राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेड यू शेख को रिश्वत के मामले में पांच साल की सजा, वही क्लर्क को हुई चार साल की सजा

राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेड यू शेख को रिश्वत के मामले में पांच साल की सजा, वही क्लर्क को हुई चार साल की सजा



भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी और शिवपुरी जिले  के तत्कालीन अपर कलेक्टर जेड यू शेख को सजा दी गई है। एडीजे कोर्ट ने तत्कालीन अपर कलेक्टर जेड यू शेख को 5 साल की सजा सुनाई है, लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
यह मामला आज से 5 साल पुराना है, 7 नबम्बर 2015 को तत्कालीन अपर कलेक्टर जेड यू शेख को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था, वर्तमान में शेख भोपाल के पशुपालन विभाग में पदस्थ हैं।
जेडयू शेख रिश्वतखोरी के मामले में दोषी पाए गए हैं। कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेडयू शेख को 5 साल जेल की सजा सुनाई है। जेडयू शेख को लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में एक छापामार कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसमे साथी क्लर्क  रामगोपाल राठौर को चार साल की सजा सुनाई गई है। प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकिशन मालवीय ने सजा सुनाई।
शिवपुरी के  तत्कालीन एडीएम जेडीयू शेख के लिए रिश्वत की डील करने वाले क्लर्क राम गोपाल राठौर को भी 4 साल की सजा सुनाई गई है। राम गोपाल राठौर ने खदान संचालक दिवाकर अग्रवाल से कुल ₹20000 की मांग की थी। इसमें से ₹10000 एडीएम को दिए गए, ₹5000 राम गोपाल राठौर ने रख लिए और शेष ₹5000 ऑफिस के बाकी स्टाफ में बांटने के लिए बोल दिया था। 


IAS अवार्ड मिलने से पहले ही भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हो गया था 

1988 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जेडयू शेख को 5 साल पहले IAS अवार्ड होने वाला था। शिवपुरी ADM खान का नाम DPC के लिए प्रस्तावित था। जिस समय उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया सीनियर अफसर का वेतनमान उन्हें मिल रहा था। पद, प्रतिष्ठा और वेतन में कोई कमी नहीं थी।

दिवाकर अग्रवाल ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में एक खदान की लीज के लिए आवेदन किया था। इसके लिए खनिज सेक्शन के क्लर्क गोपाल राठौर ने रिश्वत मांगी थी। दिवाकर को बताया गया था कि इसके लिए ADM जेडयू खान को भी हिस्सा देना होगा। गोपाल ने दिवाकर की बात भी ADM खान से करा दी। दिवाकर ने मामले की शिकायत लोकायुक्त को कर दी। शिकायत की तस्दीक के लिए लोकायुक्त की टीम ने दिवाकर से ADM और क्लर्क की टेलीफोनिक बातचीत रिकार्ड कराई। शिकायत सच पाई गई तो, लोकायुक्त टीम ने सारी रणनीति बना कर रिश्वत की पहली किस्त 15 हजार रुपए के केमिकल युक्त नोट दिवाकर के जरिए ADM खान को भेजे। ADM खान ने जैसे ही रकम हाथ में ली, इशारा पाकर लोगायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हातों पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद क्लर्क गोपाल को भी हिरासत में ले लिया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

विधानसभा में अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की, विधायक शेलेन्द्र जैन ने

विधानसभा में अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की, विधायक शेलेन्द्र जैन ने 


भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बजट भाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस बजट में प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा है चाहे नगरीय क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों किसान हो या मध्यम वर्गीय परिवार हो या गरीब परिवार या कर्मचारी वर्ग हो उन्होंने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की 7 करोड़ जनता की ओर से उनका धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैक्स सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं जैसे कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी नेफ्रोलॉजीशुरू करने की मांग मान्य मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में होने वाली लगभग 24000 शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की है इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों को एक निश्चित मानदेय पर कार्य करने की उनकी मांग को सदन में रखा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह को पुण्यतिथि पर किया स्मरण



पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह को पुण्यतिथि पर किया स्मरण


साग़र। शहर कांग्रेस सेवादल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि देकर उनका पुण्य स्मरण किया ।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने स्व.अर्जुन सिंह जी को याद करते हुये कहा कि देश और प्रदेश के विकास मे इनकी विशेष भूमिका रही, सागर विश्वविधालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में विशेष भूमिका रही।
प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अमित दुबे रामजी ने कहा कि दाऊ साहब ने हमेशा आम और गरीब तबके के हितों की चिंता की है और उन्हे उनके अधिकार दिलाने के लिये लडाई लडी है,हम सब उनके दिखाये रास्ते पर चलने का प्रयास करेगें यही दाऊ साहब के लिये हम सबकी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव,पवन घोषी,सूर्या यादव,रवि जैन ,तरूण सैनी,राहुल ताम्रकार,निशांत साहू,जयदीप यादव,अब्बू घोषी,राकेश गुप्ता,नलिन जैन,नीरज चौधरी आदि जन उपस्थित थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया निर्भया ऐप ,पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्मार्ट सिटी द्वारा

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया निर्भया ऐप ,पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्मार्ट सिटी द्वारा

साग़र। पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में उनकी पहल पर व कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी सागर द्वारा एक निर्भया ऐप बनाया गया है ।जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में उनके सागर प्रवास के दौरान किया गया था । जिसको अपग्रेड करके आज पुनः लॉन्च किया गया है उक्त ऐप को कोई भी महिला या व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है ।डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। दी गई लिंक पर क्लिक करके या गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हैं एक बार डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन के उपरांत इसमें आप किसी समस्या के समय किस किस को मैसेज भेजना चाहते हैं उनके नंबर ऐड कर सकते हैं ऐप में दिख रहे s.o.s. बटन को जैसे ही आप क्लिक करते हैं उन सभी को आपका लोकेशन एवं परेशानी की जानकारी हो जावेगी जिनका नंबर आपने रजिस्टर कर रखा है ऐसी स्थिति में पुलिस एवं आपके परिजन आपको तुरंत मदद पहुंचा पाएंगे । पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी से अपील की गई है कृपया आप स्वयं एंव अपने बच्चों को भी इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करवाएं एवं आवश्यक नंबर रजिस्टर कर ले जिससे किसी भी इमरजेंसी परिस्थितियों में आप समय रहते सूचना पहुंचा कर सहायता प्राप्त कर सकें नीचे दी गई लिक से भी आप निर्भया सागर एप्प डाउनलोड कर सकते है
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें। 


एप्प डाउनलोड करने एंव रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस s.o.s. बटन पर सिर्फ एक बार क्लिक करते ही सभी को मैसेज पहुंच जाते हैं इस ऐप की सबसे खास विशेषता यह है कि इसमें एक से अधिक कई लोगों के नंबर रजिस्टर कर सकते हैं जिसमें पुलिस आप के परिजन या आप जिस को उचित समझें उनके नंबर रजिस्टर कर सकते हैं s.o.s. बटन पर क्लिक करते ही सभी को एक साथ आपके खतरे में होने की सूचना एवं आपका लोकेशन तत्काल पहुंचेगा जिससे समय रहते रजिस्टर सभी माध्यमों से आपको तुरन्त सहायता मिल सकेगी ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बुंदेलखंड की गौरव कु . सारिका को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित

बुंदेलखंड की गौरव  कु . सारिका को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित

सागर । बुंदेलखंड की गौरव एवं सागर जिले की रहली विकासखंड की छात्रा कुमारी सारिका ठाकुर को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 7 मार्च को दमोह जिले के सिंग्रामपुर  में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। मध्यप्रदेश शासन की मेधावी योजना
शंकर शाह ध् रानी दुर्गावती योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा मे मेरिट के प्रथम 03 स्थान पर आने पर राज्य स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन पश्चात जिले से छात्रा कु सारिका ठाकुर का चयन महामहिम राष्ट्रपति भारत शासन द्वारा प्रदान किये जाने हेतु किया है । राष्ट्पति श्री रामनाथ कोविंद मेधावी छात्रा कुमारी सारिका ठाकुर को 51000 रूपये की राशि से सम्मानित करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


छात्रा कु सारिका ठाकुर आत्मज श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर  निवासी पुलिस लाईन रहली को ग्राम सिंग्रामपुर तह.जबेरा , जिला दमोह मे होने वाले महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में सम्मिलित कराये जाने हेतु छात्रा को जाने - आने की व्यस्था के लिए  कर्मचारियो को अधिकृत किया गया  । जिसमें श्रीमती रीता मेकलिन, अधीक्षिका अ.जा उत्कृष्ट कन्या छात्रावास रहली जिला सागर, श्री राधेलाल बंसल,अधीक्षक अ.जा सीनियर बालक छात्रावास रहली को दायित्व सौंपा गया है ।


  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

ईज ऑफ लिविंग सर्वे में सागर स्मार्ट सिटी को मिली प्रदेश में प्रथम रैंक


ईज ऑफ लिविंग सर्वे में सागर स्मार्ट सिटी को मिली प्रदेश में प्रथम रैंक


★ ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में एक मिलियन से कम जनसंख्या वाले शहरों में सागर स्मार्ट सिटी को मिली देश में 25वी और प्रदेश में प्रथम रैंक

★  प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर कमिश्नर श्री शुक्ला कलेक्टर श्री सिंह ने दी बधाई

सागर । भारत सरकार के मंत्रालय-आवास एवं नगरीय विकास विभाग द्वारा देश के शहरों की दो कैटेगरी क्रमशः 1 मिलियन से कम जनसंख्या वाले शहरों एवं 1 मिलियन से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों की म्युनिसिपल रैंकिग व ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिग 4 मार्च 2021 को जारी की गई। सागर स्मार्ट सिटी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1 मिलियन से कम जनसंख्या वाले शहरों में देश में 25वी रैंक के साथ ही प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए  ईज आॅफ लिविंग इंडेक्स (जीवन सुधार मानक) सर्वे अनुसार नागरिकों को रहने के लिए सागर एक उत्तम शहर के रूप में विकसित हो रहा है, सागर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा सागर शहर विकास के किए जा रहे सतत प्रयाशों से सागर ने देश प्रदेश में यह मुकाम हासिल किया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सागर स्मार्ट सिटी का प्रदेश में प्रथम स्थान आने एवं देश में 25 में स्थान पर रहने पर सागर संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बधाई दी है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें : मुख्यमंत्री


जन्म-दिन सहित अन्य शुभ अवसरों पर पौधा लगायें : मुख्यमंत्री
 


★ मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेशवासियों से की अपील
 
भोपाल : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने अपने जन्म-दिन के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिक भाईयों, बहनों और प्रिय भांजे-भांजियों को जारी संदेश में पौधा लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि 5 मार्च को मेरा जन्म-दिन है। हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से हम सार्थक काम कर ही रहे हैं, लेकिन मन में यह भाव भी आया कि जन्म-दिन के अवसर को भी उद्देश्यपूर्ण बनाया जाये। धरती हमारी माँ है। माँ हमें सब कुछ देती है, लेकिन हमें भी माँ को कुछ देना है। इसी उद्देश्य से मैंने एक साल तक रोज एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण बिगड़ रहा है। धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है और ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक ये 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ जायेगा। तब स्थितियाँ भविष्य के लिए ऐसी बनेंगी कि धरती पर मानव और जीव-जंतुओं का अस्तित्व ही एक समय संकट में पड़ जायेगा। हम आने वाले इस संकट को पहचानते हुए आज से ही पर्यावरण बचाने का सार्थक प्रयास करें। पेड़ों से धरती माँ का श्रृंगार करना पर्यावरण बचाने का प्रभावी माध्यम है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है। वन क्षेत्र को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। हम पेड़ लगाएंगे तो अपने लिए ही नहीं, बल्कि प्रदेश, देश और दुनिया के लिए भी लगाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कि मेरे इस जन्म-दिन की खुशी फूलमाला और बुके से स्वागत करके न मनाएँ, इसके बजाय एक पेड़ लगाएँ। जरूरी नहीं है कि मेरे जन्म-दिन पर ही लगाएँ। आप अपने जीवन के किसी भी शुभ अवसर पर पेड़ लगाएँ। पेड़ है तो ऑक्सीजन है, ऑक्सीजन है तो जीवन है। इसलिए वृक्ष भी जीवन है। मैं अपना जन्म-दिन पेड़ लगाकर ही मनाऊंगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष पत्रकार विनोद आर्य को

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष पत्रकार विनोद आर्य को      

भोपाल 4 मार्च,2021।
प्रदेश के प्रख्यात पत्रकार स्व भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में स्थापित  
राज्य स्तरीय सम्मान   पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष सागर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद आर्य को प्रदान किया जाएगा।विनोद गत पच्चीस वर्ष से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं,वर्तमान में सागर में निवास करते हैं। वर्तमान में एबीपी न्यूज़, आकाशवाणी और स्वराज एक्सप्रेस के सवाददाता और तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के एडिटर है। 

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्यख्यानमाला समिति,भोपाल द्वारा
 यह अलंकरण 7 मार्च को भोपाल में  समिति के दसवें  समारोह में  दिया जाएगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश  इसके मुख्य अतिथि होगे। इस अवसर पर ' पत्रकारिता का लोक दायित्व' विषय पर विमर्श भी होगा।  कोरोना से बचाव के  मद्देनजर आयोजन से आनलाइन माध्यम से जुडा जा सकेगा। भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल के  इस विमर्श में प्रो. के.जी. सुरेश, अमर उजाला डिजिटल के संपादक  श्री जयदीप कर्णिक तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी  प्रमुख वक्ता होंगे। माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया विषय प्रवर्तन करेंगे। कार्यक्रम संचालन भोपाल दूरदर्शन के युवा एंकर आदित्य  श्रीवास्तव करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार मित्रों,साहित्य प्रेमियों और आम जन से कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive