Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्व: भुवन भूषण देवलिया प्रसंग- 2021 में ' पत्रकारिता का लोक दायित्व' विषय पर व्याख्यान 7 मार्च को

स्व: भुवन भूषण देवलिया प्रसंग- 2021 में ' पत्रकारिता का लोक दायित्व'  विषय पर व्याख्यान 7 मार्च को          

भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार एवं सर हरि सिंह गौर विवि सागर के  पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष रहे भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में इस वर्ष ' पत्रकारिता का लोक दायित्व ' विषय पर विमर्श होगा। सात मार्च को हो रहा यह विमर्श कोरोनाकाल के ऐहितयात के मद्देनजर आनलाइन माध्यम से होगा। प्रमुख वक्ता होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के कुलपति के.जी. सुरेश, अमर उजाला डाटकाम के संपादक जयदीप कर्णिक और भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर। विषय प्रवर्तन करेंगे वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट आंचलिक पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार में 11 हजार रुपए, शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। गौरतलब है कि भुवनभूषण देवलिया स्म्रति व्याख्यान माला समिति भोपाल का यह 10 वाँ वार्षिक आयोजन है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद राज बहादुर सिंह ★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ

टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद  राज बहादुर सिंह
★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ

★ 45 से 59 वर्ग आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका
सागर ।  सांसद राज बहादुर सिंह ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहाँ पहुँचे 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 45  से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों से ग्रसित हैं, उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर टीकाकरण के इस अभियान को अंजाम तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से जुड़ी कई भ्रांतियां भी समाज में सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैल जाती है जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर इन भ्रांतियों को दूर कर आम नागरिकों को जागरूक बना सकते हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा की कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण में सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराए के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि शासन की गाइडलाइन तथा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन स्वयं को असुरक्षित करें।

बता दें कि जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण सोमवार एक मार्च से आरंभ हो गया है । अभियान के द्वितीय चरण में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के वृद्धजन एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयुवर्ग के को-मार्बिड हितग्राही पात्र हैं।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध के अनुसार शासन द्वारा इन हितग्राहियों के टीकाकरण के लिये गाइड लाइन तय की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार पात्र हितग्राही बव-ूपद 2.0 पोर्टल एवं आरोग्य सेतु के माध्यम से टीकाकरण हेतु स्वयं अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे हितग्राही जो अग्रिम पंजीयन करने में सक्षम नहीं है वे सत्र स्थल पर पहुंचकर ऑन साईट रजिस्ट्रेशन भी करवाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि, टीकाकरण के प्रथम दिन अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसा बंदियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी टीकाकरण कराया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन, मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानी श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर,  लक्ष्मीनारायण यादव गायत्री यादव, श्री विनोद तिवारी, श्री किषन तिवारी, डा. बद्रीप्रसाद, श्री ज्ञानचंद जैन, श्री महेन्द्र गुप्ता मंजू गुप्ता, डा अरूण पलनीतकर अलकनंदा शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व विधायक श्री धर्मू राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड़ आदि उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

सागर : भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड सारस्वत जन हितेषी योजनाओं को मैं अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड निरीक्षण के दौरान दिए ।
बी ओ आर एल की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए यूआरएल द्वारा जन हितेषी योजनाओं में कार्य किया जा रहा है किंतु इस कार्य को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत ओमान रिफायनरी प्रशासन द्वारा जन हितेषी योजनाएं जिसमें स्वास्थ, शिक्षा ,स्वच्छता पर जिसे ध्यान दिया जाए ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बी ओ आरएल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है किंतु इसके साथ साथ शासन की विभिन्न स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित कराने के लिए अपनी सहभागिता करनी होगी।
  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शिक्षा विभाग के लिए भी बी ओ आर एल  द्वारा विभिन्न स्कूलों का जीर्णोद्धार एवं उनका रखरखाव कराया गया है जो सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल प्रारंभ हो रही है इसी योजना के तहत बीना में किसी एक स्कूल को चिन्हित कर सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर तैयार किया जाए ।
उन्होंने स्वच्छता के लिए आगासोद रिफाइनरी परिसर की तर्ज पर बीना में भी पार्क एवं वृक्षारोपण करा कर पर्यावरण को  ठीक किया जा सकता है,  साथ ही स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाएं.।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


  कलेक्टर श्री दीपक सिंह  द्वारा को बीना रिफाइनरी का दौरा एवं निरिक्षण किया गया , श्री सिंह का स्वागत रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किया गया ।   बैठक  में रिफाइनरी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रस्तुति  नवीन सिंह गहरवार  प्रबंधक मानव संसाधन विभागा द्वारा दी गयी । बैठक में उन्होंने रिफाइनरी की सुरक्षा संबंधी एवं कॉरिट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी   के बारे में जानकारी ली एवं उनपर अपने विचार व्यक्त किये ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रिफाइनरी के प्लांट क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया जिसमें उन्होंने पारिस्थितिक तालाब , जल संचयन प्रक्रिया अग्निशमन विभाग का एवं अन्य इकाइयों का भी दौरा किया ।  कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रिफाइनरी की सुरक्षा एवं बचाव हेतु भी अपने विचार रखे और अपना अनुभव भी साझा किया ।
 इस  अवसर पर एसडीएम श्री प्रकाश नायक ,एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह गहरवार, रिफाइनरी के मानव संसाधन विभाग से श्री शिव शंकर दयाल ( संयुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) , श्री के पी मिश्रा ( सहायक उपाध्यक्ष ) , श्री नवीन सिंह पबंधका एवं श्री अभिजीत चक्रवर्ती सहायक प्रबंधक एवं अन्य भी मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

जैसीनगर के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबित

जैसीनगर के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबित

सागर। उप संचालक उद्यान के अनुसार वर्ष 2020-21 में राज्य के अदर कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषकों को भ्रमण एवं प्रशिक्षण में विकास खण्ड सागर, जैसीनगर , राहतगढ , बीना एव खुरई के कुल 52 कृषकों को लेकर भोपाल स्थित कृषि अभियांत्रिकी संस्थान फल अनुसंधान केन्द्र इंटखेड़ी में 25 से 27 फरवरी तक ले जाने हेतु श्री आर 0 एस 0 परिहार , ग्रा0 उ0  वि 0 अ0 वि 0 ख0 जैसीनगर की ड्यूटी लगाई गई थी , परंतु 28 फरवरी को रात्रि 9 बजे विकास खण्ड बीना के ग्राम बुखारा के सभी कषकों को भाग्योदय अस्पताल के पास छोड़ दिया गया, जबकि कृषकों के द्वारा बताया गया कि उनके पास पैसे नही है फिर भी श्री आर ० एस ० परिहार , ग्रा0 उ0  वि 0 अ0 वि 0 ख0 जैसीनगर ने उनकी बात नहीं सुनी और वह लोग रात्रि दो बजे से पैदल चलकर खुरई पहुंचे और खुरई से ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर बीना पहुंचे, उक्त तथ्य की पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी बीना के द्वारा अपने प्रतिवेदन में की गई । श्री आर ० एस ० परिहार , ग्रा0 उ ० वि ० अ ० वि ० ख0 जैसीनगर के द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण व उक्त कृत्य म ० प्र ० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का ( एक ) ( दो ) तीन के तहल गभीर कदाचरण के होने से म 0 प्र 0 सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील ) नियम 1908 के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा श्री आरएस परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय बरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी बीना होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा  ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सांसद ट्राफी में पहुँचे प्रदेशअध्यक्ष बी.डी.शर्मा, खिलाडियों का बढाया उत्साह

सांसद ट्राफी में पहुँचे प्रदेशअध्यक्ष बी.डी.शर्मा, खिलाडियों का बढाया उत्साह

साग़र। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष बी.डी.शर्मा सागर प्रवास के दौरान नगर निगम स्टेडियम पहुँचे। उनके साथ प्रदेश सह संगठन मंत्री  हितानंद जी, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया  खिलाडियों के मध्य पहुँचे। उ
न्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडियों को एक ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जिससे वह अपने अंदर के प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके। उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र के कास्को क्रिकेट से जुडी प्रतिभाओं को एक मंच पर इकट्ठा करने पर सांसद राजबहादुर सिंह की सराहना की।
इस असवर पर सुशील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, रवि ठाकुर, निकेश गुप्ता, नवीन भट्ट, राजेश ठाकुर, नईम खन, बाबा चन्नी, राजाराम सैनी, राजीव सोनी, आदेश जैन, सुनील केशरवानी, आकाश श्रीवास्तव आदि की उपस्थ्तिि रही। 
सांसद ट्राफी में आज खेले गये मैंचों में सनराईज क्रिकेट क्लब ने रेटीला क्रिकेट क्लब को हराया। पथरिया जाट क्रिकेट क्लब को सागर सुपर वारियार्क ने हराया। वृन्दावन इलेवन को हराकर जे.एन.पी.ए. ने जीत हासिल की।मैचों के बीच अम्पायर अशोक कन्नोजिया और सचिन यादव रहे एवं स्कोरर अनुज यादव रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न

सागर  : कांग्रेस सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम आज सुबह 10.30 बजे पम्मा साहू काम्पलेक्स,इंदिरा नगर सिविल लायंस पर संपन्न हुआ। झंडावंदन में मुख्य अतिथि म.प्र.किसान कांग्रेस के सचिव बलराम साहू के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।  अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई,प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी और प्रदेशाध्यक्ष सेवादल ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी के निर्देशानुसार प्रतिमाह के अंतिम रविवार को शहर के अलग-अलग वार्डों पर झंडावादन का कार्यक्रम किया जाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश पदाधिकारी संदीप सबलोक, विजय साहू,राजाराम सरवैया,एड.अनिल कोठारी, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजा सेन,पार्षद तोताराम यादव थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने की,कार्यक्रम का संचालन लीलाधर सूर्यवंशी ने किया।
कार्यक्रम में ब्लाकाध्यक्ष प्रीतम यादव,आनंद हैला,कल्लू पटैल,नितिन पचौरी,हरिश्चंद्र सोनवार,ए.के.दुबे,राजाराम गौतम, आमिर हुसैन,मजहर हाशमी,हिमेश वाल्मीकि, सादाव राईन,अजीत कुर्मी, मिथुन घारू,सागर सोनी,आशीष मछंदर,कमलेश मछंदर,छोटू मैना,अमित सनकत,चन्द्रभान,लाखन लोधी,निशांत नामदेव आदि कांग्रेस सेवादल परिवारजन उपस्थित थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अप्रैल माह तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

अप्रैल माह तक शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

साग़र। म प्र में चयनित शिक्षक भर्ती 2018 के मामले में लगातार कोताही बरतने एवं बारम्बार झूठे आश्वासन देकर अत्यधिक बिलम्ब किये जाने से आक्रोशित चयनित शिक्षक संघ ने प्रदेश के सभी नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है।
इसी तारतम्य में चयनित शिक्षक संघ, सागर ने दौरे पर आये हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को ज्ञापन दिया तथा अप्रैल माह के नवीन शिक्षा सत्र से पहले शीघ्र नियुक्ति की मांग की।
उक्त भर्ती मामले में चयनित शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 30,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी।
इसमे उनका केवल दस्तावेजों का सत्यापन बाकी रह गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो भर्ती 2 साल पहले पूर्ण  होनी थी, वह आज तीसरे वर्ष में भी लंबित है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके लिए प्रदेश में सैकड़ो ज्ञापन सहित 40 आंदोलन किये जा चुके है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अतः यह शिक्षक एवं शिक्षक व्यवस्था दोनों का अपमान है।
अब यदि बार बार चेताने के बाद भी शिक्षक भर्ती पोर्टल अपडेट नही किया गया तो 8 मार्च को महिला दिवस पर चयनित महिलाओ द्वारा भोपाल में महाआंदोलन भी प्रायोजित है।
उक्त मांग को लेकर चयनित शिक्षको में प्रदेश संयोजक अमित गौतम, राजकिशोर पाटकर, सूर्यकांत द्विवेदी, श्रीकांत मिश्रा, दीपा चौबे, स्मृति जैन, गीतेश्वरी पटेल, साधना देवी, रानू जाटव, आकांक्षा, शैलेन्द्र सोनी, हरिओम तिवारी, रश्मि मिश्रा आदि कई चयनित शिक्षक मौजूद रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ट्रैफिक नियमों की थीम पर बने ट्रैफिक पार्क का नगरीय प्रशासन मन्त्री ने किया लोकार्पण

 ट्रैफिक नियमों की थीम पर बने ट्रैफिक पार्क का नगरीय प्रशासन मन्त्री ने किया लोकार्पण

सागर।  सागर शहर को समृद्व और विकसित शहर बनाने की दिशा में लगातार नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा मिलकर प्रयास किये जा रहे है जिसके परिणाम स्वरूप आगामी तीन वर्षो में सागर शहर समृद्व और विकसित शहर नागरिकों को देखने मिलेगा।
यह बात नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह ने नगरनिगम की अमृत योजनान्तर्गत 65.7 लाख रूपये की लागत से लगभग 2.75 एकड़ में बनवाये गये वीरांगना झलकारी बाई टैªफिक पार्क का लोकार्पण करते हुये कही।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि खुशी की बात है कि वीरांगना झलकारी बाई के नाम से विकसित किये गये इस ट्रैफिक पार्क के बन जाने से जहाॅ बच्चों को ट्रैफिक के नियमों को समझने का मौका मिलेगा वहीं आसपास के वार्डो के नागरिकों को पार्क की सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होने इस पार्क में नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन के आग्रह पर वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।

नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जिस प्रकार कहावत है कि घूरे के दिन फिरते है उसी प्रकार जिस स्थान पर पर कचरा फेंका जाता है आज उस स्थान पर एक सुंदर और सुव्यवस्थित पार्क बनाया गया है जो सराहनीय है। इस प्रकार सागर नगर के पिछड़ेपन को दूर कर महानगरों की तर्ज पर विकसित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। 14 किलोमीटर लंबी व 100 करोड की लागत से बनने वाली सड़को के निर्माण का कार्य प्रारंभ है। 
पूर्व मंत्री नारायण कबीर पंथी ने कहा कि वर्ष 2007 में.मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर में घोषणा की गई थी कि म.प्र.के प्रत्येक जिले में वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा या उनके नाम से किसी भी पार्क का नामकरण किया जायेगा। इसी दिशा में यह घोषणा इस पार्क के नामकरण से पूरी हो गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर  दीपकसिंह  ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से बनने वाले दो स्टेडियम का शिलान्यास हो चुका है, इसके अलावा नालों को पक्का एवं चैड़ा बनाने का कार्य तथा झील सौन्दर्यीकरण का काम प्रारंभ है।
निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने कहा कि अमृत योजनान्तर्गत बनाये गये अटल पार्क व वीरांगना झलकारी बाई टैªफिक पार्क का निर्माण किया गया है। इन पार्को में अटल पार्क चिल्ड्रन थीम पर बनाया गया है झलकारी बाई पार्क ट्रेफिक थीम पर बनाया गया है ताकि बच्चे खेल खेल में यातायात के नियमों को समझे और उन्हें अपनाये ।

इसके अलावा मंत्री जी एवं अतिथियों ने पैदल चलकर पार्क का निरीक्षण किया ।कार्यक्रम में कोरी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों वीरांगना झलकारी बाई जी की तस्वीर अतिथियों को भेंट की गई।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री अरविंद जैन ने किया एवं आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य, अधिवक्ता राजेन्द्र दुबे, जगन्नाथ गुरैया, नरेश यादव, गोलू जैन सहित जनप्रनिनिधिगण , पत्रकारगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive