
दुर्घटना में घायल गोवंश को उचित इलाज के लिए मिली दो हाइड्रोलिक एंबुलेंस ,कलेक्टर ने किया अवलोकनसागर। दुर्घटनाओं में घायल होने वाले गोवंश को उचित इलाज के लिए एव एक गौशाला से दूसरी गौशाला भेजने के लिए दयोदय महासंघ द्वारा अत्याधुनिक दो हाइड्रोलिक गोवंश एंबुलेंस तैयार की गई है। जिसका बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अवलोकन किया ।इस अवसर पर पशु चिकित्सा उपसंचालक श्री डॉक्टर आरपी यादव ,दयोदय महासंघ के महामंत्री श्री वीरेंद्र जैन मालथौन ,श्री प्रवीण...