राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में सागर की बालिकाओं का हुआ चयन

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में सागर की बालिकाओं का हुआ चयन

सागर ।  खेल और युवा कल्याण विभाग एवं म0प्र0 कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर बालिका वर्ग राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 मार्च तक रतलाम में किया गया। खेल परिसर सागर की श्रीमती संगीता सिंह कबड्डी प्रशिक्षक के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में सागर का नेतृत्व करते हुऐ राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

सागर जिले की बालिका खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में म0प्र0 के दल में दो बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ 1.प्रार्थना ठाकुर, 2. शिवानी लोधी, तथा राष्ट्रीय महिला कबड्डी दल का कोच श्रीमती संगीता सिंह को नियुक्त किया गया।राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनॉक 22 मार्च से 25 मार्च तक तेलांगाना राज्य में आयोजित की जावेगी।सागर की बालिका खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर श्री अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला सागर द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री मंगल सिंह, श्री श्यामलाल पाल, श्री महेन्द्र िंसह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री अर्जुन सिंह रावत, श्री रंजीत बैन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हेतु हर्ष व्यक्ति किया।       

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा सरकार के एक साल में विकास ने पकड़ी रफ्तार : विधायक प्रदीप लारिया व शेलेन्द्र जैन

भाजपा सरकार के एक साल में 
विकास ने पकड़ी रफ्तार : विधायक प्रदीप लारिया व शेलेन्द्र जैन


साग़र । प्रदेश में शिवराज सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर उपलब्धियों की  मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने के कुशासन से बिगड़े हालातो और कोरोना संक्रमण के वावजूद प्रदेश की तस्वीर बदली है। विकास की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है। 
विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि 
पूरा प्रदेष कोरोना महामारी की चपेट में था और दो दिन पहले तक प्रदेष में मौजूद कमलनाथ सरकार की लापरवाही से इस महामारी से बचने के समुचित उपाय नहीं किये गए थे। कोरोना की विकट परिस्थितियों में षिवराज सिंह  ने मुख्यमंत्री के रूप में पुनः बागडोर संभाली थी।
उन्होंने बताया कि प्रदेष में मात्र 03 टेस्टिंग लेब थी जिनकी क्षमता 300 प्रतिदिन थी। षिवराज सरकार ने टेस्टिंग लैब की संख्या 32 कर दी और टेस्टिंग की क्षमता को 33 हजार के पार पहुंचा दिया । कोरोना के जनरल बेड, आक्सीजन बेड, आई.सी.यू. को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास करके उन्हें सरप्लस किया गया।आज हमारे पास 3.50 लाख पीपीई किट और 3.74 हजार से अधिक टेस्टिंग किट उपलब्ध है। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर 26 दिवंगत योद्धाओं के परिवार को 13 करोड़ की राषि प्रदान की गई। ।प्रवासी मजदूरांे को 15 करोड़ 50 लाख और निर्माण श्रमिकों को 177 करोड़ की राषि वितरित की। मध्यप्रदेष के बाहर से रोजगार छोड़कर आए मजदूरों के लिए श्रमसिद्धि अभियान चलाया। 
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेषन के मामले में 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 03 लाख 88 हजार और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 53 हजार लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। 
स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए भाजप सरकार ने कई कदम उठाए है। कई अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और आधुनिक उपकरणों की संख्या बढ़ाई जा रही है। 14 शासकीय मेडिकल काॅलेज मध्यप्रदेष में संचालित है। छतरपुर, दमोह एवं सिवनी में नए मेडिकल काॅलेज स्वीकृत किए गए। सरकार ने नगरों और गांवा के समुचित विकास की योजनांए बनाई है। इंदौर ने लगतार चैथी बार देष में सबसे स्वच्छ शहर का स्थान प्राप्त किया है। एक वर्ष के भीतर प्रदेष के 234 शहरों ने ओडीएफ प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। 
प्रधानमंत्री आवास योजन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेष को देष में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना में 7.99 लाख आवास उपलब्ध कराए गए है। नगरोदय के साथ-साथ ग्रामोदय पर भी हमारी सरकार का जोर है। गांवो के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये गये है। प्रधानमंत्री जी के माध्यम से मध्यप्रदेष में 1 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेष कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अब तक लगभग 18 लाख 30 हितग्राहियों के आवास पूर्ण किए गए है। वर्ष 2020-21 में 03 लाख आवास पूर्ण कराए गए है। किसानी की बात करें तो कोरोना काल में किसानों से 129 लाख 42 हजार 133 मैट्रिक टन गेंहू की रिकार्ड खरीदी कर पंजाब और हरियाणा को पछाड़कर मध्यप्रदेष आॅल नंबर बन राज्य बना। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 78 लाख किसानों को इस साल 5 हजार 474 करोड़ रूपये से अधिक की राषि उनके खाते में डाली जा चुकी है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में भाजपा सरकार द्वारा किसानों को 4 हजार रूपये अतिरिक्त उनके खाते में भेजे जा रहे है। अब तक 57 लाख से अधिक रूपये अतिरिक्त उनके खाते में भेजे जा रहे है। अब तक 57 लाख से अधिक किसानों को 1150 करोड रूपये का भुगतान हमारी सरकार द्वारा किया जा चुका है। सालभर के भीतर 10418 बेटियों को आपराधियों के चंगुल से छुड़ाकर घर पहुंचाया गया। एक साल के भीतर महिला अपराधों में 4.35 प्रतिषत की कमी आई है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेष में नवकरणीय ऊर्जा की क्षमता बढ़कर 5042 मेगावाट हुई है। आगर, शाजापुर और नीमच में सोलर पार्क परियोजना प्रारंभ हो गई है और मुरैना में लगभग 03 हजार मेगावाट के सोलर पार्क की स्वीकृति भारत सरकार से मिल गई है। विष्व की सबसे बड़ी 600 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना ओंकारेष्वर में प्रांरभ करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। वहीं 750 मेगावाट क्षमता की रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जा चुका है। 
अन्य
सागर विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए  विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि शहर के विकास के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है । आने वाले समय मे इसके बेहतर नतीजे देखने मिलेंगे।  इस मौके पर  रामेश्वर नामदेव  प्रदीप राजोरिया , मुकेश जैन  धाना,श्याम सुंदर मिश्रा ढाना  गंगाराम ठेकेदार नितिन सोनी आदि उपस्थित रहे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में अराजकता और भ्रष्टाचार का रहा बोलबाला: रजनीश अग्रवाल,प्रदेश मन्त्री भाजपा

कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में अराजकता और भ्रष्टाचार का रहा बोलबाला: रजनीश अग्रवाल,प्रदेश मन्त्री भाजपा

★ प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियो को लेकर भाजपा की पत्रकारवार्ता

देवास। भाजपा की शिवराज सरकार सेवा का संस्कार और विकास की रफ्तार के कारण अभिनंदनीय है। वास्तव में कोरोना कॉल इसके पहले कांग्रेस का कमलनाथ कार्यकाल कहर बरपाने का काल रहा है। भगवान महाकाल की कृपा से 1 साल पहले भाजपा राज आया और 1 साल कल्याणकारी सिद्ध हुआ है। कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में कुशासन,अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। महाराष्ट्र में जिस प्रकार एक चिट्टी से उजागर हुआ है कि कांग्रेस समर्थित सरकार में बैठे लोगों द्वारा अवैध करोड़ों रुपए की उगाही चल रही है। ठीक उसी प्रकार कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में अवैध उगाही की गई। भारी भ्रष्टाचार हुआ। कमलनाथ सरकार के दौरान आयकर के छापों में सीबीडीटी ने उजागर भी किया है, जिनकी जांच जारी है। निश्चित ही जांच एजेंसी इन सारे संगठित भ्रष्टाचार का खुलासा कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगी। संगठित गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार कांग्रेस की शासन संस्कृति रही है। 
यह बात भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर पत्रकारवार्ता के माध्यम से चर्चा करते हुऐ भाजपा प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने कही।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलो में भाजपानीत शिवराज सरकार की एक साल की उपलब्धियो को जन जन तक पहुंचाने के लिये भाजपा द्वारा सभी जिलो में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में देवास जिले में भी पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में श्री अग्रवाल के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री बहादुर मुकाती, अजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिती सदस्य श्री मनीष सौलंकी,जिला प्रवक्ता शंभु अग्रवाल भी उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पत्रकारो से चर्चा करते हुऐ कहा कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने किसानों को धोखा दिया, ठगा। भाजपा सरकार ने संवेदना पूर्वक पात्र किसानों के खातों में 1 साल में 88493 करोड रुपए सीधे पहुंचाए। कांग्रेस के कर्ज माफी वाली सर्टिफिकेट तो कबाड़ी के यहां मिल रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने खाली खजाना का बहाना बना कर विकास कार्य ठप कर दिए थे। हमारी सरकार आई और सड़कें पुल पुलिया एक्सप्रेस हाईवे पर तेज गति से कार्य आरंभ किए। बजट का 20 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अधोसंरचना के लिए तय किया। साथ ही केंद्र के मोदी सरकार के साथ तालमेल कर 50 हजार करोड़ से ज्यादा राशि के सड़क कार्यों को गति दी जा रही है। कांग्रेस सरकार में गरीबों के सपनों को कुचलकर प्रधानमंत्री आवास योजना की 2 लाख 33 हजार घरों की राशि पर रोक लगा दी। जबकि शिवराज सरकार ने  ना केवल प्रधानमंत्री आवास योजना को गति दी बल्कि देश में दूसरा स्थान भी इस योजना के क्रियान्वयन में प्राप्त किया है।

कांग्रेस सरकार में माफीया पर कार्यवाही के नाम पर होती थी अवैध वसुली

कांग्रेस के कार्यकाल में माफिया पर कार्रवाई के नाम पर वसूली अभियान और व्यापारियों को परेशान करने का कारण था।  यह बात तत्कालीन शासकीय पत्र और न्यायालय के निर्णय में सिद्ध भी हुई है। भाजपा की सरकार के कार्यकाल में 1 साल में भूमाफिया से 3000  हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई जिसकी कीमत लगभग 10000 करोड़ की है।  रेत खनिज के अवैध परिवहन पर 461 एफ आई आर दर्ज हुई। मिलावटखोरों पर 816 एफ आई आर 34 रासुका 678 की गिरफ्तारी हुई। कानून में संशोधन कर मिलावटखोरों को आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया। कांग्रेस के कार्यकाल में 2019 की तुलना में हमारे कार्यकाल 2020 में महिलाओं के प्रति अपराधों में तेजी से कमी आई है मध्य प्रदेश की 10,418 बेटियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर उनके वापस घर भेजने का भी कार्य हुआ है।

कांग्रेस सरकार ने की, तुष्टिकरण की राजनीति

कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करते रही। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन करने वालों पर अत्याचार और संसद के बनाए कानून के विरोध करने वालों, पुलिस के वाहन जलाने वालों, पथराव और दंगा अराजकता फैलाने वालों को संरक्षण देते रहे। उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने वाले भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री योगेश सांगते को एनएसए कानुन के तहत जेल भेज दिया गया। योगेश ने महाकाल मंदिर के मार्ग पर सीएए के विरोध में धरना देने का विरोध किया था। वे लव जिहाद के पक्ष में तर्क देकर खड़े हो गए। दंगा फसाद कराकर वोट बैंक की राजनीति करते रहे। हमने धर्म स्वतंत्र विधेयक लाकर धोखाधड़ी कर हमारी बेटी बहनों के साथ में खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कानून बनाकर 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया। वे मध्यप्रदेश के मंदिर की जमीन पर सरकारी कब्जा कर अपने राजनीतिक और आर्थिक स्वार्थ के कारण बेचने का प्रस्ताव बनाया तो वहीं इमाम का वेतन 2200 से 5000 कर दिया मोइज्जइन का वेतन उन्नीस सौ से बढ़ाकर 4500 कर डाला।

कोरोना में सरकार का प्रबंधन सेवाभावी और संवेदनशील

कोरोना महामारी के दौरान सरकार का प्रबंधन  सेवाभावी और संवेदनशील रहा है। कोरोना की संक्रमण दर को नियंत्रित करने,मृत्यु दर सबसे कम और रिकवरी रेट सबसे कम रहा है। अब एक बार फिर महाराष्ट्र में तेजी से फेले संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में कोरोना की चुनौती आई है जिसका सामना सरकार के साथ मिलजुल कर हम करेंगे सरकार ने इस ओर तेजी से सतर्कता सावधानी और सख्ती बरतने का कार्य किया है 23 तारीख को सुबह 11ः00 बजे और शाम 7ः00 बजे सायरन बजाकर लोगों को सतर्क करना और सेवा की भावना से संकल्प लेने का कार्य सरकार समाज  और संगठन करेंगे। हम फिर मिलकर कोरोना पराजित करेंगे।

 भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर चलेंगे कई अभियान

प्रदेश मंत्री  रजनीश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के एक साल पूर्ण होने पर कई अभियान चलाये जायेगे जिसमें 23 मार्च को जो विकास के कार्य पूर्ण, जारी और स्वीकृत हुए हैं, वहां विकास का नारियल फोड़ेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के खातों में 2000 करोड़ और स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में राशि डाली जाएगी जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी जनसमूह के साथ स्थान स्थान पर कार्यक्रमों शामिल होंगे। विधायकों एवं पराजित प्रत्याशी द्वारा विकास वार्ता जारी हैं जो अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का लेखा जोखा रख सुझाव भी लेंगे। 24 मार्च को हितग्राहियों का चैपालों में श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। 25 मार्च को कोविड की वैक्सीन पात्र नागरिकों को लगवाने का प्रभावी अभियान चलाएंगे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : खेत मे बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया, 42 जुआरी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये, 5 मोटरसाईकिल,दो फोर व्हीलर जब्त

SAGAR : खेत मे बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया, 42 जुआरी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये, 5 मोटरसाईकिल,दो  फोर व्हीलर जब्त


सागर । साग़र शहर के कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाये जाने की खबरे है। जहां साग़र और आसपास के जिलो से लोग जुआ खेलने आते है। आज केंट थाना पुलिस ने एक खेत मे जुआ पकड़ाया। बड़ी संख्या में लोग भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करके इनको पकड़ा। वही बहेरिया क्षेत्र में  जुआ को लेकर इस क्षेत्र में कई चर्चाएं सरगर्म है। 

केंट थाना पुलिस ने आज  बड़ी कार्यवाही करते हुए  थाना क्षेत्र के पटकुई बहेरिया के जंगल मे जुआ पकड़ा। यहां खेत मे जुआ चल रहा था। केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुआ पकड़ा । यहां 40 -42 जुआरी पकड़े गए। आरोपियो के पास से सवा लाख रुपये नगद सहित 5 मोटरसाइकिल 2 फोर‌ व्हीलर सहित 44 मोबाइल भी जब्त किए गए है।  टीआई के मूताबिक कबसे जुआ चल रहा था । इसके सम्बन्ध में पूछताछ चल रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से


राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से

साग़र। रााष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज उड़ीसा में सागर में जन्मी पढ़ी लिखी काजल अग्रवाल को एक समारोह में तीन अवार्डों से नवाजा है। इस उपलब्धि पर शुभचिंतको ने सराहना करते हुए  बधाईया दी। काजल साग़र के इतवारा बाजार निवासी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों वाले किशोर अग्रवाल की बेटी है। 
उड़ीसा के  एनआईटी राउरकेला के 18 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान सागर की बेटी काजल अग्रवाल को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट समेत तीन अवार्डों से समानित किया  गया है। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।
बड़ा बाजार निवासी काजल किशोर कुमार अग्रवाल की बेटी हैं।  शुरू से ही पढ़ने लिखने में तेज रही काजल ने  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद साग़र के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक &कम्युनिकेशन ब्रांच EC  से ग्रेजुएशन की थी। सन 2018 में इन्होंने एनआईटी राउरकेला में एमटेक के लिए दाखिला लिया था। राउरकेला से M Tech में टॉप किया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


काजल वर्तमान में  हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहीं हैं। यह कम्पनी मोबाइल सिम बनाने का काम करती है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता किशोर अग्रवाल और माँ श्री मति मनोरमा अग्रवाल और भाई काफी खुश थे। इस उपलब्धि के समय सभी राउरकेला में ही मौजूद रहे। उधर साग़र में  मां मनोरमा और चाचा राजकुमार अग्रवाल  सहित अनेक मित्रो और कालेज के सहपाठियों ने शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से

राष्ट्रपति ने नवाजा सागर की काजल अग्रवाल को अवार्डों से

साग़र। रााष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज उड़ीसा में सागर में जन्मी पढ़ी लिखी काजल अग्रवाल को एक समारोह में तीन अवार्डों से नवाजा है। इस उपलब्धि पर शुभचिंतको ने सराहना करते हुए  बधाईया दी। काजल साग़र के इतवारा बाजार निवासी जड़ी बूटियों वाले किशोर अग्रवाल की बेटी है। 
उड़ीसा के  एनआईटी राउरकेला के 18 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान सागर की बेटी काजल अग्रवाल को बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट समेत तीन अवार्डों से समानित किया  गया है। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।
बड़ा बाजार निवासी काजल किशोर कुमार अग्रवाल की बेटी हैं।  शुरू से ही पढ़ने लिखने में तेज रही काजल ने  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद साग़र के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक &कम्युनिकेशन ब्रांच EC  से ग्रेजुएशन की थी। सन 2018 में इन्होंने एनआईटी राउरकेला में एमटेक के लिए दाखिला लिया था। राउरकेला से M Tech में टॉप किया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

काजल वर्तमान में  हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहीं हैं। यह कम्पनी मोबाइल सिम बनाने का काम करती है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिता किशोर अग्रवाल और माँ श्री मति मनोरमा अग्रवाल और भाई काफी खुश थे। इस उपलब्धि के समय सभी राउरकेला में ही मौजूद रहे। उधर साग़र में  मां मनोरमा और चाचा राजकुमार अग्रवाल  सहित अनेक मित्रो और कालेज के सहपाठियों ने शुभकामनाएं दी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

शराब से नम्बर एक का राजस्व सरकार को, लेकिन शराब नम्बर दो में बिक रही है ,दो नम्बर का राजस्व पॉलिटिशियन्स को, इन पर कार्यवाही हो ......उमाभारती

शराब से नम्बर एक का राजस्व सरकार को, लेकिन शराब नम्बर दो में बिक रही है ,दो नम्बर का राजस्व पॉलिटिशियन्स को, इन पर कार्यवाही हो
......उमाभारती


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम )। मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ( uma 
Bhaarti } नशामुक्ति और शराबबंदी की पक्षधर है। इसके लिए अभियान भी चला रही है। उमा चाहती है कि शिवराज सरकार राजस्व के विकल्पों को तलाशे। वही  उमा अवैध शराब के कारोबार में नेताओं को जुड़ा मानती है। जिन पर कार्यवाही भी हो। 
उमाभारती ने आज साग़र  के सुरखी क्षेत्र के जैसीनगर मे मिडिया से चर्चा में कहा कि शराब से नम्बर में राजस्व सरकार को मिलता है। लेकिन नम्बर दो में ज्यादा बिकती है। जिसका राजस्व  तो नेताओं को मिलता है। इस पर कार्यवाही होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा। 
उन्होने कहा कि शराब की बिक्री से प्रदेश सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है। जिसके माध्यम से ही प्रदेश सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाता है।  इसके साथ ही केंद्र सरकार से योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि में प्रदेश सरकार को अंशदान भी जमा करना पड़ता है. चूंकि सरकार को राजस्व जरूरी है, जिसके विकल्प की तलाश करना पड़ेगी और तभी नशा मुक्ति आंदोलन युद्ध स्तर पर चलाया जा सकता है. हमने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से चर्चा की है। राजस्व सम्बन्धी विकल्पों की तलाश के लिए एमपी सरकार के साथ है। उन्होंने बताया कि मेरे इस अभियान में महिलाओं का समर्थन खूब मिल रहा है। शराब परिवारो को बर्बाद कर रही है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

सुश्री भारती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा है. बंगाल में ममता बनर्जी अकेली पड़ गयी है। उनकी बुरी तरह से पराजय होगी। टीएमसी कार्यकर्ता हिंसक तरीके से कार्य कर रहे है। 
सुश्री भारती ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर कहा कि मप्र की जनता पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं चाहती है. जो लोग इस मांग को लेकर आंदोलन चला रहे है वह पहले जनमत तैयार करें उसके बाद ही इस मुद्दे पर कुछ कहा जा सकता है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि गोविंद ने मुझे बुरे वक्त में सहारा दिया था। जब पार्टी छोड़कर यात्रा पर निकली थी। आज में सुरखी ने जिताया है तो में आभार जताने आई हूँ। गोविंद एक अच्छे व्यवहार कुशल नेता है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उभरते हुआ बड़ा चेहरा राजनीति का बताया। 
पत्रकारवार्ता में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत,  जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया,पूर्व महापौर अभय दरे, सुधीर यादव, मुकेश जैन ढाना, पप्पू फुसकेले, युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी नितिन सोनी,सन्तोष तिवारी, आदि मौजूद रहे। 
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज सागर जिले के जैसीनगर में वीरांगना अवंति बाई लोधी की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

गोमुख में गंगाजल अर्पित नही कर दूंगी, तब तक सक्रिय राजनीति नही करूंगी:उमा भारती ★ फिर शुरू होगी उमा भारती की गंगा यात्रा

गोमुख में गंगाजल अर्पित नही कर दूंगी, तब तक सक्रिय राजनीति नही करूंगी:उमा भारती
★ फिर शुरू होगी उमा भारती की गंगा यात्रा

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा  है कि गौमुख का गंगाजल गंगासागर में विसर्जित करने के लिए पैदल यात्रा पर निकली थी । लेकिन रास्ते मे गिर जाने के कारण पैर में फेक्चर हो गया था इसलिए यात्रा स्थगित कर दी थी। लेकिन एक बार फिर यह यात्रा जल्दी ही शुरू करूंगी और जब तक गौमुख का गंगा जल गंगासागर में अर्पित नही कर दूंगी तब तक चुनावी सभाओं में तो जाना होता रहेगा लेकिन सक्रिय राजनीति नही करूंगी। 
साग़र जिले के सुरखी के जेसीनगर में वीरांगना अवंतिबाई लोधी के बलिदान दिवस पखवाड़े पर आयोजित सभा में  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा के अलावा मेरा मन कहीं लगता नहीं है। पैरों में फैक्चर की वजह से हिम्मत नहीं है, फिर भी 31 सौ किमी. की यात्रा निकालकर गंगा को भगवान विष्णु के चरणों में सागर तक पहुंचाना है। यह मेरा संकल्प है, जिसे पूरा करने लिए आप सभी दिए जलाएं और सहयोग करें। गंगा अविरल हो, अखंड हो, तभी देश संपूर्ण विकास को प्राप्त करेगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आम आदमी के सपनों को पूरा कर रही है। 
उन्होंने ने कहा कि मेरे स्वभाव में धोखा देना नहीं है। मैं जानती थी कि गोविंद सिंह व्यवहार कुशल है, चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते, इस कारण जीत जाएंगें, फिर भी हल्की शंका थी इसलिए आप सभी के आर्शीवाद के हांथ उठने के बाद, विजयश्री की माला गोविंद के गले में पहनाई थी। सभी ने 41 हजार से जीत दिलाकर मेरे आत्म विश्वास को चैगुना कर दिया है। उस समय के वादे के अनुसार मैं आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए केदारनाथ से आई हूं, आप सभी की वजह से मेरी इज्जत है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा देश के भविष्य की पार्टी बन गई है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद म.प्र. की हालत खराब हो गई थी। जो पहले से ही बदनाम है, दिग्विजय सिंह पल्ला डालकर बैठे थे। मुख्यमंत्री मिस्टर इंडिया की तरह आंखों को दिखाई नहीं देते थे। सिंधिया का अपमान होने लगा था। मंत्रियों की सुनवाई नहीं होती थी। सुशासन के लिए केबिनेट मंत्री जैंसा पद त्यागना छोटी बात नहीं है, लेकिन सिंधिया के साथ गोविंद सिंह ने यह हिम्मत दिखाई और कुशासन की सत्ता पलट दी। 
राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उमा जी का आभा मंडल विशाल है, वह उस वक्त विपक्ष में होते हुए भी उनके भाषणों को गौर से सुनते थे, ऐसा लगता था कि भाषण नहीं प्रवचन सुन रहे हों, उनके मन में जो अंदर है वही बाहर भी प्रकट होता है, बनावटी कुछ भी नहीं है। नेता वही होता है, जिसे अपना वचन याद हो, उपचुनाव के वक्त बिलहरा की चुनावी सभा में सुरखी की जनता को दिया वचन निभाने के लिए उमाजी केेदारनाथ से बहुत परेशानी और थकान के बावजूद जैसीनगर पहुंची हैं। उनके स्नेह और अपनत्व के लिए सभी कृतज्ञ है। मंत्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर-भोपाल बस चलाने के लिए यहां बहुत मांग थी। इसको दृष्टिगत रखते हुए 4 दिन के भीतर दो बसें जैसीनगर से भोपाल चलेगी। इसके आदेश कर दिए गए हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जिनकी लोकप्रियता देश में ही नहीं विदेशों में है, ऐसे विश्व स्तर की प्रतिभा हमारे बीच में है। उमाजी जहां पहुंच जाए विपक्ष के दिलों में अपने आप कंपन होने लगता है। 
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है है कि उमाजी वचन निभाने के लिए लंबी यात्रा करके आई हैं। सुधीर यादव ने कहा कि उमाजी ने 2003 में जो पौधा लगाया था वह वट वृक्ष बन गया है और उसकी छांव में मैं और गोविंद सिंह सहित कई बैठे हैं। 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रभुदयाल पटैल, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह लोधी, अमित राय, कमल पटैल,  नारायण प्रसाद कबीरपंथी, तृप्ति लोधी, पूर्व महापौर अभय दरे, नीरज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह राजपूत, पारब्रम्ह सिंह, वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, ओमकार सिंह, श्रीमति संध्या भार्गव, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी नितिन सोनी, सुनीता रैकवार, हरनाम सिंह सागौनी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू फुसकेले, मुकेश जैन ढाना, विनोद ओसवाल, जगदीश साहू, नेपाल सिंह, मूरत सिंह लोधी, अशोक सेवन, भगवान सिंह राजौली, लोकमन लोधी, अवधेश जैन, नत्थू सिंह बड़े भाई, पप्पू सूखा, बाबूराम पटैल, योगेश सिंह, बालकिशन सोनी, राकेश दुबे, दिनेश तिवारी, महेंद्र राय, राजू बड़ोन्या, बलराम गौतम, साहब सिंह सेमरा, डब्बू आठिया, प्रशांत दीक्षित, अरविंद राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजपूत, ज्वाला खटीक, अनिल श्रीवास्तव, अंकू चैरसिया सहित कई वरिष्ठ, युवा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive