रेस सेवादल ने दिया ज्ञापन

लॉक डाउन की विसंगतियों को लेकर
कांग्रेस सेवादल ने दिया ज्ञापन

साग़र । शहर कांग्रेस सेवादल ने शुक्रवार को लगने वाले लाकडाऊन के समय शाम 6 बजे की जगह रात 10 बजे करने के संबंध मे अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन के दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि 6 बजे से बाजार बंद कराने का निर्णय अव्यवहारिक और विसंगतिपूर्ण है इससे शहर के सभी व्यापारी भाईयों में रोष व्यापत है अतः इस समय को बढाया जाये एवं सरकारी कर्मचारी एवं फेरी करनेवालो को घर आने जाने मे असुविधा होगी। प्रदेश संयोजक विजय साहू ने कहा शाम 6 बजे का समय बहुत ही जल्द होगा जिससे समस्त नागरिकों को असुविधा होगी।ज्ञापन का वाचन ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ने किया।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी, राहुल चौबे ,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता, कल्लू पटैल, राम
गोपाल यादव, प्रीतम यादव, आनंद हैला, अरविंद मछंदर,मिथुन धारू,राहुल व्यास,शहजाद निहारिया आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

NSUI का स्थापना दिवस मनाया, छात्र हितों का लिया संकल्प

NSUI  का स्थापना दिवस मनाया, छात्र हितों का लिया संकल्प

सागर ।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस को एन. एस. यू. आई. सागर विस.के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री  सुरेन्द्र चौधरी थे।स्थापना दिवस  कार्यक्रम की शुरुआत देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्र हितों के लिए सदैव आगे रहने का  संकल्प के साथ कि गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के  स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के द्वारा आज के ही दिन छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन भाराछासं. का गठन किया गया था। एन. एस. यू. आई. के गठन के बाद से ही आज तक छात्रों की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा हैं। एन. एस. यू. आई. सागर विस. अध्यक्ष सन्दीप चौधरी ने  एनएसयूआई की स्थापना के उद्देश्य और कार्यों की जानकारी देते हुए छात्र हित समाज हित में कार्य जारी रखने की बात कही। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान कहा कि एनएसयूआई संगठन भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि समय-समय पर छात्रों के अधिकारों की मांग की उनकी आवाज बुलंद करता आया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अबरार सौदागर, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, लकी रजक, निशान्त आठया, समीर मकरानी,मोहसिन खान,मोनू श्रीवास्तव,शहंशाह खान, कल्याण सिंह, समीर अली, राजा खटीक, विक्की चौधरी आदि मौजूद थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के बनने से खेल गतिविधियों बढ़ेगी, कलेक्टर ने सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के बनने से खेल गतिविधियों बढ़ेगी, कलेक्टर ने 
सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की

सागर । जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स क्रमशः जीआईएस बेस्ड प्रापर्टी टैक्स सिस्टम एवं इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अंतर्गत खेल परिसर मैदान व सिटी स्टेडियम की समीक्षा बैठक सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, आईटी मैनेजर श्री अनिल शर्मा, एसई श्री राघव शर्मा, एसई श्री गुल्शन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट एवं संबंधित ऐजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा की जीआईएस टेक्नोलॉजी से बनाए गए इस सिस्टम का यूज प्रापर्टी टैक्स के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण टैक्सेशन कार्यों जैसे प्लाट डायवर्सन, यूटीलिटी टैक्स आदि में भी किया जा सके। इससे विभिन्न लेयर्स में प्राप्त होने वाले डाटा की सुरक्षित मॉनीटाइजिंग योजना तैयार की जाए, जिससे आगामी समय में डाटा व्यवस्थित नगर विकास में उपयोगी बने व रेवेन्यू भी जनरेट किया जा सके। किसी एक वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट अंतर्गत शीघ्र कार्य पूर्ण करें। खेल परिसर मैदान एवं सिटी स्टेडियम के प्रस्तावित निर्माणकार्यों की विस्तार से समीक्षा कर सराहना की। इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माणकार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा की आगामी समय में सागर की खेल गतिविधियों में संभवतः कई गुना वृद्धि होगी। सागर स्पोर्ट में अग्रणी शहर बनेगा, यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी सुविधाओं के मिलने से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त करेंगे व शहर का नाम रोशन करेंगे।
जीआईएस बेस्ड प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम प्रोजेक्ट अंतर्गत शहर का ड्रोन सर्वे किया गया है इसके साथ ही डीजीपीएस सर्वे, एलआईडीएआर सर्वे आदि किये जा रहे है जिनके आधार पर प्रॉपर्टीस के 2डी व 3डी डिजिटल मॉडल तैयार किये जायेंगे और शहर का फाइनल बेस मैप तैयार किया जायेगा जिसमें प्रत्येक प्रापर्टी की जानकारी के साथ ही शहर की वॉटर सप्लाई, एनर्जी सप्लाई, पोल्स, सीवरेज, स्टार्म वॉटर नेटवर्क, रोड नेटवर्क, वॉटर वॉडीज, लैण्डमार्क, अंडरग्राउंड यूटिलिटीज आदि का पूर्ण डाटा रहेगा। फाइनल बेस मैप के आधार पर जीआईएस बेव एप्लीकेशन सिस्टम के साथ अन्य एप्लीकेशनों को इंटीग्रेट कर स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटर किया जायेगा। रोड नंबर, गली नंबर, मकान नंबर, डोर नंबर आदि जानकारियों सहित डिजिटल एड्रेस प्लेट प्रत्येक प्रॉपर्टी पर लगाई जायेगी जिसे एप्लीकेशन द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा।
इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अंतर्गत शहर के खेल परिसर मैदान व सिटी स्टेडियम में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय  मानक अनुसार निर्माण कार्य प्रगतिशील है। खेल परिसर मैदान में ऐथेलेटिक ट्रैक, हॉकी टर्फ मैदान, बास्केट वॉल कोर्ट, बॉलीवाल कोर्ट, मल्टिगेम कोर्ट, हाईजंप ट्रैक, ओपन जिम आदि का निर्माण किया जा रहा है। सिटी स्टेडियम में 70 मीटर क्रिकेट मैदान प्राकृतिक घास सहित तैयार किया जा रहा है इसके साथ ही प्रेक्टिस पिचों का निर्माण, इंडोर गेम्स हेतु बिल्डिंग निर्माण जिसमें शूटिंग रेंज, बेडमिंटन कोर्ट, टेबिल टेनिस, स्क्वास, बॉक्सिंग, जिम्नेजियम आदि सहित ऐडमिनिस्ट्रेटिव रूम, टॉयलेट्स, रेस्ट रूम, कैफेट एरिया बैठक व्यवस्था सहित कैंटीन आदि का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही बिजली, पेयजल, ग्रीनरी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive