लोक अभियोजन के.के. सक्सेना की सेवानिव़ृत्ति पर भावभीनी विदाई
डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान
एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की
एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की
भोपाल । अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्यमहाप्रबंधक श्री उमेश कुमार पाण्डे ने रु. 4,98,000/- का चेक आशा निकेतन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुनन्दा को भवन निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री पाण्डे ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के स्वावलंबन और विकास के लिए एसबीआई हमेशा ही प्रयासरत रहा है तथा सामाजिक सेवा की अनेक गतिविधियाँ भी आयोजित करता रहा है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर फॉलो करें https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09 वेबसाईट www.teenbattinews.com
इस अवसर पर एसबीआई भोपाल अंचल के उप महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार बंसल, भोपाल क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक श्री माधवा नन्द परीडा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अध्यापन तथा महाविद्यालय के विकास के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं श्याम मनोहर : डॉ. गोस्वामी
MP: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत निकले कोरोना पॉजिटिव
साग़र : कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की राशि
साग़र : कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की राशि
सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आज बुुुधवार को 34 नए केस सामने आए। वही 12 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। जिले मेंं कोरोना संक्रमण साग़र शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है।
उधर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर निर्देश जारी किए जा रहे है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन कन्टेनमेंट क्षेत्रो में पहुच रहा है। पुलिस ने कई स्थानों पर बिना मास्क के लोगो को रोका और समझाईश दी।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 216 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 21600 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 510 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 5100 रूपये के चालाना काटे गए।
आग या प्राकतिक आपदा में किसानो के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी ,सभी कलेक्टरो को पत्र भेजने के दिए निर्देश,राजस्व मंत्री गोविंद राजपूूूत ने
सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि आग या प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर किसान बिल्कुल भी चिंता न करें। क्षतिग्रस्त फसल के एक-एक दाने की भरपाई सरकार करेगी प्रदेश सरकार किसानों कि हर मुसीबत में उनके साथ है। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी करने के निर्देश प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी को दिए हैं। मंत्री श्री राजपूत रायसेन के बाड़ी-बरेली एवं जैसीनगर सागर के ग्रामों में विगत दिनों खड़ी फसलों में आग लग जाने से पीडित किसानों से मिले और उन्हें धीरज बंधाया।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अनेक मामलों में शॉर्ट-सर्किट या अन्य कारणों से दुर्घटनावश फसलें आग लग जाने के कारण नष्ट हो जाती हैं। फसल कटाई के समय ऐन वक्त पर हुए नुकसान से किसानों की रात-दिन की मेहनत और भविष्य की उम्मीदें समाप्त हो जाती है। फसलों में आगजनी की घटनाओं के बाद किसानों को लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पडता था तब कहीं मुआवजे की राशि उन्हें मिल पाती थी।
उन्होंने कहा कि अब किसानों को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, ऐसी अचानक आई प्राकृतिक आपदा अथवा अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना से फसल नष्ट हो जाने पर मुख्यमत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सरकार नुकसान का आंकलन कर तुरंत भरपाई करेगी। राजस्व मंत्री के रूप में मैं यह कह सकता हूँ कि क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया को अब बहुत सरल और सहज कर दिया गया है।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अब किसानों को आगजनी की घटनाओं पर भटकना नहीं पड़ेगा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके का मुआयना करके प्रकरण बनाएगे जिस पर तुरंत मुआवजे का भुगतान किया जायेगा