SAGAR : नगरनिगम आयुक्त सहित 48 नए कोरोना पॉजिटिव , 22 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत

SAGAR :  नगरनिगम आयुक्त सहित 48 नए कोरोना पॉजिटिव , 22 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत 


साग़र। सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज  मंगलवार को 48 नए कोरोना के मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6475 संक्रमित हो गए हैं। वही 22 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।  उधर साग़र से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की  कोरोना संक्रमण से  मौत हो गई। उसे कल ही एक निजी अस्पताल से इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 
आज साग़र नगरनिगम के आयुक्त आर पी अहिरवार की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। उनको कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है। पिछले  दिनों से कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी रफातर  पकड़ी है।  आज भी ग्रामीण इलाकों से हुई सेमपलिंग में  संक्रमित ज्यादा  है। उधर प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही चालानी कार्यवाई भी कर रहा है । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोविड वार्ड में बेड बढ़ाए, एक माह की कार्ययोजना बनाए, ★ प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, ★ साग़र और दमोह की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की

कोविड वार्ड में बेड बढ़ाए, एक माह की कार्ययोजना बनाए,
★ प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने किया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण,
 
★ साग़र और दमोह की कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की 


सागर । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री नितेश व्यास ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संभाग आयुक्त एवं मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन  डॉक्टर आरएस वर्मा, डा. रमेश पांडे, डॉ अमरदीप राय सहित अन्य डाक्टर मौजूद थे।
प्रमुख सचिव श्री नितेश व्यास ने बुन्देलखंड मेडीकल कॉलेज पहुंचकर वहां की कोविड-19 से संबंधित आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं देखी।
श्री व्यास ने मेडिकल कॉलेज की हेल्प डेक्स, आईसीयू, एचडीयू, आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण किया। वहां मौजूद डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त की । श्री व्यास ने बीएमसी की बायोलॉजी लैब में पहुंचकर वहां हो रही टेस्टिंग जांच के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और डॉ अमरदीप राय से जांच के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
श्री व्यास ने निरीक्षण के उपरांत बीएमसी के सभाकक्ष में डॉक्टरों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि कोरोना पीड़ितों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित आने वाले व्यक्तियों का हरसंभव इलाज करें । 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार करें,

कोविड वार्डों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक माह की कार्य योजना तैयार करें। साथ ही कोविड वार्डों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा संक्रमण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिषत वैक्सीनेषन किया जाए। उक्त निर्देश मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री नीतेश व्यास ने सागर सिटी कार्यालय में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह, सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले,  जेडी डॉ बीरेंद्र यादव, डीन डॉ आर एस वर्मा  ,सीएमओ डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविलसर्जन डॉ एम डी गायकवाड़,  डॉ विपिन खटीक डॉ संजय खरे सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेष व्यास ने सागर एवं दमोह जिले की कोरोना संक्रमण रोकने हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देष दिए कि कोविड अस्पतालों में पलंगों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए एवं आने वाले एक माह के लिए कोरोना की रोकथाम हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि संक्रमित क्षेत्र में कोरोना वॉलिंटियर एवं आरआरटी के माध्यम से कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराकर शत-प्रतिषत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेषन कराएं। उन्होंने निर्देष दिए कि रोको टोको अभियान के तहत प्रभावी रूप से कार्यवाही कर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाए। कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से होम आईसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जाए एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज की व्यवस्था की जाए।
डा. व्यास ने कहा कि सागर की 16 फीवर क्लीनिकों को और सषक्त बनाकर अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि आगामी एक माह की कार्ययोजना में दवाईयों का भंडारण एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि पीपीई किट, मास्क एवं सैनेटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए।
श्री व्यास ने बीएमसी में 270 कोविड पलंगों के अलावा और पलंगों को आवश्यकता के आधार पर आरक्षित करने के निर्देष दिए। जिसमें वर्तमान में आईसीयू के 50 से 100 तक करने, एचडीयू के 120 से 150 एवं आईसोलेट 100 बिस्तरों को और बढ़ाने के निर्देष दिए।
कमिश्नर श्री मुकेष शुक्ला और कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एवं वैक्सीनेषन सेंटरों एवं कराए जा रहे वैक्सीनेषन के बारे में की जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

