Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने काटा ,सर्किट हाउस का प्रभारी सब इंजीनियर हुआ निलंबित

सीधी में सीएम शिवराज को मच्छरों ने  काटा ,सर्किट हाउस का प्रभारी सब इंजीनियर हुआ निलंबित

भोपाल। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी बस हादसे के बाद हालातो को जानने सीधी पहुचे। बस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात भर सो नहीं पाए पहले तो मच्छरों ने सीएम की नींद खराब की और फिर पानी की टंकी ने जिसके चलते रेस्ट हाउस के प्रभारी सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के वीआईपी गेस्ट हाउस में सोने पहुंचे तो मच्छरों ने उन्हें सोने नहीं दिया रात तकरीबन 2:30 बजे मच्छर मारने की दवा सीएम के कमरे तक पहुंचाई गई और उसका छिड़काव हुआ कब जाकर 3:30 बजे सीएम को थोड़ी नींद लगी और 4:00 बजे एक बार फिर सीएम की नींद में पानी की टंकी ने खलल डाल दी क्योंकि पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई और पानी तेजी से नीचे गिरने लगा जिसकी आवाज एक बार फिर सीएम की नींद में खलल बन गई खुद सीएम ने उठकर 4:00 बजे मोटर बंद करवाई। इसके बाद सीएम भोपाल रवाना हो गए। 
यह लापरवाही सामने आने के बाद गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर बाबू लाल गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है पूरा मामला बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात का है।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाली किसान सँघर्ष पदयात्रा, ★ देश के किसानों और खेती को बेचने का सौदा कर रही - संजय कपूर


भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, निकाली किसान सँघर्ष पदयात्रा,
★ देश के किसानों और खेती को बेचने का सौदा कर रही - संजय कपूर

सागर । भाजपा सरकार की दमनकारी, अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियों 
को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश सह प्रभारी  संजय कपूर के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने मकरोनिया क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया। वही शहर में एक किसान सँघर्ष यात्रा निकाली गई ।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय कपूर ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई भाजपा ने देश व प्रदेश के अन्नदाता किसान, युवा नौजवान व सर्वहारा वर्ग के लोगों को छलने का काम करते हुए देश के अन्नदाता किसानों पर तीन काले कानून थोपने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाली नहीं है। पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर सरकार की दोषपूर्ण कार्यवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की लड़ाई पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और भाजपा सरकार की ईंट का जबाव पत्थर से दिया जाएगा। 
कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही अन्नदाता किसानों, आमजनों की आवाज बनकर तब तक आंदोलनरत रहेगा जब तक उन्हें उनके हक नहीं मिल जाते। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि देश के अन्दर कानून है बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जिससे तमाम सारी हुकुमतें चलती हैं अगर कानून की सीमा लांगकर दमनकारी नीति अपनाकर की गई दोषपूर्ण कार्यवाही को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व आमजनों की आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार सत्ता के बेजा इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की दमनकारी अन्नदाता किसान व जनविरोधी नीतियां के खिलाफ सतत आंदोलनरत रहेगी।
 प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार मकरोनिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने माना। मकरोनिया चौराहे पर  प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन वारिया को सौंपा

इन्होंने भी सम्बोधित किया

प्रदर्शन को पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व विधायक सुनील जैन,  उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर, आनन्द अहिरवार, अमित रामजी दुबे, गिरीश पटैरिया, राकेश राय, राजेश दुबे, श्रीमति शारदाबाई खटीक, देवेन्द्र पटैल, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, श्रीमति ज्योति पटैल, विजय साहू, शरद राजा सेन, आर.आर. पाराशर, राहुल चौबे, अक्षय दुबे, सुरेन्द्र करोसिया, संदीप चौधरी, जित्तू खटीक, संजय रोहिदास आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त किया। 
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह चांवला, जगदीश यादव, भूपेन्द्र सिंह मुहासा, जितेन्द्र सिंह रोहण, प्रदीप गुप्ता पप्पू, चक्रेश सिंघई, रमाकांत यादव, गोवर्धन रैकवार, महेश तिवारी, अवधेश तोमर, कमलेश साहू, राशिद खान, शौकत अली, दीपक राजौरिया, सिंटू कटारे, दुलारे यादव, रामजी दुबे जेरवारा, रामदयाल चौबे, कलू गोविन्द पटैल, डॉ. सी.बी. तिवारी, मुकेश खटीक, राजू डिस्क, , देवेन्द्र तोमर, शैलू तोमर, प्रहलाद पटैल, लालमियां, डॉ. वीरेन्द्र लोधी,मदन दुबे, इन्द्राज लोधी, विजय गुरू, शेख मजीद, फहीम कुरैशी, देवेन्द्र गौर, नेता पटैल, राहुल गर्ग, सचिन्द्र बाल्मीकि, जतिन चौकसे, प्रेमनारायण चौबे, प्रियंकर तिवारी, कपिल अहिरवार, शेरू भाईजान, हनीफ ठेकेदार, जाहिद ठेकेदार, परवेज खान, जितेन्द्र दुबे, शिवराज लड़िया, रामकुमार, शकील शाह, प्रदीप जैन, माजिद खान, रॉवी पठान, देवेश जैन, विवेक मिश्रा, पवन जाटव, मार्शल खान, उत्तम तायडे, वीरेन्द्र महावते, सन्ना भाईजान, राजेश श्रीवास, समीर मकरानी, निर्वाण सिंह, राजा बुन्देला, अफजल खान, अब्बू ठाकुर, बलराम साहू, वी.डी. पटैल, सुनील चौधरी, राहुल जैन, मोहन अहिरवार, खिलान सिंह, सरफराज पठान, गोपाल खटीक, अनिल कुर्मी, मनोज पाण्डेय, निशान्त नामदेव, चन्दन सुहाने, एम.आई. खान, सुनील कुमार, परवेज खान, सतीश कुमार, इदरीश खान, गंगाराम केमले, ऋषिकेश भट्ट, मनीष ठाकुर सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

कांग्रेस ने निकाली किसान संघर्ष पदयात्रा 

भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ शहर- जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान संघर्ष पदयात्रा का आयोजन किया। पदयात्रा का समापन विजय टाकीज चौराहे पर नुक्कड़ सभा और शहीद किसानों व बस यात्रियों को श्रद्धांजलि के साथ किया गया।  पदयात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा और फूलमालाओं से स्वागत किया गया। गांधी मंदिर मछरयाई से शुरू हुई पदयात्रा बीएसजैन बगीचा मोतीनगर चौराहा कसाई मंडी राहतगढ़ बस स्टैंड नाचन दास अस्पताल माता मडिया होते हुए विजय टॉकीज चौराहे पर समाप्त हुई। पदयात्रा में सेवादल की टुकड़ी अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में तिरंगे झंडे लेकर बेहद अनुशासित ढंग से चल रही थी। उसके ठीक पीछे महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह राजपूत की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं कदमताल करती हुई नजर आई ।जबकि यात्रा के सबसे पीछे किसान कानूनों तथा महंगाई से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित करते हुए ट्रैक्टरों का काफिला चल रहा था। 
प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने दिल्ली में आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से देश की तरक्की की रीढ़ खेती और किसान ही रहे हैं। देश की हुकूमत पर बैठी मोदी शाह की सरकार अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर देश के किसानों और खेती को उनके हाथों में बेचने का सौदा कर रही है। लेकिन देश का किसान झुकने और टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कांग्रेसजनों और आम जनता से आह्वान किया कि देश को आर्थिक गुलामी से बचाने के लिए किसानों का साथ दें और तानाशाह की प्रतीक केंद्र सरकार को किसान विरोधी बिल वापस लेने के लिए मजबूर करें। उन्होंने रसोई गैस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ 20 फरवरी को आधे दिन की मध्यप्रदेश बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून सिर्फ किसानों ही नहीं बल्कि देश की आम जनता और छोटे दुकानदारों पर भी कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से बटाई पर खेती करने वाले छोटे किसान गली मोहल्लों में गुजारा करने वाले छोटे दुकानदार और आम जनता पूंजीपतियों के शोषण जमाखोरी कालाबाजारी और महंगाई की मार से सबसे ज्यादा पीड़ित और प्रभावित होंगे। 
 सभा का संचालन प्रवक्त डॉ संदीप सबलोक तथा आभार प्रदर्शन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने किया। 

 पदयात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुनील जैन, भूपेंद्र सिंह मोहासा, अमित रामजी दुबे, त्रिलोकी कटारे, सुरेंद्र सुहाने प्रभु दयाल बिरथरिया  शरद पुरोहित ओंकार साहू फिरदोस कुरेशी शिवराज लढ़िया गिरीश पटेरिया सुरेंद्र चौबे अंकित जैन किरण मिश्रा ,राहुल चौबे ,चक्रेश सिंघई धर्मेंद्र चौधरी देवेंद्र तोमर जितेंद्र रोहन कमलेश साहू गढाकोटा  गोवर्धन रैकवार शौकत अली गुरमीत सिंह इलले आशीष ज्योतिषी डॉ सीबी तिवारी दिनेश पटेरिया लक्ष्मी नारायण सोनकिया भैयन पटेल महेश प्रजापति पप्पू गुप्ता अजय अहिरवार अतुल नेमा प्रदीप पांडे  जमना प्रसाद सोनी गीता सोनी भावना रोहन किरणलता सोनी रोशनी खान रंजीता राणा गीता सोनी उषा बाई ममता बाई वर्षा अमोल सिंह राजपूत अनुराग जोसेफ अवधेश तोमर महेश जाटव दिग्विजय सिंह राजपूत अनिल दक्ष अतीक खान विनोद कोरी रितेश रोहित जैद खान दिलीप करोसिया मगन अकेला सुदामा अहिरवार योगराज कोरी विशाल अहिरवार  द्वारका चौधरी  नरेंद्र सोनी दीपक राजोरिया रशीद राइन साजिद रायन सुधीर जैन मुकेश अहिरवार मोहन अहिरवार जित्तू रजक राम रजक मोहन लड़िया श्याम जी दुबे उमर खान संजय सोनवार मनोज सोनवार लखन पटेल शिव गौतम अरविंद मिश्रा नाथूराम चौधरी एहतेशाम हाशमी  सीताराम कक्का जितेंद्र चौधरी पवन केसरवानी  जमील गब्बर पठान वीरेंद्र राजे इम्तियाज चमन खान लीलाधर सूर्यवंशी दीनदयाल तिवारी नरेश सनकत विनोद करोसिया शैलेंद्र अकेला पप्पू मिश्रा हनीफ ठेकेदार श्रीदास रैकवार  शिवकुमार अहिरवार बिल्ली रजक ताहिर खान आदिल रायन  शुभम उपाध्याय कुंजीलाल लड़िया वहीं सौदागर वसीम खान  सुरेंद्र गौतम हाजी आसिफ शालू पठान ओंकार साहू शहरयार खान समीर खान गंगा राम अहिरवार कल्लू पटेल नरेंद्र मिश्रा बबला आठिया सचिन वाल्मीकि प्रदीप जैन कुल्फी राजेश पटेल राजेश अहिरवार राजू कोरी राजू ठाकुर वीरेंद्र  सुरेंद्र वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
            
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------        
Share:

सागर जिले के 108 एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानित

सागर जिले के 108 एम्बुलेंस में पदस्थ ईएमटी एवं पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में सम्मानित

साग़र ।वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सागर जिले से मोतीनगर थाना 108 लोकेशन से कमलकिशोर अहिरवार ,खुरई 108 से पायलट मनोज राय, सिविल लाइन 108 से संजय गौतम को मध्यप्रदेश में 108 सेवा का संचालन करने वाली ज़िकितज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस मौके पर सागर के जिला प्रभारी गौरव साहू, एवं धनेस शर्मा, व प्रोजेक्ट हेड श्री जीतेन्द्र शर्मा जी, कंपनी के सीईओ श्री अमिताभ जयपुरिया जी, म.प्र प्रोजेक्ट हेड अमित पटकी एवं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से आये हुए 108 के अधिकारी कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एनसीसी शिविर में हुआ रक्तदान

एनसीसी शिविर में हुआ रक्तदान

सागर। 11 एमपी बटालियन एनसीसी के शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय से उपस्थित हुए रक्तकोष अधिकारी डाॅ रामकुमार ने  कैडे्ट्स को रक्तदान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से कोई हानि नही
होती ।कैम्प कामन्डेन्ट कर्नल डी.एस ढाका ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कैडेट्स का  उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर 26 कैडेट्स ने रक्तदान किया ।जिसमें 20 शासकीय कला  वाणिज्य महाविद्यालय 02, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय 02, शासकीय महाविद्यालय  खुरई एव सेन्ट जोसेफ काॅन्वेट स्कूल के थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय से डाॅ. रामकुमार, भारती खरे, जालम सिंह, 
जगदीश सैनी, तथा रुपनारायण उपस्थित हुए ।बटालियन से डिप्टी कैम्प कमान्डेट कर्नल  सुनील कौल एवं सूबेदार मेजर अजीत सिंह उपस्थित थे । शिविर का संयोजन कैप्टन ए.सी जैन ने किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़से अधिक राशि के चेक बांटे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़से अधिक राशि के चेक बांटे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर। स्व सहायता समूह होना चाहिए। महिलाए अपनी सखियों को भी फायदा बताकर जोड़ेः इससे आय बढ़ेगी और घर की सुख सुविधाएं बढ़ने के साथ आत्म निर्भरता आएगी। जो भी काम अच्छा लगे वह करें। पैसा लाना मेरा काम है और उसका सही उपयोग करना आपका काम। सरकार आपके साथ है। अपनी सफलता की कहानी महिलाओं ने खुद अपनी जुबानी बताई है। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने 1 करोड़ 4 लाख राषि स्व सहायता समूह की महिलाओं को वितरित की ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में बोरा फैक्ट्री भी लगने वालनी है जिसमें समूह की महिलाओं को काम मिलेगा। हम आपको समूह का नही घर का सदस्य मानते हैं। अभी पूरे विधानसभा क्षेत्र में 12965 परिवार जुड़े है ये 20 हजार होना चाहिए। महिलाओं के लिए आजीविका मिषन भवन बनवा दिया है, उसमें बैठो, काम करो और स्बाबलंबी बनो।
पूर्व जि.पं. अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत ने कहा कि बहुत पहले एक पौधा लगाया था कि महिलाएं घर घूंघट से बाहर आए वह अब पेड़ बन गया है। उनका प्रयास सफलता के परवान चढ़ रहा है। पीएम, सीएम की सोच है कि आत्मनिर्भर भारत बने इसलिए प्रेरणा लेकर अन्य महिलाओं को बाहर आना चाहिए। इससे आत्मबल और आत्मविष्वास बढ़ता है। 
इस  दौरान गौरीषंकर सोनी, साहब सिंह ठाकुर, इमरत प्रजापति, पप्पू दुबे सूखा, डब्बू आठिया, पप्पू तिवारी, अरविंद जैन, नीरज जैन, ब्रजेन्द्र ठाकुर, माखन जोषी, रूपलाल पटैल, विष्णु नेमा, पंचम सिंह ठाकुर, नत्थू सिंह ठाकुर, नीरज सिंह औरिया, साहबसिंह सेमरा, षिवराज सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

कृषि भूमियों की अवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने पर दमोह तहसीलदार और उनके पति पन्ना जिला अस्पताल के काउंसलर से मांगा स्पष्टीकरण, कमिश्नर ने

कृषि भूमियों की अवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने पर दमोह तहसीलदार और उनके पति पन्ना जिला अस्पताल के काउंसलर से मांगा स्पष्टीकरण, कमिश्नर ने

सागर। सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने दमोह तहसीलदार श्रीमती बबीता राठौर एवं उनके पति जिला चिकित्सालय पन्ना के काउंसलर श्री प्रभात मिश्रा से अपने पद का दुरुपयोग कर कृषि भूमियों का आवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने तथा छल कपट पूर्वक बेशुमार संपत्ति अर्जित करने पर 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने कहा है कि दमोह तहसीलदार श्रीमती बबीता राठौर एवं उनके पति जिला चिकित्सालय पन्ना के काउंसलर श्री प्रभात मिश्रा अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर कमिष्नर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।   
Share:

सागर : तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखने पर सहायक ग्रेड-03 निलंबित

सागर : तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखने पर सहायक ग्रेड-03  निलंबित


सागर ।कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक ग्रेड-03 श्री किशोर कुमार खटीक को जिला परियोजना समन्वयक के रिक्त पद के विरूद्ध प्रभार हेतु प्रस्तुत की गई नस्ती में संबंधित शाखा लिपिक द्वारा उक्त शासन निर्देशों को प्रस्तुत न करते हुये तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रख कर विधि विपरीत आदेश जारी करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेष सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण एवं अपील ) 1986 के नियम 9 के तहत कार्यवाही की है।
निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड-03 श्री किशोर कुमार खटीक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ नियत किया गया है। श्री खटीक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगा । 
Share:

सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य


सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य


सागर । भारत सरकार के रेल मंत्रालय के रेल बोर्ड ने  एक 16 सदस्यीय पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। इसमे सागर से सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी को सदस्य बनाया गया है। संयुक्त निदेशक यात्री विपणन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर को इस आशय की जानकारी भेजी है। 
रेलवे सलाहकार बोर्ड की हर तीन महीने में रेल सुविधाओं को लेकर बेठक होती है। जिसमे सदस्यों के सुझावो और प्रस्तावों पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन हेतु लाया जाता है। 
पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है ।बुन्देलखण्ड अंचल में रेल सुविधाओं को बढाने के लिए हम बोर्ड के माध्यम से लगातार प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने बधाईया दी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive