परिवहन विभाग ने लक्ष्य से 100 करोड़ रू. अधिक का राजस्व किया अर्जित, परिवहन मंत्री ने उपलब्धि को बताया टीम वर्क
नगरीय निकायों में उपभोक्ता प्रभार की दरों में वृद्धि स्थगित , इन्दोर सहित अनेक स्थानों पर हुआ था विरोध
दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण में जिला पंचायत सागर प्रथम
सागर । नेशनल पंचायत अवार्ड-2021 अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की श्रेणी में जिला पंचायत सागर ने पुरुस्कार की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पंचायत सागर के प्रथम स्थान आने पर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले सहित समस्त जिला पंचायत परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
कमिश्नर ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक ली
सागर । कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड उपचार की व्यवस्थाओं के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड इलाज के वार्डों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाएं एवं गर्म पानी की उपलब्धता भी देखी। उन्होंने आईसीयू, एचडीयू एवं अन्य वार्डां का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि मेडिकल कॉलेज में कोविड उपचार के समुचित प्रबंध रहे। सभी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट रहें। चिकित्सक, दवाईयां, ऑक्सीजन एवं बैड हमेषा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए अलग व्यवस्थाएं रहें। डीन डा. वर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए 270 पलंग उपलब्ध है। हालांकि कोविड मरीजों की संख्या काफी कम है। एहतियात के रूप में 270 बैड की उपलब्धता है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी प्रबंध है।
कमिष्नर ने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड गाईडलाईन का पालन करने के निर्देष दिए।
कमिष्नर ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक ली
yकमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पष्चात उन्होंने बीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रभारी चिकित्सकों की बैठक ली। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोविड के इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले। मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो। मरीजों को इलाज के दौरान कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दवाईयां, ऑक्सीजन आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध रहें। यदि कोई आवष्यकता या कमी हो तो बताएं ताकि उसकी व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन, डा. सुमित रावत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिष्नर ने दवाईयों के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की । साफ-सफाई एजेंसी के प्रबंधकों को निर्देष दिए कि बीएमसी में साफ-सफाई पर विषेष ध्यान रखें।
उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया
सागर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. सागर के मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में पहुंचे। जहां पर महिलाओं का सम्मान किया एवं छोटे बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य अभियंता, सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने आई.एस.ओ. प्रमाणीकृत क्षेत्रीय कार्यालय की साफ सफाई की तारीफ कीएवं श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किया। कार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा की कार्यों की प्रशंसा की।
इसी कार्यालय को मॉडल मानकर मध्य प्रदेश के अन्य कार्यालयों को भी ऐसा ही स्वरूप दिये जाने हेतु प्रयास किया जावेगा । माह मार्च 2021 में सागर क्षेत्र द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं से रुपये 100 करोड़ का राजस्व संग्रहण करने एवं ऊर्जा मंत्री के सागर प्रवास के सभी कार्यकम सफल होने पर श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता द्वारा सागर क्षेत्र के सभी अधिकारियों ध् कर्मचारियों को बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में एसई श्री वाय के सिंघई , श्री एम के चैधरी, श्री भीकमसिंह अति . मुख्य अभियंता , श्री डीएस राठी , श्री सुनील सिन्हा , श्री बलराम बारिया श्री जीतेन्द्र तन्तुवाय , श्री वीपी सिंह , श्री आरके अरजरिया , श्री अवनीश जारोलिया , श्री आर आर पाराशर श्री किशोरीलाल रैकवार श्री पवन रावत सहित पूरा विद्युत मण्डल स्टाफ मौजूद रहा है ।
लोक अभियोजन के.के. सक्सेना की सेवानिव़ृत्ति पर भावभीनी विदाई
डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान
एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की
एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की
भोपाल । अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्यमहाप्रबंधक श्री उमेश कुमार पाण्डे ने रु. 4,98,000/- का चेक आशा निकेतन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुनन्दा को भवन निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री पाण्डे ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के स्वावलंबन और विकास के लिए एसबीआई हमेशा ही प्रयासरत रहा है तथा सामाजिक सेवा की अनेक गतिविधियाँ भी आयोजित करता रहा है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर फॉलो करें https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09 वेबसाईट www.teenbattinews.com
इस अवसर पर एसबीआई भोपाल अंचल के उप महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार बंसल, भोपाल क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक श्री माधवा नन्द परीडा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।