Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साप्ताहिक राशिफल : 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक @पंडित अनिल पांडेय

 

साप्ताहिक  राशिफल :  5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक
@पंडित  अनिल पांडेय

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2077  चैत्र कृष्ण पक्ष की  परिवा से चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । यह आपको बताएगा कि किस दिन कार्य करने में आपको सफलता की उम्मीद बहुत ज्यादा है । तथा  किस दिन काम करने में सफल होने की उम्मीद नहीं है । इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा । मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा व्हाट्सएप कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा 5 अप्रैल को 12:11 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेंगे । 7 अप्रैल को 5:25 शाम से कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे तथा 9 अप्रैल को 12:58 रात से मीन राशि गोचर करेंगे।। इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध  मीन राशि रहेंगे तथा  शनि  मकर राशि में एवं राहु और मंगल वृष राशि में भ्रमण करेंगे। गुरु 5 तारीख तक मकर राशि में तथा 5 को 11:10 रात से कुंभ राशि प्रवेश करेंगे । गुरु के कुंभ राशि में प्रवेश से विभिन्न राशियों पर क्या असर पड़ेगा इसका अलग से वीडियो बनाया गया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है । शुक्र 9 तारीख तक मीन राशि में रहेंगे तथा  9 अप्रैल को 5:50 रात अंत से मेष राशि गोचर करेंगे।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के जातकों के लिए 5 ,6 और 7 अप्रैल बहुत अच्छे हैं। 8 और 9 अप्रैल भी ठीक है परंतु 10 और 11 अप्रैल बहुत खराब है। आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो इस सप्ताह करने आवश्यक हैं उनको  5, 6और 7 तारीख को करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 90% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण निर्णय 10और 11 अप्रैल को ना लें। 10 और 11 अप्रैल को आपको अधिकांश कार्यों में और असफलता मिलेगी  । 9 अप्रैल तक आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । आपको धन प्राप्ति इस सप्ताह में हो सकती है । कार्यालय में आपको सम्मान मिलेगा । जिन जातकों की शादी नहीं हुई है उनके विवाह का समय नजदीक आ रहा है । परीक्षा में सफलता का योग है ।आपसे अनुरोध है कि आप इस सप्ताह लाटरी आदि में धन न लगाए।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि कि आप इस सप्ताह शनिदेव का पूजन करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

 वृष राशि के जातकों के लिए  इस सप्ताह 5 ,6और 7 तारीख ठीक है । आठ और नौ तारीख बहुत अच्छी है । 10 और 11 तारीख भी ठीक है । इस प्रकार वृष राशि के जातकों के लिए पूरा सप्ताह अच्छा है ।आपको व्यापार में  हानि होने की संभावना ज्यादा है।  । भाग्य एकाएक आपका साथ देगा । आपको या आपके  जीवनसाथी को या  प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 5 ,6 और7 अप्रैल बहुत खराब है । 8 और 9 अप्रैल ठीक है ।10 और 11 अप्रैल बहुत अच्छी है।  आप द्वारा 10 अप्रैल और 11 अप्रैल  को किए गए कार्यों में से 90% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । वाहन बिजली या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है  । कार्यालय में आपका बहुत अच्छा प्रभाव रहेगा । वरिष्ठ अधिकारी आपकी  बात मानेंगे  । आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह शनिवार का व्रत रखें तथा शनि के मंदिर में जा कर पूजा करें।

 कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कर्क राशि के जातकों के लिए  5 ,6 और 7 अप्रैल बहुत अच्छे हैं। इन तारीखों में आपके द्वारा किए गए   कार्यों में से 90% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । 8 और 9 तारीख बहुत खराब है । 8 और 9 अप्रैल को आप द्वारा कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया जाना चाहिए ।  इन तारीखों में सफलता की उम्मीद 40% के आसपास ही है।  10 और 11 अप्रैल ठीक है ।आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है । । इस समय आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा । आपको चाहिए कि आप इस समय का बहुत लाभ उठाएं ।  ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की पहली रोटी  गौ माता को खिलाएं ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 सिंह राशि के जातकों के लिए 5 और 7 तारीख खराब है।  8 और 9 अप्रैल बहुत अच्छी है । 10 और 11 अप्रैल बहुत खराब है। इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कन्या राशि के जातकों के लिए 5, छे और सात तारीख ठीक है । आठ और नौ तारीख खराब है । 10 और 11 तारीख बहुत अच्छी है। आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य 10 तारीख और 11 तारीख को करने का प्रयास करें। इस तारीख को किए गए कार्यों में आपको 90% से ऊपर सफलता मिलेगी । आपके शत्रु आप पर हावी  हो सकते हैं । पेट के रोग में वृद्धि हो सकती है।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । परंतु  परीक्षा में आपके  अच्छे नंबर आएंगे। प्रेम प्रसंगों एवं शादी में  सफलता का योग है । व्यापार में उन्नति हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तथा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर इसको करने से आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा।


तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 तुला राशि के जातकों के लिए 5 ,6 और 7 अप्रैल बहुत अच्छे है । महत्वपूर्ण कार्य और निर्णयों   के लिए आपको इन तारीखों का उपयोग करना चाहिए। 8 और 9 तारीख अच्छी है ।10 और 11 तारीख खराब है । 10 और 11 अप्रैल को  आप महत्वपूर्ण कार्य कर नहीं कर सकते हैं । इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 40% कार्य में आपको सफलता मिलेगी  ।   आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा ।आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए ।अगर आप यह प्रयास करेंगे तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह अच्छा है । आठ और नौ  अप्रैल बहुत अच्छे हैं ।आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह  एकाएक मदद  मिलेगी ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । भरपूर लाभ या धन प्राप्ति का भी योग है । शेयर आदि मैं आपको लाभ हो सकता है।आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि सप्ताह मंगलवार को व्रत करें एवं हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा  करें।
 

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
 धनु राशि के जातकों के लिए इस  सप्ताह 5 ,6 ,7 ,8 और 9 अप्रैल ठीक है ।10 और 11 अप्रैल बहुत अच्छा है। अगर 10 और 11 अप्रैल को आप कोई विशेष कार्य अपने हाथ में लेते हैं तो उसमें सफलता की उम्मीद 95% होगी ।  आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय   10 या 11 अप्रैल को करना चाहिए  । आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। कार्यालय में भी आप के मान मर्यादा में वृद्धि होगी  । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा । आपका भाग्य आपका साथ देगा। आपको चाहिए कि आप  इस सप्ताह प्रतिदिन घर से निकलने से पहले माता पिता से आशीर्वाद ले । अगर माता पिता जी साथ में रहते हैं तो सुबह सुबह उठ के उनके पैर छुए।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों को महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए   5 ,6 और 7 अप्रैल बहुत अच्छा दिन है ।इस दिन में जो भी कार्य करेंगे उसमें से 90% कार्यों में उनको सफलता मिलेगी । मकर राशि के जातकों के लिए बाकी दिन भी ठीक हैं  । इस सप्ताह आपको अपने गुस्से पर काबू रखना है अन्यथा आप किसी से भी लड़ाई कर सकते हैं ।। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । भाई बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे  । भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  दुर्घटना हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य देव को मंत्र के साथ जल अर्पण करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कुंभ राशि जातकों के लिए 5  6 और 7 तारीख तारीख बहुत खराब है  । 8 और 9 तारीख बहुत अच्छी है । 10 और 11 अप्रैल भी ठीक है। महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए आपको 5 ,6 और 7 तारीख का उपयोग करना चाहिए। प्रेम संबंधों के लिए उत्तम समय है । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।  आपका मन करेगा कि आप कोई बड़ा व्यवसाय या कोई बड़ा कार्य अपने हाथ में ले । जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह तय होने का समय आ गया है । इस सप्ताह आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । विवाह के इच्छुक जातकों को चाहिए कि वे मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए  5 ,6 और 7 अप्रैल  अच्छे हैं। 8 और 9 अप्रैल बहुत खराब है ।10 और 11 अप्रैल बहुत अच्छे दिन हैं । इन दिनों का उपयोग आपको अपने विशेष कार्य करने के लिए करना चाहिएं ।। आपको  महत्वपूर्ण कार्य 10 और 11 अप्रैल को करने का प्रयास  करना चाहिए।  । । आपको चाहिए कि आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर ही घर से बाहर निकले।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा । । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।


निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर


यूट्यूब लिंक https://youtu.be/yHXF5znqHGw
Share:

तीन दिवसीय वेबीनार: " मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका " विषय पर



तीन दिवसीय 
वेबीनार
" मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका " विषय पर 



सागर। प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री एम.के. शुक्ला्ा  ने  बताया कि पुलिस प्रशिक्षण  सागर में "मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका" विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशिक्षण व्याख्यान दिनांक 1 अप्रैल 2021 को डॉ मोना पुरोहित (डीन लॉ कॉलेज) बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा दिया गया।जिसमें उन्होंने मानवाधिकारों के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को बताया।
   
दूसरे दिन 2 अप्रैल 2021 को प्रथम सत्र में डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता (सहा. प्राध्यापक स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल) द्वारा मानव अधिकारों के उल्लंघन के सामान्य मामलों को रेखांकित किया तथा उक्त दिनांक  में ही दूसरे सत्र में  डॉक्टर अनिल चौरसिया (स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल) द्वारा बंदियों एवं अभियुक्त को प्राप्त मानवाधिकार पर प्रकाश डाला।
तीसरे दिन दिनांक 3 अप्रैल 2021 को प्रथम सत्र में डॉ नीति पांडेय (प्राचार्य  माधव लॉ कॉलेज ग्वालियर) द्वारा उन विषयों पर चर्चा की जिनके संबंध में पुलिस पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाए जाते हैं। द्वितीय सत्र में श्री सौरभ सिंह परमार (अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर) द्वारा पुलिस अभिरक्षा किन परिस्थितियों में अवैध हो जाती है तथा कब बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका प्रस्तुत होती है विषय पर नवीनतम न्यायिक दृष्टांतो के माध्यम से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक बुंदेला एडीपीओ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन तथा आभार श्री शैलेंद्र मार्टिन (उप पुलिस अधीक्षक) द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में टैक्नीकल टीम के प्रभारी निरीक्षक अफरोज खान, दिनेश साहू (उप निरीक्षक), अमित गौतम (उप निरीक्षक),  द्रोपदी साहू (ए.एस.आई.) तथा अश्वनी व्यास, फैजल, पवन का विशेष सहयोग रहा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लघु फिल्म "घुटन समाज की " का हुआ प्रमोशन

लघु फिल्म "घुटन समाज की " का हुआ प्रमोशन 

साग़र। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया की बहु प्रांतीय वर्चुअल बैठक में प्रांत 323 जी 2 की प्रांताध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा एक लघु फिल्म "घुटन समाज की "का प्रमोशन किया गया।यह फिल्म  वैचारिक स्वच्छता संकल्प अभियान के अंतर्गत सामाजिक घुटन -मां बहन बेटी की गालियों पर आधारित है व स्वस्थ समाज की स्थापना के संकल्प का संदेश देती है ।
इस फिल्म की प्रोड्यूसर एवं कहानीकार डॉ वंदना गुप्ता स्वयं है तथा ओम विजय फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म तैयार की गई है। इस अवसर पर भारत के कई प्रांतों की प्रांत अध्यक्ष समेत अनेक सदस्य उपस्थित हुए ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिसमें  प्रमुख रूप से द एसोसिएशन आफ वी क्लब्स आफ इंडिया की  फाउंडर व संरक्षक वी कंवल रेखी  मुंबई ,बहु प्रांतीय अध्यक्ष वी सरोजा मेंकल  मुंबई, बहु प्रांतीय उपाध्यक्ष वी नीलम मेहता  जोधपुर, पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष उषा जोया  जयपुर एवं एडवोकेट  रक्षा मेहता  नाडियाड,बहुप्रांतीय  उपाध्यक्ष वी कालिंदी  देसाई  
अहमदाबाद, सहित सभी प्रांतो के अनेक सदस्य उपस्थित थे। संस्थापक संरक्षक वी कंवल रेखी जी  ने समस्त वी बहनों को पूरी ताकत के साथ समाज से इस बुराई को उखाड़ने का संकल्प दिलाया ।डॉ वंदना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी को 2021 में इस अभियान को सिग्नेचर के माध्यम से बढ़ाने की अपील की जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की और तीसरे "नो एब्यूस डे " 17 सितम्बर 2021 तक दो लाख हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य पूरा करना है। साथ ही "रामनवमी " के दिन इस लघु फिल्म के रिलीज किए जाने की योजना भी बनाई ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
          
Share:

पूर्व महापौर अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, 4 दिन दबाये रहा स्वास्थ्य विभाग ★ आज एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, शाम को 30 मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी। ★जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक सहित 43 की रिपार्ट आई पॉजिटिव , 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज

पूर्व महापौर अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट,  4 दिन दबाये रहा स्वास्थ्य विभाग
★ आज एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, शाम को 30 मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी। 
★जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक सहित 43 की रिपार्ट आई पॉजिटिव , 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज

★  रिपोर्ट रोककर सभी को खतरे में डाल रहे जिम्मेदार। 

सागर। कोरोना मामले में आये दिन केस दबाने और कम मामले घोषित करने का मामला जब-तब सामने आ रहा है। अब तो सागर स्वास्थ्य विभाग ने अति कर दी। पूर्व महापौर व भाजपा नेता अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 4 दिन बाद जारी की गई है। इस बीच उन्हें कवरेन्टीन करना तो दूर जानकारी तक नहीं दी गई। 
पूर्व महापौर अभय दरे ने शनिवार को एंटीजन किट से टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना पॉजिटिव सूची में सबसे पहला नाम उन्हीं का शामिल है। बीते दिनों उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई थीं, जिसके बाद 30 मार्च 2021 को उन्होंने गले से स्वाब सैम्पल दिया था। जिसकी रिपोर्ट आज जारी की गई है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मामले में अभय दरे का कहना है कि 30 मार्च को सैम्पल दिया था, लेकिन मुझे आज तक किसी ने भी कोई सूचना नहीं दी, न फोन पर सम्पर्क किया। आज एंटीजन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शाम को फोन आया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही है। मरीज की जान भी जा सकती है।  मैं वरिष्ठ अधिकारियों सहित सीएम स्तर तक शिकायत कर रहा हूँ। हालांकि ऐसे कुछ और मामले है जिनकी रिपोर्ट देरी से मिली है और वो तीन तीन दिन से इलाज करा रहे है। 

शनिवार को 43 नए कोरोना मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6336 संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को बीएमसी के ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग के एचओडी और सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय साग़र की सहायक संचालक  सहित अन्य लोग संक्रमित हुए हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रोको टोको अभियान अंतर्गत 844 लोगों पर कार्यवाही कर, 41740 रूपये के काटे चालान

रोको टोको अभियान अंतर्गत 844 लोगों पर कार्यवाही कर, 41740 रूपये के काटे चालान

सागर : कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 844 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 41740 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता है और चालानी कार्यवाही की जाती है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 370 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 37000 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 474 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 4740 रूपये के चालाना काटे गए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
             
Share:

स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने साग़र जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात कर जाना हालचाल


