Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शादी विवाह के स्थलों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नगरनिगम ने सालाना फीस तय की

शादी विवाह के स्थलों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नगरनिगम ने सालाना फीस तय कीसागर। (तीनबत्त्ती न्यूज़)। शासन ने  विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है । जिसमें नगर निगम सीमान्तर्गत 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित होने की क्षमता रखने वाले समस्त स्थान जैसे होटल/ भूखण्ड / फार्म/ सामुदायिक केन्द्र / भ्वन / क्लब / बैक्वेंट हाॅल / धर्मशाला  इत्यादि जो कि विवाह, सगाई, बारात घर, जन्मदिवस एवं अन्य प्रकार के सामाजिक समारोह जैसे उत्सव...
Share:

निलंबित तहसीलदार की बहाली, परन्तु दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी, साग़र कमिश्नर ने

निलंबित तहसीलदार की बहाली, परन्तु दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी, साग़र कमिश्नर नेसागर । सागर संभाग के कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने छतरपुर जिले के तत्कालीन बक्सवाहा एवं घुवारा तहसीलदार श्री त्रिलोक सिंह पुषाम को निलंबन से बहाल करते हुए उनकी आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति अधिरोपित की है। तहसीलदार श्री पुषाम को 28 नवंबर 2020 को निलंबित किया गया था।  कमिष्नर श्री शुक्ला ने श्री त्रिलोक सिंह पुषाम की अंकित पुत्र...
Share:

सागर जिले में कोरोना के 33 नए केस, अब तक 5718 केस दर्ज

सागर जिले में कोरोना के 33 नए केस, अब तक 5718 केस दर्जसागर। सागर जिले में लंबे अंतराल के बाद फिर कोरोना विस्फ़ोट सामने आया है। बीते 24 घण्टे में 33 नए केस दर्ज हुए हैं। जिले में बीते 11 महीनों में 5718 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं वहीं 153 मौत हो चुकी हैं। जबकि 5456 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सागर में जिला प्रशासन जल्द ही सख्त कदम उठा सकता है।साग़र जिले में आज बुधवार का कोरोना बुलेटिन देखेhttps://www.facebook.com/watch/?v=185080553382462---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

SAGAR: 136 आरक्षकों की पदोन्नति

SAGAR: 136 आरक्षकों की पदोन्नतिसाग़र। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिले के 136 आरक्षकों के पदोन्नति के आदेश जारी किए है। देखे सूची।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885-----------------------------...
Share:

नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की सतत सलाह दें : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की सतत सलाह दें : मंत्री  भूपेन्द्र सिंहभोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री Bhuppendra Siingh ने कहा है कि सभी नगरीय निकायों में निकाय के वाहनों के माध्यम से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने की सलाह सतत रूप से दी जाये। प्रत्येक दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग एवं उपभोक्ताओं द्वारा मास्क के उपयोग संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित हो। ट्रेफिक चौराहों पर लाउडस्पीकर से मास्क का उपयोग करने और...
Share:

विधानसभा के बजट सत्र में सागर के विकास से जुड़े मामलों को उठाया: विधायक शेलेन्द्र जैन

विधानसभा के बजट सत्र में सागर के विकास से जुड़े मामलों को उठाया: विधायक शेलेन्द्र जैनसागर।  विधायक शेलेन्द्र जैन का मानना है कि  विधानसभा के बजट सत्र में इस दफा सागर के विकास से जुड़े मामलों को उठाने और उनके क्रियान्वयन की दृष्टि से काफी सफल रहा है। कई महत्वपूर्ण घोषणाएं जैसे बीएमसी में कैथ लेब, आरओबी ब्रिज, बीएलसी की किश्त आदि जारी किए जाने निर्णय हुए। विधायक जैन ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि विधानसभा सत्र में मुद्दे उठाने से सकारात्मक...
Share:

श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव सम्पन्न, सन्तोष बने अध्यक्ष और उमेश सराफ मन्त्री

श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव सम्पन्न, सन्तोष बने अध्यक्ष और उमेश सराफ मन्त्रीसाग़र। श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद एवं सचिव पद के चुनाव 16 मार्क्च्  को श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं संपन्न हुए । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । यह चुनाव वोटिंग के माध्यम से पहली बार आयोजित किया गया । जिसमें जिसमें समाज...
Share:

सागर तालाब: डिसिल्टिंग के काम देरी, विधायक शेलेन्द्र जैन ने लगाई फटकार, कम्पनी को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

सागर तालाब: डिसिल्टिंग के काम देरी, विधायक शेलेन्द्र जैन ने लगाई फटकार,  कम्पनी को नोटिस जारी करने के दिये निर्देशसागर । विधायक शैलेंद्र जैन, आयुक्त नगर निगम राम प्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने सागर तालाब में चल रहे गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य  निरीक्षण किया। इसकी एजेंसी अश्वत्थ इंफ्राटेक कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रणाली पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यदि आप इस तरह से काम...
Share:

www.Teenbattinews.com