शादी विवाह के स्थलों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नगरनिगम ने सालाना फीस तय की

शादी विवाह के स्थलों का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नगरनिगम ने सालाना फीस तय की



सागर। (तीनबत्त्ती न्यूज़)। शासन ने  विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है । जिसमें नगर निगम सीमान्तर्गत 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित होने की क्षमता रखने वाले समस्त स्थान जैसे होटल/ भूखण्ड / फार्म/ सामुदायिक केन्द्र / भ्वन / क्लब / बैक्वेंट हाॅल / धर्मशाला  इत्यादि जो कि विवाह, सगाई, बारात घर, जन्मदिवस एवं अन्य प्रकार के सामाजिक समारोह जैसे उत्सव / प्रदर्शनी /कन्वेंशन / गरबा उत्सव/ नववर्ष आयोजन इत्यादि के लिये उपयोग किये जाते हो। उनका पंजीयन कराना आवश्यक है। जिसके लिये शासन द्वारा पंजीयन एवं उपभोग की अनुज्ञा की शर्ते एवं आवेदन केाई भी व्यक्ति, संस्था अथवा, कंपनी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि जो नगर पालिक निगम सीमा में स्थित विवाह स्थल का पंजीयन एवं उपभोग करना चाहता है अथवा पहिले से उस स्थल का उपयोग विवाह स्थल के लिये कर रहे है उसे निर्धारित प्ररूप-क में आवेदन के साथ आवश्यक जानकारी जो (नगर निगम की बाजार शाखा ) में उपलब्ध है जो देकर पंजीयन करा सकते है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पंजीयन हेतु विवाह स्थल क्षेत्रफल अनुसार न्यूनतम पंजीयन एवं उपभोक्ता शुल्क श्रेणीवार निर्धारित किया गया है जैसे विवाह स्थल की श्रेणी-1 में 500 से 1000 वर्गमीटर तक नगर निगम सीमा में पंजीयन शुल्क (पंजीयन कराते समय एक बार) रू. 4000/- एवं उपभोक्ता शुल्क वार्षिक दर से रू. 3000/- निर्धारित किया गया है इसी प्रकार श्रेणी-2 में पंजीयन शुल्क 1000 से 1500 वर्गमीटर तक रू. 5000/- एवं उपभोक्ता शुल्क रू 3500/-, श्रेणी-3 में पंजीयन शुल्क 1501 से 2500 वर्गमीटर तक रू. 7500/- एवं उपभोक्ता शुल्क रू. 7000/-, श्रेणी-4 में पंजीयन शुल्क 2501 से 5000 वर्गमीटर तक रू. 10000/- उपभोक्ता शुल्क रू. 9000/-  एवं श्रेणी-5 में पंजीयन शुल्क 5000 वर्गमीटर से अधिक पर रू. 12500/- एवं उपभोक्ता शुल्क रू. 8000/- निर्धारित किया गया है और पंजीयन न कराने पर संबंधित संस्थाओं के विरूद्व रू. 10000/- की जुर्माना राशि निर्धारित की गई है।
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने 6 जनवरी 2021 से शासन द्वारा विवाह स्थल का पंजीयन कराया जाना आवश्यक किया गया है जिसके लिये शासन द्वारा नियम एवं शर्ते तथा पंजीयन शुल्क भी क्षेत्रफल अनुसार निर्धारित किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी नगर निगम की बाजार शाखा में उपलब्ध है जहाॅ पंजीयन कराने संचालक  एवं संस्थायें जानकारी लेकर आवश्यक रूप से पंजीयन कराये ताकि भविष्य में पंजीयन को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

निलंबित तहसीलदार की बहाली, परन्तु दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी, साग़र कमिश्नर ने

निलंबित तहसीलदार की बहाली, परन्तु दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी, साग़र कमिश्नर ने

सागर । सागर संभाग के कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने छतरपुर जिले के तत्कालीन बक्सवाहा एवं घुवारा तहसीलदार श्री त्रिलोक सिंह पुषाम को निलंबन से बहाल करते हुए उनकी आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति अधिरोपित की है। तहसीलदार श्री पुषाम को 28 नवंबर 2020 को निलंबित किया गया था।  

कमिष्नर श्री शुक्ला ने श्री त्रिलोक सिंह पुषाम की अंकित पुत्र गणेष प्रसाद यादव निवासी बक्सवाहा की पानी की टंकी में डूबने से मृत्यु पर देय आर्थिक सहायता राषि 4 लाख रूपये का भुगतान असफल होने पर, पुर्नभुगतान के लिए कोई प्रयास न करने पर एवं प्राकृतिक प्रकोप, खरीफ फसल सूखा एवं अतिवृष्टि के 91,88,150 रूपये के देयक के असफल भुगतान में कोई रूचि न लेने पर आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी है।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                      
Share:

सागर जिले में कोरोना के 33 नए केस, अब तक 5718 केस दर्ज



सागर जिले में कोरोना के 33 नए केस, अब तक 5718 केस दर्ज


सागर। सागर जिले में लंबे अंतराल के बाद फिर कोरोना विस्फ़ोट सामने आया है। बीते 24 घण्टे में 33 नए केस दर्ज हुए हैं। जिले में बीते 11 महीनों में 5718 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं वहीं 153 मौत हो चुकी हैं। जबकि 5456 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सागर में जिला प्रशासन जल्द ही सख्त कदम उठा सकता है।

साग़र जिले में आज बुधवार का कोरोना बुलेटिन देखे
https://www.facebook.com/watch/?v=185080553382462


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

SAGAR: 136 आरक्षकों की पदोन्नति

SAGAR: 136 आरक्षकों की पदोन्नति



साग़र। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सागर जिले के 136 आरक्षकों के पदोन्नति के आदेश जारी किए है।


देखे सूची।




















---------------------------- 










www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------


Share:

नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की सतत सलाह दें : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

नागरिकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की सतत सलाह दें : मंत्री  भूपेन्द्र सिंह

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री Bhuppendra Siingh ने कहा है कि सभी नगरीय निकायों में निकाय के वाहनों के माध्यम से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने की सलाह सतत रूप से दी जाये। प्रत्येक दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग एवं उपभोक्ताओं द्वारा मास्क के उपयोग संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित हो। 

ट्रेफिक चौराहों पर लाउडस्पीकर से मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में उद्घोषणा की व्यवस्था की जाये। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी नगर निगम आयुक्तों, संभागीय संयुक्त संचालकों और मुख्य नगर पालिक अधिकारियों को दिये हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

विधानसभा के बजट सत्र में सागर के विकास से जुड़े मामलों को उठाया: विधायक शेलेन्द्र जैन

विधानसभा के बजट सत्र में सागर के विकास से जुड़े मामलों को उठाया: विधायक शेलेन्द्र जैन


सागर।  विधायक शेलेन्द्र जैन का मानना है कि  विधानसभा के बजट सत्र में इस दफा सागर के विकास से जुड़े मामलों को उठाने और उनके क्रियान्वयन की दृष्टि से काफी सफल रहा है। कई महत्वपूर्ण घोषणाएं जैसे बीएमसी में कैथ लेब, आरओबी ब्रिज, बीएलसी की किश्त आदि जारी किए जाने निर्णय हुए। 

विधायक जैन ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि विधानसभा सत्र में मुद्दे उठाने से सकारात्मक नतीजे विकास से जुड़े मुद्दों और अन्य मसलों पर मिलते है। उन्होंने उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सागर के लिए बीएमसी में कैथ लेब खोलने की घोषणा मन्त्री विश्वास सारंग ने की ।
ध्यानाकर्षण के माध्यम से सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शुरू करने का मामला उठाया था। उन्होंने बताया कि कि सागर  संभागीय मुख्यालय पर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं परंतु सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के अभाव में जैसे कार्डियोलॉजी, कार्डियो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, गैस्ट्रो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विभागों के ना होने के कारण बुंदेलखंड के लोगों को विधिवत इलाज नहीं मिल पाता है इसके लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है । सुपर स्पेशलिस्टी सेवाओं के अभाव में उक्त विभागों में लगभग प्राथमिक उपचार हो पा रहे हैं अतः अभी प्रारंभिक तौर पर हृदय रोग के इलाज हेतु कैथ लैब प्रारंभ किया जाए और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को विधिवत चालू किया जाए जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वही pwd मन्त्री गोपाल भार्गव ने बायपास बनाने की सहमति दी। वही दो आरओबी स्वीकृत किये। संजय ड्राइव से कनेरा देव मसानझिरी तक सीसी रोड निर्माण एवं सागर विधानसभा क्षेत्र से लगे हुए दो महत्वपूर्ण रेलवे ओवर ब्रिज को बजट में शामिल किया गया। 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल साग़र  सहित पूरे एमपी में अधिकारियों और कर्मचारियों को आवासो की कमी है। वही जेलों में क्षमता से अधिक कैदी है। इस दिशा में काम होना चाहिए। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गम्भीरतापूर्वक इनको आगामी समय  सुलझाने की बात कही। वही बीएलसी की किश्त रुकी होने से हितग्राहियों को होने वाली परेशानी को भी सत्र में उठाया।  मुख्यमंत्री ने किश्त की राशि जारी करने के निर्देश दिए है। 
उन्होंने कहा कि साग़र में आने वाले वषों में तस्वीर बदली मिलेगी। निर्माण कार्यो का लगातार निरीक्षण कर इनको समय सीमा में कराने की दिशा में लगा हूँ। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव सम्पन्न, सन्तोष बने अध्यक्ष और उमेश सराफ मन्त्री

श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव सम्पन्न, सन्तोष बने अध्यक्ष और उमेश सराफ मन्त्री

साग़र। श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद एवं सचिव पद के चुनाव 16 मार्क्च्  को श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं संपन्न हुए । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । यह चुनाव वोटिंग के माध्यम से पहली बार आयोजित किया गया । जिसमें जिसमें समाज के लोगो द्वारा 75% वोटिंग की गई । अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार संतोष जड़िया, राजकुमार सोनी केशव सोनी एवं मंत्री पद के लिए उमेश सराफ, कैलाश बड़ोनिया थे पहली बार चुनाव वोटिंग के माध्यम से होने के कारण समाज के प्रत्येक व्यक्ति मैं उत्साह था । बुंदेलखंडीय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद पर  संतोष जड़िया एवं सचिव पद पर उमेश सराफ निर्वाचित हुए । कोषाध्यक्ष पद कृपा सोनी खुरई वाले, उपाध्यक्ष पद पर विनोद सोनी एवं सह मंत्री लवेश सोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।निर्वाचन अधिकारी  श्री पवन जड़िया, एड. पूरनलाल बड़ोनिया, श्री रज्जन जड़िया, श्री मनोहर लाल सोनी एवं मुरालीलाल सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर तालाब: डिसिल्टिंग के काम देरी, विधायक शेलेन्द्र जैन ने लगाई फटकार, कम्पनी को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

सागर तालाब: डिसिल्टिंग के काम देरी, विधायक शेलेन्द्र जैन ने लगाई फटकार,  कम्पनी को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

सागर । विधायक शैलेंद्र जैन, आयुक्त नगर निगम राम प्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने सागर तालाब में चल रहे गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य  निरीक्षण किया। इसकी एजेंसी अश्वत्थ इंफ्राटेक कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रणाली पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यदि आप इस तरह से काम करेंगे तो आगामी 3 वर्षों में भी डी सिल्टिंग का कार्य पूर्ण नहीं कर पाएंगे।  यदि आप ने कार्य की गति को तेज नहीं किया तो हम कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे । उन्होंने तत्काल आयुक्त नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी सीईओ को कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।  उन्होने  कार्य के प्रगति की जानकारी ली।  जिस में जानकारी लगी की कंपनी को लगभग 9 लाख क्यू मीटर खुदाई करना है जिसमें से अब तक कुल 2 लाख क्यूबिक मीटर की खुदाई ही कर पाए हैं जो बेहद कम है । शेष सात लाख लगभग क्यूबिक मीटर खुदाई को आगामी 2 माह में पूर्ण करना है ।  इसके लिए विधायक शैलेंद्र नगर निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सीईओ ने कड़े शब्दों में विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है जिसे हमें 2 माह के भीतर पूर्ण करना है।  इसके लिए आपको 2 महीने क्या कार्य सूचित करिए और प्रतिदिन के हिसाब से उसे पार्टी 24 घंटे काम करिए।  इस कार्य की आयुक्त नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी सीओ तालाब पर कार्य की प्रतिदिन सुबह-शाम समीक्षा करेंगे और प्रतिदिन के कार्य को 2 माह के अनुपात में बांट देंगे कि 60 दिनों के अंदर यह कार्य पूर्ण हो जाए । यदि 1 सप्ताह इस गति और इस अनुपात से कार्य नहीं किया तो इनका टेंडर टर्मिनेट कर इनकी बैंक एफडी वगैरह है राजसात कर दी जाएगी । कंपनी को दिन-रात काम करने के निर्देश दिए गए हैं विधायक जैन ने कहा कि यह तालाब पुरखों की विरासत है और इससे हम सभी लोगों की आस्था और भावनाएं जुड़ी हुई है यदि इसके साथ खिलवाड़ किया तो आप समझ लीजिए आप हमारे दुश्मन बन जाएंगे । आपको हमने समय सीमा में कार्य करने के लिए कार्य सौंपा है उसे आपको करना ही होगा उन्होंने आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।  समीक्षा में जानकारी लगी की मोगा बंधान पर एक माह पूर्व हाइड्रोलिक गेट लगाए जाने का कार्य किया जाना था जो लगभग 1 माह बाद आज शुरू हो पाया है इसके लिए 2 माह के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ऐसा कथन कंपनी द्वारा दिया गया है।  नाला टैपिंग की समीक्षा करने पर पाया गया कि अब तक मात्र 200 मीटर नाला टैपिंग कंपनी के द्वारा किया गया है जो कि बेहद कम है । इस विषय को लेकर विधायक जैन आयुक्त नगर निगम स्मार्ट सिटी सी ई ओ ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि यदि आप इस तरह से काम करेंगे आपके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। अभी लगाई गई मशीनरी पर भी कंपनी के लोगों को निर्देशित किया गया कि अब आप 24 घंटे के हिसाब से कार्य करें और मशीनरी को आवश्यकतानुसार बढ़ाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


समीक्षा बैठक हुई

 लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के प्रगतिशील कार्यों का स्थल निरीक्षण के पहले नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त आर पी अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत ने लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के कार्यालय में संबंधित अधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली। 

विधायक श्री जैन ने लेक ऐजेंसी के अधिकारियों से अब तक हुए झील के डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग आदि कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं धीमी कार्यगति को देखते हुए लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यगति बढ़ाने के निर्देश दिये अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्यवाही के भी निर्देश दिये। साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लाट निर्माण कार्य प्रारंभ करने को भी कहा ताकि नागरिकों को मोंगाबधान से निकलने वाला ट्रीटेड वाटर मिले जिसका उपयोग इरीगेशन व अन्य कार्यो में किया जा सके। 

निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री अहिरवार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की आगामी लगभग 55 दिनों में डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु प्रत्येक दिन में कितना कार्य करना होगा इसकी विस्तृत जानकारी व कार्ययोजना तैयार कर अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारी तत्काल प्रस्तुत करें व प्रतिदिन अनुसार कार्यलक्ष्य सुनिष्चित कर प्राप्ति हेतु अनुपालन करें। जिसकी फिजिकल माॅनीटरिंग प्रतिदिन हमारे द्वारा की जायेगी।

सीईओ श्री सिंह ने डीसिल्टिंग, नाला टैपिंग, मोंगाबधान निर्माण कार्य हेतु आवश्यक मेन पावर, मशीनरी एवं नाला टैपिंग पाइप सहित अन्य मटेरियल आदि की उपलब्धता सुनिष्चित करने के निर्देश अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारीयों को देते हुए कार्यगति बढ़ाने को कहा। साथ ही झील के चल रहे विभिन्न कार्यों हेतु अलग-अलग टीमों को लगाने हेतु कहा, जिनके मैनेजर प्रतिदिन कार्यलक्ष्य प्राप्ति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।     

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive