Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र: बिजली बिल के बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे, कुछ जगह बनी विवाद की स्थिति

साग़र: बिजली बिल के बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे, कुछ जगह बनी विवाद की स्थिति


साग़र। साग़र शहर में बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ कार्यवाई जारी है। सोमवार को  सिटी डिवीजन की "सिन्हा एंड टीम सिटी सागर" ने बड़े डिफॉल्टरों के खिलाफ़ छेड़ी गई मुहिम से हड़कम्प मच गया। कई डिफाल्टर शाम को बिजली का बिल भरते नजर आए। 
यहां बता दे  सोमवार को नगर संभाग सागर सिटी में मास्स डिस्कोननेक्शन 2.0 होना था ।
सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि सिटी में 10 टीम कार्यपालन अभियंता सिन्हा के अगुवाई में 10 बोलेरा  और 150 अधिकारी और कर्मचारी के साथ सभी टीम शहरभर में बड़े डिफॉल्टर्स के कनेक्शन को विद्युत् पोल से विछेदित करती रही।
इसी दौरान  कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत और सहायक अभियंता कुंदन कुमार के नेतृत्व  में सुनारिया ज्वेलर्स के यहाँ जब विद्युत् चोरी की बकाया राशि जमा न करने के कारण जब टीम डिसकनेक्शन करने पहुची तो तो ज्वेलर्स के परिवार के सभी सदस्य सड़क पर आ गये और अधिकारियो के साथ दुर्व्यवहार करते हुए लाइन नहीं काट पाने की धमकी भी दी।

यहां जब कर्मचारी बिजली के पोल पर चढ़ा तो शासकीय कार्य करने से लाइनमैन को रोका और कार्य  व्यवधान पैदा करने की खबर लगते ही सिटी ई ई सिन्हा अपनी सभी 12 क्लास-2 ऑफिसर्स  को लेकर मोके पर पहूंच कर और बाकी के 40 क्लेरिकल स्टाफ को भी ज़रूरत पड़ने पर आने के लिए रेडी रखते हुए और पुलिस की मदद से कनेक्शन को विचेदित करवाया साथ ही डिफॉल्टर्स उपभोक्ताओं को समझाइश भी दी की शासकीय राजस्व की वसूली में व्यवधान डालने वाले और विवाद पैदा करने वाले उपभोक्ताओं के  खिलाफ पुलिस म भी शासकीय कार्य म बाधा डालने और शासकीय राजस्व को वसूली करने में व्यवधान डालने का केस दर्ज ""सिन्हा एंड टीम सिटी सागर"" करेगी। 

जब डीपी बासमे डाला ताला तो..

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि पिपरिया स्थित निहिल स्विमिंग पूल पर 10000 से ज्यादा की बाकयदारी और टॉप100 बकयदारो में शामिल है । सोमवार को डिस्कोननेक्शन की खबर सुनते ही उसने ट्रांसफार्मर की डीपी बॉक्स में ताला डाल दिया।जब टीम डिस्कोननेक्शन करने पहुंची तो ताला देख कर तोड़ने के प्रयास करने लगी तो वहां उपस्तिथ कर्मचारी ने शाम तक पेमेंट हो जाएगा का आश्वासन दिया।
सहायके अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि शाम तक पेमेंट न होने पर उओभोक्ता का कनेक्शन विचेदित कर बिजली कंपनी की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने का केस दर्ज कर दिया जाएगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मध्य क्षेत्रीय गुजराती खेड़ावाल समाज की कार्यकारिणी का गठन , अनिल धगट, दमोह,अध्यक्ष ,अविनाश दवे, जबलपुर,सचिव

मध्य क्षेत्रीय गुजराती खेड़ावाल समाज की कार्यकारिणी का गठन , अनिल धगट, दमोह,अध्यक्ष ,अविनाश दवे, जबलपुर,सचिव

जबलपुर ।  17 वीं शताब्दि में गुजरात से हीरों के कारोबारी मध्यप्रदेश के पन्ना गुजराती ब्राह्मण परिवार आये ।  इन परिवारों की पहचान गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के नाम से हुई । कालान्तर में ये परिवार, प्रदेश, देश और विदेशों में विस्तारित हो गए ।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसे इन दो हजार परिवारों के लिए लगभग 30 साल पहले गठित सामाजिक संगठन मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, मुख्यालय जबलपुर संचालित है । 
विगत 7 मार्च को संगठन की नवीन कार्यकारिणी के जबलपुर में आयोजित चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए ।

