Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, झील का काम वर्षा के पहले हो, तिली से सिविल लाईन सड़क 31 मई तक पूरी करे, नालों से अतिक्रमण हटाये :विधायक शेलेन्द्र जैन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, झील का काम वर्षा के पहले हो, तिली से सिविल लाईन सड़क 31 मई  तक पूरी करे, नालों से अतिक्रमण हटाये :विधायक शेलेन्द्र जैन
 
★ लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों की समीक्षा पश्चात दिये गति लाने के निर्देश
सागर ।  लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट रोड काॅरीडोर एवं स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्टों के प्रगतिशील कार्यों की नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त  आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली।  
विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी के अधिकारियों से अब तक हुए झील के डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण के साथ ही बेस्ट वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंवेकमेंट स्टोन पिचिंग आदि आगामी कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यगति बढ़ाने के निर्देश दिये। इंवेकमेंट बनाने हेतु झील के चारो ओर लगभग तीन लेयर में कार्य होना है अतः इस कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करायें, जिससे आगामी बारिस पूर्व जलभराव स्तर तक इंवेकमेंट का कार्य पूर्ण किया जा सके। स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कार्यगति बढ़ाने व (एसआर-2) तिली चैराहे से सिविल लाइन तक स्मार्ट रोड के संपूर्ण कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश  दिये। स्टाॅर्म वाॅटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की बड़े अथवा मंझोले नालों की मास्टर प्लान में अंकित जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटायें। एक इंच भी अतिक्रमण नही छोड़ना है यह अतिक्रमण हटा कर नाला निर्माण के साथ सुंदर प्लांटेशन कर ग्रीन काॅरीडोर बनाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

  निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने लाखा बंजारा झील कंपनी अस्वथ इंफ्राटेक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की आवश्ययक मेनपावर को साईट पर उपस्थित करें। वर्तमान कार्यों के साथ ही आगामी कार्यों जैसे घाट निर्माण, पार्क निर्माण, लाखा बंजारा की मूर्ति एवं फाउंटेन आदि की इंजीनियरिंग संबंधित सारी ड्राइंग डिजाइन विस्त्रित जानकारी सहित कार्यालय में शीघ्र जमा करें, जिससे इनकी समीक्षा व जांच पश्चात तेजी से कार्य किया जा सके और जन भावनाओं से जुड़ी झील का कार्य समय सीमा में पूर्ण हो। स्मार्ट रोड की समीक्षा कर कहा की स्मार्ट रोड अंतर्गत आने वाली बाउंड्री वाॅलों को अंदर की तरफ नई बाउंड्री वाॅल बनाते हुए हटाते जाएं व कार्यगति को बढ़ायें।
 सीईओ श्री सिंह ने समीक्षा दौरान मोंगाबधान निर्माण कार्य, नाला टैपिंग पाइप सहित अन्य मटेरियल आदि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारीयों को दिये। मटेरियल की अनुपलब्धता से किसी भी प्रकार का कार्यअवरोध न होने पाये। हमें झील प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर पूर्ण करना है।  स्मार्ट रोड की समीक्षा करते हुए संबंधित एजेंसी को मशीने व मेनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री प्रियांश दुबे, एई श्री राजबाबू सिंह, एसई श्री गुल्शन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट सहित संबंधित एजेंसीयों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

11 हजार 374 लोगों ने वैक्सीनेशन करा कर किया छुट्टी का सदुपयोग,, पात्र व्यक्ति कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर

11 हजार 374 लोगों ने वैक्सीनेशन करा कर किया छुट्टी का सदुपयोग,, पात्र व्यक्ति कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर 

सागर ।  11 हजार 374  लोगों ने रंग पंचमी, गुड फ्राइडे के सार्वजनिक अवकाश के दिन वैक्सीनेशन करा कर न केवल छुट्टी का सदुपयोग की किया बल्कि अपनी जागरूकता का भी परिचय दिया । अब समस्त छुट्टियों के दिनों में भी वैक्सीनेशन का कार्य समस्त वैक्सीनेशन केंद्रों पर किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए समस्त पात्र व्यक्ति शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं । कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार अब पूरे अप्रैल माह में समस्त छुट्टियों के दिनों में भी वैक्सीनेशन का कार्य समस्त वैक्सीनेशन केंद्रों पर किया जाएगा ।अतः समस्त पात्र व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण कर चुके है अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
शुक्रवार को रंग पंचमी एवं गुड फ्राइडे के सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी जिले के जागरूक नागरिकों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए जिले के 11374 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन कराया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी पत्नी सविता सिंह सहित 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव ★ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी पत्नी सविता सिंह सहित 31 व्यक्ति  कोरोना पॉजिटिव 

★ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित

सागर ।  साग़र जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज गुरुवार को 31 लोगो की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई। वही इनमे दो व्यक्ति सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत और उनकी पत्नी श्री मति सविता सिंह  की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कोरोना की बुधवार को जांच कराई थी। गुरूवार को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।  उन्होंने स्वयं को आईसोलेट कर लिया है। मंत्री श्री राजपूत ने उनसे मिलने वाले समस्त व्यक्तियों से अपील की है कि वे कोरोना की जांच करा लें। उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी प्रदेषवासी कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क का पूरी तरह सही उपयोग करें। राजस्व मंत्री श्री राजपूत उपचार के लिए भोपाल रवाना हो गए ।

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6255के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5622 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए
                   
 
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात गोपालगंज, मकरोनिया, सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, सागर एसडीएम श्री पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित पुलिस बल मौजूद थे।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए 1 से 10 अप्रैल तक नगरीय क्षेत्र सागर के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड गठित की है। फ्लाइंग स्क्वाड में विभिन्न अधिकारियों को दो पारियों में ड्यूटी पर लगाया गया है। जिसमें एक पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक और दूसरी दोपहर 4 से रात्रि 10 तक है।

उपरोक्त पलाईंग स्क्वाड अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत निम्नानुसार कार्य संपादित करेगें । थाना क्षेत्र में होम क्यारटाइन, होम आइशोलेशन का पालन कराना। पॉजीटिव मरीज के माईको कंटेनमेंट क्षेत्र की चौकिंग करना कि लोग बाहर तो नहीं घूम रहे है। इस हेतु टीमें प्रतिदिन अपने क्षेत्र के कोविड पॉजिटिव मरीजों , माईको कंटेनमेंट की जानकारी लेगें । व्यावसायिक प्रतिष्ठानों , दुकानों , बाजारों आदि जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना । रोको - टोको अभियान अंतर्गत मास्क लगाने के प्रति जागरूक करना एवं नियमानुसार फाइन। प्रभावित क्षेत्र में मास्क लगाने , दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग के गोले बनाने , निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलवाना ।   होटल, रेस्टोरेंट में कोई बैठकर खाना न खाये , इसकी निगरानी करना ।  
दंड प्रकिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी एवं अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सुनिश्चित कराना । उल्लंघन पाये जाने पर प्रतिष्ठान सील करना व आवश्यकता अनुसार एफआईआर कराना । उपरोक्तानुसार दल यह सुनिश्चित करेगें कि एक साथ आबंटित थाना क्षेत्र में भ्रमण करें । निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन की जानकारी नगर दण्डाधिकारी सागर को प्रस्तुत करें । संपूर्ण कार्यवाही हेतु सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी ० एल ० वर्मा , सी ० एस ० पी श्री प्रजापति एवं उपायुक्त नगरपालिक निगम सागर डॉ ० प्रणय कमल खरे समन्वय हेतु अपने अपने विभाग के नोडल अधिकारी रहेगें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

परिवहन विभाग ने लक्ष्य से 100 करोड़ रू. अधिक का राजस्व किया अर्जित, परिवहन मंत्री ने उपलब्धि को बताया टीम वर्क

परिवहन विभाग ने लक्ष्य से 100 करोड़ रू. अधिक का राजस्व किया अर्जित, परिवहन मंत्री ने उपलब्धि को बताया टीम वर्क
 
भोपाल। परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व प्राप्ति के लिए निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये के विरूद्ध 2745 करोड़ रूपये की राशि राजस्व के रूप में अर्जित की गई, जो निर्धारित लक्ष्य से 105 करोड़ रूपये अधिक है। परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रूपये 23 मार्च 2021 को ही प्राप्त कर लिया था।

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह उपलब्धि कोरोना संक्रमण काल की वित्तीय परिस्थितियों को देखते हुए रिकार्ड राजस्व का संग्रहण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोरोनो काल में आम जनता की परेशानियों को हल करने के साथ हुए राजस्व लक्ष्य से अधिक की प्राप्ति नि:संदेह परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्मठता का ही परिणाम है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन ने बताया कि राजस्व संग्रहण के लिए पथ भ्रष्ट वाहनों पर छूट एवं एक मुश्त भुगतान की सरल समाधान योजना की मॉनीटरिंग प्रति सप्ताह की जाती रही। सभी जिलों को माह के प्रारंभ में ही बकाया कर वाले वाहनों की सूची उपलब्ध कराकर उनसे राजस्व प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया। मंत्री श्री राजपूत के निर्देशानुसार एक योजना बनाकर क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों, चेक पोस्ट प्रभारियों एवं सुरक्षा स्कवॉड के मध्य सामूहिक चेकिंग का कार्य किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अपर परिवहन आयुक्त श्री अरविन्द सक्सेना द्वारा प्रवर्तन अमले द्वारा सघन चेकिंग कर बकाया कर से संबंधित चिन्हित वाहनों से वसूली की कार्यवाही की गई। विशेषकर उद्योगों में संबद्ध ऐसे वाहन जिन पर कर की राशि बकाया थी, को समय-समय पर चेक कर उनसे वसूली की गई। लॉकडाउन अविध के बाद पूरे प्रदेश में सरेंडर बसों का नियमित संचालन प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही अन्य राज्यों को जारी किए जाने वाले परमिटों के नवीनीकरण द्वारा अंतरराज्यीय बस सेवाओं को सामान्य एवं नियमित करने से राजस्व आय में वृद्धि के प्रयास तेज किये गये।

श्री सक्सेना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम 5 माह 15 अगस्त तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन 30 से 40 प्रतिशत रहने से त्रैमासिक कर में भारी गिरावट हुई है। सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में विभिन्न परिवहन दस्तावेजों का नवीनीकरण माफ होने से राजस्व प्राप्ति में कमी आई थी। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा 105 करोड़ रूपये से अधिक राजस्व प्राप्ति उल्लेखनीय है।

अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के रतलाम, शिवपुरी, मंदसौर, भोपाल, उज्जैन, गुना, ग्वालियर, सीधी, बैतूल, अशोक नगर, जबलपुर, कटनी, दमोह, शहडोल, छिन्दवाड़ा, मंडला, इंदौर और सिंगरोली परिवहन कार्यालयों द्वारा आवंटित राजस्व लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

नगरीय निकायों में उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित , इन्दोर सहित अनेक स्थानों पर हुआ था विरोध

नगरीय निकायों में उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित , इन्दोर सहित अनेक स्थानों पर हुआ था विरोध

भोपाल।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका (जल प्रदाय, मल-जल तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार) नियम के अंतर्गत उपभोक्ता प्रभार की दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
यहां बता दे कि एमपी के कई नगरीय निकायों में आज एक अप्रैल से टैक्स की दर बढा दी गई थी। जिसका इन्दोर ,उज्जैन सहित कई स्थानों पर सत्तारूढ़ भाजपा सहित अन्य दलों और संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण में जिला पंचायत सागर प्रथम

दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण में जिला पंचायत सागर प्रथम
सागर । नेशनल पंचायत अवार्ड-2021 अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की श्रेणी में जिला पंचायत सागर ने पुरुस्कार की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पंचायत सागर के प्रथम स्थान आने पर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित समस्त जिला पंचायत परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कमिश्नर ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक ली

कमिश्नर ने  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक ली

सागर । कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड उपचार की व्यवस्थाओं के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड इलाज के वार्डों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाएं एवं गर्म पानी की उपलब्धता भी देखी। उन्होंने आईसीयू, एचडीयू एवं अन्य वार्डां का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि मेडिकल कॉलेज में कोविड उपचार के समुचित प्रबंध रहे। सभी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट रहें। चिकित्सक, दवाईयां, ऑक्सीजन  एवं बैड हमेषा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए अलग व्यवस्थाएं रहें। डीन डा. वर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए 270 पलंग उपलब्ध है। हालांकि कोविड मरीजों की संख्या काफी कम है। एहतियात के रूप में 270 बैड की उपलब्धता है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी प्रबंध है।
कमिष्नर ने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड गाईडलाईन का पालन करने के निर्देष दिए।


कमिष्नर  ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक ली

 
yकमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पष्चात उन्होंने बीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रभारी चिकित्सकों की बैठक ली। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोविड के इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले। मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो। मरीजों को इलाज के दौरान कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दवाईयां, ऑक्सीजन आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध रहें। यदि कोई आवष्यकता या कमी हो तो बताएं ताकि उसकी व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन, डा. सुमित रावत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिष्नर ने दवाईयों के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की । साफ-सफाई एजेंसी के प्रबंधकों को निर्देष दिए कि बीएमसी में साफ-सफाई पर विषेष ध्यान रखें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया

उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया

सागर। ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. सागर के मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में पहुंचे। जहां पर महिलाओं का सम्मान किया एवं छोटे बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य अभियंता, सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने आई.एस.ओ. प्रमाणीकृत क्षेत्रीय कार्यालय की साफ सफाई की तारीफ कीएवं श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किया।  कार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा की कार्यों की प्रशंसा की।
 इसी कार्यालय को मॉडल मानकर मध्य प्रदेश के अन्य कार्यालयों को भी ऐसा ही स्वरूप दिये जाने हेतु प्रयास किया जावेगा । माह मार्च 2021 में सागर क्षेत्र द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं से रुपये 100 करोड़ का राजस्व संग्रहण करने एवं  ऊर्जा मंत्री के सागर प्रवास के सभी कार्यकम सफल होने पर श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता द्वारा सागर क्षेत्र के सभी अधिकारियों ध् कर्मचारियों को बधाई दी गई।
 इस कार्यक्रम में एसई श्री वाय के सिंघई , श्री एम के चैधरी, श्री भीकमसिंह अति . मुख्य अभियंता , श्री डीएस राठी , श्री सुनील सिन्हा , श्री बलराम बारिया श्री जीतेन्द्र तन्तुवाय , श्री वीपी सिंह , श्री आरके अरजरिया , श्री अवनीश जारोलिया , श्री आर आर पाराशर श्री किशोरीलाल रैकवार श्री पवन रावत सहित पूरा विद्युत मण्डल स्टाफ मौजूद रहा है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

Archive