स्वास्थ्य मंत्री डा. चौधरी ने साग़र जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बात कर जाना हालचाल

सागर । प लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जिला चिकित्सालय स्थित डफरिन अस्पताल में भर्ती प्रसूति महिलाओं एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. एमपी गायकवाड़, डा. मधु जैन, डा. ज्योति चौहान सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।  
स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने डफरिन अस्पताल में भर्ती भागबाई निवासी नितर्रा एवं हेमलता निवासी तिली से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सर्वप्रथम जच्चा-बच्चा की जानकारी प्राप्त की। तत्पष्चात प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डा. चौधरी ने अस्पताल में मिलने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने उक्त प्रसूति महिलाओं से अपने बच्चों सहित घर पहुंचकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

डा. चौधरी ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। पोषण पुनर्वास केन्द्र में बाछलोन निवासी सरस्वती काछी के पुत्र जो कि जन्म से ही होंठ कटे होने के कारण ठीक से पोषण आहार नहीं ले पा रहा है मंत्री डा. चौधरी ने सरस्वती काछी से तत्काल भोपाल आकर इलाज कराने के लिए कहा और सिविल सर्जन को भोपाल भेजने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
मंत्री डा. चौधरी ने डफरिन अस्पताल में भर्ती ढाना निवासी वेदांष स्वामी जो कि 25 मार्च से पीलिया रोग से पीड़ित होने के पष्चात से भर्ती है से बात करते हुए कहा कि बेटा तुम्हारा इलाज ठीक तरीके से हो रहा है कि नहीं, तब वेदांष के पिता श्री स्वामी ने मंत्री डा. चौधरी से कहा कि यहां पर इलाज बहुत अच्छे तरीके से हो रहा है और हमारा बच्चा पूर्ण स्वास्थता की ओर है। आपका इस प्रकार का कार्य हमेषा जारी रहे तो संपूर्ण प्रदेष की स्वास्थ्य सुविधाएं निजी चिकित्सालयों से अच्छी हो सकेंगी।     

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र: 27 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण कराया मुक्त , पत्नियों के नाम पर पट्टा, बना था ढाबा

साग़र: 27 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण कराया मुक्त , पत्नियों के नाम पर पट्टा, बना था ढाबा

सागर । कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर राहतगढ़ एसडीएम श्री रमेश पांडे द्वारा राहतगढ़ अनु विभाग के अंतर्गत बेरखेड़ी मुख्य हाईवे रोड पर 27 लाख  से अधिक की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि बेरखेड़ी सड़क तहसील राहतगढ़ की आबादी भूमि खसरा नंबर 221 वटे एक रखवा 3 दशमलव 40 हेक्टेयर रखवा 900  900 इस प्रकार के तीन प्लाट जोकी आवासी पट्टो पर दर्ज है पर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


श्री पांडे ने बताया कि अतिक्रमण कर्ता श्री जितेंद्र सिंह ,श्री संदीप सिंह एवं श्री आशीष सिंह द्वारा अपनी पत्नीयो के संयुक्त नाम पर आवासीय पट्टा जारी करा कर ढाबा का निर्माण किया गया ।
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार के न्यायालय ने आदेश पारित कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया ।श्री पांडे ने बताया कि उक्त भूमि की कीमत ₹27 लाख से अधिक की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : परिवहन मंत्री के स्टाफ , भाजपा नेता और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 38 निकले कोरोना पॉजिटिव ★आईसोलेट पति पत्नी मिले बाहर घूमते, FIR दर्ज ★ फ्लाइंग स्क्वाड दलों द्वारा कार्रवाई कर 73 लोगों पर की चालानी कार्रवाई ★ कंट्रोल कमांड सेंटर से होम आइसोलेट व्यक्तियों की हो रही है निगरानी

SAGAR : परिवहन मंत्री के स्टाफ , भाजपा नेता और मेडिकल कालेज के डॉक्टर सहित 38 निकले कोरोना पॉजिटिव 
★आईसोलेट पति पत्नी मिले बाहर घूमते, FIR दर्ज 

 ★ फ्लाइंग स्क्वाड दलों द्वारा  कार्रवाई कर  73 लोगों पर की चालानी कार्रवाई

★ कंट्रोल कमांड सेंटर से होम आइसोलेट व्यक्तियों की हो रही है निगरानी

 

सागर ।  (तीनबत्ती न्यूज़) । साग़र जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शुक्रवार  को 38  लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही इनमे दो व्यक्ति सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 
आज जारी रिपोर्ट में परिवहन मन्त्री गोविंद राजपूत के स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी और दवा व्यापरी और मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी विभाग के डॉक्टर सुमित रावत और विवि के  दो प्रोफेसर सहित 38 लोगो की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। वही 16 लोग सवस्घ्य होकर घर वापिस हुए। बीएमसी के डॉक्टर और मीडिया प्रभारी डाक्टर सुमित रावत ने स्वयं अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। 

कल शुक्रवार  को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और उनकी पत्नी श्री मति सविता सिंह  की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इलाज के लिए भोपाल चले गए। वहां उनके स्टाफ/ड्राईवर व अन्य सदस्यों की भी सेम्पलिंग हुई है। 

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 629रके पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5638 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर  हाट स्पॉट गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट पति पत्नी पर की गई पुलिस कार्रवाई संक्रमित होने के बाद बगैर 
सूचना के घर के बाहर मिलने पर एफ आई आर 

 कोरोना संक्रमित होने के पश्चात भी बगैर सूचना के घर के बाहर घूमते पाए जाने पर
अंकुर कॉलोनी एक्सटेंशन  जैन मंदिर के पास मकरोनिया, निवासी  एक दंपत्ति दोनों कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बिना अनुमति के घर से बाहर पाए गए जिसमें जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 के उल्लंघन में धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 269,270 के अधीन प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।
विभागीय अधिकारी श्री पवन   वारिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश के पश्चात विभिन्न फ्लाइंग  स्क्वाड के माध्यम से होम आइसोलेट व्यक्ति एवं बगैर मास्क के  घूमते पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश  के तहत  कार्रवाई की गई श्री वारियां  ने बताया कि अब तक दंपत्ति की मकरोनिया स्थित दुकान भी शील की जा रही है।


  फ्लाइंग स्क्वाड दलों द्वारा  कार्रवाई कर  73 लोगों पर की चालानी कार्रवाई

सागर जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को प्रातः फ्लाइंग स्क्वाड दलों को कलेक्टर कार्यालय से रवाना किया था और निर्देश दिए थे कि संक्रमण को रोकने के लिए रंग पंचमी पर समस्त लोगों को घर पर ही होली मनाने के लिए जागरूक किया जाए और अगर बगैर मास्क के मिलने पर चालानी कार्यवाही की जाए इसी परिपेक्ष में समस्त फ्लाइग स्क्वाड दलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 73 लोगों को वगैर मास्क के पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की ।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड के प्रथम पारी में सात फ्लाइंग स्क्वाड दलो ने 73 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 7450 की चालानी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड दलों के साथ अनुविभागीय अधिकारी  पवन वारियां, नगर पुलिस अधीक्षक  रामबरन प्रजापति, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे, तहसीलदार श्री अजेंद्र नाथ प्रजापति सहित अन्य अधिकारी लगातार निगरानी बनाए रहे।

कंट्रोल कमांड सेंटर से होम आइसोलेट व्यक्तियों की की जा रही है सतत निगरानी

 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने के पश्चात कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर से निगरानी करने के निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष में शुक्र्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध   कोरोना कमांड सेंटर पहुंचकर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्वास्थ्य  की वीडियो कॉलिंग करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन समस्त आइसोलेशन में रहे व्यक्तियों की दिन में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण कर जानकारी ली जा रही है। जिसमें उनकी ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान की जानकारी प्राप्त की जा रही है।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

Archive