सर्व सहमति से गठित नवीन कार्य कारिणी में एडवोकेट अनिल कुमार धगट दमोह, अध्यक्ष, अविनाश दवे जबलपुर,सचिव चुने गए हैं ।मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के चुनाव संपन्न हुए, चुनाव अधिकारी श्री चंद्रशेखर दवे ने कार्यकारिणी वर्ष 2021 2023 के लिए नई कार्यकारिणी का चयन कराया ।  उपाध्यक्ष श्री गोपाल मेहता जबलपुर, श्री राजेंद्र दवे बिलासपुर,  सहसचिव श्री अनिमेष पंड्या भोपाल, डॉ. नवनीत धगट,सागर, श्रीमति सोनल भट्ट,जबलपुर, कोषपाल श्री आदित्य त्रिवेदी, जबलपुर का निर्विरोध चयन हुआ। कार्यकरिणी सदस्य श्री अनूप पंड्या भोपाल, श्री प्रवीण पंड्या दमोह, श्री अनुराग ठाकर भिलाई,श्री विनीत दवे हटा, श्री छगन भाई दवे छिंदवाड़ा, श्रीमति मोनिका जोशी वाराणसी, श्री अविनाश शुक्ल रायपुर , श्री वीरेश त्रिवेदी नागपुर  जबलपुर से सुधीर पंड्या, दिनेश पंड्या, रमण मेहता, राजेश मेहता,  जबलपुर मंडल ने दो कार्यकरिणी सदस्य के नाम दिए रवि ध्यानी, अनिल दवे,  में सहयोजन श्री अनीश दवे बैंगलोर, एवं श्रीमति नीलम ज्ञानेश जोशी पूना, कोऑप्ट श्री विपिन धगट एवं श्री प्रेम शंकर सेलट । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कार्यकरिणी में सभी स्थानीय संगठन के अध्यक्ष पदेन सदस्य हैं भोपाल श्री अरुण डनायक, सागर श्री संदीप मेहता, हटा श्री कंदर्प त्रिवेदी, दमोह श्रीमति पूनम मेहता, सतना श्री राजेश मेहता, जबलपुर श्री दीपक भट्ट, होशंगाबाद श्री राजकुमार तिवारी, रायपुर श्री अखिल धगट, भिलाई श्री वैभव जोशी, बिलासपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री योगेश भट्ट, वाराणसी श्री पुरषोत्तम पंड्या।समाज की आम सभा में पूर्व मध्य क्षेत्रीय समाज कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री प्रकाश दवे सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

चुनाव में जैन समाज के लोगो टिकिट मिले इसके लिए प्रयास करूंगा : सांसद

चुनाव में जैन समाज के लोगो टिकिट मिले इसके लिए प्रयास करूंगा : सांसद

सागर।  संजोग समिति पिछले 17 वर्षों से सागर जैन समाज में परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्ते बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है एक स्थान पर परिचय पुस्तिका के माध्यम से सैकड़ों हजारों लोगों का आपस में मिलन होता है और रिश्ते तय होते हैं यह सम्मेलन सभी समाजो में आजकल बहुत उपयोगी हो गए हैं। यह बात सागर के सांसद राज बहादुर सिंह ने संजोग समिति के कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा जैन समाज का प्रतिनिधित्व राजनीति में बढ़ना चाहिए लोकसभा विधानसभा के अलावा स्थानीय निकायों में भी जैन समाज के भाजपा से जुड़े नेता प्रत्याशी बने ऐसी में कोशिश करूंगा। जैन समाज पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहती है इसलिए जब स्थानीय निकायों में समिति बनेगी ।उसमें अपनी बात रखूगा समाज के द्वारा इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह से मांग की गई थी की सागर महापौर के चुनाव का टिकट भाजपा से किसी जैन नेत्री को मिले तो उन्होंने कहा कि यह सागर के लिए महत्वपूर्ण है और जो शहर की अच्छी सोच रखता है शिक्षित हो योग्य हो और जनता के बीच में उसकी एप्रोच हो उसे टिकट मिले। उन्होंने कहा भाजपा में निर्णय सामूहिक होते हैं फिर भी वह अपनी बात पार्टी के मंच पर रखेंगे ।इस अवसर पर संजोग 2021 पुस्तिका का विमोचन भी सांसद के साथ भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैना स्टील, अजय लंबरदार, संजय लाटदिनेश बिलहरा, ऋषभ जैन,अशोक जैन और अन्य अतिथियों ने किया ।इस अवसर पर दूसरे सत्र में सागर के पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि  सम्मेलन लड़के लड़कियों की झिझक दूर करता है पहले अलग परिस्थितियां थी अब अलग स्थितियां हैं सागर में संजोग समिति समाज को जोड़ने का काम करती है और आदर्श प्रस्तुत कर रही है एवं लड़के लड़कियों को एक मंच पर बुलाकर प्लेटफार्म दे रही है दूसरे दिन लगभग आधा सैकड़ा युवक- युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और कैसा वर या वधू चाहिए इस संदर्भ में खुलकर अपनी बात रखी ।
परिचय सम्मेलन में पूजा सिंघई तेंदूखेड़ा, डॉली जैन मालथोन, मेघा जैन गढ़ी, प्रियंका जैन केसली, लवली जैन मुंगावली, अपूर्व जैन महरौली, वर्षा जैन रहली, शैलजा जैन, हर्ष जैन भिलाई, आशीष जैन बेंगलुरु, नितिन जैन, शुभम जैन, आदित्य जैन शहडोल, नितेश जैन बटियागढ़, विकास जैन, विकल्प बड़कुल जबलपुर, कार्तिक शाह मुंबई केतन बैसाखिया सागर गौरव जैन रहली आदि ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया ।संजोग समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन रजनीश जैन डीसेंट मुकेश खमकुआ राकेश निश्चय राजेश सरस सपन जैन मनीष नायक आशीष बादल अजीत नायक जयंत जैन,ऋषभ संजय डबडेरा प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे। इस अवसर क्षेत्रीय संयोजको का भी स्वागत किया गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉ हरिसिंह गौर को दिया जाना चाहिए भारत रत्न : रघु ठाकुुुर


डॉ हरिसिंह गौर को दिया जाना चाहिए भारत रत्न : रघु ठाकुुुर

★ मंगल भवन का लोकार्पण , सामुदायिक भवन का भूमिपूजन डां गौर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
★ भवन के लिए भूमि दान करने वाली दानवीर सुमित बाई की प्रतिमा का भी हुआ अनावरण


सागर ।  हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है की शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान देने वाले डॉ हरिसिंह गौर का ग्राम चील पहाड़ी से नाता रहा है ऐसे दानवीर कर्मवीर शिक्षा वीर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए ।इसके साथ ही हमारे देश को एक महान संविधान देने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए । उक्त उदगार बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी ने ग्राम चील पहाड़ी में आयोजित मंगल भवन के लोकार्पण , सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के साथ डॉ हरिसिंह गौर एवं भवन के लिए भूमि दान करने वाली सुमित बाई की प्रतिमा अनावरण अवसर पर व्यक्त किए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे 
समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि डॉ गौर ने अपनी संपूर्ण संपत्ति सागर विश्वविद्यालय को बनाने में लगा दी थी सागर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए वर्ष 2007 मैं पदयात्रा की गई थी। वही जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर केंद्र से सागर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में आप सभी लोगों के सहयोग से सफल हो सके थे ।आने वाले समय में ऐसे महान दानवीर डां गौर जिनके कारण आज सागर का नाम संपूर्ण विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता है ।डॉक्टर गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए पुनः संघर्ष करूंगा और अगर इसमें मेरी जान भी चली जाए तो पीछे नहीं हटूंगा।

आमंत्रित अतिथि जनपद अध्यक्ष देव प्रशांत सिंह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वैभवराज सिंह कुकरेले एवं जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने डॉक्टर गौर के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे शिक्षा लेने तथा उनकी दान वीरता कर्मवीरता को आत्मसात करने का आह्वान किया । कार्यक्रम के शुभारंभ में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सिर पर कलश रख अतिथियों की अगवानी की ।
मंगल भवन परिसर में लगेगे पौधे बनेगा पार्क बच्चे खेल खेलकर बनेंगे शूरवीर , फर्स सीसी रोड भी बनायेगे रघु ठाकुर के अनुरोध पर जिला सीईओ ने की घोषणा
जिला पंचायत सीईओ श्री गढपाले ने कहा कि डॉ गौर के बारे में कहना सूर्य को दिया दिखाने के समान होगा में आज जिस स्थान पर पहुंचा हूं उसमें डां गौर की दी सौगात विश्वविद्यालय में पढ़ कर यहां तक पहुंच पाया हूं उन्होंने कहा कि आदरणीय रघु ठाकुर ने जो सुझाव दिए हैं उनका पालन करते हुए परिसर में पौधारोपण , सीसी रोड ,  बच्चों को खेलने के लिए पर पार्क बनवा दूंगा ।इस संबंध में उन्होंने ग्राम वासियों एवं सरपंच से अनुरोध किया कि मुझे जल्द से जल्द प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।  इस अवसर पर श्याम सराफ , मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा , संतोष सराफ , एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा ,सीईओ सुरेंद्र खरे ,अनुज खटीक चील पहाड़ी सरपंच  प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह परिहार अजय सिंह भगवत सिंह रजनीश सिंह जितेंद्र पटौआ राजेश सिंह सरपंच भूसा  आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अपनी बाउंड्रीवाल तोड़ने परिवहन मंत्री ने खुद दिए निर्देश,सड़क चौड़ीकरण का मामला

