अभियोजन अधिकारियों की साग़र संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

अभियोजन अधिकारियों की साग़र संभाग की  एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

सागर। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ.एस.एल.) सागर में अभियोजन अधिकारियों की व्यवसायिक दक्षता को बढ़ाने एवं नवीन विधिक परिदृश्य के अनुरूप कार्य करने के संबंध में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमे छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह एवं सागर जिला एवं तहसील से अभियोजन अधिकारीगण सम्मिलित हुए। 
अभियोजन के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय संचालक/महानिदेशक श्रीमान विजय सिंह यादव भोपाल के आदेश के पालन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला  सागर में एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर  दीपक सिंह , उप-संचालक (अभियोजन)  अनिल कटारें, विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर सागर  अखिलेश जैन , अति. पुलिस अधीक्षक (बीना)  विक्रम सिंह परिहार, अतिरिक्त/प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी  शिवसंजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ  पारस मित्तल  एवं डॉ पंकज पांडेय (वैज्ञानिक अधिकारी, एफ.एस.एल) द्वारा किया गया। 

कलेक्टर ने कहा कि किसी भी शासकीय पद पर होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना भी देश भक्ति है । उन्होंने  न्याय में अभियोजन की भूमिका के बारे में भी बताया।
 उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे ने बताया कि  एक दिवसीय  कार्यशाला में ज्ञान का इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है जिसका उपयोग सभी प्रतिभागी अपनी व्यसायिक दक्षता को बढ़ाने में करेंगे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


व्याख्यान एवं परिचर्चा- कार्यक्रम  के प्रथम सत्र में डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव (वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी डीएनए शाखा सागर) द्वारा डीएनए साक्ष्य के बारे में बताया गया। डॉ अरविंद बड़ौनिया (वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रभारी भौतिकी शाखा एफएसएल सागर) द्वारा साइबर फॉरेंसिक के बारे में तथा डॉ राजीव दुआ (वैज्ञानिक अधिकारी रसायन शाखा एफएसएल सागर)  के द्वारा घटना स्थल साक्ष्य से संबंधित बताया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में  श्री अंकित बोहरे द्वारा व्यसायिक दक्षता में व्यक्तित्व विकास  के संबंध में जानकारी दी एवं श्री पारस मित्तल एडीपीओ सागर द्वारा नारकोटिक्स साक्ष्य से संबंधित व्याख्यान दिया साथ ही न्यायालय में आने वाली कठनाइयों पर चर्चा की और प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये।
कार्यक्रम के समापन सत्र  में श्रीमती हर्षा सिंह (निदेशक एफ. एस. एल. सागर) एवं  उप-संचालक (अभियोजन)  अनिल  कटारे द्वारा कार्यशाला में आये अभियोजन अधिकारीगण को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यशाला के उपरांत एडीपीओ श्री अमित जैन ने आभार व्यक्त किया।

अतरिक्त / प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री शिव संजय,  सागर ने बताया कार्यशाला का आयोजन अभियोजन अधिकारियों की दक्षता संबर्धन हेतु किया गया था जिसमे सागर संभाग के सभी जिलों के अभियोजन अधिकारियो के द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला  निश्चित ही सभी अधिकारियों की के लिए  उपयोगी होगी जिससे दोषसिद्धि का प्रतिशत बढेगा।

   
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर के विकास में पैसा बाधा नहीं बनेगा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ★3 करोड़ से अधिक की राशि का संभाग का प्रथम अटल पार्क का लोकार्पण


सागर के विकास में पैसा बाधा नहीं बनेगा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

★3 करोड़ से अधिक की राशि का संभाग का प्रथम अटल पार्क का लोकार्पण

★ सागर के विकास का स्वर्ण अध्याय आज से प्रारंभ-विधायक  शैलेन्द्र जैन

सागर । सागर के विकास में पैसा बाधा नहीं बनेगा। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने सागर में केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए गए अटल पार्क का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर का प्रकार पूरी कार्ययोजना बनाकर किया जा रहा है । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर का विकास में सांसद एवं विधायक का महत्वपूर्ण योगदान है ।उन्होंने कहा कि सागर के विकास में पैसों की कमी बाधा नहीं बनेगी । उन्होंने कहा कि सागर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्री श्री ठाकुर ने अंत में अटल पार्क में घोषणा की कि अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस लोकार्पण समारोह में सागर वासियों की बड़ी संख्या सफलता प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मैं नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।जिनके कारण न केवल सागर बल्कि पूरा मध्य प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रहा है ।सागर की प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी काय योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं ,यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि काय योजना के साथ-साथ किए गए कार्यों की गुणवत्ता भी रखी जाना चाहिए ।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज सागर का स्वर्णिम दिन है जब अटल पार्क के लोकार्पण के साथ सागर का विकास की गाथा लिखने का कार्य प्रारंभ हुआ है ।उन्होंने कहा कि सागर वासियों की विशाल उपस्थिति प्रदर्शित करती है कि अब इस पार्क को सहेजने का काम भी सागर वासी करेंगे उन्होंने कहा कि इस अटल पार्क में जो  स्विमिंग पूल बनाया गया है बाय संभाग में इकलौता है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों के कारण ही आज सागर विकास की राह पर दौड़ रहा है ।
संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जब इतने विशाल अटल पार्क को आपके लिए समर्पित किया जा रहा है मैंने कहा कि आने वाले दिनों में इस पाठ में ओपन थिएटर भी प्रारंभ किया जाएगा ।
स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नगर निगम कमिश्नर आर पी  अहिरवार ने कहा कि अटल पार्क है को तीन करोड़ 13 लाख की लागत से 9 एकड़ जमीन में बनाया गया है। जिसमें आने वाले दिनों में वाटर स्पोर्ट भी प्रारंभ किया जाएगा।  कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन  अरविंद जैन ने किया जबकि आभार स्मार्ट सिटी सीओ राहुल सिंह राजपूत ने माना।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर  सुखदेव मिश्रा, सुशील तिवारी, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, श्रीमती सुधा जैन, अनिल तिवारी, राहुल साहू,  मुकेश जैन ढाना, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, वीरेंद्र पाठक,  शैलेश केशरवानी,  विनोद तिवारी, श्याम तिवारी,  सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया व कूडो एशोसिएसन के संयुक्त नेतृत्व में महिलाओं हेतु आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर

लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया व कूडो एशोसिएसन के संयुक्त नेतृत्व में महिलाओं हेतु आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर 



सागर। लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया एवं कूडो एशोसिएसन म.प्र. के संयुक्त नेतृत्व में 10 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियांे/महिलाओं के लिये उत्कृष्ट तकनीक एवं प्रशिक्षकों से निःशुल्क आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ  हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि  मंत्री भूपेन्द्र सिंह , लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया की महासचिव सुश्री राजलक्ष्मी मांडा , मध्यप्रदेश कूडो एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन तथा लीगल लाइट्स- काउंसिल इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति देवना अरोरा, लीगल लाइट्स- काउंसिल इंडिया के प्रदेश महासचिव  संदीप डोंगर सिंह, लीगल लाइट्स- काउंसिल इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की आयोजक अनु शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे। कूडो प्रशिक्षक श्री ऐजाज खान एवं उनकी टीम द्वारा अतिथियों के समक्ष उत्कृष्ट तकनीक के साथ आत्म-रक्षा के गुर प्रर्दशित किये। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की गई। 

कार्यक्रम के स्वागत उदबोधन में लीगल लाइट्स- काउंसिल इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की आयोजक अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया एक नाॅन गवर्मेन्ट आॅरगान्ईजेशन है। इसका उद्देश्य कानूनी समानता का अवसर प्रदान करना, शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना, महिलाआंे को हर संभव सशक्त बनाना है। चाहे वह शिक्षा के माध्यम से हो, कानून के माध्यम से हो या फिर आत्म-रक्षा के गुण से। इसी तारतम्य में राज्य स्तर पर भी शिक्षा, स्वास्थ्य, मानव अधिकार, कृषि जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के केम्प और कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इन्हीं उद्देश्यों को लेकर लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया की सागर इकाई द्वारा महिलाआंे को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मातृशक्ति को आत्मसक्षम बनाने की दिशा में आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर पहला कदम है। लीगल लाइट्स- काउंसिल इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति देवना अरोरा जी ने अपने संबोधन में लीगल लाइट्स- काउंसिल इंडिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न मातृशक्ति हितैशी कार्यक्रमों का उल्लेख किया साथ ही ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने कहा कि हमारी संस्था सदैव नारी सम्मान एवं उन्हें सक्षम बनाने तथा आत्म निर्भर बनाने के लिये कार्यरत रहेगी। तत्पश्चात् कार्यक्रम की अध्यक्ष लीगल लाइट्स काउंसिल-इंडिया की महासचिव सुश्री राजलक्ष्मी मांडा जी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि, इतना वृहद आयोजन निश्चित ही सागर एवं आसपास की युवतियों/महिलाओं के आत्म-रक्षा के उत्कृष्ट तकनीक से गुर सीखनें के लिये मील का पत्थर साबित होगा। वर्तमान परिवेश को देखते हुये प्रत्येक युवतियों/महिलाओं को इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेकर आत्म-रक्षा की उत्कृष्ट तकनीक को सीखना चाहिये ताकि आत्म-निर्भर होकर रह सके। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नारी शक्ति को आत्म बल प्राप्त होगा साथ ही हम शासन स्तर पर भी प्रयास करेगें कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आयोजित किये जाये ताकि हमारी बहिन-बेटियाँ प्रशिक्षण की उत्कृष्ट तकनीक से लाभान्वित हो सके। 
मन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, हमारे देश में हर क्षेत्र में बेटियाॅ तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसके साथ उनके लिये कई चुनौतियाॅ भी आड़े आती है, उनके निपटने के लिये हमे इस प्रकार के प्रशिक्षण शिवरों के माध्यम से आत्म-रक्षा के गुण सीखने चाहिये ताकि हम साथ-साथ समय आने पर अन्य लोगों की भी सुरक्षा कर सके। जिसक प्रमाण पिछले दिनों सींधी में ंहुये बस हादसे में मिला। जब वहाॅ की एक बेटी ने इस हृदय विदारक हादसे में अपनी जान की परवाह न करते हुये अपने अथक सहास एवं परिक्रम का परिचय देते हुये लोगों की जान बचाई। निश्चित ही अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कई बेटियाॅ प्रशिक्षित होकर अपना नाम रोशन करेंगी। 
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रचना तिवारी ने किया एवं आभार मेघा दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु लगभग 700 युवतियों/महिलाओं के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुये। जिन्हें प्रत्येक शनीवार एवं रविवार को सायं 4 से 5 एवं 5 से 6 दो पारियों प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी ,चार कॉलोनाइजर्स पर की पुलिस एफ आई आर

भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी ,चार कॉलोनाइजर्स पर की पुलिस एफ आई आर

सागर । कलेक्टर  दीपक सिंह  के निर्देश पर सागर को माफिया मुक्त बनाने शनिवार को राजस्व विभाग, नगर निगम के संयुक्त दल ने मकरोनिया क्षेत्र के ग्राम गंभीरिया में 4 कालोनियों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही कॉलोनी काटने वालों पर एफ आई आर भी दर्ज कराई गई।
अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि राजस्व, सीएमओ नगरपालिका एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम गंभीरिया के अंतर्गत चार अवैध कॉलोनी , उदयनगर स्थित दो कॉलोनी,  श्री राम नगर , जयराम रेसीडेंसी पर कार्रवाई की गई। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कार्रवाई के तहत वहां निर्मित अवैध निर्माण तोड़ा गया एवं सभी संबंधितों पर थाना मकरोनिया में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। श्री राम नगर कॉलोनी द्वारा रोड से लगी हुई शासकीय भूमि जिसका रकबा 30 डिसमिल और अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है, का अवैध अतिक्रमण भी मौके से हटाया जाकर शासकीय भूमि को भूमाफिया से मुक्त कराया गया। 
Share:

बसों की सघन चैकिंग , 10 वाहनों से 70 हजार का जुर्माना और टेक्स वसूला

बसों की सघन चैकिंग , 10 वाहनों से 
70 हजार का जुर्माना और टेक्स वसूला

सागर ।  परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिले में चल रहे अवैध वाहनों के संचालन, ओव्हरलोड एवं बकाया वाहनों से मोटरयानकर की वसूली के संबंध में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम द्वारा प्रवर्तन अमले के साथ शनिवार को संयुक्त रूप से वाहनों पर कार्यवाही की गई। चैकिंग कार्यवाही सागर-मालथौन, सागर-छतरपुर, सागर-दमोह मार्ग एवं शहरी क्षेत्र आस-पास में की गई। यह कार्यवाही प्रातः 9 बजे से सांयकाल तक जारी रही है।
चैकिंग के दौरान 39 वाहनों की जांच की गई। जिनमें से 07 ओव्हरलोड एवं 03 अन्य वाहनों में कमियां पाई गई।
इस प्रकार 10 यात्री वाहनों में मौके पर वाहन ओव्हरलोड, आपातकालीन द्वार, वाहन से सबंधित दस्तावेज परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं अन्य कमियां पाये जाने से उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 26000 रूपये मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् शमन शुल्क एवं 01 वाहन से बकाया मोटरयानकर 44500 रूपये वसूल किया गया।
सहायक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, परमिट, स्पीड गर्वनर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।  
साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग निरंतर जारी रहेगी ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न, सागर के देवेंद्र सिंह चावला बने सदस्य

फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न, सागर के देवेंद्र सिंह चावला बने सदस्य


साग़र। फेडरेशन ऑफ म.प्र. चेम्बर्स ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की 41 वीं वार्षिक साधारण सभा आज गूगल मीट के माध्यम से हुई जिसमें मध्यप्रदेश केविभिन्न उद्योग एवं व्यापारिक संस्थान एवं एसोसिएश्न के सदस्य सम्मिलित हुए। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर. एस. गोस्वामी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इसके पश्चात् फेडरेशन की वार्षिक साधारण सभा का एजेंडा पर विचार विमर्श हुआ एवं सर्वसम्मति से पारित हुआ।
चुनाव अधिकारी श्री राजेश खरे  ने चुनाव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं चुनाव प्रकिया के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताया।
प्रबंध समिति सदस्यों की 10 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुए । जिसमें एसएसआई, कॉर्पोरेट, ट्रेड एसोसिएशन एवं एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी में
चोटिंग हुई।  चुनाव अधिकारी  राजेश खरे ने चुनाव परिणामों की घोषणा की । 
जिसमें फर्म श्रेणी में श्रेया ऑफसेट, भोपाल से श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा , कॉर्पोरेट एसोसिएशन श्रेणी से एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज, मंडीदीप से  राजीव अग्रवाल एवं चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड
इंडस्ट्रीज, खरगौन से कैलाश अग्रवाल  निविरोध निर्वाचित हुए। फेडरेशन द्वारा कुल चार श्रेणीयों में 188 पोस्टल बैलेट जारी किये गये जिसमें से 172 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग एसएसआई, कॉर्पोरेट, ट्रेड एसोसिएशन  एवं एसएसआई  एसोसिएशन श्रेणी के सदस्यों ने किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इन श्रेणीयों में निम्न सदस्यों ने विजयी प्राप्त की
एसएसआई श्रेणी में - 1. श्री सी.बी. मालपानी जी,  परागपॉलीप्लास्ट, मंडीदीप से विजयी हुए, जिन्हें कुल 85 वोट प्राप्त हुए।
2. श्री विजय गौर जी, ट्रांस टेक एण्ड फेब, गोविन्दपुरा से विजयी हुए, जिन्हें कुल 73 वोट प्राप्त हुए।

कॉर्पोरेट श्रेणी में - 1. श्री सी.पी. शर्मा जी, दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रा.लि., मंडीदीप से विजयी हुए, जिन्हें 24 वोट प्राप्त हुए।
2. श्री विनोद कुमार गुप्ता जी, पैरेन्टरल ड्रग (इंडिया) लिमिटेड, इंदौर से विजयी हुए, जिन्हें 22 वोट प्राप्त हुए।

ट्रेड एसोसिएशन श्रेणी में - 1. थोक वस्त्र व्यावसायी संघ, भोपाल से श्री वासुदेव वाधवानी जी से विजयी हुए, जिन्हें 14 वोट प्राप्त हुए।
एसएसआई एसोसिएशन श्रेणी में 1- 1. एम.पी. स्टोन केशर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सागर से  देवेन्दर पाल सिंह चावला जी विजयी हुए, जिन्हें
11 वोट प्राप्त हुए।
2. एम.पी.स्मॉल स्केल ड्रग मेनुफेक्चरर एसोसिएशन, इंदौर से श्री हिमांशु शाह जी विजयी हुए, जिन्हें 10 वोट प्राप्त हुए।

चुनाव परिणाम घोषित करने के साथ ही चुनाव अधिकारी  राजेश खरे  ने सभी विजयी प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई दी। फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी जी ने सभी नवनिर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई दी एवं समापन में सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी  संघ के सहायक सचिव  डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने दी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रकरणों में सशक्त पैरवी हेतु , अभियोजन अधिकारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण


महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के प्रकरणों में सशक्त पैरवी हेतु ,
अभियोजन अधिकारियों को  ऑनलाईन प्रशिक्षण 

भोपाल। लोक अभियोजन म.प्र. के अंतर्गत संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव के प्रभावी मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से म.प्र. के अभियोजन अधिकारीगण को महिला अपराधों में सशक्त पैरवी करने हेतु दिनांक 16 से 19 फरवरी, 2021 तक 04 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
वेबीनार के शुभारम्भ के दौरान  संचालक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए वूमन सेफ्टी एवं क्राइम एगेंस्टल वूमन को बहुत महत्वपूर्ण विषय बताया गया। साथ ही कहा गया कि पुलिस, अभियोजन और ज्यूडसरी को जेण्डर सेंसिटिव के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। अभियोजन विभाग, पुलिस एवं न्यायालय के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। अत: अभियोजन को वूमन सेफ्टी के मामलों में प्रो-एक्टिव रोल अदा करना आवश्यक है। श्रीमान संयुक्त संचालक महोदय श्री एल.एस. कदम व सहायक संचालक महोदय श्री शैलेन्द्र शर्मा जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान किया गया।
वेबीनार में महिला सुरक्षा के आपराधिक मामलों में संबंधित फारेंसिक एविडेंस इन सेक्सुअल ऑफेंसेस, डिटरमिनेशन ऑफ एज ऑफ विक्टिम, महिलाओं के विरूद्ध साइबर क्राईम, एक्जामिनेशन ऑफ वि‍टनेस एण्ड सपोर्ट फॉर विक्टिम इन सेक्‍सुअल ऑफेंसेस, पीटा एक्ट के प्रावधान एवं विवेचना, पॉक्सो एक्ट के मामलों में अभियोजन, विक्टिम कम्पनसेसन स्कीम के प्रावधान, एवं महिला संबंधी अपराधों में अपनाई जाने वाली न्यायालयीन प्रक्रिया एवं प्रॉस्क्यिूटर की भूमिका आदि विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्याताओं के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, सामाजिक कार्यकर्ता, अभियोजन विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा व्याख्यान दिया गया। यह ऑनलाईन प्रशिक्षण महिलाओं से संबंधित अपराधों में अभियोजन अधिकारियों को और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने में उपयोगी साबित होगा।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अटल पार्क का लोकार्पण , नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे 20 फरवरी को

अटल पार्क का लोकार्पण , नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे 20 फरवरी को 

सागर। नगर निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत तिली अस्पताल रोड संजय ड्राईव के पास बनवाये गये अटल पार्क का 20 फरवरी 2021 को सायं 4 बजे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  भूपेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा लोकार्पण किया जायेगा । इस लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सांसद श्री राजबहादुरसिंह, नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन एवं भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया उपस्थित रहेंगें।
सागर शहर का सबसे भव्य अमृत पार्क 3 करोड 3 लाख रूपये की लागत से बनाये गये इस पार्क की लम्बाई 1.70 किलोमीटर है, जिसमें साइकिलट्रेक, पाथवे, स्वीमिंग पूल, अनुभूति गार्डन, चिल्ड्रन गार्डन, कैफी हाऊस और खाने के व्यजनों की व्यवस्था हेतु चैपाटी बनायी गई है साथ ही छोटी झील किनारे बनाये गये इस पार्क मंे फूल पौधों के साथ फलदार और छायादार पौधे भी लगाये गये है ताकि छोटी झील में आने वाले पक्षियों को बैठने के लिये प्राकृतिक माहौल उपलब्ध हो वहीं शहर के बच्चों को तैराकी सीखने शासकीय स्वीमिंग पूल नहीं था इसलिये पार्क में बनाया गया यह स्वीमिंग पुल पहला है, उसी प्रकार साईकिलिंग करने हेतु जो साइकिल ट्रेक बनाया गया है।
निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने इस बहुप्रतीक्षित पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों और पत्रकार बंधुओं से उपस्थित होने की अपील की है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive