ट्रैफिक नियमों की थीम पर बने ट्रैफिक पार्क का नगरीय प्रशासन मन्त्री ने किया लोकार्पण

 ट्रैफिक नियमों की थीम पर बने ट्रैफिक पार्क का नगरीय प्रशासन मन्त्री ने किया लोकार्पण

सागर।  सागर शहर को समृद्व और विकसित शहर बनाने की दिशा में लगातार नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा मिलकर प्रयास किये जा रहे है जिसके परिणाम स्वरूप आगामी तीन वर्षो में सागर शहर समृद्व और विकसित शहर नागरिकों को देखने मिलेगा।
यह बात नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री  भूपेन्द्रसिंह ने नगरनिगम की अमृत योजनान्तर्गत 65.7 लाख रूपये की लागत से लगभग 2.75 एकड़ में बनवाये गये वीरांगना झलकारी बाई टैªफिक पार्क का लोकार्पण करते हुये कही।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि खुशी की बात है कि वीरांगना झलकारी बाई के नाम से विकसित किये गये इस ट्रैफिक पार्क के बन जाने से जहाॅ बच्चों को ट्रैफिक के नियमों को समझने का मौका मिलेगा वहीं आसपास के वार्डो के नागरिकों को पार्क की सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होने इस पार्क में नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन के आग्रह पर वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।

नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जिस प्रकार कहावत है कि घूरे के दिन फिरते है उसी प्रकार जिस स्थान पर पर कचरा फेंका जाता है आज उस स्थान पर एक सुंदर और सुव्यवस्थित पार्क बनाया गया है जो सराहनीय है। इस प्रकार सागर नगर के पिछड़ेपन को दूर कर महानगरों की तर्ज पर विकसित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। 14 किलोमीटर लंबी व 100 करोड की लागत से बनने वाली सड़को के निर्माण का कार्य प्रारंभ है। 
पूर्व मंत्री नारायण कबीर पंथी ने कहा कि वर्ष 2007 में.मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर में घोषणा की गई थी कि म.प्र.के प्रत्येक जिले में वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा या उनके नाम से किसी भी पार्क का नामकरण किया जायेगा। इसी दिशा में यह घोषणा इस पार्क के नामकरण से पूरी हो गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर  दीपकसिंह  ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से बनने वाले दो स्टेडियम का शिलान्यास हो चुका है, इसके अलावा नालों को पक्का एवं चैड़ा बनाने का कार्य तथा झील सौन्दर्यीकरण का काम प्रारंभ है।
निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने कहा कि अमृत योजनान्तर्गत बनाये गये अटल पार्क व वीरांगना झलकारी बाई टैªफिक पार्क का निर्माण किया गया है। इन पार्को में अटल पार्क चिल्ड्रन थीम पर बनाया गया है झलकारी बाई पार्क ट्रेफिक थीम पर बनाया गया है ताकि बच्चे खेल खेल में यातायात के नियमों को समझे और उन्हें अपनाये ।

इसके अलावा मंत्री जी एवं अतिथियों ने पैदल चलकर पार्क का निरीक्षण किया ।कार्यक्रम में कोरी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों वीरांगना झलकारी बाई जी की तस्वीर अतिथियों को भेंट की गई।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री अरविंद जैन ने किया एवं आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य, अधिवक्ता राजेन्द्र दुबे, जगन्नाथ गुरैया, नरेश यादव, गोलू जैन सहित जनप्रनिनिधिगण , पत्रकारगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नरेन्द्र मोदी के नेतुृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर, विष्णुदत्त शर्मा ने की प्रबुद्धवर्ग से चर्चा


नरेन्द्र मोदी के नेतुृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर, विष्णुदत्त शर्मा ने की प्रबुद्धवर्ग से चर्चा



सागर। रविन्द्र भवन सभागार में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में दोपहर 2 बजे से विद्वतजन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेषाध्यक्ष विंष्णु दत्त शर्मा  थे विद्वतजन सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद , डाॅक्टरर्स, प्रोफेसर, समाजसेवी संगठन, अधिवक्तागण, व्यापारी संगठन, धार्मिक संगठनों के सभी पदाधिकारीगण सम्मिलित हुये। प्रदेष अध्यक्ष द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारीयों को सम्बोधित किया उन्होेनें कहा कि हमारा भारत अब विष्वगुरू बनने ओर अग्रसर है और यह सब पार्टी और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों का नतीजा है। नगर विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर नगर विकास के लिये यह आयोजन बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा। सभी लोगों के सुझाव पर अवष्य विचार किया तथा उन्हें पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा।

 इसके साथ ही सागर नगर के विकास से जुडे हुये मुद्दों पर सम्मेलन में सम्मिलित हुये नगर के वरिश्ठजनों के सुझावों को लेकर चर्चा की प्रत्येक लोगों ने माईक पर बोलकर अपने सुझाव प्रदेष अध्यक्ष के सामने रखे सुझावों में मुख्य रूप से राजेश मिश्रा ने तालाब के किनारे रोड का निर्माण, आदित्य ने सरकारी स्कूलों की आर्थिक स्थिति सृदुण बनाने, अधिवक्तागणों में रूपसिंह ठाकुर ने अधिवक्ताओं को कोरोना महामारी के समय का सहयोग, सागर के किसानों के उत्थान हेतु सागर-सिचाई योजना, समाजसेवी सुरेन्द्र तिवारी ने नगर के मुख्य मार्गाें पर से अतिक्रमण हटाने व डेयरी विस्थापन, अशोक पटेल  द्वारा संबल योजना का विधिवत सत्यापन कर लाभार्थी को लाभ उपलब्ध कराना, विवके श्रीवास्तव ने सड़कों की चैड़ाई बढ़ाने, युवानेता में अनिल सेन ने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लघु एवं कुटीर उद्योगों पर जोर देने, डाॅ. राजेन्द्र सिलाकारी ने नगर में जल व्यवस्था, लीकेज, सीवेज सप्लाई दुरूस्त करने तथा एयरपोर्ट निर्माण, व्यापारी प्रकोश्ठ से सुनील जैन ने कटरा बाजार जैसे व्यस्ततम् क्षेत्रों में पार्कींग की जगह सुनिष्चित हो, निकेष गुप्ता ने बिजली के तारों को व्यवस्थित करने, डाॅ. राजेश दुबे ने युवाओं को खेल जगत में प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रषिक्षण शाला  व सैनिक स्कूल की स्थापना, महिला ईकाई में षैलबाला सुनरया ने नगर में थियेटरों के विस्तार महिलाओं को मनोरंजन के क्षेत्र से जोडने, जैसे इत्यादि विशयों पर अपने विचार तथा सुझाव प्रदेशाध्यक्ष  से सांझा किये। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विष्वास दिलाया कि वह अपनी पूरी मेहनत व ईमानदारी से पार्टी की विचारधारा से घर-घर जाकर जन-जन को अवगत करा कर नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को भारी बहुमतों से विजयी घोशित करायेंगें। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. अनिल कुमार तिवारी बुद्धिजीवी प्रकोश्ठ भाजपा द्वारा प्रदेष अध्यक्ष एवं प्रदेष संगठन मंत्री हितानंद षर्मा जी का षाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया। गौरव सिरोठिया जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा स्वागत भाशण दिया गया। विद्वतजन सम्मेलन में षामिल होने वालों में श्री गोपाल भार्गव जी मंत्री लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्राम उद्योग विभाग मध्यप्रदेष शासन श्री भूपेन्द्र सिंह जी मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेष शासन, श्री गोविंद सिंह राजपूत जी मंत्री राजस्व एवं परिवहन विभाग, मध्यप्रदेष शासन, श्री राजबहादुर सिंह जी, सांसद सागर, श्री केषव भदौरिया जी संम्भागीय संगठन मंत्री, श्री षैलेन्द्र जैन जी, सागर विधायक, श्री प्रदीप लारिया नरयावली विधायक,, श्री गौरव सिरोठिया, जिलाध्यक्ष  श्रीमति लता वानखेडे जी, श्रीमति ललिता यादव जी, श्री प्रभुदयाल पटेल जी, श्री रजनीश अग्रवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति थी। सम्मेलन का आभार डाॅ. अनिल तिवारी ने माना। विद्वतजन आयोजन समिति में राजेष मिश्रा , विवके श्रीवास्तव, डाॅ. राजेन्द्र चैदा , श्री के.बी.एस. ठाकुर , रविन्द्र अवस्थी , अनिल सिंह , दीपक पौराणिक , कल्याण सिंह, प्रो. के.एस. पित्रे, प्रो. राजेष दुबे , सूरज सोनी , महेष प्रकृति प्रेमी, विनोद तिवारी , अषोक पटेल , निकेष गुप्ता, सुनील जैन , डाॅ. उमेष सराफ़,  प्रो. संध्या पटेल   ,महराज सिंह  , मिश्री चंद , सौरभ पांण्डेय, संतोश दुबे, राहुल समेले,  स्वनेष चैबे, संजय सेन, राकेष कुर्मी के साथ समस्त पार्टी के पदाधिकारीयों की सहभागिता रही।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वटवृक्ष के समान हैं : शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एवं सह संगठन महामंत्री ने की प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वटवृक्ष के समान हैं : शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष एवं सह संगठन महामंत्री ने की प्रमुख कार्यकर्ताओं से चर्चा

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं सह संगठन महामंत्री मान. श्री हितानंद जी ने सागर के धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में जिले के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व सह संगठन महामंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा में वटवृक्ष के समान है जिनकी छाया में आज हम सब कार्यकर्ता रहकर भारतीय जनता पार्टी को नित नई उंचाईयों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनमानस को दिलाने कार्य करें। 
इस अवसर पर शासन के मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव, रजनीश अग्रवाल ,श्रीमती लता वानखेड़े,  प्रभुदयाल पटैल, सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, महेश राय, संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद श शिवराज सिंह,  हरवंश सिंह राठौर ,नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्रीमती सुधा जैन, श्री विनोद पंथी, श्री धरमू राय,  सुधीर यादव, श्री अभय दरे,  जाहर सिंह, श्री सुशील तिवारी, श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी,  वैभवराज कुकरेले आदि उपस्थित रहे।


पं. दीनदयाल जी के विचारों को जमीन परउतारने वाली कड़ी है मंडल अध्यक्षः - विष्णुदत्त शर्मा

पं. दीनदयाल जी ने जो विचार दिये, उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों ने योजनाओं के रूप में लागू किया। पं. दीनदयाल जी के विचारों पर बनी इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम मंडल अध्यक्ष का होता है। मंडल अध्यक्ष भाजपा की छवि को बनाने वाला पार्टी के विचारों को नीचे तक ले जाने वाला होता है। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को सागर में आयोजित मंडल अध्यक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भी संबोधित किया। 
भाजपा की ताकत हैं कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष महत्वपूर्ण अंग
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे व्यवहार से पार्टी की छवि पर प्रभाव पड़ता है। हमारी जो जिम्मेदारी है, वह पार्टी की सबसे अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में व्यक्ति नहीं पार्टी चुनाव लड़ती है और यही कारण है कि कांग्रेस से आये श्री गोविंद सिंह राजपूत को पार्टी कार्यकर्ताओं ने रिकार्ड मतों से जिताया। श्री शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के त्याग, बलिदान और संगठन की मजबूती से सरकार बनती है। त्रिपुरा में हमारी सरकार इसी का उदाहरण है। श्री शर्मा ने कहा कि सागर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा अगर हर चुनाव जीतती है, तो इसका कारण यह है कि हमारे मंडल और बूथ मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं और मंडल अध्यक्ष पार्टी का महत्वपूर्ण अंग है। मंडल अध्यक्ष संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है और मंडल से लेकर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत हो, यही मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी है। 
हमारी पहचान दूसरों से अलग
श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की पहचान दूसरे दलों से अलग है। हमारे लिए देश सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक अपनी कार्यपद्धति है और उसी के आधार पर हमारा काम नीचे तक पहुँचता है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 15 महीनों तक सरकार में रही, लेकिन उनके पास कार्य करने की पद्धति नहीं, इसलिए वे खत्म हो रहे हैं। हमारे दल ने एक सिस्टम को अपनाया, इसलिए हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हुए हैं।
योजनाओं के लाभार्थियों को पार्टी से जोड़ना हमारा दायित्वः हितानंद जी
पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मंडल सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी हो,  इसके लिए आवश्यक है कि इसमें सभी का समावेश हो। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सूचीबद्ध कर पार्टी से जोड़ना हमारा दायित्व है। मतदान केंद्र और ग्राम केंद्र स्तर के सम्मेलनों, पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है, तो यह कई कार्यकर्ताओं के त्याग और तपस्या का परिणाम है।
बैठक में प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल, श्री प्रभुदयाल पटेल, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती लता वानखेड़े, संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री वैभवराज कुकरेले ने किया एवं आभार श्री रामेश्वर नामदेव ने व्यक्त किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं बूथ कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा

गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं बूथ कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा

सागर। कमलनाथ सरकार ने अपने शासन के 15 महीनों में हमारी सरकार द्वारा लागू की गई जनहित की सारी योजनाओं को बंद करके जनता को छलने का काम किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकारों द्वारा लागू की गई गरीब कल्याण की योजनाएं जनता को राहत प्रदान कर रही हैं। बूथ के कार्यकर्ता गरीब कल्याण की इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को सागर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल,  प्रभुदयाल पटेल, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती लतावान खेड़े, संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया उपस्थित थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


चुनाव संगठन लड़ता है, जीत कार्यकर्ता की होती है 

श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन दूसरे संगठनों से अलग है। भाजपा में बूथ का कार्यकर्ता अपना सर्वस्व न्यौछावर करके पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनाता है। बूथ मजबूत, पार्टी मजबूत केवल हमारा नारा नहीं है, इसको जमीन पर उतारने का कार्य बूथ अध्यक्ष का है। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे यहां कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर ही चुनाव जीते जाते हैं और हमारे विरोधी भी कार्यकर्ताओं की मेहनत का लोहा मानते हैं। इसीलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक में अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं की तरह काम करें। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, वही कार्य करता है और वही हमें चुनाव जिताता है। भाजपा का संगठन चुनाव लड़ता है, कार्यकर्ता की जीत होती है। श्री शर्मा ने बूथ अध्यक्षों से आह्वान किया कि बूथ सक्षम और शक्तिशाली बनें,  इसके लिए बूथ सशक्तीकरण अभियान में जुट जाएं।  
जनता को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराएं कार्यकर्ताः हितानंद शर्मा

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि आज हमारा दल विश्व का सबसे बड़ा दल बना है, तो इसके पीछे बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत है। हमें पूरे मनोयोग से पार्टी के कार्य को जनता तक पहुंचाकर उसे पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराने का काम करना है। श्री शर्मा ने कहा कि हमारा बूथ मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में कैसे आगे बढ़े, इसके लिए राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों के साथ रचनात्मक कार्यो में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा बूथ सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बने, हमें इस दिशा में काम करना है।
मंच का संचालन  श्याम तिवारी ने किया एवं आभार  शैलेष केसरवानी ने व्यक्त किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकाय चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाएंगे, प्रबुद्ध वर्ग से चर्चा कर बनेगा घोषणापत्र ★ जयंत मलैया को सभी कुछ दिया पार्टी ने ★ कोटपा एक्ट को लेकर हल निकलेगा :वी डी शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

नगरीय निकाय चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाएंगे, प्रबुद्ध वर्ग से चर्चा कर बनेगा घोषणापत्र

★ जयंत मलैया को सभी कुछ दिया पार्टी ने
★ कोटपा एक्ट को लेकर हल निकलेगा  

:वी डी शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष


साग़र। एमपी में भाजपा नगरीय निकाय चुनावों को लेकर एक्शन मोड़ में है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा इन दिनों प्रदेश के दौरे पर है। सागर में आज उन्होंने संगठन की विभिन्न बैठके भी ली । कई दावेदारो ने मुलाकात भी की। जिला कार्यालय के चारो तरफ सड़को के किनारे होर्डिंग, बेनर पोस्टर लगे थे। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से कहा कि नगरीय निकाय चुनावों को लेकर पार्टी बूथ मैनेजमेंट में जुटी है। हम केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महापौरो और हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा कराए गए कामो को लेकर जनता के बीच में जायेंगे और ऐतिहासिक जीत का रिकार्ड बनाएंगे। जीतवे वाले प्रत्याशी ही हमारा पैमाना है। 

उन्होंने दमोह से राहुल लोधी के टिकिट पर जयंत मलैया की नाराजगी के सवाल पर कहा कि कही कोई नाराजगी नही है । भाजपा में विधायकी छोड़कर शामिल हुए लोगो का नेचरल हक बनता है। पार्टी में रहकर जयंत मलैया आगे बढ़े है। संगठन में सभी को अवसर मिलते है। 

बढ़ती महंगाई  पर वीडी शर्मा ने कहा कि  मोदी सरकार ने कोरोना त्रासदी में गरीबो की चिंता की है। उसका असर है। केंद्र सरकार ने कुछ नीतियां बदलाव किए है आने वाले समय मे महंगाई कम होगी। पेट्रोल डीज़ल के दाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तय होते है। इसका आल्टरनेटिव पहले तैयार नही हुआ। अब केंद्र आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसका असर मंहगाई को कम करने में दिखेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


गांधी जी से क्या नाता गांधी परिवार का बताए राहुल गांधी

कांग्रेस में  गांधी जी को लेकर चल रहे घमासान पर वीडी शर्मा ने कहा कि 
कांग्रेस का गांधी खानदान वर्षों से गांधी जी के नाम का उपयोग कर रहा है, उस खानदान का गांधी जी से क्या संबंध है? मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों गांधी जी को लेकर झगड़े चल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी जी के साथ हैं, या गोडसे के साथ? सचाई यह है कि कांग्रेस और उसके नेता केवल गांधी जी के नाम का उपयोग करते रहे, उनके विचारों को कभी जमीन पर नहीं उतारा। कांग्रेस कभी सरदार पटेल के विचारों को लेकर समाज में नहीं गई। बाबा साहब अंबेडकर विचारों को कभी समाज में नहीं ले गई। बाबा साहब के सम्मान के लिए काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।  
महापुरुषों के विचारों को जमीन पर उतारते हुए भाजपा का मजबूत संगठन और सरकारें गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। यही काम भाजपा के लिए जीत का आशीर्वाद बन रहा है और आज प्रत्येक जन भाजपा के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। 

कोटपा एक्ट को लेकर मंत्रियों से चर्चा हुई

प्रदेश अध्यक्ष ने कोटपा एक्ट को लेकर बीड़ी मजदूरों की परेशानी को लेकर कहा कि बीड़ी मजदूर संघ के लोगो ने अपनी बात रखी है। हमने और साथी सांसदों ने लोकसभा में चर्चा की।  केंद्रीय श्रममंत्री से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। उस स्तर पर चर्चा हुई है । मजदूरों के बेहतरी के लिए हल निकलेगा। 

 
प्रबुद्ध वर्ग से चर्चाकर बनेगा भाजपा का घोषणा पत्र 

उन्होंने कहा कि हमारे मेमोरेमण्डम घोषणापत्र में विकास  से जुड़े मुद्दों के लिए पार्टी के साथ ही प्रबुद्ध वर्ग से लोगो से चर्चा की जा रही ताकि बेहतर तरीके से क्षेत्रो का विकास हो सके। निकाय चुनावों के लिए भाजपा का घोषणा पत्र पार्टी नहीं, बल्कि जनता तय करेगी। सरकार द्वारा निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए पूरा रोडमेप तैयार किया गया है। मैंने भी कई जिलों में प्रवास किया है और लोगों के विचार जाने हैं। संगठन स्तर पर भी हम प्रबुद्धजनों के सुझाव ले रहे हैं और यह जानने का प्रयास कर रहे है कि सागर एक विकसित शहर कैसे बनाया जा सकता है और इन्हीं के आधार पर हमारा घोषणा पत्र तैयार होगा।  विकास के मुद्दों से संबंधित सुझाव लोग हमें दे सकें, इसके लिए शीघ्र ही एक ईमेल आईडी और व्हाट्एप नंबर जारी किया जाएगा।
गुजरात की तरह प्रदेश में भी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी भाजपा।

पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर , जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, प् जाहर सिंह, लक्ष्मण सिंह,  प्रदीप राजोरिया, राजेश सैनी, राजेश पंडित, नितिन सोनी आदि उपस्थित रहे l


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 मार्च से 7 मार्च 2021 तक ★ प.अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 1 मार्च से 7 मार्च 2021 तक 

★ प.अनिल पांडेय
 
शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वितीया से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की नवमी  तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। 
इस सप्ताह चंद्रमा 1 मार्च को कन्या राशि तथा 2 मार्च के 7:58 रात से तुला राशि भ्रमण करेंगे  ।4 मार्च को चंद्रमा 10:18 राशि वृश्चिक के तथा 6 मार्च को 12:47 रात से धनु राशि के हो जाएंगे। पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र कुंभ राशि में रहेंगे , ।मंगल और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध गुरु और शनि मकर राशि में विचरण करेंगे।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के जातकों के लिए 1 और 2 तारीख ठीक नहीं है । 3 और 4 तारीख बहुत अच्छी हैं । 5 और 6 तारीख खराब है  तथा 7 तारीख ठीक है  । आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो इस सप्ताह करने आवश्यक हैं उनको 3 और 4 तारीख को करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 90% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की भी उम्मीद है। ।  राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है ।इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत रखें तथा शनिवार को शनि देव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। 

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

 वृष राशि के जातकों के लिए 1 और 2 तारीख ठीक है । 3 और 4 तारीख बहुत खराब है । 5 और 6  तारीख  सामान्य है । 7 तारीख खराब है । इस प्रकार यह पूरा सप्ताह वृष राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा नहीं है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय भी इसी समय नहीं लेना चाहिए ।  आपके जीवनसाथी को या  प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका नरम गरम साथ देगा । एकाएक आपके भाग्य से आपको कुछ प्राप्त हो सकता है । राज्य में आप की स्थिति अच्छी  रहेगी  । वित्तीय लेनदेन मैं आपको घाटा होने की संभावना है । परंतु कहीं से धन आ भी सकता है । आपको चाहिए कि आप इस  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर तथा हनुमान चालीसा का तीन बार जाप करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 1 और 2 तारीख बहुत अच्छी है । 3 और 4 तारीख सामान्य है। पांच और छः तारीख बहुत खराब है तथा 7 तारीख अच्छी है।  आप द्वारा 1 तारीख और 2 तारीख किए गए कार्यों में से 95% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । आपके जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका को शारीरिक कष्ट हो सकता है । वाहन या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपका भाग्य   सामान्य रहेगा । आपको चाहिए कि आप बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कर्क राशि के जातकों के लिए  1 और 2 तारीख ठीक है 3 और 4 तारीख बहुत अच्छी है । 5 और 6 तारीख सामान्य है। 7 तारीख बहुत खराब है ।  1 और  2 तारीख को आपके द्वारा किए गए   कार्यों में से 90% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है । इस सप्ताह आपको थोड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी ।बच्चों से आपको कम सुख मिलेगा । इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं । इस सप्ताह भी आपको दुर्घटना का योग है । दुर्घटना से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के पश्चात तांबे के पात्र में जल अक्षत एवं लाल पुष्प डालकर भगवान  सूर्य को अर्पण करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 सिंह राशि के जातकों के लिए 1,2,3 एवं 4 तारीख ठीक है । 5 और 6 तारीख सामान्य है ।7 तारीख ठीक है। इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । नए मकान एवं वाहन लेने के लिए आपके पास इस सप्ताह प्रस्ताव आ सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन घर की पहली रोटी गाय को दें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कन्या राशि के जातकों के लिए 1 एवं 2 तारीख अत्यंत अच्छी है । 3, एवं  4 तारीख  ठीक है । 5 और 6 तारीख कम ठीक है । 7 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय तथा महत्वपूर्ण कार्य 1 और 2 तारीख को या फिर 7 तारीख को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी  । आपके शत्रु आप पर हावी  नहीं हो पाएंगे ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । प्रेम प्रसंगों एवं शादी में कम सफलता का योग है ।  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार के दिन भगवान विष्णु या उनके किसी  अवतार के मंदिर में जाकर पूजन करें ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 तुला राशि के जातकों के लिए 1 और 2 तारीख ठीक नहीं है ।3 और 4 तारीख  बहुत अच्छी है । 5 और 6 तारीख कम ठीक है । तथा 7 तारीख ठीक है।आपको  अपने महत्वपूर्ण कार्य  3 एवं 4 तारीख को आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए । इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 90% कार्य में आपको सफलता मिलेगी  । बच्चों से आपको मदद नहीं मिलेगी परंतु आपको अपनी कन्या से मदद मिलने की पूरी संभावना है । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा । प्रेम प्रसंग में आपको सफलता नहीं मिल सकती है ।आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप गौ माता को प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 1 और 2 तारीख ठीक है ।3 और 4 तारीख खराब है ।5 और 6 तारीख सामान्य है तथा 7 तारीख ठीक है ।आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह हनुमान जी की मंगलवार को विशेष पूजा करें।
 

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 धनु राशि के जातकों के लिए 1 एवं 2 तारीख बहुत बहुत अच्छी है । 3 एवं 4 तारीख  ठीक  है । 5 और 6 तारीख खराब है । 7 तारीख बहुत अच्छी है ।  आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय 1 और 2 तारीख या 7 तारीख को करना चाहिए । 5 और 6 तारीख को भूल कर भी आपको अपने महत्वपूर्ण  निर्णय नहीं करना चाहिए ।इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपको  बहनों से प्यार मिलेगा । आपके शत्रु शांत रहेंगे ।अगर आप प्रयास करेंगे  तो वे परास्त भी हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा । प्रेम प्रसंगों के लिए  7 तारीख  उचित है ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए  1एवं 2 तारीख  ठीक है । 3 और 4 तारीख बहुत अच्छी है । 5 और 6 तारीख कम ठीक है ।  7 तारीख खराब है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को 3 एवं 4 तारीख को पूर्ण करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 90% से ऊपर सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । रोमांस करने के लिए बहुत अच्छा समय है । धन प्राप्ति का योग है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ‌ । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव को तिल का तेल अर्पण करें।

कुंभ राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 कुंभ राशि जातकों के लिए 1 और 2 तारीख बहुत खराब है ।3 और 4 तारीख  ठीक है । 5 और 6 तारीख सामान्य है तथा 7 तारीख अच्छी है।इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा । आंखों में तथा सिर में दिक्कत हो सकती है । जनता में आपका अच्छा प्रभाव रहेगा । भाग्य सामान्य है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । प्रेम संबंध बनाने के लिए सामान्य समय है । आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 1 एवं 2 तारीख अत्यंत अच्छी है । 3 एवं 4 तारीख खराब है । 5 और 6 तारीख सामान्य है। 7 तारीख बहुत अच्छी है। इस सप्ताह आपके पास एकाएक धन आएगा , परंतु रुकने की स्थिति ठीक नहीं है । आपके शत्रु अत्यंत बढ़ेंगे ,परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो वे समस्त शत्रु परास्त हो जाएंगे । आपके जीवन साथी का या प्रेमी प्रेमिका का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है । जो पहले से प्रेम प्रसंग आपके चल रहे हैं उनमें  अपने साथी से बातचीत करते समय आप संयम बरतें अन्यथा बात बिगड़ सकती है । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा । जैसा कि आजकल टूटा हुआ है ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर

यूट्यूब लिंक
Share:

ये बंगाल नहीं आसान एक आग का दरिया है... ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

ये बंगाल नहीं आसान एक आग का दरिया है...
★  ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

भोपाल में सुबह साढे दस का वक्त। शहर में नये बने अटल पथ का वो कोना जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के उस संकल्प को समर्पित है कि वो पूरे साल रोज एक पौधा लगायेंगे। दमोह जाने से पहले शिवराज यहां आते हैं पौधे को तैयार गढढे में उतारते हैं, फावडे से मिटटी गिराते हैं फब्बारे से पानी देते हैं और हाथ पोंछ कर खडे होते ही हैं कि अब तक संतुलित खडे मीडियाकर्मी अचानक उनके पास कैमरे और माइक लेकर सामने खडे हो जाते है। मुख्यमंत्री जी आज शाम बंगाल जाने वाले हैं बीजेपी का प्रचार करने के लिये। वो दावा करते हैं कि पश्चिम बंगाल में अब जनता परिवर्तन चाहती है इसलिये रविवार को होने वाली परिवर्तन रैली में मैं शामिल होने बंगाल जा रहा हूं।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से तकरीबन डेढ हजार किलोमीटर दूर खडे होकर शिवराज सिहं चौहान का ये बयान पालिटिकल करेक्ट हो सकता है क्योंकि वो अपनी पार्टी के पक्के कार्यकर्ता है। मगर बंगाल की राजनीति की गहराई को जानने के लिये हमें चुनावी आंकडों ओर राजनीतिक इतिहास को खंगालना पडेगा। वैसे भी पश्चिम बंगाल क्रांतिकारियों और भद्र लोगों का राज्य है। जहां पर विरोध, संघर्ष और हिंसा की राजनीति का इतिहास दूसरे राज्यों से हटकर रहा है। पश्चिम बंगाल में पहले कांग्रेस बीस साल, फिर सीपीआई पैंतीस साल और अब टीएमसी दस साल से सत्ता में है। इशारा साफ है यहां सत्ता आसानी से नहीं बदलती जब तक कि जनता बदलाव का मन ना बना ले। तेइस जिलों वाले इस विशाल राज्य में साढे आठ करोड के करीब वोटर हैं। एक बात और बंगाल को बाकी राज्यों से अलग करती है वो ये कि यहां के वोटर जब वोट डालने निकलते हैं तो हिंसा के अलावा वोट प्रतिशत का इतिहास रचते हैं। पिछले तीन चुनावों से यहां पर वोटर अस्सी फीसदी से ज्यादा मतदान कर रहे हैं। पिछले दो चुनावों में यहां महिला वोटिंग का प्रतिशत कुल प्रतिशत से ज्यादा रहा। 2011 में महिला वोटर साढे 84 फीसदी थीं तो 2016 में 83 फीसदी महिला वोटरों ने वोट किया। इन दोनों चुनावों में महिला वोटरों के इस बढे हुये प्रतिशत ने ही ममता दीदी की सरकार बनवायी। ये साफ दिख रहा है। 2011 में ममता के पास 39 फीसदी वोट के साथ 184 सीटें थीं तो 2016 में ये सीटें बढकर हो गयीं 211 और वोटों का प्रतिशत बढकर पहुंचा 45। द पालिटिक्स डाट इन के विकास जैन बताते हैं कि बंगाल की महिला वोटर अपने जैसे सीधे सादे पहनावे वाली अपनी दीदी पर जान छिडकती है। इस वोटर को बीजेपी कैसे तोडेगी ये पार्टी के सामने बडा सवाल होगा। क्योंकि बंगाल में चुनरी यात्रा या साडी बांटने से काम नहीं चलेगा। विधानसभा की कुल 294 सीटों में से ममता की टीएमसी का दौ से ज्यादा सीटों पर कब्जा है। इसमें से कुछ विधायकों के इधर उधर चले जाने से पार्टी को कुछ बहुत फर्क नहीं पडेगा क्योंकि चुनाव के पहले विधायकों का इधर उधर जाना अब रस्म हो गयी है। जिस विधायक को अपना टिकट खतरे में दिखता है वो दूसरी पार्टी की चुनावी गाडी में बैठ जाता है। बंगाल में टीएमसी के बाद पिछले दो चुनाव में नंबर दो की पार्टी कांग्रेस रही है जिसकी 44 और 42 सीटें रहीं हैं। नंबर एक और नंबर दो पार्टी का फर्क देख लीजिये फिर कुछ अनुमान लगाइयेगा।
पश्चिम बंगाल में जिस विधायक के दल बदलने पर सबसे ज्यादा चर्चा हुयी वो रहे सुधेंदु अधिकारी। सुवेंदु ममता सरकार में परिवहन मंत्री रहे और वो मिदनापुर जिले के नंदीग्राम सीट से आते हैं। इस सीट का इतिहास बडा जबरर्दस्त है। अंग्रेजों के राज में मिदनापुर जिसे पहले मेदनीपुर कहा जाता था बंगाल का सबसे बडा जिला रहा है। इसी के दो ब्लाक हैं नंदीग्राम और तमलुक। ये इलाका हुगली, हल्दी ओर बंगाल की खाडी के किनारे बसा है। 2006 में नंदीग्राम की बीस हजार एकड जमीन कैमिकल हब के लिये विशेष आर्थिक क्षेत्र सेज के लिये अधिग्रहित की गयी। जिस पर यहां के किसानों ने उस वक्त की वामपंथी सरकार के खिलाफ ग्यारह महीने तक लंबा संघर्ष किया। जमकर खून खराबा हुआ इतना कि पश्चिम बंगाल के गृह सचिव ने नंदीग्राम को युद्व क्षेत्र घोषित कर मीडिया के वहां जाने पर पाबंदी लगा दी थी। इस खून खराबे का असर कोलकाता की सडकों पर भी दिखा। नंदीग्राम के गरीब किसानों के पक्ष में बंगाल के भद्र लोक ने नारे लगाये आमार ग्राम तोमार ग्राम नंदीग्राम नंदीग्राम। तबके वामपंथी मुख्यमंत्री बुद्वदेव को लोगों ने बुद्वूदेव और बंदूक देव तक कहा और उसी का असर रहा कि पैंतीस साल शासन करने के बाद वामपंथी सरकार का अंत 2011 में हो गया। इतिहास गवाह है कि इसी नंदीग्राम में अंग्रेज सरकार का पहला कलेक्टर और दरोगा को जनता ने मार डाला था। जिस जगह की जनता ने तीन अंग्रेज कलेक्टरों को मारा हो वहां की जनता किस कदर धधकती होगी। और यहीं से विधायक टीएमसी के विधायक रहे हैं सुवेदु अधिकारी जिनके पिता शिशिर अधिकारी ने नंदीग्राम आंदोलन में बडी भूमिका निभाई थी। सुवेंदु के बीजेपी में जाते ही गममता ने यहीं से अगला चुनाव लडने की बात कर इस धधकते इलाके की राजनीति को और हवा दे दी है। ममता ने पिछला चुनाव भवानी पुर से जीता था मगर ममता पीछे  हटने नहीं बल्कि आगे बढकर राजनीति करने वाली नेता रहीं हैं अब देखना है कि आठ चरणों में होने वाले चुनाव, केंद्रीय बलों की बडी मौजूदगी, अमित शाह की रणनीति और बीजेपी के देश भर के चुनावी रणनीतिकार जब बंगाल आयेंगे तो कितना कुछ कर पायेंगे। बीजेपी इस बार बंगाल में हिंदू मुसलमानों का धु्रवीकरण और जय श्रीराम के नारे के सहारा टीएमसी की मां माटी मानुष के नारे को चोट पहुंचाने की सोचकर बैठी है देखना है क्या होता है। वैसे आंकडों के आधार पर तो बीजेपी की जीत दूर की कौडी लग रही है।  

● ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज,  भोपाल
Share:

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर संगोष्ठी

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर संगोष्ठी 
सागर । अखिल  भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद की सागर इकाई का पुनर्गठन बुंदेलखण्ड में क्रांतिकारी गतिविधियों की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री कैलाश गड़बैया के मागदर्शन में
अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद की सागर इकाई के पुनर्गठन एवं सम्मानित कार्यकारिणी के 'परिचय एवं शपथ ग्रहण समारोह में सागर इकाई के अध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद की बुंदेलखण्ड से विशिष्ट सम्बंध रहा है ये काकोरी षड़यंत्र केस के बाद महान क्रांतिकारी रुद्र प्रताप के साथ झांसी में रहे। उसके बाद वे कुछ दिन खनियाधाना, दतिया और ललितपुर में भी रहे। आजाद ओरछा में सत्तार नदी के किनारे कुटिया बनाकर हरिशंकर ब्रह्मचारी के रूप में रहे और बुंदेलखण्ड के अधिकांश क्रांतिकारियों ने उनके सानिध्य में रहकर क्रांतिकारी गतिविधयों को अंजाम दिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


प्रसंगवश प्रो. श्रीवास्तव ने उल्लेख किया कि चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता आंदोलन के निमितार्थ बुंदेलखण्ड के महत्त्व को समझते थे। उनका मानना था कि सबसे बड़े क्रांतिकारी तो भगवान राम थे जो बुंदेलखण्ड में रहे। यहाँ अनादि काल से ही ऋषि-मुनियों ने कठोर साधना की है
इसलिए वे भी यहाँ तप करने ही आए हैं।
इस अवसर पर अन्य सदस्यगणों ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिषद की सागर इकाई के अध्यक्ष प्रो. बी.के. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हय प्रो.नागेश दुबे एवं प्रो. नवीन गिडियन, कोषाध्यक्षा राघव रामकरन, सांस्कृतिक सचिव शुभम श्रीवास्तव, सह-सचिव डॉ. के.के. राव एवं प्रभात कटारे तथा कार्यकारिणी के सदस्य श्री दामोदर अग्निहोत्री, श्री अवधेश दुबे, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री हर्ष खरे, श्री जयनारायण यादव, श्री बलिराम दुबे तथा सथिय अभिषेक ऋषि सहित अधिकाश बुदेली प्रेमी उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive