सिवनी : कुएं में गिरी कार, टीआई और एक आरक्षक की मौत

सिवनी : कुएं में गिरी कार, टीआई और एक आरक्षक की मौत

सिवनी।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में बीती रात्रि में स्कार्पियो कार से लौट रहे छपारा पुलिस थाना प्रभारी नीलेश परतेती का वाहन एक आरक्षक सहित सड़क से कुछ  खेत के कुएं में जा गिरा। हादसे में  छपारा थाने में पदस्थ पुलिस निरीक्षक नीलेश परतेती व वाहन चला रहे आरक्षक चंदकुमार चोधरी  की मौके पर मौत हो गई। 
सूत्रों के मुताबिक  वाहन में सवार थाना प्रभारी व एक आरक्षक बीती रात कन्हीवाडा क्षेत्र से कलारबांकी- बंडोल होते हुए पुलिस थाना छपारा लौट रहे थे। कलारबांकी- बंडोल के बीच पौड़ी गांव के नजदीकी सड़क किनारे खेत में लगे ट्रांसफार्मर से टकरा कर कार अनियंत्रित होकर पास ही कुएं में जा गिरी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

घटना की खबर लगते ही  बंडोल थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव व दुघर्टनाग्रस्त स्कार्पियो वाहनों को कुएं से निकाल लिया गया है। जिला अस्पताल में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे से पुलिस विभाग का महकमा हतप्रभ है। टीआई नीलेश परतेती छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे। बीते दो साल से परतेती छपारा थाना प्रभारी की रूप में पदस्थ थे। वहीं आरक्षक चंदकुमार चौधरी मूलतः जिले के बखारी गांव निवासी बताया गया है, जो बीते कई सालों से बालाघाट जिले में परिवार के साथ रह रहे थे।




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : NH 26 पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत


सागर : NH 26 पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत



साग़र। सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने के अंतर्गत एनएच 26 हाईवे रोड पर गुरु चोपड़ा के सामने एक कंटेनर ने बाइक को कुचल दिया। जिस पर सवार दो युवकों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। कंटेनर नागालैंड से नरसिंहपुर तरफ जा रहा था। 

गौरझामर के पास नेशनल हाईवे-26 पर
शनिवार दोपहर 12 बजे एक्सीडेंट हो गया । जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले तीनों खमरिया केसली गांव के बताए जा रहे हैं,।इनमे महिला मुंडो उम्र 45 वर्ष निवासी खमरिया ,राम शंकर पटेल पुत्र उम्र 28 वर्ष प्रमोद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया बताए जा रहे है। पुलिस के मूताबिक ये  बाइक से गौरझााार से खमरिया जा रहे  थे।  बरकोटी घाटी के पास तीनों की बाइक कंटेनर के नीचे आ गई और इंजन के पास फंस गई। तेज रफ्तार कंटेनर ने तीनों बाइक सवार को रौंद दिया। इससेउनके शव बुरी तरफ क्षत-विक्षत हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर घटना के बाद मौके पर तुरंत गौरझामर पुलिस पहुंची। कंटेनर को कब्जे में लेकर हाईवे किनारे साइड में खड़ा कराया। चालक व क्लीनर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर हादसे की जांच कर रही है।कंटेनर क्रमांक एन एल  एन एल 01 एन 4340 जो नागालैंड से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

दूरसंचार विभाग ने अर्जुन ब्रॉडबैंड को किया अधिकृत, तेजगति की इंटरनेट सेवाओं के लिए


दूरसंचार विभाग ने अर्जुन ब्रॉडबैंड को किया अधिकृत, तेजगति की इंटरनेट सेवाओं के लिए


साग़र। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा अर्जुन ब्राडबैंड को  मप्र और छत्तीसगढ़  में अपनी द्रूतगामी इंटरनेट सेवाओं के विस्तार के लिए अधिकृत किया  है । 
मार्च माह के अंत तक अर्जुन ब्राडबैंड की सेवाएं मप्र की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के दस शहरों के निवासियों के लिए उपलब्ध कराने की योजना पर अमल भी शुरू हो गया है । इस सिलसिले में 25 फरवरी को भारत के दूरसंचार विभाग व अर्जुन ब्राडबैंड के बीच में अनुबंध भी हो गया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अर्जुन ब्राडबैंड अपने ग्राहकों को तेज रफ्तार इंटरनेट सेवाओं के साथ ओटीटी मंच पर उपलब्ध मनोरंजन चैनल्स  Zee-5, Voot, Erosnow, Epic, Shemaroo, SonyLiv   का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रहा है।
अर्जुन ब्राडबैंड देश भर-सभी शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों  में आम नागरिकों को  ब्राडबैंड सार्वजनिक तौर पर मुहैया कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना पीएम-वानी के तहत ब्राडबैंड के लिए हाटस्पाट भी लगाने जा रहा है।
गौरतलब है कि अर्जुन ब्राडबैंड ने अपनी तेज रफ्तार इंटरनेट सेवाओं की शुरूआत मप्र के सागर शहर से वर्ष 2019 में शुरू की थी। अर्जुन ब्राडबैंड प्रदेश भर में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है साथ ही कुछ शहरों में सेवाओं का विस्तार फ्रेंचाइजी माडल पर किया जा रहा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई शुरू , 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सागर : तीन स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई शुरू , 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन

सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल से प्रदेश में पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में रसोई केंद्रों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया।
100 केंद्रों में सागर जिले के 3 केंद्र भी शामिल हैं। सागर में मुख्य बस स्टैंड परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर धर्मशाला के बाजू में और कटरा बाजार स्थित पद्माकर स्कूल में दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू हो गया है।इन तीनों स्थानों पर प्रातः 10रू00 बजे से दोपहर 3रू00 बजे तक जरूरतमंदों को 10 रूपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। नगर निगम सागर द्वारा मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था एल ई डी के माध्यम से जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में की गई। जिसे लोगों ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर डॉ सुखदेव मिश्रा, डॉ सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत और नागरिक गण उपस्थित थे। 
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया नवीन जनपद पंचायत का वर्चुअल शुभारंभ

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल  ने किया नवीन जनपद पंचायत का वर्चुअल शुभारंभ

★ विधायक श्री तरवर सिंह ने फीता काटकर जनपद पंचायत कार्यालय किया जनता को समर्पित

सागर। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री  श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली से वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेकर बंडा तहसील के नवीन जनपद पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने कहा कि बंडा विधानसभा क्षेत्र में हमेशा सुहरता का वातावरण रहा है। सभी दल के लोग एक दूसरों को सम्मान देते हैं। हमारे बुर्जुगों के द्वारा जो हमें संस्कार दिए हैं उसी का यह सारगर्भित फल है।
उन्होंने कहा कि बंडा क्षेत्र में पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं उन्हें नक्शे में लाने के लिए आप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि नगर से जनपद पंचायत कार्यालय की दूरी अत्याधिक होने पर उन्होंने सरपंच , सचिव से निवेदन किया कि बेहतर काम करके दिखाएं ताकि जनता को अपने कामों के लिए इतनी दूरी तक आने की परेशानी न झेलनी पड़े।
ग्राम पंचायतों में ही ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण हो जाये। उन्होंने कहा अगर इसके बाद भी ग्रामों से किसी प्रकार की शिकायत आती है तो वे संबंधित रोजगार सहायक, सचिव,  सरपंच पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखूंगे। इसके उपरांत विधायक श्री लोधी ने नवीन जनपद कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा केंद्र एवं राज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने में लगी हुई है। श्री उपाध्याय जी का सपना था अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सभी सुविधाएँ पहुंचें। इस कार्य को केंद्र एवं राज्य सरकार बखूबी निभा रही है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सरपंच, सचिव से आग्रह किया कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही है उसका वास्तविक व्यक्ति तक लाभ जरुर पहुंचाये। नवीन जनपद पंचायत कार्यालय उद्घाटन में एसडीएम सुश्री शशि मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह विधायक प्रतिनिधि श्री गौरव जैन , पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जाहर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जी एस टी के प्रावधानों के विरोध में सागर बंद रहा

जी एस टी के प्रावधानों के विरोध में  सागर बंद रहा


साग़र। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आवहान पर आज समस्त व्यापारिक संगठनों के सहयोग से सागर का पूरा व्यापार GST के जटिल प्रावधानों के विरोध में  भारत बंद के तहत सागर भी पूर्णतया बंद रहा संपूर्ण तिली, तहसीली, सिविल लाइन, गोपाल गंज , मकरोनिया ,सिटी, सदर, सुभाष नगर, भगवान गंज, नया बाजार ,भीतर बाजार , कटरा बाज़ार समस्त बाजार पूरी तरह  बंद रहे। शहर एवं मकरोनिया के सभी बड़े मॉल भी बंद रहे।बंद को व्यापारियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ व्यापारियों ने स्वतः ही अपने प्रतिष्ठान बंद रख बंद को सफल बनाया। इस दौरान समस्त व्यापारी संघ  पदाधिकारी, सदस्यगण कैट के पदाधिकारी,सदस्यगण, व्यापारी  सम्मिलित हुए एवं सभी ने संयुक्त रूप से additional कलेक्टर  अखिलेश जैन एवं सिटी मैजिस्ट्रेट वर्मा जी ,सीजीएसटी आयुक्त अशोक प्रियतम,एस जी एस टी आयुक्त  एस के सोनटके को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ञापन सौपे।
संपूर्ण शहर , गोपालगंज सिविल लाइन, मकरोनिया समस्त क्षेत्रों में ऑटो अनाउंसमेंट एवं दो पहिया वाहनों के साथ व्यापारिक प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन , संगठन मंत्री गोविंद असाटी , प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया का विशेष सहयोग रहा । बंद का समर्थन एवं ज्ञापन देने वालों में कैट टीम सागर के ज़िलाअध्यक्ष सुरेन्द्र मालथोन संजय अग्रवाल,सुरेश होलानी , अनिमेष शाह अजित समैया ,विभाष केशरवानी राजू बम संजीव दिवाकर , महेश सोनी ,हेमंत पोद्दार ,टैक्स बार association  से अनिल चौदा पी सी नायक , राम अवतार यादव ,यशवंत जैन ,राहुल खरया ,सुभाष कंडया ,  चक्रेश सिंघई ,देवेंद्र मिलन , मनोज लालो , अनिल चंदेरिया , दिनेश बिलहरा , अखिलेश समैया , विनय मलैया , विनय मिश्रा , कैलाश चौरसिया , सुधीर सिंघईअभिनय पम्प , समीर जैन , आलोक जैन , आशीष बाँछल , संजय चंदेरिया ,मनीष नायक ,राकेश बजाज , भीष्म राजपूत ,प्रदीप समैया ,सौरभ जैन ,दिनेश भाई पटेल , अनूप वर्षा ,रितुराज जैन ,दिनेश समैया ,शिखर कोठिया ,आदि शामिल थे ।सर्राफ़ा व्यापारी संघ , थोक एवं फुटकर कपड़ा व्यापारी संघ सागर व्यापारी संगठन ,किराना व्यापारी संघ ,टाइल्स एवं सैनिटरी व्यापारी संघ ,पान मसाला विक्रेता संघ ,लोहा व्यापारी संघ ,टिम्बर मर्चेंट association नया बाज़ार व्यापारी संघ का विशेष सहयोग रहा ।
कैट टीम सागर ने सभी के सहयोग पर धन्यवाद एवं आभार  व्यक्त किया ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा सरकार की मानसिकता दलित विरोधी : दिग्विजय सिंह ★ भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का भविष्य खतरे में .: सुरेन्द्र चौधरी



भाजपा सरकार की मानसिकता दलित विरोधी : दिग्विजय सिंह
★ भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का भविष्य खतरे में .: सुरेन्द्र चौधरी

भोपाल । प्रदेश कांगे्स अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के माध्यम से हजारों वर्षों का अन्याय और अत्याचार समाप्त करने का जो संविधान दिया वहीं हम लोगों के लिए गर्व की बात है और आज वही संविधान खतरे में है। उन्हांेने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि 2024 में भाजपा सरकार फिर से बनी तो ये मान लो कि भारतीय संविधान में परिवर्तन हो जायेगा। आज ये खतरा हम सब पर है। लोकतंत्र समाप्त हो जायेगा। पब्लिक सेंटर, रेल्वे, बैंकों सब का निजीकरण हो रहा है। देश में आज मुद्दों पर राजनीति नहीं होती। आज लड़ाई लड़ना है कांगे्रस को मुद्दों पर। आज शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। हमारे राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर बने चौराहों, स्टेडियम एवं तमाम जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। भाजपा सरकार की मानसिकता दलित विरोधी है, अनुसूचित जाति विरोधी है धर्म के नाम पर इकठ्ठा कर आपका उपयोग करते हैं, इनसे हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।

अभा कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक प्रदेश प्रभारी राजकुमार कटारिया ने मप्र कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग की सक्रियता और प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ चलाये गये कार्यक्रमों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांगे्रस अनु. जाति विभाग ने पूरे प्रदेश में संगठन के माध्यम से कांगे्रस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अन्याय और अत्याचार को हमसब को मिलकर समाप्त करने के लिए काम करने की आवश्यकता है।
प्रदेश कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं अनु.जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस अनुसूचित जाति विभाग की जिम्मेदारी मुझे पार्टी ने सौंपी हैं, मैंने पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की दशा और दिशा बदलने का भरसक प्रयास किया है, जो आज इस बैठक में बैठक हमारे मंचासीन पदाधिकारियों के सामने है। 
आज अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रताड़ित है। प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग की अपेक्षा हो रही है। भाजपा सरकार में प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाबा साहेब अम्बेडकर और महान नेताओं की प्रतिमाएं तोड़ने का काम भाजपा कर रही हैं। दलित, अनुसूचित जाति वर्ग को वंचित किया जा रहा है। आज हमारा भवष्यि खतरे में है। सत्ताधारी लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि मैं यहां बैठे लोगों से पूछना चहता हूं कि भाजपा ने हमें क्या दिया?  हमें अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सजग रहना होगा। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा इस वर्ग के लोगांे को पूरी ताकत के साथ मैदान में आकर भाजपा के खिलाफ संघर्ष करना है और मंुहतोड़ जबाव देना है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग लोंगों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बड़ रही है, उनका शोषण हो रहा है। आज यहां आये अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों से कहना चाहता हूं कि अपने हक के लिए मैदान में उतरकर लड़ाई लड़े और इस निरंकुश भाजपा सरकार की जल्द से जल्द प्रदेश से बिदाई करें। 

प्रदेश कांगे्स के उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, कांगे्रस पदाधिकारीगण डाॅ. महेन्द्र सिंह चौहान, गुरूचरण खरे, विधायकगण विपिन वानखेड़े, महेश परमार, मनोज चावला, सुरेश राजे, शिवदयाल बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, डीके सुमन, सुनील बोरकर, विजय सिरवैया आदि ने भी बैठक को संबोधित किया।बैठक का संचालन संदीप सलौद ने किया तथा महेश नंद मेहर ने आभार व्यक्त किया।  

इस अवसर पर इंजीनियर बी.डी. कोटिया, रवि राहुल वर्मा, अशरफ खान, प्रताप जाटव, अजय अहिरवार, डाॅ. देवेन्द्र सूर्यवंशी, खुमान सिंह, रमेश बामने, निर्मला सप्रे, वीरू लाहोरी, अनिता चौधरी, हेमंत नरवरिया, बिंदु सिंह, हेमलता चौधरी, राधेश्याम सोमतिया, विनोद मोरे, सुरेन्द्र करोसिया, श्रीधर सुमन, चतुभुर्ज धनोरिया, वीरू लाहौरी,धर्मेन्द्र खटीक, डाॅ. विनीत कुमार, सुमित पलासिया, इंजी. गोपाल सिंह, संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी एवं कांगे्रसजन उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सहकारी समिति में गबन करने वाले दो आरोपियों को 5-5 साल की सजा


सहकारी समिति में गबन करने वाले दो आरोपियों को 5-5 साल की सजा
★ जनगणना कर्मचारी साख सहकारी समिति भोपाल में आरोपियों द्वारा किया गया लगभग 85 लाख का गबन 

भोपाल। जिला भोपाल के  न्‍यायालय  अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री राकेश शर्मा  ने गबन के आरोपी अशोक कुमार जैन एवं कमला गोयल को 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 150000/- , 150000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया। शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री अमित राय ने किया। 

एडीपीओ. श्री अमित राय ने बताया  कि जेल रोड अरेरा हिल्‍स भोपाल में केंद्र सरकार के जनगणना विभाग कार्य निदेशालय स्थित है,  आरोपीगण उक्‍त विभाग के कर्मचारी है। आरोपीगण के द्वारा 1974 को एक सहकारी संस्‍था का निर्माण किया गया था जिसका नाम जनगणना कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित भोपाल था जिसका पंजीयन क्रंमाक 28/बीपीएल/11.10.1974 उक्‍त संस्‍था का अध्‍यक्ष आरोपी अशोक कुमार जैन था। जिसका कार्य वर्ष 1997 से 2005 तक था इसी संस्‍था में आरोपिया कमला गोयल जो उक्‍त संस्‍था की कोषाध्‍यक्ष  थी तथा उक्‍त समिति मे 168 सदस्‍य थे। संस्‍था के सदस्‍यों द्वारा जो राशि जमा की गई थी उस राशि का आरोपीगण द्वारा कपटपूर्वक धोखाधडी एवं कूटरचना कर राशि 85 लाख रूपये गबन किया गया था । उक्‍त प्रकरण मे आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्‍यूरो मुख्‍यालय का अपराध क्रंमाक 09/10 धारा 120बी, 406, 420, 467, 468, 471, 477(क) भाद‍वि कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना उपरांत आरोपी अशोक कुमार जैन एवं श्रीमति कमला गोयल के विरूद्व अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया । माननीय नयायालय द्वारा आरोपियों को कठोर कारावास से दंडित किया गया।
 
       
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------          
Share:

Archive