
सीएम शिवराज को भेजी साईकिल,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने ★सीएम शिवराज हवाई यात्राएं छोड़े साईकिल पर चले, महंगा हुआ ईंधन: हर्ष यादव सागर। सागर जिले के देवरी में पेट्रोल डीजल,रसोई गैस के बढ़ते दामो और स्थानीय समस्याओं को लेकर एक प्रदर्शन विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में हुआ। पूर्व मंत्री यादव सहित कई लोग साईकिलों पर सवार होकर प्रदर्शन करने पहुचे। एक ज्ञापन के साथ SDM को साईकिल भी दी। जिसे सीएम शिवराज...