Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित, दावे और आपत्तियाँ 15 फरवरी तक

नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित, दावे और आपत्तियाँ 15 फरवरी तक

सागर ।  नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की प्रारूण मतदाता सूची जनवरी 2021 की स्थिति में निर्धारित केन्द्रों तक 8 फरवरी 2021 को प्रकाशित कर दी गई हैं।
प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने की कार्यवही 15 फरवरी तक की जाएगी। दावे आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नगरीय निकायों में वार्ड-वार और पंचायत में संबंधित सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध हैं।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपना नाम अवलोकन के लिए प्राधिकृत कर्मचारी (बी.एल.ओ.) से सम्पर्क किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जो जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो गये हैं, वे केन्द्र पर जाकर निर्धारित फार्म भरकर जमा करा दें। पिछली बार जो लोग अपना नाम नहीं जुड़वा पाये वे भी आवेदन कर सकते हैं। नाम एवं पता आदि में संशोधन भी करा सकते हैं ।
Share:

फसल को कचरा बताने वाले नायब तहसीलदार को हटाया, ★ किसानों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

फसल को कचरा बताने वाले नायब तहसीलदार को हटाया,
★ किसानों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत 

★ राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कलेक्टर को दिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

सागर ।  जैसीनगर में ठंड से खराब हुई गेंहू की फसल का सर्वे कराने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे किसानों के साथ अभद्रता से  पेश आने वाले
 तहसीलदार को हटा दिया है। राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देष पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई की है।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जैसीनगर नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार द्वारा फसल सर्वे की मांग को लेकर आए किसानों के साथ दुर्व्यवहार के दृश्य थे। नायब तहसीलदार ने फसल को 
कचरा बताया था। वही जब एक किसान ने पैर छुए तो उससे कहा कि यह क्या नोटकी है..चुपचाप ज्ञापन दे दो। इसको लेकर किसान भड़क गए थे।  सोसल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल भी हुआ। जिसकी जमकर आलोचना हुई। 

सुने  : किस तरह नायब तहसीलदार ने फसलों को कचरा बताया


इस पर संज्ञान लेकर मंत्री श्री राजपूत ने त्वरित नायब तहसीलदार को हटाने के निर्देष सागर कलेक्टर दीपक सिंह को दिए। मंत्री श्री राजपूत का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता है। कोई भी कर्मचारी अधिकारी किसानों के साथ गलत आचरण अभद्रता या दुर्व्यवहार करता है तो इसे बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा एसडीओ (राजस्व) सागर को जांच के निर्देष दिए गए है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी। नायब तहसीलदार जैसीनगर को शाहगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रभारी तहसीलदार शाहगढ़ श्री कैलाष कुर्मी को जैसीनगर का नायब तहसीलदार पदस्थ किया गया है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जैसीनगर एवं बिलहरा में 2 करोड़ की लागत से बनेंगें कृषक भवन : मंत्री गोविंद राजपूत


जैसीनगर एवं बिलहरा में 2 करोड़ की लागत से बनेंगें कृषक भवन : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जैसीनगर एवं बिलहरा क्षेत्र में जल्द ही 2 करोड़ की लागत से कृषक संगोष्ठी भवन बनेंगें, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति एवं टेंडर लग चुके हैं। अब किसानों को मंडियां में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  मंत्री राजपूत ने बताया कि बहुत दिनों से किसानों की मांग थी कि किसानों के लिए कार्यक्रम या बैठने का स्थान नहीं है। गांव के किसान जब मंडी में अनाज बेंचने आते हैं, दिन भर धूप में खड़े रहकर निकालना पडता है, रात्रि में रूकना भी पड़े तो विश्राम के लिए कोई जगह नहीं है, उन्होंने कहा कि किसानों को यह मांग जल्द ही पूरी होगी।
  ठंड के प्रकोप से अधिकांश जगह चने, मसूर आदि फसलों में पाला लग गया है, मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर को निर्देश दिये हैं कि जहां-जहां भी फसलें तुषार से प्रभावित हुई हैं, तत्काल सर्वे कराया जाये, अनेक किसान संगठनों ने किसान संगोष्ठी भवन की स्वीकृति मिलने पर मंत्री श्री राजपूत का आभार जताया है। 
Share:

मिलावट के विरुद्ध अभियान पूरी ताकत से जारी रहे -मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दें , वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

                   
मिलावट के विरुद्ध अभियान पूरी ताकत से जारी रहे  -मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ कलेक्टर्स और अन्य अधिकारी प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दें , वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश


सागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी पूरी क्षमता, समर्पण, ईमानदारी और परिश्रम से कार्य कर प्रदेश की जनता के कल्याण को सुनिश्चित करें। कलेक्टर्स, विभागीय अधिकारी और उनका अमला प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। विकास के लिए हम सब एक हैं। यदि हमारे प्रयासों में कोई कमी रह जाती है, तो यह प्रदेश का अहित होने का पाप भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के जिलों के कलेक्टर्स और सभी कमिश्नर्स, आई.जी. और एस.पी स्तर के अधिकारियों से प्रथम सत्र में संवाद किया। आज 
वीडयो कांफ्रेंस के बाद नीमच और बैतूल के कलेक्टर और गुना तथा निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक हटाये गए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्धारित एजेंडा के अनुसार मासिक समीक्षा होगी। माह में 29 दिवस काम और एक दिन समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह मासिक समीक्षा सु-शासन का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने मिलावटियों और माफियाओं के विरूद्ध पूरी ताकत से अभियान जारी रखने को कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे। सागर से कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईं जी श्री अनिल शर्मा कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, डीएफओ श्री नवीन गर्ग, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अच्छे कार्य के लिए पीठ थपथपाएंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई जाएगी। जो अधिकारी परिणाम नहीं देंगे, तो वे उन पदों पर आसीन नहीं रहेंगे। निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनकी दृष्टि में सभी समान हैं। मन में किसी तरह का राग-द्वेष किसी के लिए नहीं है।  
माफिया के विरूद्ध जारी रहे कार्यवाही, गुमशुदा बालिकाओं की बरामदगी के प्रयास सराहनीय
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफिया के विरुद्ध पूरी सख्ती से कार्यवाही जारी रहे। चिन्हित अपराधों पर अच्छी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए 3 जिलों बैतूल, सतना, रीवा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुमशुदा बच्चों को तलाशने का कार्य अच्छा हुआ है। सायबर क्राइम भी इसी तत्परता से रोके जाएं।

कॉन्फ्रेंस में पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने जानकारी दी कि 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ हुए बलात्संग के प्रकरणों में गत चार वर्ष में 25 मामलों में मृत्यु-दण्ड की सजा सुनाई गई है। इन मामलों में आरोपियों ने न्यायालयों में अपील की है जिसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। महिला अपराध और आदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं के अपहरण प्रकरणों की समीक्षा की गई। जनवरी 2021 में संचालित ऑपरेशन मुस्कान के फलस्वरूप कुल 2632 बालक-बालिकाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें उनके परिवार तक पहुँचाने का कार्य किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस के इन प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने ऐसे परिवारों को अधिकार-पत्र दिए जाने के भी निर्देश दिए ताकि नाबालिग बालक-बालिकाओं की बरामदगी के संबंध में हो रहे प्रयासों से उनके परिजन अवगत रहें।
कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नाबालिग बालक-बालिकाओं के गायब होने के मामलों में बैतूल, अशोकनगर, होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। इन जिलों को प्रकरणों में 75 से 90 प्रतिशत सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने इन जिलों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे मामलों का सामाजिक, मनोवैज्ञानिक अध्ययन भी करवाया जाए। बालिकाओं को सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सम्मान कार्यक्रम सराहनीय है। जागरूकता के प्रयास निरंतर चलना चाहिए।
एक माह में तोड़े 137 बड़े अतिक्रमण

कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में भूमाफिया, गुंडा, बदमाश, अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध प्रभावी कदम उठाने वाले जिलों में देवास, छतरपुर, सिवनी, झाबुआ और निवाड़ी शामिल हैं। एक जनवरी से 31 जनवरी तक 695 गुंडों पर कार्रवाई की गई जिसमें 37 पर एनएसए लगाया गया। कुल 137 बड़े अतिक्रमण तोड़े गए। कुल 13 करोड़ 94 लाख रूपये की भूमि मुक्त करवाई गई। माफिया के खिलाफ कार्यवाही के दौरान गरीब और कानून का पालन करने वालों को कहीं परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

पूरी ताकत से चलायें मिलावट के विरूद्ध अभियान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध संचालित अभियान पूरी ताकत से जारी रखा जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में एक माह में 48 प्रकरण दर्ज हुए हैं। कुल 46 दोषी व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। कुल 1.36 करोड़ रूपये की लागत का मिलावटी पदार्थ जप्त किया गया। कुल 10 प्रकरण एन.एस.ए (रासुका) के दर्ज किए गए हैं। दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई। खाद्यान्न और राशन की कालाबाजारी के विरूद्ध भी 137 प्रकरणों में 7 करोड़ 99 लाख रूपये का खाद्यान्न जप्त किया गया है। इसके लिए दोषी 8 व्यक्तियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई।

पी.एम. स्व-निधि योजना में प्रथम रहे मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोगों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले, छोटे व्यवसायियों (स्ट्रीट वेंडर्स) को ब्याज मुक्त ऋण दिलवाकर सहायता देने वाली स्व-निधि योजना की प्रगति की जिलावार जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि अलीराजपुर, निवाड़ी, इंदौर और सिंगरौली जिले योजना के क्रियान्वयन में आगे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित जिला कलेक्टर को बधाई दी। प्रदेश में योजना में शहरी क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार 374 प्रकरणों में ऋण राशि बाँटी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के लिए पोर्टल सक्रिय किया गया है, जिसमें 29 जनवरी तक 12 लाख 78 हजार 637 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का लाभ पात्र लोगों को दिलवाने के लिए कलेक्टर्स जिला पंचायत को सक्रिय भूमिका के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को घर तक राशन पहुँचाने के लिए ग्वालियर में हुए प्रयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य जिले भी सेवा कार्य का यह नवाचार करें।

स्व-सहायता समूह को समर्थ बनाना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न और आत्म-निर्भर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में स्व-सहायता समूहों का कार्य बेहतर चल रहा है। इसकी निरंतर प्रगति के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि समूहों को प्रदेश में बैंक और मार्केट लिंकेज के प्रयास सफल हुए हैं। लोकल को वोकल बनाये। जिले नवाचार करें। यह कार्य मिशनरी भाव से करें। इस मौके पर श्योपुर कलेक्टर ने बताया कि श्योपुर जिले में समूहों की महिलाएँ स्कूल यूनिफार्म बना रही। गो-काष्ठ का निर्माण भी हो रहा है। यही नहीं आजीविका एक्सप्रेस भी चल रही हैं। कूनो अभयारण्य में महिलाएँ गाइड का कार्य कर रही हैं। भोपाल जिले में भी एक नवाचार हुआ है, जिसमें स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ त्यौहारों पर दिए जाने वाले गिफ्ट हैंपर तैयार कर रही हैं, इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। जिला पंचायत भोपाल द्वारा समूहों को ऐसी गतिविधियों के लिए सहयोग और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा अवैध खनन, परिवहन रोकें, राजस्व बढ़ाएँ, भोपाल संभाग में हुई अच्छी पहल
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन और परिवहन सख्ती से रोका जाए। प्रबल इच्छा-शक्ति से ये कार्य कर सार्थक परिणाम दें। उन्होंने वैध रेत खनन कार्य में खनन मात्रा वृद्धि के लिए कटनी, खरगोन और रायसेन जिले को बधाई दी और अच्छा परफॉर्म करने वाले अन्य जिलों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भोपाल संभाग में की गई पहल सराहनीय है, जिसके अंतर्गत चेक पोस्ट पर वैधता और ओवर लोड संबंधी चेकिंग की जाती है। रेत खनिज के परिवहन में वैध मात्रा में बढ़ोत्तरी का सबसे अच्छा कार्य रायसेन, खरगोन और शिवपुरी जिले में हुआ है। इसके अलावा सीहोर जिले में भी इस कार्य में अच्छी सफलता मिली है।
कमिश्नर भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने बताया कि अकेले सीहोर जिले से दिसम्बर माह की 9 करोड़ की राजस्व प्राप्ति बढ़कर जनवरी माह में 20 करोड़ हो चुकी है। भोपाल संभाग में राजस्व प्राप्ति बढ़ रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि रेत के बिना रायल्टी परिवहन की रोकथाम में खरगोन 92 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के साथ प्रथम स्थान पर है। राजगढ़ और उमरिया जिले 77 प्रतिशत मामलों के निराकरण के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गौण खनिज के अवैध परिवहन पर रोकथाम की कार्यवाही में इंदौर अव्वल है, जहाँ निराकरण की शत-प्रतिशत कार्यवाही हुई है। इसी तरह सतना 94 प्रतिशत के साथ दूसरे और बालाघाट 79 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।  कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सतना जिले में केजेएस सीमेंट संयंत्र पर 36 करोड़ 4 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। समाधान योजना में 3 करोड़ 25 लाख रूपए की वसूली की गई। खदानों में अनियमितता पाए जाने पर 5 खदानें निरस्त की गईं। इंदौर जिले में वाहनों में क्षमता से अधिक रेत परिवहन करने वाले वाहनों में लगे अतिरिक्त पटिए काटने का अभियान चलाया गया।
उपार्जन और उपभोक्ता कल्याण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में हुए धान उपार्जन कार्य और किसानों को किए गए भुगतान की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने मुरैना कलेक्टर से बाजरा खरीदी संबधित शिकायतों पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान हित सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ग्वालियर और अन्य जिलों के कलेक्टर्स से खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता पर दर्ज मामलों की  जानकारी प्राप्त की। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में 37 लाख 26 हजार 496 मीट्रिक टन धान, 29 हजार 582 मीट्रिक टन ज्वार और एक लाख 95 हजार 335 मीट्रिक टन बाजरा की खरीदी की गई है। धान के लिए 6961 करोड़ और ज्वार एवं बाजरा के लिए 497 करोड़ की खरीदी की गई। किसानों को राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता के कारण प्रदेश भर में 48 एफआईआर दर्ज की गई। कुल 5203 क्विंटल सामग्री जप्त की गई। रीवा में 15 और सिंगरौली में 12 वाहन जप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में हुई प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा की। ग्वालियर में कुल 1230 क्विंटल सामग्री जप्त की गई हैं। दोषी पाए गए 13 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। चार एफआईआर भी दर्ज हुई हैं। प्रकरण पुलिस विवेचना में हैं। ग्वालियर में की गई कार्यवाही में 5 वाहन भी जप्त हुए हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अन्न उत्सव, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण और ग्वालियर में दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को उनके घर तक खाद्यान्न पहुँचाने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पात्रता पर्ची पर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की भी समीक्षा की। 
Share:

साहू समाज एक जागरूक और संगठित समाज: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

साहू समाज एक जागरूक और संगठित समाज: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित

सागर। साहू समाज ट्रस्ट सागर ने साहू समाज का मिलन समारोह का आयोजन साहू सामुदायिक भवन खुरई रोड पर आयोजित किया गया। इसमेनगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह ,सांसद  राजबहादुर सिंह  एवं विधायक शैलेन्द्र जैन  मुख्य रूप से पहुचे और समाज द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर मुख्यअतिथि  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि साहू समाज एक जागरूक एवं संगठित समाज है। साहू समाज ने जिले में ही नहीं म.प्र. में भी अलग अपनी पहचान बनायी है। साहू समाज को विकास में मेरी जब भी आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा सहयोग के लिये तत्पर रहूँगा। 
सांसद राजबहादर ने कहा कि साहू समाज के मिलन समारोह में आकर मुझे आत्मिक अनुमूति प्राप्त हुई है एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विकास करना चाहिये।'
विघायक शैलेन्द्र जैन  ने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज है,पिछले कुछ समय से आप सबकी एकता में ग्रहण सा लग गया था।  जो अब माननीय भूपेन्द्र जी ने दूर कर दिया है, सत्य और असत्य की इस लड़ाई में सत्य की जींत हुई है आशा है कि फिर से साहू समाज एक जुट होकर प्रतिष्ठित समाज होगीं। साहू समाज अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि माननीय भूपेन्द्र भैया, मा. शैलेन्द्र मैया, माननीय राजबहादुर जी का साहू समाज को हमेशा सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। गुरैया ने उपस्थित इन सभी नेताओं के समक्ष  आगामी नगरीय निकाय चुनाव में साहू समाज को पर्याप्त महत्व देने की मांग रखी। साहू समाज जिला६यक्ष रामकुमार साहू कार्यक्रम में शामिल नेताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्वाजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घासीराम साहू, ईश्वरलाल  साहू, उमाशंकर  साहू, अशोक साहू चैनपुरा, कैलाश साहू, अरविंद साहू (बिन्दु), शैलेन्द्र साहू, . बालकिशन साहू, सूरज साहू, नीलेश साहू, खेमचंद साहू, विजय साहू (सुभाषनगर) , बलराम साहू (सिविल लाईन), सुशील साहू, अजय साहू, श्रीमति कृष्णा सरखर, श्रीमति कीर्ति साहू, श्रीमति मीना साहू, श्रीमति राधा साहू, श्रीमति हेमलता साहू, श्रीमति पूनम बड़ी साहू, श्रीमति रुूरोज साहू, श्रीमति भारती साहू, श्रीमति निधि साहू, श्रीमति कृष्णा साहू, श्रीमति संगीता साहू, श्री लखन साहू, बी.डी. साहू, शैलेन्द्र साहू (खजुरिया), नितिन छाहू, अरमान साहू, धरमवीर साहू, महेन्द्र साहू(मकरोनिया) , हरलाल साहू, रामराजीव राह (डब्बू), रविन्द्र साहू (मकरोनिया), रंजीत साहू; रमेश साहू, के.आर.साहू, टी.आर. साहू (तहसीली), रमेश सरखर, मनोहर साहू, मुरारी साहू, विक्की रसवंती, विक्रम साहू, दिनेश साहू (सुभाषनगर), सचिन साहू, अभिषेक चैनपुरा, रवि साहू, कर्पिल साहू, हरीश साहू, बृजेश साहू, नीतेश साहू, अन्नूसाहू, अनुज साहू आदि बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्ध शामिल थे।

Share:

शासकीय संस्थाओं में मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आगामी आदेश तक निरस्त की ,मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने

शासकीय संस्थाओं में मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आगामी आदेश तक निरस्त की ,मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने

साग़र। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न शासकीय संस्थाओं में की गई मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मीडिया कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की शासकीय संस्थाओं में की गई मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि की नियुक्तियां आज दिनांक 8 फरवरी 2021 से आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई हैं। 
Share:

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर ★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर 

★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह



सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )।
पूर्व सीएम उमा भारती के 8 मार्च महिला दिवस से एमपी में शराब बंदी आंदोलन शुरू करने के एलान के बाद सरकार अब बैकफुट पर है। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्मो में नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है ।
उमा के अंचल बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भाजपा नेताओं को  इस आंदोलन को लेकर उथलपुथल मची है। बुन्देलखण्ड अंचल के कद्दावर मन्त्री भूपेंद्र सिंह को आज मीडिया ने एक कार्यक्रम में मीडिया  ने उमा के शराबबंदी आंदोलन को लेकर चर्चा की। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर
 https://www.teenbattinews.com/2021/02/8.html


नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह  ने  कहा कि एकदम अचानक से शराबबंदी नही कर सकते। इससे अवैध शराब और जहरीली शराब का कारोबार बढ़ने का खतरा है। मुख्यमंत्री और हम सभी नशामुक्ति के लिए लगातार अभियान चला रहे है। नशामुक्ति  के लिए जो भी सहयोग कर रहे है या लोग सामने आ रहे है। उनका हम सभी स्वागत करते है।  वैसे मुख्यमंत्री जी नशामुक्ति के लिए लगातार संकल्प दिला रहे है। उन्होंने कहा कि  भाजपा के शासनकाल में कोई भी नई शराब दुकान नही खोली गई है।  जैसे  जैसे नशामुक्ति अभियान बढ़ेगा शराबंदी होती जायगी। वैसे जिस क्षेत्र में 50 फीसदी महिलाए शराबबंदी के
खिलाफ है तो वहां दुकान बंद कर दी जाएगी। 

शराबबंदी को लेकर ने सामने है उमा- शिवराज


शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और CM शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने हैं। उमा ने 8 मार्च से शराबबंदी का एलान किया है। सोसल मीडिया में लिखने के बाद एक सार्वजनकि पत्र भी उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा है। इसके चलते सीएम शिवराज सिंह ने अपने कार्यकर्मो में फिर से नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08

वेबसाईट
www.teenbattinews.com



CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कटनी में कहा कि केवल शराबबंदी से प्रदेश नशा मुक्त नहीं होगा। जब पीने वाले रहेंगे, तो दारू आती रहेगी। माना जा रहा है कि शराबबंदी पर यह उमा को शिवराज का जवाब था। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सरकारी कार्यक्रम में कटनी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'हम मध्य प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आपका सहयोग चाहिए। यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां-वहां (अन्य राज्यों) से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग शराब पीना ही छोड़ें।' शिवराज इससे पहले रतलाम में भी यह अपील कर चुके हैं।
उमा अपने गृहग्राम ढूंढा से शुरू करेगी अभियान
उमा भारती ने टीकमगढ़ जिले में अपने गृह ग्राम डूंडा की शराब दुकान को बंद कराने से शराबबंदी की मुहिम शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया में भी लिखा था, 'थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता। 

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर ★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह

एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर 

★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह


सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। पूर्व सीएम उमा भारती के 8 मार्च महिला दिवस से एमपी में शराब बंदी आंदोलन शुरू करने के एलान के बाद सरकार अब बैकफुट पर है। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्मो में नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है ।
उमा के अंचल बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भाजपा नेताओं को  इस आंदोलन को लेकर उथलपुथल मची है। बुन्देलखण्ड अंचल के कद्दावर मन्त्री भूपेंद्र सिंह को आज मीडिया ने एक कार्यक्रम में मीडिया  ने उमा के शराबबंदी आंदोलन को लेकर चर्चा की। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
उमाभारती ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, शराबबंदी को लेकर

नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह  ने  कहा कि एकदम अचानक से शराबबंदी नही कर सकते। इससे अवैध शराब और जहरीली शराब का कारोबार बढ़ने का खतरा है। मुख्यमंत्री और हम सभी नशामुक्ति के लिए लगातार अभियान चला रहे है। नशामुक्ति  के लिए जो भी सहयोग कर रहे है या लोग सामने आ रहे है। उनका हम सभी स्वागत करते है।  वैसे मुख्यमंत्री जी नशामुक्ति के लिए लगातार संकल्प दिला रहे है। उन्होंने कहा कि  भाजपा के शासनकाल में कोई भी नई शराब दुकान नही खोली गई है।  जैसे  जैसे नशामुक्ति अभियान बढ़ेगा शराबंदी होती जायगी। वैसे जिस क्षेत्र में 50 फीसदी महिलाए शराबबंदी के
खिलाफ है तो वहां दुकान बंद कर दी जाएगी। 

शराबबंदी को लेकर ने सामने है उमा- शिवराज

शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और CM शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने हैं। उमा ने 8 मार्च से शराबबंदी का एलान किया है। सोसल मीडिया में लिखने के बाद एक सार्वजनकि पत्र भी उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा है। इसके चलते सीएम शिवराज सिंह ने अपने कार्यकर्मो में फिर से नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कटनी में कहा कि केवल शराबबंदी से प्रदेश नशा मुक्त नहीं होगा। जब पीने वाले रहेंगे, तो दारू आती रहेगी। माना जा रहा है कि शराबबंदी पर यह उमा को शिवराज का जवाब था। शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सरकारी कार्यक्रम में कटनी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'हम मध्य प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आपका सहयोग चाहिए। यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां-वहां (अन्य राज्यों) से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग शराब पीना ही छोड़ें।' शिवराज इससे पहले रतलाम में भी यह अपील कर चुके हैं।
उमा अपने गृहग्राम ढूंढा से शुरू करेगी अभियान
उमा भारती ने टीकमगढ़ जिले में अपने गृह ग्राम डूंडा की शराब दुकान को बंद कराने से शराबबंदी की मुहिम शुरू की है। उन्होंने सोशल मीडिया में भी लिखा था, 'थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive