अस्‍पताल की लिफ्ट गिरी, बाल बाल बचे पूर्व सीएम कमलनाथ , जांच के आदेश

अस्‍पताल की लिफ्ट गिरी, बाल बाल बचे पूर्व सीएम कमलनाथ , जांच के आदेश



इंदौर। इन्दोर के  डीएनएस अस्पताल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लिफ्ट गिरगई। जानकारी के अनुसार ओवरलोडिंग के चलते गिरी लिफ्ट, हालांकि‍ कोई हताहत नहीं हुआ। विधायक सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, विशाल पटेल भी लिफ्ट में मौजूद थे। कमल नाथ पूर्व मंंत्री रामेश्वर पटेल की तबियत देखने पहुंचे थे ।
बताया जाता है क‍ि अस्‍पताल की ल‍िफ्ट करीब 12 फीट ऊंचाई से गिरी। वहीं डीएनएस अस्पताल प्रबंधन के ध्रुव संघवी के मुताबिक लिफ्ट में मैं भी था, किसी को चोट नहीं आई। लिफ्ट थोड़ी नीचे बैठ गई। किसी को चोट नहीं आई है। हमने अस्पताल में नई लिफ्ट लगवाई है।
इंदौर के एलआईजी चौराहा स्थित डीएनएस हॉस्पिटल में कांग्रेस के नेता रामेश्वर पटेल भर्ती हैं। एक अन्‍य जानकारी के अनुसार कमलनाथ के साथ लिफ्ट में 7 से ज्यादा लोग सवार हो गए थे । लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से नीचे बेसमेंट फिसल गई। पूर्व विधायक और रामेश्‍वर पटेल के बेटे सत्‍यनारायण ने बताया क‍ि क‍िसी को चोट नहीं आई। मामूली घटना थी।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा DNS हास्पिटल में लिफ़्ट दुर्घटना की जांच कराई जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने आज DNS हास्पिटल में लिफ़्ट की ख़राबी और दुर्घटना पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा ADM मुख्यालय हिमांशु चंद्र को जांच के लिए आदेशित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही का आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल की तबीयत देखने जाते के समय लिफ्ट के गिर जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक है। इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हो। उनके अनुसार इस अस्पताल का निर्माण अभी-अभी हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए , तभी लिफ़्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएंं का गुबार भरा गया ,लिफ्ट के दरवाजे लॉक हो गए और करीब 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औज़ार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया।
उनके अनुसार कमलनाथ जी सहित सभी नेता सुरक्षित है , किसी को भी कोई चोट नहीं आई है लेकिन यह सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही है ,इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए , अस्पताल प्रबंधन पर भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
कमलनाथ जी के साथ इस हादसे के दौरान लिफ्ट में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ,विधायक विशाल पटेल ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल व उनके सुरक्षा कर्मी सवार थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक ★पं. अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक 

★पं. अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 माघ शुक्ल पक्ष दशमी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष की प्रथमा  तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। 
इस सप्ताह चंद्रमा 22 एवं 23 फरवरी को मिथुन राशि में रहेगा । चंद्रमा 23 फरवरी की 5:07 रात अंत से कर्क राशि का हो जाएगा । 26 फरवरी को चंद्रमा 12:10 दिन से सिंह राशि का एवं 28 तारीख को 4:51 शाम से कन्या राशि का होगा। पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र कुंभ राशि में रहेंगे , मंगल और राहु वृष राशि में रहेंगे । बुध गुरु और शनि मकर राशि में विचरण करेंगे।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।  24 25 एवं 26 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है । आपको चाहिए कि आप वे सभी कार्य तथा वे सभी निर्णय जिनमें रिस्क है उनको 24 25 और 26  की दोपहर तक करने का प्रयास करें । इन प्रयासों में आपको 90% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की भी उम्मीद है। भाग्य से आपको थोड़ा बहुत मदद मिल सकता है ।  राज्य से आपको एकाएक सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है ।इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार के दिन भगवान राम भगवान कृष्ण  या विष्णु जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक  राशिफल 

 वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूरी तरह से ठीक है । 26 फरवरी के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख बहुत अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को 26 फरवरी के दोपहर के बाद से 27 और 28 को करने का प्रयास करें जिससे आपके कार्य सफल हो । इसी प्रकार आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय भी इसी समय लेना चाहिए ।  आपके जीवनसाथी को या आपकी प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है । वार्तालाप में सावधानी बरतें  अन्यथा  संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका नरम गरम साथ देगा । एकाएक आपके भाग्य से आपको कुछ प्राप्त हो सकता है । राज्य में आप की स्थिति अच्छी नहीं रहेगी परंतु अगर आपका अधिकारी कोई स्त्री है तो आपको उससे बहुत फायदा मिलेगा । वित्तीय लेनदेन मैं आपको घाटा होने की संभावना है । परंतु कहीं से धन आ भी सकता है । आपको चाहिए कि आप इस  पूरे सप्ताह स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल डालकर  भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख बहुत अच्छी है । 24 25 26 27 एवं 28 तारीख ठीक है । इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण है । आपको इस सप्ताह  अपने सभी कार्य पूरे मनोयोग से करना चाहिए । जिससे आपको अत्यंत सफलताएं मिले । इसमें भी 22 और 23 को आप द्वारा किए गए कार्यों में से 95% के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी  । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे । आपके जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका को शारीरिक कष्ट हो सकता है । वाहन या लोहे   इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपका भाग्य   सामान्य रहेगा । आपको चाहिए कि आप बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 कर्क राशि के जातकों के लिए 22 और 23 तारीख खराब है । 24 25 और 26 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख भी ठीक है । 24 25 और 26 के दोपहर तक आपके द्वारा किए गए 90% से ऊपर कार्य सफल रहेंगे । आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो । आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है । इस सप्ताह आपको थोड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी ।बच्चों से आपको कम सुख मिलेगा । इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है । उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं । इस सप्ताह आपको दुर्घटना का योग है । दुर्घटना से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के पश्चात तांबे के पात्र में जल अक्षत एवं लाल पुष्प डालकर भगवान  सूर्य को अर्पण करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 सिंह राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 के दोपहर तक का समय बहुत खराब है । 26 की दोपहर के बाद से 27 एवं 28 तारीख बहुत अच्छी है । आपको अपने सभी शासकीय कार्य 26 की दोपहर के बाद से 27 और 28 को करना चाहिए । इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है । पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है कृपया ध्यान रखें । आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे ।उन से सावधान रहें । नए मकान एवं वाहन लेने के लिए आपके पास इस सप्ताह प्रस्ताव आ सकते हैं । इस सप्ताह आपको लोहे से या बिजली इत्यादि से दुर्घटना का योग है । आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि देव का पूजन करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कन्या राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख अत्यंत अच्छी है । 24 25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । 26 के दोपहर के बाद से 27 से 28 तारीख अत्यंत खराब है । इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी । भाइयों बहनों से भी आपको कष्ट हो सकता है । आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । प्रेम प्रसंगों में सफलता का योग है । परंतु यह भी संभावना है कि बीच में कोई बाधा खड़ी करे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार के दिन भगवान विष्णु या उनके किसी  अवतार के मंदिर में जाकर पूजन करें ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
 तुला राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 के दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है । 26 की दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख भी ठीक है ।आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य 24 25 एवं 26 की दोपहर तक आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए । इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे उनमें 95% कार्य में आपको सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का योग है । बच्चों से आपको मदद नहीं मिलेगी परंतु आपको अपनी कन्या से मदद मिलने की पूरी संभावना है । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा । प्रेम प्रसंग में आपको सफलता मिल सकती है ।आप भावुकता में कोई निर्णय न लें ।  । गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप गौ माता को प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 22 और 23 तारीख अत्यंत खराब है । 24 ,25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । 26 के दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख अत्यंत अच्छा है । आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी ।आपके माताजी को कष्ट हो सकता है ।दांपत्य जीवन में कष्ट होगा । आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है । आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको  पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी । आपको चाहिए कि आप दिन प्रतिदिन चीटियों को खाना खिलाए।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 धनु राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख बहुत बहुत अच्छी है । 24 25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । 26 की दोपहर के बाद से 27 व 28 तारीख ठीक है । इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपको  बहनों से प्यार मिलेगा । आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु परास्त नहीं होंगे । इस सप्ताह आपको  भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी । तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा । प्रेम प्रसंगों के लिए 22 एवं 23 तारीख  उचित है ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मकर राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख खराब है । 24 ,25 एवं 26 तारीख की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है । 26 तारीख की दोपहर के बाद से 27 से 28 तारीख भी ठीक नहीं है । इस सप्ताह आप अपने कार्यों को 24 25 एवं 26 की दोपहर तक पूर्ण करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 95% से ऊपर सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । रोमांस करने के लिए बहुत अच्छा समय है । धन प्राप्ति का योग है । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ‌ इस सप्ताह आपको सभी कार्य सावधानी से करना चाहिए अन्यथा  परेशानियों से जूझना पड़ेगा ।रोजी रोजगार में अल्प लाभ की स्थिति है । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव को तिल का तेल अर्पण करें।

कुंभ राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 कुंभ राशि जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख ठीक है । 24 25 एवं 26 तारीख की दोपहर तक का समय खराब है । 26 की दोपहर के बाद से 27 और 28 तारीख अत्यंत अच्छी है ।इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा । आंखों में तथा सिर में दिक्कत हो सकती है । कार्यालय में आपका अच्छा प्रभाव रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । प्रेम संबंध बनाने के लिए अच्छा समय है । आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । रोजी रोजगार व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी । मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 22 एवं 23 तारीख अत्यंत अच्छी है । 24 ,25 एवं 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । 26 की दोपहर के बाद से 27 एवं 28 तारीख खराब है । इस सप्ताह आपके पास एकाएक धन आएगा , परंतु रुकने की स्थिति ठीक नहीं है । आपके शत्रु अत्यंत बढ़ेंगे ,परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो वे समस्त शत्रु परास्त हो जाएंगे । आपके जीवन साथी का या प्रेमी प्रेमिका का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है । जो पहले से प्रेम प्रसंग आपके चल रहे हैं उनमें  अपने साथी से बातचीत करते समय आप संयम बरतें अन्यथा बात बिगड़ सकती है । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/nCEJIu-wxgw
Share:

ओ री चिरइया नन्ही सी चिडिया, अंगना में फिर आजा रे ,,,, ★ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत

ओ री चिरइया नन्ही सी चिडिया, अंगना में फिर आजा रे ,,,,

★ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत


विदिशा जिले के गंजबासौदा के मेन रोड चार खंबा के पास जहां सबसे ज्यादा पक्षी की चहचहाहट गूंज रही हो तो समझ जाइये कि वो घर है विकास यादव का। विकास पिछले दस सालों से पक्षी संरक्षण समिति चलाते हैं जिसका मुख्य काम चिडियों के लिये लकडी के घोंसले तैयार करना है जिसे वो गौरेया कुटी या बर्ड नेस्ट कहते हैं। विकास कहते हैं कि मैंने बचपन में बहुत सालों तक अपने घरों की सफाई में पक्षियों के घोंसले तोडे हैं तो अब प्रायश्चित कर रहा हूं और देश भर में ये कुटियां लगाने का काम कर रहा हूं। चाहे भरतपुर का पक्षी अभयारण्य हो या आगरा के फोरेस्ट डिपार्टमेंट की कालोनी या फिर दक्षिण के राज्यों में भी विकास की गौरेया कूरियर से कुटी भेजी गयी है।
विकास यादव की डिजायन की हुयी ये गौरेया कुटी भी बहुत खास होती है जिसमें हमारे आपके घरों जैसी तीखी ढलावदार छत के नीचे दो कमरे का फलैट घर मकान कुछ भी कह लें चिडिया का होता है जिसमें वो पहले वो तिनके जोड जोड कर इस घर को भर देती है या कहें कि पक्के मकान में देसी घोंसला बनाती है फिर तिनकों के उपर अंडे देती है उन अंडों को सेती है और जब नन्हे बच्चे आ जाते हैं तो इस कुटी मकान घर या चिडिया के फलेट मे आने जाने के लिये एक छोटा सा छेद होता है और इस छेद के पास ही उसके बैठने के लिये एक छोटा सा बार या डंडा होता है जिस पर बैठकर चिडिया घोंसले से मुंह निकालकर बैठे अपने नन्हे नन्हे से बच्चों को जमाने भर से चुन चुन कर लायी निवाला देती है। ये सारी गतिविधियां चिडियों के प्रजनन काल के दौरान ही आपको हमको दिखती है जो इन दिनों चल रहा है।
लंबे समय से पक्षियों और खासकर चिडियों पर अपने अनुभव और अध्ययन से मिली जानकारी के आधार पर विकास बताते हैं कि चिडियां हमारे आसपास से गायब होती जा रहीं हैं उसकी वजह ये है कि हमारे घर जहां हमने उनके रहने और प्रजनन की जगह नहीं छोडी। हमारे पुराने कच्चे घरां में चिडियें चौखट छत या छज्जे के नीचे मिली छोटी सी जगह पर अपना घर बनाकर हमारे साथ रहती थीं और दिन भर अपनी चहचहाहट से हमारा घर गुलजार रखती थीं। साफ सफाई के नाम पर हमने उनके घर तो छीने ही उनका दाना पानी भी छीन लिया। चिडियें दाल के दाने पके चावल और बाजरे का दाना चाव से खाती हैं मगर हम इस उनके इस खाने को भी कचरा समझ कर फेंक देते हैं यदि इसी दाने को किसी खुली जगह पर रोज बिखेरने लगेंगे तो आप देखेंगे कि चिडियां आने लगेंगी। वो बताते हैं कि चिडियों की कमी को मोबाइल टावर के रेडियेशन से जोडकर देखना ठीक नहीं हैं दरअसल हमने ही उनके लिये आवदाना और दाना पानी नहीं छोडा है तो भला चिडियां कब तक हमारे आसपास रहतीं। पिछले साल जब रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म टू प्वाइंट जीरो आयी थी तो उसमें चिडियों की चिंता की गयी थी इस फिल्म से प्रभावित होकर विकास ने रजनीकांत अक्षय कुमार और फिल्म के निदेशक शंकर को गौरेया कुटी भेजी थी जिस पर उन सबका शुक्रिया भी आया था। उस फिल्म के बाद लोगों ने चिडियों की परवाह करनी शुरू की और उनसे बहुत सारी कुटी लगवाई गयीं।
विकास कहते हैं कि यदि चिडियां पनप जायें तो वन विभाग को पौधारोपण करने की जरूरत ही नहीं पडेंगी। क्योंकि चिडियां ही पेडों के फलों के बीज खाकर उनको अपनी बीट की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान तक फैला देती हैं। घरों की दीवारों किनारों या छतों पर लगने वाले पीपल के पेड इन चिडियों की मदद से ही लगते हैं क्योंकि चिडियें पीपल का बीज खाकर जब बीट करती हैं तो वो बीज इधर उधर फैलकर पहले पौधा फिर वृक्ष बन जाता है।
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में विकास वन विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं उनका दावा है कि उनकी कुटी में चिडियों के आने और ब्रीडिंग या प्रजनन का प्रतिशत अस्सी फीसदी से भी ज्यादा है। ये इस बात से मैं भी इत्तफाक रखता हूं पिछले साल कोरोना के दिनो में विकास भोपाल में मुझे ढूढतें हुये आये मेरे घर के बाहर उन्होंने तीन कुटियां लगायी और आज तीनों में हर वक्त चिडियों की मधुर चहचहाहट सुबह से शाम तक आती रहती है। कोरोना के शांति काल में लाक डाउन के दौरान ये हमारा दिन भर का सबसे अच्छा काम होता था कि घरों के छज्जों पर लगे बर्ड नेस्ट में चिडियों का आना जाना देखना और मधुर चहचहाना सुनना।
कोरोना के लाक डाउन में हम सबने चिडियों पक्षियों और जानवरों की परवाह करनी सीखी है। विकास निशुल्क गौरेया कुटी लगाते हैं वो किसी से डोनेशन या चंदा नहीं मांगते बस जितना भी कोई पैसा देता है उसकी कुटी बनाकर उस व्यक्ति का नाम लिखकर उसी को लौटा देते हैं। नन्ही चिडियों के लिये विकास का काम देखकर स्वानंद किरकिरे की दिल को छूने वाली वो लाइनें याद आती हैं जो उन्होंने सत्यमेव जयते में लिखीं और गायीं थीं।
ओ री चिरइया, नन्ही सी चिडिया, अंगना में फिर आजा रे,,
अंधियारा है घना और लहू से सना,
किरणों के तिनके अंबर से चुनके अंगना में फिर आजा रे,,,

( आपको बताते चलूं कि गौरेया दिवस 20 मार्च को है और यदि आप भी विकास से गौरेया कुटी अपने घर के आसपास लगाना या किसी के भेंट करना चाहते हैं तो विकास के इस नंबर 9827512444 पर संपर्क कर सकते हैं।) 
 
Brajesh Rajput,  ABP न्यूज़ ,Bhopal,
Share:

सीहोरा में दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन / लोकार्पण किया मंत्री गोविंद राजपूत ने


सीहोरा में दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन / लोकार्पण किया मंत्री गोविंद राजपूत ने


सागर।  मुख्यमंत्री षिवराज सिंह का साफ कहना है मध्यप्रदेष में पैसों की कमी नहीं आने देगे अभी कोरोनाकाल में सभी प्रभावित रहे लेकिन धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आती जा रही है। मुख्यमंत्री के अनुसार ही मेरा भी कहना है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण विकसित करने के लिए कोई कदम नहीं छोड़ेगे यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में 2 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि सीहोरा में पहले बहुत सहयोग दिया लेकिन कम रहता था इस बार दोनों हाथों से आर्षीवाद दिया है। जहां आर्षीवाद मिलता है वहां विकास कराने की इच्छा स्वतः ही होती है सीहोरा में पानी की समस्या विकराल थी जिससे यहां की महिलाएं भी बहुत परेषान थी। चुनाव के पहले 80 गांव चुने थे लेकिन अब यह बढ़ाकर 180 कर दिए हैं जहां नल जल योजना शुरू हो जाएगी और घर घर में नल की टोंटी से पानी मिलेगा। ठेकेदार से अच्छा काम कराएं पूरी निगरानी रखें, गड़गड़ करे तो फोन करें। उन्होंने कहा कि राज मंदिर के लिए 15 लाख, मंगल भवन के लिए 25 लाख, गौषाला के लिए 28 लाख मंजूर किए थे जिसका आज लोकार्पण हो रहा है इसके अलावा सामु. भवन सीहोरा देवलचैरी रोड़ का निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिससे कई गावों को सुविधा होगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि मुझे खुषी है कि जितना संभव हो रहा है विकास के कार्य लगे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी क्षेत्र में दो स्थानों पर ऐसे स्कूल बनेंगे कि लोग कान्मेंट स्कूल में पढ़ाना भूल जाएगें। स्कूलों में इतनी अच्छी आधुनिक सुविधाए होंगी। उन्होंने कहा कि खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए कलेक्टर को निर्देष दे दिए है और समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख भी बढ़वा दी है अब 25 फरवरी तक पंजीयन किए जाएगें। भारत सरकार का नियम है कि नेषनल हाईवे से 30 फुट तक दुकान नहीं होना चाहिए। सागर में भी भाजपा नेता का पुराना ढ़ावा तोड़ा दिया। अतिक्रमण महिम में जिनकी दुकानें टूटी हैं उन्हें जनपद में बन रहे मार्केट में प्राथमिक्ता से दुकाने दी जाऐंगी। मार्केट के लिए 25 लाख मंजूर कर दिए है। 
आयोजन को राजकुमार धनौरा, रघुराज सिंह, कमल पटैल मं. अध्यक्ष ने भी संबोधित किया ।इस दौरान पप्पू राय, पप्पू फुसकेले, जगदीष साहू, भगवत शरण, राकेष दुबे, राजेन्द्र दुबे, रामस्वरूप राजपूत, अमरसींग, मनोज कुर्मी, नबलकिषोर गौतम, महेन्द्र राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर : मंत्री गोपाल भार्गव


रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर : मंत्री  गोपाल भार्गव

 
                                             -
सागर ।रोजगार मेला नौजवानों के लिए उम्मीदों का सागर है साथ ही हमारी बेटियां दो  परिवारों का सहारा होती हैं। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में आयोजित रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शासकीय महाविद्यालय गढ़ाकोटा में बोलते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री भरत चौरसिया कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल श्री हरीश दुबे श्री कुलदीप पाराशर श्री एमके नागवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
लोक निर्माण मंत्री पंडित श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि गढ़ाकोटा में आयोजित  रोजगार मेला को नौजवानों का उम्मीदों का सागर कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ।,उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां दो परिवारों का सहारा होती हैं और दो परिवारों को चलाने में अपनी भूमिका निभाती हैं । उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों के लिए कोई चीज असंभव नहीं होती, उन्होंने मुहावरे के रूप में कहा कि जो मेहनत करते हैं वह पत्थर फोड़कर भी पानी निकाल लेते हैं, इसी प्रकार कड़ी मेहनत हो पक्का इरादा और अनुशासन आपके लिए आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा,।
 रोजगार मेला में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि रोजगार मेले आयोजित कर जिले की बेरोजगारों को रोजगार रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसी कड़ी में यह मेला सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी सागर में 2 रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमें 14 00 से अधिक रोजगार   मुहैया कराया गया । उन्होंने कहा कि रोजगार एक सतत प्रक्रिया है और यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक व्यक्ति मुकाम तक नहीं पहुंच जाता ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इकचित गढ़वाले ने कंपनियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।सीआईआई के चीफ मैनेजर श्री बीपीएस सेंगर सीआईए के बारे में जानकारी दें उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 5000 से अधिक पंजीयन कराए गए  है। अजीबिका मीशन के परियोजना अधिकारी श्री हरीश दुबे ने बताया कि यह मेला रविवार को भी जारी रहेगा और इसमें अनेक नई कंपनियां भी भाग लेकर बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करेंगे।    

             
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------                                         
Share:

कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल,गैस सिलेंडर के दामों के विरोध मे साईकिलों और गैस सिलेंडरों के साथ बन्द की अपील, भगवान श्री राम को दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल,गैस सिलेंडर के दामों के विरोध मे साईकिलों और गैस सिलेंडरों के साथ  बन्द की अपील, भगवान श्री राम को दिया ज्ञापन



सागर ।  भाजपा सरकार में पेट्रोल - डीजल एवं गैस सिलेंडर के दामों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के आव्हान पर  जिलेभर में बन्द का मिला जुला असर देखने मिला। कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में बन्द की अपील करते नजर आए। प्रमुख बाजार दोपहर तक बन्द रहे। कुछ स्थानों पर आंदोलनकारियों की बहस भी हुई। 

साईकिलों और गैस सिलेंडरों के साथ  बन्द की अपील
 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय मकरोनिया में अनोखा प्रदर्शन किया। जहां कांग्रेसजनों ने खाली सिलेंडरों के साथ साईकिलों से सड़को पर निकलकर  डीजल- पेट्रोल, गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार  की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई पर तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए दुकानदारों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि से बंद की अपील की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में  पेट्रोल - डीजल और गैस सिलेंडरों की बेलगाम कीमतों ने देश और प्रदेश के हर वर्ग, हर व्यक्ति और हर परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है।
प्रदर्शन को  मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश राय,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, राजू डिस्क,जिला उपाध्यक्ष आर.आर. पाराशर,  अक्षय दुबे,अजा.  सुरेन्द्र करोसिया आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा प्रहार किया। 
प्रदर्शन में मुख्य रूप से वीरेन्द्र गौतम, अमोल सिंह,  कमल जैन, एम.आई. खान, मुल्ले चौधरी, प्रीतेश तिवारी, अम्बुज चौहान, सन्दीप चौधरी,राजेश ठेकेदार, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, निशान्त आठया,महेश सेन,राजा बुन्देला, प्रेम अहिरवार,कमल रैकवार,शिवचरण अहिरवार,गुड्डू रैकवार, धीरज खरे, गोपाल तिवारी, सुभाष चौधरी, पप्पू सेन,मुकेश खटीक, सुधीर तिवारी, कल्याण सिंह,मयंक कटारे,दुर्गेश अहिरवार, प्रकाश अहिरवारधर्मेन्द्र रजक, कमलेश बाल्मीकि, शाहबाज खान,राहुल वर्मा आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कांग्रेस के सागर बंद को मिला समर्थन

संभागीय मुख्यालय सागर में व्यापक असर रहा। व्यापारी वर्ग और जनता ने इस बंद को अभूतपूर्व समर्थन दिया। बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता जत्थों के रूप में शहर के सभी बाजारों में कभी पैदल तो कभी दोपहिया वाहनों से निकलकर लोगों से बंद में सहयोग की अपील करते रहे।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में तीनबत्ती गौरमूर्ति कटरा बाजार विजय टॉकीज रोड नगर निगम मार्केट बक्शीखाना गुजराती बाजार राधा तिराहा होते हुए वर्णी कॉलोनी नया बाजार नमक मंडी भीतर बाजार होते हुए वापस कांग्रेस कार्यालय तक में पैदल ही निकल कर दुकानें बंद करने की अपील की।  
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में योगदान देने के लिए समस्त व्यापारियों दुकानदारों कारोबारियों और विशेष रूप से सागर की जनता के साथ ही पार्टी के सभी नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का तहे दिल से आभार माना है। 
 प्रांत व्यापी बंद को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे जितेंद्र सिंह चावला , सिंटू कटारे , राहुल चौबे, शरद पुरोहित फिरदोष कुरेशी चक्रेश सिंघई पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी सुरेंद्र चौबे , विजय साहू किरण मिश्रा महेश जाटव भैयन पटेल  शौकत अली अतुल नेमा अंकित जैन लीलाधर सूर्यवंशी हनीफ ठेकेदार प्रवक्तागण आशीष ज्योतिषी डॉ दिनेश पटेरिया हरिश्चंद्र सोनवार ताहिर खान साजिद खान विनोद कोरी निखिल चौकसे रशीद राईन वसीम खान जैद खान नरेंद्र सोनी सुधीर जैन आदिल राइन जाहिद ठेकेदार प्रदीप जैन कुल्फी रोशनी खान दिलीप करोसिया जितेंद्र रोहन रूपेश जडिया अवधेश तोमर प्रदीप पांडे शैलेंद्र तोमर अभिषेक पाठक  रजनीश ठाकुर बबला आठया कुंजीलाल लड़िया जितेंद्र चौधरी  रोहित मांडले संजय सोनवार मनोज सोनवार देवी अहिरवार लखन पटेल शिव गौतम निशांत नामदेव जमीर गब्बर पठान वहीद सौदागर अकबर खान सुनील पावा अनिल दक्ष शुभम उपाध्याय जितेंद्र अहिरवार कैलाश बडोनया श्रीदास रैकवार चक्रेश रोहित रितेश रोहित अलीम खान तज्जू  वीरू चौधरी लकी नामदेव नितिन पचौरी कृष्ण कुमार सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने उपस्थित होकर बंद को सफल बनाने में सहयोग किया।

गढाकोटा में  कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन भगवान श्रीराम को सौंपा ज्ञापन

गढ़ाकोटा कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया, हाथ ठेले पर गैस सिलेंडर ,लकड़ी का चूल्हा, खाद्य तेल, दालें, डीजल ,पेट्रोल और उस पर एक मोटरसाइकिल रखकर जिस पर प्रतीकात्मक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाखों का सूट पहने हुए झांकी बनाई गई यह झांकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों के विरोध में नारेबाजी करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर नगर भ्रमण किया , तथा व्यापारी भाइयों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया। इसके उपरांत मुख्य बस स्टैंड पर नगर भवन के सामने भाजपा सरकार और उसके नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु अयोध्या नरेश भगवान श्री राजा रामचंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष प्रतीकात्मक हवन यज्ञ कर सभी ने सद्बुद्धि के लिए ‌ प्रार्थना की "सद्बुद्धि यज्ञ" के माध्यम से आहुति देकर भाजपा सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की याचना की और भगवान श्री राम को ज्ञापन सौंपा। जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति  को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली पोस्ट किया। 
 युवा कांग्रेस नेता कमलेश साहू (एड.) ने बताया कि भाजपा सरकार कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अनेक ज्ञापन दिए गए परंतु सरकार अभी तक नहीं जागी , इसलिए जिन भगवान प्रभु श्री राम के सहारे भा जा पा सत्ता पर काबिज हुई है , अंत में अब हम लोगों ने उन्हें ही ज्ञापन सौंपना उचित समझा । हमें भरोसा है कि भगवान श्रीराम भाजपा सरकार और उसके नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करेंगे और उनकी मती देश की भलाई में लगाएंगे ।
इस अवसर पर डॉ राजेश चौबे , शेख मजीद खान, आदेश सेठ , कन्हैया लाल पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, बाबूलाल पटेल ,शंभू दुबे, कन्हैया लाल कोरी, अली मोहम्मद खान ,दामोदर पटेल ,मुबारक खान, नितिन साहू , पप्पू पाटकर, संतोष पटेल , ईशाक खान , महेंद्र सगोनिया, कमलेश लोधी, गोविंद सिंह लोधी, गोलू लंबरदार ,दुर्जन सिंह दादा,मोतीलाल लड़िया, विक्रम यादव ,मोती पटेल , बिरजू यादव , दीपक खैरैया, पंकज पाटकार भागीरथ पटेल ,प्रमोद पटेल, धर्मेंद्र सिंह बघेल, धर्मेंद्र पटेल ,मस्तु मम्मा, लक्ष्मी कोरी, राहुल चौधरी जावेद मयूर खान आदि सभी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ देवी सिंह लोधी ने किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अभियोजन अधिकारियों की साग़र संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

अभियोजन अधिकारियों की साग़र संभाग की  एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सागर। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ.एस.एल.) सागर में अभियोजन अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता को बढ़ाने एवं नवीन विधिक परिदृश्य के अनुरूप कार्य करने के संबंध में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमे छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह एवं सागर जिला एवं तहसील से अभियोजन अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 
अभियोजन के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय संचालक/महानिदेशक श्रीमान विजय सिंह यादव भोपाल के आदेश के पालन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला  सागर में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर  दीपक सिंह , उप-संचालक (अभियोजन)  अनिल कटारें, विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर सागर  अखिलेश जैन , अति. पुलिस अधीक्षक (बीना)  विक्रम सिंह परिहार, अतिरिक्त/प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी  शिवसंजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ  पारस मित्तल  एवं डॉ पंकज पांडेय (वैज्ञानिक अधिकारी, एफ.एस.एल) द्वारा किया गया। 

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी शासकीय पद पर होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना भी देश भक्ति है । उन्होंने  न्याय में अभियोजन की भूमिका के बारे में भी बताया।
 उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे ने बताया कि  एक दिवसीय  कार्यशाला में ज्ञान का इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है जिसका उपयोग सभी प्रतिभागी अपनी व्यसायिक दक्षता को बढ़ाने में करेंगे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


व्याख्यान एवं परिचर्चा- कार्यक्रम  के प्रथम सत्र में डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव (वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी डीएनए शाखा सागर) द्वारा डीएनए साक्ष्य के बारे में बताया गया। डॉ अरविंद बड़ौनिया (वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी भौतिकी शाखा एफएसएल सागर) द्वारा साइबर फॉरेंसिक के बारे में तथा डॉ राजीव दुआ (वैज्ञानिक अधिकारी रसायन शाखा एफएसएल सागर)  के द्वारा घटना स्थल साक्ष्य से संबंधित बताया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में  श्री अंकित बोहरे द्वारा व्यसायिक दक्षता में व्यक्तित्व विकास  के संबंध में जानकारी दी एवं श्री पारस मित्तल एडीपीओ सागर द्वारा नारकोटिक्स साक्ष्य से संबंधित व्याख्यान दिया साथ ही न्यायालय में आने वाली कठनाइयों पर चर्चा की और प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये।
कार्यक्रम के समापन सत्र  में श्रीमती हर्षा सिंह (निदेशक एफ. एस. एल. सागर) एवं  उप-संचालक (अभियोजन)  अनिल  कटारे द्वारा कार्यशाला में आये अभियोजन अधिकारीगण को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यशाला के उपरांत एडीपीओ श्री अमित जैन ने आभार व्यक्त किया।

अतरिक्त / प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री शिव संजय,  सागर ने बताया कार्यशाला का आयोजन अभियोजन अधिकारियों की दक्षता संबर्धन हेतु किया गया था जिसमे सागर संभाग के सभी जिलों के अभियोजन अधिकारियो के द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला  निश्चित ही सभी अधिकारियों की के लिए  उपयोगी होगी जिससे दोषसिद्धि का प्रतिशत बढेगा।

   
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर के विकास में पैसा बाधा नहीं बनेगा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ★3 करोड़ से अधिक की राशि का संभाग का प्रथम अटल पार्क का लोकार्पण


सागर के विकास में पैसा बाधा नहीं बनेगा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

★3 करोड़ से अधिक की राशि का संभाग का प्रथम अटल पार्क का लोकार्पण

★ सागर के विकास का स्वर्ण अध्याय आज से प्रारंभ-विधायक  शैलेन्द्र जैन

सागर । सागर के विकास में पैसा बाधा नहीं बनेगा। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने सागर में केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए गए अटल पार्क का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर का प्रकार पूरी कार्ययोजना बनाकर किया जा रहा है । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर का विकास में सांसद एवं विधायक का महत्वपूर्ण योगदान है ।उन्होंने कहा कि सागर के विकास में पैसों की कमी बाधा नहीं बनेगी । उन्होंने कहा कि सागर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्री श्री ठाकुर ने अंत में अटल पार्क में घोषणा की कि अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस लोकार्पण समारोह में सागर वासियों की बड़ी संख्या सफलता प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मैं नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।जिनके कारण न केवल सागर बल्कि पूरा मध्य प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रहा है ।सागर की प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी काय योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं ,यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि काय योजना के साथ-साथ किए गए कार्यों की गुणवत्ता भी रखी जाना चाहिए ।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज सागर का स्वर्णिम दिन है जब अटल पार्क के लोकार्पण के साथ सागर का विकास की गाथा लिखने का कार्य प्रारंभ हुआ है ।उन्होंने कहा कि सागर वासियों की विशाल उपस्थिति प्रदर्शित करती है कि अब इस पार्क को सहेजने का काम भी सागर वासी करेंगे उन्होंने कहा कि इस अटल पार्क में जो  स्विमिंग पूल बनाया गया है बाय संभाग में इकलौता है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों के कारण ही आज सागर विकास की राह पर दौड़ रहा है ।
संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जब इतने विशाल अटल पार्क को आपके लिए समर्पित किया जा रहा है मैंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पाठ में ओपन थिएटर भी प्रारंभ किया जाएगा ।
स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नगर निगम कमिश्नर आर पी  अहिरवार ने कहा कि अटल पार्क है को तीन करोड़ 13 लाख की लागत से 9 एकड़ जमीन में बनाया गया है। जिसमें आने वाले दिनों में वाटर स्पोर्ट भी प्रारंभ किया जाएगा।  कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन  अरविंद जैन ने किया जबकि आभार स्मार्ट सिटी सीओ राहुल सिंह राजपूत ने माना।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर  सुखदेव मिश्रा, सुशील तिवारी, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्रीमती सुधा जैन, अनिल तिवारी, राहुल साहू,  मुकेश जैन ढाना, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, वीरेंद्र पाठक,  शैलेश केशरवानी,  विनोद तिवारी, श्याम तिवारी,  सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

Archive