Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम शिवराज को भेजी साईकिल,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने

सीएम शिवराज को भेजी साईकिल,पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने ★सीएम शिवराज हवाई यात्राएं छोड़े साईकिल पर चले, महंगा हुआ ईंधन: हर्ष यादव सागर। सागर जिले के देवरी में पेट्रोल डीजल,रसोई गैस के बढ़ते दामो और स्थानीय समस्याओं को लेकर एक प्रदर्शन  विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में हुआ। पूर्व मंत्री यादव सहित कई लोग साईकिलों पर सवार होकर प्रदर्शन करने पहुचे।  एक ज्ञापन के साथ SDM को साईकिल भी दी। जिसे सीएम शिवराज...
Share:

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने काटा ,सर्किट हाउस का प्रभारी सब इंजीनियर हुआ निलंबित

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने  काटा ,सर्किट हाउस का प्रभारी सब इंजीनियर हुआ निलंबितभोपाल। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी बस हादसे के बाद हालातो को जानने सीधी पहुचे। बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात भर सो नहीं पाए पहले तो मच्छरों ने सीएम की नींद खराब की और फिर पानी की टंकी ने जिसके चलते रेस्ट हाउस के प्रभारी सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह...
Share:

भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाली किसान सँघर्ष पदयात्रा, ★ देश के किसानों और खेती को बेचने का सौदा कर रही - संजय कपूर

भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाली किसान सँघर्ष पदयात्रा,★ देश के किसानों और खेती को बेचने का सौदा कर रही - संजय कपूरसागर । भाजपा सरकार की दमनकारी, अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश सह प्रभारी  संजय कपूर के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने मकरोनिया क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया। वही शहर में एक किसान सँघर्ष यात्रा निकाली गई ।प्रदर्शन को संबोधित करते...
Share:

सागर जिले के 108 एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानित

सागर जिले के 108 एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानितसाग़र ।वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सागर जिले से मोतीनगर थाना 108 लोकेशन से कमलकिशोर अहिरवार ,खुरई 108 से पायलट मनोज राय, सिविल लाइन 108 से संजय गौतम को मध्यप्रदेश में 108 सेवा का संचालन करने वाली ज़िकितज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित...
Share:

एनसीसी शिविर में हुआ रक्तदान

एनसीसी शिविर में हुआ रक्तदानसागर। 11 एमपी बटालियन एनसीसी के शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय से उपस्थित हुए रक्तकोष अधिकारी डाॅ रामकुमार ने  कैडे्ट्स को रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से कोई हानि नहीहोती ।कैम्प कामन्डेन्ट कर्नल डी.एस ढाका ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कैडेट्स का  उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर 26 कैडेट्स ने रक्तदान किया ।जिसमें 20 शासकीय कला  वाणिज्य महाविद्यालय...
Share:

स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़से अधिक राशि के चेक बांटे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़से अधिक राशि के चेक बांटे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत नेसागर। स्व सहायता समूह होना चाहिए। महिलाए अपनी सखियों को भी फायदा बताकर जोड़ेः इससे आय बढ़ेगी और घर की सुख सुविधाएं बढ़ने के साथ आत्म निर्भरता आएगी। जो भी काम अच्छा लगे वह करें। पैसा लाना मेरा काम है और उसका सही उपयोग करना आपका काम। सरकार आपके साथ है। अपनी सफलता की कहानी महिलाओं ने खुद अपनी जुबानी बताई है। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...
Share:

कृषि भूमियों की अवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने पर दमोह तहसीलदार और उनके पति पन्ना जिला अस्पताल के काउंसलर से मांगा स्पष्टीकरण, कमिश्नर ने

कृषि भूमियों की अवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने पर दमोह तहसीलदार और उनके पति पन्ना जिला अस्पताल के काउंसलर से मांगा स्पष्टीकरण, कमिश्नर नेसागर। सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने दमोह तहसीलदार श्रीमती बबीता राठौर एवं उनके पति जिला चिकित्सालय पन्ना के काउंसलर श्री प्रभात मिश्रा से अपने पद का दुरुपयोग कर कृषि भूमियों का आवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने तथा छल कपट पूर्वक बेशुमार संपत्ति अर्जित करने पर 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा...
Share:

सागर : तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखने पर सहायक ग्रेड-03 निलंबित

सागर : तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखने पर सहायक ग्रेड-03  निलंबितसागर ।कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक ग्रेड-03 श्री किशोर कुमार खटीक को जिला परियोजना समन्वयक के रिक्त पद के विरूद्ध प्रभार हेतु प्रस्तुत की गई नस्ती में संबंधित शाखा लिपिक द्वारा उक्त शासन निर्देशों को प्रस्तुत न करते हुये तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रख कर विधि विपरीत आदेश जारी करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कलेक्टर...
Share:

www.Teenbattinews.com