Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीलंकाई वायुसेना के 70 वें सालगिरह महोत्सव में भारतीय वायुसेना की भागीदारी

श्रीलंकाई वायुसेना के 70 वें सालगिरह महोत्सव में भारतीय वायुसेना की भागीदारी


नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना की एयरोबेटिक डिस्प्ले टीमें फिक्स्ड विंग "सूर्यकिरन्स" और रोटरी विंग 'सारंगहल्के लड़ाकू विमान तेजस के साथ श्रीलंका वायु सेना (एसएलएएफ) के कमांडर एयर मार्शल सुदर्शना पथिराना के निमंत्रण पर दिनांक 27 फरवरी 2021 को श्रीलंका के कोलंबो पहुंचीं । सूर्यकिरन्ससारंग और एलसीए तेजस की टीमें श्रीलंकाई वायुसेना के 70 वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में दिनांक 03-05 मार्च 2021 से कोलंबो के गाले फेस में निर्धारित एक एयर शो में भाग लेंगी ।

भारतीय वायुसेना और श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के बीच प्रशिक्षणसामरिक आदान-प्रदान और पेशेवर सैन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से विविध क्षेत्रों में कई वर्षों से सक्रिय आदान-प्रदान और बातचीत हुई है ।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें


https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के 70 वीं वर्षगांठ समारोह में भारतीय वायुसेना की भागीदारी दोनों वायुसेनाओं के बीच साझा किए जाने वाले मजबूत पेशेवर संबंध की एक और अभिव्यक्ति है । भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (एसकेएटी) ने इससे पहले वर्ष 2001 में श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के 50 वें सालगिरह समारोह में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका का दौरा किया था । भारतीय वायु सेना के विमान जब इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलंबो के आसमान में जाएंगेतो वे एक बार फिर पारंपरिक रूप से मजबूत भारतीय वायुसेना- श्रीलंकाई वायुसेना (एसएलएएफ) के संबंधों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय की पटकथा लिखेंगे ।



---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी कमेटी की बैठक , कई निर्णय हुए

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एडवाइजरी कमेटी की बैठक , कई निर्णय हुए

सागर। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास के अनेक मुद्दों को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में एडवाइजरी (परामर्शी) समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष  दीपक सिंह, नगर निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक , आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति मीना पिंपलापुरे (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से), इंजी. श्री प्रकाश चौबे, श्री राजू तिवारी, श्रीमति नेहा जैन, स्मार्ट सिटी सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, सीए श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, पीएमसी से श्री योगेश (वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से) एवं टीम लीडर डॉ आलोक चौबे पीएमसी एक्सपर्ट आशीष डे सहित अन्य अधिकरी शामिल हुए। उक्त सभी की उपस्थिति में वर्तमान एवं आगामी विकास कार्यों पर सर्वसम्मिति से सुझाव दिये गए।

स्मार्ट सिटी अंर्तगत प्रोजेक्ट्स में ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल काम्प्लेक्स प्रोजेक्ट, कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र व हाट बाजार प्रोजेक्ट, मल्टीलेविल कार पार्किंग प्रोजेक्ट, अटल पार्क फेस-2 प्रोजेक्ट, लाखाबंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेक फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, स्टार्म वाॅटर एंड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के साथ ही सागर शहर में सागर महोत्सव आयोजन हेतु विस्तार से चर्चा की गई।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 
सांसद श्री सिंह ने लाखा बंजारा लेक रिजुबनेशन प्रोजेक्ट अंतर्गत प्रगतिकार्य की चर्चा करते हुए कहा की तालाब की डीसिल्टिंग से निकलने वाली मिट्टी को ऐसे स्थल चिन्हित कर डंप करायें जहां वैकफिलिंग की आवश्यकता है जिससे वहां मिट्टी डालकर वृक्षारोपण किया जा सके, मिट्टी डालते समय वर्षा जल बहाव आदि का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही मोंगा बधान का निर्माणकार्य तेजी से कराने हेतु कहा ताकि बारिस पूर्व इस कार्य को पूर्ण किया जा सके।

विधायक श्री जैन ने कहा कि अटल पार्क में हिस्ट्री आॅफ बुंदेलखड पर आधारित लाइटिंग व म्यूजिकल शो कराये जायें जिससे शहर के नागरिकों को बुदेंलखड के गौरवशाली इतिहास से आधुनिक पद्यिति से परिचित कराया जा सके। इसके साथ ही छोटी झील में पीपीपी मोड पर कुछ हिस्से में वाॅटर इंटरटेनमेंट व शेष  में वाॅटर स्पोर्टस की व्यवस्था की जाये। जिससे नागरिकों को मनोरंजन के साथ-साथ युवाओं को एशियन व ओलंपिक लेवल के गेम्स संबंधी सुविधाएं दी जा सकें व शहर की प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले। साबूलाल मार्केट की सरकारी जमीन का सीमांकन कराने व अतिक्रमण हटाने का भी सुझाव दिया। 

जिला कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की यह सागर के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं शहर विकास के 5 साल के रोड मैप की समीक्षा कर सराहना की एवं हमें निर्देशित किया था अब समय कार्यों को गति देने का है अतः जो बर्तमान में प्रोजेक्ट स्वीकृत हैं उनका कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करायें। अटल पार्क में मयूजिकल फाउंटेन, डिजिटल लाईट, साउंड आदि का कार्य कराया जाये। शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही सोशल डेवलपमेंट का कार्य भी किया जाये जो कि स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत नागरिकों के जीवन स्तर सुधार में मुख्यतः शामिल है। जिससे शहर के कमजोर व उपेक्षित नागरिकों को भी सुविधाएं प्रदान कर उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सके।  
    
इन बिन्दूओं पर सर्वसम्मिति से हुए निर्णय -

- अटल पार्क में डायनामिक लाइटिंग व साउंड शो कराये जायें। 

- छोटी झील में म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस एवं वाॅटर इंटरटेनमेंट संबंधी कार्य किये जायें।

- मल्टी लेवल कारपार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों का सर्वे व सीमांकन कराया जायें। 

- स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स हेतु शहर में जमीनों का निरीक्षण कर चिन्हांकन करायें।

- ट्रांसपोर्ट एंड मैकेनिकल कॉम्प्लेक्स  हेतु चिन्हित स्थल पर पीपीपी मोड पर कार्य कराकर रेवेन्यू माॅडल पर तैयार किया जाये साथ ही शहर के सभी ट्रांसपोर्ट एंड मैकेनिकल व्यवसाइयों का सर्वे कराया जायें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राहुल सिंह होंगे उप चुनाव में दमोह से भाजपा प्रत्याशी, सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा

राहुल सिंह होंगे उप चुनाव में दमोह से भाजपा प्रत्याशी, सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा

दमोह। एमपी के दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा से राहुल सिंह लोधी प्रत्याशी होंगे। आज दमोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पत्रकारों से चर्चा के दौरान घोषणा की। राहुल सिंह चार महीने पहले उपचुनावों के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। उनको मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन का  अध्यक्ष  भी हाल ही में बनाया गया था।  राहुल लोधी ने पिछले चुनाव में वित्तमंत्री जयंत मलैया को हराया था। उधर सीएम के एलान के बाद एक बार फिर भाजपा में सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व मंत्री जयंत मलैया भी अपनी दावेदारी यहां से जता रहे थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दमोह पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां आगामी समय में दमोह विधानसभा के चुनाव हैं एवं नगरी निकाय चुनाव हैं प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी ताकत के साथ इस चुनौती को स्वीकार करने के साथ जीत दर्ज करानी है ।
पत्रकारो ने जब प्रत्याशी को लेकर सवाल किए तो सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल लोधी हमारे प्रत्याशी है। प्रदेश अध्यक्ष जी इसकी घोषणा कर चुके है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

कोटपा एक्ट संशोधन के विरोध में महिला बीड़ी मजदूरों ने विधायक शेलेन्द्र जैन को दिया ज्ञापन विधायक बोले कानून से बीड़ी के धंधे को नुकसान होगा ,सीएम से चर्चा की है

कोटपा एक्ट संशोधन के विरोध में  महिला बीड़ी मजदूरों ने विधायक शेलेन्द्र जैन को दिया ज्ञापन

विधायक बोले कानून से बीड़ी के धंधे को नुकसान होगा ,सीएम से चर्चा की है




साग़र। केंद्र सरकार द्वारा बीड़ी कारोबार से जुड़े कोटपा कानून 2003 में संशोधन  के विरोध में आज सेकड़ो महिला बीड़ी मजदूरों ने विधायक शेलेन्द्र जैन को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।  जिले भर के ग्रामीण इलाकों से आई महिलाए अपने हाथों में तख्तियां लेकर एक जुलूस की शक्ल में विधायक निवास पर पहुची। 

 सागर के रविदास वार्ड की बीड़ी मजदूर महिला भगवती देवी  ने ज्ञापन का वाचन किया। दो सौ से अधिक महिलाओं के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन में कहा गया कि हम अनपढ़ महिलाए बीड़ी बनाकर अपनी रोजीरोटी चलाते है। ऐसा पता चला है कि कोटपा कानून में बदलाव आने वाला है। इसका बुरा असर बीड़ी पर पड़ेगा। बीड़ी का बनवाना कम हो जाएगा। हम लोगो को खेती किसानी भी नही आती है। सरकार ने महिलाओं के हिता में कई अच्छी योजनाएं भी चलाई है। हमारी महिलाओं की मांग है कि इस कोटपा कानून में कोई बदलाव नही लाये । ताकि परेशान नही होना पड़े। महिलाएँ घर-परिवार को सहजता से सम्भालते हुए आत्मनिर्भर ढंग से बीड़ी बनाकर अपने परिवार की आय बढ़ातीं हैं। 

पढ़े : कोटपा एक्ट संशोधन के विरोध में सेकड़ो महिला बीड़ी मजदूरों ने सांसद को दिया ज्ञापन,
★ सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा नही होगा बीड़ी मजदूरों का नुकसान -



कोटपा कानून से बीड़ी कारोबार को नुकसान, मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है : विधायक शेलेन्द्र जैन

इस मौके पर विधायक शेलेन्द्र जैन ने बीड़ी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि इस कानून के विपरीत पढ़ने वाले संशोधनों को लागू नही होने दिया जाएगा। पिछले दिनों नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में हमने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री से भी बातचीत हुई है। कोटपा कानून  इतना खतरनाक है कि यह लागू हो गया तो पूरे देश से से बीड़ी का धन्धा खत्म हो जाएगा। इसका नुकसान बीड़ी मजदूरों को होगा। हम लोगो ने चर्चा कर रहे कि ऐसे संशोधन लागू नही हो जिनसे मजदूरों का नुकसान हो। 
इस मौके पर भारी संख्या में सागर और आसपास के इलाकों से बीड़ी महिला मजदूर आई थी। 


*ये है कोटपा एक्ट के संशोधन*

भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा १/१/२१ को सिगरेट एंड अदर टोबको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट, COTPA, २००३, की मौजूदा कड़क नियमावली में और भी अधिक कठोर संशोधन प्रस्तावित किए गए हैं । अगर ये प्रस्तावित संशोधन क़ानून मै बदलते हैं, तो २०० वर्ष पुराना "हस्त निर्मानित, सम्पूर्ण स्वदेशी" बीड़ी का कुटीर उद्योग रातों रात समाप्त होने की स्तिथि में आ जाएगा। इन संशोधनों के कुछ मुख्य मुद्दे, जिनका नकारात्मक प्रभाव बीड़ी उद्योग से जुड़े लगभग तीन करोड़ कामगारों पर पड़ेगा, इस प्रकार है: 
बीड़ी के बंडल पैकेट पर ब्रांड का नाम छापने की मनाई 
बीड़ी के बंडल पेक में सरकार द्वारा निर्धारित की गयी संख्या ही 
बीड़ी बिक्री और व्यापार के लिए सरकार से, दुकानदार से ले कर छोटे से छोटे ग्रामीण रेडी और फेरी वालों तक को, विशेष ट्रेड लाइसेन्स लेना अनिवार्य रहेगा
हस्त निर्मित बीड़ी के हाथ से बंधे, शंकु आकर, छोटे से बंडल पर भी निर्माण की तारीख़ और बीड़ी दाम छापना पड़ेगा  
मौजूदा कठोर विज्ञापन प्रतिबंध के ऊपर और भी सख़्त प्रतिबंद प्रस्तावित, जैसे दुकान या गोदाम पर बीड़ी सूचना बोर्ड लगाना वर्जित , बीड़ी ब्रांड या नाम से अन्य कोई भी प्रकार का उत्पाद और उसकी बिक्री वर्जित इत्यादि
नियमों के ना पालन करने पर अति सख़्त दंड, जैसे कारावास, और सबसे उच्च कोटि का जुर्माना प्रस्तावित

इन प्रवधानो का निष्ठा से पालन, विशेष रूप से एक पूर्णतः हस्त निर्मित कुटीर उद्योग को करना, असम्भव है। COTPA २००३ के नए प्रस्तावित संशोधन बीड़ी उद्योग की समाप्ति का कारण और इस उद्योग से जुड़े तीन करोड़ से अधिक श्रमिक का बेरोज़गारी का कारण बन सकते हैं। बीड़ी के काम में ८५ लाख कारीग़र जुड़े है, जिन में से महिलयों की संख्या ६५ लाख है। ये महिला श्रमिक घर बैठ बीड़ी बना कर अपना रोज़गार कमाती हैं, अपने परिवारों का पालन पोषण इस रोज़गारी से करती हैं। तेंदू पत्ता के तुड़वायी में ७० लाख औरत और आदिवासी  जुड़े है। बीड़ी के तम्बाकू के उत्पादन में ३० – ४० लाख से अधिक किसान और श्रमिक जुड़े है। ७५ लाख छोटे दुकानदार देहातों में बीड़ी की बिक्री कर के रोज़गार कमाते हैं । यह प्रस्तावित संशोधन क़ानून बन कर लागू होने पर बीड़ी की बिक्री सबसे अधिक घटेगी,  मशीन निर्मित सिगरेट और खाने की तंबाखु  से कहीं ज़्यादा, जो इस तरह की रोज़गारी नहीं देते हैंऔर ना ही दे सकते हैं। COTPA के प्रस्तावित संशोधन के तहत बीड़ी बिक्री गिरने पर बीड़ी श्रमिकों के रोज़गार पर बहुत गहरा और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ध्यान रखने की बात यह भी है की महिलाएँ ग्रहणी के कर्तव्य निभाते हुए, घर बैठ के ही,  अपनी सवेछा से यह काम करती हैं और आत्मा निर्भर भारत का प्रतीक हैं। इन ६५ लाख रेजिस्टर्ड बीड़ी महिला श्रमिकों को आज हाल में इस तरह का कोई भी घर बेठे आमदनी देने वाला निपुण कार्य नहीं आता है।यह हस्त निपुणता से बना, रोज़गारी देने वाला उत्पाद इन महिला श्रमिकों का वर्षों से स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। इन हालात को देखते हुए सरकार को बीड़ी से जुड़े करोड़ों श्रमिकों का ध्यान, अन्य तंबाखु उत्पादों से अलग रख कर, करना उचित रहेगा। सरकार को बीड़ी श्रमिकों के रोज़गार, बीड़ी उद्योग पर लागू होने वाले क़ानून और समाज का स्वास्थ्य, तीनों मुद्दों पर संतुलित विचार करना उचित और आवश्यक है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सिवनी : कुएं में गिरी कार, टीआई और एक आरक्षक की मौत

सिवनी : कुएं में गिरी कार, टीआई और एक आरक्षक की मौत

सिवनी।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में बीती रात्रि में स्कार्पियो कार से लौट रहे छपारा पुलिस थाना प्रभारी नीलेश परतेती का वाहन एक आरक्षक सहित सड़क से कुछ  खेत के कुएं में जा गिरा। हादसे में  छपारा थाने में पदस्थ पुलिस निरीक्षक नीलेश परतेती व वाहन चला रहे आरक्षक चंदकुमार चोधरी  की मौके पर मौत हो गई। 
सूत्रों के मुताबिक  वाहन में सवार थाना प्रभारी व एक आरक्षक बीती रात कन्हीवाडा क्षेत्र से कलारबांकी- बंडोल होते हुए पुलिस थाना छपारा लौट रहे थे। कलारबांकी- बंडोल के बीच पौड़ी गांव के नजदीकी सड़क किनारे खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा कर कार अनियंत्रित होकर पास ही कुएं में जा गिरी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

घटना की खबर लगते ही  बंडोल थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव व दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियो वाहनों को कुएं से निकाल लिया गया है। जिला अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे से पुलिस विभाग का महकमा हतप्रभ है। टीआई नीलेश परतेती छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे। बीते दो साल से परतेती छपारा थाना प्रभारी की रूप में पदस्थ थे। वहीं आरक्षक चंदकुमार चौधरी मूलतः जिले के बखारी गांव निवासी बताया गया है, जो बीते कई सालों से बालाघाट जिले में परिवार के साथ रह रहे थे।




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : NH 26 पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत


सागर : NH 26 पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत



साग़र। सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने के अंतर्गत एनएच 26 हाईवे रोड पर गुरु चोपड़ा के सामने एक कंटेनर ने बाइक को कुचल दिया। जिस पर सवार दो युवकों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। कंटेनर नागालैंड से नरसिंहपुर तरफ जा रहा था। 

गौरझामर के पास नेशनल हाईवे-26 पर
शनिवार दोपहर 12 बजे एक्सीडेंट हो गया । जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले तीनों खमरिया केसली गांव के बताए जा रहे हैं,।इनमे महिला मुंडो उम्र 45 वर्ष निवासी खमरिया ,राम शंकर पटेल पुत्र उम्र 28 वर्ष प्रमोद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया बताए जा रहे है। पुलिस के मूताबिक ये  बाइक से गौरझााार से खमरिया जा रहे  थे।  बरकोटी घाटी के पास तीनों की बाइक कंटेनर के नीचे आ गई और इंजन के पास फंस गई। तेज रफ्तार कंटेनर ने तीनों बाइक सवार को रौंद दिया। इससेउनके शव बुरी तरफ क्षत-विक्षत हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर घटना के बाद मौके पर तुरंत गौरझामर पुलिस पहुंची। कंटेनर को कब्जे में लेकर हाईवे किनारे साइड में खड़ा कराया। चालक व क्लीनर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर हादसे की जांच कर रही है।कंटेनर क्रमांक एन एल  एन एल 01 एन 4340 जो नागालैंड से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

दूरसंचार विभाग ने अर्जुन ब्रॉडबैंड को किया अधिकृत, तेजगति की इंटरनेट सेवाओं के लिए


दूरसंचार विभाग ने अर्जुन ब्रॉडबैंड को किया अधिकृत, तेजगति की इंटरनेट सेवाओं के लिए


साग़र। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा अर्जुन ब्राडबैंड को  मप्र और छत्तीसगढ़  में अपनी द्रूतगामी इंटरनेट सेवाओं के विस्तार के लिए अधिकृत किया  है । 
मार्च माह के अंत तक अर्जुन ब्राडबैंड की सेवाएं मप्र की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के दस शहरों के निवासियों के लिए उपलब्ध कराने की योजना पर अमल भी शुरू हो गया है । इस सिलसिले में 25 फरवरी को भारत के दूरसंचार विभाग व अर्जुन ब्राडबैंड के बीच में अनुबंध भी हो गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अर्जुन ब्राडबैंड अपने ग्राहकों को तेज रफ्तार इंटरनेट सेवाओं के साथ ओटीटी मंच पर उपलब्ध मनोरंजन चैनल्स  Zee-5, Voot, Erosnow, Epic, Shemaroo, SonyLiv   का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रहा है।
अर्जुन ब्राडबैंड देश भर-सभी शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों  में आम नागरिकों को  ब्राडबैंड सार्वजनिक तौर पर मुहैया कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना पीएम-वानी के तहत ब्राडबैंड के लिए हाटस्पाट भी लगाने जा रहा है।
गौरतलब है कि अर्जुन ब्राडबैंड ने अपनी तेज रफ्तार इंटरनेट सेवाओं की शुरूआत मप्र के सागर शहर से वर्ष 2019 में शुरू की थी। अर्जुन ब्राडबैंड प्रदेश भर में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है साथ ही कुछ शहरों में सेवाओं का विस्तार फ्रेंचाइजी माडल पर किया जा रहा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई शुरू , 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सागर : तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई शुरू , 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल से प्रदेश में पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में रसोई केंद्रों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया।
100 केंद्रों में सागर जिले के 3 केंद्र भी शामिल हैं। सागर में मुख्य बस स्टैंड परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर धर्मशाला के बाजू में और कटरा बाजार स्थित पद्माकर स्कूल में दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू हो गया है।इन तीनों स्थानों पर प्रातः 10रू00 बजे से दोपहर 3रू00 बजे तक जरूरतमंदों को 10 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। नगर निगम सागर द्वारा मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था एल ई डी के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में की गई। जिसे लोगों ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर डॉ सुखदेव मिश्रा, डॉ सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत और नागरिक गण उपस्थित थे। 
Share:

Archive