मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ,सागर के अभिषेक शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित हुए

मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ,सागर के अभिषेक शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित हुए

साग़र। मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक  के.पी. द्विवेदी द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि, जिला न्यायालय परिसर, सागर में मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ की साधारण सभा आयोजित की गई । जिसमें अभिषेक शुक्ला को मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा सागर का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित
किया गया एवं निर्वाचित प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। 
साधारण सभा में वरिष्ठ प्रांतीय संरक्षक आर.के.देवलिया, के.पी.द्विवेदी, सी.एस.दीक्षित, आशीष मिश्रा, शैलेष वर्मा, प्रमोद रजक, संतोष रजक, विनीता
लिमये,भैरो प्रजापति, प्रांताध्यक्ष दीपक मिश्रा, संजय भट्ट, सुरेन्द्र पाठक,सूरज चौधरी, शिवसुमन मिश्रा, अजय दुबे, राजेन्द्र चौरसिया, शैलेन्द्र दीक्षित, राहुल तिवारी, अभिषेक भट्ट, अरविंद सिंह चौहान, इमरोज खान, अमित जैन,आशीष सवालखिया, सत्यम अग्निहोत्री, दीपेश दुबे, चंदन शर्मा, राहत परवीन, अरविंद बाघेश्वर एवं अन्य कर्मचारीगणउपस्थित हुए,। उपस्थित समस्त कर्मचारीगण द्वारा अभिषेक शुक्ला कोअध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई प्रेषित की गई।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 8 फरवरी से 14 फरवरी 2021 तक ★पं. अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 8 फरवरी से 14 फरवरी 2021 तक 

★पं. अनिल पांडेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 माघ कृष्ण पक्ष की द्वादशी से माघ  शुक्ल पक्ष की  तृतीया तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। 
साप्ताहिक राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं।
इस सप्ताह 8 और 9 फरवरी को दिन में चंद्रमा धनु राशि में रहेगा तथा 9 फरवरी को रात 8:29 से मकर राशि में प्रवेश करेगा । चंद्रमा 11 तारीख को 2:10 रात से कुंभ राशि में और 14 तारीख को 10:45 दिन से मीन राशि में गमन करेगा । सूर्य दिनांक 12 तारीख  के रात 1:23 तक मकर राशि में तथा उसके उपरांत कुंभ राशि प्रवेश करेंगे । पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में , बुध वक्री होकर मकर राशि में, तथा गुरु शनि और शुक्र मकर राशि में तथा राहु वृष राशि में विचरण करेंगे।
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए आठ और नौ तारीख ठीक है ।10 तारीख बहुत अच्छी है और 11 तारीख सामान्य है । 12 एवं 13 तारीख भी ठीक है तथा 14 तारीख खराब है । इस सप्ताह  पांच ग्रह लगातार आपके राज्य भाव में है । इनमें से शुक्र और शनि अच्छा फल देंगे ।सूर्य गुरु खराब फल देंगे तथा चंद्रमा एवं बुध सामान्य फल देंगे ।अर्थात इस सप्ताह आप कोई  बड़ा काम प्रारंभ कर सकते हैं । आपके प्रति आपके पिताजी का प्यार एकाएक  बढ़ सकता है। पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए ।आपको अपने विशेष कार्य 10 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए। पिताजी का स्वास्थ्य ठीक है इसके लिए आपको राहु और शनि का जाप करना चाहिए।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृष राशि के जातकों के लिए आठ और नौ तारीख बहुत खराब है । 10 तारीख ठीक है ।  11 और 12 तारीख सामान्य है । 13 तारीख बहुत अच्छी है । 14 तारीख ठीक है ।आपको चाहिए कि आपने महत्वपूर्ण कार्य 13 तारीख को करने का प्रयास करें ।13 तारीख को आप द्वारा किए गए निर्णय भी अत्यंत उचित होंगे ।आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । आपको अपने शत्रुओं से थोड़ी परेशानी हो सकती है ।परंतु अगर आप थोड़ा प्रयास करें तो शत्रु समाप्त हो जाएंगे ।  इस सप्ताह भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा । जीवन साथी  या प्रेमी या प्रेमिका से कलह हो सकती है ।अतः आप अपनी वाणी पर संयम रखें। शत्रु को दबाने के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें। 

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक 

राशिफल मिथुन राशि जातकों के लिए 8 और 9 तारीख की है बहुत अच्छी है । 10 तारीख बहुत खराब है 11 और 12 तारीख सामान्य है। 13 तारीख ठीक है 14 तारीख बहुत अच्छी है। इस प्रकार इस सप्ताह में आपके लिए 8 9 और 14 तारीख बहुत उपयोगी हैं आपको चाहिए कि आप अपने फंसे हुए कार्यों को कराने के लिए इन तारीखों का उपयोग करें।आपके शत्रु इस सप्ताह आप से जीत नहीं पाएंगे ।परंतु आप उनसे सतर्क रहें । ।अगर आप शत्रुओं को  समाप्त करने का प्रयास करेंगे तो आप उनको थोड़े प्रयासों से समाप्त भी कर सकेंगे । इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी से प्यार मिलेगा  ।  वाहन एवं आग से आपको सावधान रहना चाहिए । छात्रों की पढ़ाई मध्यम रहेगी । आपको अपने पुत्र पुत्रियों से इस सप्ताह कोई लाभ  प्राप्त नहीं होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि की शांति हेतु जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि जातकों के लिए हाथ और  9 तारीख खराब है । 10 तारीख बहुत अच्छी है ।11 तारीख सामान्य है । 12 एवं 13 तारीख बेहद खराब है ।14 तारीख ठीक है। आपके जो भी कार्य बहुत दिनों से  करवाने के लिए लंबित है आपको 10 तारीख को उन्हें  करवाने का प्रयास करना चाहिए ।12 और 13 तारीख को आपको कोई बहुत महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए । इस दिन आपके द्वारा लिए गए निर्णय सामान्य तौर पर बाद में गलत साबित होंगे । कर्क राशि के जातकों का अपने कार्यालय में बहुत सम्मान रहेगा ।इस सप्ताह धन की आवक भी होगी । परंतु यह धन गलत रास्ते से आएगा।जीवन साथी से एवं प्रेमी या प्रेमिका से संबंध बीच-बीच में अच्छे बुरे होते रहेंगे ।आपको अपने पर कंट्रोल रखना चाहिए जिससे कोई विशेष कठोर वार्तालाप ना हो ।छात्रों की पढ़ाई में बहुत व्यवधान आएंगे । ।आपके किसी बच्चे को पीड़ा भी हो सकती है। बच्चों की पीड़ा कम हो इसके लिए आपको राहु और केतु का जाप करवाना चाहिए ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

सिंह राशि के जातकों के लिए 8 और 9 तारीख सामान्य है ।10 और 11 तारीख बहुत खराब है । 12 तारीख सामान्य है तथा 13 तारीख बहुत अच्छी है ।14 तारीख खराब है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य 13 तारीख को करने का प्रयास करें । 10 और 11 तारीख को आपको किसी पुराने पेंडिंग कार्य को कराने का प्रयास नहीं करना चाहिए ।  इस दिन कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी  नहीं लेना  चाहिए । इस सप्ताह आपके कई शत्रु बनेंगे। आपके अधिकारी आप के दबाव में रहेंगे । परंतु आपको इस सप्ताह अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए ।  विशेष रूप से अपने अधिकारियों के साथ वार्तालाप करने में  आपको संयम की ज्यादा आवश्यकता है । अन्यथा यह संभव  है कि आपकी लड़ाई अपने अधिकारियों से हो जाए ।   अधिकारियों से संबंध ठीक रखने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल । 
कन्या राशि के जातकों के लिए आठ और नौ तारीख बहुत अच्छी है । 10 और 11 तारीख सामान्य है । 12 एवं 13 तारीख खराब है।  14 तारीख बहुत अच्छी है । आपको चाहिए कि आप अपने महत्वपूर्ण निर्णय महत्वपूर्ण कार्य 8 और 9 को या 14 तारीख को करें। इस सप्ताह भाग्य आपका कम साथ  देगा । वाहन या आग से दुर्घटना का भी योग है । इस सप्ताह आपको पेट की पीड़ा भी हो सकती है ।अतः इन चीजों से बच कर रहें । इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह चीटियों को खाना दें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 8 और 9 तारीख ठीक है । 10 तारीख बहुत अच्छी है 11 तारीख सामान्य है ।12 एवं 13 तारीख अच्छी है  । 14 तारीख बहुत खराब है ।आपको 14 तारीख को कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । जीवनसाथी या आपके प्रेमी या आपकी प्रेमिका का  आप पर इस सप्ताह लगातार दबाव रहेगा ।  जिनकी शादी तय नहीं हुई है या जिनको प्रेम संबंध स्थापित करना है उनके लिए  यह सप्ताह ठीक है । उनको चाहिए कि वे इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगल देव की पूजा करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 8 और 9 और 10 तारीख ठीक है । 11 और 12 तारीख सामान्य है । 13 तारीख बहुत अच्छी है तथा 14 तारीख ठीक है ।इस सप्ताह आपका भाग्य आपका नरम गरम साथ देगा। इस सप्ताह अच्छी बात यह है कि अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे । प्रेम प्रसंगों में आपको इस सप्ताह उचित रिस्पांस नहीं मिलेगा ।शत्रु को परास्त करने के लिए आपको मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करना चाहिए।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

धनु राशि के जातकों के लिए आठ और नौ तारीख बहुत अच्छी है 10 तारीख ठीक है 11 और 12 तारीख सामान्य है 13 तारीख अच्छी है परंतु 14 तारीख बहुत अच्छी है । आपको यह बड़ा अच्छा अवसर मिला है । आप अपने सभी लंबित कार्यों को आठ और नौ या 14 तारीख को संपन्न करा लें । 14 तारीख को आप जहां-जहां भी प्रयास करेंगे आपको 90% कार्यों में सफलता मिलेगी । पुत्र पुत्रियों से आपको अच्छा सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । कार्यालय में आपके संबंध थोड़े कम ठीक रहेंगे । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह माता पिता का आशीर्वाद देकर ही घर से बाहर किसी कार्य के लिए निकले।

 मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिये  आठ और नौ बहुत खराब है । 10 तारीख बहुतअच्छा है । परंतु 11 और 12 तारीख सामान्य है। 13 और 14 तारीख ठीक है । 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको 80% से ऊपर सफलता प्राप्त होगी ।आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।जनता में आपका दबाव रहेगा ।मां का प्यार आपको मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई खराब चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं ।
 
कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
 
कुंभ राशि के जातकों के लिए 8 और 9 तारीख ठीक है । 10 तारीख बहुत खराब है। 11 एवं 12 तारीख सामान्य है ।13 तारीख बहुत अच्छी है तथा 14 तारीख भी ठीक है ।
 इस सप्ताह आपके माताजी या पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह हो सकता है कि आपके कई शत्रु आप पर आक्रमण करें । अतः आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है । यह लोग आपके खिलाफ चुगल खोरी कर सकते हैं। माता पिता जी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं तथा कछुए को लाई खिलाएं ।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
 
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह आठ और नौ तारीख बहुत अच्छी है । 10 तारीख ठीक है ।11 और 12 तारीख सामान्य है ।13 तारीख बहुत खराब है । 14 तारीख बहुत अच्छी है । आपको चाहिए कि आप 8 ,9 और 14 तारीख को अपने पुराने पेंडिंग पड़े हुए कार्यों को करने हेतु विशेष प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 95% के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद रहेगी । इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की उम्मीद है ।भाग्य आपका इस सप्ताह साथ दे सकता है । कई रास्तों से धन आने का योग है । परंतु यह धन अल्प भी हो सकता है। आपके व्यापार में इस सप्ताह थोड़ा बहुत घाटा भी हो सकता है । आपको चाहिए कि इस घाटे को रोकने के लिए आपको बृहस्पतिवार का व्रत रखना चाहिए तथा बृहस्पतिवार को ही विष्णु भगवान या राम जी या कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पूजन करना चाहिए।

मित्रों वर्तमान में काल पुरुष की कुंडली में कालसर्प योग चल रहा है जो कि 13 अप्रैल तक रहेगा ।बीच-बीच में चंद्रमा के वृष राशि से आगे भ्रमण करने पर यह योग टूटेगा ।परंतु आपको इस समय अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है । जिन  व्यक्तियों के कुंडली में कालसर्प दोष है उनको विशेष रूप से सावधान रहना है।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया सागर

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/hgFbcTCNY3A


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण पर दिग्विजय सिंह बोले- 'वाह जी महाराज वाह' ★ ब्रजेश राजपूत/ एबीपी न्यूज़

जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण पर दिग्विजय सिंह बोले- 'वाह जी महाराज वाह'
★  ब्रजेश राजपूत/ एबीपी न्यूज़

वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज…ये वो शब्द थे जो गुरूवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के बजट भाषण पर हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस के बीच में सुनाई दिये. सुनाने वाले थे कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह और सुनाये गये थे बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को. ये राजा महाराजा संवाद राज्यसभा में हुआ. हम मध्यप्रदेश की राजनीति की समझ रखने वालों के लिये दिलचस्प और कई मायने में निराला है.

हुआ यूं कि जैसी कि सदन की परंपरा है राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार का पक्ष लेते हुए सरकारी नीतियों की तारीफ की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुये कहा कि जो सपना अटल सरकार ने देखा उसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया है. अपने लंबे भाषण में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना लॉकडाउन और इमरजेंसी का जिक्र कर अपनी पुरानी पार्टी को घेरने की कोशिश की.

सिंधिया जब भाषण खत्म कर बैठे तो जिसका नाम सभापति वेंकैया नायडू ने पुकारा तो सदन में सबके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी. ये नाम था कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का. इस पर नायडू भी मुस्कुराये बिना नहीं रह सके और बोल उठे कि मैंने कोई परिवर्तन नहीं किया जिसका नाम लिस्ट में आया है उसे ही पुकार दिया. बस फिर क्या था हंसते मुस्कुराते दिग्विजय सिहं खड़े हुये और बोले कि सभापति जी मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देता हूं कि जितने अच्छे ढंग से वो यूपीए सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से उन्होंने आज बीजेपी का पक्ष रखा. आपको बधाई हो. और फिर अपने दोनों हाथ उठाकर बोले , "वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज."

उधर दिग्विजय सिंह के इन व्यंग्य बाणों पर सिंधिया मंद मंद मुस्कुराते रहे और फिर बोल उठे आपका आशीर्वाद बना रहे. इस पर फिर दिग्गी राजा मुस्कुराते हुये बोले वो तो हमेशा रहेगा आप जिस पार्टी में रहें आगे भी जो हो हमारा आशीर्वाद आपके साथ था है और रहेगा. इस राजा महाराजा संवाद पर पूरा सदन ठहाका लगाकर हंस पड़ा और इस ठहाके की गूंज दूर मध्यप्रदेश तक सुनाई देती रही.

इस दुर्लभ संवाद के कुछ घंटे बाद मैं भोपाल के कांग्रेस दफ्तर में था और वहां पर बने प्रवक्ताओं के कक्षों में भी बार-बार यही वीडियो देखा जा रहा था और इसी पर चर्चा हो रही थी. कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय एक नेता बोल उठा, "यार देख कर दुख होता है कि इस इंदिरा भवन में पंद्रह साल बाद रौनक लाने वाले भी ये दोनों ही थे तो रौनक लुटाने वाले भी ये दोनों ही हैं. और दोनों राज्यसभा में पहुंच ही गये हैं और एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं, एक दूसरे से आशीर्वाद मांग और आशीष दे रहे हैं." तो मुझसे रहा नहीं गया कि आपको दुख क्यों हो रहा है, हमारे मध्यप्रदेश के दो दिग्गज नेता राज्यसभा में प्रदेश हित की बात कर रहे हैं संवाद कर रहे हैं तो आप दुबले क्यों हो रहे हैं, गर्व करिये इस पर. मगर वो नेता जी तो सुलगे हुये थे और कहा कि भैया हमारा दुख तो ये है कि पंद्रह साल पहले भी हम इस बेरौनकी में थे और आज भी हैं. अरूण यादव जी के साथ भी प्रदर्शन कर पुलिस के लट्ठ खाये थे तो अभी कुछ दिनों पहले कमलनाथ जी के साथ भी आंसू गैस झेली. क्या हमारी किस्मत में लाठी और आंसू गैस ही लिखी है? जिसको जो मिलना था तो मिल ही गया. नेताजी की बात तो गहरी ही थी. एक महीने बाद ही साल भर होने को है जब मध्यप्रदेश में 'ऑपरेशन लोटस' हुआ था और वो सत्रह दिन में ही कमलनाथ की सरकार पंद्रह महीने में ही पूर्व हो गयी थी.

आम कांग्रेसी सरकार गिरने की जो बात जानता है वो ये कि झगड़ा राज्यसभा की सीट का था. प्रदेश से कांग्रेस के हिस्से दो सांसद जाने थे और इसके लिये राजा महाराजा का नाम चल रहा था. नाम घोषित करने की देरी में 'महाराज' सिंधिया नाराज हो गये और बीजेपी से जा मिले. उसके बाद कांग्रेस से 'राजा' दिग्विजय सिंह और बीजेपी से 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीदवार बने और निर्विरोध निर्वाचित होकर अब संसद के उच्च सदन की शोभा बढा रहे हैं. मगर हम जानते हैं कि बात सिर्फ इतनी सी नहीं थी. कमलनाथ सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस में बहुत कुछ सुलग रहा था जो बाद में राज्यसभा की सीटों के झगड़े और बड़े नेताओं के मनमुटाव के तौर पर सामने आया और कांग्रेस की सरकार कम उम्र में ही अपनी गति को प्राप्त हो गयी.

राज्यसभा के इस एपिसोड को राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार रशीद किदवई अलग नजरिये से देखते हैं. उनका कहना है कि प्रदेश के दो लोकप्रिय और भारी जनाधार वाले नेता संसद के सदन में चुनकर जाने की जगह यदि निर्वाचित होकर जा रहे हैं तो समझिये के अब राजनीति की दिशा किस ओर जा रही है? यदि लोकसभा चुनावों के परिणाम इन दोनों नेताओं के खिलाफ नहीं आते तो शायद कांग्रेस की सरकार को लेकर इस तरह का आत्मघाती झगड़ा भी नहीं होता और ये हास्य व्यंग्य और तंज हम राज्यसभा में मध्यप्रदेश के दो ताकतवर नेताओं के बीच देखने नहीं मिलता. हम भी कहेंगे कि बात में दम तो है. अब तंज मारने से कुछ नहीं होगा. सरकार जाने का अफसोस लंबे समय तक कार्यकर्ताओं को सालता रहेगा नेताओं का क्या है लोकसभा नहीं तो राज्यसभा में चल देंगे.

● ब्रजेश राजपूत ,एबीपी नेटवर्क,भोपाल
Share:

तो कई भाजपा पार्षदों का कटेगा टिकट... ★गुजरात पैटर्न को लेकर निकाय चुनाव के दावेदारों की बढ़ी बैचेनी, पहले से मप्र भाजपा में चल रहा मंथन

तो कई भाजपा पार्षदों का कटेगा टिकट...
★गुजरात पैटर्न को लेकर निकाय चुनाव के दावेदारों की बढ़ी बैचेनी, पहले से मप्र भाजपा में चल रहा मंथन

सागर ।. नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा के महापौर एवं पार्षद पद के दावेदारों में बैचेनी बढ़ गई है. पार्टी ने जिस तरह गुजरात के निकाय चुनावों में जनप्रतिनिधि एवं नेताओं के सगे संबंधियों सहित लगातार चुने जा रहे पार्षदों के टिकट काटे है. अगर यही पैटर्न मप्र में भी चला तो निगम के एक दर्जन से अधिक भाजपा पार्षदों के टिकट तो कट ही सकते है, महापौर पद के लिए होड़ में जुटी नेताओं की पत्नियों को टिकट मिलने में मुश्किल हो सकती है.
प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा इस माह के अंत तक होने की उम्मीद है. चुनावों में भाजपा में महापौर एवं पार्षद का टिकट पाने के लिए नेताओं द्वारा पहले से ही लाविंग शुरू की जा चुकी है. इसी बीच गुजरात भाजपा द्वारा मंत्री नेताओं के सगे संबंधियों के और लगातार तीन बार से अधिक पार्षद चुने जा चुके नेताओं के टिकट काटे उससे सागर में महापौर एवं पार्षद पद के दावेदारों ने चिंता बढ़ी है. मालूम हो कि निगम में वर्तमान में एक दर्जन से अधिक ऐसे भाजपा पार्षद है जो तीन बार से अधिक से लगातार जीतते आ रहे है. पार्टी द्वारा वहाँ उम्र सीमा भी तय की है. ऐसे में सागर निगम में दशकों से घुसपैठ जमाएं कुछ बड़े भाजपा नेताओं के अरमानों पर भी पानी फिर सकता है. वहीं महापौर पद की दौड़ में शामिल नेताओं की पत्नियों का टिकट भी संकट में पड़ सकता है. हालांकि मंत्री नेताओं के परिजनों का क्राईट एरिया यहाँ लागू हुआ तो पार्टी के पास बेहतर उम्मीदवार खोजने की एक मशक्कत और बढ़ जायेगी.
पिछले दिनों इन्दोर में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के इन्दोर दौरे के समय भी यही बाते नगरीय निकाय चुनाव की दावेदारी को लेकर सामने आई थी। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा संगठन द्वारा उम्र सीमा और लगातार जीत रहे पार्षदों के टिकिट कटने की संभावना है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ : हत्‍या के आरोपीगण को आजीवन कारावास

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि फरयादी रामसिंह ने दिनांक 09.06.2018 को देहाती नालिसी दर्ज कराकर बताया कि दिनांक 08.06.2018 को समय 8:00 बजे से 9:30 बजे रात के बीच उसके भाई अवधेश की टौरिया सज्‍जनपुर के बीच कच्‍ची रास्‍ता में कोई अज्ञात व्‍यक्ति ने कट्टा से गोली मारकर हत्‍या कर दी देहाती नालिसी के आधार पर अपराध क्रमांक 174/2018 अंतर्गत धारा 302 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान उक्‍त आरोपीगणों महेन्‍द्र कुशवाहा, काशीराम कुशवाहा एवं भगवानदास उर्फ बाबा कुशवाहा के नाम घटना में पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर एवं संपूर्ण विवेचना उपरांत माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश, श्री एम.डी. रजक, जतारा न्‍यायालय में पेश किया गया। माननीय न्‍यायालय ने संपूर्ण विचारण पश्‍चात् आरोपीगण महेन्‍द्र कुमार पिता राजू कुशवाहा निवासी कचनेव जिला झांसी एवं काशीराम पिता भगवानदास कुशवाहा निवासी ग्राम हनौता थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया एवं भगवानदास उर्फ बाबा कुशवाहा निवासी हनौता थाना पलेरा को बरी किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से श्री प्रकाश चंद्र जैन, अपर लोक अभियोजक, जतारा द्वारा पैरवी की गई।
Share:

देह कंचन है इसे श्रम का नगीना चाहिये : निर्मलचंद ★ साहित्यकारों की ऑन लाईन संगोष्ठी

देह कंचन है इसे श्रम का नगीना चाहिये : निर्मलचंद 
★ साहित्यकारों की ऑन लाईन संगोष्ठी

सागर । समाज में सकारात्मक ऊर्जा संचार हेतु बुंदेलखंड हि. सा. सं. वि. मं के द्वारा मणीकांत चौबे के संयोजन में विगत 27वर्षों से निरंतर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, संचालक डा नलिन जैन ने कोविड के दौरान आन लाईन संगोष्ठी लगतार चलायी है जिसमें मध्यप्रदेश,कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, यू.पी. के साहित्यकार काव्यपाठ हेतु उपस्थित रहते हैं। आज 1360वी संगोष्ठी के शुभारंभ में श्री पूरन सिंह राजपूत जी ने भक्ति भाव से माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। उपरांत मुख्य अतिथि निर्मल चंद्र जी निर्मल ने काव्य रूप में विचार प्रस्तुत करते हुए कहा - देह कंचन है ,इसे श्रम का नगीना चाहिए ।हर लम्हे को जिंदगी की तरह जीना चाहिए ।दूसरों का आसरा बहता हुआ पानी है,दोस्त, मंजिलें पाने को खुद का पसीना चाहिए ।हिंदु व मुसलमान है अखबार की तरह, रीति रिवाज चल रहे पतवार की तरह।संसार के सब दृश्य लिपटी सी रील है,काटा समय को हमने भी रफ्तार की तरह।संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया ने बसंत पर , काव्य रूप में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि -- मधुमासी संदर्भ हुये सब,कली देख, अलि का गुंजन है।सांसोंमें महुआ उतर गया, टेसू का अनुरागी मन है।वाचाल हुईँ चितवन प्रिय की,संयम के धागे टूट गये।।
संस्था के संयोजक मणीकांत चौबे बेलिहाज ने अपने उद्बोधन में कहा -- साहित्य कारो की रचनात्मक प्रस्तुतियां लोगों को आनंदित व उत्साहित करतीं हैं । कोरोना त्रासदी में वांछित सावधानियों को ध्यान में रखते हुए आन लाईन संगोष्ठी प्रारंभ की गयी थी ।त्रासदी विरूद्ध जंग जारी है, प्रभाव शिथिल हो रहा है तथापि त्रासदी यथावत है, सावधानियों हेतु सजगता की चेतावनी अभी भी दी जा रही है ऐसी विषम स्थिति में जब आम-जन के मनोबल क्षीण हो रहें हैं, साहित्यकारों की प्रेरणा दायी रचनाएँ ही; लोगों को आनंदित करके, उनके अन्तर्निहित भय को शिथिल करके; उन्हें कोरोना से जूझने का हौसला भी देने में सक्षम हैं ।काव्य पाठ में उन्होंने कहा कि-- गर दुनिया में भगवान कहीं है, तो केवल अपने भारत देश में।कृपा उनकी मिलतीं रहतीहरदम, सबको हरबार हर परिवेश मे।सभी विडम्बनाओं में रहते हैं, विकट विषमताओं को सहते हैं ।मालूम है कोई समाधान नहीं, पर शांत हैं हरपल के आवेश में। संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक चित्रकला संयोजन से आन लाईन संगोष्ठी को जीवंत कर दिया । 
संगोष्ठी में काव्यपाठ हेतु आमंत्रित साहित्य मनीषी गण ,सूरत गुजरात से डाॅ चंचला दवे, बैंगलुरु कर्नाटक से डाॅ अनिता एस कर्पूर, रीवा से डा बारेलाल जैन ,टीकमगढ़ से एच पी सिंह व श्रीमती संध्या साहू , दमोह से डाॅ रघुनंदन चिले,पवई पन्ना से रघुवीर तिवारी,पृथ्वीपुर से वीरेंद्र त्रिपाठी,निवाडी से रामनिवास तिवारी, बिजावर से हीरालाल विश्वकर्मा, , बडा मलहरा से डाॅ देवदत्त द्विवेदी, खुरई से शैलेश दुबे सर दर्द , सागर से पूरन सिंह राजपूत, , डॉ वर्षा सिंह,डॉ सीता राम श्रीवास्तव भावुक,शिखर चंद शिखर,देवकीनन्दन रावत, ने अपने अपने अंदाज में, सुन्दर रचनाओं की प्रस्तुति दी। श्रोताओं के रूप में विभिन्न साहित्य मनीषियों व नगर तथा नगर के बाहर के भीविद्वज्जनों की गरिमामयी उपस्थिति से गोष्ठी का स्वरूप आनंदमयी रहा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उपस्थित साहित्यमनीषी गण डा सुरेश आचार्य,शुक देव प्रसाद तिवारी , के के सिलाकारी,डॉ लक्ष्मी पांडेय , मुन्ना लाल मिश्र, ,डॉ सरोज गुप्ता, डाॅ प्रेमलता नीलम, डॉ करूणा ठाकुर, श्रीमती पुष्पा चिले, अमित मणीकांत चौबे, डॉ शरद सिंह ,डाॅ राजेन्द्र मलैया,श्रीमती रागिनी सिंह,अनिल जैन विनर , कल्याण दास साहू पोषक, मणिदेव ठाकुर,रामलाल द्विवेदी , प्रशांत दीक्षित, प्रतीक द्विवेदी,श्रीमती विमला तिवारी सिराज सागरी, मुकेश तिवारी , अबरार अहमद उमाकांत मिश्र अध्यक्ष श्यामलम परिवार, तितलागढ उडीसा से ईश्वर चंद जैन, कपिल बैसाखिया, राजेन्द्र दुबे कलाकार, शरद् जैन गुड्डू ,कृष्ण कांत बख्शी , डॉ योगेश दत्त तिवारी, आन लाईन उपस्थित रहकर कवियों का उत्साह वर्धन करते रहे । डॉ नलिन जैन ने संगोष्ठी का कुशल संचालन व राधाकृष्ण व्यास ने समस्त सम्माननीय जनों के प्रति आभार व्यक्त किया

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: एक महीने से नही हुई कार्यवाई मारपीट के आरोपियों पर, आदिवासी ने लगाई गुहार आईजी-एसपी के पास


सागर: एक महीने से नही हुई कार्यवाई मारपीट के आरोपियों पर, आदिवासी ने लगाई गुहार आईजी-एसपी के पास


साग़र । सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में एक आदिवासी  के साथ  गांव की जमीन की सरकारी सेर की नपाई के दौरान  आठ दस लोगो ने मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई। लेकिन घटना के एक महीने हो रहे है आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नही हुई। पीड़ित ने आईजी और एसपी को आवेदन देकर  आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है। उस पर राजीनामा के लिए दवाव बनाया जा रहा है। 
शिकायत के मूताबिक  आरोपी भगवानदास पटैल एवं अन्य निवासी पटनाबुजुर्ग द्वारा  9 जनवरी 21 को  आदिवासी शिव गौड़ के साथ मारपीट कर  जातिगत रूप से अपमानित किया गया था । जिसकी रिपोर्ट  थाना रहली में दर्ज की गई थी। शिव की  रिपोर्ट पर थाना रहली पुलिस द्वारा आरोपी भगवानदास , भरत कुर्मी, चंदू कुर्मी,खेम चन्द, विनीत जगमोहन और रविन्द्र लोधी,अन्य के खिलाफ  थारा :47, 148, 294, 323, 506 भा.द.वि. तथा 3(1)(द),
3(1)(ध), 3(1)(va) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के
अंतर्गत दर्ज किया गया । इस मामले में पीड़ित के .डी.ओ.पी.रहली, जिला
सागर के समक्ष बयान भी दे दिये जा चुके है  और अपना जाति प्रमाण पत्र भी जमा कर दिया है। लेकिन अभी तक आरोपीई खुलेआम घूम रहे है। 
शिव गौड़ के अनुसार  आरोपीगण की गिरफ्तारी न होने से आरोपीगण के हौसले बुलंद हैं। आरोपीगण तथा उनके
रिश्तेदार बार-बार मुझसे संपर्क कर मुझ पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। आरोपी भगवानदास पटैल के रिश्तेदार बाबू कुर्मी निवासी पटनाबुजुर्ग, थाना रहली ने आरोपी भगवानदास पटैल के पटनाबुजुर्ग बस स्टेण्ड स्थित आफिस के पास मुझे बुलाकर राजीनामा की बात भी कही। इस घटना की भी  लिखित रिपोर्ट एस.डी.ओ.पी. रहली समक्ष की ।परंतु उसके बावजूद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुझे ऐसी आशंका
है कि आरोपीगण या उनके रिश्तेदार मेरे द्वारा राजीनामा न करने पर मेरे साथ कोई गंभीर वारदात घटित कर सकते हैं। शिव गौड़ ने 5 फरवरी  को आईजी और एसपी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। 

Share:

सागर: कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन,किसान बिल के खिलाफ

सागर: कांग्रेस ने सड़क पर बैठकर  किया प्रदर्शन,किसान बिल के
खिलाफ

सागर।  किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम के समर्थन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा झांसी बस स्टैंड के पास राजमार्ग की सड़क पर बैठकर रास्ता रोका।  किसानों के समर्थन में चक्का जाम का आयोजन किया। 
कांग्रेसजनों ने अपने इस प्रदर्शन के द्वारा कबूलापुल शनी मंदिर से लेकर बस स्टैंड और झांसी रोड के राजमार्ग को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भी पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शन और रास्ता खोलने को लेकर पुलिस द्वारा कई बार दबाव बनाने की कोशिश की जिसके चलते कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच बार-बार नोकझोंक और तीखी झड़प चलती रही ।
 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने किसान कानूनों को लेकर कहा कि भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना बनकर अन्नदाता किसानों के हितों को बेचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी प्रायोजित कतिपय मीडिया संस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों और काले कृषि कानूनों को लेकर देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। 
 विरोध प्रदर्शन एवं सड़क सत्याग्रह में  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे गुरजीत सिंह अहलूवालिया  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक अतुल नेमा देवेंद्र तोमर गुरमीत सिंह इल्ले आनंद तोमर शरद पुरोहित महेश जाटव सुरेंद्र चौबे चक्रेश सिंघाई सीमा चौधरी सिंटू कटारे  गोवर्धन रैकवार पप्पू गुप्ता शौकत अली शैलेंद्र तोमर भैयन पटेल अवधेश तोमर कुंदन जाट आनंद हेला हनीफ ठेकेदार महेश अहिरवार अनुराग जोसफ बिल्ली रजक जमीर गब्बर पठान सन्ना भाई जान ऋषभ जैन अजय अहिरवार आदिल रायन शुभम उपाध्याय जाहिद ठेकेदार लीलाधर सूर्यवंशी रशीद राइन गंगाराम मेंबर  ताहिर खान मिथुन घारू साजिद राइन अभिषेक उपाध्याय सुनील पावा इरफान कुरैशी अरशद कुरैशी दिनेश वाल्मीकि दुर्गम अहिरवार राजेश करीला हरिश्चंद्र सोमवार वसीम खान बंटी कोरी रूपेश जड़िया वहीद सौदागर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम को अपना समर्थन दिया और काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।

                         
Share:

Archive