छतरपुर: शासकीय उमावि स्कूल का प्राचार्य निलंबित


छतरपुर: शासकीय उमावि स्कूल का प्राचार्य निलंबित

सागर ।सागर संभाग के कमिश्नर  मुकेश शुक्ला ने छतरपुर जिले के शासकीय उमावि स्कूल भगवां के प्राचार्य  बीएल प्रजापति को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यविमुखता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री प्रजापति का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री प्रजापति को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : वनस्पति में मिलावट करने वाली तेल कम्पनी के आरोपी भागीदार को छह माह का सजा

SAGAR : वनस्पति में मिलावट करने वाली तेल कम्पनी के आरोपी भागीदार को  छह माह का सजा


सागर। न्यायालय-श्रीमान कर्नल सिंह श्याम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर के न्यायालय ने आरोपी नेमीचंद पिता कन्हैयालाल अग्रवाल को धारा 16(1)(क)(आई) एवं 16(1सी)  खाद्य अपमिश्रण अधिनियम में दोषी पाते हुए 06-06 माह का साधारण कारावास एवं 1500-1500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। राज्य शासन की ओर से सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सचिन गुप्ता ने शासन का पक्ष रखा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अभियोजन मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि  दिनांक 19.09.2007 को दोपहर करीब 12ः15 बजे खाद्य निरीक्षक द्वारा नमकमंडी कटरा बाजार, सागर स्थित एस.आर ट्रेडर्स पर निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए। निरीक्षक अधिकारी द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया तो दुकान में घी, तेल, वनस्पति आदि विक्रय हेतु रखे हुए थे, उन्हे गोल्ड वनस्पति में मिलावट होने की शंका हुई  उन्होने गोल्ड वनस्पति का नमूना जांच हेतु समक्ष गवाहन पंचनामा बनाकर लिया। एस.आर. टेªेडर्स के संचालक ने बताया कि उन्होने उक्त वनस्पति के.एस. आॅयल्स लिमिटेड फैक्ट्री मुरैना से क्रय किये है और सामान की रसीद एवं बिल संलग्न किये गये। उक्त नमूना को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगषाला भोपाल भेजा गया। जिसमें उक्त नमूना मानक स्तर का न होकर अपमिश्रित पाया गया। जिसमें के.एस. आॅयल्स लिमिटेड फैक्ट्री इंडस्ट्रीयल एरिया, ए.बी. रोड मुरैना म.प्र. के प्रोपराईटर/भागीदार अभियुक्त नेमीचंद अग्रवाल एवं एक अन्य व्यक्ति के विरूद्ध खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम की धारा 16(1)(क)(आई) एवं 16(1सी) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में विचारण के दौरान के.एस. आयल लिमिटेड मुरैना ने वनस्पति के सेम्पल के दूसरे भाग की जांच केन्द्रीय खाद्य प्रयोगषाला में करवायी जहां पर भी उक्त नमूना अपमिश्रित पाया गया।  अभियोजन ने मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण को अभियुक्त के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित कराया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी नेमीचंद पिता कन्हैयालाल अग्रवाल को धारा 16(1)(क)(आई) एवं 16(1सी) खाद्य अपमिश्रण अधिनियम में दोषी पाते हुए 06-06 माह का साधारण कारावास एवं 1500-1500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

आत्महत्या करने चढ़ा पेड़ पर, मधुमक्खियों ने काटा तो हुआ घायल.

आत्महत्या करने चढ़ा पेड़ पर, मधुमक्खियों ने काटा तो हुआ घायल..


भोपाल। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति घरेलू कारणों से परेशान होकर आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ा। वह  आत्महत्या  करता इसके पहले ही उसे मधु मक्खियों ने काट लिया। जिससे वह घायल हो गया। डायल 100 को खबर लगते ही उसने अस्पताल पहुचाया। 
मामला आलीराजपुर का है। जहां  आत्महत्या के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक मधुमक्खियों के काटने से  घायलहुआ। उसे  डायल-100 सेवा ने  अस्पताल पहुचाया। 
जानकारी के मूताबिक  आज  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला अलीराजपुर थाना उदयगढ़ के अंतर्गत ग्राम-बड़ी जुवारी के पास एक व्यक्ति को मधुमक्खियों ने काट लिया है।  जो आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.03 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक मूल सिंह, सैनिक माधव सिंह और पायलेट भीम सिंह चौहान द्वारा मौके पर पहुचे। उन्होंने बताया एक व्यक्ति अपने पारिवारिक व निजी कारणों से आत्महत्या करने के लिए  पेड़ पर चड़ा हुआ था उसे से मधुमक्खियों ने काट लिया था । घायल व्यक्ति को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल जोबट लाया गया।फिलहाल घायल युवक सुरक्षित है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दमोह विधानसभा उपचुनाव: 17 अप्रैल को वोटिंग, गिनती 2 मई को

दमोह विधानसभा उपचुनाव: 17 अप्रैल को वोटिंग, गिनती 2 मई को

सागर ।भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55-दमोह के रिक्त पद को भरने के लिये कार्यक्रम जारी किया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि जारी कार्यक्रम अनुसार अधिसूचना का प्रकाशन 23 मार्च 2021 को किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 30 मार्च तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 31 मार्च को की जायेगी। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी 3 अप्रैल तक की जा सकेगी। मतदान 17 अप्रैल और मतगणना 2 मई 2021 को होगी ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

दलबदल के चलते हुई थी सीट खाली

दमोह से विधायक राहुल लोधी ने अक्टूबर महीने में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके चलते यह सीट खाली हुई थी। राहुल को शिवराज सरकार ने वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन का चेयरमैन बना दिया था। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया को हराया था। 
भाजपा से राहुल लोधी की उम्मीदवारी तय है। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पिछले दिनों दमोह में राहुल की उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके है। भाजपा के  इस फैसले से जयंत मलैया नाराज बताए जाते है।  दूसरी तरफ कांग्रेस में कई दावेदार सामने आए है। कॉंग्रेस के प्रत्याशी पर सभी की नजरें टिकी है । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : मेला, बड़े आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक, मास्क नहीं लगाने पर होगा चालान : कलेक्टर ★ क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न


SAGAR : मेला, बड़े आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक, मास्क नहीं लगाने पर होगा चालान : कलेक्टर

★ क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न
★ महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग ,72 घंटे रहना होगा आइसोलेट

सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)।  साग़र जिले में बड़े मेले एवं आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ उन्हें 72 घंटे आइसोलेट रहना होगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक दिए। इस अवसर का पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से ही रोको टोको अभियान प्रारंभ कर मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों के लिए सशर्त अनुमति जारी की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश दिया कि सागर, बीना स्टेशनों पर आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाये एवं उनका रिकार्ड संधारित किया जाये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में चलने वाली कचरा गाड़ियों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरआरटी एवं एमएमयू टीमों का गठन करने के निर्देश दिए जो संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्र में जाकर कांटैक्ट हिस्ट्री जानकर उन्हें आइसोलेट करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आइसोलेट व्यक्ति एवं होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से सतत मॉनिटरिंग ही जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये अटल पार्क में 100 व्यक्तियों से अधिक को प्रवेश ना दिया जाए साथ ही स्विमिंग पूल को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने निर्देश दिए कि बड़ी दुकानों में बगैर मास्क के प्रेवेश ना दिया जाए एवं सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट और रस्सी बांधें एवं एक एक मीटर की दूरी पर गोले बनाकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराएँ।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थिति में आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन करने का सख्ती से पालन कराया जाए अन्यथा की स्थिति में पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने निर्देश दिए कि विशेष रूप से संक्रमित व्यक्ति के क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराया जाए।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नायब तहसीलदार का रीडर ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस साग़र की कार्यवाही

नायब तहसीलदार का रीडर ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस साग़र की कार्यवाही


साग़र। लोकायुक्त पुलिस सागर ने केसली तहसील के नायब तहसीलदार के रीडर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो  गिरफ्तार किया है। जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि केसली के नायब तहसीलदार के रीडर कृष्ण कांत मसराम सहा. ग्रेड-3  को  राजु चोरसिया नि. ग्राम--सहजपुर से  2500/- रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है । तहसील कार्यालय केसली में यह कार्यवाही हुई है। आवेदक से उसके  पिता के नाम की ज़मीन नामांतरण के लंबित प्रकरण के निकाल के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई। निरीक्षक द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग राजू ने तीन माह से आवेदन नामांतरण के लिए  दिया था। रीडर दारा उसे अटकाया जा रहा था। रीडर ने 3500 रुपये मांगे थे। जिसकी  शिकायत लोकायुक्त में की थी।  आज उसे ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

भोपाल : नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म , आरोपी पिता को आजीवन कारावास

भोपाल : नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म ,आरोपी पिता को आजीवन कारावास

भोपाल।  न्‍यायालय श्रीमती वंदना जैन अपर सत्र न्‍यायाधीश के न्‍यायालय ने 08 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्‍संग करने वाले आरोपी सगे पिता श्‍यामू पांडे उम्र 35 वर्ष को धारा 363, 366ए, 376(2) भादवि एवं 5/6 पाक्‍सो एक्‍ट में दोषी पाते हुये धारा 376(2भादवि में आजीवन  सश्रम कारावास एवं 2000 रू  के अर्थदंड एवं धारा 366ए भादवि में 7 वर्ष कारावास सश्रम व 1000 रू अर्थदंड एवं धारा 363 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500 रू  के अर्थदंड से दंडित किया। आरोपी को दी गई आजीवन कारावास की सजा प्राकृतिक जीवनकाल तक रहेगी।शासन की ओर से अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सीमा अहिरवार ने किया। 

मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि दिनांक 29.11.18 को पीडिता उम्र 8 वर्ष की मां ने थाना गौतमनगर में रिपोर्ट लेख कराई कि उसने वर्ष 2013 में श्‍यामू पांडे से तलाक ले लिया था जिससे उसकी एक पुत्री थी, जो पीडिता ही है। दूसरी शादी  करने के बाद फरियादिया अपने दूसरे पति के साथ अपनी पुत्री सहित अपनी दादी के पास रहती थी उसी मोहल्‍ले में आरोपी श्‍यामू पांडे भी रहता था । वह जिस मकान में रहती है वह दो कमरो का था जिसके एक कमरे में वह तथा उसका पति सोता था, तथा दूसरे कमरे में पीडिता अपनी  दादी के साथ सोती थी। दिनांक 28.11.18 को करीब 12 बजे रात में वह सब खाना-पीना खाकर सो गये थे उसकी बेटी पीडिता दादी के पास सो रही थी तभी रात करीब 1:30 बजे उसकी दादी ने आवाज लगाई  कि पीडिता नहीं है, तत्‍पश्‍चात उनहोंने पीडिता को घर में एवं आस-पास तलाश किया , आस पास के लेाग भी जाग गये थे। पीडिता के न मिलने पर रिपोर्ट लिखाने जब थाने गये तभी फरियादी की पडोसन पूजा ने फरियादी  को फोन पर बताया कि पीडिता घर आ गई है, तब उसने घर आकर देखा तो पीडिता  ठंड से कांप रही थी, घबराई एवं डरी हुई थी, तब फरियादिया ने पीडिता से पूछा कि वह कहां गई थी, पीडिता इतनी डरी हुई थी कि उसने रात में कुछ नहीं बताया । दूसरे दिन जब फरियादिया ने पीडिता से प्‍यार से पूछा तो पीडिता ने बताया कि पापा श्‍यामू उसे रात में सोते में से गोदी में उठाकर रेलवे लाईन पटरी के किनारे ले गये थे। जहां पर पीडिता की नींद खुल गई तो पापा उसे जमीन पर लेटाकर उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पीडिता के चिल्‍लाने पर पापा उसे वहीं छोडकर भाग गये थे और उससे बोले कि घर में दादी और मम्‍मी  नू कुछ पूछा तो कह देना कि बाथरूम करने गई थी। फरियादिया ने  थाने में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  शासन द्वारा उक्‍त प्रकरण को जघन्‍य एवं सनसनीखेज की श्रेणी में चिन्हित किया गया था। न्‍यायालय में अभियोजन ने शासन की ओर से अपने पक्ष रखे, अभियोजन के द्वारा पेश किये गये साक्षियों को विश्‍वसनीय मानते हुये न्‍यायालय द्वारा आरोपी श्‍यामू पांडे को दोषी मानते हुये दंडित किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी क्रिकेट मन्त्री कप :विश्व रिकार्ड में दर्ज, आकाश ने किया माँ को समर्पित विश्व कीर्तिमान

सुरखी क्रिकेट मन्त्री कप :विश्व रिकार्ड में दर्ज, आकाश ने किया माँ को समर्पित  विश्व कीर्तिमान

सागर :( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । सुरखी में आयोजित मन्त्री क्रिकेट कप वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया।  यह कीर्तिमान  किसी एक विधानसभा क्षेत्र में होने वाली  क्रिकेट स्पर्धा में टीमो और खिलाड़ियों की संख्या पर आधारित होने पर बना है। सुरखी में आयोजित स्पर्धा में रिकार्ड 433 टीमों के मध्य में 6500 खिलाड़ियों ने भागेदारी की । यही रिकार्ड का आधार बना। इसके आयोजक परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे और फ़िल्म स्टार आकाश सिह थे। और समापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने पुरस्कार बांटे थे। फ़िल्म लगान की तर्ज पर धोती और सिर में गमछा बांधकर खिलाड़ी मैदान में उतरे थे। 
 
आकाश राजपूत ने लंदन में दर्ज विश्व रिकॉर्ड के अवार्ड को उन्होंने माता पिता के चरणों में समर्पित किया l इस दौरान उन्होंने मां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह के चरणों की धूल को अपने माथे पर भी लगाया l अभूतपूर्व लक्ष्य प्राप्त करने की खुशी में मां ने भी बेटे आकाश को गले लगा कर आशीर्वाद दिया l

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


आकाश के मूताबिक 433 टीमों के मध्य में 6500 खिलाड़ियों ने अपने हुनर के जलवे बिखेरे l 400 आयोजक कमेटी की टीम टूर्नामेंट की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभाले रहे l समुद्र मंथन की तरह पांच मंडलों राहतगढ़, सीहोरा, जैसीनगर,बिलहरा व सुरखी में मैच कराए गए l सिर्फ मैच ही नहीं कराए बल्कि 430 टीमों को बैट और बॉल भेंट किए ताकि उनका खेल निरंतर जारी रह सके l
चूकी  एक विधानसभा क्षेत्र में जिसमें बाहर का कोई खिलाड़ी शामिल ना हो पाया हो ऐसी मंत्री ट्रॉफी प्रतियोगिता अपने आप में अनोखी थी l जाहिर है गूंज विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने वाली संस्थाओं तक पहुंची और विश्व कीर्तिमान बन गया l अब आकाश राजपूत विश्व के ऐसे एकलौते आयोजक बन गए हैं जिन्होंने दुनिया में क्रिकेट का सबसे सबसे बड़ा महाकुंभ कराया l
हालांकि आकाश का कहना है कि क्रिकेट महाकुंभ के आयोजन का उद्देश्य विश्व रिकॉर्ड दर्ज करना नहीं था । उनका लक्ष्य युवाओं को स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूकता के साथ सुरखी की छुपी प्रतिभाओं को बड़ा मंच उपलब्ध कराना था जो सभी के सहयोग से सफल रहा है l टूर्नामेंट का विश्व रिकॉर्ड भी बना है यह अत्यंत खुशी की बात है कि दुनिया के लोग सुरखी व सागर को मंत्री ट्रॉफी प्रतियोगिता के नाम से जानेंगे,। उन्हें में बधाई व साधुवाद देता हूं जिन्होंने मेरे सपनों पर भरोसा जताकर अथक सहयोग किया l आकाश ने बताया कि अब फिल्मी दुनिया छोड़कर जीवन का उद्देश्य सिर्फ मानवता की सेवा है l युवाओं के उत्थान के लिए उनसे ज्यादा से ज्यादा जुड़कर समय की धारा में परिवर्तन लाना है l


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive