Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपियों को आजीवन कारावास

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपियों को आजीवन कारावास

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 15.11.2017 को फरियादी सुनील कुशवाहा निवासी सतगुवां कंचनपुरा ने थाना लिधौरा में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता बृगभान कुशवाहा (मृतक) दिनांक 12.11.2017 को शाम करीब 7:30 बजे घर से बिना बताये कहीं चले गये थे जो नहीं मिलने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके पश्‍चात् उनकी पुलिस ने तलाश की तो अगले दिन सुबह करीब 10:00 बजे फरियादी के चाचा ठाकुरदास ने बताया कि मातौल हार के कुआं में एक लाश पानी के ऊपर तैरती दिखी। जो प्‍लास्टिक की बोरी में रस्‍सी से बंधी थी जिसकी पहचान बृगभान कुशवाहा के रूप में हुई। दौरान विवेचना पुलिस ने हरीराम कुशवाहा एवं सावित्री कुशवाहा से पूछताछ की गयी जिसका अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, जतारा के समक्ष प्रस्‍तुत किया ।
जिससे उसे  सत्र न्‍यायालय टीकमगढ़ में उपार्पित किया गया जिससे प्रकरण अपर सत्र न्‍यायालय जतारा को प्राप्‍त हुआ और विचारण चला।  न्‍यायालय जतारा द्वारा संपूर्ण विचारण पश्‍चात् अपने निर्णय में प्रकरण की संपूर्ण परिस्थितियों को विचार में लेते हुए आरोपीगण हरिराम कुशवाहा एवं श्रीमती सावित्री कुशवाहा को धारा 302 भादवि सहपठित धारा 34 भादवि के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास की सजा एवं 10000-10000/- रूपये (दस-दस हजार रूपये) व धारा 201 भादवि में 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास और 2000-2000/- रूपये (दो-दो हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया  है। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री इमरत लाल अहिरवार द्वारा की गई।
Share:

भोपाल: नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को 20 साल की सजा

भोपाल:  नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को 20 साल की सजा

भोपाल: न्‍यायालय श्रीमती कुमुदिनी पटेल के न्‍यायालय ने नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी गण नावेद खान, रोहित खंगार एवं आरोपी अनमोल चौहान को सजा सुनाई । आरोपी नवेद खान को धारा 363, 366 भादवि में 3-3  वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 376 (2)(आई) भादवि एवं ¾ पाक्‍सो एक्‍ट में बीस वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10000रू के अर्थदंड से दंडित किया । आरोपी रोहित खंगार को  धारा 363, 366 भादवि में 3-3  वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 354 भादवि में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 7/8 पाक्‍सो एक्‍ट में तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10000 रू के अर्थदंड से दंडित किया गया एंव आरोपी अनमोल चौहान को धारा 363, 366 भादवि में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास, धारा 354 भादवि में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 7/8 पाक्‍सो एक्‍ट में तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10000रू के अर्थदंड  एवं अर्थदंड न देने की दशा में 6-6 माह के अतिरिक्‍त कारावास से दंडित किया गया।    
शासन की ओर से अभियोजन का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री टी.पी. गौतम एवं श्रीमती मनीषा पटेल ने किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मीडिया प्रभारी सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला ने बताया कि फरियादी ने थाना हबीबगंज भोपाल में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि फरियादिया कक्षा आठवी की पढाई कॉर्मल कॉनवेंट स्‍कूल से कर रही है। आरोपी रोहित ख्ंगार उसका दोस्‍त है जिसे वह लगभग 6 साल से जानती है, अनमोल एवं नवेद रोहित के दोस्‍त है जिसके कारण वह इन दोनो को भी जानती है। दि. 27.08.2018 को रात करीब 3 बजे जब पीडिता सो रही थी तभी उसे मोबाईल की बीप बजने की आवाज आई उसने देखा तो इंस्‍टाग्राम पर आरोपी रोहित का मैसेज था जिसमें उसे घर के बाहर आने की बात थी। पीडिता के मना करने पर अनमोल ने मैसेज से धमकी दी कि यदि तू बाहर नहीं आई तो तरे मम्‍मी-पापा को जान से मार देगें। डर के कारण जब वह बाहर गयी तो देखा कि अनमोल जाली के अंदर आ्ंगन में था और बाहर का गेट बंद था। अनमोल ने जबरदस्‍ती मुझे उठाकर रोहित को दिया, रोहित ने मुझे गेट से बाहर निकाला। नवेद बाहर गोल्‍डन कलर की कार में बैठा हुआ था, पीडिता घबराई हुई थी उसे गाडी का नंबर याद नहीं था। तीनो आरोपियों ने पीडिता को डरा-धमकाकर कार में बैठाया। आरोपी नवेद कार चला रहा था, अनमोल मेरे बगल में पीछे वाली सीठ पर बैठकर बुरी नियत से मुझे जबरदस्‍ती किस कर रहा था । फिर नावेद ने 11 नबंर के पास गाडी रोकी, और रोहित ने अनमोल को गाडी से बाहर करके मुझे बुरी नियत से छुआ और किस किया, रोहित और अनमोल 11 नंबर के पास गाडी से उतर गये। पीडिता ने नावेद से घर छोडने की बात कही तो नवेद जबरदस्‍ती उसे साकेत नगर के सुनसान इलाके में ले गया, और एक जगह कार खडी कर दी। कार के अंदर नवेद ने पीडिता के साथ जबरदस्‍ती गलत काम किया। मैं चीख-चिलला रही थी लेकिन रास्‍ता सुनसान होने के कारण किसी ने मेरी आवाज नहीं सुनी। इसके बाद 5 बजे आरोपी नवेद ने पीडिता को घर के अंदर आंगन में लाकर छोडा और मुझे  किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी, तो डर के कारण यह बात पीडिता ने किसी को नहीं बताई। दि. 31.08.2018 को पीडिता का भाई आयुष इंदौर से घर आया तो पीडिता ने सारी बात अपने भाई को बताई और अपने मम्‍मी-पापा के साथ थाने जाकर घटना की रिपोर्ट की। 

                                                           ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
 
Share:

अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज के चुनाव संपन्न, कमलेश सोनी अध्यक्ष ,अशोक सोनी मन्त्री और सन्तोष सोनी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज के चुनाव संपन्न, कमलेश सोनी अध्यक्ष ,अशोक सोनी मन्त्री और सन्तोष सोनी कोषाध्यक्ष निर्वाचित
★समाज स्तर पर पहली दफा मतदान के तहत चुनाव  संपन्न , अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए समाज के 18 साल से ऊपर के पुरुषों ने वोट डाले। 

सागर। अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज में लोकतान्त्रिक व्यवस्था लागू करते ह मतदान के  बाद शाम को कमलेश सोनी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इनके अलावा मंत्री पद पर अशोक सोनी व कोषाध्यक्ष पद पर संतोष सोनी को विजयी घोषित किया गया। 

सागर में अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज के मंगलवार को चुनाव सम्पन्न हुए। समाज के वरिष्ठजनों की पहल पर पहली दफा लोकतान्त्रिक तरीके से मतदान प्रणाली के तहत वोटिंग कराई गई। इसमें बाकायदा वोटर लिष्ट बनाई गई। चुनाव कमेटी बनाकर मंगलवार को मतदान सम्पन्न कराये गया। पारदर्शिता रखने के लिए मतदान की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। इसमें कुल 1700 पुरुष वोटरों में से 936 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
शाम को मतपत्रों की गणना के बाद रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें कमलेश सोनी को अध्यक्ष, मंत्री पद पर आशोक सोनी व संतोष सोनी को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान समाज के युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों तक में काफी उत्साह रहा। सभी ने समाज हित मे मतभेद भुलाकर कार्य करने का संकल्प लिया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

निगमायुक्त ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग स्टेशनों का किया निरीक्षण

निगमायुक्त ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग स्टेशनों का किया निरीक्षण


सागर। निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ अमृत योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत् बनाये जा रहे 4 पंपिंग स्टेषन जिनमें शीतला माता के पास, पगारा रोड, रामाश्रम होटल के पीछे बसस्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेषन रोड वेयर हाउसिंग कार्यालय के पास निर्माण किया जा रहा है उनके निर्माण कार्यो के प्रगति का स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित निर्माण एंजेसी के अधिकारियों को पंपिंग स्टेषनों के निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।
 निगमायुक्त ने पगारा रोड़ स्थित पम्प हाउस के निरीक्षण के दौरान बन रहे पम्प हाउस के तीनों ओर बाऊण्ड्री बाल बनाये जाने के निर्देष दिये है ताकि कोई दुघर्टना ना हो सकें। साथ ही इस कार्य को उन्होने मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देष दिये साथ ही उन्होने चारों पम्प हाउसों पर एस.टी.पी.प्लांट पर एच.टी.विद्युत कनेक्षन देने के संबंध में विद्युत मंडल के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा करते हुये शीघ्र ही कनेक्षन देने हेतु निर्देष दिये।
ज्ञातव्य हो कि अमृत योजनान्तर्गत पथरिया हाट में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाना है जिसमें शहर से निकलने वाले गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट तक पहुॅचाने के लिये नगर के चार स्थानों पर पंम्प हाउसों का निर्माण किया जा रहा है जहाॅ वार्डो का पानी पाईप लाईनों के माध्यम से पम्प हाउस तक पहुॅचाया जायेगा तथा पम्प हाउसों के माध्यम से सीवरेज प्लांट पर पहुॅचाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा ,सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, निर्माण एंजेसी श्री विजय कटम्बर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना विकराल रूप धारण कर लेगा : मुख्यमंत्री ★इंदौर और भोपाल में मास्क अनिवार्य ,महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता जरूरी ★ सभी जिले क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तत्काल बुलायें

थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना विकराल रूप धारण कर लेगा : मुख्यमंत्री

★इंदौर और भोपाल में मास्क अनिवार्य ,महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता जरूरी

★ सभी जिले क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तत्काल बुलायें

★ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के संबंध में लगातार सतर्कता जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही विकराल रूप ले सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मंत्रालय में आयोजित बैठक में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि वे अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की तत्काल बैठक कर जिला स्तर पर विद्यमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक सावधानी के संबंध में तत्काल निर्णय लें। बैठक में इंदौर और भोपाल से राज्य के अन्य भागों में होने वाले आवागमन पर सतर्कता के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव की सावधानियाँ और रोको-टोको जैसी गतिविधियों पर ग्रामीण विकास विभाग सहित समस्त शासकीय अमला तत्काल अभियान आरंभ करे।

बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित थे।

शिवरात्रि के मेलों में सतर्कता जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि शिवरात्रि के पर्व पर प्रदेश में लगाने वाले मेलों में सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है। विशेषकर महाराष्ट्र से लगे जिलों में आयोजित होने वाले मेलों में सहभागिता के संबंध में आरटी पीसीआर के परीक्षण की अनिवार्यता पर भी विचार किया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर छिंदवाड़ा और बैतूल में लगने वाले मेलों में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। संबंधित जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक कर मेलों के आयोजन और आवश्यक सावधानियों के संबंध में समय रहते निर्णय लें।

मध्यप्रदेश 9वें स्थान पर

जानकारी दी गई कि देश में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण प्रभावितों की संख्या में वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश देश में नवें नंबर पर है। केरल में अब स्थिति नियंत्रण में है। राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ महाराष्ट्र में 42 प्रतिशत और केरल में 33 प्रतिशत प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में केवल 2 प्रतिशत ही प्रकरण आ रहे हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पिछले सात दिन में इंदौर में 773 प्रकरण

अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में पिछले हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में वृद्धि दिखाई दे रही है। पिछले सात दिनों में प्रतिदिन इंदौर में 110, भोपाल में 57, जबलपुर में 12 प्रकरण आ रहे हैं। इस अवधि में 773, भोपाल में 397 और जबलपुर में 85 प्रकरण रिपोर्ट हुए हैं। बैतूल, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दमोह, सीधी, रतलाम और खरगौन में भी प्रकरण बढ़ रहे हैं।

ब्रिटेन से आये सभी 354 यात्रियों का हुआ परीक्षण

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में ब्रिटेन से आए सभी 354 यात्रियों का परीक्षण कराया गया। इनमें से पाँच यात्री पॉजिटिव पाए गए, जिनमें इंदौर के दो और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के एक-एक यात्री थे।

कोविड टीकाकरण में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर

मध्यप्रदेश कोविड टीकाकरण में देश में दूसरे नंबर पर है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के संयुक्त रूप से टीकाकरण में 75 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। राजस्थान में यह 76 प्रतिशत है। टीकाकरण में राष्ट्रीय औसत 53 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश के 37 जिलों में 75 प्रतिशत से भी अधिक टीकाकरण हो चुका है। डिंडौरी 93 प्रतिशत, भिंड 89 प्रतिशत, अलीराजपुर, सीहोर और छतरपुर में टीकाकरण का प्रतिशत 87 प्रतिशत है।

ग्वालियर, इंदौर, दतिया टीकाकरण में सबसे पीछे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हैल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिये। वर्तमान में ग्वालियर और इंदौर 66 प्रतिशत तथा दतिया में 65 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है, जो प्रदेश में न्यूनतम है। भोपाल में अब तक लक्षित समूह के 72 प्रतिशत का टीकाकरण हुआ है।

टीकाकरण का दूसरा चक्र 10 मार्च तक पूर्ण होगा

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में पात्र लाभार्थियों के लिये टीकाकरण का दूसरा चक्र आरंभ हो रहा है। इसे 10 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

प्रो. अशोक अहिरवार बने, उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य

प्रो. अशोक अहिरवार बने, उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य

साग़र।भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन इलाहाबाद हेतु 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। जिसमें सागर के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. अशोक अहिरवार, जो कि मूलत: बीना जंक्शन के रहने वाले है, को 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड में सदस्य बनाया गया है। 

पढ़े: 
सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य -
 https://www.teenbattinews.com/2021/02/blog-post_50.html



डॉ अहिरवार भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे है। वे पार्टी की ओर से विधान सभा के प्रत्याशी भी रहे है। रेलवे के नॉर्थ सेंट्रल बोर्ड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में अपने मनोनयन के प्रति उन्होने क्षेत्रीय सांसद राजबहादुर सिंह के एवं प्रांतीय एवं केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि रेलवे बोर्ड कि बैठको में नागरिको की समस्याओं एवं यात्रियों कि सुविधाओं का विस्तार एवं सुरक्षा पर केंद्रीत सुझाव दुंगा। उनकी इस नियुक्ती पर उनके शुभचिंतकों और मित्रों ने बधाईयां दी है।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

लापरवाह विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित किया कमिश्नर ने

लापरवाह विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित किया कमिश्नर ने 

साग़र।  सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अहिरवार को अनुपस्थित रहने, अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता, लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की है।

निलंबन अवधि में डा. अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दमोह नियत किया गया है। निलंबन अवधि में डॉ. अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन


राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन



साग़र। इंदौर में दिनांक 14 से 21 फरवरी तक आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएषन द्वारा संचालित सागर राइफल शूटिंग रेंज के 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मध्यप्रदेष स्टेट राइफल एसोसिएषन द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने ओपन साइट एयर राइफल, पीप साइट एयर राइफल एवं एयर पिस्टल इवेंट में भाग लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रिंस अहिरवार ने सीनियर केटेगरी में  400 अंकों में से 365 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं प्री-नेषनल के लिये भी क्वालीफाई किया। 10 मीटर पीप साइट राइफल इवेंट में लक्ष्य जड़िया ने जूनियर केटेगरी में 400 अंकों में से 371 अंक लेकर प्री-नेषनल के लिये क्वालीफाई किया। ओपन साइट राइफल इवेंट में कु. महिमा पटेल ने सब-यूथ केटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सागर के अन्य खिलाड़ियों का मध्यप्रदेष में ओपन साइट राइफल इवेंट में प्रदर्षन इस प्रकार रहाः-

सब-यूथ पुरूष केटेगरी: अथर्व राय ने 7वां स्थान प्राप्त किया।

यूथ पुरूष केटेगरी  : आयुष सोनी ने 11वां स्थान, दिव्यांष ठाकुर ने 13वां स्थान, राज सैनी ने 16वां स्थान प्राप्त किया।

जूनियर पुरूष केटेगरी: आमिल खान ने चौथा, स्पर्ष सोनी ने 6वां, हर्ष मसीह ने 7वां, अक्षत जैन ने 11वां, अर्पित          प्रजापति ने 12वां स्थान प्राप्त किया।

सीनियर पुरूष केटेगरी: आदित्य नारायण तिवारी ने चौथा, क्षितिज कुमार राय ने 5वां, सुयष शर्मा ने 11वां, ऋषभ यादव   ने 16वां,  नमन मिश्रा ने 19वां, शुभम राठौर ने 22वां, प्रिंस बनोधे ने 23वां, स्थान प्राप्त किया। 

सब-यूथ महिला केटेगरी: महिमा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर महिला केटेगरी: राहिला खान ने 7वां स्थान प्राप्त किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

10 मीटर पीप साइट राइफल का प्री-नेषनल भोपाल में आयोजित होगा जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल का प्री'-नेषनल मुम्बई में आयोजित होगा। शूटिंग रेंज के कोआर्डीनेटर नीरज यादव को सागर टीम का मेनेजर बनाया गया था ।जबकि शूटिंग रेंज के डायरेक्टर एवं एसोसिएषन के सचिव डा. मो. ऐजाज़ खान टीम कोच थे।
इस अवसर पर सागर डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएषन के अध्यक्ष डा. अखिलेष्वर प्रसाद दुबे ने कहा कि सागर के शूटिंग  खिलाड़ियों के लिये और अच्छी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाऐगी।

उपलब्धि पर मिली बधाईया

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एसोसिएषन के उपाध्यक्ष डा. नईम खान, डा. अनिल तिवारी, डा. राजेन्द्र यावद, डा. विवेक तिवारी, संजय दादर, डा. गणेष चौबे, मधुराज पुुरोहित, डा. उमेष सराफ, मुकुल पुरोहित, आमिर खान, श्रीकांत साहू, जावेद खान, प्रषांत जैन, प्रासुक जैन, सुरेन्द्र तिवारी, हरिकांत तिवारी, करन पटेल, सोहेल खान आदि ने बधाई दी।
                                        
                                  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive