पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेश एवं साक्षरता अभियान आयोजिित

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय समावेश एवं साक्षरता अभियान आयोजिित

सागर।  पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, सागर द्वारा गुरूवार को वित्तीय समावेश एवं वित्तीय साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पंजाब नेषनल बैंक भोपाल अंचल के प्रमुख  प्रवीण कुमार जैन, मंडल कार्यालय सागर के मंडल प्रमुख  नवीन बुंदेला, सागर जिले के समस्त शाखा प्रबंधक एवं बैंक ग्राहक उपस्थित थे।
इस अवसर पर ऋण अनुशासन
 एवं औपचारिक संस्थाओं से ऋण के साथ भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को क्यूआर कोड वितरित किए गए। मंडल प्रमुख श्री नवीन बुंदेला ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पीएनबी वैधानिक कार्यो के लिए हमेशा मददगार

पीएनबी के झोनल मैनेजर प्रवीन जैन ने मीडिया को बताया कि  पीएनबी सभी तरह के वैधानिक कामो में हमेशा मदद करता है। गरीबो के उत्थान के लिए स्वसहायता समूहों को बढ़चढ़कर मदद कर रहा है। करीब 2700 समूहों को 24 करोड़ रुयपये का ऋण बांट चुका है। इसमे हमारी 300 फीसदी ग्रोथ है। इसके साथ ही पीएम जनधन खातों में ओवरड्राफ्ट  लिमिट बनी है। बैंक लगातार लोगो की मदद कर रहा है। भोपाल मंडल के 9 जिलो में 58 शाखाएं कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ने। ऋण के अनुशासन को लेकर एक साक्षरता अभियान चलाया है । जिसका इसका उद्देश्य  जनता को  क्या फायदे हो सकते है। इससे अवगत कराया जा रहा है। 
बैंक किस तरह कर्ज चुकाए और आगे बढ़े , इस दिशा में कार्य हो रहा है। 
इस मौके पर तहसीली क्षेत्र स्थित मंडल कार्यालय में पीएनबी के नए एटीएम का शुभारंभ महाप्रबंधक   प्रवीण जैन, सहायक मंडल प्रबंधक नवीन बुंदेला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर  महाप्रबंधक जैन ने सबसे पहले एटीएम से पैसे निकालकर उसका परिचालन देखा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दमोह जिले के 14 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया,महाराष्ट्र के कोलापुर से


दमोह जिले के 14 बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया,महाराष्ट्र के कोलापुर से


दमोह। दमोह जिले के 14 मजदूरों को महाराष्ट्र के कोलापुर से प्रशासन और पुलिस ने मुक्त कराया। इनमे ज्यादातर बटियागढ़ थाने के है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी दमोह के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लेबर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र नरवरिया  नेतृत्व में बटियागढ़ थाना के  प्र.आर . दीपक करोसिया व आर  छोटू चौहान  जिला दण्डाधिकारी दमोह के द्वारा गठित टीम  को ग्राम बंदर जिला कोलापुर महाराष्ट्र से 14 बंधुआ मजदूरो को मुक्त कराने के लिए रवाना किया गया था । 
टीम के द्वारा  6 फरवरी  को ग्राम बंदूर तहसील कागल जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र पहुचकर 14 श्रमिको जिनमे 8 पुरूष एवं 6 महिलाये शामिल है , को मुक्त कराया गया । मुक्त किये गये श्रमिको के साथ 5 बच्चे भी शामिल है मुक्त कराये गये श्रमिको मे दो पुरूष दो महिलाये दो बच्चे ग्राम आलमपुर थाना बटियागढ के निवासी थे , जिन्हे रेस्क्यू टीम के द्वारा आज उनके ग्रह ग्राम आलमपुर छोड दिया गया है । साथ ही बडा पुरा दमोह के पांच पुरूष चार महिलाये एवं तीन बच्चो को उनके निवास स्थानो पर रेस्क्यू टीम के द्वारा छोडा गया है । एक अन्य श्रमिक बक्स्वाहा जिला छतरपुर का निवासी था जिसे बटियागढ़ मे उसके रिस्तेदार के यहाँ छोड दिया गया है । उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी भागीरथ पिता कल्याण अहिरवार उम्र 27 साल निवासी आलमपुर थाना बटियागढ़ की रिपोर्ट पर  आरोपिगणो 1.राकेश साल्वे 2.योगेश जाधव 3.गणेश जाधव 4.बाबा सय्यद सभी निवासी बंदूर कागल जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र के विरुध्द थाना कागल ( महाराष्ट्र ) में अप.क्र .037 / 21 धारा 370,374,324,504,506,34 ताहि , बंधबिगार पधदती ( उच्चाटन ) अधिनियम 1976 की धारा 16/17 के अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया हैं ।
Share:

सीवेज और जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य में देरी पर करें एजेंसी को टर्मिनेट: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह


सीवेज और जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य में देरी पर करें एजेंसी को टर्मिनेट: नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह
 

भोपाल।  मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी द्वारा करवाये जा रहे सीवेज और जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाली निर्माण एजेंसियों को टर्मिनेट करने की कार्यवाही की जाये। उनकी बैंक गारंटी भी जप्त की जाये। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री सिंह ने कहा कि सीएसआर रिवाइज्ड किया जाये। सही डीपीआर बनाने के लिये मेकेनिज्म विकसित करें। सही डीपीआर नहीं बनने पर कंसलटेंट के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहें और लगातार स्थल निरीक्षण करें। टेक्निकल विंग मजबूत की जाये। लागत के अनुसार टेण्डर का समय निर्धारित किया जाये। इससे कार्यों में तेजी आयेगी।
विलम्ब का स्पष्ट कारण बतायें
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने संभागवार पृथक-पृथक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा करने में विलम्ब का स्पष्ट कारण बतायें। जहाँ पर सड़कों की खुदाई की गई है, उनको समय-सीमा में दुरुस्त करें। श्री सिंह ने कहा कि कार्य में कोई गतिरोध आये, तो एम.डी. श्री निकुंज श्रीवास्तव से बात करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी द्वारा 107 जल-प्रदाय, 22 मल-जल योजनाएँ और 13 मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य किया जा रहा है। इनमें से पीआईयू भोपाल में 8, होशंगाबाद में 7, इंदौर में 18, उज्जैन में 15, ग्वालियर में 16, मुरैना में 8, जबलपुर में 22, रीवा में 14, शहडोल में 7, सागर में 14, छिन्दवाड़ा में 2, खरगोन में 8 और छतरपुर में 3 योजनाओं में काम चल रहा है। यह योजनाएँ विश्व बैंक, एशियन डेव्हलपमेंट बैंक और केएफडब्ल्यू बैंक द्वारा वित्त पोषित हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: साढ़े 9 हजार हेल्थ और फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन,कलेक्टर और एसपी को लगा कोरोना का टीका

सागर: साढ़े 9 हजार हेल्थ और फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन,कलेक्टर और एसपी को लगा कोरोना का टीका 

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कोरोना वैक्सीनेषन के द्वितीय चरण में बुधवार को टीकाकरण केन्द्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद वेटिंग रूम में आधा घंटे रूके।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना का टीका स्वदेषी तकनीक से बनाया गया है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले में 8 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण जारी है। द्वितीय चरण में अभी तक फ्रंटलाईन में कार्य करने वाले 1500 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए यह टीका कारगर है। इसे अवष्य लगवाएं। इससे घबराएं नहीं।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर सभी इसको लगवाएं। जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सके।  
इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. गायकवाड़, जिला टीकाकरण डा. रोषन, डा. गोस्वामी, बीएमओ डा. विपिन खटीक उपस्थित थे। 
Share:

साग़र: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छुल्ला ग्राम पंचायत के हितग्राही से करेंगे चर्चा, जलाभिषेक कार्यक्रम में 2578 कार्यो का होगा वर्चुअल लोकार्पण

साग़र: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छुल्ला ग्राम पंचायत के हितग्राही से करेंगे चर्चा, जलाभिषेक कार्यक्रम में 2578 कार्यो का होगा वर्चुअल  लोकार्पण

सागर ।  जलाभिषेक कार्यक्रम में तालाब, ,सार्वजनिक तथा हितग्राही मूलक कूप प्राचीन बाबड़ियों की मरम्मत, स्टॉपडेम, चेकडेम आदि के कुल 2073.72 करोड की लागत के 57653 कार्यो का वर्चुअल लोकापर्ण कार्यक्रम  राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार  के मुख्य आतिथ्य एवं श षिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में दिनांक 11 फरवरी 2021 को भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सागर जिले के 2578 कार्यो का लोकापर्ण किया जा रहा है, साथ कार्यक्रम हेतु चयनित 03 जिलों में सागर के ग्राम छुल्ला विकासखण्ड रहली के हितग्राही से मुख्य अतिथि श्री राजनाथ सिंह केन्द्रीय रक्षा मंत्री बात करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सागर जिले में जल संरक्षण के कार्यो के लिये जलषक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया गोपाल को प्रथम पुरूस्कार तथा जिले को तृतीय पुरूस्कार से नवाजा गया है।
डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम छुल्ला में 80 खेत तालाब बने है इनमें से 48 खेत तालाब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरषेड विकास से बने है। जबकि 7 खेत तालाब मनरेगा योजना के तहत बने है। इसके अलावा किसानों ने स्वयं के व्यय से 25 खेत तालाब बनाये है। साथ ही  89 कपिलधार कूप और 3 बड़े तालाब निर्मित हुये है, जिनसे 713 एकड़ भूमि सिंचित हो रही है। कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय में ऑनलाईन देखा जावेगा, जिस हेतु लिंक जारी की गई है। 
Share:

शिवसेना ने दण्ड पूजन कर वेलेनटाईन डे के खिलाफ खोला मोर्चा


शिवसेना ने दण्ड पूजन कर वेलेनटाईन डे के खिलाफ खोला मोर्चा

सागर। 14 फरवरी को वेलेनटाईन डे के दिन पाश्चात्य संस्कृति विरोधी कार्यक्रमों पर रोक लगाने, अश्लील हरकतों को रोकने शिवसेना संगठन ने रणनीति अभी से तय कर ली है। शिवसेना संगठन ने पहलबान बब्बा मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोंउच्चारण विधि से दण्डों की पूजा अर्चना कर उन्हें चमेली का तेल पिलाया। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने शिवसैनिकों की बैठक में सभी से 14 फरवरी को पिकनिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट पर निगरानी रखने की अपील करते हुए कहा कि शिवसैनिक फूहड़तावादी कार्यक्रम नहीं होने देगी। जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि  शिवसैनिक 11 बजे मकरोनिया कृष्णा नगर मैदान में एकत्रित होकर रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगें साथ ही सिविल लाईन चैराहे पर अश्लीलता की होली जलाई जाएगी। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात्य संस्कृति के विक्रित मानसिकता बताते हुए युवाओं से भारतीय संस्कृति अपनाने की अपील की। साथ ही माता-पिता से अपने बच्चों को इस दिन घर से बाहर न निकलने की अपील की है ।तिवारी ने कहा कि सागर शहर के सभी रेस्टोरेेंट संचालकों को शिवसेना कार्यालय से आग्रह पत्र भेजे गए है कि वो अपने होटल रेस्टोरंेटों में फुहडतावादी कार्यक्रमों का आयोजन न करे अन्यथा शिवसैनिक अपनी कार्यवाही से पीेछे नहीं हटेगे।   जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू,सम्भाग प्रमुख हरवंशगिरी गोस्वामी ने सबोधित किया।
दण्ड पूजन में वैदिक पण्डित शिवप्रसाद तिवारी, रामशरण शास्त्री, डाॅ. रामचंद शर्मा, अक्षय गौतम, अमन ठाकुर, नवीन सोनी अभय लोधी, गोल्डी चैहान, श्याम ठाकुर, अक्षय सिंह राजपूत, मोहित घोषी, यश रजक, अजय बुंदेला, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, अमित कटारे, शिवशरण शास्त्री, राहुल विटठल, अतीश जैन, मयंक रजक, सतीश जैन, गौरव बडकुल, सचिन जैन, दीपक साहू, शिवम तिवारी, कपिल बाल्मीकि, सौरभ मोटा, प्रेम रैकवार, शेखर विश्वकर्मा, लोकमन अहिरवार, लखन अहिरवार, सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। 
            

Share:

सहारा के बकायादार शीघ्र जमा करें अपने आवेदन : कलेक्टर

सहारा के बकायादार शीघ्र जमा करें अपने आवेदन : कलेक्टर 

सागर ।  सहारा के बकायादार शीघ्र अपने आवेदन जमा करे। जिससे सूची अद्यतन की जा सके और बकायादारों को राषि दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके एवं सहारा के बकायादारों के आवेदन सूची समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों में जमा करें और  सूची को सूचीबद्ध कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि सहारा कंपनी के सैकड़ों बकायादारों की  राषि देनदारी हेतु सहारा की 100 एकड़ से अधिक जमीन को अधिकृत किया गया है एवं अधिकृत करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष संबंधित प्रकरण को रखा गया है। स्वीकृति के पष्चात सहारा के बकायादारों को जमीन का विक्रय कर उनकी राषि का वितरण सुनिष्चित किया जा सकेगा 
Share:

साग़र : मारपीट के 20 साल पुराने प्रकरण में आरोपी को दो साल की सजा

साग़र : मारपीट के  20 साल  पुराने प्रकरण में आरोपी को दो साल की सजा 

सागर। 20 साल पुराने प्रकरण में न्यायालय श्रीमान हेमन्त सविता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी सीताराम पिता रामदयाल पटैल उम्र 48 साल को धारा 323,324,325,34 भादवि  में दोषसिद्ध पाते हुए 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रूप्ये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। मध्य प्रदेष शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी श्री शरद यादव बण्डा ने की। 
 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी दिनांक 27.03.2000 को दिन के करीब 12 बजे सरकारी नल पर जानवरों को पानी पिलाने के लिए गया था वही पर आरोपी सीताराम गाली देने लगा जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने कतरना मारा जो उसे सिर में लगा जिससे फरियादी को चोट कारित होने पर वह चिल्लाया तो उसके माता-पिता बीचबचाव करने आ गये, आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे उन्हे भी चोट कारित हुई। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना बण्डा मे दर्ज कराई। थाना बण्डा ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना पूर्ण कर अभियेाग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने मामले में आयी साक्ष्य को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया जिसमें आरोपी सीताराम पिता रामदयाल पटैल उम्र 48 साल निवासी बण्डा जिला सागर को धारा 323,324,325 भादवि में दोषसिद्ध पाया गया। धारा 323/34 भादवि में 03 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 324/34 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये का अर्थदण्ड एवं धारा 325/34 भादवि में 02 साल का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

 
Share:

Archive