Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व मंत्री जाटव ने किया ओला प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना

पूर्व मंत्री जाटव ने किया ओला प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना

गुना। पूर्व  राज्यमंत्री  और गुना विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा ग्राम वरखेड़ा हाट में वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिया।
 इसके  साथ ही गुना विधानसभा क्षेत्र में ओला वारिश से प्रभावित खेतो का मौका मुआयना कियान। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया हर परिस्थिति में सरकार किसानों के साथ खड़ी है । किसानों के नुकसान की भरपाई होगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

लोकतंत्र के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च


लोकतंत्र के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च

सागर।  लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को खरीद-फरोख्त से गिराए जाने के 1 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया। कांग्रेसजनों ने अंबेडकर मूर्ति से गांधी मूर्ति तक तिरंगा मार्च निकालकर लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया। इस दौरान संविधान की उद्देशिका का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कांग्रेसजनों ने भगवानगंज स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा संविधान की उद्देशिका का वाचन कर तिरंगा मार्च की शुरुआत की। कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे की अगुवाई में सेवादल स्वयंसेवकों का जत्था हाथों में तिरंगा थामें आगे आगे चल रहा था। लोकतंत्र की रक्षा से संबंधित नारों की तख्तियां और तिरंगे झंडे थामे हुए ढोल नगाड़े की थाप पर निकला और पुरानी गल्ला मंडी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ। तिरंगा मार्च का गुजराती बाजार में वरिष्ठ नेता बिहारी लाल सबलोक समेत कई जगह फूलमाला और पुष्पवर्षा के साथ सामान्यजन और कांग्रेसजनों ने स्वागत किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार लोकतांत्रिक तरीके से जन कल्याण के काम कर रही थी। लेकिन सत्ता के लोभ की भूखी भाजपा ने इस सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से खरीद-फरोख्त के द्वारा गिरा कर लोकतंत्र और संविधान को छलनी किया है। 
 प्रवक्ता  डॉ संदीप सबलोक ने  बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया के निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉकों में भी लोकतंत्र सम्मान दिवस पर तिरंगा मार्च निकालते हुए संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। तिरंगा मार्च के समापन पर गांधी प्रतिमा के समक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया और उपस्थित कांग्रेसजनों ने उसको दोहराया। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ,चक्रेश सिंघई ,जितेंद्र सिंह चावला रमाकांत यादव ,जगदीश यादव , राहुल चौबे , शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी शिवराज , सौरभ खटीक , वीरेंद्र राजे एवं अजय अहिरवार पार्षद भैयन पटेल अतुल नेमा पप्पू मिश्रा दीनदयाल तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी पंकज सिंघई रामकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता भावना रोहन रोशनी वसीम खान रजिया खान हेमकुमारी कुर्मी प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी लक्ष्मीनारायण सोनाकिया विजय साहू मुकुल पुरोहित धर्मेंद्र चौधरी नाथूराम चौधरी जितेंद्र चौधरी रोहित मांडले जितेंद्र जमीर गब्बर पठान नितिन पचौरी आनंद हैला कल्लू पटेल अजीत ठाकुर कमलेश तिवारी अभिलाष चौधरी हनीफ ठेकेदार रुपेश जडिया जतिन चौकसे गोविंद नामदेव गोवर्धन रैकवार हेमराज रजक गंगाराम अहिरवार निखिल चौकसे नाथूराम चौधरी आदिल राइन ताहिर खान साजिद राइन प्रदीप पांडे श्रीदास रैकवार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से बाबूसिंह लोधी हाजी मुन्ना चौधरी उत्तम राव तावड़े सुनील पावा अलीम तज्जू पठान वीरेंद्र महावते पप्पू गोस्वामी शुभम उपाध्याय सन्ना भाईजान बिल्ली रजक दीपक दुबे सुधीर जैन प्रदीप जैन कुल्फी वीरू चौधरी कोमल जैन एके दुबे दिलीप करोसिया सुनील ठाकुर सुल्तान कुरेशी दुलीचंद सकवार मनोज सोनवार नरेश सनकत संजय सोनवार मिथुन घारू शैलेश वाल्मीकि मदन अकेला अशोक चौधरी राजाराम सरवैया मजहर हाशमी राजू राठौर सुरेंद्र साहू रवि यादव राकेश सरवैया देवी अहिरवार विनोद कोरी लीलाधर सूर्यवंशी कुंजी लडिया जाहिद ठेकेदार रितेश रोहित मार्शल खान संजय रैकवार संजय समैया दिलशाद राइन रुस्तम पार्षद कलीम मंसूरी कपिल अहिरवार जरीन भाई पप्पू रजक आमिर भाई शहजाद कुरेशी शहरयार चौधरी बिहारी सेन सुधीर तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                      
Share:

भाजपा ने चुनी हुई कमलनाथ सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से गिराई : रवि सक्सेना,महामंत्री कांग्रेस

भाजपा ने चुनी हुई कमलनाथ सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से गिराई : रवि सक्सेना,महामंत्री कांग्रेस


साग़र। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार लोकतांत्रिक तरीके से जन कल्याण के काम कर रही थी। लेकिन सत्ता के लोभ की भूखी भाजपा सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से गिरा दिया। आज लोकतंत्र बचाने के लिए इसके सम्मान की जरूरत है। कांग्रेस इसको लेकर जनता के बीच जा रही है। 
उन्होंने  आज साग़र में मीडिया से चर्चा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से त्रस्त होकर 15 वर्षों बाद 2018 में प्रदेश की जनता ने अपने जनमत से कांग्रेस की सरकार को चुना था। कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का गठन हुआ और जनादेश के अनुरूप अपने वचन पत्र को पूरा करने की दिशा में उन्होंने काम किया। मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ  ने जनता से किए गए वादों को कांग्रेस
सरकार का प्राथमिक संविधान मानते हुए किसान कर्ज माफी, गौशाला निर्माण, सस्ती बिजली, शुद्ध के लिए युद्ध, माफिया से मुक्ति, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में बढ़ोतरी, सामान्य वर्ग के निर्धनों को आरक्षण, वृद्धि एवं दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी , कन्या विवाह योजना में 51000-:पये की राशि, राम वन गमन पथ का निर्माण, ऊँ सर्किट का निर्माण, महाकाल एवं औंकार मंदिर परिषद का निर्माण, सीता माता के मंदिर का निर्माण,
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, मेट्रो रेल परियोजना में तेजी, रोजगार में युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण, महिला
अपराधों में कमी, मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश जैसे अनेक कार्यों की शुरुआत कर पहली बार 15 वर्ष के कुशासन से मुक्त कर प्रदेश को विकास की सही राई दिखायी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने कहा कि एक  साल पहले आज ही के दिन कांग्रेस सरकार को जब सौदेबाजी से गिराया गया तो उनके पास दो ही विकल्प थे। एक कि वे भी सौदेबाजी करें दूसरा या फिर लोकतंत्र का सम्मान करते हुए पद को त्याग दें। आज वही सौदेबाजी को त्याग लोकतंत्र के सम्मान का दिन है।  कमलनाथ ने लोकतंत्र के सम्मान को बचाने के लिए मुख्यमंत्री का पद त्याग दिया और सौदेबाजी की सरकार बनाने से
इंकार कर दिया। जिसे कांग्रेस पूरे प्रदेश में लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मना रही है। क्योंकि इस देश के निर्माण में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं में गांधीजी, अंबेडकरजी और नेहरू जी जैसे महान नेताओं का खून पसीना लगा हुआ है। आज उसी को बचाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आज प्रदेशव्यापी लोकतंत्र सम्मान दिवस मना रही है। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा और जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का वीडियो संदेश भी प्रदर्शित किया जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: बिजली विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी के लिए लगे न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस निकलने लगे, एक दर्जन के यहां निकले डिवाईस

SAGAR: बिजली विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी के लिए लगे न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस निकलने लगे, एक दर्जन के यहां निकले डिवाईस


सागर। बिजली विभाग के  सिटी डिवीज़न में सिन्हा एंड टीम के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ बिजली चोरी चेकिंग से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता अब न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस को निकलवा कर ईमानदार उपभोक्ता बनने जा रहे है। एक दर्जन से अधिक लोगो के यहां डिवाईस निकल चुके है।  सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि बीते दो दिनों में वर्धमान कॉलोनी में 6 कनेक्शन,चंपा बाग़ में 3 कनेक्शन से,अरिहन्त कॉलोनी में 2 कनेक्शन से और अशोक बिहार कॉलोनी से 2 कनेक्शन  से उपभोक्ताओं ने बिजली चोरी डिवाइस निकलवाए है।
श्री त्यागी ने बताया कि फील्ड पर कर रहे  सभी गड़बड़ियों पर "सिन्हा एंड टीम" बारीकी से नज़र रखे हुए है और बहुत जल्द ये गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बिजली कंपनी पुलिस की भी लेगी मदद 

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया की जिन जिन उपभोक्ताओं के यहाँ न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस अभी तक मिले है और आगे जिन घरों में अब से बिजली चोरी के केस बनेंगे ।उनके यहाँ चोरी केस दर्ज के साथ साथ पुलिस की टीम के द्वारा भी जांच की जाएँगी की उपभोक्ता ने यह चोरी वाला डिवाइस जिसे लट्टू भी कहाँ जाता है ।  यह कहाँ से लगवाया है और किससे लगवाया है ? इसके लिए कार्यपालन अभियंता एस के सिन्हा ने तयारी पूरी कर ली है ,कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे कंसुमेर्स  वऑफिस म आकर सरेंडर कर दे उनके बिजली की कनेक्शन को सही करवा दिया जाएगा और उनके नाम भी गुप्त रखे जाएंगे,

बिजली बाकयदार को जारी होंगे धारा 56 के नोटिस 

बिजली कंपनी के सहायक अभियंता ने बताया की पिछले 2 महीने से बिजली बिल पेमेंट नही  करने वाले 9097 उपभोक्ताओं को धारा56 के नोटिस सिटी ईई सिन्हा ने जारी कर दिए । सिन्हा ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर लगभग 37 लाख रुपये की राशि बकाया है,जिन्हें आने वाले 7 दिन में  पेमेंट न होने पर बिना सुचना दिए डिस्कोननेक्शन कर दिया जाएगा।  सिन्हा ने बताया कि आज दिन भर में 78 बाकायादार उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गए है। करीब  1200 उपभोक्ताओं को कालिंग के द्वारा बिजली बिल भरने के लिए सन्देश दिया गया। सोमवार से बिजली कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही और तेज़ी से चालू हो जाएंगी। शानिवार से रोज़ रात में काटे गए कनेक्शन भी चेक चेक किए जाएंगे और बिना पेमेंट के जुड़े पाये गये कनेक्शन पर केस दर्ज किया जाएगा । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती 21 मार्च को जैसीनगर में

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती 21 मार्च को जैसीनगर में

★ कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाएं कार्यकर्ता : गौरव सिरोठिया

★ तैयारियों का जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं मंत्री प्रतिनिधि  हीरा सिंह राजपूत ने लिया जायजा

सागर । वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर रविवार को जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री  उमा भारती शिरकत करेंगी l इस दौरान वह सुरखी विधानसभा के उपचुनाव में गोविंद सिंह राजपूत की जीत पर मतदाताओं का आभार भी व्यक्त करेंगी l शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत ने जैसीनगर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया l
जिला अध्यक्ष सिरोठिया ने कहा कि उमा जी के सानिध्य में वीरांगना लोधी का बलिदान दिवस मनाने का मौका सागर व सुरखी वालों को मिल रहा है यह सौभाग्य की बात है l
 प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती की जैसीनगर में आम सभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री  गोपाल भार्गव,  नगरीय विकास भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राज बहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन,  प्रदीप लारिया, महेश राय, आम सभा में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे l  पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सिरोठिया ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ  एवं आमजन से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने की अपील की l मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि उमा जी राष्ट्रीय नेतृत्व करतीं है l वह क्षेत्र के लोगों के दिलों पर इष्ट की भांति राज करती है l यह गौरव का विषय है कि सामाजिक व आमजन का आभार जताने के लिए वह आ रही हैं l उन्होंने बताया कि सुश्री भारती की अगवानी को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र झील प्रोजेक्ट: समय सीमा में काम नही हुआ तो कंपनी अस्वथ इन्फ्राटेक के सागर ही नहीं प्रदेश स्तर पर होगी ब्लेक लिस्टेड ★ स्मार्ट सिटी के कामो का किया कलेक्टर ने निरीक्षण

साग़र झील प्रोजेक्ट: समय सीमा में काम नही हुआ तो कंपनी अस्वथ इन्फ्राटेक के सागर ही नहीं प्रदेश स्तर पर होगी ब्लेक लिस्टेड

★ स्मार्ट सिटी के कामो का किया कलेक्टर ने निरीक्षण


सागर । स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष स्मार्ट सिटी श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्टर  ने प्रस्तुत प्रजेंटेशन में स्मार्ट सिटी के प्रगतिशील कार्यों की पर्ट चार्ट अनुसार फिजिकल व फाइनेंशियल प्रगती सहित विस्तार से समीक्षा कर संबंधितों को निर्देशित किया।
लाखा बंजारा झील प्रोजेक्ट समीक्षा कर प्रगती में हुई देरी को लेकर प्रोजेक्ट कंपनी अस्वथ इन्फ्राटेक  के अधिकारियों को नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की यह जन भावनाओं से जुड़ा कार्य है नियत समय सीमा 15 मई तक सभी निर्धारित कार्य जैसे डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगा बधान निर्माण सहित इंबेकमेंट का कार्य आदि समय पर पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में कंपनी को सागर ही नहीं प्रदेश स्तर पर ब्लेक लिस्टेड किया जायेगा।
स्मार्ट रोड काॅरीडोर अंतर्गत एसआर2 व एसआर4 पर चल रहे ड्रेनेज एवं डक्ट कार्य पर चर्चा करते हुए कहा की सभी शेष तीनों रोडों पर भी शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करें। साथ ही रोड के किनारे ग्रीन बेल्ट डेवलप करने हेतु प्लांटेशन करें जिससे सड़क की सुंदरता बढ़ने के साथ ही राहगीरों को भी सुविधा होगी।
सिटी जीआईएस प्लेटफार्म प्रोजेक्ट समीक्षा कर इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा की डोर टू डोर नंबर व यूनिक आइडी देने से बहुत से कार्य जैसे वोटर लिस्ट, ई-मार्केटिंग, होम डिलीवरी, फायर फाइटिंग सेवाएं आदि को आसान बनाया जा सकेगा।
ओल्ड आरटीओ कैंम्पस डेवलपमेंट अंतर्गत बर्किंग बीमन हाॅस्टल के प्रगतिशील कार्य की समीक्षा कर 1सीटर व 2सीटर कमरों के साथ ही 3सीटर कमरों का निर्माण कराने के साथ ही कैम्पस में शेष स्थल पर इन्क्यूबेशन सेंटर, मल्टीलेबिल पार्किंग, आर्ट एंड कल्चर सेंटर एवं कमर्शियल एरिया आदि निर्माण की भी योजना तैयार करने के निर्देश दिये।
अन्य प्रोजेक्टों में यूनिर्वसिटी रोड डेवलपमेंट, स्टार्म वाटर एंड ड्रेनेज सिस्टम, साइनेजेस, रैन बसेरा, षी-लाॅज जंक्षन इंप्रूबमेंट, जिला चिकित्सालय में टिकिटिंग हाॅल निर्माण खेल परिसर एवं सिटी स्टेडियम में इंटीग्रटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स, परकोटा वाॅल, वाॅटर प्यूरीफायर इंस्टालेशन सहित सभी प्रोजेक्टस की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक  आर पी अहिरवार, सीईओ श राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीए श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, ,पीएमसी एक्सपर्ट एवं प्रोजेक्ट्स संबंधी एजेंसी के अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का मौके पर जाकर  निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वधान में चल रहे 321करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वप्रथम 14 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया एवं स्मार्ट रोड में बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के तत्काल निर्देश दिए ।कलेक्टर श्री सिंह ने पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर में बन रहे इक्वेशन सेंटर ,वूमेन हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और समस्त कार्यों को 30 जून के पहले करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर श्री सिंह चेतेनयअस्पताल के  बाजू से एवं राजीव नगर, न्यू कॉलोनी के पास नाला ट्रेपिंग के कार्यों को भी देखा ।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय परिसर में बन रहे टिकटिंग हाल एवं जीवन रेन बसेरा आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने सागर नगर वासियों की जन भावनाओं से जुड़ी लाखा बंजारा झील की डीसिल्टिंग का कार्य एवं मोगा बदान  का कार्य भी मौके पर जाकर देखा। एवं निर्देश दिए उन्होंने मोगा बदन कार्य को शीघ्रता से करने के भी निर्देश दिए
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि लाखा बंजारा झील के चारों तरफ राजस्व विभाग तत्काल दो टीमों का गठन कर रविवार से ही अतिक्रमण को चिन्हित कर उनको हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लाखा बंजारा झील के चारों तरफ किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति स्वयं हटा लें अन्यथा की स्थिति में राजसव ,पुलिस एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा हटाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल खरे सहित नगर निगम   ,स्मार्ट सिटी, राजस्व, अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ड्रीम प्रोजेक्ट इनर्जी कॉर‍िडोर: लक्ष्य से पहले तीन 400 केवी सब स्टेशन किए गए चार्ज

ड्रीम प्रोजेक्ट इनर्जी कॉर‍िडोर: लक्ष्य से पहले तीन 400 केवी सब स्टेशन किए गए चार्ज


जबलपुर ।  प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनीटर किए जा रहे ड्रीम प्रोजेक्ट इनर्जी कॉर‍िडोर के अंतर्गत मालवा क्षेत्र में न‍िर्धारित लक्ष्य से पूर्व तीन 400 केवी सब स्टेशन चार्ज कर द‍िए गए। इन सब स्टेशनों के निर्माण की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के ऊपर थी। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने गत दिवस मंदसौर में 400 केवी का सब स्टेशन ऊर्जीकृत कर दिया। ग्रीन इनर्जी कॉर‍िडोर के अंतर्गत उज्जैन व बदनावर के बाद मंदसौर में यह तीसरा सब स्टेशन है। मंदसौर में 400 केवी के नए सब स्टेशन के चार्ज होने के पश्चात् यह मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन का प्रदेश में 14 वां 400 केवी सब स्टेशन है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मंदसौर में 400 केवी सब स्टेशन चार्ज होने से नीमच, दालौद, निपनिया, गुजरखेड़ी क्षेत्र को लाभ होगा। इन क्षेत्रों में 220 केवी सब स्टेशन हैं और 400 केवी सब स्टेशन मंदसौर से दो-दो सर्क‍िट लाइन से इन्हें जोड़ा जा रहा है। मंदसौर में 400/220/33 केवी क्षमता के एक 314 एमवीए के ट्रांसफार्मर के साथ 125 एमवीएआर का र‍िएक्टर भी उर्जीकृत किया गया है। यह कार्य अति उच्चदाब निर्माण संभाग मंदसौर द्वारा करवाया गया।  
मंदसौर में पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सब स्टेशन के निर्माण कार्य में अधीक्षण अभियंता उज्जैन डी. डी. लववंशी, अधीक्षण अभियन्ता नागदा दीपक जोशी, कार्यपालन अभियंता राजीव तोतला, कार्यपालन अभियंता मंदसौर नरेंद्र तिवारी, सहायक अभियंता पंकज राय, सहायक अभियंता ललित कुमार सोनी, सहायक अभियंता नवनीत पयासी, सहायक अभियंता प्रणय जोशी, सहायक अभियंता मनीष महावर, सहायक अभियंता राजेश भूरिया, कनिष्ठ अभियंता सी. पी.धाकड़, सुरेश बामनिया, शैलेन्द्र बोरासी एवं लाइनमेन व्यास, कन्हैया कुमार जी व राजकुमार कातुरे का योगदान रहा और निर्माण कार्य तय सीमा से पूर्व संभव हो पाया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अष्लील हरकत करने वाले आरोपी को 2 वर्ष का कठोर कारावास



अष्लील हरकत करने वाले आरोपी को 2 वर्ष का कठोर कारावास

 

सागर। न्यायालय- श्रीमान रवि कुमार वौरासी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर के न्यायालय ने गांव में एक महिला के पति एवं उसके सास-ससुर की अनुपस्थिति में अकेली देख बुरी नियत से अकेली महिला के साथ अष्लील हरकत़ करने वाले आरोपी बालूसाई उर्फ बालकिषन पिता भैयालाल अहिरवार उम्र 40 साल निवासी  थाना नरयावली जिला सागर को धारा 354 भादवि में 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल ने की।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मीडिया सेल प्रभारी/ए.डी.पी.ओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनांक 24.10.2017 को सुवह 08 बजे आरोपी बालूसाई उर्फ बालकिषन फरियादिया के घर पर आया और फरियादिया को घर पर अकेले होने का फायदा उठाकर फरियादिया को बुलाने लगा जैसे ही फरियादिया घर के बाहर आयी और पूछा क्या काम है,  आरोपी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसे अंदर ले जाने लगा तब उसके परिवार के अन्य सदस्य आ गये जिसे देखकर आरोपी वहां से भाग गया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादिया ने थाना नरयावली में लेख कराई। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय में अभियोजन अधिकारी ने प्रकरण में आयी साक्ष्य को प्रस्तुत किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें। प्रकरण को अभियुक्त के विरूद्ध धारा 354 भादवि में संदेह से परे प्रमाणित कराया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी बालूसाई उर्फ बालकिषन को धारा 354 भादवि में दोषी पाते हुए 02 वर्ष  के सश्रम कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।





Share:

Archive