अपनी बाउंड्रीवाल तोड़ने परिवहन मंत्री ने खुद दिए निर्देश,सड़क चौड़ीकरण का मामला


★ स्मार्ट सीईओ व निगमायुक्त से कहा-सागर की सुंदरता में कोई रोढ़ा नहीं होना चाहिए
 
सागर ।  सागर शहर के सिविल लाईन से तिली तिराहे तक निर्माणाधीन 30 मीटर चैड़ी सड़क का कार्य प्रगति पर है, स्मार्ट सिटी अंतर्गत सड़क चोड़ी करने की सीमा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए आवंटित बंगला नं. एफ-1 की बाउंड्रीवाल आ रही है।
रविवार को मंत्री राजपूत ने स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल राजपूत व नगर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार को मौके पर बुलाकर नपती अनुसार बाउंड्रीवाल तोड़ने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि शहर हमारा है, सागर को स्वच्छ और सुंदर दिखे यह कत्र्तव्य भी हमारा सबका है। उसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। मंत्री श्री राजपूत ने दोनों अधिकारियों से कहा कि, किसी तरह का संकोच न करें, क्योंकि मंत्री के पहले सागर के जिम्मेदार नागरिक हैं।
इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत, कमलेश बघेल, राजू वैद्य, संतोष तिवारी, पप्पू फुसकेले आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मीडिया के शोर में प्रेस की साख आज भी कायमः केजी सुरेश,कुलपति माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि ★ स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला : " पत्रकारिता का लोक दायित्व" पर चर्चा ★ स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति अलंकरण से पत्रकार विनोद आर्य सम्मानित

मीडिया के शोर में प्रेस की साख आज भी कायमः केजी सुरेश,कुलपति माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि

★ स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति  व्याख्यान माला : " पत्रकारिता का लोक दायित्व" पर चर्चा

★ स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति अलंकरण से पत्रकार विनोद आर्य सम्मानित 


भोपाल ।  सोशल मीडिया और डिजिटल क्रांति के दौर में पत्रकारों की समाज के प्रति संवेदनशीलता और लोक दायित्व का भाव ही प्रेस की पहचान है। प्रेस ने बड़ी हद तक अपनी इस साख को बचाकर रखा है। तकनीक और भाषा के सहारे चलने वाला दुष्प्रचार कभी लोकदायित्व से भरी प्रेस की जगह नहीं ले सकता।इसके बावजूद पत्रकारिता की मुख्य धारा यदि आज कहीं सवालों के घेरे में है तो उसे अपनी सार्थकता बनाए रखने के लिए खुद में बदलाव लाना होगा।प्रदेश के मूर्धन्य  पत्रकार स्व भुवन भूषण देवलिया की स्मृति में हुई व्याख्यान माला में पं. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के.जी. सुरेश  ने प्रमुख वक्ता के रूप में ये विचार व्यक्त किए।

विश्वविद्यालय परिसर में आज  को जूम एप और फेसबुक लाईव पर "पत्रकारिता का लोक दायित्व" विषय पर हुई व्याख्यानमाला में प्रो के.जी. सुरेश के अलावा अमर उजाला डिजिटल के संपादक श्री जयदीप कार्णिक, भारतीय जन संचार संस्थान,दिल्ली के महानिदेशक  श्री संजय द्विवेदी, पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने अपने विचार व्यक्त किए। लगातार दसवें वर्ष हुए इस कार्यक्रम में विषय  प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटैरया ने किया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया और  अजय त्रिपाठी ने श्री देवलिया जी के साथ जुड़ीं यादों के संस्मरण सुनाए।इस अवसर पर सागर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद आर्य को स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार अलंकरण में आंचलिक पत्रकारों के लिए ग्यारह हजार रुपए नकद, शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह दिया जाता है। मंच संचालन युवा पत्रकार आदित्य श्रीवास्तव ने किया।

प्रो.के.जी.सुरेश ने कहा कि कोई भी नागरिक अभिनंदन हमेशा प्रायोजित सम्मानों से ज्यादा मूल्यवान होता है। नागरिक अभिनंदन की कसौटी हमेशा ठोस होती है। मुझे स्व देवलिया जी से मिलने का अवसर तो प्राप्त नहीं हुआ लेकिन उनके बारे में जो पढ़ा और उनके विद्यार्थियों  में समाज के प्रति जो प्रतिबद्धता देखी उससे मालूम चलता है कि वे आंचलिक पत्रकारिता के पुरोधा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज एक शिक्षक के नाते मुझे लगता है कि पत्रकारों की चयन प्रक्रिया पर हमें विशेष गौर करना होगा। हम पत्रकारों को भाषा और तकनीक के आधार पर बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन उसकी समाज के प्रति संवेदनशीलता पर गौर नहीं करते।

श्री केजी सुरेश ने कहा कि समाज के बीच जनसंचार कायम करने के लिए हमें सामुदायिक रेडियो को बढ़ावा देना होगा। आज बोलचाल की भाषा में कहा जाता है कि पत्रकार पक्षकार हो गए हैं जबकि उनका तो एक ही पक्ष होता है वो है जनपक्ष या लोकपक्ष। मैं स्वयं तीन दशकों तक पत्रकार रहा हूं, इस आधार पर कह सकता हूं कि रोज शाम को टीवी की बहसें पत्रकारिता नहीं हैं। ये बात भी सही है कि टेबल टाप रिपोर्टिंग मीडिया की मजबूरी है लेकिन यदि वो जमीनी स्तर की सच्चाई उजागर नहीं करती तो उसका महत्व कुछ नहीं। मुख्यधारा का मीडिया यदि अपने भीतर बदलाव नहीं लाएगा तो आगे चलकर उसका महत्व ही समाप्त हो जाएगा। जमीनी स्तर पर मीडिया को लेकर कई प्रयोग चल रहे हैं। यदि उन मुद्दों को नहीं उठाया जाएगा तो पढ़ने देखने के प्रति लोगों का लगाव नहीं बढ़ाया जा सकेगा। आज ब्लॉग और यू ट्यूब पर पाठकों और दर्शकों की रुचि की सामग्री बढ़ती जा रही है।  उन्होंने कहा कि प्रेस की 70 फीसदी आय विज्ञापनों से होती है, ऐसे में लोक दायित्व के भाव को बचा पाना कठिन हो जाता है। जनता को भी इस मुद्दे पर गौर करना होगा कि वो ऐसा प्रेस खड़ा करे जो केवल जनता के हित के लिए काम करता हो। प्रेस के हित में हमारा विश्वविद्यालय भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति के साथ काम करने के लिए तैयार है। आंचलिक पत्रकारिता को मजबूत करने के लिए यूनिसेफ के सहयोग से भी  हम हर जिले में अच्छी पत्रकारिता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

भारतीय जनसंचार संस्थान,नईदिल्ली के महानिदेशक  श्री संजय द्विवेदी  ने कहा कि स्व भुवन भूषण देवलिया का जीवन पत्रकारिता के लोक दायित्व का स्थापित उदाहरण है। लोकमंगल उनके संवाद का प्रमुख स्तंभ था। मीडिया की आलोचना करने से जनसंवाद का उद्देश्य पूरा नहीं होता। समाज के सभी स्तंभों में गिरावट देखी जाती है । ऐसे में मीडिया अछूता नहीं रह सकता। पत्रकारिता विहीन समाज के बीच कभी भी लोक कल्याणकारी राज्य नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आंदोलनकारी बनकर खुद को पत्रकार बताने का प्रयास करते हैं ऐसा करके वे पत्रकारों की तपस्या पर पानी फेर देते हैं। पत्रकारिता के पीछे जनता का विश्वास प्रमुख होता है। पत्रकार तो कोई भी बन सकता है लेकिन पत्रकारिता करने वाले लोग अलग होते हैं। हमें ऐसे लोगों को संरक्षण देना होगा जो वास्तव में पत्रकारिता कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम उन्हीं पत्रकारों को संबल देने में सहायक होते हैं। इस लिहाज से ये विमर्श बहुत मूल्यवान बन गया है।

अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कार्णिक ने कहा कि जैसे कोई भी सच्ची खबर छुप नहीं सकती उसी तरह पत्रकारिता की गंदगी भी छुपाई नहीं जा सकती। पत्रकारिता में आत्म अवलोकन का भाव हमेशा अच्छी पत्रकारिता को जिंदा रखता है। सोशल मीडिया पर तो लोग झूठ भी प्रचारित कर देते हैं लेकिन प्रेस का संपादक केवल तथ्यों को ही प्रस्तुत करता है। यही प्रेस का महत्व भी है। उन्होंने कहा कि आज वक्त आ गया है कि हम पत्रकारिता की अर्थव्यवस्था पर भी बात करें।
पत्रकारिता का लोक दायित्व विषय पर हुई इस व्याख्यानमाला में विषय का प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटैरिया ने किया।


फेसबुक लाईव पर "पत्रकारिता का लोक दायित्व" विषय पर हुई व्याख्यानमाला

अध्यक्षीय भाषण में पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने कहा कि अच्छाई या बुराई हमारे ही कर्मों से निकलती हैं। हर दौर में अच्छी बुरी पत्रकारिता दोनों रहीं हैं। जो लोग किसी पक्ष के प्रवक्ता बन जाते हैं या फिर मुखबिरी करके लाभ उठाते हैं वे लोग ज्यादा खतरनाक हैं। बाजार तो हमेशा से समाज का हिस्सा रहा है,वह सहयोगी और सेवक रहे तब तक तो ठीक है लेकिन जब वह स्वामी बन जाता है तो प्रेस का लोक दायित्व भाव लड़खड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रेस काऊंसिल आज महत्वहीन हो चुकी है। ऐसे में जरूरी है कि उसे समाप्त कर दिया जाए और प्रेस की स्थितियों पर नए सिरे से विचार करने के लिए तीसरे प्रेस आयोग का गठन किया जाए। प्रेस यदि साक्ष्य अधिनियम की तरह तथ्य आधारित संवाद करेगा तो उसकी विश्वसनीयता हमेशा कायम रहेगी। जनता की लोक मान्यताओं के आधार पर ही प्रेस को चौथे स्तंभ का दर्जा मिला हुआ है।

आयोजन में दैनिक दोपहर मेट्रो के संपादक राजेश सिरोठिया और आईएनएच टीवी के ब्यूरो प्रमुख अजय त्रिपाठी ने भी स्व देवलिया जी के संस्मरण सुनाए। आभार प्रदर्शन श्री अशोक मनवानी ने किया। आयोजन में स्व देवलिया जी की धर्म पत्नी श्रीमती कीर्ति देवलिया और पुत्र आशीष देवलिया जी ने आनलाईन भागीदारी की। उनकी बेटियों सुश्री अरुणा दुबे और अपर्णा देवलिया  एलिया भी आयोजन में शामिल हुईं। समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इनमें श्री राजेश सिरोठिया,राजीव सोनी,बृजेश राजपूत,ओपी दुबे,राजेश पाठक, राजेश टुटेजा,आलोक-शैलजा सिंघई , नितिन पचौरी एवं अन्य पूर्व  विद्यार्थी भी शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 8 मार्च से 14 मार्च 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  8 मार्च से 14 मार्च 2021 तक 

★ पंडित अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 फाल्गुन कृष्ण पक्ष की दशमी से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की प्रथमा तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। 
इस सप्ताह चंद्रमा 8 मार्च को धनु राशि में रहेंगे तथा 8 मार्च को ही 4:23 रात अंत से मकर राशि के हो जाएंगे । चंद्रमा 11 तारीख को 9:49 दिन से कुंभ राशि में और 13 तारीख को 5:37 शाम से मीन राशि में गोचर करेंगे। सूर्य प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेंगे 8:05 रात से मीन राशि में गोचर करेंगे । बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 11 तारीख को 11:35 दिन से कुंभ राशि में गोचर करेंगे । पूरे सप्ताह  शुक्र कुंभ राशि में , मंगल और राहु वृष राशि में रहेंगे ।  गुरु और शनि मकर राशि में विचरण करेंगे।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
मेष राशि के जातकों के लिए 8 तारीख अच्छी है ।9 और 10 तारीख बहुत अच्छी है ।11 12 एवं 13 तारीख ठीक है ।तथा 14 तारीख खराब है । आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो इस सप्ताह करने आवश्यक हैं उनको 9 और 10 तारीख को करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 90% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की कम उम्मीद है। ।  राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है ।इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल ।
 वृष राशि के जातकों के लिए 8 तारीख खराब है ।9 और 10 तारीख ठीक है ।11, 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है तथा 14 तारीख भी अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 11 12 एवं 13 तारीख को लेना चाहिए ।  अगर आप लॉटरी में पैसा लगाते हैं तो आप 11,12 एवं 13 तारीख को लगा सकते हैं ।आपके जीवनसाथी को या  प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका  एकाएक साथ देगा । राज्य में आप की स्थिति अच्छी  रहेगी  । वित्तीय लेनदेन मैं आपको घाटा होने की संभावना है । परंतु कहीं से धन आ भी सकता है । आपको चाहिए कि आप इस  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर तथा हनुमान चालीसा का तीन बार जाप करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 मिथुन राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है ।9 और 10 तारीख खराब है ।  11,12 एवं 13 तारीख ठीक है 14 तारीख बहुत अच्छी  है।  आप द्वारा 8 तारीख और 14 तारीख को किए गए कार्यों में से 95% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । वाहन बिजली या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपका भाग्य   ठीक रहेगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 कर्क राशि के जातकों के लिए  8 तारीख खराब है । नो और दस तारीख बहुत अच्छे हैं । 11 12 एवं 13 तारीख भी खराब है  । 14 तारीख सामान्य है । 9 और  10 तारीख को आपके द्वारा किए गए   कार्यों में से 90% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है । इस सप्ताह लड़कों से आपको कम सुख प्राप्त होगा परंतु आपकी  कन्या आपकी मदद करेगी।  इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 सिंह राशि के जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है । नो और दस तारीख खराब है ।11 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है तथा 14 तारीख खराब है। इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । नए मकान एवं वाहन लेने के लिए आपके पास इस सप्ताह प्रस्ताव आ सकते हैं । आपको चाहिए कि आप बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 कन्या राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है । 9 और 10 तारीख भी ठीक है ।11 12 एवं 13 तारीख खराब है । 14 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय तथा महत्वपूर्ण कार्य 8 और 14 तारीख  को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी  । आपके शत्रु आप पर हावी  हो सकते हैं ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । प्रेम प्रसंगों एवं शादी में कम सफलता का योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 तुला राशि के जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है । 9 और 10 तारीख बहुत अच्छी है ।11 ,12 एवं 13 तारीख भी ठीक है ।परंतु 14 तारीख खराब है ।आपको  अपने महत्वपूर्ण कार्य  11 ,12 एवं 13 तारीख को आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए । इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 90% कार्य में आपको सफलता मिलेगी  । बच्चों से आपको मदद नहीं मिलेगी परंतु आपको अपनी कन्या से मदद मिलने की पूरी संभावना है । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा । प्रेम प्रसंग में आपको सफलता नहीं मिल सकती है ।आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है । 9 और 10 तारीख भी अच्छी है । 11 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है ।14 तारीख सामान्य है।आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह हनुमान जी की मंगलवार को विशेष पूजा करें।
 

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 
 धनु राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है । नौ दस ग्यारह बारह एवं 13 तारीख भी ठीक है । 14 तारीख पुनः बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय 8 और 14 तारीख को करना चाहिए ।।इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपको  बहनों से प्यार मिलेगा । आपके शत्रु शांत रहेंगे ।अगर आप प्रयास करेंगे  तो वे परास्त भी हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा । प्रेम प्रसंगों के लिए  8 तारीख  उचित है ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 मकर राशि के जातकों के लिए  8 तारीख खराब है 9 और 10 तारीख बहुत अच्छी है 11 12 13 एवं 14 तारीख अच्छी है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को 9 एवं 10 तारीख को पूर्ण करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 90% से ऊपर सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे ।  धन प्राप्ति का योग है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ‌ । पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।

कुंभ राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कुंभ राशि जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है । 9 और 10 तारीख खराब है ।11 ,12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है । 14 तारीख भी ठीक है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा । आंखों में तथा सिर में दिक्कत हो सकती है । ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम गरम  रहेगा । प्रेम संबंध बनाने के लिए सामान्य समय है । आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
मीन राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है 9 और 10 तारीख भी अच्छी है ज्यादा 12 जून 13 तारीख बहुत खराब है 14 तारीख बहुत अच्छी है। अगर आप प्रयास करेंगे तो वे समस्त शत्रु परास्त हो जाएंगे । प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है । जो पहले से प्रेम प्रसंग आपके चल रहे हैं उनमें  अपने साथी से बातचीत करते समय आप संयम बरतें अन्यथा बात बिगड़ सकती है । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।  ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

-


निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर


यूट्यूब लिंक




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------

Share:

मेहनत करना कोई सीखे शिवराज और दिग्विजय से ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

मेहनत करना कोई सीखे शिवराज और दिग्विजय से


★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत


पांच मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बासठवां जन्मदिन था और वो देर रात दिल्ली से लौट कर सुबह से ही अपने जन्मदिवसपर पौधा लगाने के कार्यक्रम में जुटे हुये थे। मुख्यमंत्री निवास में भी उस दिन बदला हुआ माहौल था। माला और फूलों के गुच्छों की जगहलोग छोटे छोटे पौधे लेकर आ रहे थे और मुख्यमंत्री को भेंट कर रहे थे। उधर शिवराज थे कि समझ नहीं पा रहे थे कि एक दिन पहले मैंनेअपने जन्मदिन पर तो लोगों से पौधा लगाने की अपील की है और ये सब मुझे क्यों पौधे दिये जा रहे हैं। वो पौधे लेने के बाद उनकोविनम्रता से लौटा भी रहे थे कि भाई ये पौधा आपको ही लगाना होगा मैं तो अपने हिस्से के पौधे लगा ही रहा हूं। सच में वो अमरकंटक में19 फरवरी से रोज एक पौधा लगा ही रहे हैं फिर चाहे वो भोपाल के अटल पथ पर तय जगह पर लगे या फिर हावडा दौरे मेंजगतवल्लभपुर जगह या फिर शनिवार की सुबह जबलपुर में हवाईअडडे के पास पौधा रोपण जारी है। मगर वो ये पौधे लगा क्यों रहे हैंजब इसके लिये उनके पास लंबा चौडा विभाग भी है तो इसका जबाव शिवराज ने अपने जन्मदिवस के दिन मंत्रालय में मिलने गयेपत्रकारों को दिया कि अब मैं प्रदेश का चौथी बार का मुख्यमंत्री हूँ अब मेरा मन वो सारे काम करने का होता है जिससे समाज मेंसकारात्मक संदेश जाये।
पत्रकारों से बात करते करते वो अचानक फिर चौंके बोले अरे आपको मिठाई मिली कि नहीं आज मेरा जन्मदिन है इसलिये ज्यादा मिठाईखाइये। जब हमने कहा कि आपके पिछले जन्मदिन की मिठाई भी बाकी है तो वो ठठाकर हंस पडे अरे हां पिछला जन्मदिन तो हमारारहस्य में बीता था यहां सब कुछ उलटा पुलटा चल रहा था। हम दिल्ली भोपाल कर रहे थे और जन्मदिन कब आया कब गया पता नहींचला। मगर जो हुआ अच्छा हुआ हमने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी वापसी करेंगे। हमने तो पांच साल विपक्ष में रहने का मन बनालिया था। रोज दौरे करते थे कभी रेल से विदिशा तो कार से मंदसौर और पार्टी के लिये सदस्यता अभियान में बाइस राज्य नाप दिये।मगर प्रदेश की हालत देखी नहीं गयी और जो हुआ आपके सामने हैं।
ये तो सच है कि जब 2018 के चुनाव में बीजेपी सरकार नहीं बना पायी तो सबकी नजरें मुख्यमंत्री पद से हटे शिवराज सिंह चौहान कोलेकर थी वो अब क्या करेंगे। उनका नया रोल अब क्या होगा कैसे वो अपने आपको व्यस्त रखेंगे। क्योंकि वो ना तो विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष बने और ना ही  प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और ना ही उनको केंद्र सरकार में या फिर बीजेपी के संगठन में कोई बडी जिम्मेदारी दीगयी थी। मगर इसके बाद भी शिवराज सिंह की सक्रियता में कोई कमी नहीं आयी। वो सुबह से अपने लिंक रोड एक पर बने बंगले परहम टीवी के पत्रकारों के लिये सरकार के खिलाफ उठ रहे मुददों पर बयान देते फिर दौरे पर निकल जाते लंबा दौरा कर लौटते फिरपत्रकार वार्ता करते और मसला भोपाल का हो या फिर प्रदेश के दूर जिले का वो वहां जाने को हरदम उतावले होते। इस बीच में एकपरिवर्तन और आया था कि वो अब हम पत्रकारां से थोडे खुलने लगे थे अनौपचारिक होकर बातें करते और थोडा वक्त बिताते। मगरपिछले साल मार्च में इन्हीं तारीखों में हुये घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दिन फिर बदल दिये। अबशिवराज फिर चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन कर मंत्रालय वल्लभ भवन के अपने कक्ष में जन्मदिन के रोज सबसे सहजता से मिलरहे हैं मिठाई खिला रहे हैं चर्चा कर रहे हैं बडे छोटे का भेद उनके सामने नजर नहीं आता। तभी उनको देखकर लगता है कि मध्यप्रदेश कीराजनीति गहराई से किसी नेता ने समझा है तो वो शिवराज ही हैं तभी वो इतने लंबे समय तक इस पद पर हैं जहां पहुँचना कठिन है तोबने रहना और मुश्किल काम होता है। 
उधर शिवराज सिहं की टक्कर और मेहनत का कोई नेता प्रदेश में है तो वो हैं दिग्विजय सिंह जो हर हाल में अपनी सक्रियता नहीं छोडते।जुटे रहते हैं नये नये दौरे कर पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर कार्यकर्ताओं के पारिवारिक आयोजनों में जाने में को भी। वो कांग्रेस की सरकारमें दस साल तक मुख्यमंत्री रहे। अब सांसद हैं और उनको करीब से जानने वाले दावा करते हैं कि राजा ने पिछली सरकार अपने दम परबनवाई अपने तरीके से चलाई और सरकार के गिरते ही फिर निकल पडे अपनी नयी व्यस्तता तलाशने। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इनदिनों मालवा के जिलों में लगातार सुबह शाम गैर राजनीतिक किसान पंचायत कर रहे हैं जिसमें वो मंच पर नहीं बल्कि किसानों के बीचभीड में बैठते हैं जो लोग आते हैं उनको घंटों सुनते हैं कोई राजनीतिक बात नहीं करते। सर पर गमछा से धूप और सामने रखी पानी कीबाटल से प्यास बुझाते रहने वाले दिग्विजय सिहं को देखकर कहना कठिन होता है कि ये प्रदेश के दस साल तक मुख्यमंत्री रहे। वैसेदिग्विजय के करीबियों का दावा है कि राजा ने फिर कसम खाई कांग्रेस की प्रदेश में फिर सरकार बनाने की। पिछली सरकार में वापसीके पहले भी उन्होंने सैकडों किलोमीटर की गैर राजनीतिक नर्मदा पदयात्रा की थी।
वैसे शिवराज सिंह और दिग्विजय सिंह दोनों प्रदेश के मेहनती ओर लोकप्रिय नेता है। दोनों के जन्मदिन पास पास आते हैं। दोनों कीअपनी खूबी और कमजोरियां हैं मगर फिलहाल दोनों के सामने अब अपने आपको प्रदेश के बाद केंद्र की राजनीति में जमने की चुनौतीहै। 
वैसे नरेद्र मोदी ने अहमदाबाद से दिल्ली आकर झंडा गाडकर बता दिया कि किसी राज्य का जनप्रिय नेता भी देश का लोकप्रियप्रधानमंत्री बन सकता है। भोपाल से भी कोई दिल्ली में झंडा फहराने की ख्वाहिश रखता है या नहीं,, हम देखेंगे..

● ब्रजेश राजपूत,  एबीपी नेटवर्क, भोपाल 
 
 
Share:

Archive