
एकदम अचानक शराबबंदी से बढ़ेगा अवैध शराब और जहरीली शराब का धंधा, सरकार नशामुक्ति की पक्षधर ★ पूर्व सीएम उमाभारती के शराबबंदी आंदोलन पर बोले नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंहसागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। पूर्व सीएम उमा भारती के 8 मार्च महिला दिवस से एमपी में शराब बंदी आंदोलन शुरू करने के एलान के बाद सरकार अब बैकफुट पर है। उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकर्मो में नशामुक्ति का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है ।उमा के अंचल बुन्देलखण्ड क्षेत्र...