Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संकट के चलते अथग का नाट्य समारोह स्थगित

कोरोना संकट के चलते अथग का नाट्य समारोह स्थगित 

सागर ।  अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा 23 से 27 मार्च 2021 तक स्थानीय रवीन्द्र भवन में आयोजित होने वाला नाट्य समारोह कोरोना संकट के पुन: सक्रिय होने के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथ ही सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थगित कर दिया गया है |
           उल्लेखनीय है कि अन्वेषण द्वारा 23 से 27 मार्च तक पांच दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन स्थानीय रविंद्र भवन में किया जाना था जिसमें भोपाल इंदौर तथा कटनी सहित सागर के दलों द्वारा प्रस्तुति दी जानी थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित करते हुए परिस्थितियां अनुकूल होने पर इसका आयोजन किया जाएगा | अथग के निर्देशक जगदीश शर्मा ने एक जानकारी में बताया गया कि चूंकि 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अन्वेषण द्वारा कार्यक्रम करने की परंपरा रही है जिसके तहत एक परिचर्चा के आयोजन के साथ ही नाटक कुत्ते का मंचन करने की योजना है | उन्होंने कहा कि नाट्य समारोह स्थगित करने का हमें खेद है लेकिन मानव स्वास्थ्य सर्वोपरि है और अन्वेषण थियेटर ग्रुप इसके प्रति संवेदनशील है | परिस्थितियां अनुकूल होते ही सागर के नाट्य दर्शकों के लिये यह समारोह आयोजित किया जायेगा |
Share:

MP: कोरोना संक्रमण :इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन , यहाँ 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद ★ मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

MP: कोरोना संक्रमण :इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन , यहाँ 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद

★ मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
 
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि  समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है।

कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएँ तथा उद्योग चालू रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री शिव शेखर शुक्ला उपस्थित थे।

सामाजिक समारोह की अनुमति लेना होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद

प्रदेश के भोपाल इंदौर एवं जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

5.5% पॉजिटिविटी रेट

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गत दिवस प्रदेश में 21 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो अधिक है।

किसान चिंता न करें, सभी को मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जिन हिस्सों में ओला वृष्टि एवं बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ के किसान चिंता न करें। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ हो जाएगा तथा किसानों को फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाएगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना : फर्जी हितग्राहियों के नाम पर हो रही है पर्ची जनरेट ★ मृतको के नाम पर पर्ची जनरेट , पीड़ित बेटा का कहना पिताजी के निधन हुए 21 साल हो गए ,क्या ऊपर से खाना खाने आ रहे

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना : फर्जी हितग्राहियों के नाम पर  हो रही है पर्ची  जनरेट 

★ मृतको के नाम पर  पर्ची जनरेट , पीड़ित बेटा का कहना पिताजी के निधन हुए 21 साल हो गए ,क्या ऊपर से खाना खाने आ रहे

★  जिसने कभी  इस योजना के तहत  खाना नहीं खाया उसको भी आ रहे है मोबाइल पर मैसेज

सागर । पिछले महीने की गई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में गड़बड़ियां सामने आने लगी है। पिछले महीने 26 फरवरी को  पं.दीनदयाल अन्तोदय रसोई योजना (द्वितीय चरण) के अंतर्गत म.प्र.में 100 स्थानों पर म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल स्थित मिन्टों हाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से रसोई केन्द्रो का वर्चुकल लोकार्पण किया था। इन सौ केन्द्रों में से सागर निगम निगम क्षेत्र में तीन खुले थे। 
इसकी आन लाईन व्यवस्था में भोजन करने वाले हितग्राही के नाम पर काउंटर से दस रुपये देने पर एक मैसेज आता है। उसके आधार पर कूपन मिलता है। इसके आधार पर उसे खाना मिलता है। गरीब  और जरूरतमंदों के लिए यह योजना लागू की गई है। बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर यह योजना चल रही है। इसमे दस रुपये में खाना मिलता है। सरकार इसको संचालित करने वाली संस्था को 5 रुपये की सब्सिडी देता है। जिसके लिए  भोपाल से आनलाईन व्यवस्था है। 
लेकिन इस योजना में खामियां नजर आने लगी है। सागर में तीन स्थानो पर संचालित कर रही स्वंयसेवी संस्था एस जी एस द्वारा बिना अनुमति के ही लोगों के मोबाईल नंबरों का अनाधिकृत उपयोग किया जा रहा है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जिन लोगो ने कभी खाना यहां नही खाया उनके  मोबाइल फोन पर रोजाना मेसेज आ रहे है। ताजा मामला कलेक्ट्रेट परिसर में एक चाय वाले का है। राजेश चौरसिया को उसके नाम पर और उसके पिता स्वर्गीय राजाराम चौरसिया के नाम पर पिछले पंद्रह दिनों से मेसेज आ रहे है। उसका यही नम्बर बैंक में भी दर्ज है। इस कारण वह परेशान हो गया इसकी शिकायत नगर निगम में की। नगर निगम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। निगम का एक अधिकारी ने चाय वाले के यहां जाकर पूरी जानकारी ली । राजेश चौरसिया के अनुसार मेरे स्वर्गीय पिता राजाराम जी के नाम से भी आ रहे है। तो क्या पिताजी ऊपर से आकर खाना खा रहे है। 
दरअसल गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने इस योजना में संबंधित हितग्राही पर को पर्ची जनरेट करने के लिए अपना मोबाईल होना जरूरी है। 
पिछले महीने 26 फरवरी से यह योजना लागू हुई थीं। रोजाना तीनो रसोई केंद्रों पर 500 व्यक्ति खाना खा रहे है।शासन वर्तमान दौर के इस डिजीटल बैंक एवं युग में साईबर फर्जीवाड़े की लगातार खबरें सामने आती हैं कि प्रकार लोगों के बैंक खाते से रूपए उड़ा लिए गए। इसके चलते युवक का घबराना जायज है। उसमे मेसेज आता है कि 10 रुपये आपके द्वारा प्राप्त हुआ। यहां सवाल उठता है कि फोन का यह डाटा उपलब्ध कहा से हो रहा है। यही इस तरह के विवाद सामने रसोई केंद्रों पर आ रहे है। 

नगर निगम सगर के  शहरी आजीविका मिशन के मैनेजर सचिन मसीह का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है। इनकी जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्यवाई करेंगे। इसमे हितग्राही के नाम मोबाइल पर मैसेज जाता है। तभी वह खाना मिलता है। सरकार से 5 रुपये सब्सिडी मिलती है । दस रुपये में खाना मिलता है। 

 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्य बस स्टैंड की दुकानों का किराया वसूलने होगी कार्यवाई , अतिक्रमण हटाया जाएगा : कलेक्टर


मुख्य बस स्टैंड की दुकानों का किराया वसूलने होगी कार्यवाई , अतिक्रमण हटाया जाएगा : कलेक्टर
 


सागर। सागर मुख्य बस स्टैंड पर प्रतिष्ठानों से किराए की वसूली हेतु नोटिस जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही मुख्य बस स्टैंड पर प्रतिष्ठानों द्वारा किया गया अतिक्रमण को तत्काल हटाने हटाया जाए ।उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर सभाकक्ष में दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्य बस स्टेण्ड पर साफ - सफाई तथा बुकिंग कार्य हेतु नगर निगम सागर को निर्देशित किया कि साफ सफाई के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य बस स्टेण्ड पर स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से बूम बैरियर , कैशलेस फास्ट कार्ड टाईप सिस्टम डेव्हलप करवाये जाने पर चर्चा करने के उपरांत कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से  उक्त कार्य  शीघ्रता से कराया जाए।
मुख्य बस स्टेण्ड पर अस्थायी रूप से दुकान लगाने हेतु अनुमति के आवेदनों पर चर्चा कर परीक्षण करने के निर्देश दिए।  आचार्य श्री विद्यासागर बस स्टेण्ड की साफ - सफाई एवं दुकानों के किराये की समीक्षा की गई ।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे ,ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष पांडे, 
अतुल दुबे मौजूद थे। 
Share:

SAGAR : अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, चाकू लेकर दौड़ी महिला , पुलिस ने छुड़ाया

SAGAR : अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा,  चाकू लेकर दौड़ी महिला , पुलिस ने छुड़ाया


सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)। 
स्मार्ट सिटी द्वारा विश्वविद्यालय रोड का चौड़ीकरण और नाली का निर्माण किया जा रहा है। चौड़ीकरण करने से सड़क पर स्थित वकील विवेक नागर का दो मंजिला मकान का कुछ हिस्सा जद में आ रहा है। इस हिस्से के अतिक्रमण को हटाने सिटी मजिस्ट्रेट, निगम उपायुक्त अतिक्रमण अपने और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा हो गया।
इस कार्रवाई का विरोध कर रहे मकान मालिक को पुलिस ने पकड़ा और वहां से हटाने लगे तो पति को बचाने के लिए उनकी पत्नी चाकू लेकर दौड़ पड़ी। आखिरकार पुलिस ने समझाइश देकर उससे चाकू छीना।
मकान मालिक वकील विवेक नागर केेके अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही पूर्व सूचना दी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अचानक घर आकर जेसीबी से कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही विवेक ने बताया कि उनका मकान 150 साल पुराना है नजूल के कागज है हाईकोर्ट में 2011 में याचिका दायर की थी जिसका उन्होंने निगम को समिति बनाकर निर्णय लेने का आदेश दिया था लेकिन वह इधर से उधर अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे कुछ नहीं हुआ 2021 में रिट पिटीशन याचिका लगाई थी जिसकी सुनवाई होनी है एसडीएम के लिए भी हमने जानकारी दी लेकिन उन्होंने नहीं सुनी इसलिए हम चाहते  है की कोर्ट में सुनवाई होने तक यह करवाई रोकी जाए।
उधर, अधिकारियों ने कहा, अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस चस्पा कराया गया था। और मकान मालिक के द्वारा जो कागज दिखाए जा रहे है। वह दूसरी जगह के है।

देखे: महिला दौड़ी चाकू लेकर


विश्वविद्यालय रोड से हटाया गया।
लगभग 50 लाख से अधिक का अतिक्रमण
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय रोड से लगभग 50 लाख रूपये की भूमि से अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराई।
नगर दण्डाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिले को अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति, नगर निगम पुलिस विभाग राजस्व विभाग का अमला मौजूद था।                                           
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

भोपाल, जबलपुर, सागर उज्जैन में भी महिला ड्राइविंग केंद्र खोले जाएंगे-परिवहन मंत्री

भोपाल, जबलपुर, सागर उज्जैन में भी महिला ड्राइविंग केंद्र खोले जाएंगे-परिवहन मंत्री

★ राजस्व एवं परिवहन  मंत्री ने गेहलपुर की राजरानी को कराया गृह प्रवेश, गेहलपुर और कंदेला में नल जल योजना का किया भूमिपूजन 


सागर ।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गेहूंरास के गेहलपुर गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तहत महिला हितग्राही राजरानी के आवास का फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया,   गेहूंरास गांव की सरपंच हेमलताध् हेमंत सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अब हर गरीब व्यक्ति का अपना खुद का मकान  होगा इसके साथ ही सरकार ने  स्वामित्व योजना लागू की गई है इसके अंतर्गत अब हर व्यक्ति का अपने घर जमीन पर स्वम का अधिकार होगा। जिससे वह बैंक से होम लोन भी ले सकेगे,।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके साथ ही साथ ही उन्होंने गेहलपुर  गांव में 29 लाख रूपये की लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया साथ ही ₹10 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आवास योजना के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र सौंपे साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों को चेक भी वितरित किये  इसके साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन अंतर्गत सूखा खाद्यान्य, दाल और खाद्य तेल का भी वितरण किया,  इसके बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत हड़ा के  कंदेला गांव में 35 लाख रुपए की नल जल योजना का भूमि पूजन किया!
 परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी  कि परिवहन विभाग में नए नवाचार कर रहे हैं अभी मध्यप्रदेश में बसों के परिचालन में अंतराल बहुत कम है अब अंतराल को बढ़ाया जा रहा है, साथ ही महिलाओं के लिए अलग से ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खुलवा रहे हैं अभी पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र इंदौर में खोला गया है अब  भोपाल,जबलपुर,उज्जैन, सागर में भी महिला ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खोले जाएंगे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : कोरोना के 30 नए केस, 12 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज, बिना मास्क पर चालान

सागर : कोरोना के 30 नए केस, 12 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज, बिना मास्क पर चालान


सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। सागर जिले में लंबे अंतराल के बाद फिर कोरोना विस्फ़ोट सामने आया है। बीते 24 घण्टे में 30 नए केस दर्ज हुए हैं। वही 12 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए। 
जिले में बीते 11 महीनों में 5748 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं वहीं 153 मौत हो चुकी हैं। जबकि 5468 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सागर में जिला प्रशासन  ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक  बाजार बंद रखने और पूरे जिले में 144 धारा के तहत प्रतिबंध जारी किए है। 

बिना मास्क लगाये आने जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चालान
कलेक्टर श दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार वर्तमान में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये नगर निगम द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से बडी कार्यवाही करते हुये सिविल लाईन चैराहे पर बिना मास्क लगाये घूमने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चलानी कार्यवाही की है साथ ही उन्हें समझाईस दी गई कि अभी कोरोना का खतरा गया नहीं है ऐसे में मास्क ही उससे बचने का आवश्यक उपाय है इसलिये घर से निकलते समय मास्क आवश्यक रूप से लगाये ताकि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव कर सकें।
सिविल लाईन चैराहा पर उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने यातायात पुलिस एवं नगर निगम के कर्मचारियों के साथ बिना मास्क लगाये आने जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व चलानी कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घर से निकलते समय चहेरे पर आवश्यक रूप से मास्क लगाये एवं भीड़ भाड वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और हाथो को सेनेटाईज करते रहे जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा जरुरु है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा

धार। लोकायुक्त पुलिस इन्दोर ने धार जिले के राजोद में एक पटवारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। प्रकाश पिता कचरा सिर्वी, निवासी राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार ने 16 मार्च को जमीन नामांतरण के लिए एक आवेदन दिया था। लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर, आरोपित मो.रफीक खान उम्र 47 वर्ष पटवारी, हल्का नंबर-2, ग्राम राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार की शिकायत की थी। आवेदक प्रकाश के पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को आवेदक की मां एवं आवेदक सहित पांच भाइयों के नाम नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में चार लाख की रिश्वत की मांग की। शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया।
 ग्राम राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय में पटवारी को आवेदक से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लोकायुक्त की टीम आगामी कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त दल में डीएसपी आनंद यादव, निरीक्षक सुनील उईके, आरक्षक प्रमोद यादव, चंद्रमोहन बिष्ट, शिवप्रकाश पाराशर, आशीष नायडू, शामिल हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive