
भोपाल: नाबालिग के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को 20 साल की सजाभोपाल: न्यायालय श्रीमती कुमुदिनी पटेल के न्यायालय ने नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी गण नावेद खान, रोहित खंगार एवं आरोपी अनमोल चौहान को सजा सुनाई । आरोपी नवेद खान को धारा 363, 366 भादवि में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 376 (2)(आई) भादवि एवं ¾ पाक्सो एक्ट में बीस वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10000रू के अर्थदंड से दंडित किया । आरोपी रोहित खंगार को धारा...