
सहकारी समिति में गबन करने वाले दो आरोपियों को 5-5 साल की सजा★ जनगणना कर्मचारी साख सहकारी समिति भोपाल में आरोपियों द्वारा किया गया लगभग 85 लाख का गबन भोपाल। जिला भोपाल के न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश शर्मा ने गबन के आरोपी अशोक कुमार जैन एवं कमला गोयल को 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 150000/- , 150000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री अमित राय ने किया। एडीपीओ....