राज्यमंत्री श्री परमार ने किया शिक्षकों को सम्मानित ,सागर जिले के 6 प्राचार्य हुए सम्मानित

राज्यमंत्री श्री परमार ने किया शिक्षकों को सम्मानित ,सागर जिले के 6 प्राचार्य हुए सम्मानित  

सागर ।  भारत की संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब राष्ट्र पर संकट आया है, शिक्षकों ने ही देश का मार्गदर्शन किया है। कोरोना संकटकालीन परिस्थितियों में भी प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रखने में आप सभी के प्रयास और नवाचार प्रसंशनीय है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंत्रालय में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित करने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि शिक्षको का सम्मान समाज में स्थापित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर सम्मान कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आपकी समस्याओं का विभिन्न माध्यमों और नीतियों के द्वारा निराकरण करना हमारी जिम्मेदारी है लेकिन इसके साथ ही आप सभी शिक्षको का कर्तव्य है कि प्रदेश के विद्यार्थियों के जीवन की उन्नति के लिए निरंतर प्रयास और नवाचार करते रहें। आत्म-निर्भर भारत का निर्माण और भारत की विश्वगुरु के रूप में स्थापना शिक्षकों के योगदान से ही संभव है।

राज्यमंत्री श्री परमार द्वारा मंत्रालय में उपस्थित प्रदेश स्तर पर ऐसे स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 90ः या उससे अधिक रहा है उनके प्राचार्य जिनमें उज्जैन के श्री भरत व्यास, भोपाल के श्री सुधाकर पाराशर को शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। सभी जिलों के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक जिलों में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़ें रहे।

 प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने कोविड 19 महामारी के दौरान अपनी क्षमताओं से आगे बढ़कर कार्य किया। अपने नवाचारों और परिश्रम से बच्चों के शैक्षणिक कार्य को जारी रखा। आप सभी के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से मध्य प्रदेश के 23 शिक्षकों को जिनमें आगर मालवा की सुश्री अनीता जैन, अशोक नगर के श्री शिवपाल सिंह यादव, बड़वानी के श्री रामचंद्र चैहान, भिंड के श्री सत्यभान सिंह भदौरिया, छतरपुर के श्री संजय कुमार जैन, छिंदवाड़ा के अनिल कुमार कोठेकर, दतिया के डॉक्टर अनिल कुमार दुबे, देवास के श्री विकास महाजन, डिंडोरी के श्री संजय कुमार तिवारी, खंडवा के श्री जगदीश गौर और श्री नरेंद्र कर्मा, गुना के श्री प्रकाश शर्मा, इंदौर की सुश्री सुनयना शर्मा, नरसिंहपुर के श्री नारायण प्रसाद गुप्ता, नीमच के श्री शोएब खान, पन्ना के श्री विनीत कुमार द्विवेदी, राजगढ़ के श्री नरेंद्र कुमार राठौर, रतलाम के श्री सुभाष कुमावत, रीवा के डॉक्टर नीरज कुमार पांडे, सागर की सूश्री सरोज प्रजापति, सतना की डॉ अर्चना शुक्ला और शहडोल के श्री श्रद्धानंद दुबे को शाल, श्रीफल, सम्मान राशि 25 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए पुरस्कृत किए गए जिला टीकमगढ़ के शिक्षक श्री संजय कुमार जैन और जिला छिंदवाड़ा के श्री मोहम्मद शाहिद अंसारी को एवं वर्ष 2019 के राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से सम्मानित रतलाम के शिक्षक डॉ. ललित मेहता को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षक दिवस 2020 के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी 2020 के दो विजेता शिक्षक शाजापुर के श्री आशीष जोशी और शहडोल के श्री रवि कुमार द्विवेदी को भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।  

इसी तरह राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त 3 शिक्षक, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 के लिए चयनित 23 शिक्षक, राज्य स्तरीय ऑनलाइन शैक्षिक संगोष्ठी के दो विजेता शिक्षक और 80 ऐसे शिक्षक और प्राचार्य जिनके स्कूल का विगत वर्ष परीक्षा परिणाम 90ः या उससे अधिक अथवा जिनके स्कूल के परीक्षा परिणाम में विगत 3 वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति परिलक्षित हुई है, उनके नाम सम्मान के लिए डिस्प्ले किए गए एवं संबंधित जिले के कलेक्टोरेट में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


राज्य मंत्री श्री परमार ने शिक्षकों के सम्मान उपरांत शाजापुर के प्राचार्य श्री क्रांतिविजय खेनवार और रतलाम के श्री सुभाष कुमावत के विद्यालयीन शिक्षा व्यवस्था पर आधारित रिप्रेजेंटेशन को देखा और उनसे चर्चा भी की। इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, संचालक श्री के के द्विवेदी और अपर संचालक सुश्री कल्पना आचार्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

विद्यालयों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने पर सागर जिले के 6 प्राचार्य हुए सम्मानित


हायर सेकेंडरी विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगातार विगत 3 वर्षों से 90ः से अधिक परीक्षा परिणाम लाने पर  सागर जिले के छह प्राचार्य सहित संभाग के 18 प्राचार्य को आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया ।मध्य प्रदेश में 90ः से अधिक परीक्षा फल प्रदान करने वाले 83 में से 18 सागर संभाग के प्राचार्य भी सम्मानित किया गये, जिसमें सागर के 06,टीकमगढ़ के 02 छतरपुर के 03 और दमोह के 07 प्राचार्य  शामिल हैं ।सागर जिला मुख्यालय के छप्ब् कक्ष में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सागर के 6 प्राचार्य को सम्मानित किया गया। सागर के रवि शंकर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से  श्री राजेश  खरे ,शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शाहगढ़ से श्री अशोक तिवारी, श्री पवन उपाध्याय माल्थोन, श्री धन्य कुमार जैन खुरई, श्री मोहन लाल विश्वकर्मा, श्री बालकृष्ण राय को सम्मानित किया गया। प्राचार्य के सम्मानित होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा,  डॉ आशुतोष गौस्वामी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ,श्री गिरीश  मिश्रा समस्त प्राचार्य एवं उनके  संस्था परिवार को बधाई दी है।

श्रीमती सरोज प्रजापति राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित

 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की माध्यम से  राज्यपाल  पुरुस्कार  जिसके अंतर्गत सागर जिले के गांव घाटमपुर की शिक्षक सरोज प्रजापति को राज्य स्तरीय अवार्ड से  सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर  जिला पंचायत सी ई ओ इकचित गढ़पाले, जे डी मनीष वर्मा, डीईओ अजबसिंह ठाकुर, बी ई ओ मनोज तिवारी,बी आर सी लोकमन चैधरी,  प्राचार्य   अभय श्रीवास्तव, बी ए सी दिनेश तिवारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।श्रीमती
सरोज प्रजापति  को  राज्य स्तरीय  सम्मान पत्र, साल श्रीफल ,25हजार की राशि प्रदान की गई।
श्रीमती प्रजापति के उल्लेखनीय कार्यो ,जिसमें नवाचार,शैक्षिक भ्रमण, रोल प्ले , पालक गृहसम्पर्क, बालिका शिक्षा, उपस्थिति  शत प्रतिशत रखना,जसउ , प्रकृति के बीच शिक्षा ,मातृसम्मेलन, यू ट्यूब चेनल  पर वीडियो अपलोड , सामाजिक एकता के कार्य,आदि  उल्लेखनीय कार्यो के लिए  उन्हें आज सम्मानित किया गया । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 2 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत

SAGAR : 44 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 2 लोग हुए डिस्चार्ज ,एक की मौत 


साग़र। सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज सोोमवर  को   44 नए कोरोना मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6427 संक्रमित हो गए हैं। वही 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।  उधर दमोह से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीएमसी में मौत हो गई। 

पिछले  दिनों से कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी रफातर  पकड़ी है।  आज भी ग्रामीण इलाकों से हुई सेमपलिंग में  संक्रमित ज्यादा  है। उधर प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही चालानी कार्यवाई भी कर रहा है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: एक जनवरी 1977 के पहले जन्मे व्यक्ति का ही होगा टीकाकरण, 45 साल से कम उम्र वालो के टीकाकरण पर कार्यवाही होगी, ★ हेल्थ/ फ्रंट लाईन वर्कर्स के नए पंजीयन नही होंगे आदेश जारी

MP: एक जनवरी 1977 के पहले जन्मे व्यक्ति का ही होगा टीकाकरण, 45 साल से कम उम्र वालो के टीकाकरण पर कार्यवाही होगी,
★ हेल्थ/ फ्रंट लाईन वर्कर्स के नए पंजीयन नही होंगे आदेश जारी



भोपाल। प्रदेश में अब 45 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नही  लगाई  जाएगी । ऐसा करने वाले सरकारी और गैरसरकारी  संस्थानों पर कार्यवाही होगी। इसके अधिकारी का
निलंबन होगा और निजी संस्था का लाइसेंस रद्द होगा। आज  सरकार ने यह आदेश जारी किए। अब 1 जनवरी 1977 के पहले जन्मे व्यक्ति का ही टीकाकरण होगा। 

अपर संचालक राज्य टीकाकरण  डॉ सन्तोष शुक्ला के  अनुसार अब नए हेल्थ वर्करों के पंजीयन नही होंगे। 3 अप्रैल के बाद सेनए हेल्थ केयर और फ्रंट लाईन वर्कर्स के नए पंजीयन नही होंगे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

एक राष्ट्र एक लाइब्रेरी के रूप में शैक्षणिक पोर्टल लोकप्रिय: डॉ संजीव सराफ


एक राष्ट्र एक लाइब्रेरी के रूप में  शैक्षणिक पोर्टल लोकप्रिय: डॉ संजीव सराफ


साग़र । शासकीय कन्या स्वशासी उत्कृष्टता महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के तकनीकी सहयोग एवं कौशल विकास नवाचार एवं शैक्षणिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया विषय पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉक्टर संजीव सराफ एवं डाक्टर रामकुमार दांगी द्वारा व्याख्यान दिया गया । डॉक्टर सराफ ने बताया कि एक राष्ट्र एक लाइब्रेरी के रूप में यह शैक्षणिक पोर्टल बहुत लोकप्रिय है तथा इसके माध्यम से आप लाइब्रेरी को अपनी जेब में रख सकते हैं इसकी महत्ता कोविड़ काल में और अधिक बढ़ जाती है तथा इसमें 6 करोड़ 46 लाख से ज्यादा आइटम्स निशुल्क उपलब्ध हैं जो कि 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवाएं देती है इसको भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा संचालित किया जाता है तथा इसमें 10 भारतीय भाषाएं एवं अंग्रेजी भाषा की पाठ्य सामग्री को सिंगल विंडो के माध्यम से कम समय में प्राप्त किया जा सकता है ।डॉक्टर दांगी ने बताया कि इस में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पाठक को ज्यादा पाठ्य सामग्री प्राप्त होती है रजिस्ट्रेशन हेतु इसकी वेबसाइट पर या गूगल प्ले स्टोर में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया एप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है इसमें नर्सरी से लेकर जीवन काल तक के वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


प्राचार्य डाक्टर बी डी अहिरवार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त संचालक कार्यालय के विशेष अधिकारी  डाक्टर शैलेष आचार्य और लाइब्रेरी प्रभारी  डाक्टर भावना यादव के संयोजन में व्याख्यान संपन्न हुआ प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ रश्मि दुबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन राखी खटीक एवं प्रगति बिलथरिया  नेकिया इस अवसर पर डॉ पद्मा अचार्य डॉक्टर नरेन्द सिंह ठाकुर डॉक्टर अरविंद बोहरे नीरज मिश्रा का विशेष सहयोग रहा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई , कोरोना टेस्ट की दरे तय ★ विवाह में मेहमान कितनी संख्या में और कहाँ से आ रहे हैं, इसकी जानकारी ली जाए ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा

 निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई , कोरोना टेस्ट की दरे तय

★ विवाह में मेहमान कितनी संख्या में और कहाँ से आ रहे हैं, इसकी जानकारी ली जाए

 ★ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने की कोरोना नियंत्रण की समीक्षा
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के उपचार में कोई भी निजी अस्पताल शासन द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि नहीं वसूलें। निर्धारित दरों से अधिक चार्ज करने पर निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी तय दर से अधिक राशि न वसूली जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़े शहरों के साथ तहसील और विकासखण्ड स्तर पर भी पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए। शासकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कोरोना संक्रमण की स्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा और पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों तथा कोरोना मरीजों के प्रबंधन के संबंध में ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन, इंदौर के डॉ. भंडारी, एल.एन. मेडिकल कॉलेज भोपाल और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के चिकित्सकों से बात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विभिन्न जिलों के प्रभारी ओआईसी से वस्तु-स्थिति की जानकारी भी ली। सागर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए  कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला , बीएमसी के डॉ आर एस शर्मा ,अधीक्षक डॉ एसकेपिप्पल, संयुक्त संचालक  डॉ वीरेंद्र यादव   शामिल हुए

मास्क नहीं लगाएंगे तो पाप के भागी बनेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस युद्ध में जनता के सहयोग से ही जीत संभव होगी। घबराहट, डर या अविश्वास के माहौल में कमी लाना है। कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन समझाइश और प्रेम से कराने से ही जीत संभव होगी। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन कराने में जन-सामान्य का सहयोगी भाव विकसित करना होगा। लोगों में यह विचार विकसित करना होगा कि यदि हम मास्क नहीं लगाएंगे तो हम बीमारी फैलाने के पाप के भागी बनेंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 'किल कोरोना-II' अभियान आरंभ किया जाएगा।

प्रभावी प्रबंधन के लिए होगा व्यापक विचार-विमर्श

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण और रोगियों के प्रबंधन के संबंध में शासकीय, निजी अस्पताल प्रबंधकों, चिकित्सा विशेषज्ञों, पैरामेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन तथा जन-सामान्य का फीडबैक लेना आवश्यक है। व्यापक विचार-विमर्श से प्रबंधन अधिक प्रभावी होगा। जन-सामान्य का सहयोग लेने के लिए कोरोना वॉलेंटियर अभियान आरंभ किया जा रहा है। साथ ही 'मेरे परिवार की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी' की थीम पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

 

एडमिशन प्रोटोकॉल विकसित होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए सभी जिलों को नए लक्ष्य दिए गए हैं। सभी जिले इस लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग को तत्काल बढ़ाएँ। होम आइसोलेशन को प्रोत्साहित किया जाए और संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित व्यक्तियों को ही अस्पतालों में भर्ती करें। इस संबंध में निश्चित एडमिशन प्रोटोकॉल विकसित कर पूरे प्रदेश में लागू किया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


विवाह में मेहमान कितनी संख्या में और कहाँ से आ रहे हैं, इसकी जानकारी ली जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शादी, विवाह के आयोजन में पर्याप्त सतर्कता की जरूरत है। विवाह आयोजनों के लिए अनुमति लेना और मेहमानों की संख्या को सीमित रखना आवश्यक है। विवाह आयोजन में कितने लोग किन-किन स्थानों से आएंगे, इसकी जानकारी भी आवश्यक रूप से ली जाए। यह संकट का समय है, बचाव के लिए इस प्रकार की बंदिश लगाना जरूरी है।

रतलाम में हो रहा है 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी दुकानदारों का वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न जिलों के ओआईसी से उनके प्रभार के जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, उपलब्ध बेड की संख्या, टेस्टिंग और बेड की संख्या में वृद्धि की संभावना आदि की जानकारी ली। रतलाम के ओआईसी श्री अनुपम राजन ने बताया कि रतलाम में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी दुकानदारों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बड़वानी के ओआईसी श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि निजी अस्पतालों में एडवांस में बेड बुक कराने की जानकारी मिल रही है। वास्तविक पीड़ित व्यक्तियों को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र से लगे जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क के लिए वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिए गए।

प्रदेश में भोपाल और इंदौर का पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक

वीडियो कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण में देश में सातवें क्रम पर है। पिछले सात दिन में इंदौर का औसत पॉजिटिविटी रेट 15%, भोपाल का 19%, जबलपुर का 11%, ग्वालियर का 08%, उज्जैन का 09%, खरगोन और रतलाम का 15-15%, बैतूल का 13%, बड़वानी का 16% और छिंदवाड़ा का 07% रहा है। नए प्रकरणों की संख्या इंदौर में 788, भोपाल में 549, जबलपुर में 236, ग्वालियर में 146, उज्जैन में 98, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बड़वानी में 73, कटनी में 65, छिंदवाड़ा में 62, बैतूल और नरसिंहपुर में 61-61, सिवनी में 56 और शाजापुर में 51 रही। प्रदेश के 23 जिलों में प्रकरणों की संख्या 50 से 20 के बीच में है और 15 जिलों में यह संख्या 20 से नीचे हैं।

कोरोना टेस्ट की दरे

मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी जांच के लिए नवीन शुल्क निर्धारित, अब निजी अस्पतालों में RT-PCR टेस्ट 700 रु एवं Rapid Antigen जांच 300 रु देकर की जा सकेगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीना - झांसी रेलवे ट्रेक पर ट्रेन हादसा टला, शराब के नशे में ड्राईवर ने रेलवे ट्रेक पर चढ़ाया ट्रक

बीना - झांसी रेलवे ट्रेक पर ट्रेन हादसा टला,  शराब के नशे में ड्राईवर ने रेलवे ट्रेक पर चढ़ाया ट्रक

★गैंगमेन ने दौड़कर रुकवाया ट्रेन को
घण्टो लगा रहा जाम,  क्रेन की मदद से निकाला ट्रक



साग़र।( तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) ।
साग़र जिले के बीना में दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रेक पर एक ट्रक फस जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया। शराब के नशे में ड्राइवर रेलवे के पुराने गेट से  लाइन क्रॉस करके ट्रक घुसेड़ कर निकलने की कोशिश कर रहा था । मौके पर रेलवे के गेटमैन ने भागकर रेलवे ट्रेक पर आ रही ट्रेनो को रोका। 

सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ जीआरपी रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद  रेलवे प्रशासन ने  क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला गया। जिसके चलते करीब 1 घंटे रेलवे यातायात प्रभावित रहा। और झांसी ट्रैक पर आने जाने वाली गाड़ियां काफी देर तक खड़े रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


हालांकि आरपीएफ ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है। ट्रक ड्राइवर पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अधिकारी के मूताबिक करीब 50 मिनिट हमारी ट्रेन लेट हुई है। रेलवे ने अपने मशीनों से ट्रक को ट्रैक पर से हटाया। सुबह की इस घटना में कुक्षि नगर एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस एक घन्टा  देरी से निकली। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive