स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़से अधिक राशि के चेक बांटे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़से अधिक राशि के चेक बांटे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर। स्व सहायता समूह होना चाहिए। महिलाए अपनी सखियों को भी फायदा बताकर जोड़ेः इससे आय बढ़ेगी और घर की सुख सुविधाएं बढ़ने के साथ आत्म निर्भरता आएगी। जो भी काम अच्छा लगे वह करें। पैसा लाना मेरा काम है और उसका सही उपयोग करना आपका काम। सरकार आपके साथ है। अपनी सफलता की कहानी महिलाओं ने खुद अपनी जुबानी बताई है। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने 1 करोड़ 4 लाख राषि स्व सहायता समूह की महिलाओं को वितरित की ।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर में बोरा फैक्ट्री भी लगने वालनी है जिसमें समूह की महिलाओं को काम मिलेगा। हम आपको समूह का नही घर का सदस्य मानते हैं। अभी पूरे विधानसभा क्षेत्र में 12965 परिवार जुड़े है ये 20 हजार होना चाहिए। महिलाओं के लिए आजीविका मिषन भवन बनवा दिया है, उसमें बैठो, काम करो और स्बाबलंबी बनो।
पूर्व जि.पं. अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत ने कहा कि बहुत पहले एक पौधा लगाया था कि महिलाएं घर घूंघट से बाहर आए वह अब पेड़ बन गया है। उनका प्रयास सफलता के परवान चढ़ रहा है। पीएम, सीएम की सोच है कि आत्मनिर्भर भारत बने इसलिए प्रेरणा लेकर अन्य महिलाओं को बाहर आना चाहिए। इससे आत्मबल और आत्मविष्वास बढ़ता है। 
इस  दौरान गौरीषंकर सोनी, साहब सिंह ठाकुर, इमरत प्रजापति, पप्पू दुबे सूखा, डब्बू आठिया, पप्पू तिवारी, अरविंद जैन, नीरज जैन, ब्रजेन्द्र ठाकुर, माखन जोषी, रूपलाल पटैल, विष्णु नेमा, पंचम सिंह ठाकुर, नत्थू सिंह ठाकुर, नीरज सिंह औरिया, साहबसिंह सेमरा, षिवराज सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

कृषि भूमियों की अवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने पर दमोह तहसीलदार और उनके पति पन्ना जिला अस्पताल के काउंसलर से मांगा स्पष्टीकरण, कमिश्नर ने

कृषि भूमियों की अवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने पर दमोह तहसीलदार और उनके पति पन्ना जिला अस्पताल के काउंसलर से मांगा स्पष्टीकरण, कमिश्नर ने

सागर। सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने दमोह तहसीलदार श्रीमती बबीता राठौर एवं उनके पति जिला चिकित्सालय पन्ना के काउंसलर श्री प्रभात मिश्रा से अपने पद का दुरुपयोग कर कृषि भूमियों का आवैधानिक रूप से क्रय-विक्रय करने तथा छल कपट पूर्वक बेशुमार संपत्ति अर्जित करने पर 7 दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने कहा है कि दमोह तहसीलदार श्रीमती बबीता राठौर एवं उनके पति जिला चिकित्सालय पन्ना के काउंसलर श्री प्रभात मिश्रा अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के भीतर कमिष्नर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।   
Share:

सागर : तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखने पर सहायक ग्रेड-03 निलंबित

सागर : तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखने पर सहायक ग्रेड-03  निलंबित


सागर ।कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक ग्रेड-03 श्री किशोर कुमार खटीक को जिला परियोजना समन्वयक के रिक्त पद के विरूद्ध प्रभार हेतु प्रस्तुत की गई नस्ती में संबंधित शाखा लिपिक द्वारा उक्त शासन निर्देशों को प्रस्तुत न करते हुये तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रख कर विधि विपरीत आदेश जारी करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेष सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण एवं अपील ) 1986 के नियम 9 के तहत कार्यवाही की है।
निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड-03 श्री किशोर कुमार खटीक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ नियत किया गया है। श्री खटीक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगा । 
Share:

सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य


सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी बने पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य


सागर । भारत सरकार के रेल मंत्रालय के रेल बोर्ड ने  एक 16 सदस्यीय पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड का गठन किया है। इसमे सागर से सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी को सदस्य बनाया गया है। संयुक्त निदेशक यात्री विपणन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली ने महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर को इस आशय की जानकारी भेजी है। 
रेलवे सलाहकार बोर्ड की हर तीन महीने में रेल सुविधाओं को लेकर बेठक होती है। जिसमे सदस्यों के सुझावो और प्रस्तावों पर चर्चा कर उनके क्रियान्वयन हेतु लाया जाता है। 
पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य सुशील तिवारी और अनुराग प्यासी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है ।बुन्देलखण्ड अंचल में रेल सुविधाओं को बढाने के लिए हम बोर्ड के माध्यम से लगातार प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति पर शुभचिंतकों ने बधाईया दी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

लेखन आपके अंदर एक अच्छे इंसान को तराशता है, हिंदी में खेलों पर लिखना कठिन कार्य : अतुल सिंह ★ डॉ. आशीष द्विवेदी की पुस्तक " खेल पत्रकारिता के आयाम " का लोकार्पण

लेखन आपके अंदर एक अच्छे इंसान को तराशता है, हिंदी में खेलों पर लिखना कठिन कार्य : अतुल  सिंह

★ डॉ. आशीष द्विवेदी की पुस्तक " खेल पत्रकारिता के आयाम " का लोकार्पण

सागर। लेखन आपके अंदर एक अच्छे इंसान को तराशता है। डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमों के इस दौर में आजकल लेखन शैली विलुप्त होती जा रही है। स्तरीय लेखन का समय  खत्म होता जा रहा है। ऐसे समय में हिंदी में लिखना और खेलों पर लिखना अत्यंत कठिन कार्य है। जो डॉक्टर आशीष द्विवेदी ने किया है। यह बात पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने  शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान कही। श्यामलम व इंक मीडिया  के संयोजन में खेल पत्रकारिता के आयाम पुस्तक पर संवाद व लोकार्पण कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि बसंत पंचमी के पर्व पर इस पुस्तक का लोकार्पण हो रहा है। जो अद्भुत संयोग है। यह पुस्तक एक संपूर्ण रिसर्च है। इसमें खेलों के बारे में ऐसी जानकारियां मिलती हैं जो गूगल पर भी नहीं है। इस पुस्तक को लिखकर सागर में गागर भरने का कार्य डॉ. द्विवेदी ने किया है।
कॉलेज के बच्चों से एसपी ने कहा कि हार के बाद अगले मैच की तैयारी कैसे करना है ? यह हमें स्पोर्ट्स से सीखने मिलता है। सिर्फ पढ़ाई और नौकरी ही जीवन नहीं है। जीवन में जो काम हम कर रहे हैं। उससे कितना खुश हैं और अगले दिन की शुरुआत हम कितनी खुशी से कर रहे हैं। जीवन में यह महत्वपूर्ण है। एटीट्यूड कोई भी किताब और सिलेबस नहीं सिखाता यह मैदान में किए गए संघर्ष और अनुभव से ही आता है।
पुस्तक की समीक्षा करते हुए एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकांत पाठक ने कहा कि खेल पत्रकारिता के आयाम पुस्तक यह एक ग्रंथ की तरह है। जिसमें सब कुछ है। खेल पत्रकारिता को लेकर हिंदी में पुस्तकें नहीं मिलती। खिलाड़ियों व विद्यार्थियों के लिए यह बहुत उपयोगी है। पुस्तक के आधे हिस्से में डॉ. द्विवेदी खेलों की वर्तमान हालातों से लड़ते नजर आते हैं। तो वहीं दूसरी आधे हिस्से में शिक्षक की तरह विद्यार्थियों को लेखन की बारीकियों के बारे में बताया है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित ने कहा कि यह पुस्तक अद्वितीय महत्व रखती है। यह पूर्ण संदर्भ ग्रंथ व शोध ग्रंथ है। इसमें खेलों की संपूर्ण जानकारी मिलती है। देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें तलाशने और तराशने की जरूरत है। खेल प्रतिभाएं जरूर मिलेंगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप आविद्रा ने कहा कि इस किताब को लिखकर डॉ. द्विवेदी ने खेलों के अभी एक द्वार को खोला है, अंदर जाने के लिए और भी द्वार खोले जाने की जरूरत है। तभी हम खेलों में बेहतर कर पाएंगे। खेलों की स्थिति सुधारने के लिए अभी और लिखे जाने की जरूरत है। अतिथि वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा ने कहा कि मुझे जब भी अवसर मिला मैंने खेलों को आगे बढ़ाया है। वरिष्ठ जिम्नास्ट बृज मोहन द्विवेदी कहा कि पेरेंट्स बच्चों को खेलों के बारे में जानकारी दें और उन्हें खेलों में आने के लिए प्रेरित करें। डॉ. गौर विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग की सहायक संचालक डॉ. सुमन पटेल ने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करें। खेलों से इंसान अनुशासन, शक्ति, विकास प्राप्त करता है व शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।
 वरिष्ठ कलाविद् मुन्ना शुक्ला द्वारा की गई समीक्षा का वाचन करते हुए श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने कहा पुस्तक में हमारी खेल परंपरा के बारे में भी अच्छा उल्लेख मिलता है। हिंदी भाषा में खेलों को लेकर उच्च स्तरीय लेखन का अभाव था। जिसे यह पुस्तक पूरा करती है। पुस्तक खेलों के अलावा हिंदी सेवीभाव भी समाहित करती है।
 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन से हुई। स्वागत भाषण व लेखक परिचय इंक मीडिया के शिक्षक अंबिका यादव ने दिया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमर जैन ने किया और अंत में आभार डॉ. अशोक पन्या ने माना। अंत में सभी ने पुस्तक लेखक डॉ आशीष द्विवेदी का शॉल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।   
  
ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में  जनसंपर्क विभाग की सहा. संचालक सौम्या समैया, डॉ. सुरेश आचार्य,मदन मोहन द्विवेदी, स्वाति द्विवेदी, डॉ एस एम सिरोठिया,आशीष ज्योतिषी, डॉ आर आर पांडेय, डॉ जी एल दुबे,डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. चंचला दवे,अनीता पाठक, डॉ.उमाकांत स्वर्णकार, प्रो.राजेश पाठक, आर के तिवारी, टी आर त्रिपाठी, पी आर मलैया,रमेश दुबे,शिव रतन यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय द्विवेदी, डॉ. सुश्री शरद सिंह, हरी शुक्ला, संतोष पाठक, कपिल बैसाखिया, डॉ. सुभाष हार्डीकर ,दामोदर अग्निहोत्री,मुकेश तिवारी, असरार अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम: साईकल और बैग का वितरण

 प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम: साईकल और बैग का वितरण 

सागर।  कमिश्नर मुकेश शुक्ला और जॉइन्ट कमिश्नर अनूप जैन की उपास्थिति में अशोका फाउंडेशन जयपुर और ग्राम पूजन पुण्य दल लुहारी ने  ग्राम लुहारी में प्रितिभाओं के प्रोत्साहन का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वर्ष 2020 में 10 वी में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मुफ़्त साईकल वितरित की गयी। 10 वी के बाद लुहारी में स्कूल नही है और छात्र/छात्राओं को नरयावली या अन्य जगह पड़ने के लिए जाना पड़ता है इसलिए  साईकल वितरित कर उन्हें आगे पढ़ने को प्रोत्साहन किया गया। प्रायमरी स्कूल के बच्चों को बैग वितरण करके मनोवल बढ़ाया गया।

लुहारी ग्राम को विकास के मापदंडों पर एक आदर्श ग्राम बनाने के लिये मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रधान आयकर आयुक्त श्री आर के पालीवाल के मार्गदर्शन में ग्राम सेवा समिति भोपाल और ग्राम पूजन पुण्य दल ने अक्टूबर 2020 में गोद लिया है। पिछले 04 महीनों में पंचायत और प्रशासन की मदद से ग्राम में विकास के कई कार्य सम्पन्न हुए है। ग्राम में एक पुस्तकालय भी चालू हुआ है।पूरे ग्राम में स्ट्रीट लाइट लगाई गई, ग्राम की मुख्य नालियों का कार्य प्रारंभ हुआ है, ग्राम के लिए एक 20 लाख की लागत का सामुदायिक भवन स्वीकृत हुआ है। पेय जल के लिए एक करोड़ की लागत की नल जल योजना का प्रस्ताव भेजा गया है।


ग्राम में विकास कार्यो के प्रति उत्साह देखकर सागर कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला जी ने कहा कि भौतिक विकास के साथ नैतिक विकास भी जरूरी है। विकास सोशल इंजीनियर के साथ हो वो सबसे जरूरी है।जॉइंट कमिश्नर श्री अनूप जैन ने ग्राम में 12 वी तक के बच्चों को मोबाइल छोड़ने और पुस्तकों से नाता जोड़ने का संकल्प कराया।
इसी कार्यक्रम में एक चिकित्सा संधि भी की गई जिसमे सागर भाग्योदय के डॉ श्री पीयूष जैन MD medicine और होम्योपैथिक के डॉ  अतुल ताम्रकार हर माह के अंतिम रविवार को सामाजिक सरोकारता में लुहारी ने निःशुल्क मरीजों को देखेंगे। मुफ्त दवाईयों की व्यावथा ग्राम पूजन पुण्य दल के द्वारा आपने संदस्यों से औषधी दान लेकर की जाएगी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये निर्देश

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, 
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये निर्देश
भोपाल : परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाये।
परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश-स्तर पर चलाये जाने वाले 7 दिवसीय अभियान में संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जाँच की जायेगी। इनमें से कोई भी कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बसों की रफ्तार पर लगेगा अंकुश
परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह वाहनों का निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से चालन भी है। यात्री बस के ड्रायवर-कंडक्टर अधिक सवारियों के लोभ में तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिये यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाये जाने के संबंध में पूर्व में निर्देशित किया गया था। चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, यह भी चेक करे। उन्होंने कहा कि यात्री बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात् क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएँ होती हैं, इस पर भी ध्यान दें। किसी भी हालत में यात्रियों की जान-माल से समझौता नहीं किया जायेगा।
मैं स्वयं भी करुँगा औचक निरीक्षण
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यात्री बसों के संचालन को नियंत्रित करने के लिये मैं स्वयं भी सड़कों पर बसों का औचक निरीक्षण करूँगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर बस मालिक के साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बस मालिक के साथ अधिकारी स्वयं भी अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें।
परमिट के अनुसार हो यात्री वाहनों का संचालन
परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने सीधी की दु:खद बस दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में जाँच के परिणाम सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्रदेश के शहरों में पूर्ण सुसज्जित खेल ग्राउंड होगा : मन्त्रीभूपेन्द्र सिंह ★ सांसद ट्राफी का शुभारंभ

प्रदेश के शहरों  में पूर्ण सुसज्जित खेल ग्राउंड  होगा : मन्त्रीभूपेन्द्र सिंह
★ सांसद ट्राफी  का शुभारंभ

सागर। सागर संसदीय क्षेत्र की कास्को बाल क्रिकेट से जुड़ी सांसद ट्राफी 2021 का शुभारंभ नगर निगम स्टेडियम में हुआ। 
इस मौके पर  नगरीय विकास आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस संासद ट्राफी से सागर लोकसभा क्षेत्र के खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों को एक मंच पर इकट्ठा होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में म.प्र. के सभी शहरों में मेरे विभाग द्वारा एक पूर्ण सुसज्जित खेल ग्राउंड तैयार किया जावेगा। जिसमें खिलाड़ियों के लिये खेल एवं स्वास्थ से जुड़ी सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन साल में सागर शहर की गिनती म.प्र. के सर्वश्रेष्ठ प्रमुख शहरों में होगी।
नगर विधायक मान. शैलेन्द्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से नगर निगम स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा। जिसमें सागर नगर की खेल प्रतिभाओं को एक ही स्थान पर खेल से जुड़ी सभी सुविधायंे प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्य इसी वर्ष पूर्ण कर लिया जावेगा।
आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि ट्राफी के लिये पूरे संसदीय क्षेत्र से अपनी टीमों में बहुत ही उत्साह देखने मिला है और सभी मैच बहुत ही रोमांचक देखने मिलेंगे। उनहोंने कहा कि प्रतियोगिता में नियमों का कढ़ाई से पालन आयोजन समिति करेगी। जिससे ट्राफी की गरिमा को बरकरार रखा जा सके।
उद्घाटन कार्यक्रम को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक  महेश राय, कुरवाई विधायक  हरि सप्रे ने संबोधित किया।

मैत्री मैच में पत्रकार इलेवन विजयी हुई:-
उद्घाटन के पश्चात् सांसद इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के बीच मैत्री मैच खेला गया। सांसद इलेवन की टीम ने 12 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 96 रन की पारी खेली । जिसे पत्रकार इलेवन की टीम ने अंतिम ओवर में 5 विकेट खोकर 2 बाल शेष रहते हुये प्राप्त कर लिया। सांसद इलेवन की टीम के कप्तान सांसद राजबहादुर सिंह ने नाबाद रहते हुये सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली। वहीं पत्रकार इलेवन की ओर से रमेश मीणा ने 47 रन बनायें। नितिन भट्ट ने 11 रन, नरेश शुक्ला ने 13 रन, राजेश पवार ने 5 रन, संदीप तिवारी एक रन बनाकर नाबाद रहे। पत्रकार इलेवन की ओर से रमेश मीणा मैन आॅफ द मैच रहे वहीं पत्रकार एकादश के कप्तान संदीप तिवारी को सांस राजबहादुर सिंह द्वारा मैत्री कप ट्राफी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सैनी ने किया एवं आभार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभुदयाल पटैल, सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा,  निकेश गुप्ता, अनुराग प्यासी, श्याम तिवारी, डाॅ. अनिल तिवारी,  राजेश पंडित, नईम खान, हरिराम सिंह, वीरेन्द्र पाठक, राम अवतार पांडे, मनीष चैबे, , संतोष रोहित, पप्पू तिवारी, इन्दू चैधरी, अनिल जैन नैनधरा, डाॅ. अंशुल सिंह, रमन दुबे,  वीरसिंह कुरवाई, संदीप कुरवाई आदि की उपस्थिति रही।
                         
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
     
Share:

Archive