साग़र जिले के 23 थानो मे बनी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क


साग़र जिले के 23 थानो मे बनी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क


साग़र। महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं
के प्रति अपराध जागरूकता के अभियान के अंतर्गत आज  संपूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 700 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव  के द्वारा एन.आइ.सी. के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम मे सागर जिले से  अनिल शर्मा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोनसागर,  रविशंकर डेहरिया, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर, श्री अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक सागर, न्यायधीश सुश्री स्वाति बजाज किशोर न्याय बोर्ड सागर,
एनआईसी रूम मे उपस्थित रहे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना श्री विक्रम सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी एवं सभी महिला डेस्क प्रभारी, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,श्रम विभाग ,अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग व गैर सरकारी संगठन के अधिकारी भी बेबीनार के जरिये कार्यक्रम मे सम्मलित हुए। थाना स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग से शिक्षकों को वेबीनार मे सम्मलित किया जाकर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क से होने वाली कार्यवाहियों से रूबरू कराया गया।
साग़र जिले में इन थानों में बनी हेल्प डेस्क

सागर जिले मे 23 थानों कोतवाली, मोतीनगर, केन्ट, सिविल लाईन, गोपालगं
ज, मकरोनिया, बहेरिया, रहली, गढ़ाकोटा, सानौधा, सुरखी, बंडा, शाहगढ, देवरी गौरझामर, केसली, खुरई शहर, मालथौन, बांदरी, बीना, राहतगढ, जैसीनगर, नरयावली मे महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इन महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शिकायत का त्वरित गति से निराकरण किया जायेगा और जरूरत मंद महिलाओं को पनर्वास की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : सांसद/विधायक जनसंपर्क निधि-मंत्री अनुदान राशि अंतरित

SAGAR : सांसद/विधायक जनसंपर्क निधि-मंत्री अनुदान राशि अंतरित

सागर ।  मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जनसंपर्क निधि के अंतर्गत सांसदों एवं विधायकों की अनुशंसा पर राशि जारी करने के अधिकार संबंधित जिला कलेक्टर को सौंपे गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सागर ज़िले के अंतर्गत सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, जिनके अंतर्गत पाँच विधानसभा क्षेत्र आते हैं, को 75,000 रुपये प्रति विधानसभा क्षेत्र के मान से 3,75,000 रुपये , सांसद श्री  प्रह्लादसिंह पटेल जिनके अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं, को 2,25,000 रुपये, तथा सागर ज़िले के अंतर्गत 8 विधायकों को दो लाख प्रति विधायक के मान 16 लाख रुपये की राशि तत्काल प्रभाव से अंतरित की गई है। इस प्रकार कुल 22 लाख रुपये की राशि का अंतरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त राशि का उपयोग भजन मंडली, खेल गतिविधियों से संबंधित सामग्री वितरित करने आदि के लिए किया जाता है। अतः कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले ,  सत्‍यम दुुुुबे  द्वारा यह प्रक्रिया नियत समय में पूर्ण की गई।
 
Share:

रचना बुधौलिया होंगी महिला बाल विकास विभाग सागर की कार्यक्रम अधिकारी,भारत सिंह का तबादला

रचना बुधौलिया होंगी महिला बाल विकास विभाग सागर की कार्यक्रम अधिकारी,भारत सिंह का तबादला


भोपाल । महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय भोपाल की उपसंचालक रचना बुधौलिया सागर की जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगी। सागर के प्रभारी  जिला अधिकारी भारत सिंह राजपूत  का उमरिया तबादला किया गया है। 

महिला एवं बाल विकास विभाग की अवर सचिव स्वाति मीणा नायक ने इसके आज  आदेश जारी कर दिए है।












---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------






Share:

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान आवश्यक ★ सभी जिलों में कोरोना उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए ★ प्रदेश में केवल रविवार को ही रहेगा लॉकडाउन ★मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की


कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जन-जागरूकता अभियान आवश्यक
★ सभी जिलों में कोरोना उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए
★ प्रदेश में केवल रविवार को ही रहेगा लॉकडाउन
★मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, समुदायों, राजनीतिक दलों, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस आदि के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए। सभी जिलों में कोरोना के उपचार के लिए बिस्तरों की संख्या यथासंभव बढ़ाई जाए तथा उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ हों।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा। लॉक डाउन का समय जिलों की परिस्थिति अनुसार शनिवार को रात्रि 9 या 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक रहेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की जिलेवार समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश आठवें स्थान पर

कोरोना संक्रमण के मामले में तुलनात्मक रूप से देश में मध्यप्रदेश आठवें स्थान पर है। मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 17 हज़ार 96 हैं और कोरोना संक्रमण की गत 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 8.9 प्रतिशत है।

महत्वपूर्ण निर्देश

★ रंग पंचमी पर गेर, चल समारोह आदि नहीं होंगे।नियंत्रित संख्या में साप्ताहिक हाट बाजार लग सकेंगे।
★क्लब, पिकनिक स्पॉट आदि, जहाँ संक्रमण फैलने की आशंका रहती है, बंद रहेंगे।
★दुकानों के सामने गोले अनिवार्य। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दुकानें सील भी की जा सकेंगी।

★ मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना होगा।

★ सरकारी दफ्तरों में भी मास्क लगाकर नहीं आने पर अधिकारी/ कर्मचारियों पर जुर्माना।

★ महाराष्ट्र की सीमाएँ सील रहेंगी तथा महाराष्ट्र के लिए बसों का संचालन बंद रहेगा।

★ कहीं भी कोई मेला आयोजित नहीं होगा।

भोपाल जिला प्रशासन की पहल

भोपाल में कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में बेड क्षमता 4 से 6 हजार है। भोपाल में अनेक धर्मगुरु सार्वजनिक तौर पर वेक्सीन लगवा चुके हैं, जिससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिली है। भोपाल में जहाँ दस हजार चालान हुए हैं, वहीं बिना मास्क के घूमने वालों की रोका-टोकी का कार्य भी हो रहा है। 

इंदौर, भोपाल,जबलपुर, खरगोन पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन पर विशेष ध्यान दिया जाये। इन स्थानों पर कुछ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर नियंत्रण करें। भोपाल में 498, इंदौर में 643, जबलपुर में 161 तथा खरगोन में कोरोना के 89 नए प्रकरण आए हैं।

इंदौर में पर्याप्त बेड व्यवस्था

इंदौर के संक्रमित रोगियों में से 90 प्रतिशत घरों में ही आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में पर्याप्त बेडस की व्यवस्था है। इंदौर में होम आइसोलेशन व्यवस्था कारगर सिद्ध हुई है। प्रशासन पूरी तरह सजग और सतर्क है। होम आइसोलेशन में पॉजिटिव रोगियों की देख-रेख करीब 50 चिकित्सक कर रहे हैं।

रतलाम का नवाचार

रतलाम में रेलवे प्रशासन द्वारा नया प्रयोग कर यात्रियों के मोबाइल नंबर लेकर समझाईश देने का कार्य किया जा रहा है। बाहर से आए रेल यात्रियों को फोन कर, आइसोलेट रहने के लिए कहा जा रहा है। रतलाम मंडी में दस हजार मास्क बाँटे गए हैं।

छिन्दवाड़ा की पहल

कलेक्टर छिन्दवाड़ा ने बताया कि जिले में मास्क नहीं लगाने पर 6401 स्पॉट फाइन किए गए हैं। क्राइसेस मेनेजमेंट ग्रुप स्थानीय परिस्थितियों पर लगातार नजर रखे हुए है।

जन-जागरूकता का अच्छा असर

सागर में 39 प्रकरण औसतन आ रहे हैं। जिला मुख्यालय के ही अस्सी प्रतिशत केस हैं। जन-प्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग मिला है। उनके साथ निरंतर प्रशासन की बैठकें हो रही हैं।जिले में जन-जागरूकता अभियान का अच्छा असर दिख रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



वैक्सीनेशन शिविर

रीवा जिले में पर्याप्त बेड व्यवस्था है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग फोन से की जा रही है। जिले में वैक्सीनेशन कार्य भी गति से हो रहा है। आगामी तीन अप्रैल को वैक्सीनेशन शिविर भी लगा रहे हैं।

शाजापुर: 80 प्रतिशत होम आइसोलेशन में

शाजापुर में अस्सी प्रतिशत पॉजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में हैं। जिले में दो सीसीसी तैयार हैं। ये सीसीसी शाजापुर और शुजालपुर में बनाये गए हैं।

जुर्माने का असर
खंडवा में 24 प्रतिशत पॉजिटिव रोगी ही अस्पताल में हैं। खंडवा में मास्क न लगाने पर अब तक 69 लाख रूपये का जुर्माना किया गया है।

बुरहानपुर उत्तम उदाहरण

बुरहानपुर में 'मेरी होली-मेरे घर' का स्लोगन लोकप्रिय हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र से लगा हुआ होने के बाद भी बुरहानपुर जिले में संक्रमण पर अच्छा कंट्रोल किया गया है। उत्तम उदाहरण है, बुरहानपुर। 

झाबुआ में मेडिकल स्टोर संचालकों का सहयोग

झाबुआ में मेडिकल स्टोर से बुखार, सर्दी, जुकाम की दवाई क्रय करने वाले उपभोक्ताओं के नाम और दूरभाष क्रमांक रिकॉर्ड में लेकर प्रशासन को सूचित किया जा रहा है। इससे रोगियों को ट्रेस करने और उनके बेहतर उपचार में सहयोग मिलेगा।

रायसेन औद्योगिक क्षेत्र में बढ़े वैक्सीनेशन केंद्र

रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में दो नए वैक्सीनेशन केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। वर्तमान में मंडीदीप में एक ही केंद्र था।

बड़वानी में ग्रामीण क्षेत्र में एहतियात के निर्देश

हाल ही में महाराष्ट्र से बड़े पैमाने पर श्रमिक लौटे हैं, जो बड़वानी जिले के ग्रामीण अंचलों में निवासरत हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इन श्रमिकों को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरती जाए।

विकासखंड स्तर पर व्यवस्था

कलेक्टर बैतूल ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि विकासखंड स्तर पर भी संक्रमित रोगियों को आवश्यक उपचार और सहायता मिल जाए, ताकि उन्हें जिला मुख्यालय या अन्यत्र जाने की कम से कम आवश्यकता हो।

ओपन जेल व्यवस्था में कम समय रोकें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि राजगढ़ में मास्क का उपयोग न करने वालों को ओपन जेल में रखने की व्यवस्था अच्छी है, उपयोगी भी है, लेकिन ऐसे लापरवाह नागरिकों को एक-दो घंटे की सीमित अवधि तक ही रोका जाए। समझाईश देकर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र: संक्रमित क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन ,उड़नदस्ता से होगी मॉनिटरिंग ★ खाद्य दुकानों पर बैठकर या खड़े होकर नहीं खा सकेंगे खाद्य सामग्री : कलेक्टर ने दिए निर्देश


साग़र: संक्रमित क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन ,उड़नदस्ता से होगी मॉनिटरिंग
★ खाद्य दुकानों पर बैठकर या खड़े होकर नहीं खा सकेंगे खाद्य सामग्री
: कलेक्टर ने दिए निर्देश

सागर ।कोरोना संक्रमित क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा जिससे संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही खाद्य दुकानों पर अब कोई भी व्यक्ति बैठकर या खड़े होकर खाद्य सामग्री नहीं खा सकेंगे, केवल पेक करा कर घर पर ले जा सकेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,नगर निगम कमिश्नर  आर पी अहिरवार ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इच्छित गढ़पाले, बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉक्टर सुनील पिप्पल ,सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध , कपिल पाराशर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से अब कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थ की दुकानों पर खड़े होकर या बैठकर खाद्य सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। खाद्य दुकानों पर केवल टेक अवे अर्थात् खाद्य सामग्री को पैक करा कर घर पर ही उसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि इसके लिए उड़नदस्तों के माध्यम से सघन मानिटरिंग की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में   कोविड  संक्रमण व्यक्ति के लिए चिह्नित किए गए बिस्तरों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मानिटरिंग की जावे और यदि कोई व्यक्ति बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को  कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक, धार्मिक, स्वयं सेवी संस्थाएं ,एनसीसी, स्काउट ,जन अभियान परिषद, गायत्री परिवार के सदस्यों का सहयोग लेकर जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।


45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके व्यक्ति अवश्य कराएं वैक्सीनेशन


 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अवश्य कराएं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 45 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके हैं वह अपने निकट के टीकाकरण सेंटर पर जाकर  टीकाकरण कराएं और कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी अपील में कहा है कि 45 वर्ष पूरे कर चुके समस्त व्यक्ति अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र ले जाकर समीप के टीकाकरण केंद्र पर सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार में से किसी एक दिन जाकर टीकाकरण कराएं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

SAGAR : पर्ची जनरेट के फर्जीवाड़े की जाँच करेगी त्रिसदस्यीय समिति ,एक पखवाड़े पूर्व आया था मामला सामने दीनदयालअंत्योदय रसोई योजना का

SAGAR : पर्ची जनरेट के फर्जीवाड़े की जाँच करेगी त्रिसदस्यीय समिति ,एक पखवाड़े पूर्व आया था मामला सामने दीनदयालअंत्योदय  रसोई योजना का

सागर 31 मार्च. गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक एवं सस्ता तथा स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फरवरी माह के अंत में शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में पर्ची जनरेट करने का फर्जीवाड़ा सामने आया था. जिसके एक पखवाड़े बाद निगम द्वारा मामले की जाँच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित की गई.

पढ़े: 
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना : फर्जी हितग्राहियों के नाम पर  हो रही है पर्ची  जनरेट
★ मृतको के नाम पर  पर्ची जनरेट , पीड़ित बेटा का कहना पिताजी के निधन हुए 21 साल हो गए ,क्या ऊपर से खाना खाने आ रहे -


मालूम हो कि मार्च माह के द्वितीय पखवाड़े में स्वंयसेवी संस्था द्वारा हितग्राहियों की मोबाईल नंबरों का अनाधिकृत उपयोग सामने आने पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था. जिसमें एक हितग्राही को लगातार मैसेज मोबाईल पर मिलते थे कि आपके द्वारा भोजन प्राप्ति हेतु 10 रूपए का भुगतान प्राप्त हुआ है धन्यवाद पुन: पधारे सागर रसोई? यहाँ तक कि दो दशक पूर्व दिवंगत व्यक्ति के नाम से भी पर्ची जनरेट हो रही थी. समाचार प्रकाशन के एक सप्ताह बाद निगम द्वारा संबंधित एनजीओ को नोटिस जारी किया गया. जिसका जबाव एनजीओ द्वारा तीन दिन के वजह सात दिन में दिया गया. तब कहीं जाकर निगम प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय समिति जाँच हेतु गठित की है. जिसमें उपायुक्त, वित्त अधिकारी और एलयूएलएम के प्रभारी शामिल है. 


.---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MPPSC की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित

MPPSC  की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित

भोपाल। COVID19 के संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 11.04.2021 को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान स्थिति को ध्यान  में रखते हुए राज्य सेवा परीक्षा 2020 की संभावित तिथि 20.06.2021 प्रस्तावित की गई है। 
उधर पीएससी की परीक्षा स्थगित होने से परीक्षार्थियों मेआक्रोश भी बढ़ा है।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पी.टी.एस. में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


पी.टी.एस. में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) सागर के तत्वाधान में ''सोशल डिफेंस इशयूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज़'' विषय पर दो दिवसीय बैबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सागर जोन के विभिन्न जिलों से पुलिस अधीकारी/पुलिस कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुये।
पी.टी.एस. में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी  अभिषेक बुंदेला ने बताया कि  उद्घाटन सत्र में डाॅ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय  के ''समाज शास्त्र एवं सामाजिक न्याय विभाग'' के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा अपराधों के सामाजिक पहलु पर प्रकाश डाला गया जिसमें उन्होने अपराध होने के सामाजिक कारणों को बताया तथा हमारे सामाजिक ताने बाने के उन बिन्दुओं को रेखांकित किया जिनके बारे में अगर पुलिस पहले से ही सजग रहे तो काफी हद तक पुलिस अपराध होने के पहले ही अपराधों पर अंकुश लगा सकती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 द्वितीय सत्र में पीटीएस सागर में पदस्थ श्री अभिषेक बुंदेला सहा. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली सामाजिक चुनौतियों का न्यायालयीन प्रक्रिया पर क्या प्रभाव पड़ता है ? इस संबंध में विस्तार से बताया तथा श्री शैलेन्द्र मार्टिन (डी.एस.पी) आंतरिक प्रशिक्षण द्वारा अपने अनुभव के आधार पर प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान बताया गया।  द्वितीय दिवस को प्रथम सत्र में डाॅ. राजीव जैन (मनोवैज्ञानिक) द्वारा अपराधियों की मानसिक अवस्था पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत समापन सत्र में श्री शैलेन्द्र मार्टिन (डी.एस.पी.) व्याख्याताओं का अभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टैक्नीकल टीम के प्रभारी निरीक्षक अफरोज खान, दिनेष साहू (उप निरीक्षक), अमित गौतम (उप निरीक्षक),  द्रोपदी साहू (ए.एस.आई.) तथा अश्वनी व्यास, फैजल, पवन का विशेष सहयोग रहा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

Archive