
साग़र: बिजली बिल के बड़े बकायादारों के कनेक्शन कटे, कुछ जगह बनी विवाद की स्थितिसाग़र। साग़र शहर में बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ कार्यवाई जारी है। सोमवार को सिटी डिवीजन की "सिन्हा एंड टीम सिटी सागर" ने बड़े डिफॉल्टरों के खिलाफ़ छेड़ी गई मुहिम से हड़कम्प मच गया। कई डिफाल्टर शाम को बिजली का बिल भरते नजर आए। यहां बता दे सोमवार को नगर संभाग सागर सिटी में मास्स डिस्कोननेक्शन 2.0 होना था ।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि सिटी में 10 टीम...