टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद राज बहादुर सिंह
★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ★ 45 से 59 वर्ग आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका
सागर । सांसद राज बहादुर सिंह ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहाँ पहुँचे 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 45 से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों से ग्रसित हैं, उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर टीकाकरण के इस अभियान को अंजाम तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से जुड़ी कई भ्रांतियां भी समाज में सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैल जाती है जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर इन भ्रांतियों को दूर कर आम नागरिकों को जागरूक बना सकते हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा की कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण में सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराए के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि शासन की गाइडलाइन तथा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन स्वयं को असुरक्षित करें।
बता दें कि जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण सोमवार एक मार्च से आरंभ हो गया है । अभियान के द्वितीय चरण में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के वृद्धजन एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयुवर्ग के को-मार्बिड हितग्राही पात्र हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध के अनुसार शासन द्वारा इन हितग्राहियों के टीकाकरण के लिये गाइड लाइन तय की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार पात्र हितग्राही बव-ूपद 2.0 पोर्टल एवं आरोग्य सेतु के माध्यम से टीकाकरण हेतु स्वयं अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे हितग्राही जो अग्रिम पंजीयन करने में सक्षम नहीं है वे सत्र स्थल पर पहुंचकर ऑन साईट रजिस्ट्रेशन भी करवाकर टीकाकरण करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि, टीकाकरण के प्रथम दिन अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसा बंदियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी टीकाकरण कराया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन, मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानी श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर, लक्ष्मीनारायण यादव गायत्री यादव, श्री विनोद तिवारी, श्री किषन तिवारी, डा. बद्रीप्रसाद, श्री ज्ञानचंद जैन, श्री महेन्द्र गुप्ता मंजू गुप्ता, डा अरूण पलनीतकर अलकनंदा शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व विधायक श्री धर्मू राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड़ आदि उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------