कमिश्नर ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक ली

कमिश्नर ने  बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया , चिकित्सकों की बैठक ली

सागर । कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड उपचार की व्यवस्थाओं के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड इलाज के वार्डों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाएं एवं गर्म पानी की उपलब्धता भी देखी। उन्होंने आईसीयू, एचडीयू एवं अन्य वार्डां का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि मेडिकल कॉलेज में कोविड उपचार के समुचित प्रबंध रहे। सभी व्यवस्थाएं अप-टू-डेट रहें। चिकित्सक, दवाईयां, ऑक्सीजन  एवं बैड हमेषा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के लिए अलग व्यवस्थाएं रहें। डीन डा. वर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए 270 पलंग उपलब्ध है। हालांकि कोविड मरीजों की संख्या काफी कम है। एहतियात के रूप में 270 बैड की उपलब्धता है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सभी प्रबंध है।
कमिष्नर ने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड गाईडलाईन का पालन करने के निर्देष दिए।


कमिष्नर  ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बैठक ली

 
yकमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के मददेनजर बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पष्चात उन्होंने बीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रभारी चिकित्सकों की बैठक ली। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोविड के इलाज हेतु भर्ती होने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिले। मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो। मरीजों को इलाज के दौरान कोई भी असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दवाईयां, ऑक्सीजन आदि समुचित मात्रा में उपलब्ध रहें। यदि कोई आवष्यकता या कमी हो तो बताएं ताकि उसकी व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, डा. रमेष पाण्डे, डा. मनीष जैन, डा. सुमित रावत, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
कमिष्नर ने दवाईयों के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की । साफ-सफाई एजेंसी के प्रबंधकों को निर्देष दिए कि बीएमसी में साफ-सफाई पर विषेष ध्यान रखें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया

उर्जा मंत्री श्री तोमर मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र पहुंचे, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया

सागर। ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर म.प्र.पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.लिमि. सागर के मकरोनिया स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में पहुंचे। जहां पर महिलाओं का सम्मान किया एवं छोटे बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य अभियंता, सागर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने आई.एस.ओ. प्रमाणीकृत क्षेत्रीय कार्यालय की साफ सफाई की तारीफ कीएवं श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता को आई.एस.ओ. प्रमाणपत्र प्रदान किया।  कार्यों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाले मुख्य अभियंता श्री के.एल.वर्मा की कार्यों की प्रशंसा की।
 इसी कार्यालय को मॉडल मानकर मध्य प्रदेश के अन्य कार्यालयों को भी ऐसा ही स्वरूप दिये जाने हेतु प्रयास किया जावेगा । माह मार्च 2021 में सागर क्षेत्र द्वारा निम्नदाब उपभोक्ताओं से रुपये 100 करोड़ का राजस्व संग्रहण करने एवं  ऊर्जा मंत्री के सागर प्रवास के सभी कार्यकम सफल होने पर श्री के.एल.वर्मा मुख्य अभियंता द्वारा सागर क्षेत्र के सभी अधिकारियों ध् कर्मचारियों को बधाई दी गई।
 इस कार्यक्रम में एसई श्री वाय के सिंघई , श्री एम के चैधरी, श्री भीकमसिंह अति . मुख्य अभियंता , श्री डीएस राठी , श्री सुनील सिन्हा , श्री बलराम बारिया श्री जीतेन्द्र तन्तुवाय , श्री वीपी सिंह , श्री आरके अरजरिया , श्री अवनीश जारोलिया , श्री आर आर पाराशर श्री किशोरीलाल रैकवार श्री पवन रावत सहित पूरा विद्युत मण्डल स्टाफ मौजूद रहा है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

लोक अभियोजन के.के. सक्‍सेना की सेवानिव़ृत्ति पर भावभीनी विदाई

लोक अभियोजन  के.के. सक्‍सेना की सेवानिव़ृत्ति पर भावभीनी विदाई

भोपाल।  वरिष्‍ठ उपसंचालक अभियोजन भोपाल  के.के. सक्‍सेना दिनांक 31.03.2021 को 37 वर्षो की गौरवमयी राजकीय सेवा उपरांत सेवानिवृत्‍त हुए । सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई कार्यक्रम का आयोजन कोविड -19 के सदंर्भ में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सयुंक्‍त संचालक माननीय श्री एल एस कदम रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज त्रिपाठी एडीपीओ द्वारा किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

श्री कदम ने उपसंचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना को विदाई स्‍वरूप स्‍‍म़ति चिन्‍ह भेटं कर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाओं सहित अपना आर्शीवाद प्रदान किया कार्यक्रम के अध्‍यक्ष डीपीओ  श्री उपाध्‍याय ने मुख्‍य अतिथि एवं सभी आगन्‍तुको का स्‍वागत किया तथा उपसंचालक श्री सक्‍सेना को शॉल और श्रीफल से सम्‍मानित किया।  विदाई के क्रम में कलेक्‍ट्रेट भोपाल में जिला दण्‍डाधिकारी श्री अविनाश लवानिया डीआईजी भोपाल आदरणीय इरशाद वली एडीएम भोपाल आदरणीय श्रीमती माया अवस्‍थी  एवं संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश गुप्‍ता ने पुष्‍पगुचछ भेंट कर उपसंचालक श्री सक्‍सेना को सम्‍मानित कर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाए दी। 
 जिला न्‍यायालय परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री शैलेन्‍द्र शर्मा, अति. डीपीओ टी.पी. गौतम, श्रीमती वंदना परते, एडीपीओ. श्री नीरेन्‍द्र शर्मा, श्रीमती वर्षा , श्रीमती हेमलता कुशवाह , श्री विजय कोटिया, श्रीमती विनिता बिदुआ, सहायक अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रह कर श्री के.के. सक्‍सेना को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामनाऐं प्रदान की।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान

डीपीओ भोपाल श्री राजेन्द्र उपाध्याय को मिला पुलिस सम्मान


भोपाल । सिमी आतंकवादियो को सजा कराने एवं कोरोना काल में पुलिस अधिकारियों को अपार सहयोग प्रदान करने हेतु पुलिस सम्मान  प्रदान किया गया ।  जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल  राजेन्द्र उपाध्याय को एक कार्यक्रम में पुलिस सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि गृह मंत्री  नरोत्ताम मिश्रा , संचालक खेल एवं कल्यामण एडीजी  पवन जैन , एडीजी भोपाल जोन श ए.साई मनोहर एवं आरकेडीएफ के एमडी  सिद्धार्थ द्वारा शाल एवं  से स्मृति चिन्ह से उपाध्या य को सम्मानित किया गया। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

विदित है कि कोरोना काल के दौरान जिला भोपाल में पुलिस अधिकारियो द्वारा किये गये उत्कृरष्ट  कार्यो तथा शहादत दिये पुलिस अधिकारियो को सम्माकनित करने हेतु पुलिस सम्मा्न 2021 को आयोजन किया गया था। श्री राजेन्द्र  उपाध्यािय को सिमी आतंकवादियो को सजा कराने एवं करोना काल में पुलिस अधिकारियों को अपार सहयोग प्रदान करने हेतु  पुलिस सम्माआन प्रदान किया गया । तत्संो‍बंध में संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव , संयुक्तआ संचालक एल एस कदम , प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी म.प्र. श्रीमती मोसमी तिवारी , विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा पटेल, एडीपीओ  आशीष त्याोगी  एवं मनोज त्रिपाठी तथा समस्त  भोपाल अभियोजन परिवार द्वारा उज्ज वल भविष्यए की शुभकामनाओ सहित बधाई दी गयी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की

                     

एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की


भोपाल । अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक  समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्यमहाप्रबंधक श्री उमेश कुमार पाण्डे ने रु. 4,98,000/-  का चेक आशा निकेतन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुनन्दा को भवन निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री पाण्डे ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के स्वावलंबन और विकास के लिए एसबीआई हमेशा ही प्रयासरत रहा है तथा सामाजिक सेवा की अनेक गतिविधियाँ भी आयोजित करता रहा है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर  फॉलो करें https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09 वेबसाईट www.teenbattinews.com


इस अवसर पर एसबीआई भोपाल अंचल के उप महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार बंसल, भोपाल क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक श्री माधवा नन्द परीडा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अध्यापन तथा महाविद्यालय के विकास के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं श्याम मनोहर : डॉ. गोस्वामी

अध्यापन तथा महाविद्यालय के विकास के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं श्याम मनोहर : डॉ. गोस्वामी

★ डॉ. श्याम मनोहर पचौरी का सेवानिवृत्ति समारोह हुआ, प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने सुनाए संस्मरण 

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के प्राचार्य डॉ श्याम मनोहर पचौरी का सेवानिवृत्ति समारोह गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग सागर के अतिरिक्त संचालक डॉ.एल.एल.कोरी थे। विशिष्ट अतिथि शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के प्राचार्य डॉ.जी.एस.रोहित थे। मुख्य वक्ता भोपाल से आए डॉ. सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी ने कहा कि डॉ. पचौरी का महाविद्यालय के विकास में अविस्मरणीय योगदान रहा है। वे अध्यापन तथा महाविद्यालय के विकास के महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

संचालन डॉ. घनश्याम भारती तथा आकृति खरे ने  किया तथा आभार डॉ सुनील विश्वकर्मा ने माना। समारोह में डॉ संजीव दुबे, शैलेश केशरवानी, पचौरीजी की धर्मपत्नी डॉ. सुनीता पचौरी, पुत्र सिद्धार्थ पचौरी, पुत्री शिक्षा एवं साक्षी पचौरी सहित डॉ. एके सिन्हा, डॉ. आरके गोस्वामी, डॉ. शैलेश आचार्य, डॉ. नीरज दुबे, डॉ. विनय शर्मा, डॉ.आनंद तिवारी, डॉ. निशा जैन, डॉ. अमर जैन, डॉ. अंजना चतुर्वेदी, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार जैन, डॉ. मनोज जैन, डॉ.पीएल जैन, डॉ. अर्चना भार्गव, एनपी कुमार, तल सिंह, डॉ एके जैन,आरपी व्यास, आरआर रावत, पीएल पटेल, शेख मजीद खान, डॉ. राजेंद्र चौबे आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में प्राचार्य डॉ. श्याम मनोहर पचौरी ने कहा कि गढ़ाकोटा महाविद्यालय में 13 वर्ष की सेवा में मैंने जो विकास कार्य किए, वह सदैव विद्यार्थियों तथा नगर वासियों की स्मृति में रहेंगे। आज मेरी कर्तव्यनिष्ठा का ही परिणाम है कि इतनी बड़ी संख्या में अतिथियों का आगमन हुआ है।  कॉलेज विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री गोपाल भार्गवजी का रहा, जिन्होंने यहां से जुड़ी हर मांग को पूरा कराया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत निकले कोरोना पॉजिटिव

MP: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत निकले कोरोना पॉजिटिव


साग़र। सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आज प्रदेश के राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मन्त्री राजपूत ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि  मेने कल सेम्पलिंग कराई थी। आज रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। मेरे सम्पर्क में आये लोग अपनी जांच कराए और सतर्क रहें। 
मन्त्री 30 मार्च को दमोह उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  की चुनावी सभा मे हिस्सा लेने भी गए थे। 

मन्त्री गोविंद राजपूत का ट्वीट

कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं  सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये!



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

साग़र : कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की राशि


साग़र : कोरोना संक्रमण के  34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की  राशि


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है।  आज बुुुधवार को 34 नए केस सामने आए। वही 12 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। जिले मेंं कोरोना संक्रमण साग़र शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है। 

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6224 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5620 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए

उधर कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर निर्देश जारी किए जा रहे है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर  प्रशासन कन्टेनमेंट क्षेत्रो में पहुच रहा है। पुलिस ने कई स्थानों पर बिना मास्क के लोगो को रोका और समझाईश दी। 

रोको टोको अभियान अंतर्गत 726 लोगों पर कार्यवाही
कर 26700 रूपये के काटे चालान 

कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत आज 726 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 26700 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता है और चालानी कार्यवाही की जाती है।

उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 216 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 21600 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 510 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 5100 रूपये के चालाना काटे गए।   



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive