ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या बनीं Miss India की रनरअप, ★गरीबी में बिताई जिंदगी, कई रात सोई भूखे रहकर

ऑटो रिक्शा चालक की बेटी मान्या बनीं Miss India की रनरअप, 
★गरीबी में बिताई जिंदगी, कई रात सोई भूखे रहकर 

नई दिल्ली। जिनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है मंजिल उन्हीं के कदम चूमती है. जी हां ये चंद लाइने आज मान्या सिंह पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. वो मान्या सिंह जिन्हें कल' तक कोई नहीं पहचानता था, आज हर किसी के जुबान पर उन्हीं का नाम है. मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर-अप चुनी गईं हैं.10 फरवरी को मुंबई में मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें मान्या ने फर्स्ट रनर-अप का ताज अपने नाम कर लिया.

उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह ने ये ताज तो अपने नाम कर लिया लेकिन, उनके लिए ये राह आसान नहीं थी. मान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने संघर्ष के साथ ही अपनी जर्नी को शेयर किया है.
मान्या सिंह के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. उनका जीवन काफी मुश्किलों में बीता है. हालात ऐसे भी रहे कि कई रातों को उन्हें भूखे भी सोना पड़ा. लेकिन इन सब के बावजूद मान्या ने हालात के आगे घुटने नहीं टेके और उनसे लड़ने की ठान ली.

इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीरों को शेयर करते हुए मान्या ने लिखा कि, 'मैंने बिना खाए पिए भूखे रह कर कई रातें बिताई हैं. मैं ना जाने कितने दिन दोपहर में मीलों पैदल चली. मेरा खून, पसीना और आंसू मेरी आत्मा के लिए खाना बने और मैंने सपने देखने की हिम्मत जुटाई. रिक्शा चालक की बेटी थी. मुझे कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला क्योंकि मैंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था'.
मान्या ने आगे बताया कि ' मेरे पास जो भी कपड़े थे, वो मेरे खुद के सिले हुए थे. किस्मत मेरे साथ नहीं थी. मेरी डिग्री की फीस देने के लिए मां और पिता ने जेवर भी गिरवी रख दिए थे. मेरी मां ने मेरे लिए बहुत कुछ सहा है. जब मैं 14 साल की थी तो घर से भाग गई थी' इसके आगे मान्या ने बताया कि ' मैं दिन में पढाई करती थी और शाम के टाइम बर्तन साफ करती थी. वहीं रात को मैं कॉल सेंटर में जॉब करती थी. मैंने जहां भी जाती पैदल जाया करती ताकि रिक्शे के पैसे बचा सकूं.
मान्या ने आगे कहा कि 'अगर आप कड़ी मेहनत और जुनून के साथ कोशिश करेंगे, तो आपके सपने जरूर पूरे होंगे. इसके साथ ही मान्या ने लिखा कि उन्हें उनके पिता पर गर्व है'.
यकीनन मान्या आज कई यंग लड़कियों की प्रेरणा बन गई हैं.

साभार: एबीपी न्यूज़
Share:

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, नशे में बच्चों को पढ़ाते और गाली बकते हुए वीडियो हुआ था वायरल

शराबी शिक्षक हुआ निलंबित, नशे में बच्चों को पढ़ाते और गाली बकते हुए वीडियो हुआ था वायरल

दमोह। दमोह जिले के हटा विकासखण्ड के रजपुरा  माध्यमिक शाला के शिक्षक राम कुमार आठ्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमे शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में पढ़ाते और बच्चों से अभद्रता करते नजर आए । इसकी जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी  ने  निलंबित कर दिया है। 
जारी आदेश के अनुसार   रामकुमार अठ्या (प्राथमिक शिक्षक) माध्यमिक शाला रजपुरा संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि.
मडियादो विकास खण्ड हटा जिला दमोह के द्वारा शराब के नशे में विद्यार्थियों से बत्तमीजी, एवं गाली गलौच करने,एवं बीडीओ वायरल होने की शिकायत कार्यालय को प्राप्त हुई थी। जिसकी जाचं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, हटा जिला-दमोह से जांच कराई गई, ।जांच प्रतिवेदन के आधार पर श् रामकुमार
अठ्या प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला रजपुरा को शराब पीकर शाला आने, अभद् भाषा का
प्रयोग करने, शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण करने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का दोष पाया गया है।
अतः म.प्र.सिविल (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत् श्री रामकुमार अठ्या (प्राथमिक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जबेरा जिला-दमोह नियत किया जाता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जलाभिषेकम् स्थानीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम- केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ★जल संरचनाओं से 2.50 लाख हे. भूमि पर होगी सिंचाई: मुख्यमन्त्री ★ सागर जिले के ढाई हजार से अधिक जल संरचनाओं का लोकार्पण

जलाभिषेकम् स्थानीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम- केन्द्रीय मंत्री  राजनाथ सिंह
★जल संरचनाओं से 2.50 लाख हे. भूमि पर होगी सिंचाई: मुख्यमन्त्री
★ सागर जिले के ढाई हजार से अधिक जल संरचनाओं का लोकार्पण

सागर।  केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जलाभिषेकम् स्थानीय ही नहीं राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। जल ही जीवन है और जगत के अस्तित्व का आधार भी है। किसानों की आय दोगुना करना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन-भागीदारी से किए जा रहे जल-संरक्षण कार्य इस लक्ष्य को प्राप्त करने तथा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहायक होंगे। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ष्हर खेत को पानी और हर हाथ को कामष् की मंशा को पूर्ण करते श्जलाभिषेकम्श् के कार्य गाँव, गरीब और किसान की बेहतरी में सहायक सिद्ध होंगे। मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है और कोविड काल में इसका महत्व और बढ़ा है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह श्जलाभिषेकम्श् अभियान के अंतर्गत प्रदेश में निर्मित 57 हजार से अधिक जल-संरचनाओं के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को नई दिल्ली से संबोधित कर रहे थे। मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण तथा ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिल्ली से वर्चुअली शामिल हुए।

जलवायु परिवर्तन के कारण बूंद-बूंद पानी रोकना जरूरी

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण तथा ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश नेतृत्व, प्रबंधन और कई योजनाओं में देश में प्रथम है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गाँव, गरीब और विकास के प्रति संवेदनशीलता के परिणाम स्वरूप ही यह उपलब्धि संभव हो पाई हैं। प्रदेश में आवास उपलब्ध कराने, सड़क निर्माण के साथ-साथ कोरोना नियंत्रण में भी अच्छा कार्य हुआ। सभी जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार देकर राहत दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में उपयोगी संरचनाओं का निर्माण संभव हो पाया। जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम चक्र को देखते हुए बूंद-बूंद पानी को रोकना जरूरी है। जलाभिषेकम् अभियान में बनी जल-संरचनाएँ इस कार्य में सहायक होंगी।  

मनरेगा योजना ताकत बनकर उभरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज श्जलाभिषेकम्श् के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 57 हजार जल-संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण हुआ है। इन जल-संरचनाओं से प्रदेश की 2.50 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और वह भी बिना एक इंच जमीन डुबाए। इन छोटी-छोटी जल-संरचनाओं ने ऐसा काम कर दिया, जो बड़े डेम नहीं कर पाए। कोरोना के कठिन काल में मनरेगा योजना ताकत बनकर उभरी है। हमारे गाँवों में लौटे प्रवासी श्रमिकों को इस माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया, निर्माण कार्य हुए और बड़े क्षेत्र में जल सुविधा का विस्तार हुआ। इन सब गतिविधियों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोलकर राज्य को भरपूर सहयोग दिया है।

कोरोना काल में बड़ी संख्या में जल-संरचनाएँ बनीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना काल में 57 हजार 653 जल-संरचनाओं का निर्माण हुआ। इनमें से 53 हजार 517 मनरेगा में और 4,136 वॉटरशेड क्षेत्रों में बनी। इन पर 2 हजार करोड़ से अधिक की राशि व्यय की गई। इन जल-संरचनाओं में 17 हजार 604 व्यक्तिगत खेत-तालाब हैं, 2,365 सामुदायिक खेत-तालाब,  5,119 तालाब, 1,972 परकोलेशन टेंक, 5,773 स्टॉप डेम-चैक डेम, 19 हजार 8 कपिलधारा कूप और 5,288 सामुदायिक कूप हैं। अभियान में 864 बावड़ियों का जीर्णोद्धार भी किया गया है। इन जल-संरचनाओं से लगभग ढाई लाख हेक्टेयर भूमि में कृषि सिंचाई सुविधा विकसित हुई है और भूमिगत जल-स्तर भी बढ़ा है।

ऐतिहासिक तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी संस्कृति ही जल संस्कृति है। उन्होंने रहीम और तुलसीदास जी का संदर्भ देते हुए कहा कि बुंदेलखण्ड में महाराज छत्रसाल द्वारा व्यापक स्तर पर तालाबों का निर्माण कराया गया। बुंदेलखण्ड में निर्मित चंदेलकालीन ऐतिहासिक तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किया जा रहा है। प्रदेश में नदियों के पुनर्जीवन का कार्य भी चल रहा है।


साग़र: 100 प्रवासी श्रमिकों को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले की ग्राम पंचायत छुल्ला में आयोजित कार्यक्रम में रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय दुबे से बात की और पूछा कि कोरोना काल कैसा निकला। इस पर श्री संजय दुबे ने बताया कि लगभग 100 प्रवासी श्रमिक पंचायत क्षेत्र में आए थे। इन सभी को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जल-संरचनाओं के निर्माण से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है।  
आंरभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या-पूजन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने लोकार्पित जल-संरचनाओं की जानकारी दी। लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव तथा नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें जुड़ी और कार्यक्रम का विभिन्न संचार माध्यमों से सीधा प्रसारण किया गया।

सागर जिले के रहली जनपद पंचायत के ग्राम छुल्ला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय दुबे, छुल्ला सरपंच श्रीमती प्रीति पटेल और ग्रामीणजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया। जिले की ढाई हजार से अधिक जल संरचनाओं का लोकार्पण किया। इनमें विभिन्न प्रकार की जल संरचनाएं तालाब, खेत तालाब, हितग्राहीमूलक कूप, कंटूर ट्रेंच, चेक डेम, स्टाप डेम, प्राचीन बाबड़ियों की मरम्मत आदि कार्य शामिल है। 
Share:

सागर: पहाड़ी पर शव को कुत्ते नोचते मिले, सुसाईड नोट मिला

सागर: पहाड़ी पर शव को कुत्ते नोचते मिले, सुसाईड नोट मिला

साग़र।साग़र के केंट थाना क्षेत्र में पहाड़ियों पे एक शव को कुत्तों द्वारा नोचकर खाने की घटना सामने आई है। इसका एक वीडियो भी है। इस घटना की खबर लगते की । मौके पर पुलिस पहुची और छानबीन शुरू कर दी है। 
आज केंट क्षेत्र की भैंसा पहाड़ी पर एक लाश पड़ी हुई थी, धड़ और सर अलग अलग दूर पड़े थे, एक पैर भी बॉडी से अलग था, कुत्ते शव को लोंच रहे थे। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी भैसा पहाड़ी पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ। इसके बाद केंट पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, मृतक की शिनाख्त की। मृतक पास ही कि एक  कालोनी में रहने वाला जयमाल सरदार निकला।  जो बुधवार शाम से लापता थे। 

केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह प्रभारी ने बताया की शव के पास से कुछ जले हुए टायर डले हुए है, एक सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें दुनिया को अलविदा कहने की बात लिखी है।इस मामले की पूरी विवेचना कर रहे है कि मौत कैसे हुई, अगर सुसाईड किया है तो क्यों किया है, फिलहाल पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है।
उधर asp विक्रम सिंह के अनुसार शव को पशुओ द्ववारा खाने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना त्रासदी के संक्रमण काल में केंद्र सरकार का जनहितैषी बजट, प्रदेश के विकास में आयेगी तेजी : विधायक प्रदीप लारिया


कोरोना त्रासदी के संक्रमण काल में 
केंद्र सरकार का जनहितैषी बजट, प्रदेश के विकास में आयेगी तेजी : विधायक प्रदीप लारिया 

सागर।  केंद्रीय बजट को लेकर विधायक लारिया ने आज मीडिया से चर्चा में किया
कोरोना त्रासदी के कारण जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ संकट का सामना कर रही हैं, ऐसे संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और  विकासोन्मुखी बजट पेश किया है। कोरोना काल में स्वास्थ्य क्षेत्र में कराये गये कार्य
1. कोरोना वैक्सीन एक साल के कम समय में ही तैयार की गई।
2. कोरोना वैक्सीन के लिये 35 हजार करोड़ का प्रावधान।
3. दुनिया के 21 देषों को वैक्सीन देने का काम किया जिससे भारत का मान दुनिया की पटल पर बड़ा है।
4. स्वास्थ्य सेवा के लिये 137 प्रतिषत की वृद्धि की गई है।
5. स्वास्थ्य परिवार कल्याण के लिये बजट में 2,23,846 करोड़ का प्रावधान किया है।
6. मिषन पोषण आहार 2 प्रारंभ किया जायेगा।
7. 70 हजार गांव में वेलनेस सेंटर खोले जायेंगें।
8. 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हाॅस्पिटल शुरू होगे
शैक्षणिक विकास के लिए कटिबद्ध मोदी सरकार
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार देष में षिक्षा के प्रसार एवं विकास के लिये कटिबद्ध है और नया बजट भी सरकार की इस प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। केन्द्र सरकार द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में प्रावधान किया गया है।
1. जनभागीदारी से 100 सैनिक स्कूल प्रांरभ होंगें।
2. 15000 हजार स्कूलों को आर्दष स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।
3. 750 एकलब्य स्कूल आदिवासी क्षेत्रों में प्रारंभ किये जायेगें।
4. अनुसूचित जाति के 4 करोड़ छात्र छात्राओं के लिये शैक्षणिक विकास के लिये अगले 6 सालों के लिये 35219 करोड़ सरकार खर्च करेगी जो पूर्व मे केवल 1100 करोड़ खर्च करती थी।
5. शिक्षा के कुल बजट में 85 हजार करोड़ से 94 हजार करोड़ किये गये।
स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत
विधायक लारिया ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जल मिषन से हर घर में पानी की चिंता कर उसके समाधान के लिये भी प्रावधान किया है।
1. स्वच्छ भारत मिषन पर 5 वर्षो में 1.48 लाख करोड़ खर्च करेगी।
2. जल जीवन मिशन हर घर नल हर घर जल।
दो गुनी होगी किसानों की आय वर्ष 2022 तक
मान. नरेन्द्र मोदी की सरकार ने नये बजट में 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने के वादे के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड  के लिये 16.5 लाख करोड़ का लक्ष्य/प्रावधान रखा है।

 आधारभूत ढांचे के विकास के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि

देश में अधोसंरचना का विकास शुरू से मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है, नये बजट में इसके लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है। सरकार अधोसंरचना क्षेत्र के लिये एक डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना करेगी, जिस पर 20 हजार करोड़ खर्च होगें।

केंद्रीय बजट से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास, प्रदेश के विकास में आएगी तेजी


 पानी के संकट से जूझने वाले बुंदेलखंड में केन-बेतवा लिंक परियोजना की मांग पूर्ण की गई इसके लिये मैं प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी एवं जल संसाधन मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस परियोजना के लिए 35, 111 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जो बुंदेलखंड कभी पानी के लिए परेशान रहता था, वहां केन-बेतवा के लिंक हो जाने पर अब पानी ही पानी होगा। अधोसंरचना में सुधार होगा और प्रदेश के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

परिवहन सुविधाओं का होगा विस्तार

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मोदी सरकार यह मानती है कि विकास की गति को तेज करने के लिए परिवहन सुविधाओं का होना जरूरी है। इसीलिए सरकार ने रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इकॉनॉमिक कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है।
विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि विकास और बेहतरी के प्रयासों के बीच भी सरकार उन लोगों की बराबर चिंता कर रही है, जिन्हें मदद की जरूरत है। सरकार ने आजादी के 75 वें वर्ष में उन बुजुर्गों को आयकर रिटर्न भरने से छूट दे दी है, जो 75 वर्ष के हो चुके हैं। इसी तरह सरकार ने घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज में 1.5 लाख रुपये की एक्स्ट्रा छूट को सरकार ने एक साल और बढ़ा दिया है। सरकार वन नेशन वन राशनकार्ड योजना को 32 राज्यों में लागू कर रही है, ताकि गरीब, मजदूर जहां भी जाएं उन्हें आसानी से राशन मिल सके। विधायक प्रदीप लारियाने कहा कि सरकार ने देश की 01 करोड़ और महिलाओं को उज्जवला योजना में लाने का प्रावधान किया है। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि सरकार के ये निर्णय बताते हैं कि उसे देश के आम लोगों की फिक्र है।

बजट के मुख्य बिंदु

- देश में पहली बार पेपर लेस बजट प्रस्तुत किया गया।
- बजट में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप दिखाई दिया।
- बजट में छह आधार स्तंभ रहे जिनमें
- स्वास्थ्य और कल्याण,
- भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना
- आकांक्षी भारत के लिये समावेषी विकास
- मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
- नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
- न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन
- टैक्स स्लैब में इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया गया l लेकिन आजादी की 75 वीं सालगिरह को देखते हुये 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की छूट दी गई। पेंशन से कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
ऽ पेट्रोल पर 2.5 रूपए और डीजल पर 4 रूपए कृषि सेस का प्रस्ताव लेकिन ग्राहकों पर नहीं होगा असर।
ऽ दिसंबर 2023 तक देष में सभी ब्राड गेज रेललाइनों का विद्युतीकरण किया जाएगा।
ऽ 27 शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएंगी।
ऽ देश में पहली बार डिजिटल तरीके से जनगणना होगी।
ऽ बजट में उज्जवला योजना का विस्तार कर एक करोड़ लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।
ऽ उज्जवला योजना का फायदा 1 करोड़ और महिलाओं को पहुंचाया जायेगा।
ऽ वन नेषन, वन कार्ड 32 राज्यों में लागू होगा
ऽ विदेषी मोबाइल पर कस्टम डयूटी बडाई, जिसमें मोबाइल महगें होंगे।
ऽ सोना-चांदी से कस्टम डयूटी को घटाया गया, जिसमें सोना-चांदी सस्ते होंगे।
ऽ देषभर में उच्च षिक्षण संस्थानों को संचालित करने उच्च षिक्षा कमीषन का गठन होगा।
ऽ डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये 1500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव रखा जायेगा।
ऽ बजट आने के बाद सेंसेक्स 2,020 अंकों की बढ़त के साथ 48,306,59 पर कारोबार कर रहा है। 
पत्रकार वार्ता में  प्रदेश मंत्री  प्रभु दयाल पटेल , जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया पार्टी प्रदीप राजोरिया राजेश सैनी मंडल अध्यक्ष सौरभ केसरवानी नितिन सोनी आदि साथ में रहे l

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेश एवं साक्षरता अभियान आयोजिित

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेश एवं साक्षरता अभियान आयोजिित

सागर।  पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, सागर द्वारा गुरूवार को वित्तीय समावेश एवं वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पंजाब नेषनल बैंक भोपाल अंचल के प्रमुख  प्रवीण कुमार जैन, मंडल कार्यालय सागर के मंडल प्रमुख  नवीन बुंदेला, सागर जिले के समस्त शाखा प्रबंधक एवं बैंक ग्राहक उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऋण अनुशासन
 एवं औपचारिक संस्थाओं से ऋण के साथ भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को क्यूआर कोड वितरित किए गए। मंडल प्रमुख श्री नवीन बुंदेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पीएनबी वैधानिक कार्यो के लिए हमेशा मददगार

पीएनबी के झोनल मैनेजर प्रवीन जैन ने मीडिया को बताया कि  पीएनबी सभी तरह के वैधानिक कामो में हमेशा मदद करता है। गरीबो के उत्थान के लिए स्वसहायता समूहों को बढ़चढ़कर मदद कर रहा है। करीब 2700 समूहों को 24 करोड़ रुयपये का ऋण बांट चुका है। इसमे हमारी 300 फीसदी ग्रोथ है। इसके साथ ही पीएम जनधन खातों में ओवरड्राफ्ट  लिमिट बनी है। बैंक लगातार लोगो की मदद कर रहा है। भोपाल मंडल के 9 जिलो में 58 शाखाएं कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ने। ऋण के अनुशासन को लेकर एक साक्षरता अभियान चलाया है । जिसका इसका उद्देश्य  जनता को  क्या फायदे हो सकते है। इससे अवगत कराया जा रहा है। 
बैंक किस तरह कर्ज चुकाए और आगे बढ़े , इस दिशा में कार्य हो रहा है। 
इस मौके पर तहसीली क्षेत्र स्थित मंडल कार्यालय में पीएनबी के नए एटीएम का शुभारंभ महाप्रबंधक   प्रवीण जैन, सहायक मंडल प्रबंधक नवीन बुंदेला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर  महाप्रबंधक जैन ने सबसे पहले एटीएम से पैसे निकालकर उसका परिचालन देखा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दमोह जिले के 14 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया,महाराष्ट्र के कोलापुर से


दमोह जिले के 14 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया,महाराष्ट्र के कोलापुर से


दमोह। दमोह जिले के 14 मजदूरों को महाराष्ट्र के कोलापुर से प्रशासन और पुलिस ने मुक्त कराया। इनमे ज्यादातर बटियागढ़ थाने के है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी दमोह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लेबर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र नरवरिया  नेतृत्व में बटियागढ़ थाना के  प्र.आर . दीपक करोसिया व आर  छोटू चौहान  जिला दण्डाधिकारी दमोह के द्वारा गठित टीम  को ग्राम बंदर जिला कोलापुर महाराष्ट्र से 14 बंधुआ मजदूरो को मुक्त कराने के लिए रवाना किया गया था । 
टीम के द्वारा  6 फरवरी  को ग्राम बंदूर तहसील कागल जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र पहुचकर 14 श्रमिको जिनमे 8 पुरूष एवं 6 महिलाये शामिल है , को मुक्त कराया गया । मुक्त किये गये श्रमिको के साथ 5 बच्चे भी शामिल है मुक्त कराये गये श्रमिको मे दो पुरूष दो महिलाये दो बच्चे ग्राम आलमपुर थाना बटियागढ के निवासी थे , जिन्हे रेस्क्यू टीम के द्वारा आज उनके ग्रह ग्राम आलमपुर छोड दिया गया है । साथ ही बडा पुरा दमोह के पांच पुरूष चार महिलाये एवं तीन बच्चो को उनके निवास स्थानो पर रेस्क्यू टीम के द्वारा छोडा गया है । एक अन्य श्रमिक बक्स्वाहा जिला छतरपुर का निवासी था जिसे बटियागढ़ मे उसके रिस्तेदार के यहाँ छोड दिया गया है । उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी भागीरथ पिता कल्याण अहिरवार उम्र 27 साल निवासी आलमपुर थाना बटियागढ़ की रिपोर्ट पर  आरोपिगणो 1.राकेश साल्वे 2.योगेश जाधव 3.गणेश जाधव 4.बाबा सय्यद सभी निवासी बंदूर कागल जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र के विरुध्द थाना कागल ( महाराष्ट्र ) में अप.क्र .037 / 21 धारा 370,374,324,504,506,34 ताहि , बंधबिगार पधदती ( उच्चाटन ) अधिनियम 1976 की धारा 16/17 के अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया हैं ।
Share:

सीवेज और जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य में देरी पर करें एजेंसी को टर्मिनेट: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सीवेज और जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य में देरी पर करें एजेंसी को टर्मिनेट: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह
 

भोपाल।  मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी द्वारा करवाये जा रहे सीवेज और जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाली निर्माण एजेंसियों को टर्मिनेट करने की कार्यवाही की जाये। उनकी बैंक गारंटी भी जप्त की जाये। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि सीएसआर रिवाइज्ड किया जाये। सही डीपीआर बनाने के लिये मेकेनिज्म विकसित करें। सही डीपीआर नहीं बनने पर कंसलटेंट के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहें और लगातार स्थल निरीक्षण करें। टेक्निकल विंग मजबूत की जाये। लागत के अनुसार टेण्डर का समय निर्धारित किया जाये। इससे कार्यों में तेजी आयेगी।
विलम्ब का स्पष्ट कारण बतायें
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने संभागवार पृथक-पृथक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा करने में विलम्ब का स्पष्ट कारण बतायें। जहाँ पर सड़कों की खुदाई की गई है, उनको समय-सीमा में दुरुस्त करें। श्री सिंह ने कहा कि कार्य में कोई गतिरोध आये, तो एम.डी. श्री निकुंज श्रीवास्तव से बात करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी द्वारा 107 जल-प्रदाय, 22 मल-जल योजनाएँ और 13 मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य किया जा रहा है। इनमें से पीआईयू भोपाल में 8, होशंगाबाद में 7, इंदौर में 18, उज्जैन में 15, ग्वालियर में 16, मुरैना में 8, जबलपुर में 22, रीवा में 14, शहडोल में 7, सागर में 14, छिन्दवाड़ा में 2, खरगोन में 8 और छतरपुर में 3 योजनाओं में काम चल रहा है। यह योजनाएँ विश्व बैंक, एशियन डेव्हलपमेंट बैंक और केएफडब्ल्यू बैंक द्वारा वित्त पोषित हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive