"अथग" की नाट्य प्रस्तुति "तुम कितनी खूबसूरत हो " 21 फरवरी को

"अथग" की नाट्य  प्रस्तुति "तुम कितनी खूबसूरत हो " 21 फरवरी को 


सागर। अन्वेषण थियेटर ग्रुप अपनी अगली नाट्य प्रस्तुति के रूप में आगामी 21 फरवरी रविवार को कथाकार यशपाल की कहानी पर आधारित  नाटक "तुम कितनी खूबसूरत हो " का मंचन करेगा। अन्वेषण के सचिव अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय रविन्द्र भवन में दोपहर तीन बजे एवं शाम सात बजे से दो शो आयोजित होगें। मानव के अवचेतन मन की रेखाओं के इर्द गिर्द इस नाटक की मुख्य कथा वस्तु है। नाट्य रूपांतरण अख्तर अली एवं नाटक का निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है, वे मंच कलाकारों के साथ लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के कार्य में लगे है। प्रतिदिन रिहर्सल के साथ ही मंच परे की तैयारियाँ भी जोरों पर है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 नाटक में मंच पर कपिल नाहर, करिश्मा गुप्ता,रविन्द्र दुबे, प्रवीण कैम्या, समर पान्डे, उदय, आयुषी चौरसिया, चंचल आठया, दीपक राय  अभिनय करेंगे, एवं मंच पार्श्व की व्यवस्थाओं में रिषभ सैनी, नितिन दुबे , राजीव जाट,संतोष दांगी' सतीश साहू, मनोज सोनी, दीपगंगा,अश्विनी साहू, असरार पिंकी, समता झुडेले,  आदि कलाकार शामिल हैं।
नाटक के दोनों शो का मंचन 21 फरवरी को अपने निर्धारित समय पर शुरू होगा। अन्वेषण ग्रुप ने नगर के सभी सुधि दर्शकों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नगर निगम सागर के 21 उप-स्वच्छता पर्यवेक्षक मिले गैरहाजिर, शो काज नोटिस जारी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नगर निगम सागर के  21 उप-स्वच्छता पर्यवेक्षक मिले गैरहाजिर, शो काज नोटिस जारी

सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी  राजेशसिंहराजपूत ने नगर निगम के विभिन्न जोन कार्यालयों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसमें विभिन्न जोन कार्यालयों में कुल 21 उप-स्वच्छता पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किये गये है। 

शुक्रवार को प्रातः स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जोन क्रमांक 1, 2, 4, 6 ,7 एवं 8 के अंतर्गत आने वाले वार्डो की सफाई व्यवस्था में लगे, कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया जिसमें जोन क्रं. 1 में 4 कर्मचारी, जोन क्रमांक 4 में 1 कर्मचारी, जोन क्रमंाम 5 में 4 कर्मचारी, जोन क्रमांक 6 में 8 कर्मचारी एवं जोन क्रमांक 7 में 4 कर्मचारी बगैर सूचना के अपने कत्र्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किये गये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत शहर को अच्छी रैंक दिलाने के लिये नगर निगम आयुक्त द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है उन्होने कहा कि सभी जोन प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने अपने वार्डौ की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरते, वार्डो में जो आवश्यक कार्य हो उनके संबंध में तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराये। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रतियोगिता की टीम कभी भी निरीक्षण के लिये आ सकती है इसलिये सभी कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने के लिये एकजुटता से टीम वर्क करें। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था के दौरान मुख्य मार्गो पर कचरा फेंकने वालो के विरूद्व जुर्माना करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी जोन प्रभारी अपने अपने वार्ड में इसकी सतत् निगरानी रखें साथ ही लोगों को जागरूक करें कि दुकानों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी को ही दें। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत खारिज

साग़र: घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत खारिज

 

सागर। न्यायालय- सुश्री साक्षी मसीह न्यायिक मजिस्ट्रªेट प्रथम श्रेणी, सागर के न्यायालय ने आरोपी अनिल साहू निवासी भैंसा थाना केन्ट जिला सागर का जमानत का आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया। जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्री दिनेश कुमार खातेकर ने पक्ष रखा।  

 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख किया गया कि दिनांक 09.02.2021 को रात करीब 09ः00 बजे फरियादिया घर पर अकेली थी तभी अभियुक्त अनिल साहू उसके घर कें अंदर घुस गया और बुरी नियत से फरियादिया को पकड़ लिया तो फरियादिया चिल्लाई और बाहर की तरफ निकलने लगी तो अभियुक्त ने लाठी से मारपीट की जिससे उसे चोट कारित हुई। फरियादिया के चिल्लाने की आवाज से फरियादिया के पति आ गया, अभियुक्त ने उसके साथ भी मारपीट की और रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देने की धमकी दी। फरियादिया के उक्त आवेदन पर अपराध दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और विवेचना में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसका अभियोजन द्वारा विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया, प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी अनिल साहू का जमानत आवेदन अंतर्गत धारा 437 द.प्र.सं. का निरस्त कर दिया गया।


Share:

जलप्रदाय योजना और सीवरेज अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं : कमिश्नर मुकेश शुक्ला

               
जलप्रदाय योजना और सीवरेज अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं : कमिश्नर मुकेश  शुक्ला

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर विकास रोडमैप समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालनार्थ किए जा रहे कार्यों की स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर  दीपक सिंह, निगमायुक्त  आर पी अहिरवार, एसडीएम श्री पवन बारिया, निगमउपायुक्त श्री प्रणय कमल खरे, मकरोनिया सीएमओ, स्मार्ट सिटी सीएफओ के पी श्रीवास्तव, सीएस  रजत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार शहर विकास हेतु नगरनिगम, स्मार्ट सिटी, एमपीयूडीसी द्वारा किए जा रहें विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि अमृत जलप्रदाय योजना अंतर्गत तेजी से कार्य किया जाये। राजघाट बांध की ऊचाई बढ़ाने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस पर साधिकार समिति से अप्रूवल पश्चात कार्य प्रारंभ किया जाये। सीवरेज के कार्य में गति लाए व 31 मार्च तक जोन 3 का कार्य पूर्ण कर इसे चालू करें। पाइपलाइन डालने पश्चात गुणवत्ता पूर्ण सरफेसिंग का कार्य करें। मकरोनिया क्षेत्र में भी सीवर प्रोजेक्ट व जलप्रदाय प्रोजेक्ट अंतर्गत कार्य करने हेतु कंसल्टेंट से बात कर योजना तैयार करें। सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा भारत सरकार की सोलर एनर्जी स्कीम अंतर्गत राजघाट पर चिन्हित जमीन पर प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की योजना तैयार की जाये।
सागर के चारों छोरों को जोड़ते हुए रिंगरोड निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण कर संभावनाएं खोजें व जमीनों का सीमांकन कर योजना तैयार करें। साथ ही शहर की ऐसी सरकारी जमीने जिनका उपयोग अन्य प्रोजेक्टों हेतु उपयुक्त होगा उनका भी सीमांकन कर बोर्ड लगाएं। ढाना हवाई पट्टी का पुनर्विकास कर हवाईअड्डा तैयार करना एक महत्वाकांछी प्रोजेक्ट है। इसके लिए स्थल निरीक्षण कर जमीन का सीमांकन कर योजना तैयार करें।

कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री की मंशानुसार लाखा बंजारा झील सागर का गौरव है इसके पुनर्विकास कार्य को बहुत ही अच्छे से व समयसीमा में पूर्ण किया जाना चाहिए। शहर के प्रत्येक वार्ड में  ओपन जिम, प्ले एरिया, स्मार्ट टायलेट,  रीडिंग लॉन जैसी अन्य सुविधओं से युक्त अत्याधुनिक पार्क तैयार करने हेतु स्थल का चयन करें। इन पार्कों को भी रिवेन्यू मॉडल पर तैयार करें। शहर के शॉपिंग काम्प्लेक्स में साबूलाल मार्केट, बकसीखाना एवं नयाबाजार में से एक का पुनर्विकास शीघ्र प्रारंभ करें। आर्ट एंड कल्चर सेंटर हेतु ऐसा स्पॉट चयनित करें जहाँ शहर के सभी नागरिक आसानी से पहुंच सकें। इसके साथ ही सागर में विश्वविद्यालय निर्माण की योजना तैयार की जाये ताकि यहां के कालेजों को उससे जोड़ कर यहां के छात्रों को सुविधाएं दी जा सकें।
निगमायुक्त आर पी  अहिरवार ने जानकारी देते हुए कहा की स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में सागर ओडीएफ प्लस प्लस की श्रेणी में है। गार्वेज फ्री सिटी के रूप में लगातार कार्य किया जा रहा है कचरा प्लांट में सारा कचरा पहुंचा कर प्रोसेस किया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चालू होने के बाद इसके ट्रीटेड वॉटर को पार्क, इंडस्ट्रियल यूज या वॉटर वाडी तैयार कर उपयोग करने की योजना है जिससे हमारा शहर वॉटर प्लस हो कर 5-स्टार की श्रेणी में आ जायेगा। बस स्टैंड हेतु अलग अलग जगहों पर जमीन का चिन्हांकन किया जा रहा है। बीएलसी एवं एएचपी मकानों में पक्के मकानों का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके अलावा स्मार्ट सिटी अंतर्गत स्पोर्ट काम्प्लेक्स निर्माण हेतु खेल परिसर मैदान व निगम स्टेडियम की टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। स्किल डेवलपमेन्ट एवं रोजगार को बढ़ावा देने हेतु इन्क्यूबेशन सेंटर का निर्माणकार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा। एलिवेटेड कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर, डेयरी विस्थापन, हैरिटेज साईट कंजर्वेशन, आईटी इनविल्ड फायर फाइटिंग सिस्टम, मल्टीलेयर पार्किंग, स्मार्ट पोल एंड स्ट्रीट लाइट सहित अन्य प्रोजेक्टों पर कार्ययोजना, आरएफपी,  डीपीआर आदि प्रगतिशील है। 
Share:

बगैर पंजीयन वालों को कोविड टीका लगा तो कार्यवाई होगी: कलेक्टर

बगैर पंजीयन वालों को कोविड टीका लगा तो कार्यवाई होगी: कलेक्टर

सागर।  बगैर पंजीयन वालों को किसी भी स्थिति में कोविड-19 का टीका न लगाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में किसी भी स्थिति में बगैर पंजीयन वालों का कोविड-19 की वैक्सीन ना लगाई जाए और यदि ऐसी स्थिति पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि अभी फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। जिनका कोविड वैक्सीन का पंजीयन है वह अपने अपने संबंधित टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं। अभी तक जिन विकासखंड मुख्यालयों पर बगैर पंजीयन के टीकाकरण किया गया है। उनकी जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 3 दिवस में कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी भी 16 फीवर के लिए में संचालित की जा रही हैं जिनके माध्यम से जिले के व्यक्ति को कोविड की जांच करा सकते हैं। 
Share:

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या बनीं Miss India की रनरअप, ★गरीबी में बिताई जिंदगी, कई रात सोई भूखे रहकर

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या बनीं Miss India की रनरअप, 
★गरीबी में बिताई जिंदगी, कई रात सोई भूखे रहकर 

नई दिल्ली। जिनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है मंजिल उन्हीं के कदम चूमती है. जी हां ये चंद लाइने आज मान्या सिंह पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. वो मान्या सिंह जिन्हें कल' तक कोई नहीं पहचानता था, आज हर किसी के जुबान पर उन्हीं का नाम है. मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर-अप चुनी गईं हैं.10 फरवरी को मुंबई में मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें मान्या ने फर्स्ट रनर-अप का ताज अपने नाम कर लिया.

उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह ने ये ताज तो अपने नाम कर लिया लेकिन, उनके लिए ये राह आसान नहीं थी. मान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने संघर्ष के साथ ही अपनी जर्नी को शेयर किया है.
मान्या सिंह के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. उनका जीवन काफी मुश्किलों में बीता है. हालात ऐसे भी रहे कि कई रातों को उन्हें भूखे भी सोना पड़ा. लेकिन इन सब के बावजूद मान्या ने हालात के आगे घुटने नहीं टेके और उनसे लड़ने की ठान ली.

इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीरों को शेयर करते हुए मान्या ने लिखा कि, 'मैंने बिना खाए पिए भूखे रह कर कई रातें बिताई हैं. मैं ना जाने कितने दिन दोपहर में मीलों पैदल चली. मेरा खून, पसीना और आंसू मेरी आत्मा के लिए खाना बने और मैंने सपने देखने की हिम्मत जुटाई. रिक्शा चालक की बेटी थी. मुझे कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला क्योंकि मैंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था'.
मान्या ने आगे बताया कि ' मेरे पास जो भी कपड़े थे, वो मेरे खुद के सिले हुए थे. किस्मत मेरे साथ नहीं थी. मेरी डिग्री की फीस देने के लिए मां और पिता ने जेवर भी गिरवी रख दिए थे. मेरी मां ने मेरे लिए बहुत कुछ सहा है. जब मैं 14 साल की थी तो घर से भाग गई थी' इसके आगे मान्या ने बताया कि ' मैं दिन में पढाई करती थी और शाम के टाइम बर्तन साफ करती थी. वहीं रात को मैं कॉल सेंटर में जॉब करती थी. मैंने जहां भी जाती पैदल जाया करती ताकि रिक्शे के पैसे बचा सकूं.
मान्या ने आगे कहा कि 'अगर आप कड़ी मेहनत और जुनून के साथ कोशिश करेंगे, तो आपके सपने जरूर पूरे होंगे. इसके साथ ही मान्या ने लिखा कि उन्हें उनके पिता पर गर्व है'.
यकीनन मान्या आज कई यंग लड़कियों की प्रेरणा बन गई हैं.

साभार: एबीपी न्यूज़
Share:

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, नशे में बच्चों को पढ़ाते और गाली बकते हुए वीडियो हुआ था वायरल

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, नशे में बच्चों को पढ़ाते और गाली बकते हुए वीडियो हुआ था वायरल

दमोह। दमोह जिले के हटा विकासखण्ड के रजपुरा  माध्यमिक शाला के शिक्षक राम कुमार आठ्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमे शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में पढ़ाते और बच्चों से अभद्रता करते नजर आए । इसकी जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी  ने  निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार   रामकुमार अठ्या (प्राथमिक शिक्षक) माध्यमिक शाला रजपुरा संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि.
मडियादो विकास खण्ड हटा जिला दमोह के द्वारा शराब के नशे में विद्यार्थियों से बत्तमीजी, एवं गाली गलौच करने,एवं बीडीओ वायरल होने की शिकायत कार्यालय को प्राप्त हुई थी। जिसकी जाचं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, हटा जिला-दमोह से जांच कराई गई, ।जांच प्रतिवेदन के आधार पर श् रामकुमार
अठ्या प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला रजपुरा को शराब पीकर शाला आने, अभद् भाषा का
प्रयोग करने, शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण करने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का दोष पाया गया है।
अतः म.प्र.सिविल (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत् श्री रामकुमार अठ्या (प्राथमिक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जबेरा जिला-दमोह नियत किया जाता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जलाभिषेकम् स्थानीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम- केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ★जल संरचनाओं से 2.50 लाख हे. भूमि पर होगी सिंचाई: मुख्यमन्त्री ★ सागर जिले के ढाई हजार से अधिक जल संरचनाओं का लोकार्पण

जलाभिषेकम् स्थानीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम- केन्द्रीय मंत्री  राजनाथ सिंह
★जल संरचनाओं से 2.50 लाख हे. भूमि पर होगी सिंचाई: मुख्यमन्त्री
★ सागर जिले के ढाई हजार से अधिक जल संरचनाओं का लोकार्पण

सागर।  केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जलाभिषेकम् स्थानीय ही नहीं राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। जल ही जीवन है और जगत के अस्तित्व का आधार भी है। किसानों की आय दोगुना करना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन-भागीदारी से किए जा रहे जल-संरक्षण कार्य इस लक्ष्य को प्राप्त करने तथा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहायक होंगे। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ष्हर खेत को पानी और हर हाथ को कामष् की मंशा को पूर्ण करते श्जलाभिषेकम्श् के कार्य गाँव, गरीब और किसान की बेहतरी में सहायक सिद्ध होंगे। मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है और कोविड काल में इसका महत्व और बढ़ा है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह श्जलाभिषेकम्श् अभियान के अंतर्गत प्रदेश में निर्मित 57 हजार से अधिक जल-संरचनाओं के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को नई दिल्ली से संबोधित कर रहे थे। मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण तथा ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिल्ली से वर्चुअली शामिल हुए।

जलवायु परिवर्तन के कारण बूंद-बूंद पानी रोकना जरूरी

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण तथा ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश नेतृत्व, प्रबंधन और कई योजनाओं में देश में प्रथम है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गाँव, गरीब और विकास के प्रति संवेदनशीलता के परिणाम स्वरूप ही यह उपलब्धि संभव हो पाई हैं। प्रदेश में आवास उपलब्ध कराने, सड़क निर्माण के साथ-साथ कोरोना नियंत्रण में भी अच्छा कार्य हुआ। सभी जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार देकर राहत दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में उपयोगी संरचनाओं का निर्माण संभव हो पाया। जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम चक्र को देखते हुए बूंद-बूंद पानी को रोकना जरूरी है। जलाभिषेकम् अभियान में बनी जल-संरचनाएँ इस कार्य में सहायक होंगी।  

मनरेगा योजना ताकत बनकर उभरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज श्जलाभिषेकम्श् के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 57 हजार जल-संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण हुआ है। इन जल-संरचनाओं से प्रदेश की 2.50 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और वह भी बिना एक इंच जमीन डुबाए। इन छोटी-छोटी जल-संरचनाओं ने ऐसा काम कर दिया, जो बड़े डेम नहीं कर पाए। कोरोना के कठिन काल में मनरेगा योजना ताकत बनकर उभरी है। हमारे गाँवों में लौटे प्रवासी श्रमिकों को इस माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया, निर्माण कार्य हुए और बड़े क्षेत्र में जल सुविधा का विस्तार हुआ। इन सब गतिविधियों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोलकर राज्य को भरपूर सहयोग दिया है।

कोरोना काल में बड़ी संख्या में जल-संरचनाएँ बनीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल में 57 हजार 653 जल-संरचनाओं का निर्माण हुआ। इनमें से 53 हजार 517 मनरेगा में और 4,136 वॉटरशेड क्षेत्रों में बनी। इन पर 2 हजार करोड़ से अधिक की राशि व्यय की गई। इन जल-संरचनाओं में 17 हजार 604 व्यक्तिगत खेत-तालाब हैं, 2,365 सामुदायिक खेत-तालाब,  5,119 तालाब, 1,972 परकोलेशन टेंक, 5,773 स्टॉप डेम-चैक डेम, 19 हजार 8 कपिलधारा कूप और 5,288 सामुदायिक कूप हैं। अभियान में 864 बावड़ियों का जीर्णोद्धार भी किया गया है। इन जल-संरचनाओं से लगभग ढाई लाख हेक्टेयर भूमि में कृषि सिंचाई सुविधा विकसित हुई है और भूमिगत जल-स्तर भी बढ़ा है।

ऐतिहासिक तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी संस्कृति ही जल संस्कृति है। उन्होंने रहीम और तुलसीदास जी का संदर्भ देते हुए कहा कि बुंदेलखण्ड में महाराज छत्रसाल द्वारा व्यापक स्तर पर तालाबों का निर्माण कराया गया। बुंदेलखण्ड में निर्मित चंदेलकालीन ऐतिहासिक तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किया जा रहा है। प्रदेश में नदियों के पुनर्जीवन का कार्य भी चल रहा है।


साग़र: 100 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले की ग्राम पंचायत छुल्ला में आयोजित कार्यक्रम में रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय दुबे से बात की और पूछा कि कोरोना काल कैसा निकला। इस पर श्री संजय दुबे ने बताया कि लगभग 100 प्रवासी श्रमिक पंचायत क्षेत्र में आए थे। इन सभी को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जल-संरचनाओं के निर्माण से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है।  
आंरभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या-पूजन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने लोकार्पित जल-संरचनाओं की जानकारी दी। लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव तथा नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें जुड़ी और कार्यक्रम का विभिन्न संचार माध्यमों से सीधा प्रसारण किया गया।

सागर जिले के रहली जनपद पंचायत के ग्राम छुल्ला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय दुबे, छुल्ला सरपंच श्रीमती प्रीति पटेल और ग्रामीणजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया। जिले की ढाई हजार से अधिक जल संरचनाओं का लोकार्पण किया। इनमें विभिन्न प्रकार की जल संरचनाएं तालाब, खेत तालाब, हितग्राहीमूलक कूप, कंटूर ट्रेंच, चेक डेम, स्टाप डेम, प्राचीन बाबड़ियों की मरम्मत आदि कार्य शामिल है। 
Share:

Archive