Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विरोध का अनोखा तरीका, सामूहिक उपवास पर रहेंगे इसलिए कार्यशाला में खाना की व्यवस्था नही करने लिखा पत्र, आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ ने

विरोध का अनोखा तरीका, सामूहिक
उपवास पर रहेंगे इसलिए कार्यशाला में खाना की व्यवस्था नही करने लिखा पत्र, आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ ने 


भोपाल। आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ मध्यप्रदेश ने अपनी मांगों को लेकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है। संघ ने 19 फरवरी को प्रदेश भर के अधिकारी सामूहिक उपवास रखेंगे। इसी दिन  भोपाल में होने वाली  कार्यशाला में  परियोजना अधिकारी भी शामिल होंगे। सामूहिक उपवास के चलते संघ ने प्रमुख सचिव और आयुक्त महिला और बाल विकास विभाग को पत्र लिखा है। जिसमे  बाकायदा लिखा है कि इस कार्यशाला में परियोजना अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था नही की जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


प्रदेश सचिव इंद्र भूषण तिवारी के पत्र के  मुताबिक  विभाग द्वारा दिनांक 19 
फरवरी को रवीन्द्र भवन भोपाल में विभागीय योजनाओं की कार्यशाला में परियोजना अधिकारियों को भी उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। परियोजना अधिकारियों की बहुत ही जायज मांगे बेहद लम्बे समय से शासन के समक्ष लंबित हैं, जिन पर विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। अतः परियोजना अधिकारी संघ (म0प्र0) द्वारा निर्णय लिया गया है कि जायज मांगे पूरी न करने, बिना सुनवाई का उचित अवसर दिए परियोजना अधिकारियों को निलंबित करने के विरोधस्वरूप एवं मध्य प्रदेश से कुपोषण को दूर करने के लिए दिनांक 19.02.21 को प्रदेश के सभी परियोजना अधिकारी एक दिवसीय सामूहिक उपवास (व्रत) रखेंगे।भोपाल में आयोजित कार्यशाला में परियोजना अधिकारियों के लिए भोजन व्यवस्था न की जावे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 15 फरवरी से 21 फरवरी 2021 तक @ पं. अनिल पांडेय

 
साप्ताहिक  राशिफल : 15 फरवरी से 21 फरवरी 2021 तक

@ पं. अनिल पांडेय

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी से माघ शुक्ल पक्ष की नवमी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
साप्ताहिक राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा 15 फरवरी को मीन राशि में रहेंगे तथा 16 फरवरी की रात 8:36 से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। चंद्रमा 19 फरवरी को 8:21 दिन से वृष राशि में तथा 21 फरवरी को 7:39 रात से मिथुन राशि में भ्रमण करेंगे । मंगल मेष राशि में रहेगा तथा 21 तारीख को 1:34 रात से वृष राशि के हो जाएंगे। बुद्ध पहले मकर राशि में वक्री रहेंगे तथा 21 तारीख को 7:29 रात से मकर राशि में ही मार्गी हो जाएंगे । शुक्र पहले मकर राशि में रहेंगे बाद में 20 तारीख को 2:16 रात से कुंभ राशि के हो जाएंगे । पूरे सप्ताह सूर्य कुंभ राशि में गुरु और शनि मकर राशि में तथा राहु वृष राशि में रहेंगे । 
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। 

मेष राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख खराब है। 17 और 18 तारीख बहुत अच्छी है ।19 ,20 और 21 तारीख भी ठीक है । आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय जैसे शहर में पैसा लगाना आदि 17 और 18 तारीख को करना चाहिए। 15 और 16 को महत्वपूर्ण निर्णय आप को नहीं लेना चाहिए। शासन से आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा अगर आप कोई बड़े काम की योजना बना रहे हैं तो उस योजना को आप सफल कर सकते हैं । इस सप्ताह भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिली थोड़े बहुत पैसे आने का योग है आपके और स्वयं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु आपके जीवन साथी या प्रेमी प्रेमिका के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है आप अपने तथा अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
वृष राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख ठीक है 17 और 18 तारीख खराब है का 19 20 और 21 तारीख सामान्य है । इस सप्ताह आपका भाग्य नरम गरम चलेगा मूलतः आप जितना परिश्रम करेंगे उससे थोड़ा ज्यादा प्राप्त करेंगे अतः आपको परिश्रम पर यकीन करना चाहिए शासन से आपको मदद मिलने की कम संभावना है आपका स्वास्थ्य एवं आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिन जिन की शादी नहीं हुई है उनकी शादी में बाधाएं आ सकती हैं अतः वे सावधान रहें अगर आपकी शादी नहीं हुई है और शादी के बारे में प्रयास चल रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप हर बुधवार वर्ष भर काले कुत्ते को रोटी को खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 मिथुन राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख बहुत अच्छी है ।17 और 18 तारीख ठीक है। 19 ,20 और 21 तारीख बहुत खराब है । आपके अपने विशेष कार्य  15 और 16 तारीख को करना चाहिए । इसके विपरीत आपको 19 ,20 और 21 को कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा । परंतु थोड़ा बहुत धन कहीं से आएगा । 15 और 16 को आपके शासकीय कार्य हो जाएंगे । इस सप्ताह आपके शत्रु आप से हार मान लेंगे । शादी ब्याह के कार्य में बाधा आएगी। इस सप्ताह आपको कमर में दर्द या गर्दन में दर्द हो सकता है । इस तरह की व्याधियों से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को व्रत रखें तथा  रामचंद्र जी की क्या कृष्ण भगवान की पूजा करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 कर्क राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख ठीक है ।17  और अट्ठारह तारीख बहुत अच्छी है ।19 20 और 21 तारीख भी ठीक है। जिनकी शादी नहीं हुई है उनको इस सप्ताह प्रयास करने के उपरांत शादी तय हो सकती है । इसी प्रकार जो अपने प्रेम प्रसंगों में कुछ करना चाहते हैं उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है । आपके प्रयास निश्चित रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह आपको आंख में पीड़ा हो सकती है । गलत रास्ते से धन आ सकता है । शासन में आपकी दखलंदाजी बढ़ेगी। आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है । इसके निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 सिंह राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख खराब है । 17 18 19 20 और 21 तारीख ठीक है । सिंह राशि के जातकों का अपने अधिकारियों से विवाद हो सकता है । उसको समाप्त करने के लिए आपको चाहिए कि आप कम से कम बात करें । सिंह राशि के जातक जिनकी अभी शादी नहीं हुई है उनके लिए सही समय कुछ दिन बाद आने वाला है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । शत्रु बढ़ेंगे ।पेट में पीड़ा हो सकती है ।इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रति दिन घर से निकलने के पहले माता पिता जी के आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । माता और पिता का आशीर्वाद ही आपको इन सब तकलीफों से बचा सकता है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख बहुत अच्छी है । प्रेम प्रसंगों के लिए यह तारीख अत्यंत उपयुक्त है ।  इस तारीख में आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही सिद्ध होंगे । 17 अट्ठारह तारीख बहुत खराब है । 19 20 और 21 तारीख सामान्य है । आपके शत्रु इस बार आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे । आपके बच्चे को कष्ट हो सकता है । इन सब बुराइयों से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 तुला राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख खराब है । 17 और 18 तारीख बहुत अच्छी है । तुला राशि के जातकों को अपने प्रेम प्रसंगों को ठीक से चलाने के लिए 17 और 18 तारीख का उपयोग करना चाहिए । 19 20 और 21 तारीख बहुत खराब है । इस दिन आप को कोई भी विशेष निर्णय नहीं लेना चाहिए । आपका अपने जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका से संबंध इस सप्ताह मधुर रहेंगे तथा आप अपने जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका की बातों को मानने के लिए बाध्य होंगे । शासन से आपको ठीक-ठाक सहयोग मिलेगा ।  जनता में आप की प्रसिद्धि होगी । यह भी संभव है की जनता में जो आपके दुश्मन हैं उनको आप परास्त कर दें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को प्रतिदिन रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख ठीक है । 17 और 18 तारीख खराब है । 19 ,20 और 21 तारीख सामान्य है ।आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को करने के लिए 15 और 16 तारीख का उपयोग करें । इस दिन आप द्वारा किए गए प्रयासों को 70% के आसपास सफलता मिलेगी । आपका पराक्रम इस सप्ताह बहुत  बढ़ेगा । भाग्य से सप्ताह आपको सामान्य फायदा मिलेगा । राज्य में आप की कीर्ति  फैलेगी । प्रेम प्रसंगों में अभी सफलता मिलने की उम्मीद कम है । जीवन साथी से झगड़ा हो सकता है । इस तरह के झगड़ों से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन राहु और केतु का जाप करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख बहुत अच्छी है । 17 और 18 तारीख ठीक है ।19 20 और 21 तारीख बहुत खराब है । 19 20 और 21 तारीख को आपको कोई रिस्क वाले काम नहीं करना चाहिए ।बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । उनकी पढ़ाई ठीक चलेगी ।आपको भी बच्चों से लाभ प्राप्त होगा  कई रास्तों से धन आने का योग है । शत्रु प्रयास करने के उपरांत भी इस सप्ताह आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे परंतु उनसे आपको सावधान रहना चाहिए, सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आप बृहस्पतिवार के दिन गाय की विशेष पूजा करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख ठीक है ।17 और 18 तारीख बहुत अच्छी है ।  19 ,20 और 21 तारीख सामान्य है ।   सट्टा एवं शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए 17 और 18 तारीख बहुत उपयुक्त है । आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह नरम गरम रहेगा । जीवन साथी के साथ संबंध ठीक रहेंगे । कई प्रेम प्रसंगों का योग भी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

  कुंभ राशि के जातकों के लिए 15 16 17 और 18 तारीख ठीक है । 19 20 और 21 तारीख सामान्य है । इस सप्ताह आपको गर्दन और उसके ऊपर के अंग में परेशानी हो सकती है ।इसके अलावा पेट की बीमारी भी आपको इस सप्ताह हो सकती है । अधिकारियों से  कभी अच्छे और कभी बुरे  संबंध रहेंगे । भाई बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । भाग्य सामान्य है । 15 और 16 को धन आने की उम्मीद है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन प्रातः काल  शिव जी का जल से रुद्राभिषेक करें करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मीन राशि के जातकों के लिए 15 और 16 तारीख बहुत अच्छी है । 17 और 18 तारीख ठीक है । 19 ,20 और 21 तारीख सामान्य है । आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 15 और 16 को लेना चाहिए । 15 और 16 को आप द्वारा किए गए सभी कार्य शत प्रतिशत रूप से सफल होंगे । इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से विशेष रूप से सतर्क रहना है । इस सप्ताह आपको कई रास्तों से धन प्राप्ति की उम्मीद है । भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । शारीरिक कष्ट होगा ‌। उससे बचने के लिए आपको शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करना चाहिए और दान देना चाहिए।
मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर
यूट्यूब लिंक https://youtu.be/zXUdFuovlGw
Share:

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी : मांडवी चौहान

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी : मांडवी चौहान


सागर।  मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति मांडवी चैहान के सागर आगमन पर  जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिला सिंह के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई,। बैठक में महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति चैहान ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में सभी कांग्रेसजन तैयारी करें। क्योकि कांग्रेस पूरी ताकत से नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगी।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रमिला सिंह ने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस पर भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ  की अध्यक्षता में होने वाले विशाल सम्मेलन में सागर से लगभग एक हजार महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता भोपाल जाएंगी। उन्होने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता र्वाड स्तर पर जनसंपर्क अभियान प्रांरभ करेंगी।

बैठक में प्रमिला सिंह, रेखा चैधरी, उमा, नाबिया, चंद्रा सरवैया, सीमा चैधरी, शारदा खटीक, भावना रोहण, किरण, लता सोनी, रश्मि, रितु जैन, पुष्पा रैकवार, उमा चैरसिया, प्रियंका तिवारी, रोशनी खान, नीलोफर, सारिका दक्ष, मोना सिंह, लक्ष्मी अहिरवार, सरोज राय, अर्चना ठाकुर, संगीता अहिरवार, सुरेन्द्र सुहाने, चिंटू कटारे, डाॅ. सी.बी. तिवारी, पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिंघई, ताहिर खान, कल्लू पटैल आदि।

Share:

पुलवामा शहीदों को नमन कर शिवसैनिकों ने वैलिनटाईन डे का किया विरोध

पुलवामा शहीदों को नमन कर शिवसैनिकों ने वैलिनटाईन डे का किया  विरोध
सागर।  पाश्चात्य संस्कृति का त्यौहार मानते हुए शिवसैनिकों ने वैलिनटाईन डे का पुरजोर विरोध करते हुए सिविल लाईन पर अश्लीलता की होली जलाई। इसके पूर्व सुबह से ही शिवसैनिक टोलियों के रूप में राजघाट, वाटरफाल, पार्क, रेस्टोरेंट व प्रेमी युगल स्थलों पर तैनात रहे।  शिवसैनिकों का वाहन जुलूस मकरोनिया से प्रारंभ होकर सिविल लाईन, विश्वविद्यालय, तहसीली, गोपालगंज, बस स्टैण्ड, गौर मूर्ति, गुजराती बाजार, भगबानगंज, होता हुआ बापिस कालीचरण चैराहा पहुंचा जहां पुलवामा में शहीद हुए 44 सैनिकों को नमन कर कैण्डल जलाई। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी, ने वैलिनटाईन डे को पाश्चात्य संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए युवाओं से इस त्यौहार की वजाय मातृ-पितृ का पूजन करने की अपील की। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि पेट की रोटी की भूख से ज्यादा महंगा हो गया है वैलिनटाईन डे का त्यौहार इस दिन जहा युवाओं को अमर शहीदों को याद करना चाहिए ।
विरोध  करने वालों में विकास सिंह, हेमराज आलू, हरवंशगिरी गोस्वामी, रमन तिवारी, गोल्डी चैहान, अक्षय गौतम, अमन ठाकुर, सचिन जैन, गौरव बडकुल, अजीत जैन, रवि गुप्ता, अतीश जैन, दीपक साहू, धनजंय प्रजापति, मिन्टू ठाकुर, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, अभय लोधी, श्याम ठाकुर, हरिशंकर बघेले, रीतेश ठाकुर, अंकित गंधर्व, अजय बुंदेला, राहुल विटठल, यश रजक, मोन्टू शर्मा, शिवम संसिया, सौरभ मोटा, अजय दुबे, रामदास पटैल, पंकज दुबे, चंचल बाल्मीकि, कपिल बाल्मीकि, दीपक मिश्रा, हनि यादव, नवीन सोनी, सूरज सोनी, वरूण भागवत, बृजेन्द्र पहलवान, प्रेम रैकवार, आकाश वर्मा, पवन श्रीवास्तव, रोहित पटैल गढाकोटा, विवेक राजपूत, गौरव पाण्डेय, सोनू श्रीवास्तव, अजय चैबे, रविा अहिरवार, संजू अहिरवार, शुभम बाजपेयी, गोलू सोनी, आशु जैन, मोहित घोषी, सहित सैकडों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। 

Share:

सागर के विकास का पांच वर्ष का प्लान तीन वर्षों में ही पूर्ण किया जायेगा : नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द सिंह ★ नवनिर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण


सागर के विकास का पांच वर्ष का प्लान तीन वर्षों में ही पूर्ण किया जायेगा : नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द सिंह
★ नवनिर्मित बस स्टैंड का लोकार्पण


सागर। प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर शहर का तेज गति से विकास किया जायेगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के सागर भ्रमण के दौरान सागर के विकास के पांच साल के रोडपेम को प्रस्तुत किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी विकास कार्यो। को स्वीकृति दी थी। सागर के विकास के पांच साल के प्लान को तीन वर्ष के भीतर ही पूर्ण कर लिया जायेगा। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह खुरई रोड स्थित 2 करोड़ 51 लाख रू. की लागत से बने नव निर्मित आचार्य विद्यासागर बस स्टेण्ड के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सासंद राजबहादुर सिंह, विषिष्ट अतिथि विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सुषील तिवारी, लक्ष्मण सिंह, श्याम तिवारी, महेष बिलेहरा, शैलेष केषरवानी, जगन्नाथ गुरैया एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह  प्रदेष के 7 स्मार्ट सिटी में सागर का चयन किया गया है। इससे सागर के विकास के लिये लगभग 2 हजार करोड़ रू. की राषि मिल रही है। शासन की मंषा है कि स्मार्ट सिटी एक माडल शहर के रूप में विकसित हो जिसे देखकर अन्य शहर भी उसी के अनुरूप विकसित किये जाये।  नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि सागर में आज अनेक ऐसी जगह हैं जिनका पहले जो उपयोग था वह अब नही है। ये स्थान स्मार्ट सिटी को मिल जाने पर शहर के विकास के कार्य किये जायेगे। जैसे तिली चौराहे के वाजू में पीएचईकी लगभग 5 से 7 एकड़ जगह पड़ी है उस स्थान पर नया बस स्टेण्ड बनाने का कार्य किया जा सकता है। डफरिन अस्पताल की 6 एकड़ जमीन पर सुपर स्पेषलिटी अस्पताल तैयार किया जा सकता है। सागर शहर से 400 डेरियों के विस्थापन के लिये रतोना डेरी फार्म पर जगह दी गई है। हम सब का प्रयास हो कि सागर को स्वच्छता में पहला स्थान प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र योजना सागर में लागू की जायेगी। जिसमें आधुनिक मषीनों के माध्यम से सफाई की जाती है। कार्य तेजी से होता है और लोगों को रोजगार मिलता है।
सासंद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि लम्बे अरसे से इस बस स्टेण्ड की मांग थी। ट्राफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बस स्टेण्ड का नाम गुरूवर आचार्य विद्यासागर जी के नाम पर रखा गया है। अतः यहा पर व्यवस्थाएं अच्छी रहे। इस कार्य में सकल दिगम्बर जैन समाज की निगरानी और भागीदारी भी रहे। 
 कार्यक्रम में शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जब से नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह को नगरीय विकास विभाग का प्रभार मिला है, तब से सागर का तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि अगले रविवार को अमृत पार्क का लोकार्पण किया जाना है। यह पार्क सागर के लिये एक बड़ी सौगात है। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि बस स्टेण्ड बन जाने से यहा खुरई और बीना के लिये यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बस स्टेण्ड में दुकाने शुरू हो जायेगी। जिससे लोगों को आजीविका का साधन भी मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द्र जैन ने किया।  
                                                        
Share:

रक्तदान ही बड़ा दान: मन्त्री गोपाल भार्गव ★ मुस्लिम कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान ही बड़ा दान: मन्त्री गोपाल भार्गव

★ मुस्लिम कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

सागर ।  जिले के गढाकोटा में मुस्लिम समाज ने पुलवामा में शहीदों के शहादत की शौहरत में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लोकनिर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव ने पहुँचकर रक्तदान करने पहुंचे युवा शक्ति का उत्साहवर्धन किया और कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता । रक्त का को मजहब नही होता सबके खून का रंग लाल होता है । वह  हिन्दू , मुस्लिम, सिख या ईसाई किसी का क्यों ना हो। भारत की अखण्डता में सब का साथ होना जरूरी है ।एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी मुस्लिम भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सभी मुस्लिम भाइयों की प्रशंसा की और रक्तदान शिविर को एक मिसाल बताया।
मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा आज हमारे नगर बस्ती क्षेत्र के मुस्लिम समाज के नौजवानों ने जो मिसाल पेश की वह शायद हिन्दुस्तान  में कही बाद में देखने मिले या ना मिले । सैकड़ों नौजवान कतार में खड़े होकर 1015 पलंग पर लगातार अपना खून दे रहे हैं पता नहीं कितने  सौ नौजवान अपना खून रक्तदान करेंगे। हमेशा इस बात का समर्थक रहा हूं । कहता रहा हूं  सारे हिंदुस्तान को एक रखना है सारे धर्मों का हमें सम्मान करना पड़ेगा और एक दूसरे की मुसीबत में भी साथ देना पड़ेगा। आज रक्तदान हो रहा है  पिछले दिनों कोरोना के एक साल के समय मे रक्त दान कम हुआ है। ऐसा मुझे डाक्टरो ने बताया है स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रक्तदान बहुत कम हुआ है।जो रेयर ग्रुप होते हैं उनका तो बहुत कम हुआ है।
  वही इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के नासिर खान ने बताया हमने देखा कोरोना काल के समय में लोगों ने बहुत कम रक्तदान किया है ।देश प्रदेश में रक्त की बहुत कमी है तो मुस्लिम कमेटी ने इस बात का निर्णय लिया की हम देश हित के लिए रक्तदान करेंगे और हमारा लक्ष्य है हम 500 लोग रक्तदान करेंगे।
रक्त दान के अवसर पर मंत्री पुत्र अभिषेक भार्गव ने भी रक्तदान किया । इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भरत चैरसिया, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत यादव, पार्षद दिनेश लहरिया के साथ ब्लड बैक टीम सागर ,बीएमओ सुरेश सिघई,सीएचओ राघवेंद्र रजक, डॉ विकास राज उपस्थित थे।     
Share:

मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने किया केन्द्रीय जेल का निरीक्षण

 मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने किया  केन्द्रीय जेल का निरीक्षण

★ आचार्य विद्यासागर हथकरघा केन्द्र की स्थापना के 02 वर्ष पूर्ण होने पर शिरकत की
सागर । पूर्व मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, अध्यक्ष एवं सदस्य मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग सबरजीत सिंह, भोपाल ने रविवार को केन्द्रीय जेल सागर एवं जेल के अंदर स्थापित आचार्य विद्यासागर हथकरघा केन्द्र की स्थापना के 02 वर्ष पूर्ण होने पर सक्रिय सम्यक दर्शन सहकार संघ जबलपुर एवं सकल दिगम्बर जैन समाज सागर एवं केन्द्रीय जेल सागर आयोजित श्री 1008 सिदध चक्र विधान के पुण्य अवसर पर शिरकत की ।
इस दौरान जेल में हो रहे नवाचारों यथा देश की जेलों में प्रथम अम्बर चरखा केन्द्र में रूई की पौनी से सूत ( धागा ) बनाकर कपड़ा निर्माण किया जा रहा है । उक्त कार्य में दक्ष बंदी महिलाओं को अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं हथकरघा केन्द्र में वस्त्र निर्माण में पुरुष बंदियों को भी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । 
अध्यक्ष ने जेल के निरीक्षण के दौरान अपने वक्तव्य में इस तरह के नवाचारों को संपूर्ण मध्यप्रदेश की जेलों में लागू करने के लिये अपनी अनुशंसा मध्यप्रदेश शासन को भेजे जाने हेतु आश्वस्त किया ।
उन्होंने पुलिस, जेल की वर्दी के वस्त्र निर्माण की शुरूआत की अंतिम अंजाम तक ले जाने के लिये निर्देशित किया और विश्वास व्यक्त किया कि केन्द्रीय जेल सागर आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर है । बंदियों को दी जाने वाली जमानत पर रिहाई एवं दिये जाने वाले परोल जैसे अवसर को जप्त न होने दे . ऐसी सलाह बंदियों को दी । कार्यक्रम के अंत में जेल की सुरक्षा, संरक्षा एवं किये जाने वाले नवाचार की सफलता के लिये अधीक्षक , केन्द्रीय जेल सागर एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
Share:

साग़र: जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, धर्मश्री में अवैध कॉलोनी पर की गई , उधर बीना में तीन कोलोनाईजर्स पर FIR दर्ज

साग़र: जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, धर्मश्री में अवैध कॉलोनी पर की गई , उधर बीना में तीन कोलोनाईजर्स पर FIR  दर्ज



सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अभियान भूमाफिया मुक्त मध्य प्रदेश को बनाने के निर्देश के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले को भू-माफिया मुक्त करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में शनिवार को धर्मश्री स्थित बगैर लाइसेंस एवं बगैर लाइसेंस कॉलोनी बनाई जा रही शासकीय जमीन एवं नाले पर बनाई जा रही कॉलोनी को अतिक्रमण दस्ता द्वारा मुक्त कराया गया। 
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी  पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, तहसीलदार श्री अजेंद्र नाथ प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री रामबरन प्रजापति, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री संजय सोनी, पटवारी श्री सूरज शर्मा, मोती नगर थाना प्रभारी श्री सतीश सिंह सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग निगम नगर निगम का अमला मौजूद था । 
SDM पवन बारिया नेबताया कि लंबरदार डेवलपर्स द्वारा शासकीय जमीन एवं नाले पर कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचे जा रहे थे। धोखाधड़ी एवं नगर निगम अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्रवाई पर नाले पर किया गया कब्जा को हटाया गया एवं शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई सागर जिले में निरंतर जारी रहेगी जिससे सागर जिला माफिया मुक्त बन सके। 


बीना अंतर्गत कॉलोनईजर्स के विरूध्द की गई कार्यवाही

सागर 13 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर शनिवार को बीना अंतर्गत कॉलोनईजर्स के विरूध्द कार्यवारी की गई। जिसमें कॉलोनईजर उमेश पिता कन्छेदीलाल समैया निवासी बीना, विनोद पिता महेशचन्द्र राय एवं सिन्ध सिंह पिता बादल, मुकेष पिता महेषचंद राय निवासी बीना के विरूध्द म.प्र . नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त कॉलोनाईजर्स के विरूध्द कि गई कार्यवाही के सम्पूर्ण दस्तावेज व हल्का पटवारी नक्शा उपलब्ध करने के निर्देष दिए है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive