Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छुल्ला ग्राम पंचायत के हितग्राही से करेंगे चर्चा, जलाभिषेक कार्यक्रम में 2578 कार्यो का होगा वर्चुअल लोकार्पण

साग़र: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह छुल्ला ग्राम पंचायत के हितग्राही से करेंगे चर्चा, जलाभिषेक कार्यक्रम में 2578 कार्यो का होगा वर्चुअल  लोकार्पण

सागर ।  जलाभिषेक कार्यक्रम में तालाब, ,सार्वजनिक तथा हितग्राही मूलक कूप प्राचीन बाबड़ियों की मरम्मत, स्टॉपडेम, चेकडेम आदि के कुल 2073.72 करोड की लागत के 57653 कार्यो का वर्चुअल लोकापर्ण कार्यक्रम  राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार  के मुख्य आतिथ्य एवं श षिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में दिनांक 11 फरवरी 2021 को भोपाल के मिन्टो हॉल में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सागर जिले के 2578 कार्यो का लोकापर्ण किया जा रहा है, साथ कार्यक्रम हेतु चयनित 03 जिलों में सागर के ग्राम छुल्ला विकासखण्ड रहली के हितग्राही से मुख्य अतिथि श्री राजनाथ सिंह केन्द्रीय रक्षा मंत्री बात करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सागर जिले में जल संरक्षण के कार्यो के लिये जलषक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया गोपाल को प्रथम पुरूस्कार तथा जिले को तृतीय पुरूस्कार से नवाजा गया है।
डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम छुल्ला में 80 खेत तालाब बने है इनमें से 48 खेत तालाब प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरषेड विकास से बने है। जबकि 7 खेत तालाब मनरेगा योजना के तहत बने है। इसके अलावा किसानों ने स्वयं के व्यय से 25 खेत तालाब बनाये है। साथ ही  89 कपिलधार कूप और 3 बड़े तालाब निर्मित हुये है, जिनसे 713 एकड़ भूमि सिंचित हो रही है। कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय में ऑनलाईन देखा जावेगा, जिस हेतु लिंक जारी की गई है। 
Share:

शिवसेना ने दण्ड पूजन कर वेलेनटाईन डे के खिलाफ खोला मोर्चा


शिवसेना ने दण्ड पूजन कर वेलेनटाईन डे के खिलाफ खोला मोर्चा

सागर। 14 फरवरी को वेलेनटाईन डे के दिन पाश्चात्य संस्कृति विरोधी कार्यक्रमों पर रोक लगाने, अश्लील हरकतों को रोकने शिवसेना संगठन ने रणनीति अभी से तय कर ली है। शिवसेना संगठन ने पहलबान बब्बा मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोंउच्चारण विधि से दण्डों की पूजा अर्चना कर उन्हें चमेली का तेल पिलाया। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने शिवसैनिकों की बैठक में सभी से 14 फरवरी को पिकनिक स्थल, पार्क, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट पर निगरानी रखने की अपील करते हुए कहा कि शिवसैनिक फूहड़तावादी कार्यक्रम नहीं होने देगी। जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि  शिवसैनिक 11 बजे मकरोनिया कृष्णा नगर मैदान में एकत्रित होकर रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से निकलेगें साथ ही सिविल लाईन चैराहे पर अश्लीलता की होली जलाई जाएगी। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात्य संस्कृति के विक्रित मानसिकता बताते हुए युवाओं से भारतीय संस्कृति अपनाने की अपील की। साथ ही माता-पिता से अपने बच्चों को इस दिन घर से बाहर न निकलने की अपील की है ।तिवारी ने कहा कि सागर शहर के सभी रेस्टोरेेंट संचालकों को शिवसेना कार्यालय से आग्रह पत्र भेजे गए है कि वो अपने होटल रेस्टोरंेटों में फुहडतावादी कार्यक्रमों का आयोजन न करे अन्यथा शिवसैनिक अपनी कार्यवाही से पीेछे नहीं हटेगे।   जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू,सम्भाग प्रमुख हरवंशगिरी गोस्वामी ने सबोधित किया।
दण्ड पूजन में वैदिक पण्डित शिवप्रसाद तिवारी, रामशरण शास्त्री, डाॅ. रामचंद शर्मा, अक्षय गौतम, अमन ठाकुर, नवीन सोनी अभय लोधी, गोल्डी चैहान, श्याम ठाकुर, अक्षय सिंह राजपूत, मोहित घोषी, यश रजक, अजय बुंदेला, वीरेन्द्र सिंह मिडवासा, अमित कटारे, शिवशरण शास्त्री, राहुल विटठल, अतीश जैन, मयंक रजक, सतीश जैन, गौरव बडकुल, सचिन जैन, दीपक साहू, शिवम तिवारी, कपिल बाल्मीकि, सौरभ मोटा, प्रेम रैकवार, शेखर विश्वकर्मा, लोकमन अहिरवार, लखन अहिरवार, सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। 
            

Share:

सहारा के बकायादार शीघ्र जमा करें अपने आवेदन : कलेक्टर

सहारा के बकायादार शीघ्र जमा करें अपने आवेदन : कलेक्टर 

सागर ।  सहारा के बकायादार शीघ्र अपने आवेदन जमा करे। जिससे सूची अद्यतन की जा सके और बकायादारों को राषि दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके एवं सहारा के बकायादारों के आवेदन सूची समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों में जमा करें और  सूची को सूचीबद्ध कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि सहारा कंपनी के सैकड़ों बकायादारों की  राषि देनदारी हेतु सहारा की 100 एकड़ से अधिक जमीन को अधिकृत किया गया है एवं अधिकृत करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष संबंधित प्रकरण को रखा गया है। स्वीकृति के पष्चात सहारा के बकायादारों को जमीन का विक्रय कर उनकी राषि का वितरण सुनिष्चित किया जा सकेगा 
Share:

साग़र : मारपीट के 20 साल पुराने प्रकरण में आरोपी को दो साल की सजा

साग़र : मारपीट के  20 साल  पुराने प्रकरण में आरोपी को दो साल की सजा 

सागर। 20 साल पुराने प्रकरण में न्यायालय श्रीमान हेमन्त सविता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी सीताराम पिता रामदयाल पटैल उम्र 48 साल को धारा 323,324,325,34 भादवि  में दोषसिद्ध पाते हुए 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रूप्ये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। मध्य प्रदेष शासन की ओर से पैरवी सहा. लोक अभियोजन अधिकारी श्री शरद यादव बण्डा ने की। 
 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी दिनांक 27.03.2000 को दिन के करीब 12 बजे सरकारी नल पर जानवरों को पानी पिलाने के लिए गया था वही पर आरोपी सीताराम गाली देने लगा जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने कतरना मारा जो उसे सिर में लगा जिससे फरियादी को चोट कारित होने पर वह चिल्लाया तो उसके माता-पिता बीचबचाव करने आ गये, आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी जिससे उन्हे भी चोट कारित हुई। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना बण्डा मे दर्ज कराई। थाना बण्डा ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना पूर्ण कर अभियेाग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने मामले में आयी साक्ष्य को सूक्ष्मता से प्रस्तुत किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया जिसमें आरोपी सीताराम पिता रामदयाल पटैल उम्र 48 साल निवासी बण्डा जिला सागर को धारा 323,324,325 भादवि में दोषसिद्ध पाया गया। धारा 323/34 भादवि में 03 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये का अर्थदण्ड, धारा 324/34 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 300 रूपये का अर्थदण्ड एवं धारा 325/34 भादवि में 02 साल का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

 
Share:

डॉ गौर विवि में एक्ट को लेकर प्रोफेसर आमने-सामने

डॉ गौर विवि में एक्ट को लेकर प्रोफेसर आमने-सामने


★ स्कूल ऑफ एप्लाईड साइंस और एंथ्रोप्लॉजी हैड में ठनी, डीन का आरोप नियम विरूद्ध दिया जूनियर को हैड का चार्ज


सागर । . डॉ हरीसिंह गौर विवि के मानव विज्ञान विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों के बीच चल रही खींचातान थमने का नाम नहीं ले रही है. विभागाध्यक्ष के छुट्टी पर जाने के बाद हैड के दिए गए चार्ज को लेकर अब विभाग के वरिष्ठ शिक्षक एवं स्कूल ऑफ एप्लाईड साइंस के डीन प्रो केकेएन शर्मा ने हैड प्रो राजेश गौतम पर विवि अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रभारी कुलपति को पत्र लिखा.

विवि का मानव विज्ञान विभाग लंबे समय से शिक्षकों की आपसी खींचतान और राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. इसमें ताजा मामला विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम के अवकाश पर जाने और उनके द्वारा एसो. डॉ सोनिया कौशल को विभागाध्यक्ष के चार्ज देने के चलते आया है. इसके बाद विभाग के वरिष्ठ शिक्षक एवं डीन प्रो. शर्मा ने इस पर आपत्ति लेते हुए प्रभारी कुलपति प्रो. जेडी आही को पत्र लिखकर इसे विवि अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत ईसी में करने की बात कही है.
 पत्र में उन्होंने वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए प्रो के स्थान पर असिस्टेंट प्रो. को चार्ज दिया जो विवि के नियमों के उल्लंघन के दायरे में आता है. एक फरवरी को विभागाध्यक्ष प्रो. गौतम के अवकाश पर जाने के दौरान उन्हें विभागाध्यक्ष का चार्ज वरिष्ठता के आधार पर किसी प्रो को दिए जाने के निर्देश दिए थे.  विवि में एक्ट व ऑर्डिनेंस के तहत कामकाज नहीं चल रहा है. बताया जाता है कि डॉ कौशल जिन्हें विभागाध्यक्ष का चार्ज सौंपा गया है. उनकी नियुक्ति अभी कन्फर्म भी नहीं हुई है. विवि में शिक्षक नियुक्ति मामले में चल रही जाँच के चलते यह स्थिति है. वहीं दूसरी ओर विभागाध्यक्ष  डॉ गौतम का कहना है कि जो नेक्स्ट सीनियर होता है, उसे चार्ज दिया जाता है. ऊपर वाले अधिकारी को चार्ज नहीं दिया जाता. डीन प्रो. ेकेकेएन शर्मा को हर चीज में दिक्कत होती है. मामले में किसी एक्ट का उल्लंघन नहीं किया गया है.
उनका कहना है कि सामान्यता कोई भी सीनियर जब छुट्टी पर जाता है तो जूनियर को ही चार्ज देता है. वहीं उन्होने कहा कि अगर विवि अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान है जिसकी वह बात कर रहे है तो उसकी जानकारी दें.  
उल्लेखनीय है कि एंथ्रोप्लॉजी विभाग में दोनों वरिष्ठ शिक्षकों के बीच आपसी खींचतान पिछले तीन वर्षों से लगातार चल रही है. पूर्व में प्रो. शर्मा ने प्रो. गौतम द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए एक पेज को लेकर उनकी शिकायत तत्कालीन कुलपति से की थी. वहीं बाद में जब प्रो. गौतम को विभागाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद प्रो. शर्मा ने डीसीडीसी पद से इस्तीफा दे दिया था. मामले में प्रभारी कुलपति से बात करने का प्रयास किया तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने बीना और बंडा सिंचाई परियोजना की समीक्षा की, समय पर पूरा करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने बीना और बंडा सिंचाई परियोजना की समीक्षा की, समय पर पूरा  करने के निर्देश दिए

सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सागर जिले की दो सिंचाई परियोजनाओं बीना और बंडा की प्रगति की भोपाल में समीक्षा की गई। उन्होंने दोनों सिंचाई परियोजनाओं के कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत समीक्षा में सम्मिलित हुए। राजस्व मंत्री ने भोपाल-सागर रोड (वाया बेगमगंज) कुछ डूब में आ रहा है। उस स्थान पर फ्लाईओवर बनाने, इसी प्रकार राहतगढ़ तहसील का ग्राम सेमरा मेड़ा जिसका 95 प्रतिशत हिस्सा डूब में आ रहा है, उसका 5 प्रतिशत हिस्सा बच रहा है, उसे भी शामिल करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
सागर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री बंडा और कार्यपालन यंत्री बीना सिंचाई परियोजना शामिल हुए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र: कोरोना योद्धाओं का सम्मान,आयुष्मान कार्डो का हुआ वितरण,विवेकानंद वार्ड में

साग़र: कोरोना योद्धाओं का सम्मान,आयुष्मान कार्डो का हुआ वितरण,विवेकानंद वार्ड में


साग़र। सागर के  विवेकानंद वार्ड में कोरोना योद्धा सम्मान राशन पर्ची आयुष्मान कार्ड वितरण  पार्षद सुश्री याकृति जडिया के द्वारा  आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता योग आचार्य  विष्णु आर्य   ने की।  इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका नगर निगम के सफाई कर्मचारी वार्ड के स्कूल के शिक्षक गण आदि का सम्मान किया गया इसके साथ ही वार्ड वासियों के आयुष्मान कार्ड राशन पर्ची  का भी वितरण किया गया एमएस डब्ल्यू कर्मचारियों का औषधालय होमो पेथिक दवाई वितरण करने वालों को इन सभी ने अपनी सेवाएं दी ।  उन सभी का सम्मान हुआ ।
 विधायक शेलेन्द्र जैन  ने कहा  कि वार्ड में बच्चों के लिए जिम पार्क की सुविधा आगामी भविष्य में दो साल के अंदर होगी वार्ड में करोना योद्धाओं के सम्मान पर पार्षद की प्रशंसा की और निरंतर ऐसी गति से कार्य करने के लिए आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम में विष्णु आर्य  ने  पार्षद याकृति जड़िया द्वारा किये जा रहे कामो की सराहना की।  इसका  संचालन के एल त्रिपाठी ने  और आभार आबिद पठान ने  व्यक्त किया। 
इस मौके पर  पार्षद याकृति जडिया ने  कहा  की करोना काल में जिन कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी थी।  उनका सम्मान करना भी अति आवश्यक है और शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है खाद्यान्न पर्ची वितरण उसमें भी खाद्यान्न पर्ची बनवाकर जिनका निर्धन परिवारों को खाद्य पर्ची बनवा के दी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नवल किशोर  ताम्रकार ,जगतसिंह  ठाकुर, श्री राम सोनी सीताराम ओझा ,राजेश भैया ,राजू शुक्ला  सत्यनारायण नज़र ,रजत सोनू रजक दीपू र लक्ष्मी नाथ सोनी , गोष्ठी निमेश जडिया ,प्रदीप यादव , माधव सोनी सतीश खटीक ,विनोद सेल्फी ,दीपक स्वामी , लक्ष्मीनारायण सोनी , मनोज जैन योगेश जैन ब्रिजेश रजक ,राजेश महोबिया मुन्ना लाल , बाबूलाल पाल, पी एल दुबे ,रज्जू ताम्रकर ,सुनीता राय, प्रीति राय, श्रीमती सीमा कोरी, कीमती शकुंतला, कोड़ी, श्रीमती शारदा कोरी, श्रीमती शालिनी गौरी, श्रीमती राधा विश्वकर्मा श्रीमती श्याम लाल कोरी श्रीमती मुन्नी बाई श्रीमती मालती सोनी श्रीमती कमला नामदेव श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता विनोद , मुकेश सोनी ,विनोद सोनी हरीश चंद जैन ,बाबूलाल सोनी अनुराग स्वर्णकार ,आशीष सोनी ,राजीव शुक्ला राजाराम ,मनोज बाल्मीकि ,अब्बू अशोक बाल्मीकि ,राम बाबू सोनी ,कमलेश गुप्ता , सूरज सिंह ठाकुर, कुलदीप सोनी, गणेश सोनी, मनीष, रामदेव, शुभम बाल्मीकि, शिवम, जडिया, नीरज जडिया, कल्याण अहिरवार ,श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती दीपिका सोनी ,श्रीमती करुणा गुप्ता ,आशा कार्यकर्ता श्रीमती माधुरी शुक्ल, श्रीमती अनिता बानू, श्रीमती मालती वाल्मीकि, श्रीमती मधु सोनी, श्रीमती श्याम भाई बाल्मीकि, श्रीमती कमला सोहनी, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती गोमती शर्मा, श्रीमती रुची सोनी श्रीमती नीला सोनी श्रीमती गीता सोनी श्रीमती प्रीति भाई सोनी श्रीमती कुमारी रूबी सोनी श्रीमती अर्चना सोनी श्रीमती नर्मदा लड़कियां सुहाना राडिया नीलमणि सोनी लक्ष्मी सोनी मेघना सोनी रचना सोनी नीलमणि रजक  आदि मौजूद रहे। 

 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: अब जनसुनवाई स्थल पर ही आवेदन लिखा सकते है पीड़ित, कलेक्टर की नई पहल

सागर: अब जनसुनवाई स्थल पर ही आवेदन लिखा सकते है पीड़ित, कलेक्टर की नई पहल

सागर । जनसुनवाई में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर दूर-दराज से आने वाले आम नागरिकों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा एक नई पहल प्रारंभ की गई है। नई पहल के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों से आने वाले ऐसे आवेदक जो पढ़ना-लिखना नहीं जानते है या जनसुनवाई में आवेदन लेकर नहीं आ पाते हैं। जो अपनी समस्या के बारे में आवेदन नहीं बना सकते, उनकी समस्याओं के आवेदन लिखने के लिए जनसुनवाई स्थल पर ही कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात कर दिये है। जहां आवेदक अपनी समस्या के बारे में आवेदन लिखवाकर तैयार करा सकता है। यहीं पर उसके आवेदन के पंजीयन की व्यवस्था भी है। फिर जनसुनवाई में उसके आवेदन का निराकरण हो जाता है।
मंगलवार को ऐसे आवेदक जो अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर नहीं आये थे उनके आवेदन लिखने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रंजीत बैन और संदीप अहिरवार तैनात थे। उन्होंने षिवलाल गौड़, गणेषी बंसल, चंदा विष्वकर्मा, विनिता जैसे कई आवेदकों के आवेदन कम्प्यूटर पर टाईप किए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive